Related articles

साड़ी के बाजार को समझें और जानें कि कैसे आप भी इसमें शुरुआत कर सकते हैं

Source www.google.com

साड़ी हमारे देश के परंपरागत परिधानों में से एक है, तथा यह पहनने वालों की शोभा पर चार चांद लगा देती है। बदलते युग के साथ हमारे समाज में भी बहुत सारे बदलाव आए हैं पर फिर भी साड़ी का जादू अब भी बरकरार है और यह अभी भी महिलाओं की सबसे पसंदीदा पोशाकों में से एक है, वह भी ना सिर्फ घरेलू माहौल में बल्कि शादी विवाह जैसे आधिकारिक माहौल में भी। अगर आप भी कपड़ों की गुणवत्ता पहचानने में माहिर हैं और फैशन का भी ज्ञान रखते हैं, तो आप साड़ी के बिजनेस में हाथ आजमा कर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।

इंटरनेट के इस जमाने में आप घर की चारदीवारी के अंदर बैठे बैठे अपना पूरा साम्राज्य खड़ा कर सकते हैं। जिस तरह आज के ग्राहक के हाथ में यह ताकत और आजादी है कि वह दुनिया के किसी भी कोने में बैठे हुए कोई भी सामान अपनी मर्जी की कीमत पर खरीद सकता है, उसी तरह अब आपके हाथों में भी यह ताकत है कि आप सिर्फ अपने मोबाइल का उपयोग करते हुए दुनिया के किसी भी कोने तक अपना सामान पहुंचा सकते हैं, वह भी अपने घर पर बैठे-बैठे।

इस काम को करने के सबसे आसान तरीकों में से एक है ऑनलाइन मार्केटिंग, जहां पर रजिस्टर करके आप अपना एक ऑनलाइन साड़ी का स्टोर खोल सकते हैं और छोटे से निवेश से ही मुनाफा कमाना शुरू कर सकते हैं। साड़ी के बिजनेस से जुड़े होने के कारण आप साथ ही साथ सलवार, कुर्ती, लहंगा जैसे अन्य परिधान भी बेच सकते हैं और इनसे भी मुनाफा कमा सकते हैं, बेहतरीन मुनाफे से भरपूर यह बाजार आपका ही इंतजार कर रहा है।

अच्छी बात यह भी है कि इसके लिए आपके पास अपनी एक दुकान होने की जरूरत नहीं है और ना ही बहुत सारे निवेश और भंडार की बल्कि इसे आप अपने घर पर बैठे-बैठे ही कर सकते हैं। आपको जरूरत है केवल एक स्मार्टफोन और एक अच्छे इंटरनेट कनेक्शन की औरजल्द ही आपके पास विभिन्न निर्माताओं द्वारा बनाया हुआ आपकी पसंद का कलेक्शन होगा, उसी को संजोकर और सही मार्केट में बेचकर आप हर महीने ₹50000 तक कमा सकते हैं। अपनी सामाजिक संबंधों को बढ़ाते हुए पैसे कमाने का यह एक बेहतरीन तरीका है।

साड़ी के बाजार में सफलता पाने के लिए कुछ आवश्यक शर्तें

Source www.google.com

यह हैरानी की ही बात है कि इतने बेहतरीन मुनाफे के जरिए को शुरू करने के लिए जो आवश्यक शर्ते हैं, वे काफी सीधी और सरल सी है।‌ किसी भी अन्य बिजनेस की तरह अपने उत्पाद व सेवाओं को जानना और समझना बहुत जरूरी है, इससे आप अपने प्रतिद्वंद्वियों से बेहतर तो हो ही जाते हैं साथ ही साथग्राहकों को संभालना और उनका दिल जीतना भी आसान हो जाता है। तो साड़ियों की जानकारी और इस्तेमाल की गई सामग्री और कपड़े की जानकारी अगर आपको है तो आप बेहद सरलता से अपने ग्राहकों के सभी सवालों का जवाब दे सकते हैं और उनकी उलझनों को दूर कर सकते हैं। इन क्षेत्रों में जानकारी आपको सही ग्राहक चुनने में भी मदद करेगी और अपने उत्पाद की खूबियों का इस्तेमाल करते हुए उससे आगे बढ़ाने में भी।

इसके बाद अपना खुद का ऑनलाइन स्टोर बनाने और संभालने के लिए जो सबसे महत्वपूर्ण चीजें हैं वे हैं एक स्मार्ट फोन या फिर एक बेहद उम्दा लैपटॉप एक बेहतरीन इंटरनेट कनेक्शन के साथ, अपने ग्राहकों से जुड़ने और उत्पाद को आगे बढ़ाने के लिए ये सबसे जरूरी चीजें हैं, और क्योंकि हम यहां एक ऑनलाइन बिजनेस चलाने की बात कर रहे हैं तो आपका तमाम तरह के ऑनलाइन मीडिया और व्हाट्सएप ,फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सतर्क रूप से उपस्थित होना अनिवार्य है। और तत्पश्चात आपको निर्माताओं के बारे में जानकारी जुटाने होगी और उनके साथ एक अच्छा, भरोसेमंद व लंबा संबंध स्थापित करना होगा ताकि आपके पास कभी भी भंडारण की कमी ना होने पाए, साथ ही साथ आप जितनी अधिक भाषाएं सीख पाए उतना अच्छा क्योंकि इस बिजनेस में काफी विदेशी लोग भी सम्मिलित होने के लिए उत्सुक रहते हैं, अंग्रेजी भाषा सीखना खासकर फायदेमंद है क्योंकि यह आपको अपना बिजनेस बढ़ाने में और हर तरह की श्रेणी के लोगों के साथ जुड़ने में आपकी मदद करता है।

ऑनलाइन साड़ी भंडार के लिए साड़ियां कहां से जमा करें

Source www.google.com

एक कारोबार तभी लंबे समय तक कामयाब रह सकता है जब उसके पीछे अच्छी सोच तथा नेक इरादे हो, तो किसी भी कीमत पर अपने ग्राहकों को घटिया गुणवत्ता वाले उत्पाद बेचने से बचें, खासकर तब जब आपका कारोबार केवल ऑनलाइन मार्केट तक सीमित हो, इसलिए आपको इस बात के लिए खासी मेहनत करनी चाहिए कि जिस भी निर्माता से आप उत्पाद खरीदें वह उचित दाम पर आपको उच्च गुणवत्ता वाला उत्पाद ही दे। ऐसे अच्छे निर्माता आपको सूरत, उत्तर प्रदेश के वाराणसी, पश्चिम बंगाल के फुलिया, या चेन्नई में मिल सकते हैं क्योंकि वहां पर बहुत सारे प्रतिभावान निर्माता अपने उत्पाद, अपने प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ने के लिए उचित दाम पर बेचते हैं। पर सीधे ही इन बाजारों में जाने से पहले आसपास के क्षेत्रीय बुनकरों से मिलना ज्यादा अच्छा रहता है क्योंकि वह आप के मार्गदर्शक की तरह अभी आपके काम आ सकते हैं और आपको कीमतों का भी अंदाजा हो जाएगा, उनकी कीमतें भी उचित होगी। आपको बार-बार इन कारोबारियों के पास जाने की जरूरत नहीं है बस एक बार कारोबारी रिश्ता स्थापित हो जाए, फिर बाकी की जरूरतें अपने आप पूरी हो जाती है।

शुरुआती दिनों में यह संभव है कि मनचाहा उत्पाद प्राप्त करने के लिए, आपको हर महीने क्षेत्रीय बुनकरों के पास जाकर अपनी जरूरतें है उन्हें बतानी व समझानी पड़े, पर एक बार जब उन्हें आपके ग्राहकों की पसंद नापसंद समझ आ जाए तब वे आपकी इच्छा के अनुसार ही मनचाही गुणवत्ता व डिजाइन वाले उत्पाद बनाना शुरू कर देंगे जिनमें आपको फिर कोई तब्दीली करने की जरूरत नहीं होगी, और वे लोग ही आपकी जरूरत के अनुसार आप के ग्राहकों तक सामान पहुंचा भी देंगे।

आपको बस अपने उत्पाद की कुछ तस्वीरें व उत्पाद की सारी खूबियां मार्केट में डालनी है, और एक बार जब आपको कोई आर्डर मिल जाए तब बुनकरों को आर्डर बताने पर बुनकर ही आपका उत्पाद सीधे ग्राहकों को कूरियर भी कर सकते हैं, इसी तरह समय के साथ आप अपने कारोबार को और अधिक बढ़ा सकते हैं और भारत के बाकी बाजारों में जाकर वहां के बुनकरों के साथ संबंध स्थापित स्थापित कर के आप उनके उत्पादों को अपने साड़ी स्टॉर के के जरिए बढ़ावा देकर बेच सकते हैं।

अपने लिए सही ग्राहकों का चुनाव कैसे करें वह कैसे अनुकूल मुनाफे के लिए अपने ऑनलाइन साड़ी स्टोर की मार्केटिंग करें

Source www.google.com

आपके ग्राहकों की ज्यादातर संख्या सोशल मार्केट से ही होगी, पर साथ ही साथ कुछ अंश आपके आसपास के क्षेत्रों के ग्राहकों का भी हो सकता है।इस प्रकार का कारोबार ज्यादातर मुंह-जबानी और उचित ऑनलाइन मार्केटिंग के द्वारा ही बढ़ता और तरक्की करता है। इस बात को सुनिश्चित कीजिए कि आप फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निरंतर ही उत्पादों‌ की तस्वीरें वह उत्पादों से जुड़ी अन्य पोस्ट डालते रहें, साड़ियों के साथ ही साथ आप अन्य पोशाकों पर भी ध्यान दें। आप अपने एक व्यक्तिगत ब्लॉग की शुरुआत भी कर सकते हैं जिसके माध्यम से आप अपने ग्राहकों को आपके द्वारा बेची जाने वाली साड़ियों के विभिन्न पहलू तथा प्रकार, अलग-अलग डिजाइन, प्रयोग में लाई जाने वाली तमाम तरह की सामग्री, कपड़ों के प्रकार तथा साड़ियों के उपयोग तथा अन्य उत्पादों के बारे में जानकारी प्रदान कर सकते हैं। जब आप के ग्राहकों को यह दिखता है कि आपको अपने उत्पादों के बारे में अच्छी खासी जानकारी है, तो प्राकृतिक रूप से उनका आप पर भरोसा बढ़ता है और वह आपकी तरफ आकर्षित होते हैं, इस तरह से आप भावी ग्राहकों को ग्राहकों में तब्दील कर सकते हैं।

साथ ही साथ इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने कारोबार का ज्यादा से ज्यादा प्रचार करें, और इस क्षेत्र से जुड़े हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपके बारे में पता चले, हालांकि आप को अपने उत्पादों और साड़ी स्टोर की मार्केटिंग के लिए बहुत सारा पैसा खर्च करने की जरूरत तो नहीं है, लेकिन काफी समय लगाकर उसका प्रचार करने की जरूरत, जरूर है। हर उचित मौके पर अधिकाधिक लोगों को अपने कारोबार के बारे में बताइए, अपने परिवारजनों और पड़ोसियों से भी इस बारे में बातचीत कीजिए। आप की मुख्य ग्राहक वयस्क महिलाएं हैं जिनमें से ज्यादातर आजकल के जमाने में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव होती है, तो अगर आप निरंतर रूप से अपनी साड़ी के भंडार की आकर्षक तस्वीरें और अन्य पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहे तो आप काफी हद तक एक अच्छा खासा ग्राहकों का समूह ऑनलाइन ही जमा कर सकते हैं।

ग्राहकों की सुविधा अनुसार व्हाट्सएप ‌पर एक्टिव होने और ऑनलाइन साड़ी स्टोर से संबंधित व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का भी ध्यान रखें क्योंकि कुछ चुनिंदा ग्राहक बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं मिलेंगे, अपने व्यक्तिगत ब्लॉग पर भी मासिक रूप से आर्टिकल्स डालते रहे और इन चीजों का प्रचार करते रहे। अपने ग्राहकों से खास तौर पर यह विनती करें कि वह आपके ऑनलाइन स्टोर पर फीडबैक जरूर दें ताकि बाकी लोगों को पता चल सके कि ग्राहक आपको, आप की साड़ियों और आपकी सेवाओं को कितना ज्यादा पसंद करते हैं। त्योहारों और अन्य खास उपलक्ष्यों पर आप 'बिग बाजार साड़ी सेल' रखकर और इसी तरह के अन्य तरीकों से अपनी स्टोर की मार्केटिंग कर सकते हैं, खरीदारी को बढ़ा सकते हैं और ग्राहकों के दिल में अपनी जगह बना सकते हैं।

क्या आपकी उत्पादों को बेचने के इसके अलावा भी कोई तरीके हैं?

Source www.google.com

इस आधुनिक भारत में ढेर सारे ऑनलाइन स्टोर ग्राहकों की सेवा के लिए मार्केट में मौजूद है, और फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, स्नैपडील, पेटीएम जैसे तमाम ऑनलाइन बाजारों का आप भी फायदा उठा सकते हैं। इन बाजारों से जुड़ी हुई एक अच्छी बात यह भी है कि, सारे तकनीकी पहलुओं का ध्यान ये ऑनलाइन मार्केट खुद ही रखते हैं और आपको सिर्फ इनके पोर्टल पर जाकर अपने उत्पादों की नुमाइश करनी है, बस अपना भी एक अकाउंट इन साइट्स पर बना लीजिए और अपने उत्पादों की सूची अपलोड कर दीजिए। इसके बाद आप निश्चिंत हो जाइए और जैसे ही ये कंपनियां आपके द्वारा बेचे जाने वाले उत्पादों की गुणवत्ता और वैधता की छानबीन कर लेंगी, आप साड़ियां बेचना शुरू कर सकते हैं। अगर आप की साड़ियां मार्केट डिमांड के अनुकूल है तथा उचित रूप से इनका मूल्य सुनिश्चित किया गया है तो बेहद ही कम समय में आप अच्छी बिक्री की उम्मीद कर सकते हैं।

इन ऑनलाइन पोर्टल्स को इस्तेमाल करने के कुछ और फायदे भी हैं जैसे

  • आपको एक बहुत बड़ा ग्राहकों का समूह मिल जाता है।
  • ऑर्डर मिलने पर उत्पादों को कूरियर करने व भेजने की भी चिंता नहीं रहती क्योंकि यह कंपनियां उसकी जिम्मेदारी उठाती।
  • एक वास्तविक दुकान में तो आपको हर महीने उसका किराया देना पड़ता है पर इन ऑनलाइन पोर्टल्स में जब भी आपके स्टोर से कुछ खरीदा जाए केवल तभी खरीदी का कुछ अंश ऑनलाइन पोर्टल किराए की तरह लेते हैं।
  • मुनाफा सुरक्षित रहता है और बिना किसी देरी के आपके पास पहुंच जाता है‌।
  • आप अन्य विशेषज्ञों की सहायता ले सकते हैं जो आपके पूरे अनुभव में आपका मार्गदर्शन करेंगे।

यह तो सत्य है कि अब बाजार ज्यादा प्रतिद्वंदी हो गया है परंतु यह भी सच है कि उत्पादों को बेचना पहले से ज्यादा आकर्षक, सरल, सुरक्षित व फायदेमंद भी हो गया है, और थोड़ी सी मेहनत के साथ ही आप अपने ऑनलाइन साड़ी स्टोर से अच्छा-खासा मुनाफा कमाना शुरू कर सकते हैं।

साड़ियों की कीमत किस तरह करें और ऑनलाइन साड़ी शॉपिंग बाजार से कितने मुनाफे की उम्मीद करें?

Source www.google.com

साड़ियों का बाजार एक बहुत ही ज्यादा विविधताओं से भरा हुआ बाजार है, उसी प्रकार साड़ियों की कीमत भी उतनी ही विविध है यह एक आम ₹500 की साड़ी से लेकर ₹55000‌ तक की डिजाइनर साड़ियों तक जाती है। साड़ियों की कीमत उन्हें बनाने में उपयोग में ली गई सामग्री, कपड़े के प्रकार व उनके डिजाइन के आधार पर निर्धारित की जाती है, और इस क्षेत्र में आप की साड़ियों और इस्तेमाल किए गए कपड़े की पहचान और जानकारी बहुत काम आती है क्योंकि निर्माता और बुनकर आपको गलत दाम बताकर बेवकूफ नहीं बना सकते। और क्योंकि आप यह कारोबार किसी वास्तविक दुकान से नहीं कर रहे, तो आपको जगह और दुकान का किराया देने की कोई जरूरत नहीं है, साथ ही साथ आपको किसी और को काम पर रखने की भी जरूरत नहीं है, इसका मतलब यह है कि पूरा का पूरा मुनाफा आप ही का होता है। ग्राहकों की स्थिति और पते के अनुसार आप या तो मुफ्त में उत्पाद की डिलीवरी कर सकते हैं या फिर उनकी स्थिति के अनुसार थोड़ा-बहुत डिलीवरी चार्ज भी ले सकते हैं।

इसके अलावा ऑनलाइन साड़ी बिजनेस चलाने के लिए आपको जो निवेश करने पड़ेंगे, वे हैं, इंटरनेट कनेक्शन का शुल्क, एक अच्छे स्मार्ट फोन या फिर लैपटॉप को खरीदने में लगा निवेश जो आपको केवल एक ही बार करना पड़ेगा, आपके मोबाइल बिल का शुल्क क्योंकि निरंतर ग्राहकों और निर्माताओं के साथ संपर्क में रहना अत्यधिक जरूरी होता है तत्पश्चात प्रति महीने बुनकर व निर्माताओं के पास अगर आपको जाना पड़े तो यात्रा का शुल्क। एक वास्तविक साड़ी शॉप खोलने के उलट जब आप एक ऑनलाइन साड़ी स्टोर खोलते हैं तो निवेश में लगा पैसा ₹20000 से भी कम होता है, और स्मार्ट फोन या फिर लैपटॉप की कीमत को छोड़कर बाकी निवेश आपको हर महीने ही करना होगा जो कि कुल मिलाकर ₹2000 या फिर ₹3000 के बीच होगा।

आपकी सारे खर्चों को हटाकर देखें तो अधिकतर मामलों में मुनाफे का अंतर 30% से 45% के बीच होता है, तो इसी तरह से आप अपने मुनाफे का अंतर ध्यान में रखते हुए अपने बुनकर द्वारा बताए हुए दाम के ऊपर अपनी साड़ियों के दाम की गणना कर सकते हैं। ज्यादातर यह देखा जाता है कि कम दाम की साड़ियों पर मुनाफे का अंतर ज्यादा नहीं होता लेकिन डिजाइनर साड़ियों पर या ₹1000 मूल्य से ऊपर की कीमत पर बिकने वाली साड़ियों पर आप एक अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।‌ किसी भी परिस्थिति में अगर आपने एक अच्छा ग्राहकों का समूह बना लिया तो आप इस चीज को सुनिश्चित कर सकते हैं कि आप को नुकसान कभी नहीं होगा और सदैव एक अच्छा खासा फायदा ही होता रहेगा।

क्या ऑनलाइन कारोबार शुरू करने के लिए आपको कोई कानूनी कार्यवाही करने की जरूरत है?

Source www.google.com

क्योंकि यह एक पूर्णतया ऑनलाइन बिजनेस है तो आपको किसी भी तरह के लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। और इस बात को भी समझ है कि आप केवल ग्राहकों और निर्माताओं के बीच के माध्यम है आप स्वयं निर्माता नहीं है अतः आपको कोई लाइसेंस नंबर लेने या अपने बिजनेस को रजिस्टर कराने की जरूरत भी नहीं है। सीधे शब्दों में आपका कारोबार केवल और केवल उस संबंध पर टिका रहेगा जो आप अपने ग्राहकों के साथ बना पाएंगे, और क्योंकि ये ऑनलाइन है तो आपको किसी भी प्रकार की जगह का किराया या फिर कर्मचारियों को वेतन देने की जरूरत नहीं है, इसीलिए यह सब प्रकार की झंझटों से मुक्त कारोबार है।

अपने कारोबार की सफलता का अपने घर पर रहते हुए ही आनंद लीजिए

Source www.google.com

भारत में ऑनलाइन स्टोर व बाजार केवल और केवल आपके नेटवर्किंग व मार्केटिंग कौशल और ग्राहकों से स्थापित किए गए आपके संबंध पर आधारित है। यह कारोबार शुरू करने में बेहद आसान है और इसे आगे बढ़ाने के लिए केवल आपके समय, मेहनत और लगन की जरूरत है। अगर आप नीचे लिखी कुछ बातों का ध्यान रखते हुए लगन के साथ मेहनत करते हैं तो आपका सफलता को पाना निश्चित ही है।

  • ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ बातचीत करते समय उन्हें अपने ऑनलाइन साड़ी स्टोर के बारे में बताइए।
  • फेसबुक, शीरोज जैसे तमाम सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक्टिव रहिए और समय-समय पर अपनी साड़ियों की तस्वीरें अपलोड करते रहिए।
  • व्हाट्सएप तथा व्हाट्सएप ग्रुप पर एक्टिव हो रही है और अपने ग्राहकों के सवालों के जवाब देते रहिए।
  • अच्छे बुनकर तथा निर्माताओं को ढूंढिए और उनके साथ अच्छे संबंध स्थापित कीजिए।
  • गूगल का उचित उपयोग करते हुए पूरे देश में से निर्माताओं को ढूंढिए और उनके साथ कारोबार कीजिए।
  • अपने क्षेत्र में अच्छे बुटेक्स को ढूंढिए और उनके साथ अपने संबंध स्थापित कीजिए।
  • अपने ब्लॉग के माध्यम से अपने ग्राहकों को उत्पादों के बारे में जानकारी मुहैया कराते रहिए।

अपना ऑनलाइन स्टोर खोलने और चलाने के लिए आपको किसी तकनीकी कौशल में निपुण होने की जरूरत नहीं है‌, और यह भारत में सबसे ज्यादा आकर्षक कारोबारों में से एक है, एक बार यदि आप मार्केट में अपनी अच्छी पहचान और जगह‌ तो आप विदेशों से भी कस्टमर्स को आकर्षित कर सकते हैं, आपके दोस्त और चाहने वाले भी आपके स्टोर की पहुंच, को और अधिक बढ़ा सकते हैं और एक वास्तविक दुकान के विपरीत इस की कोई सीमा नहीं है।

कुछ बोनस टिप्स

Source www.google.com

अगर आपको भारत के साड़ी बाजार के बारे में कोई जानकारी और अनुभव नहीं है तो आप एक ग्राहक की तरह अपने क्षेत्रीय साड़ी के मार्केट में जा कर कीमतों का अंदाजा ले सकते हैं यहां से उनके साथ जाकर अपना ऑनलाइन साड़ी मार्केट की योजना साझा कर और अच्छे सुझाव पा सकते हैं। दोनों ही तरह से आपको साड़ियों, सामग्री, उपयोग में लाए कपड़े और मार्केट के बारे में अच्छी खासी जानकारी मुहैया हो जाएगी।

अपने परिवार में बड़े बुजुर्गों के साथ तथा महिलाओं के साथ थोड़ा समय बिताएं और उनसे उनकी पसंद-ना पसंद, साड़ियों के प्रकार और साड़ी खरीदने के जरूरी पहलुओं को समझने की कोशिश करें। भारत एक विविधताओं से भरा हुआ देश है और उतनी ही विविध इसकी पोशाके भी हैं, और साड़ियों का एक बहुत बड़ा बाजार है अगर आप इसे अच्छी तरह समझ ले तो आप अपने प्रयास में जरूर सफल होंगे।

Related articles

From our editorial team

समापन

हम जानते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए बहुत मददगार साबित हुई होगी, अगर आप इस बिजनेस को स्टार्ट करने जा रहे हैं। बस जो भी हमने आपको बताया है उसका जरूर ध्यान रखें और किसी भी चीज को नजरअंदाज ना करें और बेफिक्र होकर अपना बिजनेस शुरू करें। हम आपके अच्छी बिजनेस के लिए दिल से दुआ करते हैं।