नवरात्री पर महिलाओं के लिए कुछ ऐवा-वैसा उपहार न ले बैठें, गिफ्ट देना ही है तो बढ़िया वाला दें। जैसे यह 10 शानदार और उपयोगी उपहार (2019)

नवरात्री पर महिलाओं के लिए कुछ ऐवा-वैसा उपहार न ले बैठें, गिफ्ट देना ही है तो बढ़िया वाला दें। जैसे यह 10 शानदार और उपयोगी उपहार (2019)

Source www.bayut.com

यदि आप किसी महिला को नवरात्रि में दिए जा सकने वाले उपहार की तलाश में है, तो आप यहां बिल्कुल सही जगह पर आए हैं हमने ऐसे 10 उपयोगी और बेहद सुंदर उपहार विकल्पों की सूची तैयार की है जो इस मामले में बेहद परफेक्ट है । हमने आपको नवरात्रि के ड्रेस थीम की भी जानकारी दी और साथ में यह भी बताया है कि आप इस शुभ अवसर पर कौन-कौन सी गेम्स खेलकर अपना मनोरंजन कर सकते हैं । अधिक जानने के लिए आगे पढ़ें ।

Related articles

महिलाओं के लिए बेहतरीन नवरात्रि उपहार

नवरात्रि पूजा थाली

Source www.amazon.in

हम कोई भी उत्सव के बारे में बात करें, चाहे वह दिवाली हो या नवरात्रि, वह उत्सव पूजा की थाली के बिना अधूरा ही होता है। इसलिए आप कोई भी महिला को नवरात्रि के दिनों में कोई उपहार देने के बारे में सोच रहे हो तो पूजा की थाली एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है । हमने आपके लिए एक स्टील की थाली पसंद की है जो बहुत ही अच्छी तरह से सजाई गई है। इस पूजा की थाली पर हिंदू धर्म के सभी पौराणिक प्रतीकों और मोर की डिजाइन बनाई गई है। इस पूजा की थाली के साथ आपको प्रसाद और कुमकुम को रखने के लिए एक छोटी डब्बी और दिया भी मिल जाता है । कई रंगों की डिजाइन वाली यह पूजा की थाली को आप अमेजॉन पर से 170 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो ।

सूखे मेवे का पेक

जब आप कोई अच्छे से उपहार के बारे में नहीं सोच सकते तब आप इस सूखे मेवे को भी पसंद कर सकते हो। यह सूखे मेवे का पेक कोई भी उत्सव के लिए सही रहेंगा । सूखे मेवे स्वास्थ्य के लिए भी काफी सेहतमंद होते हैं। हमने यहां पर आपके लिए एक सूखे मेवे का कोंबो पेक पसंद किया है। जो आप अपने जीवन में होने वाले कोई भी महिला को दे सकते हो। आपके जीवन की कोई भी महिला आपके लिए मां दुर्गा से कम नहीं होंगी क्योंकि वह आपकी हर छोटी से छोटी बातो का बहुत ही ध्यान रखते हैं । इस कोंबो पेक में बादाम , काजू और किशमिश जैसे सूखे मेंवे होते हैं। इन सभी सूखे मेवे की 150 ग्राम की पैकिंग होती है। इन सभी सूखे मेवे को बहुत ही अच्छे उपहार बॉक्स में पैक किया जाता है। इसलिए आप इसे सीधे ही अपने परिवार जनों को उपहार में दे सकते हो। इसे आप फलीपकर्ट पर से 691 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो।

आभूषण रखने के लिए लकड़ी का डिब्बा

सभी महिलाएं अपने आभूषण से बहुत ही प्यार करती है। इसलिए हम कोई भी महिला को यह डिब्बा उपहार में दे सकते हैं। हमने आपके लिए एक ऐसा डिब्बा चुना है जो कोई भी महिला को पसंद आएगा। इस डिब्बे के उपर बहुत ही जटिल और बेहतरीन कारीगरी की गई है। ये उपहार बॉक्स काफी छोटा और हल्का है लेकिन इसे यात्रा में अपने साथ ले जाना उचित नहीं रहेगा। उपहार बॉक्स पर हाथी की डिजाइन की गई है। जिसकी वजह से यह बॉक्स और भी ज्यादा आकर्षित लगता है। भूरे रंग के इस उपहार बॉक्स को बंद करने के लिए एक कुड़ी दी गई है और आप इसे लोक भी कर सकते हो। डिब्बे के अंदर एक वेलवेट का कपड़ा भी है जिसमें आप के आभूषण सुरक्षित रहेंगे लेकिन इस डिब्बे के अंदर आपको कोई विभाग नहीं मिलेगा। इस डिब्बे को आप स्नैपडील पर से 379 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं।

हैंगिंग टी लाइट होल्डर

यह कोई भी त्योहार के लिए बिल्कुल सही उपहार रहेगा। बल्कि इसके साथ आप को उपहार में टी - लाइट भी मिल जाएंगी। यह बहुत ही सुंदर रोशनी देती है और आपके घर के अंदर छोटे से मंदिर में भी आप इसे लटका सकते हो। ये टी लाइट होल्डर धातु में से बना होता है और इस पर बहुत ही सुंदर डिजाइन की गई होती है। होल्डर के ऊपर एक बड़ा छेद होता है ताकि धातु लाइट की ज्योति से काली ना पड़ जाए। ये बहुत ही आकर्षित टी लाइट होल्डर को आप घर के सजावट के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हो। इसे आप पेपर फ्राई डॉट कॉम पर से 459 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो।

तांबा की मा दुर्गा की मूर्ति

Source www.amazon.in

हमने आपके लिए नवरात्रि के त्योहार के लिए एक सबसे अच्छा और बहुत ही सुंदर उपहार चूना है और वह है मां दुर्गा की मूर्ति। यह मूर्ति तांबा और काश्य में से बनाई गई है। इस मूर्ति को आप शो पीस की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं और पूजा करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हो। अगर आप चाहे तो मां दुर्गा की इस मूर्ति को अपने मंदिर में भी रख सकते हो। इस मूर्ति को हाथों से बनाया गया है। मां के कई हाथों मां की शक्ति और विशालता का प्रतिनिधित्व करती है। मां दुर्गा की इस मूर्ति को आप अमेजॉन पर से 285 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो।

माँ दुर्गा स्टिकर

अब समय आ गया है कि आप कुछ अलग सोचे इसलिए हमने आपके लिए एक नया उपहार सोचा है। आप मा दुर्गा के दीवार पर लगाने वाले स्टीकर को भी उपहार में दे सकते हो। यह स्टिकर उपहार में देने के लिए काफी छोटी चीज होगी लेकिन फिर भी यह दीवार पर काफी अच्छे लगेंगे। इस स्टीकर को आप आसानी से दीवार पर लगा सकते हो। पर यह सुनिश्चित करले कि इसकी सपाटी थोड़ी सी चिकनी हो वरना यह बहुत ही जल्दी निकल जाएंगे। यह स्टिकर काफि छोटे होते हैं । इसलिए आपकी दीवार पर भी ज्यादा जगह नहीं रोकेंगे। आप स्टिकर को अपने घर के बैठक कक्ष में भी लगा सकते हो। इस स्टीकर को आप शोपक्लूज.कोम पर से 129 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं।

रंगोली बनाना की किट

कोई भी उत्सव रंगोली बनाए बिना अधूरा होता है। इसलिए हमने यहां पर एक ऐसा उपहार चूना हैं जो कोई भी महिला को पसंद आएगा और रंगोली बनाने में उनकी मदद करेंगा। रंगोली बनाने की ये किट सिर्फ नवरात्रि पर ही नहीं लिकिन और कोई भी उत्सव पर काम आ सकती है । इस रंगोली कीट मे कार्डबोर्ड रंगोली स्टैंसिल्स, 5 लकड़ी के भूसे के रंग - 40 ग्राम और 150 ग्राम जितने 10 उससे रंग होते हैं। यहा पर आपको चार प्रकार के रंगोली स्टैंसिल्स मिल जाएंगे। आप चित्र में बताऐ हुए अपने पसंद के अलग-अलग रंग चुन सकते हैं। यह किट काफी उपयोगी भी होती है और इस्का उपयोग करना भी उतना ही आसान होता है। आप इसे फ्लिपकार्ट पर से 575 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो।

नवरात्रि पूजा सामग्री

अगर आप भारतीय त्योहारों के बारे में ज्यादा जानकारी लेंगे तो आपको पता चलेगा कि हर उत्सव में पूजा की सामग्री की आवश्यकता होगी। इसमें कई सारी सामग्रीया शामिल होती हैं। हो सकता है कि आप कुछ सामग्री भूल भी जाए। इस उपहार में पूजा के लिए सभी आवश्यक सामग्री मिल जाएंगी जो आप किसी भी महिलाओं को चाहे फिर वह आपकी मां हो या आपकी पत्नी को दे सकते हो। इस उपहार में 36 सामग्रियां आती है जो सभी प्राकृतिक होती है। जैसे की रोली , मोली, चंदन, हल्दी, माता को पहनाने के लिए कुछ कपड़े और गंगाजल। पूजा के लिए आवश्यक सभी सामग्री आपको एक ही उपहार में से मिल जाएंगी और आपका समय भी बच जाएगा। आप इसे स्नैपडील पर से ₹1000 की कीमत में खरीद सकते हो।

माँ दुर्गा लटकन लॉकेट

अगर चांदी में से बने उपहार को देना आपके बजट के बाहर है तो फिर आप यह पीतल में से बने उपहार भी चुन सकते हो। ये एक मां दुर्गा का लटकन है जो नवरात्रि के लिए बिल्कुल सही रहेगा। ये लटकन पीतल में से बना होता है और इसमें मां दुर्गा की छवि होती है। ऐसा कोई जो मां दुर्गा का सच्चा भक्त है , उनके लिए यह उपहार बिल्कुल सही रहेगा। यह लटकन एक अच्छे से उपहार बोक्स में ही आता है जिसे आप सीधे ही उपहार में दे सकते हो। पर इस लटकन में कोई चैन नहीं आती इसलिए इस लटकन को आप अपनी खुद की चेन में पहन सकते हो। इस सुंदर लटकन को आप कल्याण पूजा पर से 500 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो।

पीतल का फल रखने का कटोरा

यह प्राचीन कटोरा पीतल में से बनाया जाता है और बहुत ही सुंदर है । नवरात्रि के उपवास के दौरान हम इसमें फल भी रख सकते हैं। हर महिला को अपनी रसोई घर में ऐसी सब चीजों की आवश्यकता होती और यह फल रखने का कटोरा तो देखने में भी बहुत ही आकर्षित हैं। इसकी डिजाइन इतनी सुंदर है कि आप इसे देखते ही रह जाओगे। यह कटोरा 2 साइज में उपलब्ध है और दोनों वजन में थोड़े से भारी होते हैं। आप इसे इंडियनआर्टविला.कॉम पर से 899 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो।

महिलाओं के लिए नवरात्रि में पहने जाने वाले कपड़े

सीधा पल्लू स्टाइल में सारी

नवरात्रि केवल उपहार और उपवास से ही नहीं बल्कि गरबा से भी जुड़ी होती है और हम इस गरबा को कैसे भूल सकते हैं। आप महिलाओं को ऐसे कपड़े भी दे सकते हैं जो इन दिनों गरबा में पहने जा सके। सीधा पल्लू लगभग हर महिला की पसंद होती है । आप कोई फेंसी सारी सीधा पल्लू स्टाइल में पहन ले और आप गरबा में जाने के लिए तैयार है।

गरबा में पहनने के लिए कपड़े

हम अक्सर आपके लिए ऐसे कपड़े पसंद करने की कोशिश करते हैं जो दिखने में भी सुंदर हो और काफी किफायती दाम में भी हो । इसलिए आपको इस गरबा ड्रेस को खरीदने की बजाय इस गरबा ड्रेस को किराए पर लेना चाहिए । इससे आपके पैसे भी बच जाएंगे और आप हर गरबा रात पर अलग-अलग ड्रेस पहन सकेंगे । और इस ड्रेस के साथ कुछ सिल्वर ऑक्सोडाइज्ड के आभूषण भी किराए पर ले ले । यह काठियावाड़ी स्टाइल गरबा ड्रेस बहुत ही अच्छे लगेंगे ।

लेहेंगा चोली

अब समय आ गया है कि अपने पुराने कपड़ों का इस्तेमाल करें और उसमें से कुछ नया बनाने की कोशिश करें । आप अपनी पुरानी लहंगा चोली में भी कुछ बदलाव लाकर उसे और भी ज्यादा सुंदर बना सकते हैं। इस तरह से आप अपने पुराने कपड़े का भी बहुत ही अच्छी तरह से इस्तेमाल कर सकते हो। बिल्कुल पारंपरिक तरीके से अपने आप को तैयार करने के लिए हो जाए तैयार।

नवरात्रि के लिए दिलचस्प गेम्स

अब आपको नवरात्रि के दिनों उपहार में दिए जाने वाली वस्तुएं और उन दिनों पहने जाने वाले कपड़ों के बारे में सारी जानकारी मिल गई है। बेशक आप नवरात्रि के दिन गरबा के साथ - साथ कुछ और गेम्स भी खेलना चाहोंगे । आप महिलाओं के साथ गरबा के अलावा यह सब गेमस खेल के और भी अधिक आनंद ले सकते हैं और जो जो उपहारों के बारे में ऊपर दर्शाया है उन सभी उपहारों को आप इनाम के तौर पर भी दे सकते हो ।

गरबा नृत्य प्रतियोगिता

आप नवरात्रि के दिनों कुछ दिलचस्प और मजेदार प्रतियोगिता के बारे में भी सोच सकते हो और वह हैं गरबा नृत्य प्रतियोगिता । इस प्रतियोगिता में महिलाओं का कोई भी ग्रुप हिस्सा ले सकता है। सभी ग्रुप को कुछ निश्चित समय दिया जाएगा । इस निश्चित समय में उस ग्रुप को कुछ गरबा नृत्य करना होगा । आप महिलाओं के ड्रेस, उनकी अभिव्यक्ति और उनके नृत्य के प्रकार के अनुसार उनको कुछ गुण भी दे सकते हो । विजेता बने ग्रुप को आप ऊपर दिए गए उपहारों में से कोई भी वस्तु इनाम के तौर पर भी दे सकते हो ।

नवरात्रि तम्बोला

नवरात्रि स्टाइल का तंबोला आमतौर पर खेले जाने वाले तंबोला से काफी अलग होता है । यहां पर आपको सभी प्रतियोगियो को नवरात्रि थीम्स के टिकट्स बेचने होंगे । पहले पांच , डांडिया क्वीन ( महिलाओं के कपड़ों के आधार पर ) , डांडिया किंग ( पुरुषों के कपड़ों के आधार पर) और डांडिया के लिए इनाम दिए जाएंगे । इस इनाम में आप ऊपर दिए गए उपहारों में से कोई भी उपहार दे सकते हो ।

डांडिया सजावट प्रतियोगिता

गरबा नृत्य प्रतियोगिता के अलावा और भी दिलचस्प प्रतियोगिता है जिसे नवरात्रि के दिनों में आप गरबा के साथ - साथ खेल सकते हो और वह है डांडिया सजावट प्रतियोगिता । जिसमें सभी प्रतियगियों को दो - दो के ग्रुप में बांटा जाएगा । सभी प्रतियोगियों को स्टोन ,मोती और लेस जैसी वस्तुओ की मदद से डांडिया को सजाने के लिए बोल दीजिए । इसके लिए आप कुछ निश्चित समय भी तय कर सकते हो ।

नवरात्रि प्रश्नोत्तरी

यह गेम काफी सरल होता है । इस गेम में प्रतियोगियों को नवरात्रि, इसकी उत्पत्ति और इसके संस्कृति से संबंधित प्रश्नों का उत्तर देना होगा । आप एक कागज पर सभी प्रश्नों लिख कर , उसकी फोटो कॉपी करवा कर सभी प्रतिभागियों को एक - एक फोटो कॉपी दे दीजिए। और हां उनको प्रश्नों का उत्तर देने के लिए एक निश्चित समय दिया जाएगा। जो सबसे ज्यादा प्रश्नों के सही उत्तर देते हैं वही इस गेम का विजेता होगा।

Related articles
From our editorial team

एक अंतिम बात

हम आशा करते हैं कि आपने पूरा अनुच्छेद पढ़ लिया होगा और अब अपने मुताबिक कोई बढ़िया सा उपहार चुन लिया होगा । ध्यान रखें कि आप जो भी उपहार देंगे उसे अच्छे से पैक कर दे ध्यान रखें कि वह नवरात्रि की थीम से मिलता जुलता हो । अनुच्छेद पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद ।