- 12 Gifts to Give a College Student: Fun Stuff, Useful Things and Cool Tech That is Extremely Popular Among Teens in 2019
- 18 साल के होने की खुशी में किसी भी लड़की या लड़के को यह 10 उपहार दें। यह 18 साल के होने पर किसी को भी देने के लिए परफेक्ट उपहार (2019)
- आपकी बहन आपकी सबसे पहली दोस्त और साथी थी, इसलिए इस फ्रेंडशिप डे थोड़ा प्यार उसकी ओर भी भेजिये! बहन के लिए फ्रेंडशिप डे के कुछ खास उपहार (2019)
क्या आप अपनी शरारती बहन को एक तोहफा देना चाहते हैं: सही तोहफा चुनने के लिए पढ़ते रहिए
यह कहा जाता है कि बहने हमारे बचपन का एक अभिन्न अंग होती है क्योंकि वे हमसे कभी जुदा नहीं होती और जिंदगी भर साथ निभाती है। वे हमेशा एक दूसरे का ख्याल रखती हैं, प्यार करती हैं, अच्छे बुरे लम्हे में एक दूसरे का साथ निभाती है पर उन्हें भी प्यार की जरूरत होती है, इस बात में कोई शक नहीं है कि यह तोहफे उसी प्यार को दर्शाने का एक उम्दा जरिया है। हालांकि सही तोहफों का चुनाव करना काफी उलझन भरा है पर हम आपकी मदद के लिए ही तो यहां है, पढ़ते रहिए।
इन बातों का रखें ध्यान और आपकी बहन को आपका तोहफा जरूर पसंद आएगा
हमारी शरारतों में हाथ बटाने वाली बचपन की साथियों के लिए तोहफे काफी उलझन भरा काम है, और सही तोहफा चुनने के लिए काफी सोच-विचार की जरूरत होती है। पर अगर कुछ खास बातों का ध्यान रखा जाए तो यह बेहद आसान हो जाता है, हमारे पास कुछ ऐसी ही टिप्स है जो यकीनन आप की मदद करेंगी।
उन्हें भूल कर भी फिटनेस से जुड़ा हुआ कोई भी उपहार तोहफे में ना दे
क्या आपने कभी भी अपनी बहन को 'मोटी-मोटी' कहकर चिढ़ाया है? अगर हां तो हमें यकीन है कि आपने भी उनके भयानक गुस्से को जरूर झेला होगा, और अगर आप उनके इसी गुस्से वाले रूप को फिर से नहीं देखना चाहते तो कभी भी उन्हें कोई फिटनेस से जुड़ा हुआ तोहफा ना दे। अगर आप उन्हें फिटनेस से जुड़ा हुआ कोई तोहफा दे तो उन्हें यह लग सकता है कि आप फिर से उनकी टांग खींचना चाह रहे हैं और यह आपके चिढ़ाने का ही एक तरीका है, और हमें यह यकीन है कि आप उन्हें ऐसा एहसास बिल्कुल भी नहीं दिलाना चाहेंगे। क्योंकि ना तो आप उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना चाहते हैं और ना ही उनके गुस्से का शिकार होना चाहते हैं, तो इसे हमारी तरफ से एक चेतावनी ही समझिए!
गिफ्ट के साथ एक थैंक यू नोट और अपने हाथों से बना कार्ड शामिल करना ना भूले
महिलाएं किसी भी घर की आधार होती है और उस घर को बनाने और संवारने के लिए बहुत मेहनत करती हैं, और यदि उनके चाहने वाले इस काम के लिए उनका आभार व्यक्त करें तो वह खुशी से फूली नहीं समाती। और व्यक्तिगत रूप से तैयार किया हुआ या फिर कस्टमाइज्ड तोहफा तो उनकी कमजोरी होती है। हमारी नजर में भी उनके द्वारा किए हुए कामों का आभार उन्हें जरूर मिलना चाहिए, आप इसी दिशा में कदम आगे बढ़ाते हुए अपने हाथों से लिखा हुआ एक कार्ड भी तोहफे के साथ रख सकते हैं।
अपने हाथों से एक डी-आई-वाई कार्ड बनाने के लिए आपको पिकासो की तरह कोई महान चित्रकार होने की जरूरत नहीं है, और इंटरनेट पर आपकी मदद के लिए ऐसे बहुत सारे वीडियो हैं जिन्हें देखकर आप एक सरल सा परंतु खूबसूरत सा डी-आई-वाई कार्ड तैयार कर सकते हैं। इससे उस कॉफी को आपका व्यक्तिगत स्वरूप मिल जाएगा और उसे देखकर उनके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान छा जाएगी और यह आपकी मेहनत का ही फल होगा।
आपकी बहन और उनकी पसंदीदा फिल्म: एक लाजवाब कोम्बो
हमें यकीन है कि आप को भी वे प्यारे और सुनहरे दिन याद होंगे, जब आप दोनों साथ बैठकर 'हैरी पॉटर' या फिर 'नार्निया' जैसी फिल्में देखा करते थे और टीवी रिमोट को पाने के लिए एक दूसरे से काफी लड़ते भी थे , आप उन दिनों को काफी याद भी करते होंगे। ऐसी सुनहरी यादों की दुनिया में जाने पर हमारा दिल इस बात से टूट जाता है कि वे लम्हे अब कभी वापस नहीं आएंगे और अब सभी अपनी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। हालांकि इस मॉडर्न दुनिया में रहने का यह फायदा जरूर है कि हमारे पास समय में पीछे जाने का बटन है, हमारा मतलब है कि आप चाहे तो अपनी प्यारी बहना के साथ उनकी पसंदीदा फिल्में देखकर उन्हीं लम्हों को दोबारा जी सकते हैं।
आप चाहे तो आपके घर पर भी मूवीस देख सकते हैं या फिर सिनेमा में जाकर भी, यह पूर्णतया आपकी बहन की पसंद पर निर्भर करता है और यह जरूर उन्हें खास होने का एहसास कराएगा। वे भी उन्हीं लम्हों में वापस जाना जरूर पसंद करेंगी क्योंकि आपके साथ समय बिताना, और उनकी पसंदीदा चीजें करना अपने आप में उनके लिए एक तोहफा ही है। इस सब को अगर आप एक तोहफे के साथ और सरप्राइज़ की तरह अपनी बहन को देंगे तो यह अनुभव और बेहतर हो जाएगा। इससे आपकी बहन के जेहन में पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी और उनके चेहरे की मुस्कान के कारण आप होंगे।
अपनी बहन का दिल जीतने के लिए 10 बेहतरीन तोहफे
हमारी जिंदगी की खट्ठी मीठी किरदार, जिन्हें बहने भी कहा जाता है, उन्हें तोहफे पाना बहुत ज्यादा पसंद होता है पर उनके लिए तोहफे चुनना उतना ही ज्यादा कठिन, पर हमने आपके लिए इसे काफी आसान बना दिया है। हमारे द्वारा तैयार किए गए 10 बेहतरीन तोहफा की सूची को पढ़िए और हमें विश्वास है कि आपकी उलझन जरूर दूर हो जाएगी।
नामों से अंकित इयररिंग्स
क्या आपकी बहन को आभूषण और कस्टमाइज्ड चीज़ें बहुत ज्यादा पसंद है? अगर हां तो आप अपनी बहन के लिए सही तोहफों को चुनने के लिए सही जगह पर आएं हैं, और आपकी बहन के लिए 'नेम ईयररिंग्स' सबसे सटीक तोहफा है। यह बेहतरीन ईयरिंग कैलिफोर्निया में बसे एक ब्रैंड कैटलिन मिनिमलिस्ट की ओर से बनाए गए हैं जो कस्टमाइज्ड ज्वेलरी बनाते हैं और जिसकि संस्थापक केट किम है जो एटसी.काम पर 2014 से अपना बिजनेस चलाती हैं। इस ब्रांड के पास 5.0 / 5.0 की रेटिंग है और 99,500 से ज्यादा ग्राहक इस ब्रैंड पर भरोसा करते हैं, यह अपने आप में ही एक बेहद कमाल की बात है।
यह मिनिमलिस्ट इयररिंग तीन अलग-अलग तरह के मेटेरियल से मिलकर बनी हुई है सॉलि़ड 925 स्टर्लिंग सिल्वर, 18 कैरेट गोल्ड और रोज गोल्ड। और गिफ्ट को कस्टमाइज करने के लिए भी आपको दो तरह के विकल्प मिलते हैं, आप कस्टमाइजिंग की बारीकियों को एक नोट में लिखकर सेलर के लिए भेज सकते हैं जिसमें की नाम और फौंट की जानकारी लिखी होगी। इयररिंग पर लिखे गए अक्षर 5 किलोमीटर से 6 मिलीमीटर के बीच होंगे, और इन इयररिंग्स को काफी आकर्षक पैकेजिंग में पैक किया जाएगा। शिपिंग की कीमत मिला कर देखें तो यह आपको केवल ₹6999 में मिलेगी, तो दीजिए अपनी बहन को यह खूबसूरत इयरिंग्स तोहफे में और ले आइए उनके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान।
जोडिएक ज्वेलरी कांस्टेलेशन नेकलेस
जब आपकी बहन आपको अपनी राशि और राशिफल के बारे में बताती हैं, और इस चीज की शिकायत करती रहती है कि उनका आज का दिन कैसा जानेवाला है तो यह सुन सुनकर आप भी यकीनन थक जाते होंगे। मजे की बात यह है कि आप उनकी इसी आदत का फायदा उठाकर उन्हें उनका मनपसंद तोहफा भेंट कर सकते हैं। जिस तोहफे का नाम है 'जोडिएक ज्वेलरी कॉन्सटलेशन नेकलेस'। यह कैलिफोर्निया में बसे एक डिजाइनर ने बनाया है जिनके उम्दा डिजाइंस को आप एटसी.काम पर खरीद सकते हैं।
आप केवल तीन चरणों में इसे अपनी बहन को भेंट में दे सकते हैं, सबसे पहले चयन कीजिए कि आपको वह नेकलेस,कौन से मटेरियल का चाहिए गोल्ड, रोज गोल्ड या फिर सिल्वर इसके बाद अपनी बहन की राशि का चुनाव कीजिए और उसे अपनी बास्केट पर जोड़ दीजिए। इस नेकलेस इसकी लंबाई 17.5 इंच है और इसमें 'क्यूबिक जिरकोनिया' नाम की रत्न जड़े हुए हैं।यह उपहार केवल एक ही दिन में तैयार कर लिया जाता है और शिपिंग मिलाकर इसके लिए आपको केवल ₹2675 देने पड़ेंगे।
एक पर्सनलाइज्ड ग्लास टोकन
इस बात में कोई शक नहीं है कि बहने हमारे बचपन का सबसे प्यारा हिस्सा होती हैं, और भाई बहन का रिश्ता हमारी जिंदगी के सबसे बेहतरीन रिश्तो में से एक होता है। वे हमारी पहली परम मित्र होती हैं और जिंदगी भर हमारा साथ निभाती है। अगर आप अपनी बहन को यह एहसास दिलाना चाहते हैं कि वे आपकी जिंदगी में कितनी महत्वपूर्ण है पर साथ ही साथ कुछ अलग और अनोखा भी करना चाहते हैं तो उन्हें यह कस्टमाइज ग्लास टोकन भेंट में दीजिए। यह बेहतरीन तोहफे आपको गेटिंग पर्सनल पर मिल सकते हैं और आप इन पर अपनी तरफ से मनचाहा संदेश छपवा सकते हैं।
ग्लास टोकन को कस्टमाइज करना बेहद आसान है और आप केवल दो चरणों में इन्हें खरीद सकते हैं।सबसे पहले 30 अक्षरों का जो भी संदेश आप छपवाना चाहते हैं उसे अपलोड कीजिए और बास्केट में जोड़ दीजिए। जैसे कि इसका नाम दर्शा रहा है यह टोकस कांच के बने हुए हैं जिनकी लंबाई और चौड़ाई 6 सेंटीमीटर है और ऊंचाई 1.8 सेंटीमीटर यह तोहफा एक लग्जरी बॉक्स के साथ आता है जो उसकी शोभा को और अधिक बढ़ा देता है। आभार व्यक्त करने वाले यह टोकन केवल ₹2640 में आपके हो सकते हैं,तो जल्दी कीजिए और यह बेहतरीन उपहार अपनी बहन को भेंट में देखकर उन्हें चौका दीजिए।
यह प्यारा और विशाल प्लश टेडी बियर
क्या आपकी बहन टेडी बीयर्स की दीवानी है? अगर हां, तो हमारे पास उन्हें चौकाने और खुश करने के लिए एक बहुत ही बेहतरीन सुझाव है, एक 5 फीट ऊंचा टेडी बियर! एक कूकी की तरह भूरे रंग में रंगा हुआ टेडी बियर जोकि 'बिग प्लश' नामक एक ब्रांड द्वारा बनाया गया है और अमेजॉन पर उपस्थित है। यहां एक अमेरिका में स्थित ब्रांड है जोकी 'स्टफ्ड एनिमल्स' बनाने में माहिर है। इस 5 फीट के टैडी के बड़े-बड़े और प्यारे-प्यारे पांव भी हैं जो इसे और अधिक प्यारा बनाता है। यह प्यारा सा प्लश टैडी पूरी तरह सॉफ्ट पॉलिएस्टर से भरा हुआ है जो कि इसे गले लगाने और कडल करने के लिए और भी आदर्श बना देता है। है ना बेहद ही प्यारा? इसके गले पर एक लाल रंग का रेड रिबन बो भी बना हुआ है जो इसके प्यारे से चेहरे को और भी प्यारा बना देता है। शिपिंग की कीमत मिलाकर यह टेडी आपको केवल ₹9554 में अमेज़न.इन से मिल सकता है, तो जल्दी कीजिए और यह प्यारा सा तोहफा अपनी उतनी ही प्यारी बहन को भेंट कर दीजिए।
किताबों के चाहने वालों के लिए 'आइस एंड फायर' बुक सेट
क्या आपकी बहन को किताबें पढ़ना और टीवी पर सीरीज देखना बहुत अधिक पसंद है? क्या आपकी बहन गेम ऑफ थ्रोंस धारावाहिक की बहुत बड़ी फैन है? अगर हां तो आप अपनी बहन के लिए तोहफा चुनने के लिए बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। क्योंकि एक गेम ऑफ थ्रोंस का आशिक और किताबों का चाहने वाला इस अगले उपहार को जरूर पसंद करेगा, जो की है 'जॉर्ज आर मार्टिन' द्वारा लिखी गई नोवेल्स की एक नायाब सीरीज जोकि पेपर बैक बॉक्स के सेट में है, और जिसका नाम है अ सॉन्ग ऑफ आइस एंड फायर।
यह किताबों का सेट यूं तो कई सारे ऑनलाइन विक्रेताओं के पास से मिल जाएगा, पर 'यू रीड: विक्रेता की ओर से यह उच्च गुणवत्ता और उचित मूल्य में मिलता है जो आप ऐमेज़ॉन से खरीद सकते हैं, अमेजॉन पर उनकी रेटिंग भी काफी अच्छी है जो कि 4.8/5 है और यह एक भरोसेमंद विक्रेता है। यह एक भारतीय ब्रांड है और इसकी खास बात यह है कि अगर आपको डिलीवरी जल्दी से चाहिए तो यह सिर्फ दो ही दिन में डिलीवर कर सकते हैं। इस बुक सेट में तमाम तरह की नायाब किताबें हैं जैसे गेम आफ थ्रोंस, क्लैश ऑफ़ किंग्स, स्टॉर्म ऑफ स्वॉर्ड्स 1&2, अ फीस्ट फॉर क्रोज 1&2 और डांस विद ड्रैगन। साथ ही साथ आपके पास यह विकल्प भी है कि आप इसे अमेजॉन किंडल के रूप में या फिर ऑडियो सीडी के रूप में भी खरीद सकते हैं।
इनकी साइट पर एक खास डील चल रही है जिस पर यदि आप पूरा सेट एक साथ लें तो आपको वेस्टेरोश का एक खास नक्शा भी मिलता है! इसके अलावा उनके उत्पाद सेल पर भी हैं और आप इसे केवल ₹2925 में खरीद सकते हैं और अगर इतने से भी आपका मन नहीं भरे तो वे फ्री में शीपिंग भी कर रहे हैं।तो बिना किसी देरी के ऑफर खत्म होने से पहले ले लीजिए इस बेहतरीन तोहफे को अपनी प्यारी सी बहन के लिए।
फ्यूजीफिल्म की तरफ से 'इंसटैक्स मिनी 8 इंस्टेंट कैमरा'
क्या आपकी बहन को अपने आसपास फैली सुंदरता को तस्वीरों में कैद करने का शौक है? या फिर वे सीधे सीधे अपनी ही तस्वीरों की दीवानी है और तस्वीरें लेने का कोई भी मौका चूकती नहीं है? तो दीजिए उन्हें तोहफे में यह फ्यूजीफिल्म इंसटैक्स मिनी 8 इंस्टेंट कैमरा जिसकी उन्हें बहुत जरूरत है। यह स्पेशल एडिशन 'लाइट येलो कैमरा' फ्यूजीफिल्म की ओर से बनाया गया है और अमेजॉन पर मौजूद है। यह अपनी तरह के बाकी कैमरों से अधिक पतला और हल्का है और बाकी कैमरे से अधिक बेहतर और साफ तस्वीरें खींचता है।
इसमें स्वचालित एक्स्पोज़र मेजरमेंट भी है और एलइडी फ्लैश भी है जो कि अंधेरे में फोटो खींचने के लिए काफी मददगार है, और इसका उपयोग करते हुए कैमरा सही एपर्चर में तस्वीरें लेता है जिसके कारण एक बहुत अच्छी तस्वीर खिंचती है। साथ ही साथ इसमें हाईकी मोड नाम का एक नया फीचर भी जोड़ा गया है जिसकी वजह से यह बेहतरीन पोट्रेट फोटोग्राफ्स लेता है। शिपिंग प्राइस और इंपोर्ट फीस मिलाने के बाद यह कैमरा आपको केवल ₹9703 में मिल जाएगा, तो अगर आप अपनी बहन को खुशी से चौका देना चाहते हैं तो जल्दी से यह कैमरा खरीद लीजिए क्योंकि स्पेशल एडिशन जल्दी से बिक जाते हैं।
केड-स्पेड की तरफ से कैट स्मार्टफोन क्रॉसबॉडी बैग
हर कोई जो यह आर्टिकल पड़ रहा है वह इस बात से तो जरूर सहमत होगा कि लड़कियों को प्यारे,दिलकश और ब्रांडेड सामान का बहुत ज्यादा शौक होता है। क्या आपकी बहन भी उन्हीं लड़कियों में से एक है? तब तो आप अपनी बहन के लिए तोहफा चुनने के लिए बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। केट स्पेड के द्वारा बनाया हुआ यह कैट स्मार्टफोन क्रॉसबॉडी बैग उन्हें जरूर पसंद आएगा और उनका दिल जीत लेगा। यह बैग ब्लैक लेदर से बना हुआ है और इसे इस तरह सजाया संवारा गया है कि यह एक प्यारी सी बिल्ली की भांति लगता है। सामने की ओर इस पर गुलाबी रंग के दो कान लगाए गए हैं और चमकदार क्रिस्टल से एक नाक भी बनाई गई, साथ ही साथ हूबहू बिल्ली की तरह इसमें एक मैटेलिक मूछ भी जोड़ी गई है। है ना प्यारा?
इसकी चौड़ाई 7.5 इंच, ऊंचाई 7 इंच और 0.75 इंच की गहराई है। इस क्रॉसबॉडी बेड के स्ट्रेप की लंबाई 23.5 इंच है और इसका भार 0.5 पाउंड है। इसमें एक मैग्नेटिक स्लैप लॉक लगाया गया है और इसमें आईफोन 7, 8 या X आराम से समा जाते हैं। इसमें बाहर की तरफ एक स्लिप पॉकेट भी दी गई है और 3 कार्ड स्लॉट्स भी यह प्यारी सी एसेसरी आपको केवल ₹9666 में मिल जाएगी जिसकी शिपिंग फ्री है। हम आपको इस बात का यकीन दिलाते हैं कि आपकी बहन को यह बिल्ली से प्रेरित एसेसरी जरूर पसंद आएगी।
अहैड की तरफ से वायरलेस हेडफोंस
संगीत किसे पसंद नहीं होता? आप सभी यह सोच रहे होंगे कि भला यह कैसा सवाल है, क्योंकि संगीत तो सभी के दिलों-जान में बसा हुआ होता है और सभी को शांति और खुशी देता है। क्या आपकी बहन भी संगीत की इतनी ही ज्यादा शौकीन है और हमेशा अपने खराब होते हैं हैडफोन्स की शिकायत करती रहती हैं? तो हमारे पास उपहार के तौर पर इसका एक उपाय है। 'अहैड' नाम के ब्रांड की तरफ से बनाए जाने वाले वायरलेस हेडफोंस। आप इन बेहतरीन हेडफोंस को एंथ्रोपोलॉजी.काम से चार अलग-अलग रंगों में खरीद सकते हैं जो की है सफेद, काले, गोल्ड और ग्रे।
यह हेडफोंस यूएसबी टू माइक्रो यूएसबी चार्जिंग केबल के साथ आते हैं और इसके साथ एक एक्सपेंडेबल हेडबैंड भी मिलता है। एयर कंट्रोल पैनल के साथ आने वाले इस हेडफोन की चौड़ाई 6.5 इंच है, इनमें इकों और वॉइस-रिडक्शन के लिए सीवीसी भी है और साथ ही साथ ब्लूटूथ 4.0 टेक्नोलॉजी भी। इसकी बैटरी हाई परफॉर्मेंस पॉलीमर से बनी हुई है और करीब 14 घंटे तक संगीत चलाते रह सकती हैं। ग्राहकों को यह बेहद ज्यादा पसंद आते हैं और इसका सबूत है इनकी रेटिंग, जो की है 4.5/5.0। इस उपहार की कीमत ₹14375 है और माना कि यह जरा महंगा है लेकिन इसकी उच्च गुणवत्ता इसकी कीमत को संतुलित कर देती है। हम आपको यकीन दिला सकते हैं कि आपकी बहन को उपहार जरूर पसंद आएगा।
बहुउपयोगी ज्वेलरी स्टैंड
हम यकीन के साथ कहते हैं कि आप भी हमारी इस बात के साथ सहमत होंगे, की बहनों को अक्सर पूरे घर में अपने आभूषण ढूंढते हुए देखा जाता है।अगर आपकी बहन का भी यह भी यही हाल है और आप अपनी बहन के लिए कोई उपहार ढूंढ रहे हैं तो हमारे पास एक बहुत बेहतरीन सुझाव है। अंब्रा टैसोरा की ओर से एक ज्वेलरी स्टैंड। यह एक भारी रेजिन बेस के साथ आता है जिस पर मैटल की प्लेटिंग की गई है।
इसके तीन हिस्से हैं जिनमें आप नेकलेस, चूड़ियां, और ब्रेसलेट जैसे अन्य आभूषण भी संजो कर रख सकते हैं, और इयररिंग संभालने के लिए ऊपर डबल वायर भी दिया गया ह। बेस को इस तरह डिजाइन किया गया है कि आप उसमें अंगूठियां संभाल कर रख सकते हैं। अंब्रा टैसोरा को उनकी उच्च गुणवत्ता की सर्विस के लिए जाना जाता है और यह 30 दिन की रिफंड पॉलिसी के साथ आते हैं, तो यदि आपको ज्वेलरी के साथ किसी परेशानी का सामना करना पड़ता है तो यह उसका भी ख्याल रखते हैं। यह तांबे की रंग में रंगा हुआ ज्वेलरी स्टैंड आपको अमेजॉन पर केवल ₹7109 में मिल सकता है वह भी शिपिंग की कीमत जोड़ने के बाद। हमने माना कि यह महंगा है पर हमें यकीन है कि आपकी बहन की खुशी के सामने यह उतना भी महंगा नहीं है।
भाग्यवान बहन के लिए एक लकी बैंबू
क्या आपकी बहन को पौधों से प्यार है और वे भाग्य में बहुत अधिक विश्वास करती है? क्या आप अपनी हर शरारत में साथ निभाने वाली दोस्त के लिए तोहफा ढूंढ रहे हैं? अगर इन सवालो का जवाब हां है तो उपहार में दीजिए अपनी बहन को फर्न एंड पेटल्स पर मौजूद यह लकी बैंबू। यह एक भारतीय गिफ्ट् स्टोर है जो कि श्री.विकास गुटगुटिया द्वारा 1994 में शुरू किया गया था। यह 4 इंच ऊंचा बैंबू एक 3.5 इंच व्यास वाले कांच के फूलदान में आता है जिसे काफी सुंदर ढंग से सफेद और लाल रंग के धागे से सजाया गया है और जिसका इस्तेमाल करते हुए इस पर 'sis' लिखा गया है। यह पौधा अफ्रीका और साउथ ईस्ट एशिया के ट्रॉपिकल जंगलों से लाया गया है, और यह प्राकृतिक रूप से बेहद खूबसूरत तोहफा केवल ₹779 में आपका हो सकता है, तो जल्दी कीजिए और उन्हें यहां प्यारा सा तोहफा भेंट कीजिए।
एक अतिरिक्त सुझाव: ऋषिकेश के लिए एक एडवेंचर ट्रिप
हमारे बचपन के सबसे यादगार पल उन्हीं साहसिक कारनामों से जुड़े हुए हैं जिन्हें हम बिना किसी चिंता के करते थे, हम चाहे तो उन्हीं बीते हुए लम्हों को दोबारा जी सकते हैं अगर हम अपने अंदर छुपे हुए निडर और निश्चिंत इंसान को अपनी बागडोर थमा दे।अगर आप अपनी बहन के साथ ऐसे ही साहसिक कारनामे करने का सोच रहे हैं तो हम आपको ऋषिकेश का सुझाव
देंगे, यह भारत में ऐसे साहसिक खेलों के लिए हर नजरिए से बिल्कुल सही स्थान है। आप यहां पर क्लिफ डाइविंग, रैपलिंग, रॉक क्लाइंबिंग जैसे कई अन्य साहसिक खेलों में हिस्सा ले सकते हैं, और साथ ही साथ यह भारत की ऐसी एकमात्र जगह है जहां पर आप बंजी-जंपिंग कर सकते हैं तो देर किस बात की, पैक कीजिए अपना सामान और निकल पड़िए इस एडवेंचर पर!
- 10 Perfect Rakhi Gifts for Sister: Cool Gifting Ideas That Will Make Your Sister Happy to Have a Brother Like You (2020)
- 10 Awesome Gifts for Girls Age 20 + How to Select the Best Gift for Her, Bonus Gifts and More (2020 )
- 10 Best Gifts Ideas for Sister in 2019: Whether It's a Cosy Sweater or Something Nostalgic from Childhood, There's No One Better to Shower with Gifts Than Your Sister
- 10 Wedding Gifts for Sister that Will Make You Sibling of the Year, And What Not to Give Her!
- आपकी बहन की शादी वाले दिन उसके लिए कुछ शानदार उपहार और कुछ महत्वपूर्ण बातें। (2018)