क्या आपके शिशु के बाल उलझे और जंगली हैं(2020)?नीचे बाल के लिए उत्पादो के 10 सर्वश्रेष्ठ ब्रांड दिए गए हैं जो आपको अपने बच्चे के बालो के लिए जीवन भर शीर्ष पोषण, सुरक्षा और नमी  प्रदान करेंगे।

क्या आपके शिशु के बाल उलझे और जंगली हैं(2020)?नीचे बाल के लिए उत्पादो के 10 सर्वश्रेष्ठ ब्रांड दिए गए हैं जो आपको अपने बच्चे के बालो के लिए जीवन भर शीर्ष पोषण, सुरक्षा और नमी प्रदान करेंगे।

आज हम यह समझते हैं कि माता -पिता होने के नाते यह आपके लिए बहुत मुश्किल है,कि आप अपने बच्चे के बालो के लिए कौनसे उत्पादों को चुने। इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करना चाहिए। क्योंकि आपके बच्चे के बाल कुछ हानिकारक उत्पादों की वजह से किसी प्रकार बीमारी से ग्रस्त हो सकते है और यह कोई माता-पिता नहीं चाहते। इसलिए हमने आपके बच्चे के लिए एक सूची तैयार की है जिसमे सर्वश्रेस्ठ शैम्पू,आयल और कंडीस्नर है जो कि आपके बच्चे के लिए बहुत फायदेमंद होगी।

Related articles

बेबी प्रोडक्ट्स खरीदते समय ध्यान देने योग्य बातें ।

आपके बच्चे की त्वचा बहुत ही नाजुक है और यह  आसानी के साथ बाहर किए प्रदूषक तत्वों के साथ सामंजस्य नहीं बिठा सकती :- बाजार में ऐसे बहुत से उत्पाद मौजूद हैं जो आपके बच्चे की त्वचा के लिए ही बने होते हैं पर यह सब के सब आपके बच्चों के लिए अच्छे नहीं होते। विज्ञापनों में दी गई जानकारी के हिसाब से हमें इनके ऊपर यकीन नहीं करना चाहिए और ना ही किसी पुरानी मान्यता के अनुसार इनको इस्तेमाल करना चाहिए।

अब हम यह समझते हैं कि एक नए पेरेंट्स होने के नाते यह आपके लिए बहुत मुश्किल है :- कि आप अपने बच्चे की नाजुक त्वचा के लिए कौन से उत्पादों को चुने। इसके लिए हम आपको किसी भी प्रकार का समझौता करने के लिए नहीं कहेंगे। क्योंकि आपके बच्चे की नाजुक त्वचा इन उत्पादों की वजह से किसी प्रकार की एलर्जी या फिर बीमारी से ग्रस्त हो सकती है और यह हम नहीं चाहते। इसलिए हमने आपके बच्चे की नाजुक त्वचा के लिए एक सूची तैयार की है जो कि आपके लिए बहुत फायदेमंद होगी।

हानिकारक प्रोडक्ट्स ।

बाजार में जितने भी प्रोडक्ट्स मौजूद है कई बार वे आपके बच्चे के लिए काफी कठोर हो सकते हैं :- इतना ही नहीं इन में इस्तेमाल किए जाने वाले केमिकल आपके बच्चे के लिए काफी नुकसानदायक होते हैं। उदाहरण के तौर पर सोडियम लॉरिल सल्फेट एक डिटर्जेंट है। यह बच्चे के बालों की नमी को खत्म करता है और इसे हमें कम से कम मात्रा में इस्तेमाल करना चाहिए।

बच्चों के शेम्पू में कई बार फॉमलडायहड जैसे तत्व भी मिले हैं जिनकी वजह से बच्चों में एलर्जी या जलन जैसी समस्या हो सकती है :- इसलिए शैंपू खरीदते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि जो भी शैंपू खरीदे  वो एकदम सौम्य और बच्चे की त्वचा के लिए नरम हो। इसमें मॉइश्चराइजेशन के गुण भी होनी चाहिए या फिर ऐसे उत्पाद चुनने से पहले एक बार अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।

हानिकारक केमिकल ।

सिर्फ एस एल इस नहीं, ऐसे बहुत से प्रोडक्ट्स हैं जैसे थेलेट्स, पेरा बेंस, सल्फेट जो कि बच्चो के शरीर के लिए हानिकारक प्रभाव डालते हैं :- इसके बाद नाम आता है डाई और प्रिजर्वेटिव्स का जो बहुत ही खतरनाक होते है। सिर्फ स्किन केयर या हेयर केयर प्रोडक्ट्स में ही नहीं यह बहुत से टीथर और खिलौनो में भी होते है।

इतना ही नहीं थेलेट्स की वजह से तो कैंसर जैसे भयानक बीमारी का भी खतरा होता है :- इसलिए ऐसे प्रोडक्ट्स खरीदते समय यह ध्यान उसके लेबल की पढ़ले। ऐसी केमिकल से बचे को आपके या आपके परिवार के लिए हानिकारक हो। हो सके तो गूगल की मदद ले। आंखे मूंद कर यकीन ना करें।

आर्टिफिशियल फ्रेगरेंस ।

सभी प्रोडक्ट्स चाहे वो बड़ों के लिए हो या बच्चो के लिए :- उनमें खुशबू तो जोड़ी होती ही है। यह केमिकल्स के खराब गंध को कवर करने के लिए डाली जाती हैं  इनका महक तो अच्छी होती है और इनका स्किन पर बहुत बडा प्रभाव होता है।

तो अब से ध्यान रखें कि सिर्फ ऐसे उत्पाद चुने जिनमें बहुत हल्की खुशबू हो, खास करके स्किन और हेयर प्रोडक्ट्स के लिए :  

नेचुरल/हर्बल प्रोडक्ट्स ।

ज्यादातर पेरेंट्स हानिकारक केमिकल्स और खुशबू के बारे में सतर्क हो चुके है,पर फिर भी बच नहीं सकते क्योंकि सभी प्रोडक्ट्स कुदरती या नेचुरल नहीं होते :- उनमें पेराबेन और पेट्रोलियम उत्पादों का इस्तेमाल किया जाता है। तो अब यह आपकी जिम्मेदारी है कि ऐसे उत्पादों से बचें। हमेशा वहीं उत्पाद चुने जो कुदरती तत्वों से भरपूर हो। और वह उत्पाद प्रिजर्वेटिव रहित और हाइपोलर्जनिक हों।

हाइपो अलर्जनिक ।

हाइपोएलर्जेनिक एक ऐसा शब्द है जिसे आप अक्सर बच्चो के माता पिता को बोलते सुना होगा :- जब भी वह कोई बच्चो के उत्पाद को चुनने लगते हैं। इसका सीधा सा मतलब है कि उत्पाद और उसके अवयव किसी भी तरह की एलर्जी का कारण न बने।

वे किसी भी एक्टिविटी, एजेंट और एलर्जी से रहित हो और शिशुओं में कोई भी किस्म की एलर्जी ना पैदा करे :- हाइपोएलर्जेनिक के रूप में लेबल किए जाने से पहले उत्पादों को एलर्जी का परीक्षण किया जाना चाहिए।

2020 के टॉप बेबी प्रोडक्ट्स ।

हमें यकीन है की आप कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स के बारे में जरूर जानना चाहेंगे जो आपके बच्चे के लिए सबसे उत्तम और सुरक्षित हो बजार में बच्चो के लिए इतने प्रोडक्ट्स मौजूद है जो आपको दुविधा में डाल सकते हैं।

आपके इसी काम को आसान करने के हमने सबसे बढ़िया हेयर प्रोडक्ट्स की एक सूची तैयार की है जो आपके बच्चे के लिए एक दम परफेक्ट है।

बेबी शैंपू ।

फॉरेस्ट एसेंशियल बेबी हेयर एंड बॉडी वॉश दस पुष्पादि ।

फॉरेस्ट एसेंशियल को उसके ऑर्गेनिक और हर्बल प्रोडक्ट्स के लिए ही जाना जाता है :- इन्होंने दस्पुष्पादी की नहीं रेंज लॉन्च की है जो आपके बच्चे के बालों और शरीर के लिए एकदम परफेक्ट उत्पाद है। इसमें मौजूद है गेहूं और एलोवेरा। इसमें मौजूद रीठा में क्लीन करने की क्षमता है। यह आपके बच्चे के बालों की और शरीर की गहराई से सफाई करता है। साथ ही यह सेंसिटिव स्किन के लिए भी एकदम परफेक्ट प्रोडक्ट है।

सल्फेट-मुक्त क्लींजर, कृत्रिम इत्र और कठोर रसायनों से रहित है :- इसलिए यह बालों को साफ कर देता है वो भी आंखों में जलन पैदा किए बिना। इसकी कीमत मात्र 1,150 रुपए है। यह बालों की प्राकृतिक नमी को बनाए रखता है। फॉरेस्ट एसेंशियल्स दासापुष्पादि बेबी हेयर एंड बॉडी वॉश फॉरेस्ट एसेंशियल्स इंडिया से खरीदें।

द मॉम को. नेचुरल बेबी शैंपू ।

यह उसी नए ब्रांड द मॉम्स कंपनी का नेचुरल शैम्पू है :- द नेचुरल शैम्पू मोरिंगा और आर्गन तेलों के साथ नारियल आधारित माइल्ड क्लीन्ज़र का एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। वे बालों को मुलायम बनाने और मजबूत बनाने के साथ उन्हें साफ भी करते हैं। बालों के विकास के लिए इसमें विटामिन बी 5 भी है। यह शैम्पू हाइपोएलर्जेनिक और डर्मटॉलजिस्ट द्वारा प्रमाणित भी है।

यह पेराबेंस, सल्फेट, सिलिकॉन, आर्टिफिशियल परफ्यूम्स और पेट्रोलियम उत्पादों से रहित है :- यह ऑस्ट्रेलिया के टॉक्सिन फ़्री बय सेफ कॉस्मेटिक द्वारा प्रमाणित है। यह शैंपू 318 रुपए फर्स्टक्राय पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

मस्टेला फॉम जेंटल शैंपू ।

फॉम शैंपू अक्सर इसलिए मशहूर होते है क्योंकि ऐसा माना जाता है,कि यह बालों को अच्छी तरह से साफ करते हैं वह भी बिना नेचुरल तेल खत्म किए :- मस्टेला फॉम जेंटल शैंपू बाकी सब शैंपू के मुकाबले में बहुत ही कोमल है क्योंकि यह 93% नेचुरल प्लांट के सामग्री का इस्तेमाल करके बना है। यह शैंपू से आंसु नहीं आते और इसका फार्मूला बायोडिग्रेडेबल है जो बालों को बहुत ही कोमलता और सौम्यता के साथ साफ करता है। ।

इसका मूल्य सिर्फ 850 रुपए है,इसमें चैमोमाइल एक्सट्रैक्ट है जो बालों को नरम बनाता है :- उनमें उलझने नहीं पड़ने देता। इसका एवोकाडो बालों को हमेशा हाइड्रेट रखता है और डैंड्रफ से बचाता है। यह शैंपू हाइपोएलर्जेनिक है और पैराफिन, थेलेट और फेनोक्सीएथेनॉल से मुक्त है। यह फर्स्टक्राई.कॉम पर आसानी से मिल जाता है। यह शैंपू विश्वास करने लायक है क्योंकि यह पीडियाट्रिक और डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा प्रमाणित है।

कोकोमो शैंपू+ कंडीशनर- मिंटी सी ।

Source www.cocomo.in

कोकोमो शैंपू +कंडीशनर जब भी आपके बच्चे के बालों को धोता है साथ में बालों की कंडीशनिंग भी करता है :- यह बहुत ही इको सर्टिफाइड सामग्री से बना है। जिसमें कोकोनट ऑयल, ऑलिव ऑयल, नीम, टी ट्री ऑयल और एलो वेरा जैसे अच्छी क्वालिटी की सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। यह सिर की त्वचा पर खुश्की नहीं होने देता और हमेशा एक नमी बनाए रखता है।

टी ट्री ऑयल की मदद से बालों में किसी तरह की बैक्टीरिया और फंगल इंफेक्शन नहीं होती :- यह शैंपू पूरी तरह से शाकाहारी है। ऐसा भी क्लेम किया जाता है कि यह टॉक्सिन फ्री, सल्फेट फ्री, पैराबेन फ्री, डाई फ्री है। कोकोमो मिनटी सी शैंपू और कंडीशनर का मूल्य 600 रुपए है। आप इसको कोकोमोइंडिया से खरीद सकते हैं।

मामा अर्थ जेंटल क्लींजिंग शैंपू ।

Source www.1mg.com

मामा अर्थ एक ऐसा नया स्किन केयर ब्रांड है :- जिसने कॉस्मेटिक्स की दुनिया में एशिया का पहला सर्टिफाइड ब ब्रांड का दर्जा हासिल किया है। यह पूरी तरह टॉक्सिन फ्री है। यह कोकोनट बेस क्लींजर या शैंपू है जो आंखों में बिल्कुल भी आंसू नहीं आने देता और बच्चे की त्वचा के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। यह हाइपोएलर्जेनिक है।

यह शैंपू आप किसी सेंसिटिव त्वचा के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं :- यह डर्मेटोलॉजिकली पूरी तरह से प्रमाणित है। मामा अर्थ जैंटल क्लींजिंग शैंपू 1mg पर 179 रुपए में 200ml के लिए और 341 रुपए में 400ml मिल जाएगा।

बेबी कंडीशनर ।

कंटू केयर फॉर किड्स नरिष्ड कंडीशनर ।

कंटू केयर फॉर किड्स नरिष्ड कंडीशनर खास करके उन बच्चो के लिए बनाया गया है जिनके बाल घुंघराले होते हैं :- घुंघराले बालों को हमेशा एक खास देखभाल की जरूरत होती है। एक परफेक्ट कंडीशनर बालों में एक खास नमी और मॉइश्चराइज करते हैं। इसमें मौजूद शिया बटर, नारियल का तेल और शहद वाली को सेहत मंद बनाते है और उन्हें बढ़ने में मदद करते हैं 

इसका मूल्य मात्र 1,203 रुपए है,यह कंडीशनर सल्फेट, पेराबेन, मिनरल ऑयल, थेलेत से मुक्त है :- इस कंडीशनर को 2015 में कर्ली एडिटर च्वाइस बेस्ट किड्स कलेक्शन का अवॉर्ड मिला है। यह कंडीशनर आईभेजो पर मौजूद है।

कर्ली किड्स डीप हेयर कंडीशनर ।

अगर बच्चे के बाल घुंघराले हैं तो यह हमेशा कुछ खास ध्यान और पोषण मांगते हैं :- ताकि यह हमेशा अच्छे और स्वस्थ दिखे करली किड्स करली डीप हेयर कंडीशनर खास घुंघराले बालों के लिए बनाया गया है जो बच्चे के बालों को नरम और मखमली बनाता है आप इसका इस्तेमाल करके बालों में साफ फर्क महसूस कर सकेंगे।

इसका क्विक रिंस फार्मूला बिना किसी चिपचिप के आसानी से धुल जाता है :- यह बालों को एक सुंदर चमक भी देता है। यह कंडीशनर पेट्रोलियम पदार्थों, पेराबेन, सल्फेट और मिनरल ऑयल से मुक्त है। यह मात्र 2,085 रुपए में आईभेजो वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

मामा अर्थ नो मोर टेंगल हेयर कंडीशनर ।

Source www.1mg.com

अगर आप भी अपने बच्चे के लंबे और घने बालों को प्यार करते हैं :- तो लंबे बालों में बहुत सी उलझने भी आ जाती होंगी।, उनको सुलझाना अक्सर आपके बच्चे को रुला देता होगा। इसका सॉल्यूशन है मामा अर्थ नो टेंगल कंडीशनर है।

यह एक आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है जो आपके बच्चे के बालों को पोषण भी देता और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है :- यह मिल्क प्रोटीन, विटामिन बी 5 और कोकोआ बटर का एक कॉम्बिनेशन जो आपके बालों को बढ़ने और नरम बनाने में मदद करेगा। यह 1एमजी.कॉम पर 314 रुपए में खरीद सकते है।

बेबी हेयर ऑयल ।

फॉरेस्ट एसेंशियल बेबी हेड मसाज ऑयल, दसापुष्पादी ।

बच्चे की मालिश करना बहुत ज़रूरी है,यह बच्चे की ग्रोथ में तो मदद करता ही है साथ उन्हें शांत भी करता है :- यह बहुत ज़रूरी है कि आप अपने बच्चे के लिए एकदम परफेक्ट मालिश का तेल चुने। फॉरेस्ट एसेंशियल दसापुष्पदी बेबी हेड मसाज ऑयल का 1,225 रुपए है और आप इस तेल पर आंखें मूंद कर विश्वास कर सकते है।

इस तेल में 10 खास फूल, पोथे, पत्ते और तने के इस्तेमाल किया गया है :- जो की पिछले हजार वर्षों से बच्चो कि देखभाल के लिए इस्तेमाल किए का रहे है। इस तेल का प्रभाव बहुत ही पोषक और ठंडा है। यह आंखों कि रोशनी और बालों की ग्रोथ के लिए भी अच्छा है। इसको आप फॉरेस्ट एसेंशियल इंडिया से खरीद सकते हैं।

मामा अर्थ नरिशिंग हेयर ऑयल ।

हमारे बचपन से ही बालों का  तेल हमारी दिनचर्या का एक अनिवार्य हिस्सा है :- यह पौष्टिक तेल बालों के विकास और स्वास्थ्य के लिए काफ़ी मदद करता है। यह पौष्टिक हेयर ऑयल चमड़ी के विशेषज्ञों द्वारा चेक किया गया है। यह बच्चे के सिर की क्रेडल कैप को भी हटाने में काम करता है।

यह तेल गैर-चिपचिपा है और नारियल तेल, बादाम का तेल, जोजोबा तेल, एवोकैडो तेल और विटामिन ई के साथ समृद्ध है :- यह जड़ों में प्रवेश करता है और इसे गहराई से पोषण करता है, इसलिए स्वस्थ बालों के विकास को बढ़ावा देता है। यह सौम्य  तेल परेबेन और सल्फेट-मुक्त है। 100% प्राकृतिक तेल से युक्त, इसकी कीमत 100 मिलीलीटर के लिए 284 रुपए है। यह फर्स्ट क्राई से खरीदने के लिए उपलब्ध है।


जॉनसन बेबी हेयर ऑयल ।

जॉनसन एक ऐसा ब्रांड है जो खास करके बच्चो कें उत्पादों के लिए ही जाना है :- इनके बेबी प्रोडक्ट्स पूरी दुनिया में मशहूर है। यह प्रो विटामिन बी5 और अविकैडो से भरपूर है। यह तेल आपके बच्चे के बालों की सभी जरूरतों को पूरा करता है।

यह चिपचिपा भी नहीं है और बालों को संपूर्ण पोषण भी देता है :- यह तेल सौम्य और कोमल है। इसको डर्मटॉलजिस्ट ने चेक कर के बच्चो के लिए घोषित किया है। फर्स्टक्राई पर यह तेल मात्र 109 रुपए में खरीदा जा सकता है।

हेयर जेल ।

ममेरेथ डिटैंगलर, दीतेंगल हेयर स्प्रे ।

Source www.amazon.in

कोई बच्चा हो या जवान, हर किसी को बालों में उलझनों कि समस्या से जूझना पड़ता है :- इनको सुलझाना किसी भी लड़ाई से कम नहीं। हम चाहते है कि आपके बच्चे के बाल एकदम नरम, मुलायम और सुलझे हुए हों। ममेरेथ डिटैंगलर, दीतेंगल हेयर स्प्रे आपके बच्चे के बालों को नमी देता है और उनको आसानी से सुलझाता है।

इसमें मौजूद एलोवेरा और ग्लिसरीन बालों को चमकदार और मजबूत करता है :- यह डरमार्ल्टॉलजिस्ट द्वारा प्रमाणित है और टॉक्सिन मुक्त है। यह 100 एम एल इंडिया पर मात्र 283 रुपए में उपलब्ध है।

हॉट टोट स्टाइलिंग जेल ।

कौन कहता है की आप अपने बच्चो की स्टाइलिंग उन क्युट्ट स्पाइस या स्प्रिंग कर्ल्स के साथ नहीं कर सकते :- हॉट ट्टॉट स्टाइलिंग जेल की मदद से आप बिना किसी नुकसान स्टाइलिंग कर सकते हैं। यह जेल ना सिर्फ मजबूत पकड़ बनाता है बल्कि बालों को एक अनोखी चमक भी देता है।

इसमें एंटीऑक्सिडेंट्स, ग्रीन टी एक्सट्रेक्ट, विटामिन बी5, ग्लिसरीन मौजूद है :- यह थेलेट्स, सोए, पी न्याय, ग्लूटेन और डेयरी प्रोडक्ट्स से मुक्त हुआ। 100% वेगेन उत्पाद है जो कि आईभेजो से सिर्फ 3,619 रुपए में मिल जाएगा।

कैंटू केयर फॉर किड्स कंडीशनिंग डीतेंगलस ।

Source www.amazon.in

बालों को बनाने के लिए हमेशा चिकनाहट और टूटने से बचाने के लिए खास चीजें चाहिए होती है :- शीया बटर, नारियल तेल और शहद के मिश्रण के साथ बनाया गया यह उत्पाद बालों के कर्ल को अलग करता है और उन्हें नरम करता है।

यह बालों का टूटना भी कम करता है :- यह खनिज तेल, थेलेट, सल्फेट, परबेंस, ग्लूटेन और पैराफिन से मुक्त उत्पाद है। कैंटु केयर फॉर किड्स कंडीशनिंग डेटंगलर अमेज़न इंडिया पर 1,203 रुपए में खरीदने के लिए उपलब्ध है।  

जॉनसन बेबी नो मोर टेंगल्स डिटेन्ग्लिंग स्प्रे ।

इस उत्पाद का टैग लाइन नो मोर टीयर्स यही दर्शाता है कि इस उत्पाद से आपके बच्चे को कोई नुकसान या दर्द नहीं होगा :- यह उत्पाद खास करके नवजात शिशु और बच्चो के लिए बनाया गया है। यह उतड़ आपके बच्चे के उलझे बालों को सुलझा उनको 75% तक नरम और मुलायम बनाता है।

यह उत्पाद बिल्कुल एलर्जी मुक्त है और बहुत ही सौम्य है :- इसको आप बाल धोते समय या धोने के बाद कभी भी लगा सकते हैं। यह सलफेट, परेबेंस, डाई से मुक्त उत्पाद है। आईभेजो पर यह केवल 1,853 रुपए में उपलब्ध है।

Related articles
From our editorial team

माता- पिता को उत्पाद में उपयोग होने वाले तत्वों का अध्यन करना चाहिये ।

माता- पिता को हानिकारक केमिकल्स के बारे में सतर्क रहना चाहिए,पर फिर भी बच नहीं सकते क्योंकि सभी उत्पाद कुदरती या नेचुरल नहीं होते है, उनमें पेराबेन और पेट्रोलियम उत्पादों का इस्तेमाल किया जाता है। तो अब यह आपकी जिम्मेदारी है कि ऐसे उत्पादों से कैसे बचें। हमेशा वहीं उत्पाद चुने जो कुदरती तत्वों से भरपूर हो।आपके इसी काम को आसान करने के हमने सबसे बढ़िया हेयर प्रोडक्ट्स की लेख में सूची पेस की है जो आपको अवश्य पसंद आयी होगी ।

Tag