इस्तेमाल करें इन 10 एंटी पॉल्यूशन स्किन केयर प्रोडक्ट्स को और पाएं छुटकारा प्रदूषण से होने वाली दिक्कतों से। साथ में, ख़ूबसूरत त्वचा के लिए स्किनकेयर टिप्स (2019)

इस्तेमाल करें इन 10 एंटी पॉल्यूशन स्किन केयर प्रोडक्ट्स को और पाएं छुटकारा प्रदूषण से होने वाली दिक्कतों से। साथ में, ख़ूबसूरत त्वचा के लिए स्किनकेयर टिप्स (2019)

अगर आप भी प्रदूषण से होने वाली प्रॉब्लमस से परेशान है और जानना चाहती हैं यह कैसे ठीक की जाए तो आप यहां बिल्कुल सही जगह पर आए हैं । इस अनुच्छेद मे हम आपको ऐसे 10 एंटी पोलूशन स्किन केयर प्रोडक्ट के बारे में बताएंगे जिन्हें आप यूज़ करके अपनी कभी प्रॉब्लम्स दूर कर सकती हैं और बेहतर स्किन पा सकती हैं । साथ में हमने आपको कुछ बेहतरीन टिप्स भी दिए हैं जो आपके बेहद काम आएंगे । अधिक जानने के लिए आगे पढ़े ।

Related articles

त्वचा की देखभाल में प्रदुषण विरोधी आवश्यक घटक

प्रदुषण ने हमारी त्वचा और उसकी सेहत की आजतक कभी हुई नहीं इतनी हानी पहुंचाई है| जितने जितने आप प्रदुषण में जायेंगे उतना आप की त्वचा पर असर होता रहेगा| सूर्य कीअल्ट्रा व्हायोलेट किरणों के साथ हवा का प्रदुषण आप की त्वचा के नुकसान के लिए काफी है| इससे आपका रूप थका मांदा होता है और बढ़ते बढ़ते इसपर हायपर पिगमेंटेशन और बुढ़ापा नजर आने लगता है| इसलिए ये बहुत आवश्यक है कि, आप अपनी त्वचा को इन संकटों से बचने के लिए बेहद ख्याल रखना चाहिए| चेहरे की त्वचा बाकि शरीर से बहुत ही नाजुक और हानी प्रवर्धक होती है|

इसलिए इसपर विशेष ध्यान देना चाहिए| लेकिन इसमें एक बात पर गौर करना चहिये कि जादातर लोग शरीर की तरफ कम ध्यान देते है और सिर्फ चेहरे को विशेष महत्व देते है| हम इस सोच को थोडा बदलना चाहते है ,और इस बात पर जोर देना चाहते हैं कि, प्रदूषण से पुरे शरीर को भी बचाना चाहिए ,ना कि सिर्फ चेहरा|तेजस्वी चेहरा और हाथ पाँव गेहुए रंग के ,गले पर झुर्रियां, और ड्राई त्वचा, और रूखे सूखे बाल ऐसे अवतार में कोई भी आकर्षक नहीं दिखता | शरीर की पूरी देखभाल की सोचो और प्रदुषण के बढ़ते परिणामों के विरुद्ध पोषण करो|

बढ़ते हुए प्रदुषण का त्वचा पर असर

रासायनिक धुंआ याने स्मोग से विटामिन ई कम होता है और त्वचा बूढी दिखने लगती है|ये अपने प्रकृतिक ठीक होने की प्रक्रिया में बाधा डालकर त्वचा पर ऑक्सिडेशन का तनाव डालता है| उच्च प्रदूषित इलाके में त्वचा अपने आप ठीक होनेके लिए सीबम के निकलने का स्पीड बढ़ता है||और अब पता चलता है की मुहांसे कैसे पैदा होते हैं| अत्यधिक प्रदुषण क्युटेनियस पीएच कम करता है और लैक्टिक ऐसिड की मात्रा बढाता है| इसके साथ स्क्वैलिन और विटामिन ई, ( त्वचा के एंटी ऑक्सीडेंट)भी कम करता है|इसका नतीजा त्वचा की हानी, सूखापन, धब्बे, पिगमेंटेशन और बहुत कुछ| प्रदुषण त्वचा के कोलेस्टेरॉल पर भी असर करता है| इस हानी को इतना फालतू नहीं समझाना चाहिए और चिरस्थायी सेहतमंद और फायदेमंद त्वचा के लिए अभी से उसकी देखभाल करना शुरू करें|

प्रदुषण से नुकसान पहुँचने पर त्वचा का कैसा इलाज करें

इसके लिए बस दो ही रास्ते हैं- 1] प्रदुषण का सामना मत करो और 2] ऐसा स्किन केयर उत्पाद चुनो जो त्वचापर प्रदुषण का असर धो डाले| लेकिन हम 24 घंटे तो घर में नहीं बैठ सकते| तो दुसल इलाज याने त्वचा के लिए सही लोशन ढूंडो| एंटी पोल्यूशन स्किन केयर में जादातर ऑयल बेस्ड क्लीनसिंगउत्पाद होते है| ये त्वचा को साफ रखकर उसकी नमी कायम रखते हैं | वे इस प्रकार है,- ऑयल बेस्ड क्लीनसिंग उत्पाद,बैलंसिंग टोनर,या टॉनिक जिसकी वजह से स्किन का पीएच कम होता है,यह आवश्यकता के अनुसार या हमेंशा लगाने के लिए सौम्य क्लीनसिंग (साफ़ करने वाला ) घटक, इसके साथ ही गहरा क्लीनसिंग घटक जो आपकी त्वच की जरुरी विटामिन एंटी-टोक्जिडंत और नमी को हिअनी पहुंचाए बिना त्वचा साफ़ करता है , क्लीनसिंगमास्क जो त्वचा के अन्दर तक जाकर मिल साफ़ करत है, और बाकि चीजें जो हाथ की पास और असरदार हो| एकबार ये चीजें इस्तेमाल करने लगोगे तब पता चल जायेगा कि आपकी त्वचा में कितना मैल था और कितनी हानी हो गयी थी, और अब त्वचा को कितना आराम मिल रहा है और कैसी निखर गयी है|

प्रदुषण विरोधी त्वचा सरंक्षण उत्पाद का योगदान

प्रदूषण विरोधी स्किन केयर के उत्पाद में जो एंटी टॉक्सीडंट होते हैं ,वे रॅडिकल्स को अवरोध करते हैं और समय से पहले बुढ़ापा आने की प्रक्रिया बंद करते हैं| सिर्फ पोषक आहार में ही एंटी टॉक्सीडंट का उपयोग नहीं होता ,बल्कि स्किन केयर उत्पाद में ही इनका उपयोग होता है|एंटी टॉक्सीडंट फ्री रॅडीकल को आपके पेशियों के कार्य कलाप में बाधा नहीं लाने देते|इसमें जो विटामिन सी होता है, वह सुजन और इन्फेक्शन कम कर देता है और विटामिन ए और विटामिन इ कोलागें को, जो आपकी त्वचा हमेशा जवान और सेहतमंद रखते हैं उनको दुरुस्त करते हैं| स्किन केयर लोशन के ऑक्साइड ,विटामिन बि जैसे नरमी देने वाले घटक आपकी त्वचा की लाली, और सुजन कम कर देते हैं और आपको निखर हुआ रूप देते हैं|
त्वचा को नमी देने वाला और पुनरुज्जीवित करने वाला एंटी पोल्यूशन उत्पाद आपकी सब परेशानी दूर करने का वादा करते हैं| आपकी त्वचा की सेहत अच्छी रखने के लिए एक सुयोग्य मोइश्चरायजर किम की जरुरत होती है| किसी को भी खुरदरी और टूटी-फूटी त्वचा अच्छी नहीं लगती|

एंटी पोल्यूशन क्रिम इस तरह की होशियारी से बनाये जाते हैं ,जो सिर्फ त्वचा का पोषण ही नहीं बल्कि त्वचा से अनचाही दूषित मैली घटकों को भी दूर फेंकती हैं| ये क्रिम पहले दूषित तत्व बहर निकालते हैं और बाद में पोषक तत्वों का मार्ग खुला करते हैं | त्वचा को साफ़ करने के लिए ऐसा उत्पाद मत चुनो जिसमें भरमार फेन हो क्योंकि पता नहीं आपकी त्वचा को कैसा और कितना नुकसान होगे हो| क्रिम चुनने का सही तरीका है ,ऐसा क्रिम चुनो जो संरक्षण के साथ साथ त्वचा की पोषण का भी काम करें और आपकी त्वचा नन्हे बच्चे जैसी दिखें|

त्वचा के दिनरात संरक्षण के लिए 10 अग्रणी एंटी पोल्यूशन स्किन केयर जरुरी चीजें|

अब हम आपको 10 अग्रणी प्रदुषण विरोधी स्किन केयर उत्पाद बताते हैं| किसी एकही उत्पाद को चिपकना या अंदाधुंद विज्ञापनों के पीछे भागकर खरीदारी करने के बजाय हमने आपकी पूरी त्वचा केलिए समूचे राज्य को लाया है| ये आपको सर से पाँव तक आच्छादन देगा ,बढ़ते प्रदुषण से होने वाली हर तरह की हानी पर इलाज करेगा | हमने फेस वॉश, शैम्पू ,और बॉडी क्लीनर ,स्वच्छ और निर्जन्तुक शरीर के चहेते लोगों के लिए लाये हैं| झटसे असर चाहने वालों के सही प्रदूषण विरोधी मास्क|,एक ऐसी नमी देने वाली जेली जिसे हर उम्र के लोग अजमाना चाहेंगे| मेकप के दीवानों के लिए सीसी क्रिम ,अविरत ताजगी के लिए फेशियल मिस्ट, और जो नींद से ठीक हो जाना चाहते हैं उनके लिए एलिक्झिर हाइड्रेटिंग जेली ( अमृत तुल्य नमी देने वाली) | अंत में जिन्हें प्राकृतिक चीजें पसंद हैं उनके लिए उत्कृष्ट धृतकुमारी का रस | इसमें से किसी भी आपका फेव्हरिट प्रोडक्ट चुने और हम दावे के साथ कहते हैं आप हमें दुआ देंगे|

प्रदुषण विरोधी फेस वॉश

किसी भी त्वचा की देखभाल में पहला पायदान है त्वचा को साफ़ करना| प्रदुषण से आपकी त्वचा तेजहीन होती है तथा उसके रंघ्र बंद हो जाते हैं और उसमें धुल और मैल जमा होता हैं| आप स्कार्फ पहने या न पहने ,मेकप लगाये या नही लगाये ,त्वचा ऐसी ही मैली होती है| इसलिए ये अनिवार्य है कि त्वचा का मैल साफ़ करो ,त्वचा के रंघ्र खुले करो और निचे जमा हुई मेकप का बचाखुचा मैल से छुटकारा पाओ|

इस काम के लिए बाजार में फ्लिपकार्ट.इन के जरिये, काया क्लिनिक एक्तिव्ह चारकोल एंटी पोल्युशन फेस वॉश नाम का लकड़ी के एक्तिव्हेटेड कोयलेसे भरा असाधारण शोषण गुण वाला फेस वॉश है| जैसे की हम जानते है, कोयला कमाल का सफाई दूत है (क्लीनसिंग एजेंट ) और इस बेमिसाल गुण से उसने पूरी सौंदर्य का उद्योग विश्व काबिज किया है| यह काया का फेस वॉश आपकी त्वचा के प्रदुषण के और मैल के दूषित परिणामों को खिंच कर बाहर फेंकता हैं ,फिर भी आप के चहरे के लिए कमाल का कोमल भी हैं| लगातार प्रदुषण पसीना, तेल और उसके उत्पाद इन सबका सामना करते करते जो बक्टेरिया ,जहर, और मायक्रोपार्टिकल त्वचा में जमा होते हैं उन्हें यह फेस वॉश साफ कर देता है| इनसे त्वचा ताजगी भरी, विषमुक्तऔर नरम लगने लगती है| इस उत्पाद को उत्कृष्ट अभिमत दिए हैं और यह सिर्फ 250/- रुपये में उपलब्ध हैं|

अँन्टी पोल्यूशन डिटॉक्स शाम्पू

Source www.nykaa.com

हमारे कीमती बालों का मुकुट कैसे कैसे हालात से गुजरता है| प्रदुषण, आर्द्रता, तेल, रसायनों, और ना जाने क्या क्या| बालों पर इन अत्याचारों की एक लम्बी सूचि बन हो सकती है |इसलिय बालों की भविष्य में और खराबी होने से पहले ही उनकी निगरानी करें| बालों का झड़ना और रुसी इनको होने से पूर्व ही रोकना चाहिए| अपने बाल चमकीले, मुलायम, साफ़ और घने ,सेहतमंद हो यह हर लड़की का सपन होता है | यह हासिल करने के लिए आप को सही उत्पाद चुनना चाहिए|

यह शाम्पू आपके बालों को विषमुक्त करके उसकी असली सुन्दरता वापस लाता है | ये प्रदुषण से दम घुटने से तितर बितर होने वाले बालों को संवारने का सही इलाज है|इसमें रोषर बोटानिकल के तज्ञों द्वारा विशेष रूप से चुने हुए घटक हैं| सबसे अहम् घटक है , मोरिंगा बीज का अर्क ,जो पानी शुद्ध करने के लिए उपयोग में लाते हैं| मोरिंगा बीज के प्रोटीन आप के बालों से जहर और अशुद्ध घटकों को निकालने में सहायक होए हैं|बाल जो रूखे रूखे दिखाते हैं उसका कारण हटा देते हैं| और बालों की चमक और हल्कापन वापस लाते हैं|

इसका एक और फायदा यह है किमायसेलर फ़ॉर्म्युला बालों को नजाकत से साफ करता है ,जो प्रदुषण के असर से ख़राब हुए हैं| मोरिंगा बीज का अर्क ,100%प्राकृतिक निष्कर्षण से बनता है जो पुनरुपयोगी बोतल में मिलता है| ये उत्पाद न सिर्फ प्रदुषण से आपके बालों को बचाता है बल्कि नैतिकता के अनुसार पर्यावरण मित्र है| मोरिंग बीज का अर्क 100% प्राकृतिक अर्क निकलने की प्रक्रिया से निकलते हैं| और यह शाम्पू पुनरुपयोगी बोतल में मिलता है | इसका विशेष यह है कि यह शाम्पू, सिलिकोन मुक्त,कलारेंट मुक्त और प्रिझर्व्हेतीव्ह मुक्त हैं| ये शाम्पू आपको सिर्फ 550/- रुपये में न्यका.इन पर मिलेगा |

अँन्टी पोल्यूशन बॉडी क्लिंसर

आजकल सिर्फ चेहरा ही व्यक्ति की पहचान हुई है| चेहरा कैसा है? इसपर प्रदुहन के असर से धब्बे और मुहांसे हैं या नहीं? कौनसा क्रिम लगता है? और जादा निखर की जरुरत है या नहीं? सबकुछ चेहरा ,और बाकि शरीर का कुछ ख्याल ही नहीं| आप ये कैसे भूल जाते हैं कि प्रदुषण चेहरे के साथ साथ शरीर का भी जो हिस्सा खुला रहता है उसपर भी उतनाही असर करता है जितना के शरीर पर|लेकिन हम इलाज सिर्फ चेहरे पर करते हैं,और बाकि शरीर की कुछ देखभाल नहीं करते| चेहरे के साथ साथ खुले हाथ,गर्दन, इनकी भी देखभाल करने अनिवार्य बनता है| अभी से शरीर की भी देखभाल शरू करोगे तो भविष्य में आपको पछताना नहीं पड़ेगा|विश्वास करो |एक सेहतमंद चेहरे के साथ साथ आपको सेहतमंद और सुन्दर तेजस्वी शरीर की भी जरुरत है| "आहे नॅचरल,नोनी और निम् युक्त , सल्फेट मुक्त अँन्टी पोल्यूशनबोड़ी क्लिंसर" ये बेहद बढ़िया प्रदुषण विरोधी बॉडी वोश है|ये एक शरीर साफ करने के लिए कोमल क्लिंसर है| इसमें अँन्टी टॉक्सिडंटसे भरपूर नोनी, निम्,धृत कुमारी और खीरा है| ये त्वचाको हानी पहुँचाने वाले फ्री रॅडीकल का उत्पादन रोकता है| ये बुढ़ापा और झुर्रियों से लड़कर आपकी त्वचा का रूप संवारते हैं|इस क्लिंसर में जो खीरा और पोषण से हरपुर बादाम तेल है इससे त्वचा का नवनिर्माण हो जाता है|

सदियों से आयुर्वेद और औषधियों में नोनी को इसके औषधि गुणों की वजह से इस्तमाल किया गया है| वही नोनी को एक कृतीशील घटक के रूप में इस क्लिंसर में इस्तेमाल किया है| नोनी का उपयोग सुजन के विरोध में और त्वचा के पेशियों को प्रोत्साहित करने के लिए करते हैं| ये घटक विटामिन ए,सी, और इ से समृद्ध और फोलिक एसिड ,मॅग्नेशियम, और पोटॅशियम से भरपूर है| ये आहे नॅचरल बॉडी वॉश त्वचा को इसकी कुदरती नमी को हटाये बिना आपकी त्वचा को बखूबी साफ करता है| ये झटसे साफ करता है और उसका साबुन जैसा अवशेष नहीं रहता | इसका अरोमा थेरपी का सायत्रस ऑइल आपको ताजगी का एहसास दिलाता हैं| ये सल्फेट, प्रिझार्व्हेतीव्हऔर मिनरल ऑइल से मुक्त है| ये प्रदुषण से होने वाले सब प्रकार के बुरे परिणामों सेआपको संरक्षण देता है| ये आपको मायन्त्रा.कॉम पर सिर्फ 917/- रुपये में मिलता है|

अँटी-पोल्युशन चारकोल मास्क

फेस मास्क जादुई कमाल दिखाता है| पलक झपकते ही ये आपके चेहरे से सब तरह का मैल और धुल निकाल देता है ,साथ साथ त्वचा को पोषण भी देता है| मास्क से त्वचा से अनचाही चीजें निकाल कर अच्छी चीजें भरने का एक दिलचस्प तरीका हैं| ऊपर से इसका एक खास फायदा यह है कि ये एकदम कम समय में काम कर दता है और आप आरामसे घूम फिर सकते हैं| खुद की देखभाल का सचमुच बड़ा कारोबार है| हां! लेकिन प्रदुषण से त्वचा बिलकुल बेहाल हो गयी हो तो ठीक तरह से जांच कर अँटी-पोल्युशन मास्क लेना|

ये 'सुकिन' की तरफ से अँ'टी-पोल्युशन यूनिसेक्स ऑइल बॅल्ंसींग फेशियल मास्क' पेश किया गया है ,इसमें प्रधान घटक लकड़ी का चारकोल,याने कोयला है और मरिंगा अर्क से इसका बेस है| जैसा की आप जानते हैं कि कोयला सब तरह की दूषित द्रव्यों की और जहरीले द्रव्यों को चूसकर त्वचा को अन्दर तक साफ़ और निखरी हुई बनाता है|यह मास्क किसी भी किस्म की त्वचा के लिए उपयुक्त है और खास करके ओईली ,तेलिया त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है| इसमें से रुई बोस ती, विलो हर्ब और एलो वेरा अर्क त्वचा को पुनरुज्जीवित करते हैं| और किल मुहांसों से मुक्त करते हैं |इस में इस के अलावा और भी प्राकृतिक घटक हैं जैसे क्वाइन ,बिल्बेरी, अनारदानों का ये मक अर्क,अव्हाकाड़ो ,नारियल और रोशल ऑइल भी मौजूद है| ये मास्क त्वचा का पोषण करके नमी देता है | एक बात और, यह रंघ्रों को सिकुडाता है और चमक कम कर के सेहतमंद तथा यथायोग्य रूप का निखर देता है| यह हजारो ने आजमाया और फिर भी अजमाने के लिए तैयार हैं| ये आपको मायन्त्रा.कॉम पर सिर्फ 595/- रुपये में उपलब्ध है|

अँटी-पोल्युशन हायड्रेटींग जेली

Source www.nykaa.com

सेहतमंद त्वचा का मुख्या अंग है इसकी नमी! जितना जादा पानी पिओगे उतनी साफ़ और सेहतमंद दिखेगी आपकी त्वचा|जल नियोजन से त्वचा मुलायम ,लचीली और जवान लगती है|सीधी बात है, पानी आपको बच्चे जैसी त्वचा बक्श कर देता है| जैसे की ,चेहरे की त्वचा बहुत सारे आक्रमणों को झेलती है ,कैसे कैसे अत्याचार होते है उसपर,और वह संवेदनशील भी होती है| इसलिए उसकी नमी बरक़रार रखनि चाहिए| जिस तरह पौधों को पानी देना अनिवार्य है ,उसी तरह त्वचा को भी गिला रखना अपना कर्त्यव्य है| पानी से त्वचा सुखने और मरेल लगने से बचती है|

"क्लिनिक" 'हमेशा सौन्दर्यप्रसाधनो और स्किन केयरों में एक अग्रणी ब्रैंड है| उनका एक उत्पाद है,जिसका नाम " क्लिनिक ड्रामॅटीकली हायड्रेतींग जेली" जो हमेशा आप इस्तेमाल करना चाहेंगे||ये कम्मल का हल्का वाटर जेली है जो आपकी त्वचा को चौबीस घंटे नमी देगा |क्लिनिक कंपनी ने इसमें शुद्ध आच्छादन की संरचना के तकनीक डाली है| और इसमें नमी भी है |इसके प्रधान घटक हैं ,सूर्यफूल के बीज, बर्ली का अर्क, और खीरा|ये अर्क त्वचा के विरोध करने के गुणों को पुष्टि देते हैं| उसका लचीलापन वापस लाते हैं| और त्वचा के गीलेपन का संतुलन रखते हैं| इसका हायलू रोनीकएसिड ,एक प्राकृतिक नमी खींचनेवाला एजंट है| आपके स्किन केयर के उत्पाद में यह होना ही चाहिए|

नमी देने वाली जेली सिर्फ चौबीस घंटे नमी ही नहीं देती बल्कि ऐसा साबित हुआ है कि त्वचा को प्रदुषण की तकलीफें 87% कम करती है| ये त्वचा के अछे घटक बनाये रखती है और बुरी चीजें पास नहीं आने देती|ये लगाने से ताजगी महसूस होती है और ये तुरंत त्वचा के अन्दर घुल मिल जाती है| ये तेलिया नहीं है| इसलिए इसे लगाने से चिपचिपाहट नहीं होती| त्वचा साफ सुथरी और मुलायम ,फिर भी मजबूत बनती है| ये ज्ञानी त्वचारोग तज्ञों से एलर्जी मुक्त,सभी प्रकार की त्वचा के लिए आजमाया हुआ नुस्खा है | क्लिनिक, उनके घोष वाक्यों के अनुसार ही है ,याने, प्रिजर्व्हेतिव्ह नहीं, थालेट्स नहीं, सुगंध नहीं सिर्फ ख़ुशी से भरपूर त्वचा | इसे न्यासा.कॉम पर सर्फ 800/- रुपये में पाईये|

अँटी पोल्यूशन सनस्क्रीन

Source in.buywow.com

हम बार बार कहते हैं कि सनस्क्रीन को मत भूलों | ये कॉमन गलती है जो हरेक करता है| क्यूंकि इसे जादा महत्वपूर्ण नहीं मानते हैं| लेकिन आप के सौन्दर्य प्रसाधनों के दरबार में सनस्क्रीन कितना अहम् है यह हम आग्रहपूर्वक नहीं कहते| बाहर जाने से पहले य फिर घर में बैठे हो लेकिन सनस्क्रीन लगाना अनिवार्य है| सूरज की अल्ट्रा व्हायोलेट किरने आप के ऊपर घर बैठे भी असर कर सकती है| आपको अनचाहे हायपर पिगमेंटेशन ,धब्बे, और त्वचा का कालापन टालना हो तो एक अच्छा सा सनस्क्रीन अनिवार्य बनता है| हमेशा इसे पास रखिये और बिच बिच लगाते जाइये|

सनस्क्रीन मैं वॉव अँटी पोल्यूशन सनस्क्रीन सबसे अच्छा है| ये प्रदुषण ,स्मोग , और हानी इन सबसे संरक्षण देनेवाला ऑल इन वन संरक्षक है| इसमें एसपीएफ़ 40 भी है| वॉव की तरफसे पेश किया गया ये क्रिम पानी लगाने नहीं देता और वाहनों की धुओं से संरक्षण देता है| ये छोटे से छोटे पीम 2.5 के साइज़ के कणों को भी त्वचा के रंघ्रों में घुसने नहीं देता है| ये क्रिम अल्टरमोनस फारमेंट अर्क, लिक्वोराईसअर्क, और विटामिन बि3 से कार्यान्वित किया गया होता है| यह त्वचा का चिडचिडाहट ,बुढ़ापा, पिगमेंटेशन और टॅनींग कम करता है| यह 100मिली की बोतल में आता है| ये सनस्क्रिन आपको इन बायवॉव.कॉम पर सिर्फ 499/- रुपये में मिलेगा|

अँटी पोल्यूशन CC क्रिम

हमारी जिंदगी में मेकप का अहम् महत्व है| कुछ लोग हेवी मेकप याने भड़कीला मेकप करते हैं तो कुछ लाईट,सोम्य! लेकिन रोजन इस्तेमाल करने में मेकप के परत लगाने के बजाय आप एक ही परत याने सीसी क्रिम लगाइए| आजकल नो मेकप का जमाना आ गया है | क्यों न आप सीसी क्रिम का विकल्प चुनें| क्योंकि ये सिर्फ दुरस्त नहीं करता |इसमें प्रदुषण विरोधी गुणधर्म भी हैं|
फ्लिपकार्ट.इन की वेब साईट पर द स्पावेक सीसी कम्प्लीट कोम्प्लेक्शन क्रिम , सागर के खनिज, समुद्री घास की राख, और समुद्री क्षारों से बनाया है| ये अर्क बाकि सौंदर्य प्रसाधनों के साथ पलक झपकते ही सब दाग,धब्बे, बेजान त्वचा को दुरुस्त करके उसे प्राकृतिक खुला ,सेहतमंद रूप वापस देते हैं| ये सीसी क्रिम एकदम हल्का और रेशम जैसा मुलायम है जो त्वचापर एकसाथ आच्छादन देता है| ये बिलकुल आपकी त्वचा जैसा ही दिखता है|क्योंकी यह त्वचा पर अच्छी तरह फैलता है| और आपका चेहरा नैसर्गिक और उजला और बेदाग दीखता है| उजाले चिकने चहरे के लिए यह कुदरती दिनभर का क्रिम हैं| ये त्वचा को उजला ,सौम्य और गोरा बनाते हैं| ये क्रिम सूरज की अल्ट्रा व्हायोलेट किरणों से बचाता है| ये अद्वितीय क्रिम आपको सिर्फ 499/-रुपये में मिलेगा|

अँटी - पोल्युशन फेस मिस्ट

Source www.amazon.in

त्वचा की सुरक्षा में फेशियल मिस्ट सबसे ज्यादा दुर्लक्षित है| ये कोई ऐयाशी का सुगंधी इतर नहीं है ,बल्कि इससे ज्यादा कुछ और है| ये रुखी सुखी ,बेजान, थकान भरी त्वचाको ताजगी देकर उसे नवजीवन प्राप्त करा देती है| यह हर प्रकार की त्वचा को योग्य है सूट करती है, और उसे ताजगी और नमी देती है| ताजगी के लिए यह सबसे बढ़िया उत्पाद है| और तो और ,पोल्यूशन के साथ लड़ना हो तो यह जादुई चमत्कार दिखाती है|

बाजार में अँटीपोल्यूशन फेस मिस्ट की कतार में अमेजोन.इन पर पी सेफ की तरफ से पोल्यूशन सेफ अँटीपोल्यूशन फेस मिस्ट हरबाशील्ड के साथ,-50मिली. सबसे बढ़िया है| यह मिस्ट हरबाशील्ड जो अँटीपोल्यूशन एक्तिव्ह है और यह त्वचा को पोल्यूशन प्रतिरोध की क्षमता बढाता है| ये पोल्यूशन को त्वचा के अन्दर घुसाने नहीं देता और जो हवा के पोलुशन से हानी हुई है उसका विषहरण करता है| इसमें 100 % किवी का अर्क है जो त्वचा को सौम्य बनाकर उजाला देता है ,पोषण करता है और चहरे को नमी देता है| एलो वेरा का अर्क हानी हुई त्वचा को नवजीवन देता है और नरम बनता है ,और ग्रीन टी बुढ़ापा रोकने और सुजन कम करने का फायद देता है | यह चेहरेपर और गर्दन पर स्प्रे जैसा चाहो कर सकते हैं लिकिन वो भी बाहर जाने से पहले| इसकी कीमत सिर्फ 299/- रुपये है|

अँटी पोल्यूशन स्लिप रिपेयर एलिक्झिर

Source www.nykaa.com

एलिक्झिर जैसा नाम है वैसा ही काम है| ये जादुई औषधि शरबत है| यह त्वचा को दुरस्त करने में एक पल भी नहीं लगाता| जादातर रात को सोते समय ले जाने वाला जादुई पेय आपकी त्वचा का जवान त्वचा में पुनर्निर्माण करता है| और जब इस शरबत में अँटी पोल्यूशन गुणधर्म भी हो तो सोने पे सुहागा होता है| ऐसाही एक उत्पाद है जिसका नाम है,स्लिप रिपेयर एलिक्झिर |

न्याका .कॉम की तरफ से "एलिक्झिर जयूनेस स्लीपिंग केयर रिपेयर + अँटी पोल्यूशन " एलिक्झिर त्वचा को दुरस्त करता है और थकान के लक्षण दूर करता है| इसका इस एलिक्झिर में उपयोग किया | यह पौधा मदागास्कर के उंचाई पर बसे खेतों से लाया है और इस वनस्पति में दुरस्त करने की और संरक्षण देने की असाधारण क्षमता है| ये इसकी छाल भी पुनर्निर्माण कर सकती है और इसके पत्तों में नाचुरल मोलेक्युल्स का ढेर लगाता है जिससे बाहरी शत्रुओं से उसका संरक्षण हो|

ये एलिक्झिर लगाने के बाद हर एक रात त्वचा आराम देह दिखने लगती है और कुदरती रूप से उजली दिखने लगती है| ये झुरियों को सीधा करती है और अन्दर से त्वचा रिपेयर करता है|त्वचारोग तज्ञ लोगों के सामने इस फोर्म्युला की जाँच करवाई है| इसमें 91% से ज्यादा कुदरती घटक हैं|इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि यह रीसायकल किये जाने वाले कांच के बोतल में आता है और इसके पैकिंग का कार्डबोर्ड अच्छा रखा हुआ जंगल में से आये लकड़ी का होता है| यह मिनरल ऑइल से मुक्त है, सिलिकॉन ,कलरांट मुक्त, और बिना प्रेझर्व्हेतिव्ह का है| इसे सिर्फ 2600/- रुपये में खरीदो|

अँटी -पोल्यूशन एलो वेरा ग्लो जेल

Source www.amazon.in

सदियों से एलो वेरा या घृत कुमारी उसके रोगशमन के गुणों से सुपरिचित है| त्वचा की सेहत सुधारानेमें इसमें जो अँटी टॉक्सिडंट है उससे दाग ,धब्बे दूर कर के पिगमेंटेशन से लड़ सकते है| रोजाना उपयोग के लिए एलो वेरा का हरा भरा पौधा आपके पास ही हो ऐसी कोई जरुरी नहीं फिर भी इसके प्राकृतिक और सेंद्रिय औषधि मूल्यों को नजर अंदाज कारण भी उचित नहीं है| इसलिए पौधा खरीदने के बजाय आप बहुत सारे कुदरती अर्कों से भरा अँटी पोल्यूशन एलो वेरा जेल खरीदी जो पोल्यूशन से मुकाबला करें और त्वचा को पुनरुज्जीवित करें|

दी मात्रा नॅचरल एलो वेरा ग्लो जेल - अँटी सन एंड अँटी पोल्यूशन -विथ ग्रीन टी एंड पेपरमिंट एलिक्झिर ये किल मुहांसों पर और फोड़े फुंसों पर इलाज के लिए अमेज़न.इन पर मार्किट का सबसे उत्कृष्ट जेल मिलता है| ये असरदार अँटी पोल्यूशन और सनस्क्रीन एजेंट है| एलो वेरा का जेल त्वचा को पोषण देती है ,नमी देती है और पुनरुज्जीवित करती है| इस जेल में ग्रीन टी भी भरा है जो अँटी टॉक्जीडंट का कम करती है और वह कोप्लेक्सन सुधारती है और प्राकृतिक टोनर का काम करती है| पेपरमिंट ऑइल त्वच नरम करती है और मुहांसों पर काबू पाती है| एलो गेल टॅनींग कम करती है और त्वचा को सेहतमंद तेज देती है| यह किसी भी टाइप के त्वचा को सूट करती है और इसकी कीमत है सिर्फ 385/- रुपये

त्वचा की देखभाल के जरुरी नुस्खे

भले ही आप त्वचा के रक्षण के बारे में जादा दुराग्रही हो लेकिन इस छोटे छोटे नुस्खे आपने अपनाने ही चाहि ये आप को सारे मेकप के सामान और नाविन्यपूर्ण उत्पाद की जरुरत महसूस ही नहीं होने देंगे| ये छोटी छोटी तीन पायदानें आप को इठलाते हुए और आनंद लेते हुए जीने की राह देंगे| ये मुलभुत पायदानें हैं और उसमें हम एक और डालते हैं,सनस्क्रीन |

क्लीनसिंग

रोज रात को सारा मेकप धो डालो और आपके त्वचा के टाइप के अनुसार सौम्य क्लिंसर लगाओ| यह सुनिश्चित करो कि जो क्लिंसर आप ने चुना है वह मेकप का अवशेष भी निकाल देगा| साथ में ही आपकी त्वचा को नजाकत से पेश आयेगा| ऐसा क्लीनसिंग लोशन लेना जो शुद्ध प्राकृतिक वनस्पतिजन्य घटक से बनाया हो और जो त्वचा को किसी भी किस्म की हानी पहुँचाने वाला न हो|

टोनिंग

गुनगुने पानी से आपका चेहरा बार बार धोना ताकि चेहरेपर जैम हुआ मेकप और क्लिंसर का अवशेष निकल जायें | जब रंघ्रों को सिकुडाना चाहते हो तो बिलकुल ठंडा पानी लेलो | अब तुवाल लेकर हलकेसे चेहरेपर हाथ थपथपाओ| अब आपकी त्वचा के अनुसार स्किन टोनर लेलो और मेडिकेटेड कॉटन के गोज से हलके से चेहरा पोंछो| अब जिसमें सौम्य घटक हो ऐसा सौम्य टोनर लेलो| अब इससे धुल और मैल का बचा खुचा भाग जो क्लिंसर से नहीं निकल पाया ,उसे निकालनेमें |टोनर की सहायता होती है|टोनर त्वचा की pH लेवल कम करता है ,उसे शांत करता है और नमी के लिए तैयार करता है| गुलाब,संतरा ,ब्लोसम ,जिरानियम ,या लावेंदर का हायड्रोसल अत्युत्तम टोनर है क्योंकी इअस्में त्वचा के कंडिशनिंग के तत्व हैं|

मोयस्चरायजिंग

पूरा दिन प्रदुषण से समाना करने के बाद आपकी त्वचा को रोज रात को फिर से तरो ताजा करना जरुरी है| ऐसा मोयस्चरायजर चुनो जिसमें खूब फायदेमंद नैचरल घटक जैसे शिया बटर, कोको बटर,एलो वेरा और शुद्ध जरुरी तेल हो| आपकी आँखें और होटों को भी मत भुलना| वे बहुत संवेदनशील होते हैं|

और कभी भी गोगल्स के बिना बाहर नहीं जाना|

सूरज के हानिकारक किरणों के विस्तृत स्पेक्ट्रम के बावजूद भी सनस्क्रीन आपके त्वचाके रंग रूप को बनाये रखते हैं| यह समय से पहले बुढ़ापे के दृश्य परिणामों को विरोध करते हैं और जवान तेजस्वी, और सेहतमंद दिखने वाली त्वचा देते हैं| सूर्य प्रकाश को जरुरी से अधिक सामना करने से झुर्रियां .बारीक़ रेखाएं, और बूढी त्वचा का प्रमाण बढ़ता है| मगर नियमित रूप से सनस्क्रीन का उपयोग करने से इन सबका बड़े पैमाने से विरोध कर सकते हैं|

सनस्क्रीन लगाने से त्वचा का जरुरी प्रोटीन,केराटीन का संरक्षण होता है| त्वचा को मुलायम तथा सेहतमंद रखने का काम करता है| सनस्क्रीन से त्वचा की हानी ,यहांतक के कैंसर को भी रोकथाम करता है| अंत में ,कभी भी सनस्क्रीन लगाना न भूलें| बाहर निकलने के पहले सनाब्लोक लगाना,जरुरत पड़े तो और एक बार लगाना | क्लीनसिंग और मोयस्चरायजिंग के बारे में यह कहना उचित होगा कि ये त्वचा की देखभाल के विषय में एक पवित्र विधि है| हर रात नियमित रूप से यह करनेसे आप त्वचा की देखभाल का एक बढ़िया फैसला ले रहे हो |

Related articles
From our editorial team

इसका भी ध्यान रखें

हम आशा करते हैं कि आपने पूरा अनुच्छेद पढ़ लिया होगा और जान गए होंगे कि कौन सा प्रोडक्ट आपके लिए बेस्ट है । हमने यह सूची बेहद खोज करके बनाई है और इस सूची का हर एक प्रोडक्ट बेहद इफेक्टिव है । और अगर आप आर्डर करने जा रही हैं तो प्रोडक्ट की डिस्क्रिप्शन जरूर पढ़ ले क्योंकि कई प्रोडक्ट आपके लिए एलर्जीक भी हो सकते हैं ।