Related articles

सनग्लास लगाने की ज़रूरत क्यूँ है?

Source www.womenshealthmag.com

सूर्य की यू.वी. किरणों से सुरक्षा।

Source valvistavision.com

सूर्य की यू.वी. किरणों के दो प्रकार यानि यू.वी.ए. और यू.वी.बी. त्वचा के लिए कितने हानिकारक है :- तो हम सब जानते हैं पर यही किरणे आँखों के लिए भी बहुत नुक्सानदायक होती हैं|

अगर इन किरणों से आँखों को ना बचाया जाये तो ये आँखों में मोतियाबिंद होने की सम्भावना बढ़ जाती है :- सनग्लास की मदद से अब बहुत आसानी से अपनी आँखों को इन हानिकारक किरणों से बचाया जा सकता है और बचाना चाहिए भी|

सोलर स्पेक्ट्रम की नीली रौशनी से सुरक्षा ।

Source www.thebrokebackpacker.com

आँख की रेटिना का एक छोटा मगर महत्वपूर्ण हिस्सा होता है मेक्युला जो सेंट्रल विज़न का काम करता है :- सूर्य की किरणों के स्पेक्ट्रम की नीली रोशनी मेक्युला को प्रभावित करके नुक्सान पहुंचा सकती है, परिणाम स्वरूप आपको साफ़ देख पाने में कुछ परेशानी हो सकती है|

कुछ शुरुआती लक्षणों की बात की जाय तो सीधा देखने पर सामने की वस्तुएं अगर धुंधली दिखाई पड़ें :- तो इसका मतलब है की आँख के अन्दर का मेक्युला कुछ प्रभावित हो गया है| वैसे तो बढती उम्र के साथ इस तरह की परेशानी आँख में आ ही जाती है पर सूर्य की किरणों से ऐसा होने को तो हम रोक सकते हैं और इसके लिए सनग्लास का इस्तेमाल फायदेमंद साबित होता है|

तेज़ धुप में भी आराम से देख पाना ।

Source hi.wikipedia.org

आप यदि कोई ऐसा काम करते हैं जिसमे आपको अपने दिन का वक्त बाहर बिताना पड़ता हो तो :- ऐसे में बाहर की खुली और तेज़ धुप के कारण आपको चलते फिरते या गाडी चलाते वक्त इधर उधर देखने पर कुछ परेशानी या उलझन हो सकती है|

गाडी चलाते वक्त अगर तेज़ धूप की सीधी रोशनी आँखों पर पड़े तो हो सकता है :- की सामने से आने वाले वाहन या अन्य कोई अवरोध ना दिखाई पड़े ऐसे में एक्सीडेंट भी होने की सम्भावना बढ़ जाती है| एक सनग्लास की मदद से आप अपने आप को इस तरह की मुसीबत से बचा सकते हैं|

तेज़ रौशनी के बाद कुछ कम रोशनी में आसानी से देख पाना।

Source photos.com

अक्सर ऐसा होता है की जब आप तेज़ धूप वाली खुली जगह से किसी कम रोशनी वाली जगह पर जाएँ :- तो कुछ पलों तक आप को वहां पर साफ़ दिखाई नहीं पड़ता क्यूंकि आँख को तेज़ रोशनी के तुरंत बाद कम रोशनी के अनुसार एडजस्ट होने में कुछ सेकंड्स लग जाते हैं| ऐसे में अगर तेज़ धूप वाली जगह पर आपने सनग्लास लगाया हो तो आपको ऐसी समस्या नहीं होगी|

स्कीइंग के वक्त बर्फ से परावर्तित होने वाली अत्यधिक रोशनी से बचाव ।

Source life4health.ru

जिन लोगों को स्कीइंग करने का शौक है या फिर जो लोग बर्फीले इलाकों में रहते ही हैं :- वो इस बात को बखूबी जानते हैं की अगर आसमान साफ़ हो और धूप की रोशनी बर्फ़ पर पड़ रही हो तो ये किरणें बर्फ से परावर्तित होकर आपकी आँखों को चौंधिया देती हैं और इस कारण आप को साफ़ देख पाने में खासी मुश्किल हो सकती है|

अब यदि आप स्कीइंग जैसे खेल का शौक रखते हैं जिसमे वैसे ही कुछ जोखिम तो होता ही है :- उसपर अगर आपको साफ़ दिखाई भी न पड़े तो ये खतरा और बढ़ जाता है| इसलिये ऐसे काम में तो एक सनग्लास निहायती ज़रूरी वस्तु है|

आकर्षक लुक्स।

Source www.bgr.in

ज़रूरत और खूबियाँ एक तरफ और शौक एक तरफ, जी हाँ आकर्षक दिखना लगभग हर किसी का शौक होता है :- इस बात से बिलकुल भी इंकार नहीं किया जा सकता की अपने स्टाइल के मुताबिक एक बेहतरीन सनग्लास अगर आपने लगा रखा हो तो आपके लुक्स को चार चाँद लग जाते हैं| तो अपने इस शौक को पूरा करते वक्त अगर आप अपनी आँखों की देखभाल भी कर सकते हैं तो इसमें बुराई क्या है| बस ज़रूरत है तो सही चयन करने की|

सनग्लास के प्रकार।

Source www.ebay.com.au

अपने आकार और बनाने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले मटेरियल के अनुसार सनग्लास अलग अलग प्रकार के होते हैं| आइये जाने की इनमे से आपके लिए बेहतर कौन सा हो सकता है :

    आकार और स्टाइल :-

  • सनग्लास का आकार उसका स्टाइल दर्शाता है और इसी आकार के अनुसार ज़्यादातर लोग सनग्लास का चयन करते हैं क्यूंकि हर किसी के चेहरे की बनावट के हिसाब से कौन से आकार का सनग्लास ज्यादा बेहतर लगेगा उसी को चुना जाता है| आकार मूलतः कुछ होते हैं जैसे गोलाकार, आयताकार, ओवल, स्क्वायर आदि|
  • स्टाइल की बात करें तो इनमे ज्यादा लोकप्रिय होते हैं एविएटर, वेफेयरर, क्ल्बमास्टर, रैपअराउंड आदि| इनके अलावा ढेरों विकल्प बाज़ार में उपलब्ध होते हैं जिनमे से आप अपनी पसंद के मुताबिक चुन सकते हैं|
  • मटेरियल :-

  • सनग्लास के दो ही मुख्य हिस्से हैं पहला है फ्रेम और दूसरा लेंस| इन दोनों को बनाये जाने में अलग अलग मटेरियल का इस्तेमाल किया जाता है|
  • फ्रेम- फ्रेम को बनाने में ज़्यादातर इस्तेमाल किया जाता है मेटल जिसकी मदद से काफी पतले फ्रेम बनाये जा सकते हैं|
  • दूसरा होता है मोल्डेड प्लास्टिक जो की मेटल की तुलना में ज्यादा टिकाऊ और हल्का होता है
  • फिर आता है एसीटेट जो मोल्डेड प्लास्टिक से भी ज्यादा मज़बूत होता और इनका पदार्थ ऐसा होता है की ख़राब होने पर रिसायकल किया जा सकता है|
  • आखरी है प्राकृतिक मटेरियल जैसे लकड़ी, बफैलो होर्न्स, टोरटोइस शेल आदि, हालाँकि इस मटेरियल के फ्रेम कुछ ज्यादा ही महंगे होते हैं लेकिन ये उन लोगों के ठीक रहते हैं जिनको मेटल या प्लास्टिक मटेरियल से एलर्जी हो|
  • लेंस बनाने में :-

  • सबसे ज्यादा इस्तेमाल ऑप्टिकल ग्लास का होता है क्यूंकि ये मजबूत होते हैं और इनपर खरोच के निशान आसानी से नहीं पड़ते लेकिन गिरने पर इनके टूटने का खतरा होता है|
  • दूसरा मटेरियल है प्लास्टिक जिसके बने हुए लेंस काफी हलके होते हैं और ज्यादा टिकाऊ होते हैं, पर ये ग्लास की तुलना में कुछ अधिक मोटे होते हैं और इन्हें खरोंच से बचाने के लिए इनके ऊपर अतिरिक्त परत की ज़रूरत पड़ती है|
  • अगला मटेरियल है पॉलीकार्बोनेट जो ऑप्टिकल ग्लास से कई गुना बेहतर मटेरियल है और हल्का होने के साथ साथ ये ज्यादा साफ़ देख पाने के लिए उपयुक्त रहते हैं|

पुरुषों के लिए सबसे उत्तम 10 सनग्लास।

Source durbarmart.com

बाज़ार में अलग अलग खूबियों वाले सनग्लासेज के इतने सारे ब्रांड्स और डिजाईन उपलब्ध हैं :- उन सभी में से कोई एक चुन पाना काफी मुश्किल हो जाता है|

इसलिए आपकी मदद करने के लिए हमने 10 ऐसे सनग्लास की सूचि बनाई है :- जो की अपनी खूबियों के कारण तो काफी उपयोगी हैं ही साथ ही स्टाइल और लुक्स में भी इनका जवाब नहीं| आइये देखते हैं:

रे बैन आर.बी 3025 गोल्डन नेचुरल ग्रीन पोलाराइस्ड सनग्लास।

Source www.lenskart.com

सूचि में पहला है रे बैन का आर.बी. 3025 जो मध्यम आकार का फुल रिम वाला सन ग्लास है :- इस सनग्लास का मेटैलिक फ्रेम गोल्डन रंग का है और इसमें नेचुरल ग्रीन रंग के पोलाराइस्ड ग्लास लगे हैं जिनकी मदद से आप तेज़ धुप में भी साफ़ देख सकते हैं और ये आपकी आँखों को यू.वी. किरणों से सुरक्षित रखते हैं|

ये सनग्लास दिखने में काफी ज्यादा आकर्षक और स्टाइलिश हैं :- इसमें लगे हुए नोज़ पैड्स और इसका बहुत ही पतला फ्रेम इसे पहनने में काफी आरामदायक बनाते हैं| इस सनग्लास का स्टाइल पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए उपयुक्त है और आप इसे लेंस्कार्ट.कॉम से 6,552 रूपए में खरीद सकते हैं

पोलारोइड पी.एल.डी. 4052/एस.जे.5जी./यू.सी. राउंड सनग्लास।

Source www.smartbuyglasses.co.in

पोलारोइड कंपनी का पी.एल.डी. 4052/एस.जे.5जी./यू.सी. राउंड सनग्लास दिखने में कुछ अलग और बहुत आकर्षक सनग्लास है :- इसका मैटेलिक फ्रेम काफी हल्का, पहनने में आरामदायक और काफी मजबूत है| बात करें इसके लेंस की तो ये कंपनी की पेटेंटेड तकनीक से बने बहुत उम्दा पोलाराइस्ड ग्लास हैं जो तेज़ रौशनी में आँखों पर पड़ने वाली चमक को रोक पाने में सक्षम हैं और आपको साफ़ और बेहतर देख पाने में मदद करते हैं|

इन सनग्लास में कई रंगों के विकल्प मौजूद हैं और ये 24 महीने की वारंटी के साथ मिलते हैं :- अपने बेहतरीन डिजाईन के कारण इन्हें कई प्रकार के परिधानों के साथ पेअर करके पहना जा सकता है और आप इसे स्मार्टबायग्लासेज.इन से 4,451 रूपए में खरीद सकते हैं|

ओकले लैच OO9265 ।

Source www.lenskart.com

पुरुषों के लिए सनग्लास की सूचि में अगला है ओकले कंपनी का OO9265 :- जो हालाँकि पूरी तरह राउंड तो नहीं पर राउंड ग्लास डिजाईन का ही प्रकार है| ये डिजाईन आज कल बहुत लोकप्रिय हो रहा है और बड़ी हस्तियाँ इस डिजाईन के सनग्लास पहन रही हैं जिसका कारण है सबसे पहले इस सनग्लास का स्टाइल जो वाकई में बहुत आकर्षक है फिर है

इसकी खूबियाँ जिसमे इसका फ्रेम जो इन्जेक्टेड मटेरियल का काफी हल्का और टिकाऊ फ्रेम है :- इसके लेंस जो पॉलीकार्बोनेट मटेरियल के बने हैं और यु.वी.400 मानक के होने की वजह से यु.वी. किरणों से आपकी आँखों की सुरक्षा बेहतर तरीके से करते हैं| इन सनग्लास में रंगों के कई विकल्प उपलब्ध हैं और ये 2 साल की वारंटी के साथ आते हैं| इन सनग्लास को आप लेंस्कार्ट.कॉम से 5,592 रूपए में खरीद सकते हैं|

कार्रेरा ग्रेडिएंट स्क्वायर यूनिसेक्स सनग्लास – (कार्रेरा 1007/एस003 6290/62 ग्रे कलर)।

Source www.amazon.in

कार्रेरा कंपनी का 1007/एस003 6290/62 ग्रेडिएंट स्क्वायर एक यूनिसेक्स सनग्लास है :- यानी ये पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए उपयुक्त है| इसका लुक काफी आकर्षक है और आजकल के प्रदुषण भरे वातावरण में इस तरह के सनग्लास बहुत उपयोगी होते हैं क्यूंकि इनके डिजाईन की वजह से आपकी आँखों और उसके आस पास की त्वचा को अच्छी सुरक्षा मिलती है| इन सनग्लास का आई फ्रेम कुछ बड़ा होने के कारण ये आपकी आँख को सही तरह से कवर कर सकता है|

इसका फ्रेम उम्दा क्वालिटी की प्लास्टिक का बना है जो काफी हल्का होने के साथ बहुत मज़बूत और टिकाऊ भी होता है :- इसके लेंस पॉलीकार्बोनेट मटेरियल के बने हैं और ये यु.वी. किरणों से 100 प्रतिशत सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम हैं| अमेज़न.कॉम पर फिलहाल चल रही छूट के कारण आप इन सनग्लास को 4,900 रूपए में खरीद सकते हैं|

ब्लैक एविएटर पायलट टाइटन मेन सनग्लास।

Source www.titaneyeplus.com

सनग्लास के बाज़ार में सदाबहार डिजाईन यानि की एविएटर पायलट डिजाईन का प्रारूप टाइटन आई कंपनी की तरफ से भी उपलब्ध है :- इसकी खूबियों में शामिल है इसका कॉम्बो मटेरियल का फ्रेम यानी की फ्रेम का फ्रंट पार्ट मगल+कार्बन मटेरियल का है और इसका टेम्पल पॉलीमर मटेरियल का बना है जिनके मेल से ये सनग्लास काफी मज़बूत, टिकाऊ, हल्का और पहनने में आरामदायक होता है|

इसके लेंस हालाँकि पोलाराइस्ड तो नहीं हैं पर ये यू.वी. किरणों से 100 प्रतिशत सुरक्षा देते हैं :- आपकी आँखों को किसी प्रकार की हानि से बचाए रखते हैं| टाइटनआईप्लस.कॉम पर आप इसका आर्डर बुक कर सकते हैं और इसकी कीमत 4,399 रूपए है

कार्रेरा ग्रेडिएंट एविएटर यूनिसेक्स सनग्लास – (कार्रेरा 166/एस.वाई.1159एच.ए./59)।

Source www.amazon.in

कार्रेरा कंपनी का 166/एस.वाई.1159एच.ए./59 ग्रेडिएंट एविएटर सनग्लास, एविएटर डिजाईन का एक और बेहतरीन विकल्प है :- ज्यादा बेहतर इसलिये क्यूंकि आँखों को अतिरिक्त सुरक्षा देने के लिए इसमें लेंस के किनारे फ्रेम में एक महीन फिल्म और लगी रहती है जो लेंस के किनारों से आने वाली प्रदूषित हवा को रोकती है|

बाकी खूबियों में इसके लेंस जो पॉलीकार्बोनेट मटेरियल के बने हैं और यू.वी. किरणों से पूरी सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम हैं :- इसका फ्रेम मैटेलिक है और सुनहरे रंग का है और काफी हल्का भी है| इसमें लगे हुए नोज़ पैड्स नाक के अनुसार स्वतः एडजस्ट हो सकते हैं| ये यूनिसेक्स सनग्लास हैं और अमेज़न.कॉम पर 5,480 रूपए में उपलब्ध हैं|

ओकले OO9096 ।

Source www.lenskart.com

विशेषज्ञों के अनुसार ऐसे सनग्लास जो 400 nm तक की यू.वी.ए और यू.वी.बी. किरणों को रोक सके वो सबसे बेहतर होते हैं और ओकले OO9096 बिलकुल ऐसे ही यू.वी.400 मानक वाले सनग्लास हैं :- पहनने में आरामदायक और दिखने में काफी आकर्षक हैं ये सनग्लास| इनका फ्रेम इन्जेक्टेड मटेरियल का और फ्रेम का टेम्पल नायलॉन मटेरियल का बना है| फ्रेम का आकार आयताकार है जो की पहनने वाले को अलग लुक देता है|

इनके लेंस उच्च क्वालिटी की प्लास्टिक के बने हैं :- जो बहुत हल्के और टिकाऊ होते हैं| लेंस्कार्ट.कॉम से 4,712 रूपए में आप इन्हें 2 साल की वारंटी के साथ खरीद सकते हैं|

रे बैन यु.वी. प्रोटेक्शन रेट्रो स्क्वायर सनग्लास ।

Source www.flipkart.com

अगर आप कुछ पुराने ज़माने का लुक पसंद करते हैं तो आपके लिए रे बैन की तरफ से ये स्क्वायर सनग्लास बिलकुल उपयुक्त हैं :- रे बैन के अन्य उत्पाद की तरह इनमे भी वो सारी खूबियाँ हैं जैसे यू.वी. किरणों से पूरी तरह सुरक्षा प्रदान करना और पहनने में आरामदायक और हल्के होना साथ में इनका पुराने ज़माने वाला लुक बहुत ही आकर्षक दिखता है|

इन सनग्लास का फ्रेम सुनहरे रंग का और मैटेलिक है और इसके लेंस पॉलीकार्बोनेट मटेरियल के बने हैं और हरे रंग के हैं :- वो व्यक्ति जिनका चेहरा कुछ गोलाकार हो उनपर ये ज्यादा अच्छे लगते हैं| फ्लिप्कार्ट.कॉम पर उपलब्ध इन सनग्लास की कीमत 7,190 रूपए है और इनके साथ 1 साल की वारंटी भी मिलती है|

पोलारोइड पी.एल.डी. 1028/एस एसएओ/एसपी ।

Source www.smartbuyglasses.co.in

पोलारोइड कंपनी के ये सनग्लास स्क्वायर आकार के बेहतरीन लुक वाले सनग्लास हैं :- इनमे दो रंगी समायोजन बहुत कुशलता से किया गया है जिसमे इसका फ्रंट फ्रेम और टेम्पल टिप तो काले रंग का है और इसका टेम्पल स्टील रंग का है| फ्रेम मेटल का होने के साथ साथ बहुत हल्का है और अपने आकार के कारण काफी आरामदायक भी है|

इसके लेंस उच्च क्वालिटी की प्लास्टिक के बने हैं जो काफी हल्के और टिकाऊ हैं :- सुनहरे भूरे रंग के हैं| यू.वी. किरणों से आँखों को पूरी तरह सुरक्षित रखते हैं| स्मार्टबायग्लासेज.इन से आप इन सनग्लास को 5,479 रूपए में खरीद सकते हैं|

रे बैन वेफेयरर I

Source india.ray-ban.com

लोकप्रियता के मामले में एविएटर लुक के बाद अगर कोई है तो वो है वेफेयरर लुक और रे बैन की तरफ से इस सूचि के अंत में हम आपके लिए लाये हैं वेफेयरर सनग्लास :- इस सनग्लास की खूबी इसके लुक की लोकप्रियता ही नहीं बल्कि इसकी उपयोगिता भी है| एसीटेट मटेरियल का बना इसका फ्रेम अन्य प्रकार के फ्रेम की अपेक्षा ज्यादा हल्का और मज़बूत रहता है, और इसके लेंस पोलाराइस्ड ना होने के बावजूद आपकी आँखों को बहुत आराम देते हैं और यू.वी. किरणों से 100 प्रतिशत सुरक्षित रखते हैं|

इस सनग्लास में रंगों के 10 विकल्प उपलब्ध हैं :- जिनमे से आप अपना पसंदीदा रंग चुन सकते हैं| इंडिया.रे-बैन.कॉम पर उपलब्ध इन सनग्लास की कीमत 8,001 रूपए है

कुछ अन्य टिप्स ।

Source www.outsidepursuits.com

ऊपर बताई गई जानकारी वैसे तो अपने आप में काफी है पर इसके अलावा कुछ और बातें ऐसी हैं जो सनग्लास लेते वक्त आपको ध्यान में रखनी चाहिए :-

अपने चेहरे के आकार को समझें ।

Source www.jagran.com

चेहरे का आकार गोलाकार, आयताकार, ओवल या फिर चौरस हो सकता है :- ज़रूरी है की सनग्लास चुनने से पहले आप अपने चेहरे के आकार को समझ लें| वैसे ट्रायल करते वक्त भी इस बात का अंदाजा किया जा सकता है फिर भी गलती तो हो ही सकती है|

जैसे मान लीजिये की आपका चेहरा गोलाकार है :- तो आपके चेहरे के लिए गोलाकार सनग्लास बिलकुल भी उपयुक्त नहीं हैं| इसलिए चेहरे का आकार समझ लेना बेहतर रहता है|

ऐसा विकल्प चुने जो ज़्यादातर आकार के चेहरों पर अच्छा लगता हो ।

Source www.jubileepost.in

अगर आपके लिए अपने चेहरे के आकार को समझना कुछ मुश्किल लग रहा हो :- या फिर इस काम के लिए आप वक्त ना देना चाहते हों तो सुविधा के लिए आप ऐसे सनग्लास का चयन कर सकते हैं जो ज़्यादातर चेहरे के आकार के लिए उपयुक्त होते हैं,

जैसे की एविएटर स्टाइल के सनग्लास ऐसे होते हैं :- जो सभी प्रकार के चेहरों पर यहाँ तक की पुरुषों के साथ साथ महिलाओं पर भी अच्छे लगते हैं|

सनग्लास की गुणवत्ता को जान कर ही खरीदें ।

Source www.amazon.com

जैसा की इस लेख की शुरुआत में ही ज़िक्र हो चूका है की स्टाइल और लुक्स के साथ सनग्लास की गुणवत्ता भी ज़रूरी है :- इसलिए सनग्लास चुनने से पहले उसके मूल उपयोगिता सुनिश्चित कर लें यानि की सनग्लास यू.वी. किरणों से सुरक्षा प्रदान करता है की नहीं या फिर पोलाराईस्ड है या नहीं इत्यादि|

Related articles

From our editorial team

आकर्षक लुक के लिए ,सनग्लास का चयन करने से पहले अपने चेहरे के आकार को समझे ।

ऊपर बताई गई जानकारी वैसे तो अपने आप में काफी है पर इसके अलावा कुछ और बातें ऐसी हैं जो सनग्लास लेते वक्त आपको ध्यान में रखनी चाहिए :जैसे अपने चेहरे के आकार को समझें आपका चेहरे का आकार गोलाकार, आयताकार, ओवल या फिर चौरस हो सकता है जैसे मान लीजिये की आपका चेहरा गोलाकार है, तो आपके चेहरे के लिए गोलाकार सनग्लास बिलकुल भी उपयुक्त नहीं हैं। ऐसा विकल्प चुने जो ज़्यादातर आकार के चेहरों पर अच्छा लगता हो।