- Surprise Your Mother on Her Birthday with One of These 13 Birthday Gifts for Mom That Will Show How Much You Adore Her (2019)
- Do You Want to Show Your Mom How Much You Love Her? Here are 10 Exceptional Gifts for Your Mom That She Will Cherish (2019)
- Show Your Appreciation to the Woman that Gave You Life with These 10 Best Surprise Birthday Ideas for Mom at Home. (2022)
माँ के लिये इस ख़ास दिन तोहफा कैसे चुने
ज़िन्दगी में कई ऐसे छोटे बड़े ख़ुशी के अवसर आते रहते हैं की जब आप अपनी माँ को तोहफा देकर खुश कर सकते हैं, लेकिन जब आपकी माँ 60 बरस की होने जा रही हों तो ये अवसर उन सभी अवसरों से ज्यादा महत्वपूर्ण होता है| ये वो पड़ाव है जिसके आगे वो प्रौड़ावस्था में प्रवेश करने जा रही हैं और अगर अधिकारिक शब्दों में कहें तो वो एक सीनियर सिटिज़न बनने जा रही हैं| उनके 60वें जन्मदिन को अगर आप यादगार बना सकें तो ये कितना अच्छा हो सकता है इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं| ऐसा करने के लिए आपके पास बहुत विकल्प हैं जैसे एक बढ़िया सी पार्टी का आयोजन करके, उनके साथ किसी धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन करके, कहीं घुमने का प्रोग्राम बना के या फिर चिर परिचित परंपरा, उन्हें कोई तोहफा देकर आप उन्हें इस ख़ास मौके पर मन की ख़ुशी दे सकते हैं| इस लेख में इसी सुअवसर पर किये जा सकने वाले कार्य, दिए जा सकने वाले तोहफे और कुछ अन्य ज़रूरी बातों के बारे में जानकारी देने का प्रयास हम कर रहे हैं जिनपर गौर करके आप अपनी माँ के लिए कुछ बेहतर सोच सकते हैं:
माँ के साथ बिताने के लिए समय निकालें
चाहें माँ हो या पिता, अक्सर ये देखा गया है की ढलती उम्र के साथ उन्हें अकेलापन घेरने लगता है, जिसका कारण ये है की उनकी उम्र और हमारी उम्र में अंतर पूरी सोच में ही अंतर पैदा करने के लिए काफी होती है| हमारा नजरिया कई मायनों में उनके नज़रिए से मेल नहीं खाता जिसकी वजह से हम उनसे कुछ दूरी बनाये रखना बेहतर समझते हैं| कुछ हद तक ये बात ठीक भी हो सकती है पर थोडा समय उनके साथ बिताना ज़रूरी भी है की उन्हें अकेलापन महसूस ना हो| और बात जब जन्मदिन जैसे मौके की हो तब तो ये बिलकुल अनुचित होगा की आप उन्हें अकेला छोड़ें| उनके साथ वक्त बिताएं उनसे बातें करें उन्हें ये महसूस होने दें की आप हमेशा उनके साथ हैं भले ही ज़िन्दगी की भागदौड़ में शायद वक्त की कुछ कमी है पर वो आपके साथ होने का भरोसा कर सकती हैं| इससे उन्हें ख़ुशी तो होगी ही साथ में वो काफी हद तक निश्चिन्त भी रह सकेंगी|
-
उनकी भावनाओं से जुड़ी हुई कोई वस्तु जो उन्हें बहुत पसंद हो
- उन्हें इस मौके पर कोई ऐसा तोहफा दें जो उनकी मनोभावना से जुडी हो| ये कोई वस्तु हो सकती है, कोई कार्य हो सकता है जो वो करना चाहती हों, हो सकता है की उनकी ऐसी कोई इच्छा हो की वो अपने आगे के जीवन में नियमित रूप से व्यस्त रह सकें| ये सब संभावनाएं हैं और इनमे से उनके लिए क्या उपयुक्त है और क्या उनकी खुद की पसंद है ये जानना आपका फ़र्ज़ है| कोई ऐसा विशेष तोहफा जो वो ख़ास मौकों पर इस्तेमाल कर सकें
- तोहफा कुछ ऐसा हो सकता है जो वो खुद आगे आने वाले ख़ास मौकों पर ख़ुशी से इस्तेमाल कर सकें| अब ज्यादा करके तो ऐसा तोहफा एक आभूषण ही हो सकता है पर आप सोचें तो कोई खुबसूरत परिधान या उपयोग की वस्तु भी उन्हें दी जा सकती है| तोहफ़ा जिसे तैयार करने में आपका भी योगदान झलके
- आज कल बाज़ार में ऐसे तोहफों का चलन देखने को मिलता है जिसमे आप कोई व्यक्तिगत सन्देश इंगित करवा सकते हैं फोटो प्रिंट करवा सकते हैं इत्यादि लेकिन ये ना समझे की व्यक्तिगत योगदान दर्शाने के लिए ये ज़रूरी है| अगर आप उनका मनपसंद हलवा या कोई और व्यंजन अपने हाथों से तैयार करके उन्हें खाने के लिए दे सकते हैं तो बात कई मायनों बराबर ही नहीं बल्कि ज्यादा बेहतर भी हो सकती है| आखिर वो आपकी माँ हैं, उनके लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण तो आपका स्नेह ही है| तोहफ़ा पूरे मन से दें
- तोहफा देने में ये ज़ाहिर होता हो की आपको ऐसा करने में बहुत प्रसन्नता हो रही है तभी तोहफा देना कारगर होगा, आपकी अधूरी ख़ुशी आपकी माँ को पूरी ख़ुशी नहीं दे सकती, इस बात को हमेशा याद रखियेगा|
माँ को इस ख़ास दिन पर देने लायक 10 बेहतरीन तोहफ़े
ध्यान रखने की बातों के बाद आइये देखते हैं की आप अपनी माँ के 60वें जन्मदिन पर उन्हें क्या तोहफा देख सकते हैं|
कलरफुल रोटेटिंग पर्सनलाइज्ड क्रिस्टल क्यूब विद एल.ई.डी.
यादगार तोहफे की श्रेणी में आता है ये क्रिस्टल क्यूब जिसमे हर तरफ आपकी माँ की खुशियों भरे पल की चुनिन्दा तस्वीरें लगवाई जा सकती हैं और इसमें लगी हुई लाइट इन तस्वीरों को प्रकाशित करती है| इसके स्टैंड में लगे मोटर की मदद से ये क्यूब घूमता रहता है और इसे गतिशील रखने के लिए साथ में एडाप्टर लगाना पड़ता है| अगर आप इसमें एडाप्टर ना लगाना चाहें तो बैटरी लगाने का भी विकल्प मौजूद है| आर्डर करते वक्त आपको अपनी पसंद की 3 तस्वीरें अटैच करनी पड़ती हैं जिनको कुशलता से इस क्यूब में फिक्स कर दिया जाता है| जब इसे ऑन किया जाये तो लाइट और मूवमेंट की वजह से ये काफी खुबसूरत दिखता है| अपनी माँ के कुछ यादगार पलों की खुबसूरत तस्वीरें लगवाकर आप उन्हें ये तोहफा दें तो हो सकता है की उनकी आँखें ख़ुशी से भर भी आयें| आईजीपी.कॉम पर इस खुबसूरत क्यूब का आर्डर आप रूपए 1195/- में कर सकते हैं|
अविघ्न वुमेन लक्शुरिअस परफ्यूम, वॉच एंड मल्टी कलर क्लच कॉम्बो सेट
3 उपयोगी वस्तुएं एक साथ एक ही तोहफे में मिले तो क्या बुरा है, आपके लिए ही नहीं बल्कि आपकी माँ को भी ये बहुत पसंद आने वाला है| इस सेट में मिलता है 1 गुलाबी रंग का खुबसूरत सा क्लच वालेट, 1 शानदार परफ्यूम और 1 सिल्वर कलर की रिस्ट वाच| तीनों ही वस्तुएं एक गुलाबी रंग के आकर्षक बॉक्स में पैक हैं| तोहफा पाने में तो मन को ख़ुशी होती ही है पर ऐसे खुबसूरत और उपयोगी तोहफे देते वक्त तोहफा देने वाले को भी ख़ुशी होती है और यही ख़ुशी आप भी महसूस कर सकते हैं अमेज़न.इन साईट से इस गिफ्ट सेट को आर्डर करके जिसकी कीमत रूपए 1299/- है|
सिरेमिक अरोमा डिफ्यूज़र
ओड एक प्राकृतिक तेल है जिसे अगरवुड नामक पेड़ से प्राप्त किया जाता है और इस तेल की खुशबु इतनी मनमोहक और प्राकृतिक होती है की अगर घर के अन्दर ये खुशबु फ़ैल जाये तो किसी सुगन्धित खुले बाग़ में होने का अनुभव मिलता है| इसी खुशबूदार पदार्थ की खुशबु का अनुभव मिलता है इस सेरामिक अरोमा डिफ्यूज़र से और यही अरोमा डिफ्यूज़र अगर आप अपनी माँ को तोहफे में देते हैं तो उनका मन भी इसकी मनमोहक खुशबु से और प्रसन्नता से भर जायेगा| माईपूजाबॉक्स.इन पर ये अरोमा डिफ्यूज़र रूपए 1999/- में उपलब्ध हैं|
मॉन अमोर लव स्टैक
गिफ्ट सेट के रूप में ये एक और खुबसूरत विकल्प जो ऍफ़एनपी.कॉम पर उपलब्ध है| इस गिफ्ट सेट में शामिल है 1 खुबसूरत रिस्ट वाच जिसमे सफ़ेद रंग के डायल के किनारे गुलाबी फ्रेम है और इसकी चेन स्टील के रंग की है, 1 बीज कलर का प्यारा सा इयरिंग सेट, 1 स्टोन पेंडेंट वाला नेकलेस, 1 रोसगोल्ड ब्रेसलेट और 1 बो ब्रेसलेट| यानी की एक ही तोहफे में 5 तोहफे और पाँचों खुबसूरत होने के साथ साथ उतने ही उपयोगी भी| साईट पर इस गिफ्ट सेट की कीमत रूपए 2999/- है| ये सभी आइटम्स बनाये गए हैं पी.यू. और मेटल एलॉय से और इनमे सिर्फ एक कमी है की ये जल प्रतिरोधक नहीं हैं तो बारिश के मौसम में इन्हें पहनना उचित ना होगा|
टाइटन स्किन प्रिस टीन वुमेन परफ्यूम
परफ्यूम वैसे भी महिलाओं को देने के लिए एक सदाबहार तोहफा माना जाता है और जब ये परफ्यूम अपने देश के सबसे लोकप्रिय ब्रांड टाइटन की तरफ से हो तो इसकी उत्कृष्टता का अंदाजा खुद ही लगाया जा सकता है| टाइटन का स्किन ब्रांड बेहतरीन परफ्यूम बनाने के लिए जाना जाता है| आपकी माँ के लिए भी ये परफ्यूम खासा बेहतरीन तोहफा है क्यूंकि इसे लगाने के बाद मन में काफी देर तरोताज़ा होने का एहसास बना रहता है| आप इसे आर्चीज़ऑनलाइन.कॉम से रूपए 2195/- में खरीद सकते हैं|
ब्लैक रेड पैसले एम्ब्रोईडर्ड फिरन
कोई विशेष परिधान आप अपनी माँ को तोहफे में देना चाहते हों तो आपके लिए हम लाये हैं ये खुबसूरत सा कश्मीरी फिरन| डिजाईन और लुक्स में इतना आकर्षक, पहनने में इतना आरामदायक और रंगों का इतना बेहतरीन कॉन्ट्रास्ट की आपकी माँ को ये एक बार में ही पसंद आ जायेगा| काले रंग के कैशमिलॉन कपडे के बने इस फिरन पर बहुत ही खुबसूरत लाल रंग की एम्ब्रोईडरी की गई है जो इसे एक बेहतरीन कलेक्शन बनाती है| इसमें साइड में 2 पॉकेट बनी होती हैं और इसके फैब्रिक के कारण इसे ड्राई क्लीन करवाना ही बेहतर होता है| कश्मीरबॉक्स.कॉम पर आप इस फिरन का आर्डर रूपए 2125/- में कर सकते हैं पर ध्यान रखें की आपके आर्डर के बाद ही ये तैयार किया जाता है जिसमे 15 से 2 दिन लग सकते हैं|
पर्सनलाइज्ड ग्रीन लिकर रिंग
एफ़एनपी.कॉम पर उपलब्ध ये खुबसूरत रिंग आप अपनी माँ के लिए विशेष रूप से तैयार करवा सकते हैं| स्टर्लिंग सिल्वर मटेरियल के बने इस रिंग पर सोने की परत होती है और इसमें 12 खुबसूरत अस्तोरा स्टोन नग़ की भांति जड़े जाते हैं| इसे आर्डर करते वक्त आपको अपनी माँ का नाम और उनकी अंगूठी का नाप साथ में देना पड़ेगा और बड़ी ही कुशलता के साथ ये अंगूठी ख़ास तौर पे उनके लिए तैयार की जाएगी जिसमे भीतर की तरफ उनका नाम इंगित होगा| आप इसे रूपए 2999/- में एफ़एनपी.कॉम पर आर्डर कर सकते हैं|
सेलेब्रिटी आर्टिकल फॉर मॉम
ये एक बड़ा ही अनोखा विकल्प है अपनी माँ के जन्मदिन पर उन्हें देने के लिए| एक पूरा सेलेब्रिटी आर्टिकल जो की ऐसा तैयार किया जाता है की दिखने में किसी न्यूज़ पेपर की फ्रंट पेज की न्यूज़ जैसा लगता है और ये आर्टिकल एक फ्रेम में फिक्स करके आपको भेजा जाता है| इसका आर्डर करते वक्त आपको वो सारी जानकारी सबमिट करनी पड़ती है जो आप इस पेपर में छपवाना चाहते हों| अपनी जानकारी और पसंद के मुताबिक आप सारी इनफार्मेशन दे सकते हैं, साथ में कुछ अन्य रिश्तेदारों के नाम से सन्देश भी जुडवा सकते हैं| कुल मिलाकर ये एक ऐसा तोहफा साबित हो सकता है जो आपकी माँ के इस ख़ास दिन को हमेशा के लिए यादगार बना दे| ओयेहैप्पी.कॉम पर आप रूपए 3950/- में इसका आर्डर कर सकते हैं और पेमेंट हो जाने के बाद आर्डर फॉर्म पे सारी जानकारी सही तरीके से भरने के बाद आप निश्चिन्त होकर अपनी माँ को ये अनोखा सरप्राइज मिलने का इंतज़ार कर सकते हैं|
चिक ग्रे पर्ल्स नेकलेस एंड इयरिंग सेट
ग्रे कलर के फ्रेश वाटर प्राकृतिक मोतियों से बना ये खुबसूरत और शाही सेट किसी भी महिला की नज़रों में ख़ुशी की लहर दौड़ा सकता है| ये इतना आकर्षक है की आपकी माँ इसे देखते ही पहनने के लिए उत्सुक हो जाएँगी| इसका अंदाज़ शाही होने के कारण इसे किसी बड़े ख़ास मौके पर पहना जाना अच्छा रहता है| और उनके लिए उनका 60वाँ जन्मदिन तो सबसे बड़ा ख़ास मौका है ही| तो आप उन्हें ये खुबसूरत तोहफा देने से ना चूकिए और एक्साईटिंगलाइफ.कॉम पर इसका आर्डर कर दीजिये जिसकी कीमत रूपए 4499/- होगी|
मोदार्ता पश्मीना वूल एम्ब्रोईडर्ड वुमेन शॉल
पश्मीना शॉल अपने आप में किसी तारीफ की मोहताज नहीं| अपनी माँ को अगर आप ये लोकप्रिय शाही अंदाज़ वाला शॉल तोहफे में देते हैं तो उनके इस ख़ास मौके पर चार चाँद लग जायेंगे| रॉयल ब्लू और ग्रे रंग का खुबसूरत समायोजन इस शॉल में किया गया है और इस पर रेशम के धागों से पक्षीनुमा आकार की खुबसूरत कशीदाकारी हाथ से करी गई है| ये शॉल सर्दी के मौसम में होने वाले किसी भी ख़ास उत्सव में शामिल होने के लिए उपयुक्त है| इसकी लम्बाई 81 इंच है और चौड़ाई 21 इंच है और फ्लिप्कार्ट.कॉम पर इसकी कीमत रूपए 7330/- है|
कुछ अन्य विकल्प
अपनी माँ को अन्य अवसरों पर भी आप तोहफा देते होंगे जो एक ख़ुशी की बात तो है ही साथ में पारंपरिक रूप से ज़रूरी भी है, लेकिन ये मौका है उनके 60 वें जन्मदिन का जिसपर सिर्फ तोहफा देना शायद उतना मुनासिब ना लगे तो क्या करें?
पार्टी
जी हाँ एक शानदार पार्टी का आयोजन करिए जिसमे उनके और अपने सभी ख़ास लोगों को निमंत्रण दीजिये| सबके बीच शानदार समय बिताकर उन्हें ये एहसास होगा की उनकी उपस्थिति आप सब लोगों के लिए कितना मायने रखती है और ये सुखद एहसास उन्हें आगे आने वाली ज़िन्दगी के लिए उत्साहित रखेगा इसमें कोई शक नहीं|
माँ की पसंद की जगह की सैर
पार्टी ना सही तो किसी ऐसी जगह घुमने का प्रोग्राम बनाये जो आपकी माँ की पसंदीदा जगह हो| पुरे परिवार के साथ खुशियों से भरी छुट्टियों के दिन उन्हें बीते वर्षों की खुशियों की याद भी दिलाएँगे और उन्हें प्रफुल्लित भी रखेंगे| आपकी व्यस्तता के कारण अगर घुमने का प्रोग्राम दो चार दिन आगे पीछे होता हो तो कोई बात नहीं क्यूंकि ठीक जन्मदिन के लिए तो आपने तोहफा ले ही रखा है जो आप उन्हें दे सकते हैं और छुट्टी बना कर घुमने का प्रोग्राम कुछ आगे पीछे होता हो तो हो जाने दें लेकिन कोशिश करें की उस दिन के आस पास के ही दिन हों|
क्या ना करें?
- अपनी माँ के लिये तोहफे का चयन करना आपकी ही जिम्मेदारी है और इसे आपको ही पूरा करना पड़ेगा| अपनी सोच और समझ का इस्तेमाल करें और सही फैसला करें| माँ से पूछने की कोशिश ना करें की उन्हें क्या चाहिए, क्यूंकि उनसे पूछने पर एक तो ये की तोहफा देने का सरप्राइज ख़त्म हो जायेगा और दूसरा ये की ज्यादा मुमकिन है की वो कहे “मेरे लिए तो तुम लोगों की ख़ुशी ही काफी है, मुझे कोई और तोहफा नहीं चाहिए” ये सुनकर आप फिर उसी स्थिति में आ जायेंगे की उन्हें क्या तोहफा दें| माँ को ये ना लगने दें की उनके लिए कुछ भी करने से आपको बहुत मुश्किल हो रही है
- माँ के लिए कुछ भी करना हम सब का फ़र्ज़ होता है, बेशक उनकी भी आवश्यकता है पर ऐसा करके हम उनपे कोई एहसान नहीं करते| अगर उन्हें ये महसूस होने लगा की आपको उनकी वजह से परेशानी हो रही है तो वो खुश नहीं रह पाएंगी| जैसा पहले ही कहा जा चूका है की आपकी अधूरी ख़ुशी उन्हें पूरी ख़ुशी नहीं दे सकती तो ज़रूरी है की उनके लिए चाहें आप सिर्फ एक प्लेट हलवा बनायें लेकिन पुरे मन से बनायें और उन्हें दें कभी भी ऐसे काम को बोझ ना समझें| कोई ऐसा तोहफा ना दें जिससे कोई बुरी याद ताज़ा होती हो
- तोहफा देते वक्त इस बात का ख्याल रखना बहुत ज़रूरी है क्यूंकि मौका है ख़ुशी का तो कुछ भी ऐसा नहीं होना चाहिए जिससे कोई पुरानी बुरी याद ताज़ा होती हो|
कुछ ऐसी बातों का ध्यान रखना भी ज़रूरी है जो आपको नहीं करनी चाहिए, आइये देखते हैं वो क्या है
माँ से न पूछे की उन्हें क्या चाहिए- Show Your Appreciation to the Woman that Gave You Life with These 10 Best Surprise Birthday Ideas for Mom at Home. (2022)
- Your Mother is the Most Wonderful Woman You Know and She Deserves a Remarkable Present, Like These 10 Unique Gifts for Mom. Bonus Ideas to Make Her Feel Loved and Cherished (2019)
- For That Special Woman in Your Life, 10 Unique and Awesome Gift Ideas for Her Birthday! (2019)
- 10 Birthday Gifts to Mom from Daughter and How to Shop for the Most Amazing Woman on the Planet
- हमारी माँ दुनिया में सबसे अच्छी और अनोखी है, तो उसे साधारण उपहार क्यों दें? उसके जन्मदिन पर माँ के लिए कुछ यादगार और बिलकुल हटके उपहार विकल्प (2019)
इसका भी ध्यान रखें
हम आशा करते हैं कि आपने अपनी मां के 60 वे जन्मदिन के लिए एक शानदार उपहार चुन लिया होगा । उपहार चुनते समय यह भी ध्यान में रखें कि आपको कोई ज्यादा महंगा उपहार नहीं खरीदना है । ऐसा करने पर मां बाहर से तो खुश होगी पर अंदर से नहीं । आप एक ऐसा उपहार दे जो उसकी रोजमर्रा की जिंदगी मे काम आए ।