क्या आप भी फ्रेंडशिप डे के लिए अपने दोस्त के लिए उपहार खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारे पास आपके लिए 10 शानदार उपहार विकल्प है (2019)

क्या आप भी फ्रेंडशिप डे के लिए अपने दोस्त के लिए उपहार खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारे पास आपके लिए 10 शानदार उपहार विकल्प है (2019)

हम जिन दोस्तों के साथ रहते हैं, थोड़े समय के बाद वह हमें अपने परिवार की तरह लगने लगते हैं। और अपनी फैमिली के मेंबर के लिए हमें एक शानदार और बढ़िया उपहार खरीदना चाहिए। हमारी और हमारे दोस्तों की जिंदगी में फ्रेंडशिप डे बहुत ही महत्व रखता है। हमारे पास आपके दोस्तों के लिए कुछ शानदार उपहार विकल्प मौजूद है। जो हमने इस अनुच्छेद में आप को बताए है। सब कुछ जानने के लिए पूरा अनुच्छेद पढ़ें।

Related articles

फ्रेंडशिप डे का महत्व

दोस्ती के रिश्ते की हम सभी के जीवन में एक खास जगह होती है। दोस्त के साथ हम अपने हर सुख ,दुःख को बाँट सकते है। हेलेन केलर ने बखूबी कहा है "अँधेरे में एक दोस्त के साथ चलना प्रकाश में अकेले चलने से बेहतर है "| हम सभी ने हमारे माता-पिता का उनके दोस्तों के साथ अटूट बंधन देखा है।अब हमारी बारी है इस तरह के विशेष बंधन और यादें बनाने की । जीवन के हर कदम में हमें दोस्तों की आवश्यकता होती है और उनकी हमारे जीवन में भूमिका कुछ खास और अनोखी होती है । भारत में हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। इस फ्रेंडशिप डे अपने दोस्तों को धन्यवाद देने का ये मौका बिल्कुल न छोड़ें और उनके लिए अच्छा सा फ्रेंडशिप डे का उपहार ख़रीदे या घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर करे ।

कुछ सुझाव फ्रेंडशिप डे पर ऑनलाइन उपहार खरीदने के लिए

दूर रहने वाले अपने दोस्तों के लिए उपहार खरीदें

ऑनलाइन उपहार खरीदने के खुद में ही कई लाभ हैं। उदाहरण के लिए, यदि आपका दोस्त किसी अलग शहर, राज्य या देश में रहता है तो ऑनलाइन गिफ्ट के माध्यम से आप उसे घर बैठे फ्रेंडशिप डे की बधाई दे सकते है। इस बार एक ई-स्टोर से उपहार लेकर अपने दोस्त के घर भेजे और उसे हैरान कर दे। ऐसा करने से आपको और आपके दोस्त दोनों बहुत ख़ुशी मिलेगी।

डोर स्टेप डिलीवरी अगर आपके पास उपहार खरीदने के लिए समय नहीं है

क्या आप अपने दोस्त के लिए समय रहते उपहार नहीं खरीद पाए ? तो अभी भी देर नहीं हुई है आप डोरस्टेप डिलीवरी की मदद ले सकते है । डोरस्टेप डिलीवरी सीधा आपके पसंद का उपहार आपके मित्र के घर पहुँचेगा। अगर किसी वजह से आप पहले से ऑर्डर करना भूल जाते है तो कई ऐसी वेबसाइटें हैं जो उसी दिन उपहारों की डिलीवरी भी देती हैं।

आप लिंग-आधारित उपहारों की तलाश कर सकते हैं

शॉपिंग वेबसाइटों पर दी गयी फ़िल्टर प्रक्रिया ने हमारे जीवन को और आसान बना दिया है। आजकल आप अपनी इच्छा के अनुसार उपहार पसंद कर सकते हैं और यह ठीक उसी तरह के उपहारों को दिखाएगा जैसी आपको उम्मीद हैं। इससे हम सिर्फ वही देखते है जिसकी हमें जरुरत होती है नतीजन हमारा समय और ऊर्जा दोनों बचते है । बस मौका चुने और लिंग और अन्य बातो को ध्यान में रखें।

आप विभिन्न मूल्य रेंज में उपहार पा सकते हैं

जल्दबाजी से बचने के लिए अगला कदम होता है मूल्य को फ़िल्टर करना और उसके अनुसार खोज करना । सेल लगने पर हम ऑनलाइन अपनी पसंद अनुसार खरीदारी कर सकते है और त्योहार आने पर इस्तेमाल में ला सकते है। इससे हमारा समय भी बचता है और साथ ही पैसा भी।

12 ऑनलाइन सर्वश्रेष्ठ फ्रेंडशिप डे के लिए उपहार

किसी सज्जन ने ठीक ही कहा है " महान दोस्त को खोजना मुश्किल, छोड़ना कठिन और भूलना नामुमकिन है " | हम सभी के जीवन में कुछ ऐसे मित्र जरूर होते है जिन्होंने हर कदम हर पल हमारा साथ निभाया है | फ्रेंडशिप डे एक ऐसा दिन है जब हम अपनी दोस्तों को तोहफे के माध्यम से शुक्रिया करते है और उन्हें बताते है की हमारे जीवन में उनका कितना मोल है जो दुनिया की किसी तराजू में नहीं तोला जा सकता है । यहाँ 12 सबसे अच्छे और लोकप्रिय ऑनलाइन फ्रेंडशिप डे उपहारों की एक सूची दी गई है जो आप अपने मित्रो को इस फ्रेंडशिप डे दे सकते है।

दुनिया की सबसे अच्छी दोस्ती

Source www.fnp.com

किसी को बधाई देने का सबसे अच्छा तरीका कि उसे एक प्यारा सा कार्ड दे। यदि आप अपने आप को बोलकर व्यक्त नहीं कर पाते हैं तो लिखना बढ़िया विकल्प है । यदि आप अपने दोस्त से प्यार करते हैं और उसके लिए बढ़िया सा उपहार नहीं खोज पा रहे है तो ग्रीटिंग कार्ड पर अपनी भावनाओ को लिखकर व्यक्त करे। यदि आपको किसी से मिलने जाना है या किसी समारोह में भाग लेना है पर आप वहाँ देने हेतु कोई उपहार नहीं चुन पा रहे है , तो सबसे अच्छा विकल्प फूलों का एक गुलदस्ता है। अपने दोस्त को उसके मनपसंद फूलों का एक उपहार दें । आप एफएनपि.कॉम से ऐसा ही एक ग्रीटिंग कार्ड और फूलों का कॉम्बो 499 रुपए में खरीद सकते है |

दोस्त हमेशा के लिए

आपको अपने दोस्तों को कुछ ऐसा उपहार देने की कोशिश करनी चाहिए जो हमेशा के लिए यादगार हो जाए। जब कभी भी वे उस उपहार को देखे , तो उनके चेहरे पर मुस्कान खुद-ब-खुद आ जाये। यहाँ एक ऐसे ही उपहार का सुझाव है जो आपके मित्र को कभी भी आपको भूलने नहीं देगा। यह एक फोटो फ्रेम है। फ्रेम को अपने मनपसंद रूप में ढालकर अपनापन दिखाए । फ्लावरओरा.कॉम से एक ऐसा ही फोटो फ्रेम खरीदें, जिसकी कीमत मात्र 725 रूपए है। इस फोटो फ्रेम में आप अपने दोस्त के साथ बीते मीठे पलो की एक याद को कैद कर सकते है या आप कोई ऐसी फोटो उसमे लगा सकते है जो आप दोनों के दिल के काफी करीब हो।

स्क्वायर जिगसॉ पजल

आपने अपने बचपन में पहेली वाला खेल तो खूब खेला होगा। चित्र को पूरा करने के लिए उन टुकड़ो को ढूंढ़ने का आनंद तो आपको आज भी याद होगा। हमारी ज़िन्दगी भी एक पहेली की तरह है और उसमे फिट बैठने वाले दोस्त किस्मत वालो को ही नसीब होते है। तो क्यों ना इस बार अपने दोस्त को एक पहेली ही भेंट करे। आपको बस एक तस्वीर अपलोड करने है, और साथ में अगर आप चाहे तो अपने विचारों को भी लिख सकते हैं। यह फ्रेम पक्का आपके सबसे अच्छे दोस्त को इस फ्रेंडशिप डे पर प्रभावित करेगा । इस मजेदार पहेली उपहार को फ़्लावरएरा.कॉम से खरीदें जिसकी कीमत केवल 599 रुपय है।

फ्रेंडशिप डे के लिए विशेष हैंपर

क्या आप अभी तक यह नहीं सोच पाए है की अपने दोस्त को इस फ्रेंडशिप डे पर क्या उपहार दे ? तो एक प्यारे से गिफ्ट हैंपर पर आपकी क्या राय है ? अपने पसंदीदा उपहारों से एक हैंपर तैयार करे या आप आर्चिज से बना बनाया हैंपर भी खरीद सकते है। इस हैंपर में ग्रीटिंग कार्ड, एक युगल चाबी का गुच्छा और एक फ्रेंडशिप बैंड शामिल है । फ्रेंडशिप डे हो और फ्रेंडशिप डे की बात ना हो ऐसा भला हो सकता है ? आज की इस तकनीकी दुनिया में जहाँ हर कोई गैजेट्स का दीवाना है वही फ्रेंडशिप बैंड का अपनी अलग महत्व है। आजकल भागदौड़ भरे जीवन में किसी के पास अपनों के लिए समय नहीं है तो जरूरी है इस फ्रेंडशिप डे आप अपने दोस्तों के लिए कुछ समय निकले और उन्हें अपनेपन का अहसास दिलायें। इससे आपकी दोस्ती और भी मजबूत हो जाएगी। अपने सबसे अच्छे दोस्त को उसके बेशर्त प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद दें। इस हैंपर की कीमत मात्र 499 रुपय है।

बी.ऍफ़.ऍफ़ बियर मग सेट

चाहे पार्टी घर में हो या बाहर अपने दोस्तों के साथ पार्टी करना हमेशा मजेदार होता है। अगर आपके दोस्त को घर पर पार्टी करना पसंद है, तो यहाँ आपके दोस्त के लिए एक उपयुक्त उपहार है: एक बीयर मग सेट। अगली बार पार्टी करते वक़्त आप इस मग सेट के साथ पार्टी का लुत्फ़ उठा सकते है। सेट में एक बियर मग है जिस पर बी.एफ.एफ प्रिंट किया गया है और सबसे मजेदार बात जो इस बेयर मग को खास बनाती है वो है इसके डॉट्स की जगह बीयर बोतल का उपयोग। जिससे उसकी खूबसूरती में चार चाँद लग जाते है। दूसरा आइटम एक फंकी बॉटल ओपनर है। यह ओपनर बीयर की बोतल के आकार का है जो सबका ध्यान आकर्षित करने में कामयाब है । इस सेट को आर्चिज.कॉम से केवल 599 रूपए में खरीदें।

एकता की अहमियत को समझाता सिपर

फिल्मो और हीरो हीरोइन की देखा देखी हर कोई उनकी तरह दिखना चाहता है। जिसे पाने के लिए वो दिन रात मेहनत करते है जिम जाते है। यदि आपका दोस्त भी इसी कतार में शामिल है तो अपने साथ सिपर तो रखता ही होगा । तो इस फ्रेंडशिप डे आप उन्हें सिपर उपहार में दे सकते है जिससे वो स्टाइलिश भी दिखेंगे और उनके काम में भी आएगा । आर्चीज़ से 18 सेंटीमीटर आकार का एक अच्छा सिपर चुनें जिसकी कीमत 699 रूपए है। यह सिपर काले रंग का है और इस पर एक प्रेरक कहावत लिखी है "हम में से कोई भी इतना मजबूत नहीं है जितने हम सब मिलकर है ।" इस प्रेरणादायक सिपर के साथ उनका लक्ष्य पूरा करने में मदद करे और साथ ही उनके व्यक्तित्व को भी निखारे।

व्हाई आर यू वंडरफुल जार गिफ्ट

एक अच्छा दोस्त वही है जो आपकी ताकत और कमजोरियों को समझता है और फिर भी आपके साथ रहना पसंद करता है। क्या आपने कभी उसका आभार व्यक्त किया है? यदि नहीं, तो ऐसा करने के लिए फ्रेंडशिप डे से बेहतर कोई दिन नहीं है। गिफ्टकार्ट.कॉम से "आप अद्भुत जार हैं" उपहार खरीदें। इस जार में 10 छोटे नोट हैं जिनपर आप अपने मन लिखकर अपने दोस्त तक पंहुचा सकते है। इसलिए यह सबसे प्यारे उपहारों में से एक है जिसे आप अपने जीवन में सबसे खास दोस्त को देना अवश्य पसंद करेंगे । इस क्यूट और लाजवाब जार की कीमत 449 रूपए है।

खास दोस्त के लिए खास - माउस पैड

बाजार से ख़रीदे बने बनाये उपहार देना एक आम बात है पर सचमुच अपने दोस्त के दिल पर राज करना चाहते है तो उसे कुछ ऐसा दे जिससे उसकी यादे भी जुड़ जाये। और यादो की बात करते हुए सबसे पहले जेहन में जो आता है वो है फोटो। ऑनलाइन बहुत सारे उपहार उपलब्ध है जिनपर हम सामने वाली की फोटो लगाकर दे सकते है। अज्ज्कल तो बड़े से लेकर बच्चे तक कंप्यूटर सबकी जरुरत बन गया है। तो क्यों ना अपने दोस्त को एक माउस पैड भेंट किया जाये जो मिल रहा है गिफ्टकार्ट.कॉम पर। इस माउस पैड की सबसे बढ़िया बात है की आप 19 यादगार फोटो को छपवा सकते है । यह वर्गाकार माउस पैड 22 x 18 सेमी आकार का होता है। आप ड्रॉपडाउन सूची के माध्यम से माउस पेस पर जो फोटो कोलाज बन वाना चाहते हैं उसके आकार का चयन कर सकते हैं। इस माउस पैड की कीमत 299 रूपए है। अच्छी फोटो के लिए कम से कम 1000 x 1000 पिक्सेल के न्यूनतम रिज़ॉल्यूशन में पिएनजी , जेपिजी, .जीआईऍफ़ फॉर्म में फोटो भेजना पड़ता है ।

मिस्टर बीन टिश्यू होल्डर

उपहार तो अनगिनत हो सकते है पर जो उपहार काम में आ सके वही अच्छा उपहार माना जाता है। और ऐसे ही काम में आने वाले उपहार खरीदना बिलकुल आसान काम नहीं है । हमारे पास चुनने के लिए कई विकल्प होते है पर फिर भी उसमे से कोई एक छाँटना मुश्किल होता है। गिफ्टकार्ट.कॉम पर टिश्यू होल्डर उपलब्ध है । यह मिस्टर बीन टिशू होल्डर सेट है। यह सबसे प्यारा उपयोग में आने वाले उपहारों में से एक है जिसे आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इस सेट में मिस्टर बीन हेड के साथ 2 टिशू होल्डर और वायलेट कलर में एक मिस्टर टेडी बियर शामिल है। सेट का वजन 100 ग्राम है और इसकी कीमत 399 रूपए है। आपका सबसे अच्छा दोस्त निश्चित रूप से इस प्यारे मिस्टर बीन सेट की सराहना करेगा ।

बज़ वायर पीने का खेल

क्या आपको वो दिन याद एते है जब आप घर पर अपने दोस्तों के साथ मजेदार बोर्ड गेम खेला करते थे ? गर्मी की छुटियो में तो इन बोर्ड गेम्स के साथ बहुत लुत्फ़ उठाया होगा , है ना? बिगस्माल.कॉम पर एक नए अवतार में यह बचपन का उपहार ख़रीदे। यह एक बज़ वायर गेम है जो आपके हाथ की गति, हाथ-आँख के समन्वय और शांति बनाए रखने की क्षमता का परीक्षण करेगा। एक चार खिलाड़ी का खेल चार शॉट ग्लास के साथ आता है। आपको बस हूप वैंड को चुनना है और बज मेन को जंग शुरू करनी है। यदि आप बज मेन को छूते हैं, तो आपको एक शॉट लेने की जरूरत है। यह गेम पूरे पार्टी में मजेदार स्तर को बनाये रखेगा और बस फिर देखे कि कौन ज्यादा पीता है और कौन नहीं। बज़ मैन सेट में बज़ और उम्मीद की छड़ी शामिल हैं, और 4 शॉट ग्लास हैं, जिसमें से बज़ मैन 30 सेमी x 23 सेमी x 7 सेमी आकार का है और 2 बैटरी पर काम करता है। इस पार्टी गेम की 999 रूपए है।

आइस क्रीम सामान टैग

आइसक्रीम सुनके हर किसी के मुँह में पानी आ जाता है। बचपन में पापा से ज़िद करके आइसक्रीम तो हम सबने खायी होगी। तो अच्छा उपहार अपने दोस्त को देने के लिए क्या हो सकता है । अगर आपके दोस्त को घूमना फिरना पसंद है तो उनके लिए आइसक्रीम लगेज टैग एक अच्छा विकल्प हो सकता है । एक साथ दो अच्छी चीजें कुछ ऐसी हैं जो आप कभी मिस नहीं करना चाहेंगे। इस अनूठे लगेज टैग की मदद से आपका सामान हमेशा मेहफ़ूज़ रहेगा । यह सिलिकॉन से बना है और चार अलग-अलग डिजाइनों में उपलब्ध है। इस सामान टैग का आकार 13 सेमी x 6.5 सेमी x 4.5 सेमी और वजन 22 ग्राम है। इसमें आपको चार सुन्दर रंग के जोड़े मिल सकते है : पीला-सफेद-हरा, गुलाबी-सफेद-भूरा, हरा-सफेद-नीला, भूरा-नीला-पीला और भूरा-गुलाबी-पीला। बिगस्माल से दोस्ती के उपहार के रूप में यह लाजवाब सामान टैग खरीदें जिसकी कीमत 299 रूपए है।

एक गज़ब पॉकेट टूल

जहाँ एक तरफ तकनीक ने हमें हर तरह के ऐशो आराम दिए है वही दूसरी तरफ असुरसक्षा भी उतनी ही बढ़ गयी है। किसी को घर से बहार निकलते ये पता नहीं होता की हम वापस भी लौटेंगे या नही। तो ऐसे में मित्र की सुरक्षा आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। कोई भी आकस्मिक आपातकाल किसी भी समय बिन बुलाये मेहमान की तरह आ सकता है। उसके पास न्यूनतम सुरक्षा और उपकरण तो हमेशा होने ही चाहिए । एक व्यक्ति सारे उपकरण को अपने साथ इधर से उधर नहीं ले जा सकता है। उसे कुछ ऐसा चाहिए जो छोटा और आरामदायक हो। एक ऐसा ही बेहतरीन स्टेनलेस स्टील से बना टूल किट जो क्रेडिट कार्ड से भी पतला है और बहुत मजबूत है। यह आसानी से एक पर्स या बटुए में फिट हो सकता है। इसका इस्तेमाल बॉटल ओपनर, स्क्रूड्राइवर और फोन होल्डर के रूप में भी किया जा सकता है। यह क्रेडिट कार्ड के आकार में 18 से 1 कार्ड टूलकिट है। यह अद्भुत उपहार बिगस्माल.कॉम पर उपलब्ध है और इसकी कीमत 299 रूपए है।

हमेशा अधिक दे!

एक ग्रीटिंग कार्ड के साथ एक व्यक्तिगत संदेश जोड़ें

पुराने ज़माने में जहाँ कबूतरों दूत का काम करते थे वो हमारे पत्र को आसानी से अपनी चोंच में उठाकर सही जगह पर पंहुचा देते थे। फिर बदलते समय के साथ बदलाव आया और धीरे धीरे कबूतरों की जगह कार्ड ने ले ली और अब तो फेसबुक ,व्हाट्सप आदि आ गये है। इसलिए आधुनिक युग में सन्देश तो है पर उनके पीछे की भावना कही खो गयी है। कबूतर से चिठ्ठी भेजना तो अजकल मुमकिन नहीं है परन्तु हम कार्ड का इस्तेमाल तो कर सकते है । यदि आप ग्रीटिंग कार्ड के साथ रेडीमेड हैंपर को पसंद नहीं करते हैं तो आप अपने उपहार के साथ अलग से ग्रीटिंग कार्ड ले सकते हैं। यह हमें अपने प्रियजनों के साथ शानदार तरीके से जुड़ने का मौका देता है। ऑनलाइन अनगिनत प्रकार के कार्ड उपलब्ध हैं जो मजाकिया से लेकर प्रेरणादायक है । तो बस इस फ्रेंडशिप डे अपने विचारो और जज्बातो को कार्ड पर शब्दो का रूप दे और फिर देखिये कमाल।

एक मजेदार ग्रीटिंग कार्ड

पहले जहाँ शाम होते ही महौले में बच्चे क्रिकेट खेलना शुरू कर देते थे वही आज के समय में वो जगह टीवी और इंटरनेट ने ले ली है। जहाँ पहले हमें अपने दोस्त के घर चलकर जाना पड़ता था वही आज इंटरनेट के माध्यम से हम कुछ ही सेकंड में उससे मिल लेते है। परन्तु आज भी जरूरी है हम अपने दोस्त के आमने सामने बैठकर उसका हालचाल पूछे और उससे ढेरो बाते करे। उतना ही जरूरी है समय समय पर उसको तोहफे देना।दोस्तों के बिना हमारी जिंदगी बिल्कुल शक्कर के बिना चाय सी हो जाती है। तो इस फ्रेंडशिप डे अपने सबसे दोस्त का धन्यवाद एक ग्रीटिंग कार्ड से करे। एक ऐसा ही दिलचस्प ग्रीटिंग कार्ड उपलब्ध है फ्लिपकार्ट पर जो दोस्त ओर सबसे अच्छे दोस्त के बीच फर्क बताता है। यह ग्रीटिंग निश्चित रूप से आपके दोस्तों को आपके जीवन में उनके महत्व को दर्शाने में कामयाब रहेगा। यह मजेदार ग्रीटिंग कार्ड 6 x 8 इंच के आकार का है और इसकी कीमत 140 रूपए।

हर बात का शुक्रिया अदा करने वाला ग्रीटिंग कार्ड़

याद है आपके दोस्त का बचपन में टीचर से आपके बदले डांट खा लेना ,आपके टिफ़िन से मिलकर लंच करना और परीक्षा में आपको नक़ल करना। कितनी चीज़े से आज तक आपके लिए किया है तो मौका है उसको इन सभी के लिए उसका धन्यवाद अदा करने का। तो यहाँ आपके लिए एक बढ़िया ग्रीटिंग कार्ड है । यह एक तरह का प्रेरणादायक उपहार है। इसकी खास बात जो इसे और सब ग्रीटिंग कार्ड से अलग करती है वो है इसमें लिखे संदेश जो आप दोनों के साथ बीते यादगार लम्हो को ताज़ा करते है। यह एक रंगबिरंगा ग्रीटिंग कार्ड है जिसे कार्ड स्टॉक पेपर से बनाया गया है। फ्लिपकार्ट पर इस ग्रीटिंग कार्ड की कीमत 145 रूपए है।

Related articles
From our editorial team

निष्कर्ष

जैसा कि आपने सब कुछ जान ही लिया है, कि आपको अपने दोस्तों को किस प्रकार के और कौन से उपहार देने चाहिए। तो ज्यादा कुछ ना कहते हुए हम बस इतना ही कहना चाहेंगे कि आप जो भी उपहार खरीदे, उसे आपके दोस्तों की पसंद के अनुसार खरीदे और उसे दे कर अपने दोस्तों को खुश कर दे। हमें यकीन है कि यह अनुछेद आपके लिए मददगार साबित होगा।