अगर आप भी अपने नए घर में गृह प्रवेश करने जा रहे हैं और इस अवसर पर अपने मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट देना चाहते हैं तो इन 10 विकल्पों से बढ़िया और सस्ते  विकल्प आपको शायद ही कहीं मिले । साथ में कुछ जरूरी बातें।(2019)

अगर आप भी अपने नए घर में गृह प्रवेश करने जा रहे हैं और इस अवसर पर अपने मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट देना चाहते हैं तो इन 10 विकल्पों से बढ़िया और सस्ते विकल्प आपको शायद ही कहीं मिले । साथ में कुछ जरूरी बातें।(2019)

पहले तो आपको अपने नए घर के लिए ढेर सारी बधाई हो ! अगर आप भी जल्द ही अपने नए घर में गृह प्रवेश करने जा रहे हैं और चाहते हैं कि आप आपने मेहमानों और करीबी दोस्तों संबंधियों को बदले में उनके सम्मान के लिए कुछ बेहद शानदार और सस्ते उपहार दे, तो यह अनुच्छेद आपके लिए है। हम आपके लिए बेहद खोज करके यह 10 उपहार विकल्प ढूंढ कर लाए हैं जो आपके बजट में भी आसानी से बैठ जाएंगे और आपके मेहमानों को बेहद पसंद भी आएंगे। साथ में हमने आपको कई सुझाव भी दिए हैं जो आपके बेहद काम आने वाले हैं । अधिक जानने के लिए आगे पढ़ें ।

किसी एक उत्तम उपहार का चुनाव करने से पूर्व कुछ बातो का ध्यान अवश्य रखना चाहिए

अग्रिम व्यवस्था और योजना बना लेना

गृहप्रवेश एक महत्वपूर्ण और एक शुभ अवसर होता है इसलिए पहले से ही इसके लिए व्यवस्था और योजना बना लेना महत्वपूर्ण हो जाता है।इस अवसर पर बहुत सा काम करने को होता है।जैसे कि लोगो कि सूची बनाना जिसको आप निमन्त्रण पत्र भेजना चाहते है। निमन्त्रण पत्र भेजने के अलावा आपको बदले में उनको उपहार देने की सूची भी बनानी होती है।

बदले में उपहार देना न तो कोई परम्परा है और न ही आवश्यक है लेकिन आगर आप बदले में उपहार भी देते हो तो ये बहुत अच्छाऔर गर्व का अनुभव होता है।अपने अतिथियों जिनको आपने इस अवसर पर बुलाया है उनके उनुरुप कई उपहोरो का चयन करना भी एक चुनोतीपूर्ण कार्य होता है।आपको इन्हे पहले ही खरीद कर रखना चाहिए ताकि समय आने पर आपके अपने गिफ्ट भण्डार में उपहारों की कमीं होने की समस्या का सामना ही न करना पडें।आपको अपने दोस्तों और बुजुर्गों के उनुरुप उपहार भेट करने की सूची पहले से ही बना लेनी चाहिए कि किसे किस तरह का उपहार भेट किया जाए।

बजट के आधार पर चुनाव करना

बजट के आधार पर उपहारो का चयन करना भी एक महत्वपूर्ण कार्य होता है।आपको यह भी ध्यान रखना होता है कि आपने अभी ही नया मकान खरीदा है और आपके निश्चित तौर पर अन्य खर्चे भी है।इन सब बातों को ध्यान में रखकर आप अपने उपहारो की एक सीमित सूची भी बना सकते है और उसके उनुरुप ही उपहारो का चयन भी कर सकते है।

आपको आँनलाइन और गिफ्ट स्टोर पर मिलने बाले डिसकाँउट का भी ध्यान रखना चाहिए।आपको थोक विक्रेता के पास जाना चाहिए अगर आपके पास बहुत उपहारो को खरीदने की सूची है तो वे आपको उचित मुल्य पर उपहार उपलब्ध करवा सकता है।इसके अतिरिक्त आपको गिफ्ट पैकिग खर्चे को भी ध्यान में रखना चाहिए।एक सुव्यवस्थित और सुन्दर पैकिग आपके अतिथियों पर अमिट छाप छोडती है और ये भी अहसास न होता है कि आप बदले में उपहार भेट कर रहे हो अपितु ऐसा लगता है कि आप उनके सम्मान में उपहार भेट कर रखे है।

हमेशा,आमतौर पर उपयोग होने वाली चीजो का ही चुनाव करे

आप ध्यानपूर्वक और प्रतिदिन उपयोग होने वाली चीजो को ही उपहार के रुप में चुनाव कर सकते है।आप इस तरह का उपहार न दीजिए कि उन्हे ऐसा लगे कि इससे बेहतर होता कि उपहार न ही दिया होता।आपको ये भी ध्यान रखना चाहिए कि लोग प्रतिदिन उपयोग में आने वाली वस्तुऔं को ही पसंद करते है और जब वे इसका उपयोग करते है तो ये भी याद रखते है कि ये उपहार के रुप में किसके द्वारा दी गई है।

आप काँफी का एक मग या चम्मचों का एक सैट भी उपहार के रुप में चुनाव कर सकते है।आगर ये सब आपको अच्छा न लगे तो चाँकलेट का एक बोक्स भी एक उपहार के रुप में भेट कर सकते है। लोग निश्चित तौर पर न तो इसके स्वाद का आनंद लेते है वल्कि प्रशंसा भी करते है। आपको शो पीस और दीवार पर लटकाई जाने वाली साँसारिक वस्तुऔं को उपहार के रुप में देने से प्रहेज करना चाहिए।

गृहप्रवेश की योजना कैसे बनाए

गृहप्रवेश की योजना बनाना एक चुनोतिपूर्ण कार्य लगता है लेकिन बास्तव में ऐसा नही है।अगर आप सुव्बयवस्थित ढग से योजना बनाएगे तो आपको आखिरी क्षण में इधर-उधर नही भागना पडेगा।सबसे पहले आपको उन लोगो की सूची तैयार करनी होगी जिनको आप निमन्त्रित करना चाहते है।आप उन्हे किसी सोशल मिडिया ऐप और मात्र निमन्त्रण पत्र भेजकर नही वल्कि उनको उनके घर जाकर निमन्त्रण दे।इसके व्यकतिगत सम्वन्ध की अहिमयत का भी पता चतता है और लोग इस तरकीव और मिलनसार रबौये को प्रसंशा भी करते है।

भोजन की व्यवस्था करने मात्र से नहीं बल्कि एक अच्छे भोजन प्रवन्ध की व्यवस्था से ही कोई पार्टी सफल होती है। विश्वास करे कि कुछ लोग अच्छी भोजन की व्यवस्था और प्रवन्ध से ही प्रसंन होते है।आपको पहले सामरोह का समय सुनिश्चित करने के उपरान्त ही मेन्यू का चुनाव करना चाहिए।आप इस समारोह को,सुबह,शाम और रात्रिभोज के समय का चुनाव अपनी सुविधानुसार करे।ये सुनिश्चित कर लेने के वाद उसके उनुरुप ही आप डिशिज का चुनाव करे और इस मेन्यू को भोजन-प्रबंधक के साथ फिक्स कर देना चाहिए।

आपको इस प्रबन्धन के वारे में अपने दौस्तों और माता-पिता से सलाह और सहायता लेने में भी हिचहिचाना नहीं चाहिए।आपको अपने अतिथियों के स्वागतम और उनकी सेवा-भाव हेतु भी किसी न किसी की सहायता लेने की आवश्यता तो पडेगी ही इसके साथ-साथ अपने घर को सजाने जिसमें से रंगोली,प्रवेशद्वार पर फूलो की मालाए इत्यादि हेतु भी सहायता की आवश्यकता पडेगी।जिससे आपका घर सुन्दर और दुल्लहन की तरह सजा हुआ लगे।

उत्तंम उपहार के चयन के सुझाव

गणेश की मूर्ति

Source www.amazon.in

भगवान गणेश अच्छे भाग्य और खुशहाली के प्रतीक माने जाते है और इस अवसर पर इसकी मूर्ति उपहार सवरुप भेट देना एक उत्तम विचार होगा।इस मूर्ती का उपहार भेट करना वास्तव में उस व्यक्ति की सभी सफलताऔं का उपहार भेट करना होगा इस तरह ये एक सर्वोतम विकल्प होगा।

ऐमेज़ॉन स्टोर में उपलव्ध ये माइक्रोफाइबर लार्ड गणेश की मूर्ती एक उत्तम उपहार होगा। ये मूर्ति माइक्रोफाइबर और विभन्न रंगों के साथ बनाई जाती है।इस मूर्ति का माप 10.3 सैटीमीटर और 10 सैटीमीटर वाई 10 सैटीमीटर का है। इसका मुल्य मात्र 299 रु है।अगर आप बदले में उपहार भेट करना चाहते है तो यहाँ पर अलग-अलग कैटेगिरी के साथ उपहार आपको मिल जाएगें।यह एक उचित स्थान है यहाँ से आप अपने से बडों-बुजरगों को जिनको आपने आमन्त्रित किया है उपयुक्त उपहार चुन सकते है।

पूजा की थाली

Source www.amazon.in

साधारण और आकर्षक पूजा की थाली ऐमेज़ॉन पर उपलब्ध है जो एक अच्छा उपहार हो सकता है।ये उन वस्तुऔं में से है जिनका उपयोग लगभग सभी लोगो द्वारा विभिन्न समारोह के दौरान पूजा अनुष्ठान के समय किया जाता है। ये पूजा की थाली,अग्रवत्ती स्टैड के साथ,दिया वत्ती स्टैड,कुमकुम डब्बी और एक खुली डब्बी के साथ आती है। ये थाली गोलाकार आकार और स्टेनलैस स्टील की सामाग्री से वनाई जाती है।इस थाली का माप 25—वीई25—का है और इसका रंग सिल्वर के रंग की तरह है।इस थाली का मुल्य मात्र 299 रु है।

आर्टिस्टिक हैडिक्राफ्ट बास वाँउल,सपून व ट्रे सैट,5 पीस,सिलवर

Source www.amazon.in

आर्टिस्टिक हैडिक्राफ्ट बास वाँउल ट्रे सैट एक उत्तम विकल्प है जो ऐमेज़ॉन पर उपलब्ध उपहारो के विकल्लपो में से है। आमतौर पर लोग इसे गृहप्रवेश के अवसर पर इस प्रकार के बहुमुल्य उपहार देना पसंद करते है क्योंकि ये एक अच्छे भाग्य और खुशहाली का प्रतीक भी माना जाता है। ये पाँच अलग-अलग वस्तुऔं से वना एक सैट है। ये सैट सिलवर रंगों के साथ-साथ ब्रास सामाग्री के मिश्रण से वनाया जाता है। ये पैकेज एक ट्रे,दौ कटोरियों और दौ चमचों के साथ आता है। इन कटोरियों की कैपेस्टि 150 मिलिलीटर है।इस सैट का मुल्य मात्र 283 रु है।

वोरोसिल अखण्ड दिया (मध्यम और पीतल से बना)

Source www.amazon.in

वोरोसिल अखण्ड दिया ऐमेज़ॉन पर एक आदित्य उपहार के रुप में उपलब्ध है। इस वोरोसिल अखण्ड दिये को आप पूजा के दौरान उपयोग कर सकते है और इसे भगवान के सामने भी रख सकते है। इसलिए आपके अतिथी इस उपहार को पाकर खुश होने के साथ-साथ और प्रतिदिन उपयोग भी कर सकते है जब वे इसका उपयोग करेगें तो आपको भी इसके साथ-साथ याद रखेगे।

ये दिया विभिन्न सामाग्रियों के मिश्रण और अलग-अलग रंगो में आता है।इसका माप 9.8 सैटीमीटर वाई 9.8 सैटीमीटर वाई 13.6 सैटीमीटर है।ये दिया गर्मी के प्रतिकूल है और कई धण्टो तक जलने के उपरान्त भी गर्म नही होता है।इसे आप आसानी से ड्राई कपडे के साथ पोछ और साफ कर सकते है।ये खुले फ्लेमड दिये से कहीं अधिक बेहतर है क्योकि ये चमकदार प्रकाश को भी आकर्षित तराके से फैलाता है।इस उत्पाद का मूल्य मात्र 399 रु है।इसका मूल्य आपको थोडा ज्यादा लग सकता है लेकिन अपने धनिष्ठ दोस्तो और रिशतेदारों को उत्तम उपहार की भेट के रुप में दिया जा सकता है।

जूस गलास सैट

Source www.amazon.in

ये छ: पीस,अटूट,स्टालिश पारदर्शी गलास सैट ऐमेज़ॉन पर उपयोगी उपहार का सुझाव हो सकता है।लोग हमेशा अतिरिक्त क्रोकरी का उपयोग करना पसंद करते है।इसलिए वदले में दिया जाने वाले उपहारो के रुप में ये एक अच्छा उपहार हो सकता है।आप इस उपहार का चुनाव अपने कार्यलय साथियों और व्यवसाय से सम्वन्धित खास दोस्तो को भी उपहार स्वरुप भेट कर सकते है। ये गिलास अटूट और पोलुकानेट सामाग्री से वनाया गया है।ये आसानी से साफ करने योग्य और सुरक्षित भी है। इसका मूल्य मात्र 298 रु है।

जौपुरक्राफ्ट सुन्दर मौर पँख वूडन की होल्डर

Source www.amazon.in

ऐमेज़ॉन पर उपलब्ध जौपुरक्राफ्ट सुन्दर मौर पँख वूडन की होल्डर एक सुन्दर उपहार है।ये एक शोपीस के साथ-साथ उपयोग करने योग्य भी है।ये सभी उम्र के लोगो के उनुरुप है और इसे भी आप और्डर दे सकते है। इस उत्पाद का माप 22.86 सैटीमीटर x 2.54 सैटीमीटर x 15.24 सैटीमीटर है। इस उत्पाद के निर्माण में प्राथमिक कच्ची सामाग्री का उपयोग कर लकडी की लुक और पपियर मैच की लुक वना देता है।ये उच्च गुणवदता और मौर पँख की तरह लगता है। इस उत्पाद का मूल्य मात्र 299 रु है।

श्री जगदम्बा पर्ल लक्ष्मी सिल्वर कोइन

Source www.amazon.in

ऐमेज़ॉन पर उपलब्ध उपहारो में से श्री जगदम्बा पर्ल लक्ष्मी सिल्वर कोइन भी बेहतरीन उपयोगी उपहार है।ये सिलवर कोइन अच्छे भाग्य और सफलता का प्रतीक माना जाता है। इस प्रकार आपको अतिथियों की प्रार्थनाऔं और अपनी सफलताऔं में उनका आशीर्वाद लेने के वारे में वेफिकर हो जाना चाहिए।इस उत्पाद का रंग सिल्वर और ये सिल्वर से ही वनाया भी जाता है।इसका वजन पाँच ग्राम है और इसमें 90 प्रतिशत शुद्दता भी है।इस सिक्के का मूल्य मात्र 399 रु है।

कैडबरी चाँकलेट हैम्पर

Source www.amazon.in

चाँकलेट किसी भी सामारोह और अवसर के लिए उपयुक्त और सर्वोतम उपहार होता है।ये हर उंम्र के अनुरुप उपहार होता है।इससे बढकर कि ये अलग-अलग आकारो और शेप के साथ बजट अनूरुप उपलब्ध होता है।इसलिए आप अलग-अलग विकल्पों में से इस उचित विकल्प का चयन कर सकते है। हम आपको ऐमेज़ॉन पर उपलब्ध कैडबरी चाँकलेट हैम्पर के चुनाव का सुझाव देते है।यहाँ से आप अपने पसंददीदा विकल्प का चुनाव कर सकते है।ये छोटा सा बोक्स विभिन्न चाँकलेट के मिश्रण से वनाया गया है। इसका वजन 177 ग्राम और मूल्य मात्र 399 रु है। हैम्पर में रखी सभी चाँकलेट शाकाहारी,अत्यन्त स्वादिष्ट और हर उम्र के लोगो के उनूरुप पैक की गई है।

हैड बलैन्डर मिक्सर

Source www.amazon.in

घर पर आमतौर पर उपयोग होने वाली वस्तुए उपहार मे सभी को पसंद भी आती है और वे इनकी प्रशंसा भी करते है, चाहे उनके पास पहले से ही ऐसी वस्तुए क्यों न हो फिर भी वे ऐसे उपहारो को पाने के साथ-साथ आपकी पसंद और चुनाव की प्रसंशा भी करते है। हैड बलैन्डर मिक्सर ऐमेज़ॉन पर उपलब्ध एक सर्वोतम उपहार का विकल्प हो सकता है।इसका संचालन एए1.5बी वाई दौ बैटरियों द्वारा किया जाता है जो इस बलैन्डर के साथ सम्मलित नहीं की गई है।

ये विभिन्न प्रकार के पेय प्रदार्थो जैसे:-वटर-मिलक,काँफी,मिल्क-शेक इत्यादि वनाने और इनको अच्छे से मिक्स और झाग वनाने और फैटने की विशेषताऔ को ध्यान मे रख कर बनाया गया है। जो स्टेनलैस स्टील और प्लास्टिक से वनाया गया है।इस उपयोगी उत्पाद का मूल्य मात्र 179 रु है।आप इस उपहार को हर किसी को भेट कर सकते है और ये एक उपयोगी वस्तु भी है।

काँफी मग

Source www.amazon.in

किटेन का वलैक मैट फिनिश वाला मल्लटीकलर और बड़ा सा काँफी मग एक उत्तम उपहार के विकल्लपों में से एक है जो ऐमेज़ॉन पर उपलब्ध है।आप इस उपहार को अपने दोस्तो,रिश्तेदारो,पडोसियों और अपने अतिथियों को उपहार के रुप में भेट कर सकते है और जब वे इस मग का उपयोग करेगें तो इस उपहार के साथ-साथ आपको भी इस उपहार के लिए हमेंशा याद रखेगे। ये आमतौर पर उपयोग की जाने वाली वस्तुऔं मे से एक बेहतरीन उपहार होगा,ये दौ मग की पैकेज के साथ आता है।

ये मग फूड ग्रेड में सर्वोतम और काले रंग में आता है।ये माइक्रोवेव,फ्रीजर और आसानी से धुलाई होना बाली इन सब विशेषताऔं के साथ तैयार किया गया है।इसकी कैपस्टी 275 मिलिलीटर की है।इसका मूल्य मात्र 270 रु है। आप अपनी वित्तीय व्यवस्थानुरुप इस पैकेज को खोल भी सकते है और अपने अतिथियों को एक-एक मग की भेट कर सकते है।

बहुमूल्य उपहार देकर अपने बजट को न बढाये

आपने पहले से ही नया मकान खरीदा है इसलिए ये असाधारण रुप से आपके खर्चो में बढोतरी कर सकता है।इसलिए अनावश्यक रिटर्न गिफ्ट देकर अपनी पार्टी को पैसे उडाने की बौछार मत बनने दीजिए। हम आपको आपके बजट को सीमित रखने का सुझाव देते है। आपको विभिन्न उपहार स्टोर में जाकर उपलब्घ विकल्लपों की जाँच-परख के उपरान्त ही किसी विशेष वस्तु व उपहार का चुनाव करना चाहिए।

अगर आपके पास समय है तो आप स्वय भी डाई गिफ्ट तैयार करने की सोच सकते है।अगर आप हस्तकलाशिल्प में निपुण है तो ये सुझाव और भी बेहतरीन होगा।लोग हमेशा स्वय अपने हाथों की कलाकारी से वनाये गये उपहारो को पसंद करते है।इन उपहारो की पैकिग के लिए साधारण और पर्यावरण-अनुकूल पेपर का ही चुनाव करे।ये देखने में साधारण और शानदार भी लगेगा।

From our editorial team

एक और जरूरी बात

अब तक तो आप जान ही गए होंगे कि कौन सा उपहार आपके बजट और मेहमानों के अनुसार खरीदना ठीक रहेगा। हम यह यकीन से कह सकते हैं कि यह उपहार आपके मेहमानों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ देंगे । साथ में हम आपको यह भी सलाह देंगे कि आप जब भी उपहार दे तो उसके साथ एक धन्यवाद नोट भी जोड़ दें । जिसमें आप उनका आपके इस शुभ अवसर पर आना और खुशियां साझी करने के लिए उनका धन्यवाद करें।