जीन्स पर कुर्ती सभी पेहेनते हैं पर अगर आप २०१९ में एकदम मॉडर्न, ट्रेंडी और 'हटके' दिखना चाहती हैं तोह इन १० फैशनेबल कुर्ती पर नजर डालिये। और तो और ये सब ऑनलाइन अच्छे दाम पर उपलब्ध हैं

जीन्स पर कुर्ती सभी पेहेनते हैं पर अगर आप २०१९ में एकदम मॉडर्न, ट्रेंडी और 'हटके' दिखना चाहती हैं तोह इन १० फैशनेबल कुर्ती पर नजर डालिये। और तो और ये सब ऑनलाइन अच्छे दाम पर उपलब्ध हैं

अगर आप अपने लिए किसी अच्छी कुर्ती की तलाश में है, जो किसी भी जींस के ऊपर डालने पर अच्छी लगी, तो आप यहां बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। हम आपके लिए ढेर सारे विकल्प नहीं है, जिनमें से आप किसी को भी चुन सकती है। साथ में ही हमने आपको यह भी बताया है कि आप की कुर्ती के साथ कौन सी ऐसेसरीज अच्छी लगेगी। सब कुछ जानने के लिए पूरा अनुच्छेद पढ़ें।

Related articles

कुर्ती और जींस की जोड़ी - अच्छी या बुरी?

कुर्तियां हमारी सालों से चली आ रही परंपरा और संस्कृति की एक अभिन्न अंग है, ठीक उसी प्रकार जींस भी पाश्चात्य संस्कृति में सालों से इसी तरह रसी-बसी हुई है। अधिकतर हम इस भ्रम में रहते हैं कि यदि भारतीय और वेस्टर्न कल्चर की पोशाकों को अगर साथ पहनेंगे तो परिणाम कुछ खास अच्छा नहीं होगा, इस आर्टिकल में हम आपका यही शक दूर करेंगे और कुर्ती और जींस की जोड़ी भी बनाएंगे और यह सुनिश्चित भी करेंगे कि आप इसमें बेहद और बेहद सुंदर लगे। अधिक जानने के लिए पढ़ते रहिए।

जींस के साथ पहनने के लिए 10 बेहतरीन कुर्तियां।

अगर आपको नहीं पता कि आपको छोटी कुर्तियां कहां से ले लेनी चाहिए और आप पर कौनसी कुर्तियां जचेंगी, तो चिंता मत कीजिए क्योंकि हम आपकी मदद के लिए ही यहां है। हमने 10 ऐसी कुर्तियों की सूची तैयार की है जो आपका दिल अवश्य जीत लेंगी, और आप हमें बिना धन्यवाद दिए नहीं जाना चाहेंगी।

लोबानिन सीरीज की ओर से डार्क पिंक शॉर्ट कुर्ती

छोटी कुर्ती और वह भी मधुर, चमकीले और निखर कर आने वाले रंगों में? किसी भी सुंदरी के लिए यह स्वर्ग से कम नहीं है। अगर आप उत्साह से भरपूर, एक मस्त मौला जिंदगी जीने वाली मॉडर्न लड़की है तो यह कुर्ती आप पर ज़रूर जचेगी। यह छोटी सी कुर्ती काफी सरल व सुंदर होने के साथ स्टाइलिश और ट्रेंडी भी है। यह गहरी गुलाबी रंग में आती है जिसमें गले के नीचे पर महीन और बारीक काम किया गया है जो की कुर्ती के आधे हिस्से तक है। तस्वीर में दी गई मॉडल इस कुर्ति के साथ एक नीली जींस पहन रही है और हम भी इसी चीज की सलाह देते हैं। अगर आप इसके साथ एक हल्के नीले रंग की जींस पहने तो यह कुर्ती और जींस की जोड़ी काफी दिलकाश और बेहतरीन लगेगी। एक अच्छा सा दिन चुनकर आप इसे अपने कॉलेज में भी पहन सकती हैं और यह पूरा दिन आपको उत्साह पूर्ण रखेगी। लोबानिन की ओर से आने वाली‌ इस सुंदर सी कुर्ती को आप सिलरी से केवल ₹799 में खरीद सकते हैं।

कॉटन की ज़री के साथ यह शॉर्ट कुर्ता

एक और काबिले तारीफ शॉर्ट कुर्ती जोकि सीधी, सरल तो है पर साथ ही साथ है दिखने में बेहद खूबसूरत भी है। अगर आपको अपनी स्कूल या फिर कॉलेज की ओर से पिकनिक पर जाना है तो इससे बेहतर विकल्प और कोई नहीं हो सकता। यह सीधी तो है परंतु इस कारण काफी चमकीला और उत्साहित करने वाला है, और आप के दिन को उत्साह पूर्ण बनाने में यह कुर्ती कोई कमी नहीं छोड़ेगी, और साथ ही साथ बहुत अधिक मजेदार बनाने में भी। यह नारंगी रंग की कॉटन की ज़री के साथ आने वाली कुर्ती है, यह कुर्ती पूर्णतया नारंगी है केवल आस्तीनों के झालर पर एक गुलाबी परत है। इस कुर्ती की सरलता के साथ रमी हुई सुंदरता किसी का भी दिल जीत लेती है, इसीलिए अगर हमारी तरह आपको भी सीधी और सरल चीजें पसंद है तो यह कुर्ती आपको जरूर पसंद आएगी, और आप इसे हर जगह पहनना चाहेंगी। इस कुर्ती को आप 'फैब इंडिया' से केवल ₹990 में अपना बना सकते हैं।

नीले कॉटन प्रिंट के साथ एंब्रॉयडरी बॉर्डर वाला यह शॉर्ट कुर्ता

इस कुर्ति को हमारी सूची में जोड़ने के लिए आप हमारा यकीनन धन्यवाद करेंगी, क्योंकि यह बेहद सुंदर, दिलकश और बेहतरीन है। पर साथ ही साथ इसका यह बिल्कुल मतलब नहीं है कि यह कूल और ट्रेंडी नहीं है। यह ऐसी कुर्ती है जो पहली ही नजर में किसी को भी अपना दीवाना बना लेती है। यह कुर्ती भी फैब इंडिया की तरफ से है और यह नीले रंग में आती है, इसकी पूरी बॉडी पर और आस्तीनो पर डबू कॉटन का प्रिंट है, और ध्यान देने वाली बात यह भी है कि बॉर्डर्स पर काफी नायाब तरह से एंब्रॉयडरी भी की गई है। इस कुरती का डिजाइन काफी अलग और नायाब है, जो कि एक पार्टी की रौनक बढ़ा देगा। और आप इसे एक ऑफिस मीटिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं, और अगर आपने इसके साथ एक ध्यान से चुनी हुई सफेद या फिर नीले रंग के शेड की कोई जींस पहनी तो आपकी शोभा पर चार चांद लगने निश्चित है।आप इसे फैबइंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट से केवल ₹1490 में खरीद सकते हैं।

लोबानिन सीरीज की तरफ से ब्राउन शॉर्ट कुर्ती

अगर आप एक ऐसी कुर्ती की तलाश कर रही है जो पार्टियों में आपका बखूबी साथ निभाए और लोग चाहते हुए भी आपसे नजरें ना हटा पाएं, तो लीजिए हम आपके लिए बिल्कुल सही कुर्ती ले आएं हैं। यह बेहद खूबसूरत दिखने वाली कुरती किसी को भी अपनी सुंदरता से चौंका सकती है। इसका अद्वितीय रंग भी इसे काफी खास बनाता है। पूरी बॉडी का भूरा-सुनहरा रंग गले के आसपास की गई एंब्रॉयडरी के साथ पूर्णतया मेल खाता है। इस कुर्ति के सौंदर्य में एक अलग ही आकर्षण है , जिसे आप एक मैचिंग जींस के साथ पहनकर और ज्यादा बढ़ा सकते है, जिसकी लंबाई पूरी भी हो सकती है और सिर्फ टखने तक भी। यह कुर्ति कॉलेज विद्यार्थियों के रोजमर्रा के जीवन के लिए बेहतरीन है और 20 से 30 वर्ष के बीच की महिलाओं के लिए भी। आप जरूर इसमें बेहद दिलकश लगेंगी, और हम आपसे यह वादा कर सकते हैं कि लोग आपको देखे बिना नहीं रह पाएंगे। अलग अलग साइज में मौजूद यह कुर्ती आप 'सिलोरी' से केवल ₹799 में खरीद सकते हैं।

बीबा की ओर से फुल स्लीव की प्रिंटेड कुर्ती

Source www.biba.in

यह कुर्ती इतनी सुंदर और बेहतरीन है कि यह सबकी नजरों को भा लेगी और कोई भी इसे चाहे बिना नहीं रह पाएगा। यह हमारी सबसे पसंदीदा कुर्तियों में से एक है, और यहां कोई हैरानी की बात भी नहीं है क्योंकि ब्रैंड भी अपने आप में उतना ही अच्छा है।यह एक बहुत ही सुंदर भूरे रंग की कुर्ती है जिसमें बहुत नायाब तरह के डिजाइंस बने हुए हैं, इसमें इस्तेमाल किए गए रंग भी एक दूसरे को संतुलित करते हैं और कुर्ती को एयरी लुक देते हैं। अगर आप एक व्यस्त रहने वाले इंसान हैं, तो यह आरामदायक और हल्की कुर्ती आपके लिए बिल्कुल सही है, यह आपको दिन भर थकावट महसूस नहीं होने देगी, अगर आप इसे सफेद या काली जींस के साथ पहन सके तो यह काफी उम्दा दिखेगी, खासकर जिसकी लंबाई आपके टखनों तक हो। इस जोड़ी के साथ मैचिंग जूते पहनना ना भूलें और लीजिए आप तैयार हैं आपके दिन की हर एक चुनौती का सामना करने के लिए। आप इसे भी बीबा ऑफिशियल साइट से केवल ₹749 में खरीद सकते हैं।

एक सुंदर और ट्रेंडी कॉटन सॉलि़ड कुर्ती

अगर आपको सरल पर सुंदर चीजों का शौक है तो यह सुंदर सी स्मार्ट कुर्ती जो कि पूरी तरह हरे रंग की है जरूर पसंद आएगी, यह भूरे रंग के बटनों के साथ कॉलर डिजाइन को मिलाकर बनाई गई है जो की जींस के साथ पहनने पर काफी स्मार्ट लुक देती है, पर यदि आप को हरा रंग कुछ ज्यादा भाता नहीं है तो उनके पास आपकी पसंद के अनुसार बाकी रंग भी हैं जैसे पीला, गुलाबी, नीला इत्यादि। आप इसे जैग स्टोर से केवल ₹550 में खरीद सकते हैं।

बीबा की तरफ से रोल अप स्लीव्स वाली प्रिंटेड कुर्ती

इस कुर्ती को देखते ही आपका दिल इस पर जरूर आ जाएगा, इस कुर्ति में वह सब कुछ है जो एक पोशाक को सुंदर बनाने के लिए चाहिए, यानी की बेहतरीन रंगो के संतुलन के साथ एक अलग सी शोभा भी। यह पूरी कुर्ती बेहतरीन और सुंदर डिजाइन से भरी हुई है जो इसे और भी अधिक लुभावना बनाती हैं, और अगर आपको स्पॉटिंग कॉलर का शौक है तो यह तो यह आपके लिए बिल्कुल सही है। इस कुर्ती की आस्तीनो में भी एक बहुत खास बात है, क्योंकि इन आस्तीनों में एक रोल अप बटन लगा हुआ है जिसकी मदद से आप अपनी आस्तीनों को ऊपर मोड़ कर रख सकती हैं और वह बटन आपकी आस्तीनों को मैनेज करने में आपकी मदद करेगा। आप इस कुर्ती को अपने कॉलेज से लेकर अपनी काम करने की जगह तक कहीं भी पहन सकती हैं, यह आपकी रोजमर्रा की जिंदगी में पहनने के लिए भी अच्छी है और यदि आप इसे किसी खास अवसर पर पहनना चाहती हैं तो यह वहां भी आपको निराश नहीं करेगी। इसके साथ जचने वाली जींस की बात करें तो एक काली जींस या फिर हल्के नीले रंग की जींस इसके साथ बहुत बढ़िया लगेगी। इसे आप लाइफ़स्टाइल स्टोर डॉट कॉम से केवल ₹449 में अपना बना सकते हैं।

ऑरेलिया की प्रिंटेड स्ट्रेट कुर्ती

Source www.ajio.com

यह कुर्ती इतनी सुंदर है कि‌ किस कुर्ती को देखते देखते आप का मन ही नहीं भरेगा, और अगर आप जानना चाहती हैं कि हमेशा ये क्यों कह रहे हैं तो यह इसलिए क्योंकि हमारे साथ भी यही हुआ था। यह कुर्ती गुलाबी रंग की एक खूबसूरत शेड में रंगी हुई है जोकि हल्के बेबी पिंक और डार्क पिंक के बीच में आता है। इस कुर्ती के डिजाइन भी ऐसे रंग से बने हुए हैं जो अपने आसपास के रंगों के कारण और अधिक निखर कर आते हैं, और सुनहरा रंग तो इस कुर्ती की शोभा में चार चांद लगा देता है। आप इस कुर्ती को सुनहरे रंग की जींस या फिर क्रीम कलर की जींस के साथ पहन सकती हैं और आप यकीनन इस जोड़ी में बेहद सुंदर लगेंगी, अगर आप इसके साथ घड़ियां, ब्रेसलेट जैसी अन्य एसेसरीज भी जोड़ सके तो और अच्छा‌ क्योंकि ऐसी ऐसेसरीज के साथ आप इसे पार्टी में पहन कर काफी सुंदर लगेगी और बिना इनकी आप इसे रोजमर्रा की जिंदगी में तो इस्तेमाल कर ही सकती हैं। आप इसे अजियो डॉट कॉम से केवल ₹479 में खरीद सकती हैं।

अजियो की तरफ से बैंड कॉलर के साथ फ्लेयर्ड कुर्ती

अजियो के पास बेहतरीन कपड़ों का बहुत बड़ा कलेक्शन है और यह उसी का एक उदाहरण है। यहां यकीनन उनमें सबसे अधिक सुंदर है और हर तरह के अवसरों के लिए बिल्कुल सही है, आप इस कुर्ती को आधिकारिक मीटिंग में भी पहन सकती हैं और दोस्तों के साथ मौज मस्ती करनी है तो उसके लिए भी अच्छी है। इस हरे रंग की शॉर्ट कुर्ती में हर ओर बेहतरीन और नायाब डिजाइंस बनाए गए हैं जो इस की शोभा को बेहद बढ़ा देते हैं, आप इस कुर्ती को सफेद रंग की जींस के साथ पहन कर काफी सुंदर लगेगी और साथ ही साथ इसमें सुनहरे रंग की जींस भी बहुत जंचेगी। यदि आप इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड या फिर मैचिंग सिल्वर इयररिंग्स लगाएं तो फिर आपकी सुंदरता की कोई सीमा नहीं रहेगी। यह एक उचित कीमत पर मिलने वाला लाजवाब उत्पाद है जिसे आप अजियो से केवल ₹1049 में खरीद सकते हैं।

ए एल सी क्रिएशन की तरफ से रेयन ए-लाइन कुर्ती

Source www.amazon.in

हमारी सूची में यह आखिरी कुर्ती है और यदि आप अभी तक अपने लिए सही कुर्ती ढूंढ रही है तो यकीनन यह कुर्ती आपको जरूर पसंद आएगी और आपका दिल जीत लेगी। यह एक लाइन की कुर्ती है जिसमें चारों ओर ज्यामितीय डिजाइंस बने हुए हैं। ये वाली कुर्ती बेहद खास है क्योंकि इसमें आप को चुनने के लिए बहुत सारे विकल्प मिल जाते हैं।‌ आप अलग अलग रंग की कुर्तियों के एक बड़े भंडार से चुन सकती हैं जिन्हें आप अलग अलग मौकों के हिसाब से पहन सकती हैं, ये‌ कुर्तियां भी बेहतरीन और सुंदर है। आप इसे रोज रोज भी पहन सकती हैं और खास मौकों पर भी, इसके साथ मैचिंग जींस की बात करें तो आप इसे काले रंग की जींस के साथ पहन सकती हैं जिनमें यदि आपने फैंसी इयररिंग्स जोड़ दी तो आपकी शोभा पर चार चांद लग जाएंगे। आप इसे अमेजॉन से केवल ₹534 में खरीद सकती है हालांकि अलग-अलग तेरा की कुर्तियों के लिए इसकी रेंज ₹699 तक जाती है।

कुर्ती के साथ कौन-कौन सी ऐसेसरीज जोड़कर आप और अच्छे लग सकती हैं

कुर्ती एक बहुत फैशनेबल पोशाक तो है परंतु सिर्फ एक कुर्ती पहनना काफी अधूरा सा लगता है, और चाहे आप की कुर्ती कितनी ही कूल और ट्रेंडी हो पर यदि आप उसके साथ एक मैचिंग एसेसरी भी जोड़ दें तो उससे कुर्ती की शोभा और अधिक बढ़ जाती है।और अगर आप इसी उलझन में हैं कि आप कौन सी एसेसरी जोड़कर अपने आप लुक और ज्यादा अच्छा कर सकती हैं तो हम आपकी मदद के लिए कुछ और सुझाव नीचे दे रहे हैं। यह हैं वे तीन सुझाव जिन्हें कुर्ती के साथ जोड़ने पर आप और अधिक सुंदर लगेंगी, पढ़ते रहिए।

घड़ियां

यह उन कुछ नायाब सुझाव में से एक है जो आपकी शोभा को और परिष्कृत कर देते हैं, घड़ियां संभवतः पहने जाने वाले सभी आभूषणों में सबसे अधिक उम्दा और मनोहर आभूषण है। इन्हीं आप हर एक अवसर पर पहन सकती हैं और यह सभी तरह की पोशाकों के साथ अच्छे लगती है, साथ ही साथ लोगों पर भी इसका अच्छा प्रभाव पड़ता है और उन्हें यह पता चलता है कि आपको समय की कीमत का अंदाजा है।हालांकि घड़ियां चुनना एक संजीदगी का काम है और आपको ऐसी घड़ी चुननी चाहिए जो कि काफी सारी पोशाकों के साथ अच्छी लगे। अगर आपको खास अवसर पर पहनने के लिए कुछ चाहिए तो आप इसे अपनी कुर्ती के साथ मैच करके लीजिए जो काफी दिलकश लगे। आपकी घड़ी आपकी पहचान होनी चाहिए जो ना केवल आपकी कलाई को और सुंदर बनाएं बल्कि आपकी शोभा को और बढ़ा दे।

झुमके

इयररिंग्स अथवा झुमकों के बिना लगभग सारी ही पोशाके की अधूरी लगती है। इयररिंग्स आपकी शोभा पर तो चार चांद लगाती ही हैं साथ में आपकी कुर्ती के रंग और डिजाइंस को और अधिक निखार देती हैं। पर अपनी कुर्ती के साथ मैच करने वाली सही ईयररिंग सुनने में आपको काफी अधिक ध्यान देना पड़ेगा, इयररिंग्स हर तरह के साइज और आकारों में आती हैं जोकि भिन्न-भिन्न प्रकार की कुर्तियों के साथ मेल खाती हैं, हालांकि आपको वही चुन्नी चाहिए जो आपको आरामदायक लगे, तो चुनिए ऐसी इयररिंग्स जो आपको आरामदायक लगे और बन जाइए वह सुंदरी जो आप अपने आप में है ही।

हैंडबैग

हैंडबैग्स ऐसी ऐसेसरी हैं जो सदा ही फैशन में बने रहते हैं। ये आपकी शोभा को तो और बढ़ाते ही है साथ ही साथ आपका उत्साह भी बहुत अधिक बढ़ा देते है। यह आपके लुक को और अधिक निखार देते हैं और साथ ही बहुत अधिक उपयोगी भी होते हैं, कीजिए ऐसे हैंडबैग्स का चयन जो आपको सूट करें और जो कुर्तियां आप पहनना चाहती हैं उनके साथ मैच करें। हैंडबैग हमेशा ही लोगों को आपकी पहचान बताते हैं और आप यकीनन यही चाहेंगे कि लोगों तक आपकी अच्छाई ही पहुंचे, तो रखिए इन कुछ बारीक चीजों का ध्यान और सही कुर्ती-जींस की जोड़ी पहनकर बना लीजिए सभी को आप का दीवाना।

कैसे बनाई जाए जींस और कुर्ती की एक सटीक जोड़ी?

चाहे मानने में कितना भी मुश्किल लगे पर यकीन कीजिए कुर्ती और जींस की जोड़ी काफी दिलकश लगती है। हालांकि इस में ध्यान रखने वाली बात यह है कि, आप जींस की कौन सी शेड के साथ कौन सी कुर्ती पहनने के लिए चुनती हैं। सही कुर्ती चुनने के लिए सबसे मुख्य ध्यान में रखने वाली बात यही है। आपको ऐसी कुर्ती और जींस की जोड़ी नहीं पहनना चाहिए जिनके शेड बिल्कुल भी मेल ना खाएं, और आप बिल्कुल सही होंगी क्योंकि मेल ना खाने वाली कुर्ती और जींस अच्छी नहीं लगती। हालांकि आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, हम आपको तीन बातें बताएंगे जिनका ध्यान रखते हुए आप जींस और कुर्ती को सही ढंग से मिला सकती हैं।

छोटी या फिर मध्यम लंबाई की कुर्तियों को वरीयता दीजिए

अगर आप कुर्तियों को जींस के साथ मिलाने की सोच रही हैं तो कुर्तियों की लंबाई बहुत ज्यादा मायने रखती है। कुर्तियां चुनते वक्त उनकी लंबाई का खास ध्यान रखें और छोटी या फिर मध्यम लंबाई की कुर्ती लेने की कोशिश करें।

कुर्ती और जींस का रंग एक दूसरे से मेल खाने वाला ही होना चाहिए।

अगर आप अच्छी तरह कुर्ती और जींस को मिलाना चाहती हैं तो उन दोनों का रंग सबसे जरूरी पहलूओं में से एक है। कुर्ती का रंग और जींस का रंग मैच करना चाहिए, और अगर कुर्ती और जींस का रंग, एक दूसरे के रंग को और निखारने में मदद करें तो फिर कहने ही क्या, इससे आपकी शोभा और अधिक बढ़ जाएगी।

इस जोड़ी के साथ दुपट्टा ना ही इस्तेमाल करें तो बेहतर है

अगर आप एक कुर्ती और जींस को साथ पहनते हुए अच्छी देखना चाहती हैं तो दुपट्टा इस्तेमाल करने की मत सोचिएगा। वैसे तो दुपट्टा कुर्ती के साथ काफी जंचता है पर यहां ध्यान रखने वाली बात यह है कि जींस के साथ दुपट्टा बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता तो अगर आप दिलकश दिखना चाहती हैं तो दुपट्टा अपने साथ ना ले जाए, दुपट्टा पूर्णतया भारतीय पोशाक के साथ तो अच्छा लगता है लेकिन यहां पर आप पाश्चात्य संस्कृति का भी मेल कर रही है जिसके साथ दुपट्टा ज्यादा मेल नहीं खाता।

Related articles
From our editorial team

निष्कर्ष

हम आशा करते हैं कि पूरा अनुच्छेद पढ़कर आप यह जान गए होंगे आपको कौन सी जींस पर कौन सी कुर्ती डालनी है और किस प्रकार की ऐसेसरीज का प्रयोग करना है। साथ में हम यह भी आशा करते हैं कि कुर्ती के प्रति आपकी सोच बदल गई होगी। यह फैशन करने का बहुत ही अच्छा तरीका। हमें उम्मीद है कि यह अनुच्छेद आपके लिए मददगार साबित हुआ होगा।