Related articles

अपने मित्र के विवाह के लिए उपहार खरीदने के निर्देश ।

Source m.khaskhabar.com

उत्तम उपहार खरीदना हमेशा से ही एक कठिन कार्य रहा है,दबाओ और अधिक बढ़ जाता है जब उपहार, आप अपने प्रिये मित्र के लिए खरीद रहे हो :- हम समझते है कि आप अपने मित्र को कोई भी सामान्य उपहार या बाजार से कुछ भी उठा के नहीं देना चाहते और इसीलिए ही हमने ये निर्देश तैयार किये है जो आपको अपने प्रिये मित्र के लिए एक उत्तम उपहार खरीदने में मदद करेगा, जिसका विवाह होने वाला है।

आपके मित्र का विवाह करना उसके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है, और इसीलिए वह आपसे साथ और निर्देश की आशा करता है :- इसलिए जो उपहार आपने उनके विवाह के लिए सोचा है, वह विचारशील होने के साथ साथ ऐसा होना चाहिए जो उनके काम भी आये। आपको कुछ ऐसा उपहार देना होगा जो आपके गहरी दोस्ती को दर्शाये, जो आपके और उसके बिताये पुराने यादगार लम्हो की और खुशनुमा पलों की याद दिलाये। ये फैसला पूरी तरह आपका है, लेकिन निर्णय लेते समय कुछ छोटी छोटी बाते है जिनका आपको ध्यान रखना होगा। निचे लिखे निर्देशको को पढ़े ।

क्या वें एक नई जगह जा रहे है ?

Source www.touchwoodmovers.com

इस बात की जानकारी सबसे ज्यादा आपको ही होगी, अगर आपका प्रिये मित्र किसी दूसरी जगह जा रहा है :- इससे आपको उपहार के अच्छे विकल्प मिलेंगे जो आप अपने मित्र को उसके नए घर में दे सकते है। आधुनिक बिजली के घरेलु उपकरण अच्छे विकल्प है, इससे उनके कार्य जल्दी और अच्छे से हो जायेंगे। ये कुछ भी हो सकते है, फ्रिज से लेकर कॉफी बनाने की मशीने तक, टी.वी. से लेकर कपडे धोने की मशीन तक। फर्नीचर भी उन लोगो के लिए एक अच्छा विकल्प है जो नए घर में रहने जा रहे है।

आप उनके नए घर को सजाने में उनका साथ देकर उनके सपनो को पूरा करने में मदद कर सकते है :- आप उन्हें एक सोफा सेट, एक बिस्तर, एक आरामकुर्सी या फिर एक झूला दे सकते है। घर में सजाने वाली वस्तुए देकर आप उनकी दूसरे तरीके से मदद कर सकते है। आप उन्हें सजाया हुआ तकिये का आवरण, लाइट लैंप, घडी, फोटो फ्रेम, दे सकते है और उन्हें घर सजाने में उनकी मदद कर सकते है। इस उपहारों के लिए वें आपका शुक्रगुजार होंगे। इनसे वें यादगार लम्हो का संग्रह कर सकेंगे ।

क्या उन्होंने छुट्टियों की योजना बना ली है ?

Source medium.com

यदि आपका मित्र आपसे हनीमून के लिए अच्छी जगहों के विषय में बात कर रहा है या आपसे इस विषय में सलाह ले रहा है :- तो आप उसे जरूर उन जगहों के बारे में बनत्ये जिन्हे आप जानते है, लेकिन साथ ही उन्हें हनीमून पैकेज उपहार में दे।

ये एक अच्छा विकल्प होगा और उन्हें साथ में एक अच्छा समय बिताने और यादगार लम्हो को बाटने का मौका देगा :- यदि आपके मित्र को समुंद्री इलाके पसंद है, तो गोवा या अण्डमान एक अच्छा विकल्प रहेगा। उत्तरी पहाड़िया और पर्वतीय इलाके छुट्टिया मानाने के लिए अच्छी जगाहे होती है।

अपने मित्र के लिए उपहार लेना बनाम युगल के लिए उपहार लेना ।

Source www.amazon.in

विवाह दो अलग लोगो के मेल को दर्शाता है, क्युकी दो लोग अपनी बाकि की जिंदगी एक साथ बिताने की कसम खाते है :- इसीलिए ज्यादातर लोग ये सही सोचते है कि उपहार ऐसा हो जो दूल्हा और दुल्हन दोनों के काम आये। यदि आप अपने मित्र के जीवनसाथी को अच्छे से जानते है तो फिर ऐसा तोहफा चुनने में ओर भी आसानी होती है जो दोनों के काम आये।

अगर ऐसा नहीं है तो चिंता मत करिये, आप मित्र के पसंद, नापसंद को ध्यान में रखते हुए तोहफा ले :- उसके जीवनसाथी के लिए एक अलग तोहफा ले ले। हम उम्मीद करते है कि निचे दी हुयी तोहफों की सूचि आपके अवश्य काम आएगी।

दुल्हन के लिए उपहार ।

Source www.sarita.in

पोलरॉइड इंस्टैक्स कैमरा ।

Source www.amazon.in

आप होने वाली दुल्हन को पोलरॉइड कैमरा उपहार दे जिससे वह आपने हनीमून के प्यारे लम्हो को, विवाहित जीवन के यादगार लम्हो को तस्वीरों में कैद करके रख सके और उसे वर्षो तक सजोकर रख सके :- फुजीफिल्म के कैमरा उत्पादनो में इंस्टैक्स मिनी 9 हालही में लांच हुआ है । इससे वह तुरंत किसी भी लम्हे को उत्तम गुणवत्ता वाले क्रेडिट कार्ड साइज की तस्वीरें खींच सकती है ।

इस कैमरा में सेल्फी मिरर दिया गया है और इसमें अपर्चर सेटिंग, ऑटोमैटिक एक्सपोज़र मेजरमेंट और हाई की-मोड जैसे फीचर्स के अलावा क्लोज़-अप लेंस दिया गया है :- जो आपको एक बेहतरीन फोटो खींचने में मदद करता है; यह उत्तम और साफ तस्वीर लेने के लिए भी एक बेहतरीन उपकरण है। यह दिखने में काफी स्टाइलिश है और अमेज़न.इन पर पांच अलग अलग आकर्षक रंगो में उपलब्ध है - 'फ्लेमिंगो पिंक', 'लाइम ग्रीन', 'कोबाल्ट ब्लू', 'स्मोकी वाइट' और 'आइस ब्लू'। इसका मूल्य 4,059 रुपए है ।

ग्रे फ्लोरल लॉस क्लच ।

Source www.igp.com

विवाह मतलब बहुत सारी पार्टिया और समारोह, यानि वधु को हर समारोह के लिए अलग अलग कपडे पहनने पड़ते है :- उन कपड़ो से मिलता जुलता एक्सेसरीज भी चाहिए होती है। अपने प्रिये मित्र की क्लच की समस्या काम कर दीजिये। आप उसे ग्रे फ्लोरल लॉस क्लच उपहार कर सकते है जो आईजीपी पर 1,250 रुपए पर उपलब्ध है।

इस फ्लोरल क्लच को आप अलग अलग कपड़ो के साथ इस्तेमाल कर सकते है :- लहंगा के साथ ये और भी प्यारा लगता है। न केवल अपने मित्र के लिए, आप इसे अपने लिए भी ख़िरद सकते है और अलग लग पार्टियों में इसका उपयोग कर सकते है।

स्वारोवस्की ।

Source www.swarovski.com

लोग कहते है कि लड़कियों को हीरा बहुत अधिक पसंद होता है,सावधान रहिये, क्युकी यहाँ मुकाबला होने वाला है :- ये तो सच यही कि लड़कियों को आभूषण जरूर पसंद आता है। अगर आपकी मित्र ऐसी है जो हमेशा यही चिल्लाती रहती है कि उसके पास कपड़ो से मिलता जुलता कुछ नहीं है तो आप उसे एक ऐसा उपहार दे सकते है जिससे वह शिकायत करना बंद कर देगी। आप उसके विवाह के आभूषण संग्रह में एक स्वारोवस्की का आभूषण उपहार करके उसके संग्रह को बढ़ा दे।

आप अपने बजट पर निर्भर करते हुए, एक गले का हार या कड़ा उसे उपहार दे सकते है :- जिसे वह शादी के बाद के समारोह और पार्टियों में पहन सके। लेकिन कुछ खूबसूरत-सा चुने जिसे वह रोज इस्तेमाल कर सके । हम आपको कान की बाली का जोड़ा लेने का सलाह देते है क्युकी ये उच्च स्तर का और सुन्दर उपहार है। ये 3 से.मी. लम्बा है और बहुत अच्छी गुणवत्ता वाले स्वारोवस्की पत्थर से बना है। यह कान की बालियो का जोड़ा रोहोडियम से तैयार किया गया है और इसका मूल्य 4,690 रुपए है।

कामा आयुर्वेदा सिग्नेचर एसेंसीअल्स बॉक्स - फॉर वूमेन ।

Source www.nykaa.com

अपनी मित्र को शादी और शादी से पहले इस्तेमला किये मेकउप के बाद चेहरे को साफ और स्वच्छ बनाने में सहायता करे :- आप उसे प्रीतिदिन इस्तेमाल किये जाने वाले शरीर और चेहरे के लिए बने उत्पादन उपहार क्र सकते है जिससे उसे दमकती त्वचा मिले। नाईका लेकर आया है कामा आयुर्वेदा सिग्नेचर एसेंसीअल्स बॉक्स। ये उत्पादनो का सुन्दर साग्रह है जो शुद्ध, प्राकृतिक और जैविक सामग्रियों से बना है।

यह लिमिटेड एडिशन बॉक्स है जिसमे :- एक 40 ग्राम का मृदुल सोप-फ्री फेस क्लीन्ज़र, एक 50 मि.ली. प्योर रोजवाटर बोतल, एक 5 ग्राम वैनिला लिप बाम, एक 120 ग्राम वैनिला एंड ओटमील सोप, एक 50 ग्राम एलडी ह्यदृटींग आयुर्वेदिक फेस क्रीम दिया गया है। ये आयुर्वेदिक उत्पादन उसे एक अच्छी और स्वच्छ त्वचा बनाये रखने में उसकी मदद करेंगे। इस कमा आयुर्वेदिक बॉक्स की कीमत 3,050 रुपए है ।

मेकअप किट ।

Source sephora.nnnow.com

लगभग हर औरत को मेकअप करना पसंद है और वे इसपर अच्छा खासा पैसा खर्च भी करती है :- आप अपनी मित्र जिसकी शादी होने वाली है, उसकी शादी के बाद के समारोह,पार्टिया इत्यादि में सुन्दर दिखने में मदद कर सकते है। मेकउप पसंद करने वाले हर किसी को ये पता है कि सेफोरा एक जाना माना ब्रांड है, और आप इसे अपनी मित्र कि शादी में बेझिझक उपहार में दे सकते है।

इस सुन्दर किट में आपको एक ब्लशर, ब्रोंज़र, लिप शैडो और एक आई शैडो दिया गया है :- इन उत्पादनो की मदद से आप एक लम्बे समय तक चलने वाला लुक प्राप्त कर सकते है और अलग अलग अवसरों पर पैलेट शेड्स का इस्तमाल करके अलग अलग लुक भी प्राप्त किया जा सकता है। सेफोरा का यह काम आने वाला और अच्छा उपहार आपको 3,260 रुपए में मिलेगा।

दूल्हे के लिए उपहार ।

Source hindi.latestly.com

पर्सनलाइज्ड व्हिस्की ग्लासेज (सेट ऑफ़ 2) ।

Source www.igp.com

आप जानते है कि व्हिस्की ग्लासेज एक अच्छा उपहार है लेकिन इनमे अपने अनुसार तस्वीरें छापना कुछ नया है :- क्रॉकरी सेट के साथ इन ग्लासेज को मिला देना एक अच्छा विकल्प है और एक यादगार उपहार होगा। आप इस पर्सनलाइज्ड ग्लासेज के सेट को आप अपने मित्र के लिए आईजीपी से 880 रुपए में खरीद सकते है।

जब आपका मित्र आपके उपहार को खोलेगा तो वह आपके उपहार को देखकर बहुत खुश होगा :- आप इसमें अपने मित्र की या अपनी और अपने मित्र की, या अपने मित्र के जीवनसाथी की तस्वीर दे सकते है ।

क्रॉस प्रिंट हिप फ्लास्क एंड शॉट ग्लासेज सेट ।

Source www.igp.com

शराब और पार्टी पसंद हर पुरुष का अपने घर में स्वयं का बार जैसा सेटअप होना सपना होता है :- एक मिनी बार सेट एक पुरुष के लिए खजाने के सामान है। यह एक उत्तम उपहार होगा उस मित्र के लिए जो शादी के बाद नयी जगह रहने जा रहा है । यह मिनी बार सेटअप आईजीपी पर 830 रुपए में उपलब्ध है ।

इस मिनी बार सेट में दो छोटे शराब की गिलास, एक पेग मापने वाला और एक शराब रखने वाला छोटा फ्लास्क है :- क्रॉस छपा हुआ ये सेट देखने में बहुत अच्छा लगता है । इस मिनी बार का साइज 6 x 1.5 x 7.5 इंच (लम्बाई x चौड़ाई x उचाई ) है।

मोरफी रिचर्ड्स यूरोपा कॉफ़ी मेकर ।

Source www.flipkart.com

एक ऊर्जा के सेवन के साथ, हर किसी को कॉफ़ी की जरुरत होती है अपने दिन की शुरुवात करने में ,इसीलिए एक कॉफी मेकर उपहार के रूप में कभी गलत नहीं हो सकता :- और अगर आपका मित्र किसी नयी जगह रहने जा रहा है तो ये उपहार उसके अवश्य काम आएगा । हम मोरफी रिचर्ड्स यूरोपा कॉफ़ी मेकर की सलाह देते है। यह एक ड्रिप टाइप कॉफी मेकर है जिसमे कई अलग अलग प्रकार की कॉफी जैसे एस्प्रेसो, कैपेचीनो और लेटे बनते है। 6 से 8 मिनट में 4 कप कॉफी तक एक साथ बनायीं जा सकती है। क्या ये अच्छा नहीं है उन लोगो के लिए जिन्हे जल्दी रहती है ? इसे साफ करने में भी कोई परेशानी नहीं होती है क्युकी इसमें खोले जा सकने वाला ड्रिप ट्रे दिया गया है ।

इसमें दिए गए उष्म नियंत्रण करने वाले बटन के साथ आप बिलकुल वैसे झाग वाली कॉफी बना सकते है :- जैसी आपको पसंद है । इसकी विशेषताओं में ऑन/ ऑफ बटन भी है जिसे नियंत्रित करना बहुत आसान है । यह कॉफी मशीन कई प्रकार के कॉफी दानो का इस्तमाल क्र सकती है जैसे डार्क रोस्टेड (फ्रेंच रोस्ट) से लेकर लाइट ग्रीन (सिनेमन रोस्ट) दाने तक । यह मोरफी रिचर्ड्स यूरोपा कॉफ़ी मेकर फ्लिपकार्ट.कॉम पर 4,349 रुपए में उपलब्ध है ।

कामा आयुर्वेदा सिग्नेचर एसेंसीअल्स बॉक्स - फॉर मेन ।

Source www.nykaa.com

किसने कहा कि केवल महिलाये ही अपनी त्वचा की देखभाल के प्रीति सतर्क होती है ? पुरुष भी अपने शारीरिक गठन, शरीर के गंध और साफ सुथरे चेहरे का ध्यान रखते है :- इसीलिए अपने मित्र को स्किनकेयर एसेंसीअल्स बॉक्स विवाह में उपहार के रूप में देना एक अच्छा विकल्प है ।

एक आकर्षक लिमिटेड एडिशन उपहार के रूप में नाईका ने कुछ प्राकृतिक उत्पादनो को एक जगह इकट्ठा किया है :- इसमें बॉक्स में एक 50 मि.ली. हिमालयन डेओडर फेस क्लीन्ज़र, एक 50 मि.ली. प्योर वेटीवर वाटर, एक 5 ग्राम मिंट लिप बाम, एक 120 ग्राम खुस नेचुरल सोप, और एक 50 ग्राम ह्यदृटींग आयुर्वेदिक फेस क्रीम दिया गया है। आप अपने होने वाला दूल्हे मित्र को यह हैंपर उपहार में दीजिये ताकि वह अपने व्यक्तित्व को और अधिक निखार सके। यह हैंपर नाइका पर 3,350 रुपए में उपलब्ध है ।

वाइन, चैस एंड एक्सेसरीज कॉम्बो ।

Source www.igp.com

आप अपने मित्र को आकर्षक चीजों से भरा एक हैंपर उसके विवाह पर उपहार दीजिये :- आईजीपी के पास एक वाइन गिलास सेट का हैंपर है जो विशेषकर पुरुष को उपहार देने के लिए बनाया गया है । इस हैंपर में एक बुरे रंग की बेल्ट, एक धातु से बनी 4.9 x 2.5 x 5.5 इंच वाला पेन रखने का स्टैंड है ।

इसमें वाइन सम्बंधित सभी एक्सेसरीज और घर में एक बढ़िया छुट्टी बिताने के लिए एक चैस भी है :- इन सभी चीजों को एक काट के बॉक्स में रखा गया है । ये एक अच्छा उपहार है न केवल आपके मित्र के लिए बल्कि आपके लिए भी। आप इस हैंपर को 3,360 रुपए में आईजीपी से खरीद सकते है । आप भी इसे अवश्य इस्तेमाल करे।

अपने मित्र के लिए उपहार खरीदने के लिए सलाहें ।

Source www.pinterest.dk

अपने दोस्तों को अपने साथ मिला ले ।

Source www.freepik.com

आप शायद आपने मित्र को एक सबसे बेहतरीन उपहार देना चाहते है, लेकिन आपका बजट आपको पीछे खींच रहा है :- तो आप अपने सभी दोस्तों को या परिवार के सदस्यों को इसमें मिला सकते है। इस तरह आप एक अच्छा बजट बना पाएंगे और अपने मित्र को बिना सोचे उसके विवाह में एक शानदार उपहार दें पाएंगे।

आप अपने मित्र या उनके परिवार के सदस्यों से सलाह ले सकते है और एक अच्छा और महंगा उपहार चुन सकते है :- अगर जल्दी हो, और अगर आपका मित्र विवाह के बाद किसी नए घर में रहने वाला है तो आप उसे घर का फर्नीचर या घर के दूसरे जरुरति सामान दें सकते है जिससे उसकी जरुरत पूरी हो जाएगी।

ऐसे तोहफे न ही ले जिससे वे असमंजस में पड़ जाये ।

Source thatsweetgift.com

कुछ जोड़े विवाह के पश्चात् भी माता पिता के साथ ही रहते है, ऐसे में उन्हें कुछ ऐसा देना जो उन्हें असमंजस में डाल दें, एक विकल्प है :- साथ ही , कई जोड़े उपहार मिलते ही उन्हें खोलकर देख लेते है, कई बार मरिवार के जिज्ञासु लोग भी खोलकर देख लेते है,

इसीलिए किसी प्रकार के भी इनरवेअर, मजाकिया और शरारती उपहार न दें :- क्युकी इससे एक अनचाही शर्मिंदा होने वाला माहौल बन सकता है । ऐसे उपहार बेचलर पार्टी या शादी से पहले के समारोह में देना ही ठीक है ।

Related articles

From our editorial team

शादी का तोहफा ऐसा जिसे देखतें ही आपकी पुरानी यादें तजा हो जाएँ और वो कभी नहीं भूल पाएंगे ।

शादी के उपहार के लिए खरीदारी हमेशा एक कठिन काम है, लेकिन जब यह एक करीबी दोस्त की शादी बात आती है, तो सही उपहार खोजने का दबाव और बढ़ जाता है। आप न केवल खुशहाल जोड़े के लिए सही उपहार ढूंढना चाहते हैं, बल्कि आप ऐसा चाहते हैं जो आपके द्वारा साझा की गई कई वर्षों की दोस्ती को भी दर्शाता हो। इसके अलावा, जब आप चाहते हैं कि उपहार विचारशील हो।लेकिन यादगार उपहार अक्सर ऐसे होते हैं जो महंगे नहीं होते हैं और आमतौर पर रजिस्ट्री सूची में भी नहीं होते हैं।आप अपने मित्र या उनके परिवार के सदस्यों से सलाह ले सकते है और एक अच्छा और महंगा उपहार चुन सकते है।