रिश्ते की शुरुआत में सब कुछ बहुत ही खास है, और उस पहली मुलाकात की बात ही अलग होती है। उस पल को और यादगार बनायें, पहली डेट पर अपनी गर्लफ्रेंड के लिए एक विशेष उपहार के साथ (2019)

रिश्ते की शुरुआत में सब कुछ बहुत ही खास है, और उस पहली मुलाकात की बात ही अलग होती है। उस पल को और यादगार बनायें, पहली डेट पर अपनी गर्लफ्रेंड के लिए एक विशेष उपहार के साथ (2019)

क्या आप भी समस्या से जूझ रहे हैं कि आपको भी अपनी पहली डेट पर अपनी गर्लफ्रेंड के लिए एक बढ़िया उपहार नहीं मिल रहा, तो हम इसी के लिए आपके लिए यहां पर है। हम आपकी इस समस्या को दूर करने के लिए पूरी कोशिश करेंगे। बस आप इतना कीजिए, कि आप इस अनुच्छेद को पूरा पढ़ ले। अनुच्छेद के अंत तक आप की समस्या दूर हो जाएगी।

Related articles

किसी ने खूब कहा है " प्यार में दिन का चैन और रातो की नींद उड़ जाती है " | हर इंसान की जिंदगी में वो एक पल जरूर आता है जब किसी को देखकर उसका दिल धड़कता है और उसे अपना बनाने का जी चाहता है। पर किसी को अपने दिल की बात कहना उसे प्रोपोज़ करना बहुत कठिन होता है। कुछ लोगो को अपने दोस्त से ही प्यार हो जाता है पर फिर भी वो जीवन भर अपनी मोहब्बत का इजहार नहीं कर पाते है। इसकी सबसे बड़ी वजह होती है डर। डर उसे हमेशा खो देने का। पर अगर अपने साहस दिखा कर प्रोपोज़ कर दिया है और उन्होंने हाँ भी कर दिया है तो फिर तो बल्ले बल्ले मुबारका ! जाहिर सी बात अब आप जरूर अपनी फर्स्ट डेट को लेकर बहुत उत्साहित होंगे। हो सकता है आप जोरो शोरो से तैयारिओं में जुट गए हो जैसे नये कपड़े ,नया परफ्यूम ,नए जूते और पता नही क्या क्या। पर शायद आप कुछ भूल रहे है जिसकी वजह से इतना कुछ करने के बाद भी आपकी डेट फीकी रह सकती है। वो है तोहफा जी हाँ तोहफा। तोहफा एक ऐसी चीज़ है जिसे देकर आप किसी के भी चेहरे पर मुस्कान लाकर उसे ख़ुश कर सकते है और यहाँ तो वसे भी बात आपकी गर्लफ्रेंड की है । ऐसा करने से लड़की आपको समझदार और डिसेंट समझेगी। इससे आपका फर्स्ट इम्प्रैशन भी अच्छा पड़ेगा। जानते है न "फर्स्ट इम्प्रैशन इज द लास्ट इम्प्रैशन "|

सही उपहार का चुनाव करे।

सस्ता हो चाहे उपहार पर हो यादगार।

आज के इस दौर में डेटिंग पर जाना बहुत आम हो गया है। डेटिंग के जरिये लड़के-लडकियां एक दूसरे को जानने समझने की कोशिश करते है। लड़के को डेट पर जाने से पहले ही किसी लुभावने उपहार का चुनाव कर लेना चाहिए। ये उपहार चॉकलेट का डिब्बा, एक लाल गुलाब या टेडी बेयर हो सकता है । आप कोई छ उपहार अपने हाथो से बना कर भी लेकर जा सकते है। आपका उपहार देने का मकसद अपने भाव व्यक्त करना है और सामने वाले को अपने प्यार का अहसास कराना है । आपको कोई सुंदर सा कार्ड लेकर चुपके से अपनी गर्लफ्रेंड के पर्स में रखकर उनको भी सरप्राइज दे सकते है।

महंगा उपहार खरीदने से बचे।

कुछ लोगो को मानना है कि अगर हम अपनी गर्लफ्रेंड को जितना महंगा तोहफा देते है लड़की हमारी और उतना ही आकर्षित होती है। ये सोच गलत है और आपकी फर्स्ट डेट की नय्या चौपट कर सकती है। हो सकता है लड़की को लगे कि आप उसके सामने अपनी अमीरी का दिखावा करना चाहते है या फिर अगर लड़की ज्यादा पैसे वाले नहीं है तो उसको इन्फीरियर महसूस हो सकता है। बेहतर होगा आप अपनी पहली डेट पर ज्यादा महंगा तोहफा भेंट करने से बचे।

पसंद का ख्याल रखे।

" आपका फर्स्ट डेट पर दिया गया फर्स्ट उपहार तय करता है कि ये आपकी डेट फर्स्ट है या फर्स्ट के साथ लास्ट भी " जी हाँ आपके पहले उपहार में बोलने की शक्ति होती है । क्योकि डेट पर दिए गए उस उपहार से लड़की को अपने कई खास प्रश्नो के उत्तर मिल जाते है जैसे आपकी सोच कैसी है , आपकी उससे और आपके रिश्ते से क्या उमीदे है ,आप टाइम पास कर रहे है या वास्तव में आप सीरियस है। और ये जवाब ही तो किसी भी रिश्ते की नींव होती है। इसलिए आपको अपना उपहार बहुत ही सूझबुझ से खरीदना चाहिए।

बोरिंग डेट को बनाये मजेदार।

फर्स्ट डेट एक ऐसी मुलाकात होती है जहां दो लोग पहली बार अकेले मिलते है। दोनों ही बड़े नेर्वस होते है जिस वजह से उन्हें समझ ही नहीं आता है की क्या बोले क्या नहीं। उनको लगता है कि ज्यादा बोलेंगे तो सामने वाला सोचेगा कि मै कितना बोलता या बोलती हूँ और कम बोलेंगे तो लगेगा कि मैं कितना या कितनी बोरिंग हूँ। बस इसी कश्मकश में उनको बोलने का कोई ही टॉपिक नहीं मिल पता और माहौल में एक अजीब सी चुप्पी छा जाती है। क्यों न इस ख़ामोशी को तोड़ने और बात करने के लिए कुछ विषय के लिए एक गेम ले जाया जाये। ऐसा गेम जिसे में आप एक दूसरे से बहुत से मजेदार प्रश्न पूछ पाए या एक गतिविधि जिसका आप दोनों आनंद उठा पाए। ऐसा करने से आप दोनों एक दूसरे के बारे में कई बाते जान सकेंगे और आपका रिश्ता ओर गहरा और मजबूत होगा।

फर्स्ट डेट पर गर्लफ्रेंड को प्रभावित करने के लिए 10 अनोखे उपहार।

टेबल टॉपिक्स।

"लड़के लड़कियां डेट पर जाने के लिए राजी तो हो जाते है पर उन दोनों के दिमाग में जो सबसे बड़ी शंका होती है वो ये कि आखिर हम बात क्या करेंगे ? तो आपकी इसी दुविधा को दूर करने के लिए आप डेट पर जाने से पहले कुछ सवालों की लिस्ट बना सकते है या क्यूब ऑफ़ टेबल टॉपिक्स वाला गेम ले जाकर किसी भी बोरिंग डेट को इंटरेस्टिंग बना सकते है। ये एक 135 कार्ड्स का गेम होता है जिसके हर कार्ड पर एक रोचक प्रश्न होता है। यह बॉक्स किशोरों की पार्टी और फर्स्ट डेट के लिए बहुत अच्छा है।

इस बॉक्स के कुछ प्रश्न है जैसे : घर छोड़ने पर सबसे अच्छी बात क्या होगी और सबसे डरावना क्या होगा? एक बॉक्स परिवार के लिए है और एक कपल के जिसके प्रश्न कुछ ऐसे है ‘आप में से कौन सबसे खराब ड्राइवर है?’ और आपको सुरक्षित महसूस करने के लिए बैंक में कितने पैसो की आवश्यकता है? ’थोड़ा ओर ज़िंग के साथ कुछ चाहिए? आप क्या करेंगे ’बॉक्स में कुछ ऐसे उत्तेजक प्रश्न हैं जो जीवंत बहस को जन्म दे सकते हैं। शराब, बीयर, कॉकटेल और अन्य पेय के बारे में दिलचस्प सवालों के साथ एक कॉकटेल बॉक्स भी है। आप अपने अनुसार कोई भी एक बॉक्स चुन सकते है। यह गेम अनकॉमनगुड्स.कॉम पर मात्र 1619 रूपए में मिल रहा है। "

पोर्टेबल हैंडबैग लाइट।

Source www.amazon.in

हम सब जानते है कि लड़कीओ को हैंडबैग का कितना शौक होता है। थोड़ी दूर भी लड़कियां बिना हैंडबैग लिए नहीं निकलती है। यह लड़किओं की पर्सनलिटी का अहम हिस्सा है। पर दिक्कत जब आती है तब लड़कियो के हैंडबैग में सामान थोड़ा ज्यादा हो जाता है क्योंकि जरूरत पड़ने पर जब वो कोई समान निकालना चाहती है तो उनका काफी समय उसे खोजने में बर्बाद हो जाता है। जाहिर सी बात है ये समस्या आपकी गर्लफ्रेंड के सामने भी आती होगी तो क्यों न आप उसकी की इस काम में मदद करे।

इसके लिए आपको उनका हैंडबैग लेने की जरूरत नहीं है बल्कि उनको पर्स लाइट आटोमेटिक सेंसर के साथ उपहार में देना है। इस उपहार को लेकर वो सदा आपका आभार व्यक्त करेंगी। आगे से वो जब भी अपना हैंडबैग खोलेंगी तो उसमे खुद-ब-खुद रौशनी हो जायेगा जिससे उन्हें जो सामान चाहिए वो आसानी से मिल जायेगा। दो मोशन सेंसिंग लाइट का यह सेट एक होल्डर के साथ आता है और इसका उपयोग ड्रॉअर और अलमारी के अंदर, बेडसाइड टेबल पर और कार के अंदर भी किया जा सकता है। यह लाइट 15 सेकंड जलने के बाद अपने आप बंद हो जाती है। आप थोड़ी शरारत करने के लिए "आई थॉट यू कुड यूज़ ए लिटिल हेल्प फाइंडिंग थिंग्स इन योर बैग " लाइन उनके उपहार देते वक़्त जोड़ सकते है। इसको आप अमेज़न से 2,850 रूपए में खरीद सकते है।

पेरोनालीसेड फ्लोरल टोटे बैग।

"लड़कियों को अपने बैग से बहुत प्यार होता है इसमें कोई शक नहीं है। बैग कई रंगो , डिजाइन, आकार और सामग्री में आते हैं। शोल्डर बैग ,क्लच बैग ,स्लिंग बैग या होबो बैग सबका अपना अलग लुक होता है। लड़किया अपनी पर्सनालिटी और कपड़े के अनुसार बैग का चुनाव करती है। हैंडबैग सिर्फ उपयोगी नहीं होते है बल्कि सही बैग एक पहनावा पूरा कर सकता है। अभी आप दोनों को मिले हुए ज्यादा वक़्त नहीं हुआ है इसलिए आपको उनकी पसंद नापसंद का कुछ खास पता नहीं होगा । हालांकि, एक कैनवास टोट बैग किसी भी लड़की को बिना सोचे समझे दिया जा सकता है। इस हल्के कपड़े के बैग को नियमित पर्स में बांधा और टक किया जा सकता है। बस फिर क्या बाजार में जब भी कोई अन्य बैग की जरूरत पड़े तो ये बैग काम आने के लिए हमेशा तैयार है।

अगर आपका बजट कम है फिर तो ये आपके लिए ओर भी उपयुक्त तोहफा है । तो फर्स्ट डेट पर उनको बैग तोहफे में दे और उनके बैग के कलेक्शन में एक और नया बैग शामिल कर दे। ऐसा ही तोहफा देने योग्य एक सुन्दर फ्लोरल पर्सनलाइज्ड कैनवस टोट बैग इन व्हाइट मिल रहा है गिफ्ट्सबयमीता.कॉम पर। इसको स्पेशल बनाने के लिए आप अपनी गर्लफ्रेंड का नाम इस बैग पर छपवा सकते है । ये बैग विभिन्न डिजाइनों में उपलब्ध है। इसकी कीमत है मात्र 499 रूपए। "

डार्क थिंकिंग पुट्टी।

Source www.amazon.in

आप बचपन में क्ले से अलग अलग तरह की कलाकृति बनाकर तो खूब खेले होंगे। तो क्यों न अब बड़े होकर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ऐसा ही गेम खेला जाये। आप सोच रहे होंगे कि ये तो बच्चो का गेम है वो आपके बारे में पता नहीं क्या सोचेगी। जी नहीं बल्कि आप दोनों इस थिंकिंग पुट्टी गेम के साथ भरपूर एन्जॉय करेंगे। वैसे हम सब चाहे कितने भी बड़े क्यों न हो जाये हमारे अंदर एक बच्चा हमेशा रहता है। तो अब टाइम है उस बच्चे को बहार निकलाने का।

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर यह पुट्टी है क्या ? यह फर्नीचर में उपयोग होने वाला कोई सामान नहीं है, बल्कि एक सिलिकॉन आधारित, नॉन-टॉक्सिक पुट्टी है जिसे स्क्विट, खींचा, मोड़ा , फाड़ा , पिना , बाउंस किया जा सकता है और यह कभी सूखती भी नहीं है - इसे हाथों के लिए च्यूइंग गम समझें ! इस पुट्टी से पहले बच्चे खेला करते थे और फिर हारून मुडरिक ने इसे थिंकिंग पुट्टी में बदल दिया। उन्होंने इसे वयस्कों को ध्यान में रखते हुए बनाया है जो नियमित रूप से अपने दफ्तर में एक डेस्क पर बैठे रहते है ये उनके तनाव से राहत पाने का अच्छा साधन है। अपनी गर्लफ्रेंड के लिए आप इस क्रेजी अरून क्रिप्टन ग्लो को डार्क थिंकिंग पुट्टी जो एक मिनी टिन में आती है खरीद सकते है । 23 ग्राम से कम वजन होने के वजह से इसे आराम से बैग में रखा जा सकता है। यह अमेज़न पर 915 रूपए में उपलब्ध है। आप उसे यह पुट्टी ये कहते हुए दे सकते हैं " मुझे उम्मीद है कि आप हमारी फर्स्ट डेट को इसका उपयोग करने के लिए तैयार नहीं होंगी, लेकिन मुझे लगा कि यह एक ऐसी चीज है जिसका आप आनंद उठा सकती है । ”

सुंदर लैस वाला रुमाल।

Source www.amazon.in

आज के मॉडर्न ज़माने में जहां लोग टिशू पेपर का इस्तेमाल करना अधिक पसंद करते है वही रुमाल का भी अपना एक अलग महत्व और चार्म है। बाजार में रुमाल के एक से एक डिज़ाइन , फैब्रिक और कलर उपलब्ध है। ये स्टेटस सिंबल, फैशनेबल एक्सेसरीज, यहां तक ​​कि गुड लक चार्म्स के रूप में भी काम आते है। पहले हर महिला के हैंडबैग में रुमाल जरूर मिलता था पर आज बहुत कम महिलाये है जो रुमाल रखती है। यह भी एक अच्छा उपहार का विकल्प हो सकता है। ध्यान रहे हमारे देश के कुछ हिस्सों में रुमाल देना अशुभ माना जाता है तो देने से पहले आप इस बात पर जरूर गौर कर ले।

अगर आपने देने का मन बना ही लिया है तो आप कुछ रूमालों का एक सेट बनाकर दे सकते है या फिर आप रुमाल को सीधे तौर पर देने के बजाय जब आपकी गर्लफ्रेंड को टिशू की जरूरत पड़े तो आप रुमाल देकर एक जेंटलमैन बन सकते है। इससे ये भी नहीं लगेगा कि आपने तोहफा दिया है और लड़की समझेगी की आप बहुत केयरिंग है। उसको स्पेशल बनाने के लिए अपने इनिसिअल्स के साथ मोनोग्राम भी किया जा सकता है । आप हंकेक्स कॉटन एम्ब्रायडरी लेडीज 6 रूमाल के सेट की तरह कोई भी सेट चुन सकते है। ये 6 रुमाल प्योर 100 % कॉटन से बने है और इनको मशीन में धोया जा सकता हैं और इसमें कशीदाकारी डिटेलिंग है। अमेज़न से आप 1,497 रुपये में ये सेट खरीद सकते है । और अगर आप किसी और तरह के रुमाल देना चाहते है तो स्थानीय दुकानों पर पूछताछ करें। यदि आप 6 का एक सेट देने में अजीब महसूस करते हैं, तो पहली डेट पर एक दें, फिर अगली बार जब उसे चाहिए हो , और ऐसा कर के एक एक हर बार देते जाये ।

कार्ड गेम - एक प्यार भरी लड़ाई।

Source www.amazon.in

क्या आप अपनी पहली डेट को दिलचस्प बनाने की सोच रहे है ? अगर हाँ तो हम आपके लिए लाये है एक अनोखा कार्ड गेम। ये कोई ताश के पत्तो वाला गेम नहीं है बल्कि बहुत ही शानदार और अलग खेल है। इस खेल में आपको कुल 48 कार्ड मिलते है जिन में 144 जेंडर बेस्ड सवाल होते है। इन सवालों की मदद से आपको अपनी गर्लफ्रेंड का सामन्य ज्ञान नहीं चेक करना है बल्कि आप दोनों को अपने अपने जेंडर को सपोर्ट करते हुए ये गेम खलेना है। जो भी पहले 3 कार्ड को जीतता है वही विजेता बन जाता है।

इस गेम को दो या दो से अधिक लोग भी खेल सकते है। सवाल डेटिंग, प्रेम, दोस्ती और संबंधों से जुड़े होते है। यह गेम पक्का फर्स्ट डेट पर आने वाली शर्म , नर्वसनेस को दूर करने के साथ उस चुप्पी को भी तोड़ने में मदद करेगा जो अक्सर फर्स्ट डेट पर पसर जाती है। खेल समाप्त होने के बाद आपकी गर्लफ्रेंड इसको घर लेजाकर अपने दोस्तों के साथ भी खेल सकती है या चाहे तो आप आगे होने वाली मुलाकातों में दोबारा इसका आनंद ले सकते है। इस रोचक खेल को आप 1809 रूपए में ऐमज़ॉन से खरीद सकते है। यह गेम एक लाल तीन के डब्बे में आता है जिसके अंदर आप ये कार्ड हर बार खलेने के बाद संभाल कर रख सकते है।

बेहतरीन बुकमार्क्स।

"कुछ लोगो को किताब पढ़ने का शौक होता है। किताब पढ़ने के अनगिनत फायदे है जैसे किताबे पढ़ने से अकेलापन और तनाव दूर होता है। पर कई बार किताब पढ़ते पढ़ते पेज खो को जाता है या किताब बंद हो जाती है या गलत पेज खुल जाता है। फिर सही पेज को ढूंढ़ने में समय तो बर्बाद होता ही है साथ ही फ्लो भी टूट जाता है और फिर वो आनंद नहीं आ पाता। इस व्यस्त भाग दौड़ वाली जिंदगी में आप बहुत मुश्किल से किताब पढ़ने के लिए चुनिंदा समय निकाल पाते है और अगर वो भी पेज को ढूंढ़ने में ही निकल जाये तो क्या फायदा। ऐसे में आपको चाहिए बुकमार्क। जी हाँ किताबी प्रेमियों के लिए ये सबसे महत्वपूर्ण चीज़ है। अगर आपकी गर्लफ्रेंड भी किताबे पढ़ने की शौकीन है तो आप उसको बुकमार्क भेंट कर सकते है। उसकी प्यारी किताबों में जब ये हाथ के आकार का बुकमार्क अंदर रखा जायेगा , तो बिलकुल डूबते हुए हाथ की तरह नजर आएगा । 4 बुकमार्क का एक सेट आपको 250 रूपए में मिलता है। इसको आप बिग स्मॉल से खरीद सकते हैं।
"""

लिटिल मेन टि इन्फुजर।

चाय एक पसंदीदा पेय है। हमारे देश की लगभग 80 % जनसंख्या सुबह उठने के बाद सबसे पहले चाय पीना पसंद करती है। आपकी गर्लफ्रेंड भी अगर चाय की दीवानी है तो आप उसको एक बढ़िया लिटिल मेन टी इन्फुसेर अपनी फर्स्ट डेट पर तोहफे में दे सकते है। ये बहुत ही उपयोगी और रोज़ इस्तेमाल किया जाने वाला तोहफा है। इसके अलग डिज़ाइन के कारण ये दिखने में बहुत सुंदर लगता है। इस पर बने मेन का ट्रॉउज़र वो जगह है जहां चाय की पत्तिया रखी जाती है। अगर आपका बजट ठीक ठाक है तो आप साथ में टी ब्लेंड देकर अपने तोहफे को कम्पलीट तोहफा बना सकते है। यह लिटिल मेन फ़ूड ग्रेड सिलिकॉन से बना है और आराम से 230 डिग्री सेल्सियस तक तापमान का सामना कर सकता है। इन्फ्यूसर पर मैट फ़िनिश इसको पकड़ने और उपयोग करने में आसान बनाता है। इसको फ्लिंटस्टॉप.कॉम से 499 रूपए में खरीदा जा सकता है।

कॉर्ड विन्डेर्स।

एक तरफ जहां दुनिया वायरलेस टेक्नोलॉजी के पीछे अग्रसर है वही आज भी हमारे घरो में ढेरो वायर देखने को मिलते है। जितने गैजेट उतने वायर्स। टीवी का तार , लैपटॉप और मोबाइल चार्जर के तार और ना जाने कितने तार। और कभी कभी तो इतने सारे तारो को मैनेज करना आफत का काम हो जाता है और अगर एक तार दूसरे से उलझ जाये तो बस फिर क्या कहने ! पर इस समस्या से निपटने का एक मॉडर्न समाधान है। वो है कॉर्ड विन्डेर्स का सेट। अब बस जितने भी फालतू तार है उनको इकट्ठा कीजिये और कॉर्ड विंडर को उनके चारो ओर लपेट दीजिये। ये कॉर्ड विंडर इयरफ़ोन, लैपटॉप और मोबाइल फोन चार्जर, गैजेट्स और अन्य सभी उपकरणों के तार और यहां तक कि कार्यालय में जो कंप्यूटर के पीछे तारो का बंडल होता है उसको मैनेज करने में भी आपकी सहायता करेगा। 2 कॉर्ड वाइंडर्स के एक सेट की कीमत बिगस्मॉल पर 299 रूपए है। आप मिनियन, नीले एलीफैंट मॉन्स्टर, एक-आंखों वाले हरे मॉन्स्टर, नीले मॉन्स्टर और तीन-आंखों वाले हरे मॉन्स्टर में से चुनाव कर सकते है। इस उपयोगी तोहफे को आप अपनी गर्लफ्रेंड को फर्स्ट डेट पर देकर उसको तारो से आजादी दिला सकते है।

गमला गूदेदार पौधे के साथ।

यदि आप ये सोच के परेशान है कि अपनी फर्स्ट डेट पर क्या तोहफा ले जाया जाये। तो हम आपके लिए लाये है पर्यावरण पर आधारित उपहार का सुझाव जिसे देखकर आपकी गर्लफ्रेंड का चेहरे ख़ुशी के मारे खिल उठेगा। आप उनको एक छोटा गूदेदार पौधा उपहार में दे सकते है। इससे आप वातावरण को शुद्ध करने में मदद भी करेंगे और साथ ही आपकी गर्लफ्रेंड भी आपकी इस अद्भुत सोच की दीवानी हो जाएगी। ये पौधे देखने में बहुत ही खूबसूरत लगते है और इनको ज्यादा रख रखाव की जरूरत भी नहीं पड़ती है। बाजार में आपको इनकी काफी वैरायटी देखने को मिल जाएँगी। इनको इनडोर और आउटडोर दोनों तरह उपयोग किया जा सकता है, ये टिकाऊ और जंग के प्रतिरोधी होते है। एक रेगुलर प्‍लेंटर के बजाय इसे आप क्यूट कॉर्गी डॉग स्‍टैंडिंग रेजिन सक्‍युलेंट पॉट में रखें। ये गमला बर्तन राल से बना है और आप इसे जहाँ भी रखेंगे ये आकर्षण का केंद्र बनेगा। इस पॉट को आप गिफ्टकार्ट.कॉम से 699 रूपए में खरीद सकते है। सबसे अच्छी बात है कि यह गमला बिना पौधे के आता है। इसलिए आपके पास विकल्प है इसमें अपनी पसंद से कोई भी गूदेदार पौधा लगाने का ।

Related articles
From our editorial team

एक आखरी टिप

हमें उम्मीद है कि इस अनुच्छेद ने आपकी समस्या दूर की होगी और आपको आपकी गर्लफ्रेंड के लिए पहली डेट के लिए एक शानदार उपहार ढूंढने में काफी मदद की होगी। आप जो भी उपहार उसे दें, वह पूरी खुशी से दें और उसके साथ एक हस्तलिखित नोट भी छोड़ दे। ऐसा करने से आपका उपहार काफी सराहा जाएगा और यह काफी अच्छा भी लगेगा। अनुच्छेद पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।