Related articles

डाई बनाते समय ध्यान देने योग्य कुछ महत्वपूर्ण बाते।

Source paulundpaula.me

यदि आप अपनी बहन को कुछ ऐसा गिफ्ट देने की सोच रहे है जिसे देखते ही वो ख़ुशी से झूम उठे तो डाई गिफ्ट आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है। यह एक ऐसा उपहार है जो बहने भाइयों से कभी उम्मीद नहीं करती क्योंकि अधिकतर लड़के लड़कियों के मुकाबले आर्ट एंड क्राफ्ट के मामले में बहुत बेकार होते है। गिफ्ट का असली मजा तो तभी है जब वो लेने वाले के लिए सरप्राइज हो। डाई गिफ्ट देने की सबसे अच्छी बात होती है कि उसमे हमारा लाड-प्यार साफ़ झलकता है। हालाँकि आप चाहे इस तरह के उपहार को बनाने में अनुभवी हो या अनुभवहीन , लेकिन आपको इन निम्नलिखित बिंदुओं को ध्यान में रखना होगा।

सभी जरूरत के सामानो की लिस्ट तैयार करे ।

Source lobelog.com

डाई गिफ्ट बनाने का फर्स्ट एंड मोस्ट इम्पोर्टेन्ट स्टेप है प्लानिंग। जी हाँ प्लानिंग। जरा सोचिये आप बड़े मन से उपहार बनाने में जुट गए और थोड़ी देर में पता चलता है कि जो चीज़ सबसे जरूरी थी वो तो आप लाना ही भूल गए। ऐसे में अगर वो सामान लोकल मार्किट से मिल जाता है तो कोई दिक्कत नहीं आप झट से लाएंगे और फट से गिफ्ट रेडी कर लेंगे। पर यदि वह कोई ऐसी चीज़ हो जो केवल स्पेशलिज़्ड स्टोर पर ही उपलब्ध हो या जिसके लिए एडवांस में आर्डर देना पड़े तो फिर तो आपका उपहार भी अधूरा रह जाएंगा साथ ही मूड भी ख़राब होगा। इसलिए अक्लमंदी इसी में है कि गिफ्ट बनाने से पूर्व उस गिफ्ट को बनाने में छोटे बड़े जितने भी आइटम्स की जरूरत पड़ेगी उन सबकी एक लिस्ट बनाले। और फिर लिस्ट में लिखे सभी सामानों को इकट्ठा कर ले । यदि आप थोड़ा ओर स्मार्टली वर्क करना चाहते है तो आप मेजरमेंट की नोटिंग भी करे। ये बाते सुनने में तो बहुत आसान लगती है लेकिन ये आपको सिस्टेमेटिक बनाती है।

कार्यक्षेत्र हमेशा साफ़ रखे।

Source www.thesprucecrafts.com

अगर आपके कार्यस्थल पर बहुत सारा सामान बिखरा रहता है तो जाहिर सी बात है आपको 10 मिनट के छोटे से काम को करने में भी 1 घंटा लग सकता है। इसका कारण है अस्त व्यस्त माहौल जहां एक छोटे से सामान को ढूंढ़ना ही झंझट भरा काम होता है । और क्या पता आपका कुछ देर पहले बना गिफ्ट उस गंदगी में गंदा हो जाये और पुराना दिखने लगे । इसलिए ऐसी सिचुएशन से बचने के लिए हर सामान का परमानेंट स्थान डिसाइड करे और इस्तेमाल करने के बाद वापस उसे उसकी सही जगह पर रख दे। जो चीज़े जरूरत में न के बराबर आती है उनको डेस्क पर न रखे। इसके आलावा अपने कार्यक्षेत्र की बीच बीच में सफाई करते रहे। एक साफ-सुथरे परिवेश के साथ, आप देखेंगे कि कैसे आपका उपहार बहुत तेजी से बन कर रेडी हो जाता है ।


कलर पैलेट प्लान करे।

Source www.nicknamess.com

लड़कियों को जहां चटक रंग अट्रैक्ट करते है वहीं लड़को को सिंपल सोबर रंग अधिक भाते है। तो ऐसे में जब आप अपनी बहन के लिए कुछ प्लानिंग कर रहे हैं तो संभावना है कि वह कुछ कलरफुल और वाइब्रेंट होने वाली है। रंगो का ध्यानपूर्वक चयन करे क्योंकि अगर आप लूज़ एप्रोच रखेंगे तो हो सकता है कलर्स की क्लैशिंग हो जाये ,जिससे आपका गिफ्ट भद्दा दिखे।। आपकी ये परेशानी छूमंतर हो सकती है अगर आप कुछ बेसिक कलर्स का मैच जान ले। आप चाहे कंट्रास्ट कलर्स चुने या मोनोक्रोम ,वाइट ,रेड ,गोल्ड ,ग्रे जैसे कुछ ऐसे कलर्स है जिन्हे आप किसी भी कलर के साथ जोड़ ले ,गिफ्ट सुंदर ही दिखेगा । जो भी हो, एक रंग पैलेट की योजना बनाएं और बाकी सामान के साथ इसे नोट करें। ऐसा करने से आप झटपट गिफ्ट बनाना शुरू कर सकते है।

साफ-सुथरा काम बढ़ाये उपहार की गुणवत्ता।

Source www.thesprucecrafts.com

यदि आपको डाई बनाने में महारथ हासिल है तो आप यह बात तो अच्छे से जानते होंगे कि गिफ्ट जितना साफ-सुथरा होगा उतना ही एलिगेंट और क्लासी लगेगा। इसलिए सुनिश्चित करें कि गिफ्ट बनाते समय थोड़ी थोड़ी में कचरा और एक्स्ट्रा सामान हटाते रहे। उदाहरण के लिए अगर ग्लू की कुछ देर जरूरत नहीं है उसे उठा कर रख दे। साथ ही ध्यान रखे कि सब प्लान के अनुसार ही हो रहा हो। जरूरी नहीं है कि कोई कॉम्प्लिकेटेड गिफ्ट बनाया जाये। चाहे उपहार सिंपल ही क्यों न हो पर वह एकदम नेट एंड क्लीन नजर आना चाहिए। क्योंकि एक स्लोपी वर्क से आपके गिफ्ट की क़्वालिटी प्रभावित होती है ।

जल्दबाज़ी न करे।

Source barbarabenton.org

यह अब तक का सबसे महत्वपूर्ण बिंदु है। एक बार जब तय हो जाता हैं कि आप उपहार अपने हाथो से बनाकर अपनी प्यारी बहन को देने वाले है , तो अब समय न बर्बाद करे और जितना जल्दी हो सके अपने काम पर लग जाये । क्योंकि यदि आप समय कम रहते उपहार जल्दबाजी में बनाएंगे तो वो उतना साफ-सुथरा नहीं बन पायेगा और कोई न कोई कमी जरूर रह जाएगी। गिफ्ट का चुनाव हमेशा उपलब्ध समय के अनुसार करे । एक रात में बैठ कर पूरा उपहार न बनाये । ऐसा करने से न केवल आपको थकान होगी , बल्कि गिफ्ट की फिनिशिंग भी अच्छी नहीं आएगी । यदि आपकी इच्छा एक खूबसूरत और आकर्षक उपहार तैयार करना है , तो अपना समय लें और उचित रूप से योजना बनाएं।

बहन को ख़ुशी देने वाले 10 हैंडमेड गिफ्ट।

बॉबी पिन केस |

Source www.seventeen.com

लड़कियों के लिए बॉबी पिन जैसी छोटी चीज़ को संभाल कर रखना बहुत चल्लेंजिंग होता है क्योंकि वे इनको इधर-उधर रख कर भूल जाती है। साथ ही इनके स्माल साइज के वजह से ये जल्दी गुम हो जाते है। तभी तो सुबह रेडी होते वक्त लड़कियों का आधे से ज्यादा समय पिन को ढूंढ़ने में ही निकल जाता है। आपकी बहन भी शायद इसी समस्या से गुजर रही होगी । तो क्यों न उसको अपने हाथो से बनाकर एक बॉबी पिन केस दिया जाये जिसको वह आसानी से अपने हैंडबैग या स्कूल बैग में कैर्री कर सके । अगर आप सोचरे रहे है कि आप केस कैसे बनाएंगे ? क्योंकि आज तक अपने एक भी डाई नहीं बनाया है। तो हम आपको बता दे कि बॉबी पिन केस किसी ऐसे व्यक्ति के लिए भी बनाना बहुत आसान है, जो आर्ट एंड क्राफ्ट के मामलो में बिल्कुल अनाड़ी हो।

बॉबी पिन केस

  • आवश्यक सामान
  • टिक टेक कंटेनर
  • आयल-बेस्ड शेरपीएस (सोने और चांदी जैसे मेटालिक कलर्स की)
  • ग्लिटर (छोटे के बजाय बड़ा)
  • गोंद
  • बनाने का तरीका :
  • एक खाली टिक टेक बोतल लें और स्टिकर को हटा दें।
  • शार्पी का उपयोग करके कंटेनर के ऊपर पेंट करें।
  • पूर्व-निर्धारित तरीके से किनारो पर पर गोंद लगाए ।
  • ग्लिटर को गोंद के ऊपर छिड़के और अतिरिक्त ग्लिटर को हटा दे ।
  • आप किनारो को सजाने के लिए शार्पि का इस्तेमाल कर सकते है ।

यार्न बॉल पोम पोम बुकमार्क |

Source www.designmom.com

क्या बहन आपकी एक नंबर की पढ़ाकू है ? क्या किताबे उसकी बेस्ट फ्रेंड है ? क्या उसका ज्यादातर समय टी.वी या शॉपिंग के बजाय पढ़ने में निकलता है ? अगर इन सभी प्रश्नो का जवाब हाँ है तो यह पोम-पोम बुकमार्क उसके लिए एक आदर्श उपहार होगा। इसको बनाने के लिए आपको बस एक स्टैडी हैंड की आवश्यकता है। आप अपनी सुंदर बहन के लिए एक नहीं बल्कि कितने भी बुकमार्क बना सकते है।

यार्न बॉल पोम पोम बुकमार्क

आवश्यक सामान :
  • यार्न (जितने बुकमार्क आप बनाना चाहते है उसके अनुसार)
  • कैंची
  • इंग्रेडिएंट / मटेरियल
  • इंग्रेडिएंट / मटेरियल
  • इंग्रेडिएंट / मटेरियल

बनाना का तरीका :
  • यार्न के 2 टुकडे क्रमशः 10 इंच और 15 इंच के काटकर एक तरफ रख दे ।
  • यार्न बॉल का एक छोर पकड़ें और यार्न को अपनी उंगलियों के चारों ओर लपेटें।
  • तब तक लपेटते रहे जब तक एक स्नूज फिर प्राप्त नहीं हो जाती। ध्यान रहे यह न ज्यादा ढीली हो न ही ज्यादा टाइट। कम से कम 90 बार लपेटे।
  • 90 लपेटे होने के बाद, धागे को कैची की सहायता से काट लें और इसे अपनी उंगलियों से सावधानीपूर्वक हटा दें।
  • अब इसे 10 इंच के यार्न के टुकड़े पर रखें और यार्न के लूप्स के बीच में एक गाँठ बाँध दें।
  • 15-इंच का यार्न ऐड करे और इसे बुकमार्क बनाने के लिए स्ट्रिंग से बाँध दे।
  • अपनी कैंची को लूप के माध्यम से स्लाइड करें और पोम-पोम बनाने के लिए लूप काट लें।
  • इसे उचित पोम-पोम या गेंद की तरह आकार देने के लिए अपनी कैंची का उपयोग करें।

फ्लावर हेडबैंड।

Source www.amazon.com

"अगर आपकी बहन को कुछ सुंदर और चमकदार पसंद है, तो यह डाई स्पेशली उसके लिए ही है। इसे बनाना बच्चो का खेल है । वह इसे किसी भी ड्रेस के साथ पहन कर अपनी सहेली को चिड़ा सकती है । बस फ्लावर हेडबैंड को बनाने से पहले सभी जरूरत का सामान इकट्ठा करना न भूले।

फ्लावर हेडबैंड

आवश्यक सामान:
  • मेटल या प्लास्टिक हेडबैंड
  • हेडबैंड के समान साइज वाली सेक्विन की एक स्ट्रिंग
  • 10 थोड़े बड़े सेक्विन
  • सिल्वर एम्ब्रायडरी थ्रेड
  • सुई
  • 4 बीड्स
  • गोंद

दिशा निर्देश:
  • सुई में धागा पिरोके 5 सितारों को स्ट्रिंग करे। आप सितारों की जगह बीड्स का भी उपयोग कर सकते है ।
  • पेलिएट फ्लावर सेंटर बनाने के लिए स्ट्रिंग को कसकर खींचे गाँठ बांधे और अतिरिक्त ट्रिम करें।
  • बाकी बचे सेक्विन को एक ओवरलैपिंग सर्कल में रखें और फ्लावर बेस बनाने के लिए गोंद से चिपका दे ।
  • पिलीएट फ्लावर हेडबैंड बनाने के लिए पेलिएट फ्लावर सेंटर को फ्लावर बेस से चिपका दे ।
  • अब सिक्विन स्ट्रिंग को हेडबैंड पर चिपकाये और अतिरिक्त ट्रिम करें।
  • इसे ठीक से केंद्रित करना न भूले।
  • अंत में आप जहां चाहे पेलियेट फूल को वहां लगा दे ।

मेटालिक कन्फ़ेट्टी टम्बलर।

Source www.worldmarket.com

स्टील की प्लेट और कटोरी काफी समय तक उपहार में देने हेतु लोगो की पहली पसंद रहे है। पर आजकल इनकी जगह प्लास्टिक ,चीनी मिट्टी ,बोनचाइना और गिलास की डिज़ाइनर क्राकरी ने ले ली है। सुंदर डिजाइन वाले ये सामान सभी को भाते है साथ ही काम में भी आते है। तो क्यों न अपनी अनमोल बहन को एक ग्लास टम्बलर उपहार में बना कर दिया जाये। जिसे वो खाना खाते समय इस्तेमाल कर सके। इसे बनाने के लिए आपको केवल चार चीज़ो की जरूरत होती है और जिसमे से दो चीज़े तो घर पर ही आराम से मिल जाती है। तो अब सोच क्या रहे है फटाफट मार्किट जाकर एक नया ग्लास ख़रीदे और बनाना शुरू करे।

मैटेलिक कन्फ़ेट्टी टंबलर

आपको चाहिए:
  • ग्लास टंबलर
  • रबिंग अल्कोहल (हाइड्रोजन पेरोक्साइड)
  • पेपर टॉवल
  • मेटैलिक ग्लास पेंट

दिशा निर्देश:
  • ग्लास के बाहरी हिस्से को रब्बिंग अल्कोहल और पेपर टॉवल की मदद से अच्छे से पोंछे।
  • धात्विक ग्लास पेंट का उपयोग करें और अपने टंबलर पर डॉट्स बनाएं। डॉट्स को टम्बलर और विरल के आधार पर केंद्रित किया जाना चाहिए क्योंकि आप ऊपर जाते हैं।
  • अब बस पेंट के पीछे दिए गए निर्देशों को पढ़ते जाये और पेंट करते जाये।

लेस डौली बाउल |

Source blog.freepeople.com

आपको सबका ध्यान अपनी ओर खींचने वाले लैस डोइलिएस तो याद ही होंगे ? कुछ सालो पहले ये हर जगह देखने को मिलते थे। पर आज के समय में इनका प्रचलन न के बराबर है। लेकिन आज भी इनकी खूबसूरती के सब कायल है। तो अपनी बहन के लिए एक सुंदर कटोरी बनाने के बारे में आपके क्या विचार है ? वह इसे एक रिंग एंड एअर्रिंग होल्डर के रूप में उपयोग कर सकती हैं।

लेस डॉयली बाउल

आवश्यक सामान:
  • डॉयली
  • फैब्रिक स्टिफ़नर
  • बाउल

दिशा निर्देश :
  • कटोरे को उल्टा रखें।
  • डॉयली को फैब्रिक स्टिफनेर में डुबोये और उल्टी की गयी कटोरी पर लपेटें।
  • डॉयली को चिकना करे और किसी भी अतिरिक्त कपड़े की परत को खींचकर कर हटा दें।
  • अंत में इसे रात भर सूखने के लिए छोड़ दे।

घर का बना लिप बाम।

Source elanaspantry.com

दो चीज़े जिसके बिना लड़कियों का गुज़ारा सम्भव नहीं है वो है मेकअप और स्किन केयर । कुछ लड़किया मेकअप अपने दाग-धब्बे छिपाने के लिए करती है तो कुछ को शौक होता है। वही स्किन केयर की बात करे तो आजकल के दूषित वातावरण में यह हमारे लाइफ स्टाइल का एक जरूरी हिस्सा बन गया है। परन्तु बाजार में उपलब्ध ब्यूटी प्रोडक्ट्स में केमिकल का प्रयोग बढ़-चढ़ कर किया जाता है। ऐसे में यह हैंडमेड लिप आपकी लविंग सिस्टर के लिए वरदान से कम नहीं होगा। आप फ्लेवर वाला स्पेशल लिपबाम भी बना सकते है।

घर का बना लिप बाम

आवश्यक सामान:
  • बीज़वैक्स पेलेट्स
  • स्वीट आलमंड आयल
  • प्योर शी बटर
  • ऑरेंज एसेंशियल आयल
  • लेमन एसेंशियल आयल
  • लिपबाम टीन

दिशा निर्देश:
  • बीज़वैक्स पैलेट और प्योर शी बटर के 2 बड़े चम्मच और स्वीट आलमंड ऑइल के 4 बड़े चम्मच को एक ग्लास कंटेनर में मिलाये और माइक्रोवेव करे ।
  • इसे दो भागो में बांटे और फिर 12 बूंदें ऑरेंज और लेमन एसेंशियल ऑइल की डालें ।
  • अब इस मिश्रण को लिप बाम टिन्स में भरे और ठंडा होने दें।
  • यदि आप कलर्ड लिप बाम चाहते है तो इसमें थोड़ी लिपस्टिक भी ऐड करे। ।

लैवेंडर बाथ सॉल्ट |

Source www.everythingetsy.com

कभी-कभी आपने अपनी बहन को तनाव और अनिंद्रा की शिकायत करते हुए जरूर सुना होगा और उसकी मदद करने के लिए दिमाग के खूब घोड़े दौड़ाये होंगे। खैर! आज हम आपके लिए लाये है मीठी महक वाला लैवेंडर बाथ सॉल्ट । तो अगली जब भी आपकी लाड़ली बहन आपसे कोई भी ऐसी कम्प्लेन करे तो झट से उसके हाथो में साल्ट की ये शीशी थमा दे। नमक के पानी में स्नान करने के ढेरो औषधीय लाभ है जैसे सिरदर्द से राहत, तनाव से राहत, अच्छी नींद ,मांसपेशियों के दर्द से छुटकारा। थोड़ी सी सामग्री और आपका उपयोगी जार तैयार ! तो आइये देखते है कि इसे कैसे बनाया जाये ?

लैवेंडर बाथ सॉल्ट

आवश्यक सामान:
  • एप्सम सॉल्ट
  • हिमालयन सी सॉल्ट
  • कोर्स कोशेर साल्ट
  • लैवेंडर एसेंशियल आयल
  • ड्राई लैवेंडर बड्स
  • पर्पल फ़ूड कलर ( ऑप्शनल )
  • मेसन जार

दिशा निर्देश:
  • 1 कप एप्सन सी सॉल्ट और हिमालयन सी सॉल्ट को ½ कप कोषेर सॉल्ट और 1-3 टेबलस्पून ड्राइड लैवेंडर बड्स के साथ मिलायें ।
  • अब इसमें 10-20 बुँदे लैवेंडर एसेंशियल आयल की और 2-5 बुँदे फ़ूड कलर की डाले और अच्छी तरह मिलायें । ध्यान रहे फ़ूड कलरिंग को एक-एक ड्राप करके डालें और घोल में मिलने दे ।
  • पुरे मिश्रण को एक मेसन जार में भर दे और चाहे तो जार की नैक पर एक सुंदर सा रिबन बांध दे।

बर्ड नेस्ट नेकलेस।

Source www.sarahortega.com

"लड़कियों का गहनों से प्रेम तो जग-जाहिर है। अगूंठी हो या पाजेब ,गले का हार हो या मांग टीका अपनी हर ज्वेलरी पर वे अपनी जान छिड़कती है। तो क्यों न अपनी स्टाइलिश बहन को अपने हाथो से बनाकर एक खूबसूरत और अनोखा बर्ड नेस्ट नेकलेस गिफ्ट दिया जाये । यह आपकी बहन को जरूर पसंद आने वाला है। क्या पता ये उसकी सबसे पसंदीदा ज्वेलरी में अपना स्थान बना ले ? इसे बनाने के लिए बहुत ही कम और नार्मल से सामानों की रेक्विरमेंट होती है जो आपको आसानी से किसी भी क्राफ्ट स्टोर पर उपलब्ध होता है।

बर्ड नेस्ट नेकलेस

आवश्यक सामान :
  • 24 गेज़ ज्वेलरी वायर
  • ग्लास बीड्स
  • चैन
  • जंप रिंग और एक क्लास्प

बनाने का तरीका:
  • अपनी मनपसंद बीड्स का चयन करें और उन्हें जिस तरह आपको अच्छा लगे उस तरह ज्वेलरी वायर में पिरो दे ।
  • अब मोतियों के चारों ओर तार लपेटना शुरू करें। मोतियों के बीच में तथा मोतियों के पीछे भी तार ऐड करना न भूलें।
  • जंप रिंग और क्लैस्प को चेन से अटैच करें और वायर नेस्ट में लूप करें।
  • आपका बर्ड नेस्ट नेकलेस उपहार में देने के लिए बिल्कुल तैयार हो चूका है।

मोनोग्राम मरब्लेड मग।

Source in.pinterest.com

रंग-बिरंगे मरब्लेड मग देखने में बहुत सुंदर और आकर्षक लगते हैं और इनके बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि इनको सामने वाले की चॉइस और पर्सनालिटी के हिसाब से ढाला जा सकता है। इसलिए आप अपनी बहन के टेस्ट को ध्यान में रख कर मग के मोनोग्राम तथा कलर का चुनाव करे । मोनोग्राम मरब्लेड मग का मेस्सी होना ही इनकी सबसे बड़ी खूबी होती है।

मोनोग्राम मार्बल मग्स

आवश्यक सामान:
  • प्लैन वाइट मग
  • कंटेनर
  • नेल पोलिश
  • रिमूवेबल विनाइल लेटर

दिशा निर्देश:
  • अपने डिजायर्ड लेटर को मग के साइड में रखें और फिर हल्के हाथो से इसे दबाएं ताकि यह ठीक से चिपक जाए।
  • अपना कंटेनर लें और उसमें गर्म पानी डालें।
  • पानी में एक-एक ड्रॉप करके पैटर्न बनाते हुए नेल पॉलिश डालें।
  • मग को पानी में डुबोएं और फिर बाहर निकाले । ध्यान रहे पत्र पूरा पानी में डुबना चाहिए।
  • पॉलिश सूखने से पहले पत्र को हटा दे । क्योंकि यदि हटाने से पहले पॉलिश सूख जाती है, तो पत्र के साथ पॉलिश के हटने के भी चान्सेस रहते है।
  • अंत में इसे बेकिंग रैक पर सूखने के लिए छोड़ दे।

टैरेड हैंगिंग पॉट्स।

Source www.designsponge.com

"पेड़-पौधों में पॉजिटिव एनर्जी को अट्रैक्ट करने की कुदरती क्षमता होती है। ये हवा को शुद्ध करते हैं तथा अपने हरे-भरे रंगो से आपके घर की सजावट में योगदान देते हैं। उम्मीद है आपकी बहन को भी पौधे खूब भाते होंगे । आप अपनी प्यारी बहन को उसके मनपसंद पौधे के साथ टैरेड हैंगिंग पॉट् उपहार के रूप मे दे सकते है। यह डाई बनाने में थोड़ी मुश्किल जरूर है पर बनने के इसका लुक गज़ब का आता है। आपको बस थोड़े से कौशल और धैर्य की आवश्यकता है। इसलिए, यदि आपके पास दोनों की कमी हैं, तो किसी ऐसे व्यक्ति की सहायता लें जिसके अंदर ये क़्वालिटी हो।

टैरेड हैंगिंग पॉट्स

आवश्यक सामान :
  • स्क्रैप वुड
  • टेराकोटा पॉट्स
  • आरी
  • रस्सी
  • 3/8 बोरिंग बिट
  • पेंटब्रश और पेंट
  • ड्रिल
  • पौधे
  • मेटल रिंग

दिशा निर्देश:
  • गमले को उल्टा करके एक लकड़ी के तख़्ते पर रखे और गमले की गोलाई के चारो ओर रेखा खींचे ।
  • सर्कल से एक या दो इंच छोड़कर और तख्ते को आरी की सहायता से स्वुअरे शेप में काटे ।
  • आपके द्वारा पहले से बनाये गए सर्कल की परिधि के भीतर लगभग ¼ इंच का एक ओर सर्कल ड्रा करे ।
  • सभी तख्तों के लिए चरण 1 - 3 दोहराएं।
  • प्लैंक के बिल्कुल बीच में ⅜” ड्रिल बिट बोर का उपयोग करते हुए एक छेड़ करे । आरी की मदद से इनर सर्किल के भीतर की लकड़ी को काटे । काम सुविधा के लिए लकड़ी को कई भागो में बांटकर काटे ।
  • स्वायर को हाथो से प्रेस करे और फिर उसके चारो कोनो से ½ इंच की जगह छोड़कर निशान लगाए। ।
  • फिर से ”ड्रिल बिट का उपयोग करें और चिह्नित स्थान पर एक छेद करें।
  • सभी तख्तों के लिए चरण 5-7 दोहराएँ।
  • रस्सी के चार टुकड़े काटें और ऊपर की ओर से 6 के आकार की गांठ बाँधना शुरू करे। इस 6 ” को दीवार या छत की मेटल रिंग में फ़साने का प्रयास करे।
  • गाँठ से लगभग 12” नीचे पहले तख्ता इन्सर्ट करे और फिर तख्ते के नीचे हर रस्सी में अलग से गाँठ बांधे। तख्ता अच्छे से एडजस्ट होजाना चाहिए। ।
  • बाकी बचे सभी वर्गों के लिए पिछले चरणो को दोहराएं। अतिरिक्त रस्सी काट दे ।
  • अब बस तख्ते पर पौधा टिकाये और आपका उपहार बनकर तैयार है।
  • यदि आप अपनी बहन के लिए इसे अट्रैक्टिव बनाना चाहते हैं, तो आप तख्तों और रस्सी को पेंट कर सकते हैं। आप रस्टी लुक या कलरफुल पैटर्न का चुनाव कर सकते है ।

Related articles

From our editorial team

अंत

कुछ भी इससे बुरा नहीं होगा कि एक विशेष DIY उपहार बनाने में अपना दिल और समय लगा दिया और फिर प्राप्तकर्ता का वो अच्छा भी नहीं लगा ! अपने आप को दिल के दर्द से बचाएं और लगभग सार्वभौमिक अपील वाले उपहारों को हमारी ऊपर दिए हुवे लिस्ट में से चुने । इन्हे पा कर आपकी बहन के पास एक अच्छी याद होगी जिससे वह पूरी उम्र याद रखेगी।