- 18 Corporate Gifts for Colleagues, Employees and Clients: From Gadgets to Stationary and Home Decor, There's Something for Everyone (2019)
- What to Look for in a Gifting Vendor if You're Not Sure Where to Start: A Guide to Corporate Gifting and 10 Gift Ideas to Make the Selection Process Easier (2019)
- क्या आप भी इस दिवाली पर अपने प्यारे कॉरपोरेट्स को उपहार देने के बारे में सोच रहे हैं, तो इस अनुच्छेद को जरूर पढ़ें। 12 शानदार उपहार विकल्प (2019)
कॉर्पोरेट तोहफों की संस्कृति
उपहारों के आदान-प्रदान की परंपरा सदियों पुरानी है। जितना पुराना हमारा इतिहास है, उतना ही पुराना प्रचलन है उपहार देने का। हालांकि कुछ लोग जरूर कह सकते हैं कि ये तो रिश्वत के समान है पर इस बात से हर कोई सहमत होगा की ये मददगार तो अवश्य है, खास करके कॉरपोरेट दुनिया में। उपहार, आपसी संबंध बनाने और मजबूत करने में काफी सहायता करते हैं जो कारपोरेट जगत में खासे महत्वपूर्ण हैं।
आप यह तो बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि आपके अमूल्य ग्राहक आपकी कंपनी को छोड़ किसी और के पास चले जाएं, इसीलिए उपहार बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। हम जानते हैं कि अब आप यह सोच रहे हैं कि आखिर अपने ग्राहकों को दिया किया जाए, तो जनाब बिल्कुल भी चिंता ना कीजिए क्योंकि हमारे पास भी आप आपके लिए तोहफा है, जानने के लिए पढ़ते जाइए।
आखिर क्यों जरूरी है अपने ग्राहकों को तोहफे देना?
अगर आपके मन में अभी भी यही सवाल घूम रहा है कि क्या जरूरत है अपने ग्राहकों को तोहफे देने की, तो इसकी कुछ लाज़मी सी वजहें है। जब आप अपने ग्राहकों को कोई ऐसा तोहफा देते हैं जो कि सावधानीपूर्वक चुना गया तथा सुंदरतापूर्वक दिया गया हो, तो यह उन्हें एक मीठी सी खुशी का एहसास कराता है, तथा उन्हें यह यकीन दिलाता है कि आपकी कंपनी ने सदा उनकी जरूरतों का ख्याल रखा है और आगे भी रखती रहेगी। एक तोहफा उन्हें यह अहसास दिलाता है कि वह आपकी प्राथमिकता है और आप उस तोहफे को चुनने में जो मेहनत करते हैं वह आपकी कंपनी के आदर्शों को दर्शाता है और यह भी कि आपकी सर्विस कितनी उम्दा दरजे की है।
ग्राहकों के साथ अपने रिश्ते को बनाएं और भी मजबूत
आपकी ओर से दिया गया तोहफा आप के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण काम करता है, और आप दोनों के बीच एक अटूट रिश्ते का निर्माण करता है। क्योंकि तोहफे हम सिर्फ उसी को देते हैं जिसके लिए हमारे दिल में प्यार हो और अहमियत हो, और उन्हें तोहफे देकर आप इसी बात को बयां करते हैं। यह आपको एक ऐसे रिश्ते की नींव रखने में मदद करता है जो कि एक बहुत लंबे समय तक कायम रहेगा। हम जानते हैं कि इस प्रतियोगी बाजार में एक रिश्ते को बरकरार रखना कितना मुश्किल है अतः अपने ग्राहकों को दिए गए तोहफे आप की कंपनी के लिए एक नायाब जमापूंजी साबित होते हैं और अधिक मुनाफे तथा वफादार ग्राहकों का समूह पाने में आपकी सहायता करते हैं।
टूटे रिश्तों में डालिए एक नई जान
उपहार आपके लिए इतना कुछ करते हैं कि अगर इसकी एक लिस्ट बनाई जाए तो वह बनती ही रहेगी। अगर आप अपने ग्राहकों को सही तोहफा चुन कर देते हैं तो यह आपके टूटे हुए रिश्ते को फिर से जोड़ सकता है और उनके दिलों में आपके लिए एक नई जगह बना कर एक नई शुरुआत कर सकता है, बस एक तोहफा तख्तापलट करने के लिए काफी होता है। अगर आपकी नजर में ऐसे ग्राहक हैं जिन्हें आप वापस जीतना चाहते हैं तो दीजिए उन्हें एक शानदार तोहफा पर इस बात का ध्यान रखें कि आप सही व्यक्ति के लिए सही तोहफे का चुनाव करें।
बढ़ाइए अपने ब्रैंड की उपस्थिति और दबदबा
यह एक और कारण है जिसके लिए आप अपने ग्राहकों को जरूर तो उसे देना पसंद करेंगे। अगर आपकी कंपनी अपने शुरुआती दिनों में है और आप बनाना चाह रहे हैं इस प्रतियोगी बाजार में अपना एक बहुत इज्जतदार नाम, तो तोहफों का आदान-प्रदान, नए ग्राहकों के दिलों में आपकी एक अच्छी छाप छोड़ने में आपकी बहुत सहायता करेगा। और इसी प्रकार यह बाजार में आपके नाम को तेजी से ऊंचाइयों पर ले जाएगा।
सिर्फ ₹700 के अंदर 10 किफायती कॉरपोरेट तोहफे
हमें मालूम है कि अब आप सोच रहे हैं कि आपको आखिर क्या गिफ्ट अपने ग्राहकों को देनी चाहिए क्योंकि जैसा हमने कहा, एक सही ग्राहक के लिए सही तोहफा चुनना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना उसे तोहफा देना। हमारे पास आपके लिए एक खुशखबरी है। हम काफी खोजबीन के बाद लाए हैं आपके लिए वह 10 उम्दा तोहफे जो शानदार, उपयोगी तथा सुंदर तो हैं ही साथ ही साथ काफी किफायती भी हैं।
डूडल की तरफ से 'लीड अहेड 2019 डायरी'
एक कारपोरेट तोहफे के तौर पर देने के लिए यह डायरी बहुत ही सटीक उपहार है। यह कहना गलत नहीं होगा कि यह उत्तम दर्जे की सुंदर डायरी समाज के अधिनायको के लिए बनाई गई है और वहीं तो है जिनका आपको ख्याल रखना है! इस गिफ्ट से आप अपने ग्राहकों को उनकी अहमियत का एहसास करा सकते हैं। A5 (8.5 × 5.5) इंच साइज की होने के कारण यह ना तो बहुत ही ज्यादा छोटी है ना ही बहुत बड़ी, और अपने साथ लाने-ले जाने में बहुत ही आसान है। इसका डिजाइन ऐसा है कि यह व्यक्तिगत तौर पर एक नोटबुक की तरह भी इस्तेमाल की जा सकती है व साथ ही साथ आधिकारिक रूप में एक उत्तम डायरी की तरह भी। यह एक हार्डबाउंड डायरी है जिसके कारण इसकी शोभा और बढ़ जाती है। इसे आप अमेजॉन से केवल ₹495 में खरीद सकते हैं।
इनस्क्रिपटो पिंक लीफ प्रिंट' डायरी
यह लीफ प्रिंट डायरी हमारे पसंदीदा तोहफों में से एक है। इस आकर्षक उत्तम दर्जे की डायरी की एक अलग ही शोभा है, जो यकीनन सालों साल तक कायम रहेगी और सालों बाद भी आपके ग्राहक इस डायरी का उपयोग करते समय वही आनंद महसूस करेंगे जो कि शुरुआती दिनों में मिलता है। इस डायरी का शांत मगर सुंदर गुलाबी रंग मन मोहने के लिए काफी है और यह एक भूरे धागे से बांधी गई है जिसका सिरा एक पत्ती के आकार का है।
आपके ग्राहकों को यह जरूर पसंद आएगी खासकर अगर वह महिला हैं पर पर साथ ही साथ यह पुरुषों के दिलों मैं भी एक जगह बना लेगी। यह आपके ग्राहकों के दिलों में एक ऐसी छाप छोड़ेगी जो एक काफी लंबे समय तक कायम रहेगी। इस डायरी के पन्ने रीसाइक्लेबल पेपर से बने हुए हैं तो यह वातावरण के लिए भी बिल्कुल हानिकारक नहीं है। ऐसा सुंदर मिलने पर आपके ग्राहक जरूर खुशी से फूले नहीं समाएंगे। यह अमेजॉन से केवल ₹390 में आपका हो सकता है।
यह खास पेन जिस पर उनका नाम उकेरा गया हो
इससे ज्यादा उत्कृष्ट तोहफा और क्या हो सकता है जो कि ना सिर्फ व्यवहारिक है पर साथ ही साथ व्यक्तिगत भी है क्योंकि इस तोहफे को आप हर एक ग्राहक की अलग छाप से सजा सकते हैं। आप अलग-अलग प्रकार की पेनों में से चुनाव कर सकते हैं तथा उसमें अपने ऊस ग्राहक का नाम उकेर सकते हैं जिस खास व्यक्ति को आप यह देना चाहते हैं। यह तोहफा सबसे खास इसीलिए है क्योंकि यह आपके ग्राहक को यह एहसास दिलाता है कि आपने यह तोहफा खास उन्हीं को अपने मन में रख कर लिया है। यह जरूर उनके दिल को जीत लेगा और उनके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान ले आएगा। आप स्पेन को प्रिंटवेन्यू से ₹349 में खरीद सकते हैं।
एक शानदार कस्टमाइज्ड चेकबुक कवर
यह शानदार दिखने वाला चेक बुक कवर एक और बहुत ही उम्दा कॉरपोरेट्स तोहफा है जो आप अपने ग्राहकों को देखकर उनका दिल जीत सकते हैं, और अच्छी बात यह है कि आप इस चेक बुक कवर को भी कस्टमाइज कर सकते हैं। यह बहुत ही ज्यादा उपयोगी तो है परंतु साथ ही साथ किफायती भी। और आपके ग्राहक तो इसी बात से फूले नहीं समाएंगे कि यह देखने में कितनी अधिक सुंदर है। अगर आपको यह तोहफा बहुत सारे लोग को देना है तो आप इसे थोक में भी खरीद सकते हैं जो मात्रा को बढ़ा देगा और कीमत को और भी कम कर देगा। आप यह चेकबुक कवर ₹354 में प्रिंटलैंड से खरीद सकते हैं।
कस्टमाइजेबल लेजर पॉइंट पेन, पेन ड्राइव के साथ
अगर आप अपने ग्राहकों को एक ऐसा तोहफा देना चाहते हैं जो उपयोगी होने के साथ-साथ दिलचस्प भी हो तो आपकी खोज इस लेजर पॉइंट पेन पर आकर ही रुकेगी। यह बहुत ही अच्छा और नायाब है जिससे आप ग्राहक के नाम के अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं या चाहें तो इस पर अपनी कंपनी का नाम लिखकर उन्हें भेंट में दे सकते हैं, इसकी एक और अच्छी बात यह है कि यह एक पेन ड्राइव के साथ आता है तो अगर भेंट पाने वाला व्यक्ति टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में दिलचस्पी रखता है तो उसे यह खासा पसंद आएगा। साथ ही साथ यह आपकी जरूरत और पसंद के हिसाब से अलग-अलग मेमोरी साइज में आता है जैसे 4 GB 8 GB, 16 GB, और 32 GB, और अगर आपको यह काफी सारे लोगों को भेंट में देना है तो आप इसे अधिक मात्रा में भी खरीद सकते हैं जो कि इसकी कीमत को और भी घटा देगा। आप इस पेन को केवल ₹535 में प्रिंटलैंड से अपना बना सकते हैं।
यह प्यारा सा वुडन एली डेस्कटॉप ऑर्गेनाइजर
संभवतः यह हमारी लिस्ट पर मौजूद सबसे ज्यादा प्यारा उपहार है पर साथ ही साथ सबसे ज्यादा उपयोगी उपहारों में से एक भी है। यह प्यारा तो है पर इसमें एक अलग राजसी शोभा भी है। यह एक हाथी के आकार में बना हुआ उपयोगी उपहार है जो ग्राहक की स्टेशनरी और उसके मोबाइल फोन का ख्याल रखेगा। यह एक बहुत ही उत्तम डेस्कटॉप ऑर्गेनाइजर तो है ही पर साथ ही साथ यह काम करने की जगहों पर जरा शरारती सा माहौल भी बना देता है जो लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काफी होता है।
अगर इस भेंट को पाने वाले वाले व्यक्ति काफी व्यस्त रहा करते है तो उनके लिए यह भेंट एक छोटे से वरदान से कम नहीं होगी जिसकी शरारत भरी लहर उन्हें काम की चिंताओं और दबाव से बचाएगी। तो भेंट कीजिए उन्हें यह तोहफा और देखिए इसका चुटकुला सा असर। आप इस सुंदर से तोहफे को बिग-स्मॉल से केवल 699 में खरीद सकते हैं।
यह बहु उपयोगी 'वीकली स्टोरेज ऑर्गेनाइजर'
हम लाए हैं एक और ऐसा तोहफा जो उपयोगी होने के साथ-साथ देखने में बहुत सुंदर है। यह प्यारा सा तोहफा जिसे आप दीवार पर कहीं भी लटका सकते हैं, आपके सप्ताह को मैनेज करने में आपकी काफी मदद करेगा। इसमें 8 पॉकेट हैं जिनमें से 7 सप्ताह के हर दिन के लिए है तथा आठवीं में आप कोई भी महत्वपूर्ण चीज रख सकते हैं। आज की इस भागदौड़ भरी दुनिया में यह भेंट एक इंसान को उसका सप्ताह मैनेज करने में और आसान बनाने में काफी मददगार साबित होगी और आपके ग्राहक इसे जरूर पसंद करेंगे। यह सफेद रंग का ऑर्गेनाइजर किसी भी दीवार की शोभा बढ़ा सकता है। तो भेंट कीजिए इसे अपने किसी व्यस्त करीबी को और मदद कीजिए उनकी जिंदगी आसान बनाने में। यह उपयोगी तोहफा आप बिग-स्मॉल से केवल 499 में खरीद सकते हैं।
मॉडीज़ की तरफ से यह नायाब 24 हेरिटेज कलेक्शन ट्रफल बॉक्स
यह तोहफा दुनिया का सबसे नायाब तोहफा है। नहीं, सिर्फ दुनिया का ही नहीं, ब्रह्मांड का सबसे नायाब तोहफा! जी हां, आपने बिल्कुल सही सोचा। चॉकलेट्स! आप इस चॉकलेट बॉक्स से किसी का भी दिल जीत सकते हैं। इस बॉक्स में है 24 चॉकलेट या कहीं ट्रफल्स जिनमें भरे हुए हैं लज़ीज़ नट्स, धरती पर स्वर्ग! सिर्फ इतना ही नहीं जिस मोल्ड ट्रे पर यह चॉकलेट्स रखी गई है वह भी उतनी ही आकर्षक है। यह आपके ग्राहकों के मुंह में पानी और दिल में आपके लिए एक प्यारी सी जगह ले आएगा। यह स्वादिष्ट भेंट आप प्लेस ऑफ ओरिजिन से केवल ₹480 में खरीद सकते हैं।
आपकी बनाई कस्टमाइजेबल दीवार घड़ी
जब हमने कहा कि यह दीवार घड़ी आप खुद बना सकते हैं तो हम मजाक नहीं कर रहे थे। जी हां, इस घड़ी तो आप खुद बना सकते हैं! यानी कि आप अपनी मनपसंद फोटो अपलोड करके इसे जैसा चाहें वैसा रूप दे सकते हैं। अगर आप अपने ग्राहकों को एक ऐसा तोहफा देना चाहते हैं जो जो पहली ही नजर में उनके दिल को छू ले तो वह तोहफा यही है। आप अपने बिजनेस से जुड़े हुए यादगार लम्हे या फिर प्रेरणादायक बातें या अपने ब्रांड का लोगो, कुछ भी अपलोड कर सकते हैं। यह आपके लिए भी एक वरदान है क्योंकि आप अपने कदरदानों के मन में अपने ब्रैंड की जैसी चाहें वैसी छवि बना सकते हैं और उनके दिलों तक कोई भी संदेश पहुंचा सकते हैं। यह उपहार में देने और पाने के लिए एक बहुत ही दिलचस्प और नायाब चीज़ है। तो बना लीजिए इसे अपना केवल ₹499 रुपए में प्रिंटलैंड से।
एक ट्रैंडी व कस्टमाइजेबल डेस्क स्टैंड
यह हमारी लिस्ट का आखरी तोहफा है पर इसका मतलब यह नहीं कि यह कम शानदार है। आज के मॉर्डन शब्दों में कहें तो यह 'कूल' और 'ट्रेंडी' है। यह बहुत ही सुंदर है तथा इसमें 3 सितारे बने हुए हैं, जो कि तीन दोस्तों के प्रतीक हैं और आप इन पर अपने खास ग्राहक का नाम या फिर अपनी कंपनी का नाम प्रिंट कर सकते हैं। यह एक बहुत ही शानदार डेस्क स्टैंड है क्योंकि यह कस्टमाइजेबल तो है ही और आज के शब्दों में 'सुपर कूल' भी है। यह आपके ग्राहकों की जान, उनके मोबाइल फोन को उनके डेस्क पर सही सलामत रखने में सहायता करेगा, और इतना सब वह भी एक बहुत किफायती दाम में। इसे आप प्रिंटलैंड से केवल 599 में अपना बना सकते हैं।
सही कॉरपोरेट गिफ्ट चुनने के लिए कुछ ध्यान में रखने लायक बातें
आप हमारे द्वारा बनाई गई 10 नायाब कॉरपोरेट उपहारों की लिस्ट को तो पढ़ ही चुके हैं, इसके बाद हमारे पास आपके लिए एक और तोहफा है। हम आपको वो 3 बातें बताने वाले हैं जिनका ध्यान अगर आपने रखा तो आप अपने ग्राहकों के लिए बिल्कुल सही उपहार चुनने में कोई गलती नहीं कर सकते। इन बातों को अपने मन में रखिए और आप जरूर ही अपने ग्राहकों का दिल खुश कर देंगे।
हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आप कोई बहुत ही कॉमन सी चीज ना दे, जो भी आप दे बहुत दिलचस्प हो। और आपका गिफ्ट अगर उपयोगी होने के साथ-साथ के किफायती हो तो फिर कहने ही क्या, और अगर आप उसमें एक व्यक्तिगत नोट भी जोड़ दें तो यह भेंट पर चार चांद लगाने वाली बात हो जाएगी। यह आपके ग्राहकों को एहसास दिलाएगा कि वो आपकी प्राथमिकता है, नीचे हम ने इन्हीं बातों को और संक्षेप में समझाया है, जानने के लिए पढ़ते रहिए।
ध्यान रखें कि वह आम तोहफों से अलग हो
आप अपने ग्राहकों के लिए चाहे कोई भी तोहफा चुने, इस बात का जरूर ध्यान रखें कि वह दिलचस्प और अलग हो। और आप उन्हें कुछ ऐसा ना दे बैठें जो पहले से ही उनके पास हो या फिर जिसे देना बहुत आम बात हो। तो थोड़ी सी कोशिशें है आप भी करें जिससे उन्हें इस बात का एहसास हो कि आप ने कितनी मेहनत की है उनके लिए सही तोहफा सुनने में। यह इस बात को सुनिश्चित करेगा कि आप उनके दिल को जीत लें और आपका रिश्ता सालों-साल चले।
भेंट उपयोगी और किफायती हो
कोई शानदार सा तोहफा खरीदना अच्छा तो है पर अगर वह वह वह किफायती ना हो तो यह एक बिल्कुल भी अच्छा आईडिया नहीं है, तो जहां तक हो सके इससे बचें। कुछ ऐसा दें जो कि 'वैल्यू फॉर मनी' हो और सही दाम पर सही वस्तु खरीदें। इससे आपके ग्राहकों को यह भी नहीं लगेगा कि आपके लिए पैसों की कोई कीमत ही नहीं है।
तोहफे के साथ एक व्यक्तिगत नोट भी जोड़ दें जिससे तोहफा खास हो जाए
तोहफा देना अच्छी बात है पर यदि उस तोहफे में कोई व्यक्तिगत भावना हो तो वह सिर्फ एक औपचारिकता भर बनकर रह जाता है और वह अर्थपूर्ण नहीं रहता जो कि किसी को उपहार देने का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है, तू कोशिश कीजिए कि आप उस तोहफे में अपनी एक व्यक्तिगत छवि छोड़ सकें। अब आप यही सोच रहे होंगे कि यह सब तो ठीक है लेकिन आखिर यह किया कैसे जाएं? तो हमारे पास है एक सीधा सरल परंतु कारगर तरीका, एक व्यक्तिगत रूप से लिखा हुआ नोट तोहफे के साथ भेंट कीजिए। और कुछ सोच समझ कर ही उस नोट पर कुछ लिखिए क्योंकि वह बात ही वह कड़ी है जो उनके दिलों को आपकी कंपनी से जोड़ेगी। यह छोटी सी कोशिश उस तोहफे को व्यक्तिगत बना देगी और आप के कस्टमर और आपका साथ लंबे समय तक बना रहेगा।
- 18 Corporate Gifts for Colleagues, Employees and Clients: From Gadgets to Stationary and Home Decor, There's Something for Everyone (2019)
- Think You Know Everything About Embroidery? 10 Beautifully Embroidered Kurtis and 6 Popular Styles of Indian Embroidery (2019)
- The Secrets to Dressing Smart! 3 Traditional Saree Types You Didn't Know Existed + 9 Striking Sarees That Take the Humble Drape to the Next Level (2019)
- How Do You Impress Your Boss Through a Gift? 10 Great Gift Ideas for Male and Female Bosses That aren't Over the Top or Underwhelming, but Just Right (2019)
- फैशन के मामले में आजकल आदमी औरत से पीछे नहीं रहा तोह आप भी अपने पति या बॉयफ्रेंड के लिये सबसे नए डिज़ाइन के कुर्ते चुने। पुरुषों के लिये 10 कमाल के कुर्ते (2019)