Related articles
- 14 Return Gifts for All: Party Favour Ideas for Kids, Teens and Adults and Tips on Party Planning (2020)
- Return Gifts for Birthday and Kids' Party Planning: 10 Great Gift Ideas Under Rs 100 and Rs 200 & Awesome Party Hacks
- 10 Return Gift for Kids: Best Return Gift Ideas for kids' Birthday Party to Make it Memorable for Everyone in 2018
वयस्कों को रिटर्न गिफ्ट देने में किन बातों को ध्यान में रखना ज़रूरी है ।
चाहें शादी समारोह हो या गृह प्रवेश, जन्मदिन हो या फिर कोई सत्संग, या फिर और कोई भी ख़ुशी का मौका :- समारोह में शामिल हुए मेहमानों को उनकी वापसी के वक्त तोहफा दिया जाना पारंपरिक रूप से प्रचलित है जिससे आप मेहमानों के प्रति अपना आभार भी व्यक्त कर पाते हैं की उन्होंने आपके यहाँ आकर समारोह में शामिल होकर आपकी ख़ुशी के पलों को ज्यादा महत्वपूर्ण बनाया|
साथ ही ऐसा करने से मेहमानों के मन में आपके प्रति सोच भी बेहतर बनी रहती है :- वो आपके घर के इस समारोह को ज्यादा समय तक याद रख पाते हैं| तो ऐसे किसी भी समारोह में आये हुए मेहमानों को तोहफे यानी की रिटर्न गिफ्ट में क्या दिया जाये इस बारे में आपको कुछ बातें गौर करनी चाहिये|
मेहमान लगभग कितने होंगे इसका अंदाजा कर लें ।
आने वाले मेहमानों की संख्या का अंदाजा रखें क्यूंकि आप आर्डर तभी कर पाएंगे जब आपको उसकी संख्या ज्ञात हो :- किसी बड़े समारोह में तो मेहमानों की बाकायदा सूचि तैयार करी जाती है पर छोटे मौकों पर अक्सर इस काम को अंदाज़े से ही पूरा कर लिया जाता है|
आपके लिये जो भी तरीका उचित हो आप उसे अपनाएं और संख्या का आंकलन करके रखें :- ध्यान रहे मेहमानों की संख्या से तोहफों की संख्या कुछ ज्यादा हो तो चलेगा लेकिन कम नहीं पड़ना चाहिये वर्ना ये कुछ शर्मिंदगी की बात हो सकती है|
रिटर्न गिफ्ट अवसर के मुताबिक होना चाहिये ।
समारोह का अवसर क्या है के अनुसार रिटर्न गिफ्ट भी होना चाहिये :- जैसे की शादी के अवसर पर जो रिटर्न गिफ्ट उचित माने जाते हैं वो किसी जन्मदिन की पार्टी के लिये अनुकूल नहीं हुआ करते| तो आपको भी तोहफों का चयन इस प्रकार ही करना चाहिए ।
ऐसा गिफ्ट जो अलग अलग उम्र के मेहमानों को दिया जा सके ।
मेहमानों के साथ एक बात ज़रूर है की हर कोई लगभग आस पास की उम्र का नहीं हो सकता :- उनकी उम्र में अच्छा खासा फर्क हो सकता है, तो आप ऐसा तोहफा रिटर्न गिफ्ट में देने के लिए ना चुने जो किसी ख़ास उम्र के वर्ग के लिए ही उचित हो वर्ना ये उन बाकी मेहमानों के उपयुक्त नहीं रह जायेगा जिनकी उम्र काफी अलग हो ।
बेहतर होगा की तोहफा कुछ ऐसा हो जो हर उम्र के लोगों के लिए समान रूप से उपयोगी हो :- वैसे प्रचलित रूप से कोई सजावट की वस्तु, अध्यात्म से जुडी वस्तु या साधारण उपयोग की वस्तु रिटर्न गिफ्ट में देने का चलन हुआ करता है|
वयस्क मेहमानों के लिए 10 सर्वोत्तम रिटर्न गिफ्ट आइडियाज ।
तो आइये देखते हैं की ऊपर बताई बातों के अनुसार मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट में देने लायक 10 सर्वोत्तम तोहफे क्या हैं :
ब्रास लालटेन दिया ।
इस खुबसूरत दिये की बनावट इसे अखंड दिये की श्रेणी में रखती है :- क्यूंकि इसमें लगा हुआ कांच का लालटेन इसमें जलने वाली ज्योति की तेज़ हवा से सुरक्षा करता है और साथ में चमकदार पीतल का बना हुआ ये दिया दिखने में भी बहुत खुबसूरत लगता है| किसी भी घर के पूजा स्थल में रखने के लिए ये दिया बहुत ही खुबसूरत है और रिटर्न गिफ्ट के तौर पे तो बिलकुल उपयुक्त है| इसकी लम्बाई और चौड़ाई क्रमशः 9.5 cm है और इसकी ऊंचाई 14.5 cm है|
थर्मोकोल और कार्ड बोर्ड की पैकिंग में ये काफी सुरक्षित रहता है और इसके कांच के टूटने का खतरा काफी कम होता है :- तो अगर आप इस खुबसूरत दिये का आर्डर देना चाहते हैं तो दवनशॉप.इन पर 265 रूपए प्रति की दर से आर्डर कर सकते हैं| आर्डर में आप को कम से कम 5 दिये तो मंगाने ही पड़ेंगे ये साईट की कंडीशन है|
कामधेनु स्टेचू ।
मंशा पूर्ति के लिए काम धेनु की पूजा प्राचीन काल से ही की जाती है और इसका विशेष महत्व समाज में है :- ये माना जाता है की सभी देवी देवताओं का निवास इस कामधेनु के शरीर के अलग अलग हिस्सों में होता है| कामधेनु का स्टेचू घर में रखने से घर के वास्तु दोषों का भी काफी हद तक निवारण होता है और आध्यात्मिक रूप से तो ये महत्वपूर्ण है ।
व्हाइट मेटल की बनी इस अति आकर्षक कामधेनु का स्टेचू आप शॉपक्लूस.कॉम से 229 रूपए में खरीद सकते हैं :- समारोह में आये मेहमानों का आभार व्यक्त करने के लिए आप अगर ये कामधेनु रिटर्न गिफ्ट में देते हैं तो बेशक उनकी नज़रों में आपकी अहमियत बढ़ जाएगी।
अगरबत्ती होल्डर ।
पूजा में इस्तेमाल की जाने वाली अगरबत्तियां एक से एक बेहतरीन मनमोहक खुशबुओं में आती हैं ;- एक बार जला दिए जाने पर घंटों तक पुरे घर को महकाती हैं पर इतनी उपयोगी वस्तु को रखने के लिए आम तौर पर घरों में कोई विशेष महत्व नहीं दिया जाता| ये बेचारी जिस डिब्बे में आती हैं उसी में से एक एक कम होते हुए ख़त्म हो जाती हैं और डिब्बा फेंक दिया जाता है|
आप अपने घर के समारोह में इस विचार को थोडा महत्व दीजिये जिसके लिए मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट के तौर पर ये अगरबत्ती होल्डर दीजिये :- जिससे पूजा घर जैसे पवित्र स्थल में काम आने वाली इस छोटी लेकिन अति आवश्यक वस्तु को कुछ अधिक इज्ज़त मिल सके| हम शायद विचारों में कुछ ज्यादा बह गए, खैर असल बात तो ये है की ये अगरबत्ती होल्डर वाकई में एक खुबसूरत तोहफा है रिटर्न गिफ्ट में देने के लिए और अगर आपको पसंद आये तो नंदीगिफ्ट कॉम से 199 रूपए में आर्डर कर सकते हैं| इसका व्यास 5.5 cm है और इसकी ऊंचाई 25 cm है जिसमे आमतौर पर मिलने वाली अगरबत्तियां आसानी से रखी जा सकती हैं| और स्टील के बने होने के कारण ये काफी मज़बूत और टिकाऊ भी है|
वुडेन बुक स्टैंड ।
अध्यात्म से जुडी वस्तुओं की ही श्रेणी में आता है ये विकल्प जो है वुडेन बुक स्टैंड :- आप चाहे किसी धर्म के अनुयायी हों अपने धर्म से जुडी किसी धार्मिक पुस्तक को पूजा स्थल पर रखते होंगे और रोज़ उसका स्मरण भी करते होंगे| परंपरागत तरीके से इन पुस्तकों को रखने के लिए एक विशेष चौकी होनी चाहिए जिसे पुस्तक का आसन कहा जाता है| इन्हें पढ़ते वक्त भी पुस्तक का स्तर आपके बैठने के स्तर से कुछ ऊँचा रहना चाहिए ऐसी मान्यता है क्यूंकि ये पुस्तकें धर्म का ज्ञान कराती है इसलिए इन्हें अपने खुद के स्तर से ऊँचा रखना चाहिए|
ऐसा ही धार्मिक पुस्तक को रखने का आसन आप रिटर्न गिफ्ट में अपने मेहमानों को दे सकते हैं :- पीइंडिया की तरफ से बनाया गया लकड़ी का ये आध्यात्मिक बुक स्टैंड आप अमेज़न.इन से 134 रूपए में आर्डर कर सकते हैं| शीशम की लकड़ी के बने इस स्टैंड की लम्बाई और चौड़ाई क्रमशः 12.5 cm है और इसे बनवाने वाली कंपनी यानी की पीइंडिया का ये दावा है की इन्हें बनाने में ग्रामीण कारीगरों की कुशल कारीगरी का हाथ है| तो आप इस स्टैंड को खरीद कर ग्रामीण भारत की तरफ अपना कुछ फ़र्ज़ भी पूरा कर सकते हैं|
झूमर नाईट लैंप ।
अब आइये कुछ सजावट के सामान पर गौर कर लीजिये जिसमे सबसे पहला है ये बहुत खुबसूरत सा झूमर नाईट लैंप :- एम एस ट्रेडिंग कंपनी का ये प्रोडक्ट बहुत अच्छा रिटर्न गिफ्ट है और आप इसे पेटीएममॉल.कॉम से 248 रूपए में आर्डर कर सकते हैं| इसमें लगी हुई एलईडी लाइट्स के कारण इसमें बिजली का खर्च ज्यादा नहीं होता, दिखने में तो ये खुबसूरत है ही साथ में इसे बनाने में इस्तेमाल की जाती है मज़बूत प्लास्टिक जिससे इसके क्रिस्टल्स के टूटने का खतरा भी नहीं रहता| इस उत्पाद के लिए साईट पर कोई रिटर्न पालिसी उपलब्ध नहीं है तो इसका ख्याल रखिये और आर्डर करने से पहले अपने आप को पूरा निश्चित कर लीजिये|
जापानी इडो विंड बेल ।
विंड काइम्स तो आपने बहुत देखी होंगी और हो सकता है :- अपने घर में सजा भी रखी हों पर इसी प्रकार में लेटेस्ट ट्रेंड में ये एक नई वस्तु है जिसे विंड बेल कहते हैं| जापानी सजावट में इस्तेमाल की जाने वाली ये पारंपरिक बेल होती है जिसकी घुंडी के साथ एक हल्के फैब्रिक की पट्टी लगी रहती है जो हवा के साथ साथ लहराती है और इससे बेल में मद्धम सी ध्वनी होती रहती है|
दिखने में काफी खुबसूरत और मन को अच्छी लगने वाली इसकी ध्वनी दोनों मिलकर इस इडो बेल को एक बेहतरीन रिटर्न गिफ्ट बनाती हैं :- अगर आपको पसंद आई हो तो क्लबफैक्ट्री.कॉम से 268 रूपए में आर्डर कर सकते हैं|
मीनाकारी वॉल की स्टैंड ।
खुले बाज़ार में मिलने वाले साधारण से स्टील के हुक्स या फिर लकड़ी के बने हुए की होल्डर यानी चाभी के लिए स्टैंड तो घरों में होते हैं :- लेकिन आप उसे बदल सकते हैं और अपने मेहमानों के घर में बदलवा भी सकते हैं| बस आपको उन्हें ये बहुत ही खुबसूरत मीनाकारी किया हुआ की स्टैंड रिटर्न गिफ्ट में देना है| बूनटून.कॉम पर वैसे तो इसकी कीमत 250 रूपए है पर साईट पर बल्क आर्डर करने के लिए इन्क्वारी बटन दिया गया है
और साथ में ये भी बताया गया है की बल्क आर्डर करते वक्त आप इसको थोडा पर्सनलाइज़ करवा सकते हैं :- जैसे की अगर आप चाहें तो इसपर नाम इंगित करवा सकते हैं, या फिर कोई विशेष मेसेज का स्टीकर लगवा सकते हैं और नहीं तो गिफ्ट पैकिंग करने के लिए भी बोल सकते हैं| ये सब कुछ आप बल्क आर्डर करते वक्त खुद से जांच लीजियेगा|
लैटर/ टिश्यू पेपर होल्डर ।
मोर की आकृति में बना हुआ ये आकर्षक लैटर / टिश्यू पेपर होल्डर किसी भी टेबल पर रखे जाने पर पुरे टेबल की खूबसूरती को बढ़ा सकता है :- फिर चाहें ये वर्क डेस्क पर लैटर को संभाल कर रखने के लिए हो या फिर डाइनिंग टेबल पर टिश्यू पेपर रखने के लिए| लकड़ी के बने इस होल्डर की लम्बाई 4.5 इंच, चौड़ाई 1.5 इंच और ऊंचाई 5 इंच है| वेडट्री.इन पर इस होल्डर की कीमत 229 रूपए है और साईट पर कम से कम 10 होल्डर आर्डर करने की कंडीशन है|
ईको फ्रेंडली नोटपैड विद पेन ।
नोटपैड का पूरा सेट जिसमे आपको मिलेगा अनरूल्ड नोट पैड, एक ईको फ्रेंडली पेन, मेसेज के लिए कुछ बड़े साइज़ के स्टिकी नोट्स और छोटे स्टिकी नोट्स 5 रंगों में :- सब मिलकर नोटपैड के कॉम्बो को पूरा करने वाला ये सेट मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट में देने के लिए बहुत काम की चीज़ है| गिफ्टमॅास.कॉम पर 80 रूपए में उपलब्ध है|
सिल्क मोबाइल पाउच ।
आकर्षक और ट्रेंडी मोबाइल पाउच आजकल काफी चलन में हैं :- तो आप भी इसका एक विशिष्ठ प्रकार यानी सिल्क का बना हुआ और खुबसूरत कशीदाकारी किया हुआ मोबाइल पाउच अपने मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट में दे सकते हैं| बेशक ये सिर्फ महिलाओं के लिए ही उपयोगी है तो मेहमानों के परिवार में महिलाऐं तो होंगी ही इसलिए देते वक्त चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है|
इसकी लम्बाई और चौड़ाई क्रमशः 7 इंच और 4 इंच है और इस पाउच में भीतर की तरफ कपडे की लाइनिंग होती है :- और ये चुनिन्दा रंगों में उपलब्ध है| कपडे का बना होने के कारण बारिश के मौसम में उपयोग नहीं किया जा सकता लेकिन खुले मौसम में इस्तेमाल करने के लिए ये बहुत खुबसूरत पाउच है| आप अगर रिटर्न गिफ्ट में ये सुन्दर सा मोबाइल पाउच देना चाहें तो अतुल्या.कॉम से 220 रूपए में आर्डर कर सकते हैं|
वयस्कों को रिटर्न गिफ्ट देने के साथ और किन बातों को ध्यान में रखना ज़रूरी है ।
रिटर्न गिफ्ट देने की ज़िम्मेदारी को तो आपने बहुत अच्छे से निभा लिया :- इस बात के लिए खुश हो जाइये और साथ में कुछ और बातों को समझ लीजिये की मेहमानों के लिए क्या ज़रूरी है :
- मेहमान आपके यहाँ पर समारोह में शामिल होने आये हैं तो उनकी भी उम्मीद होगी की उनका वक्त अच्छा गुज़रे और आपको इस बात का विशेष ख्याल रखना चाहिए| इसके लिए आप अपने समारोह के आयोजन में कुछ ऐसे कार्यक्रम रख सकते हैं जिनसे मेहमानों का मनोरंजन होता रहे और हो सके तो वो सब खुद भी इनमे इन्वोल्व हो सके| अच्छा वक्त गुज़रेगा तो मेहमानों के साथ साथ आपको भी समारोह का मज़ा और ज्यादा मिलेगा|
- मुश्किल तो है पर कोशिश करके अपने हर मेहमान के साथ थोडा समय ज़रूर बिताएं उनकी कुशलक्षेम पूछ लें और पार्टी के बारे में कुछ अतिरिक्त जानकारी दे दें भले छोटी ही सही लेकिन इस प्रकार उनसे घुलने मिलने से उन्हें अच्छा लगेगा| आखिर वो भी अपना वक्त निकाल कर आपके यहाँ उपस्थित हुए हैं तो आपका भी इतना फ़र्ज़ तो बनता ही है|
- कुल मिलाकर समारोह के पुरे आयोजन का उद्देश्य तभी पूरा होगा जब आपकी ख़ुशी का ये अवसर उसमे शामिल होने वाले हर व्यक्ति के लिए उतनी ही ख़ुशी का अवसर बने और लम्बे अरसे तक उन सभी की याद में मौजूद रहे| अगर आप अपने प्रयासों से इतना कर सके तो समझ लीजियेगा की आपका उद्देश्य पूरा हो गया|
मेहमानों का समय आनंदपूर्वक बीते इसका ख्याल रखें :
जहाँ तक हो सके सभी मेहमानों को कुछ समय अवश्य दें :
आपका ख़ुशी का अवसर मेहमानों के लिए भी यादगार और ख़ुशी का अवसर ही बने इसका पूरा प्रयास करें :
Related articles
- यहां है जन्मदिन पर देने के लिए 10 बेहतरीन वापसी उपहार जो आपका अच्छा प्रभाव डालेंगे वह भी जेब खाली किए बिना । कुछ जानकारी और सुझाव भी ।(2020)
- शादी में रिटर्न गिफ्ट देने की परंपरा है,लेकिन इसको महज़ औपचारिकता नहीं समझें : यहां शादी में रिटर्न गिफ्ट देने के लिए 10 विशेष आकर्षक उपहारों की सूचि तैयार है,ये उपहार मेहमानों का आभार व्यक्त करने के लिए उपयुक्त है ।(2020)
- Looking for Ideas for Return Gifts? Get Inspired By These 12 Unique Party Favours for Kids and Ethnic Return Gifts for Adults (2019)
- The Saree Catalogue of Your Dreams! 10 Trendy and Ethnic Saree Catalogues for Every Occasion (2019)
- बच्चों और बड़ों, दोनों के लिए 10 कमाल के वापसी उपहार जो सबके होश उड़ा देंगे और उनके मन मे आपके प्रति प्यार और सम्मान की भावना उत्पन्न होगी (2018)
समारोह में आये हुए मेहमानों के लिए रिटर्न गिफ्ट का चयन कुछ खास बिंदुओं के आधार पर करें।
समारोह में आये हुए मेहमानों को तोहफे यानी की रिटर्न गिफ्ट में क्या दिया जाये इस बारे में आपको कुछ बिंदुओं पर ध्यान देना चाहिए जैसे की आने वाले मेहमानों की संख्या का अंदाजा रखें क्यूंकि आप आर्डर तभी कर पाएंगे जब आपको सही संख्या ज्ञात हो,समारोह का अवसर क्या है इसके अनुसार रिटर्न गिफ्ट भी होना चाहिये,जैसे की शादी के अवसर पर जो रिटर्न गिफ्ट उचित माने जाते हैं वो किसी जन्मदिन की पार्टी के लिये अनुकूल नहीं होते,कोई ऐसा उपहार चुने जो हर उम्र के लोगों के लिए समान रूप से उपयोगी हो।