आपकी सास के जन्मदिन पर उन्हें दे यह 10 आकर्षक और बेहतरीन उपहार और अपने बीच के प्यार को और भी बढ़ावा दें। कुछ महत्वपूर्ण जानकारी और सुझाव भी (2020)

आपकी सास के जन्मदिन पर उन्हें दे यह 10 आकर्षक और बेहतरीन उपहार और अपने बीच के प्यार को और भी बढ़ावा दें। कुछ महत्वपूर्ण जानकारी और सुझाव भी (2020)

अगर आपके सास यानी मदर इन लॉ का जन्मदिन जल्द ही आ रहा है और आप उन्हें कोई उपहार देने की सोच रहे हैं तो हम लाए हैं ऐसे 10 बेहतरीन आकर्षक उपहार जो उन्हें बेहद पसंद आएंगे और आपके बीच के प्यार को और भी बढ़ाएंगे । साथ में हमने आपको कुछ जानकारी और सुझाव भी दिए हैं जो आपके काम आने वाले हैं । अधिक जानने के लिए पढ़ते रहिए ।

Related articles

मदर इन लॉ यानि की सास के जन्मदिन पर तोहफा कैसे चुने

आपकी सास का जन्मदिन है और उन्हें एक तोहफा देना है, तो दीजिये इसमें सोचना क्या है? हाँ बेशक सोचना ये है की तोहफा क्या दें, मतलब तोहफा चुनने में आपको दिक्कत आ रही है और आप सही फैसला नहीं ले पा रहे हैं| कोई बात नहीं हम किसलिए बैठे हैं, हमारा तो काम ही है आप सब लोगों की इस विषय में मदद करना और जानकारी देना| तो आइये आप भी हमारी जानकारी से कुछ फायदा उठा कर देखिये:

  • उनकी उम्र और पसंद का ख्याल रखें
    तोहफा उम्र के मुताबिक होना चाहिए जिससे की वो इसका सही तरीके से इस्तेमाल कर सकें और उनकी पसंद भी आपको मालूम होनी चाहिये जिससे आप उनके लिए उनके मन का ख़ास तोहफा चुन सकें|

  • तोहफे में उनके प्रति आपका अपनापन झलकना चाहिए
    तोहफा कुछ ऐसा हो की जिससे ये ज़ाहिर हो सके की आपने उनके लिए तोहफा चुनने में कुछ मेहनत करी है| सिर्फ इतना नहीं की तोहफा लेने गए और जो सबसे पहले मिल गया वोही ले आये| यकीन मानिए अगर थोडा सा समय लगाकर तोहफा पसंद करेंगे तो बेशक आपको कोई ख़ास तोहफा मिल ही जायेगा जो आपकी सास की नज़रों में अहम् होगा|

सासू माँ को जन्मदिन पर देने के लिए तोहफा क्या दें

तोहफा देने के लिए तोहफे का चयन कैसे करें अगर इस सवाल का जवाब आपके पास है तो फिर तो ज्यादा मुश्किल आपको नहीं होने वाली लेकिन अगर कुछ डाउट हो तो आप इन बातों से जवाब ढूंढ सकते हैं


  • पारंपरिक रूप से दिए जाने वाली वस्तुएं
    पारंपरिक रूप से कोई ज्वेलरी, डेकोरेटिव आइटम, या फ्लावर बुके आदि देने का चलन होता है| अगर आपको पसंद हो तो ज़रूर आप ऐसा ही कुछ अपनी सास को दे सकते हैं|

  • कोई ख़ास इस्तेमाल की वस्तु
    इस्तेमाल की जाने वाली वस्तु अपनी सास के गिफ्ट के लिए चुनने में आपको ख़ास ख्याल रखना चाहिए की वो वस्तु उनके कितने काम की है| मतलब ये की ये वस्तु जितनी ज्यादा ख़ास इस्तेमाल के लिए होगी उतना बेहतर क्यूंकि साधारण इस्तेमाल के लिए तो घर में पहले से ही चीज़ें हुआ करती हैं|

  • लेटेस्ट ट्रेंड का भी ख्याल रखें
    मार्किट में नया क्या है, आजकल ज्यादा लोकप्रिय क्या है इन सब पर भी एक नज़र डाल लेना फायदेमंद हो सकता है| शायद कोई नया उत्पाद ऐसा हो जो अब तक ज्यादा प्रचलन में ना हो लेकिन काफी काम का हो और आपकी सास को पसंद भी आ जाये तो बेशक आपको इस बात पर भी गौर करना चाहिए|

सासू माँ के जन्मदिन पर देने के लिए 10 आकर्षक तोहफे

ऊपर बताई गई जानकारी को ध्यान में रखते हुए आइये अब इस फहरिस्त पर गौर करिए जिसमे हमने आपकी सास के लिए 10 बेहतरीन तोहफों को शामिल किया है:

बर्थ मंथ फ्लावर नेकलेस

क्या आप जानते हैं की जन्म के महीने के अनुसार कुछ मंथ फ्लावर भी हुआ करते हैं और इन फ्लावर को अपने आस पास रखने से आपकी औरा यानी की आभा प्रभावित होती है जिसमे पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता रहता है| अगर नहीं मालूम तो चलिए अब पता चल गया ना| इस विशेष जानकारी को ध्यान में रखते हुए ही तैयार किये गए हैं ये विशेष बर्थ मंथ फ्लावर नेकलेस जो अलग अलग महीने के अनुसार अलग अलग फ्लावर को इस्तेमाल करके बनाये जाते हैं| आपकी सास का बर्थडे मंथ क्या है के अनुसार आप अनकॉमनगुड्स.कॉम पर उनके लिए नेकलेस आर्डर कर सकते हैं जिसकी कीमत है रूपए 3647/-| फ्लावर को बीच में रखते हुए इस नेकलेस को सिल्वर मेटल से बनाया जाता है और बेहतरीन फिनिश दी जाती है इसलिए दिखने में भी अनोखा होने के साथ साथ काफी खुबसूरत लगता है|

रितु कुमार मैरून ब्लैक वेलवेट स्कार्फ

अपनी सास को आप ये स्टाइलिश और रॉयल दिखने वाला स्कार्फ गिफ्ट में देकर भी उन्हें बहुत खुश कर सकते हैं क्यूंकि वेलवेट का बना और ब्लैक और मैरून कलर के कॉम्बिनेशन वाला ये स्कार्फ वाकई में बहुत आकर्षक है और साथ में रितु कुमार जैसी फेमस डिज़ाइनर का नाम जो बेहतरीन डिजाईन और क्वालिटी के लिए इतना फेमस है इसे और भी ख़ास बना देता है| नायकाफैशन.कॉम पर उपलब्ध इस स्कार्फ की कीमत है रूपए 2450/- और सास को गिफ्ट देने का बेहतर विकल्प है|

पर्सनलाइज्ड रेसिपी जर्नल

माँ हो या सासू माँ उनके पास ज़रूर ही कोई ना कोई ख़ास रेसिपी हुआ करती है जो उनको उनकी माँ ने सिखाई हो या फिर उन्होंने कहीं और सीखी हो| उसपर भी ख़ास बात ये की रेसिपी एक या दो नहीं बल्कि कई हो सकती हैं| इस बात पर डाउट करने की ज़रूरत नहीं क्यूंकि चाहें आपको पता हो या ना हो लेकिन ये हमेशा ही सच होता है| तो इस सच को दर्ज करने के लिए आप अपनी सास को ये पर्सनलाइज्ड रेसिपी जर्नल गिफ्ट में दीजिये ताकि वो इसपर अपनी पसंद की चुनिन्दा और अपने परिवार की पारंपरिक रेसिपीज को लिख कर रख सकें| इस जर्नल को आर्डर करते वक्त आप इसपर उनका नाम छपवा सकते हैं जिससे ये एक विशिष्ठ तोहफा बन जाता है| इसके ऊपर का कवर वुडेन होने के कारण ये दिखने में भी अच्छा लगता है और ज्यादा सुरक्षित भी होता है| आप इसे वुडगीकस्टोर.कॉम पर रूपए 899/- में आर्डर कर सकते हैं|

बेस्ट 3 एरोमेटिक प्लांट्स

नर्सरीलाइव.कॉम पर उपलब्ध 3 एरोमेटिक प्लांट्स का ये सेट एक बहुत ही खुशबूदार और प्राकृतिक तोहफा है जिसकी कीमत है रूपए 933/-| इस सेट में मिलेगा एक नाईट ब्लूमिंग जैस्मिन, एक अरेबियन जैस्मिन और एक डाउनी जैस्मिन का प्लांट| तो आप भी अप्राकृतिक खुशबुओं से घर को महकाने वाले तोहफे के बजाय इस प्राकृतिक खुशबु वाले पौधे अपनी सास को गिफ्ट करके उन्हें ये एहसास कराइये की उनके प्रति आपका स्नेह अप्राकृतिक खुशबु वाले उत्पाद की तरह नहीं है जो समय के साथ कम पड़ जाये बल्कि इन पौधों की तरह है जो समय बीतने के साथ और ज्यादा खुशबु देते हैं|

वीमेन रीबोक रनर शूज

हो सकता है आपकी सास स्वास्थ्य सम्बन्धी किसी समस्या से पीड़ित हों या ना हों लेकिन मॉर्निंग वाक स्वास्थ्य के कितना लाभदायक होता है इसकी जानकारी उन्हें भी ज़रूर होगी| अगर वो पहले से ही इस काम को कर रही हैं तो भी और नहीं कर रहीं तो भी ये रनर शूज आप उन्हें उनके बर्थडे पर गिफ्ट में दे सकते हैं| अगर उनके पास रनर शूज पहले से हैं तो भी अच्छा क्यूंकि एक और वैरायटी हो जाएगी और वो बदल बदल कर पहन सकेंगी और अगर नहीं हैं तो और भी अच्छा की इस वजह से शायद उन्हें मॉर्निंग वाक करने की इच्छा हो जाये| शॉप4रीबोक.कॉम पर रूपए 2040/- में इन रनर शूज को आप आर्डर कर सकते हैं जिसमे रंगों के तीन विकल्प मौजूद हैं| इन्हें बनाने के लिए विंडलास तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है जिसकी वजह से ये पैरों के लिए काफी आरामदायक और हवादार होते हैं और इनमे पैरों पर ज्यादा दबाव का असर नहीं पड़ता|

सोलर पॉवर कैंडल सेट ऑफ़ 6

Source eassycart.com

सजावट की वस्तुओं में एक नया उत्पाद उपलब्ध है जो की है कैंडल जिसकी खासियत ये है की इसमें वैक्स नहीं है, इनमे आयल भी नहीं डालना पड़ता, ये तो बस सोलर एनर्जी से चार्ज होकर जल सकती हैं| एक पैक में 6 सोलर कैंडल का ये सेट घर के लॉन, बालकनी, पूजा घर या किसी भी और जगह को सजाने के लिए बहुत अच्छा है| ईज़ीकार्ट.कॉम से ये सेट आप रूपए 1825/- में आर्डर करके अपनी सास को गिफ्ट में दे सकते हैं| गिफ्ट देते वक्त उन्हें समझा दीजियेगा की इन कैंडल्स को दिन की धुप में रख दें जिससे इनकी बैटरी चार्ज हो जाए फिर शाम के वक्त इस मनचाही जगह पर सजा कर ऑन कर लें और खुबसूरत डेकोरेशन का मज़ा लें

मार्बल फ्लावर वेस सेट ऑफ़ 2

फ्लावर डेकोरेशन अगर आपकी सास को पसंद हो तो उन्हें ये मार्बल का फ्लावर वेस सेट बहुत अच्छा लगेगा और अगर नहीं है तो भी गिफ्ट के तौर पर फ्लावर वेस को कोई नापसंद कर नहीं सकता| यही भरोसा अपने मन में रखिये और अपनी सास को तोहफा देने के लिए फ्लावर वेस का सेट जिसमे आपको 2 वेस मिलते हैं को डेकोरिफाईलाइफ.कॉम से रूपए 2187/- में आर्डर कर लीजिये| अगर साथ में एक फ्लावर बुके भी रखें तो अच्छा रहेगा जिससे आपकी सास गिफ्ट खोलने के साथ ही उसे सजा कर रख भी पाएंगी|

ओशन राउंड कप एंड सॉसर

किचन युटेंसिल्स के तौर पर क्रिस्टल ग्लास का बना ये कप एंड सॉसर का सेट एक अच्छा तोहफा है जो आप अपनी सास के जन्मदिन पर उन्हें दे सकते हैं| वैसे तो चाय के कप्स हर घर में होते हैं लेकिन इनकी कुछ ज्यादा वैरायटी घर में उपलब्ध होना भी लोगों को पसंद आता है, ताकि वो कभी कभी मन बदलने के लिए भी कुछ अलग कप में चाय पी सकें या फिर मेहमानों के आने पर खुबसूरत कप्स में चाय सर्व करी जा सके| बस इसी छोटी सी इच्छा को पूरा करने के लिए ये तोहफा बहुत अच्छा विकल्प है और होमसेंटर.इन पर रूपए 1499/- में उपलब्ध है|

गेस स्माल क्रॉस बॉडी बैग

एलिगेंट सा दिखने वाला ये क्रॉस बॉडी बैग जितना खुबसूरत है उतना ही मज़बूत और टिकाऊ भी है| गेस ब्रांड का ये बैग लक्ज़री.टाटाक्लिक.कॉम पर रूपए 4549/- में उपलब्ध है| इसकी बनावट और फिनिशिंग की वजह से ये और भी ज्यादा आकर्षक लगता है साथ में ब्लैक कलर होने की वजह से ये कई तरह के कपड़ों के साथ मेल भी खाता है| आपकी सास को गिफ्ट देने के लिए ये भी एक अच्छा विकल्प है|

वाइन पर्पल वोवन कांजीवरम सारी

एक भव्य और आकर्षक दिखने वाली साड़ी हर महिला की पसंद होती है और अगर आप अपनी सास को कांजीवरम सिल्क की खुबसूरत साड़ी गिफ्ट करेंगे तो बेशक उन्हें बहुत ज्यादा पसंद आएगी| इस साड़ी का मटेरियल ब्लेंडेड सिल्क है और इसपर किया गया काम काफी बारीक और खुबसूरत है| कारागिरी.कॉम पर रूपए 5999/- में उपलब्ध ये साड़ी किसी भी ख़ास मौके पर पहनने के लिए उपयुक्त है इसलिए आपकी सास के लिए बहुत अच्छा तोहफा है|

सासू माँ के जन्मदिन पर देने के लिए कुछ व्यक्तिगत विकल्प

  • किसी खुबसूरत पर्यटन स्थल की सैर
    पुरे परिवार के साथ पिकनिक एक बहुत अच्छा आईडिया है सासू माँ के जन्मदिन को मनाने का| पिकनिक के लिए जगह निश्चित करिए और ज़रूरी सामान यानी की खेल कूद की वस्तुएं और खाने पीने की चीज़ें साथ रखिये और पहुँच जाइये मौज मस्ती करने| साथ में केक और कैंडल रखना मत भूलियेगा ताकि पिकनिक स्पॉट पर ही सासू माँ के हांथों केक कटवा कर बर्थडे मनाने की रस्म पूरी हो सके|

  • बेहतरीन रेस्टोरेंट में डिनर
    एक फाइनडाइन रेस्टोरेंट में टेबल बुक कर लीजिये परिवार के साथ सासू माँ को डिनर पर ले जाइये| वहीँ पर एक छोटा केक भी कटवा सकते हैं जिसके बाद बेहतरीन डिशेज़ आर्डर करके बर्थडे सेलिब्रेशन और डिनर को कम्पलीट करिए|

  • उनके ख़ास लोगों को शामिल करके एक छोटा गेट टुगेदर
    घर पर ही मनाने की इच्छा है तो बेहतर होगा की कुछ करीबी रिश्तेदार और सासू माँ के कुछ ख़ास परिचित लोगों को शामिल करके गेट टू गेदर करिए जिसमे आप पूरी पार्टी कर सकते हैं यानी की केक काटने से लेकर डिनर तक| ये सब कुछ बर्थडे मनाने का सर्वप्रिय तरीका होता है तो बेशक आप भी ऐसा कर सकते हैं|

सबसे अहम् है सासू माँ से आपका रिश्ते में मधुरता और प्रगाढ़ हो सके

सासू माँ का जन्मदिन ही एक ऐसा दिन नहीं होना चाहिए की जब आप उनको अहमियत दें| बल्कि ये एक निरंतर होने वाला प्रयास हो जिससे आप और आपकी मदर इन लॉ के बीच रिश्ते में मधुरता बनी रहे और बेहतर होती रहे|

Related articles
From our editorial team

एक अंतिम बात

हम आशा करते हैं कि यह अनुच्छेद आपके लिए मददगार साबित हुआ होगा । आपका अपनी सास को उपहार देना उनके प्रति आपके प्यार को दर्शआएगा और दिखाएगा कि आप उनकी कितनी कदर करते हैं । यकीन मानिए हमने आपको जो भी उपहार बताए हैं वह सभी उनका दिल जीत सकते हैं । अगर वह किसी खूबसूरत कवर में पैक हो तो क्या ही बात होगी ।

Tag