Related articles

करवा चौथ - भारत में सबसे सुंदर और सार्थक त्योहारों में से एक

Source www.google.com

हर औरत की ख्वाइश होती है कि वह सदा सुहागन रहे और उसके वैवाहिक जीवन में हमेशा मिठास बनी रहे। इसलिए हर सुहागिन कार्तिक माह की चतुर्थी को अपने पति की दीर्घ आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखती है। इस व्रत में भगवान शिव , पार्वती ,कार्तिकेय ,गणेश और चन्द्रमा की पूजा की जाती है। जब सावित्री यमराज से अपने पति के प्राण वापिस ले आयी थी तब से इस व्रत को मनाया जाता है। भारतीय संस्कृति में लाल रंग को विशेष महत्व दिया गया है। इस दिन महिलाये लाल रंग के कपडे पहनकर पूरे दिन बिना कुछ खाये पिए रहती ही। शाम को करवा देवी की पूजा करती है और फिर रात में चाँद निकलने पर महिलाये छलनी से अपनी पति और चाँद को देखती है और पति के हाथ से पानी पीकर अपना व्रत खोलती है।
टीवी सीरियल और बॉलीवुड में करवा चौथ के बढ़ते ट्रेंड को देखकर आजकल लड़किआं भी अपने प्रेमी और मनचाहा पति को पाने की चाहत में करवा चौथ का व्रत रखने लगी है। समय के साथ इस व्रत पर महिलाओं और लड़किओं के विश्वास और भरोसे में भी तेजी से इजाफा हुआ है। इस त्यौहार को मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश ,राजस्थान ,हिमाचल प्रदेश ,दिल्ली और पंजाब में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। आंध्र प्रदेश में महिलाएँ एक ऐसे ही त्यौहार को मनाती हैं जिसे 'अत्तला तादे' के नाम से जाना जाता है, जो कि पति की समृद्धि और स्वास्थ्य के लिए किया जाने वाला एक उपवास है।

इस दिन उपहार देने की पुरानी परम्परा है

Source www.google.com

कितनी ख़ुशी मिलती है जब हमारा कोई हमारे लिए कोई उपहार लाता है लगता है मानो हमें सब मिल गया हो । इस ख़ुशी के आगे तो कितने भी रूपए पैसे सब कम है। हमें सुकून मिलता है यह सोचकर कि हम सामने वाले के जीवन में हम कितनी अहमियत रखते है कि वो इतना समय निकलकर हमारे लिए उपहार पसंद करके लाया है। इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है। प्रेम से लिया गया उपहार जिसे भी दिया जाता है वह रिश्ता और अटूट हो जाता है। पुराने समय में करवा चौथ के व्रत की शुरआत सरगी देने से होती थी जो सास-ससुर अपनी बहु को देते थे। इस टोकरी में कुछ सूखे मेवे, मिठाइयाँ और कुछ मठियाँ होती हैं, जिन्हें महिलाएँ सूर्योदय से पहले खाती थीं। एक और खास परंपरा जो अब भी चली आ रही है वो ये कि इस दिन करवा चौथ का व्रत खोलने के बाद पति अपनी पत्नी को उपहार देते थे। पर बदलते वक्त के साथ आजकल घर में मौजूद हर सदस्य एक दूसरे को उपहार देने लगे है जैसे बहु अपनी सास को अपने प्रति प्रेम का धन्यवाद करते हुए उपहार देती है और पत्नी अपने पति को उपहार देती है। यह उपहार लेने और देने की प्रक्रिया इतनी अनोखी और खूबसूरत है कि ये उपहार लेने और देने वाले दोनों को ख़ुशी पहुँचाती है।

क्यों है अपने पति को करवा चौथ पर उपहार देने की आवश्यकता ?

Source www.google.com

आपके दिल की बात आपके दिए गए उपहार काफी अच्छी तरह से बयां कर देते है इसलिए उपहार को काफी सूझबुझ से खरीदना चाहिए। वैसे भी मौका अगर करवा चौथ का हो तो उपहार के मायने और भी कई गुना बढ़ जाते है। यह दिन मिया बीवी दोनों के लिए बेहद खास होता है। और बात अगर पहले करवा चौथ की हो तो फिर क्या कहने ! पर वक्त के साथ साथ उपहार के आदान प्रदान करने के ट्रेंड में भी काफी बदलाव आये है। अब न केवल पति अपनी पत्नी को ,बल्कि पत्नी भी अपने पति को उपहार देने से पीछे नहीं हटती । वही पति भी अपनी पत्नी के साथ करवा चौथ का व्रत रखने लगे है। आधुनिक पति को ये बात अच्छे से समझ आ गयी है कि पति पत्नी दोनों बराबर है।

नए ज़माने का करवा चौथ मनाये

आजकल जहाँ महिलाये भी आदमीओ से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। घर हो या ऑफिस वे कही भी अपने काम में पीछे नहीं रहती है। पर ज़िन्दगी की बढ़ती इस भाग दौड़ में कई आधुनिक महिलाये करवा चौथ के दिन निर्जल व्रत रखने में विश्वास नहीं रख़ती है। परन्तु पति पत्नी के अटूट बंधन ,प्यार और विश्वास का प्रतीक यह व्रत हर विवाहित नारी के मन को एक सुखद अहसास प्रदान करता है। इसलिए करवा चौथ पर व्रत न रखने वाली स्त्रियाँ भी अपने इस दिन को खास बनना चाहती है जैसे वो मेहँदी लगाती है। भारतीय संस्कृति के अनुसार जिस लड़की के हाथो में मेहँदी ज्यादा गहरी रचती है उसे अपने पति से उतना ही प्रेम मिलता है। तभी तो करवा चौथ के दिन हर गली नुक्कड़ पर आपको मेहँदी आर्टिस्ट मेहँदी के तरह तरह के डिजाइन बनाते मिल जायेंगे। आज हम आपको कुछ ऐसे ही अद्भुत तरीके बताने जा रहे हैं जिनसे आप इस दिन को बहुत खास बना सकते हैं।

रोमांटिक गेटवे

Source www.google.com

वैसे दिल की बात को केहने के लिए कोई खास समय नहीं होता। लेकिन करवा चौथ एक ऐसा परफेक्ट पर्व है जब आप अपने प्रिय के लिए कुछ खास करके उसे हमेशा के लिए यादगार बना सकते है। अपने व्यस्त समय से कुछ समय निकालकर अपने पार्टनर के साथ वक्त बिताने से बढ़िया आईडिया और कोई हो ही नहीं सकता। पार्टनर के साथ वक्त बिताने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप उन्हें कही बाहर लेकर जाये। अपने पति को बिना बिताये इस करवा चौथ कही शहर से बाहर आप उनके लिए एक रिसोर्ट बुक कर सकती है। इंसान की ख़ुशी जब दुगुनी हो जाती है तब अचानक से उसे कोई सरप्राइज दिया जाये। इस तरह आप उन पलो को यादगार और रोमांटिक बनाने में कामयाब हो सकती है।

एक साथ चंद्रोदय देखें

Source www.google.com

किसी भी वैवाहिक जीवन को खुशहाल बनाये रखने का मूलमंत्र है एक दूसरे को गुणवत्तापूर्ण समय देना। सफल रिश्तो को चलाने की समय ही कुंजी है। तो क्यों न इस बार करवा चौथ के मौके पर पति को कामकाज से दूर पहाड़ो पर ले जाया जाये। जहाँ आप दोनो के बिच कोई तीसरा ना आ सके। बल्कि आप वहाँ अपने करवाचौथ के पूजन के लिए सभी जरुरी सामग्री को भी लेकर जा सकती है जैसे छलनी, पूजा थाली और करवा। इस वक़्त को और बेहतरीन बनाने के लिए आप पहाड़ो की सुन्दर घाटिओ के बिच सेल्फी फोटो भी ले सकते है जिससे आप जब भी कभी इन तस्वीरों को देखे तो यह समय आपके दिमाग में फिर से ताज़ा हो जाये।

कपल स्पा का आनंद उठाये

Source www.google.com

स्पा कराने के अपने आप में ढेरो फायदे है जैसे शरीर में पॉजिटिव ऊर्जा आती है ,टेंशन कम होती है ,इम्यून सिस्टम मजबूत होता है ,रक्त के ब्लड सेल्स बढ़ते है ,दिमाग शांत होता है ,स्किन की डीप क्लींजिंग होती है आदि। स्पा तो आपने कभी न कभी जरूर कराया होगा परन्तु क्या अपने कभी कपल स्पा कराया है। अगर आपका जवाब नहीं है तो इस करवा चौथ आप यह ट्राय कर सकती है। इसका आनंद आप घर या किसी अच्छे से स्पा में ले सकती है। पर ख्याल रहे इस बात का पता आपके पति को नहीं लगना चाहिए यह उनके लिए सरप्राइज है। मुंबई ,दिल्ली में बहुत सारे बेहतरीन स्पा है जो इस दिन आपको डिस्काउंट ऑफर करते है।

मूनलाइट डिनर

Source www.google.com

पश्चिमी देशो में डेटिंग के बढ़ते चलन से हमारे बिच भी यह शब्द आम सा हो गया है। अक्सर कपल्स जब ज्यादा रोमांटिक होते है तो वो बाहर डिनर पर जाते है। यह एक अच्छा मौका होता है एक दूसरे के साथ समय बिताने का। डेट का नाम आते ही जहन में जो शब्द सबसे पहले आता है वो है कैंडल लाइट डिनर। कैंडल लाइट डिनर सबके खासकर युवा वर्ग के बिच बहुत आम हो चूका है। तो इस करवा चौथ आप अपने पति के साथ अच्छी सा रोमांटिक मूनलाइट डिनर प्लान कर सकती है। इस दिन वास्त्व में चन्द्रमा की रौशनी अति सुन्दर लगती है। तो बस आप अपने पसंदीदा भोजनालय में एक टेबल बुक कर सकते हैं जिसमें एक बगीचे में बैठने की व्यवस्था हो। फिर घर पर अपने सभी करवाचौथ के रीति-रिवाजो को समाप्त करके एक बेहतरीन रोमांटिक डिनर का लुत्फ़ उठा सकते है।

खुद के नियम बनाये

Source www.google.com

आप सब नए साल पर रेसोलुशन तो लेते ही होंगे जिससे आपको आज तक फायदे भी जरूर मिले होंगे। पर आपने कभी सोचा है कि अगर ऐसे ही कुछ नियम अपने वैवाहिक जीवन में बना लिए जाये जिन्हे आप ताउम्र निभाते रहे है तो आपको कितना फायदा हो सकता है। इससे आपका परस्पर प्रेम तो बढ़ेगा ही साथ ही लड़ाई झगड़े की सम्भावना भी कम हो जायेगी । तो क्यों न इस करवा चौथ आप जो भी योजना बनाये उसे बनाते वक़्त एक दूसरे को वचन दे की आप दोनों इसे हमेशा जीवन भर ऐसे ही करते रहेंगे । किसी और द्वारा बनाए गए नियमो की तुलना में अपने स्वयं के नियमो को बनाना और उनका पालन करना हमेशा अधिक आसान और रोमांचक होता है। यदि आप प्राचीन परंपराओं के अनुसार व्रत रखने या पूजा करने में विश्वास नहीं करते हैं तो यह आपके लिए एकदम सही विकल्प साबित हो सकता है । आप और आपके पति दोनों एक दूसरे के लिए इस दिन उपवास रखना शुरू कर सकते है और फिर चांद की रौशनी के बिच किसी फैंसी होटल में एक भव्य भोजन करके अपने दिन को खास बना सकते है।

10 खूबसूरत तोहफे इस करवाचौथ पति को देने के लिए

यहाँ भारत के विभिन्न ई-कॉमर्स साइटों से कुछ बेहतरीन उपहार विकल्प चुने गए हैं। ये एक बिंदास पत्नी की तरफ से पति के लिए सही उपहार हो सकते है।

लव नेस्ट लैंप

Source www.floweraura.com

बाज़ार में करवाचौथ वाले दिन उपहारों के कई विकल्प मौजूद होते है। पर्व के अनुसार उपहार और उपहार की पैकिंग इस तरह से की जाती है ताकि उपहार को खास उसी दिन के लिए बना दिया जाये। यदि आप अपने पति को कुछ हटके तोहफा देना चाहती है तो आप उन्हें फ्लावरौरा का प्यारा सा लव नेस्ट लैंप दे सकती है जिसके बिलबोर्ड पर आप अपनी मनचाही फोटो और मैसेज पोस्ट कर सकती है। बटन दबाने पर आपको एक अंडे के आकर का बल्ब जलता हुआ नजर आता है। आप इसे अपनी साइड टेबल पर सजावट के लिए रख सकती है या इसका प्रयोग आप नाईट लैंप के रूप में भी कर सकती है। इसकी कीमत केवल 999 रूपए है। आपके पति जब भी उस लैंप को जलाएंगे तो वो मैसेज उन्हें हमेशा आपकी और आपके प्यार का अहसास कराएगा। तो इस करवा चौथ जब भी आपके पति आपको उपहार भेंट करे तो आप भी उन्हें सरप्राइज देने से बिलकुल ना चुके।

चॉकलेट हार्ट्स

Source www.archiesonline.com

चॉक्लेट एक ऐसी चीज़ है जिसे हर कोई बड़े चाव से खाता है। चॉक्लेट टेस्ट में बढ़िया होने के साथ हेल्दी भी होती है। जहाँ एक तरफ चॉक्लेट खाने से हमारा ब्लड प्रेशर कण्ट्रोल में रहता है वही दूसरी तरफ इसे खाने से स्ट्रेस कम करने भी मदद मिलती है। करवा चौथ के इस पर्व को मिठास से भरने के लिए चॉक्लेट से अच्छा विकल्प ओर कोई हो ही नहीं सकता है।आर्चिजऑनलाइन.कॉम खास आपके लिए लाये है हार्ट के आकार की चॉक्लेट। यह चॉक्लेट देखने में सुन्दर के साथ ही तुरंत मुँह में घुल जाती है। 42 ग्राम के इस चॉक्लेट बॉक्स की कीमत है मात्र 126 रूपए।

शॉट्स कार्ट

Source www.fnp.com

यदि आपके पति पीना का शोक रखते है तो उनके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए आप उन्हें चटक पिले रंग का शॉट्स कार्ट उपहार में दे सकती है। इस शॉट्स कार्ट का नाम रंगीला रखा गया है। शॉट्स कार्ट के निचे पहिए लगाए गए है जिससे यह देखने में ओर आकर्षक लगता है। इस शॉट्स कार्ट से आप अपनी हर पार्टी में लुत्फ़ उठा सकती है। आप इसे ऍफ़एनपी.कॉम से 2399 रूपए में खरीद सकती है।

ग्रोइंग ओल्ड टुगेदर फ्रेम

Source www.oyehappy.com

पति पत्नी एक दूसरे से बहुत प्यार करते है। हर सुख दुःख में एक दूसरे के लिए खड़े रहते है । परन्तु इस प्यार को उजागर करने के मौके कम ही मिलते है। अगर आप भी काफी समय से ऐसे मौके की तलाश में थी तो इस करवाचौथ आप "गेटिंग ओल्ड टुगेदर" फ्रेम के माध्यम से अपनी पति को अपना प्रेम बयां कर सकती है। यह फ्रेम आपके प्यार का प्रतिक बन सकता है।ओयेहैप्पी.कॉम से आप इस फ्रेम को 1240 रूपए में खरीद सकती है। दिलचस्प बात यह है की ये वेबसाइट आपको विकल्प देती है कि आप अपने पति के बारे में कुछ सवालो का जवाब देकर इस फ्रेम को खास तरीके से बनवा सकते है। यह वेबसाइट आपके उत्तरो के अनुसार आपके फ्रेम को तैयार कर देती है।

खास तकिया

Source www.google.com

अपने कभी ना कभी प्यार या गुस्से में अपने पति के साथ पिलो फाइट तो जरूर की होगी । आजकल तो मूवीज और सॉन्ग्स में भी पिलो फाइट दिखाई जाती है। अगर आप अपने पति को कुछ अनोखा तोहफा देना चाहती है तो इंडियगिफ़्ट.कॉम लाये है एक मैजिक कुशन। इसे आप अपने सोफा सेट या बेड पर रख सकते है। इसकी खूबी है कि जब भी आप इस कुशन पर हाथ फेरते है तो यह डिज़ाइन बदलता है। जैसे ही आप इसकी झिलमिलाती परत को अपनी उंगलिओ से टच करते है तो आपकी फोटो नजर आने लगती है। इसकी कीमत 581 रूपए है और इसमें आपको लाल और गोल्डन रंग मिल सकते है। आप अपनी पसंदीदा फोटो इस पर लगवाने के लिए वेबसाइट पर अपलोड कर सकते है।

पिलो टॉक गेम बुक

Source www.google.com

नवविवाहित जोड़े में रोमांस देखते ही बनता है। पर जैसे जैसे शादी को साल बीत जाते है रोमांस मानो कही फुर्र सा हो जाता है। पति पत्नी अपने बच्चो और जिम्मेदारिओं में इतना खो जाते है की रोमांस के लिए टाइम ही नहीं रहता । अगर आप भी इस करवा चौथ कुछ रोमांटिक पल साथ में बिताना चाहते है तो यह पिलो टॉक कार्ड गेम आपके लिए एकदम सही है। इस कार्ड गेम में शामिल है कुछ इंटिमेट सवाल और एक्शन रेक़ुएस्ट । साथ ही इसमें है कुछ वाइल्ड कार्ड जिससे आप अपने पार्टनर को मोहक तरीके से डेर कर सकती है। गिवतेर.कॉम से आप इसको मात्र 699 रूपए में खरीद सकती है।

चोको वनीला केक

Source www.winni.in

अब केक चाहे पाइनएप्पल फ्लेवर का हो या चॉक्लेट केक का नाम सुनते ही मुँह में पानी आ जाता है । और जहाँ सुबह से अपने कुछ खाया पिया ना हो और आपको केक खाने को मिल जाये तो बस सोने पे सुहागा। तो इस करवा चौथ आप अपने पति को दे सकती है एक चोको वनीला केक के साथ सरप्राइज। यह केक एक स्मार्ट तोहफा है क्योकि एक तरफ ये आपकी भूख शांत करेगा वही दूसरी तरफ आप दोनों को यादगार पल बिताने का मौका भी देगा। चॉक्लेट और वनीला के इस कॉम्बिनेशन को देखकर आपके पेट में चूहे दौड़ने लगेंगे। विन्नी.कॉम से आप इस स्वादिष्ट केक को 749 रूपए में खरीद सकते है। अगर आप अंडा नहीं खाते है तो आप इसे एग्ग्लेस भी आर्डर कर सकते है। और यदि आप इसे ओर स्पेशल बनाना चाहते है तो आप इसे दिल के आकार में भी बनवा सकते है। और आप इसे उत्सव के अनुसार अलग अलग साइज में भी प्राप्त कर सकते है।

गिफ्ट कार्ड वाउचर

Source www.woohoo.in

पति के लिए उपहार चुनना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है और अगर आपके पति थोड़े चूज़ी और सेलेक्टिव हो तो ये काम और कठिन हो जाता है। आप चाहे उनके लिए जूते ख़रीदे या कपडे हमेशा आपको चिंता रहती है कि उनको पसंद आएगा भी या नहीं। इसका सबसे अच्छा समाधान है कि आप उनको कुछ खरीदकर देने के बजाय उनको गिफ्ट वाउचर दे जिसका इस्तेमाल करके वो अपने हिसाब से खरीदारी कर सके। वूहो.कॉम लाये आपके लिए एक इ-वाउचर कार्ड जिसमें आप अपनी मर्जी से कोई भी मैसेज या राशि ऐड कर सकती है। इससे भी अच्छी बात यह है कि ये कार्ड आपको अपने पति को नहीं देना है बल्कि वूहो.कॉम खुद उनको मेल पर इसको भेजती है। इससे आपका काम भी खत्म और चिंता भी।

वॉच एंड ए रोज बास्केट

Source www.amazon.in

घडी आदमीओ के जीवन का अहम हिस्सा होता है। आपने भी अक्सर अपने पति को सुबह दफ्तर जाते वक्त घडी ना मिलने के कारण गुस्सा करते देखा होगा। अगर आपके पति की घडी काफी पुरानी हो चुकी है या उन्हें घडिओ का शौक है तो इससे अच्छा उपहार क्या होगा। परन्तु यदि आप उनको घडी के साथ कुछ और भी उपहार के रूप में देना चाहती है पर आपके पास अलग अलग दुकान पर जाकर अलग अलग चीज़े खरीदने का समय नहीं है या आप आलसी है तो ऐमज़ॉन.कॉम खास आपके लिए लाया है गिफ्ट हैंपर। इस गिफ्ट हैंपर के अंदर आपको मिलती है एक ब्राउन रंग की रिस्ट वाच ,एक बैम्बू बास्केट में नकली लाल गुलाबो का खूबसूरत गुलदस्ता और एक कार्ड जिसपर लिखा है "स्टड" | इस हैंपर की मदद से आप बेशक उनके दिल में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो सकती है।

जैकेट के साथ कुर्ता

Source www.myntra.com

जैसे दफ्तर में जाते वक्त फॉर्मल कपड़े ,जिम जाते हुए ट्रेक सूट अच्छे लगते है ठीक वैसे ही किसी त्यौहार के समय पर पारम्परिक कपड़े पहनकर तैयार होने जमता है। हिंदुस्तानी लिबास में औरत हो या आदमी दोनों ही खिल उठते है। तो इस करवाचौथ आप अपने पति को एक कुर्ता और जैकेट उपहार में दे सकती है। इस ऑफ वाइट कुर्ते और नेहरू जैकेट को पहनकर जब आपके पति बाहर निकलेंगे तो किसी की नज़र उन से नहीं हटेगी। इसे आप मिंत्रा.कॉम से केवल 3049 रूपए में खरीद सकते है। कुर्ते में सीधे हेम, मैंडरिन कॉलर और लंबी आस्तीन के साथ एक कट है। चूड़ीदार में एक ड्रॉस्ट्रिंग क्लोजर है। कुर्ते का कपड़ा रेशम मिश्रण से बना है । हल्के रंग की नेहरू जैकेट में एक मैंडरिन कॉलर और तीन जेबें हैं।

तो ऊपर दिए गए सामने में से आप कुछ भी अपनी पसंद अनुसार चुन सकती है जिससे यह करवा चौथ आप दोनों के लिए यादगार बन जाये ।

Related articles

From our editorial team

एक आखिरी बात

हमें उम्मीद है यह अनुच्छेद पढ़ने के बाद आपको अपने पति के लिए करवा चौथ का एक बढ़िया सा उपहार मिल गया होगा और आपके लिए यह अनुच्छेद मददगार साबित हुआ होगा। हम एक आखिरी बात आपको बताना चाहेंगे कि आप जो भी उपहार अपने पति के लिए खरीदे उसे जल्द से जल्द आर्डर कर दे और यह ध्यान रखें की उपहार तारीख से पहले आपके हाथों में हो। अनुच्छेद पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।