भारत में पुरुषों के लिए 10 सबसे अच्छे स्नीकर्स (2019): आजकल के ट्रेंड के साथ-साथ चलें, आज ही ट्राई करें इन बेहतरीन और स्टाइलिश स्नीकरस को

भारत में पुरुषों के लिए 10 सबसे अच्छे स्नीकर्स (2019): आजकल के ट्रेंड के साथ-साथ चलें, आज ही ट्राई करें इन बेहतरीन और स्टाइलिश स्नीकरस को

अगर आप भी अपने लिए स्नीकर ढूंढ रहे हैं तो हम आपकी इसमें सहायता करेंगे । यहां है आपके लिए 10 बेहद शानदार और स्टाइलिश स्नीकर्स जो किसी भी आदमी पर बेहद अच्छे लगेंगे । यह आपके बजट में भी आ जाएंगे । साथ में हमने आपको कई महत्वपूर्ण बातें भी बताई है जो इनकी देखभाल में और इनके चयन करने में आपकी मदद करेंगी । अधिक जानने के लिए पढ़ते रहिए ।

Related articles

स्निकर्स इक्कीसवी सदी के जूनून के जूते

लोग अक्सर ब्रांडेड कपड़े या अन्य सामान की तलाश करते हैं, लेकिन वर्षों से, मिलेनियल के बच्च्चों में स्नीकर्स के रूप में एक नया फैशन का जुनून सवार हो गया है| स्नीकर्स अब केवल खेल के लिए आपके हमेशा पहननेवाले जूतों की कतार को परिभाषित नहीं करते हैं जिसे आप किसी खेल में पहनते हैं या सुबह जॉगींग के लिए पहनते हैं, बल्कि वे आज बाहर जाने के पोशाक में एक प्रमुख स्थान पर है और फैशन उद्योग का एक अभिन्न हिस्सा हैं। आपके टखनों को ढंकने वाले हाय टॉप स्निकरसे लेकर जो टखनों को ढंकते नहीं उन लो टॉप ऑक्सफोर्ड तक, लेस वाले या लेस बगैर, स्लिप ऑन या स्नीकर बूट्स ,इनमें विविध तरह के स्नीकर्स बाजार में उपलब्ध है जो आपके जूतों के भंडार में अलगाव और फैशन परस्ती दिखाते हैं|

जब आप आपके लिए बिलकुल सही स्नीकर्स खरीदने जाओगे तो यह बात ध्यान में रखिये

    स्नीकर्स स्टाइल और आराम दोनोंका सही मिश्रण है और मार्केट में बेशुमार ब्रांड के मिलनेसे यह वाजिब दामों के जूतों में हमेशा अग्रणी रह चुके हैं| फिर भी जब आप नया चिकना स्नीकर्स का जोड़ा खरीदते हो तो कुछ बातें ध्यान में रखिये ताकि आप को सबसे बढ़िया स्नीकर्स जुतोंके दुकान से मिलेगा|

  • आराम के साथ कोई समझौता मत कीजिये| आप पहली नजरमें ही जिस जूतों के प्यार में पागल हो वे अगर आपके पाँव के साइज़ के न हो वे मत लेना या जबरदस्ती उसमे पाँव डालने की कोशिश मत करना , नहीं तो आपके पाँव को दिनभर तकलीफ तो होगी ही ऊपर से पाँव को जूते काटेंगे |
  • सबसे लक्षणीय स्नीकर वे हैं जो आराम देते हैं| और आप ये भूल नहीं सकतें| आप सावधानी से जूतों की साइज़ चुनो जो आपके पाँव के साइज़ के हो और ये भी परखों की उसका फैब्रिक और डिजाईन कैसा है|
  • आप सही ढंग से आपके पैरों का नाप लीजिये और वही जूते चुने जो आपके पैरों के नाप के हो , हवादार फैब्रिक के हो और उसे जादा आरामदेह सोल हो|
  • आजकल कुछ विशेष कार्य के लिए अलग टाइप के स्नीकर्स होतें हैं|इसलिए लेते वक्त किस काम के लिए ले रहे हो उसके लिए ही स्नीकर्स ले ना और उसमे बेझिझक कुछ प्रयोग करके रंग और डिजाईन चुनना|

हमने चुने है भारत के टॉप 10 स्नीकर्स

आजकल स्नीकर्स सिर्फ आपके पोशाक का एक फुर्तीला हिस्सा ही नहीं बल्कि पहने वालों का एकमात्र आकर्षण रह चूका है जो सारे विश्व में 'स्नीकरहेड' नाम से जाने जातें हैं| नए ज़माने में सिर्फ महिलो को ही जूतों का जूनून होता है बल्कि ये जूतों का खेल बरसों से बिना त्रुटी के मर्दों को भी आकर्षित करने लगा हैं| और उनके लिए भी बेशुमार विकल्प मौजूद हैं| हम आपको मर्दों के लिय कुछ गिने चुने स्नीकर्स दिखाते है उन्हें खरीदो और आपका भंडार पूरा करो|

रेड टेप की तरफ से बॉंड स्ट्रीट पुरुषों के स्नीकर्स

Source www.amazon.in

क्या आप हमेशा उलझन में रहते हैं कि कौनसे जूते किस शर्ट के साथ मेल खाते हैं? खैर, जूतों की क़तार में हम पेश करते हैं पहली जोड़ी आपके लिए रेड टेप की तरफ से यह बहुरूपी स्नीकर्स | ये सिंपल , न्यून फिर भी स्टाइलिश हैं और किसी भी रंगों पर फबते हैं| और रोजाना पहनने के लिए तथा पार्टी में पहनने के लिए भी इस्दोतेमाल कर सकते हैं| वे आठ रंगों में आते हैं।काला, जैतून, फ़िरोज़ा, बेज, रोबिन ब्लू , लाल, ग्रे और नीले और भूरे रंग के संयोग के रुपमे आते हैं| वे हलके, चलने में आरामदेह और नरम मटेरियल के होने से आप इन्हें पहन कर दूर तक भी चलते रहो तो भी आपको थकान नहीं महसूस होगी अपने पसंदीदा रंग में एक को खरीदें या चार अलग रंगों में आपके हर प्रकार के रूप को निखारने के लिए खरीदें |क्योंकि ये सस्ते हैं और आपको रंगों के अनुसार अमेजॉन पर रु.476 /- से रु. 2,706/- में एक जोड़ी जुतें मिलेंगे|

आइकन आईडीपी स्नीकर्स

हमारे अगले स्नीकर जूते प्यूमा कंपनी ने पुरुषों के लिए लाया है| प्यूमा निस्संदेह भारतीय उपभोक्ताओं के बीच विश्वास का एक नाम बन गया है जो सस्ती कीमत पर आकस्मिक पोशाक की शानदार रेंज प्रदान करता है। प्यूमा द्वारा आईडीपी स्नीकर्स चिकना हैं, एक सही फिटिंग के साथ आते हैं, और आप इसे आसानी से धो भी सकते हैं। आप पूरे दिन के लिए उन्हें पहनने में थोड़ी भी असुविधा महसूस नहीं करेंगे। वे चार रंगों में आते हैं, और यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति से हैं जिसे सभी गोरे रंग पसंद करते हैं, तो वे इस सुंदर सफेद - शाही रूप में आते हैं। अन्य रंगों में पीकैट-जीवंत नारंगी, पोंडरोसा-पाइन व्हाइट और नेवी ब्लू शामिल हैं। वे फ्लिपकार्ट से 1,549/- रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

लेवी' के मेन्स डर्बी क्लासिक स्नीकर्स

Source www.amazon.in

लेवी ने मिलेनियल्स के पसंदीदा रोजाना ब्रांडों में से एक निश्चित ही अनौपचारिक और पश्चिमी ढंग के पोशाक में अपना एक स्थान बना दिया है, और अब उनके लिए सिर्फ जिन्स ही महत्वपूर्ण प्रोडक्शन नहीं है| ये डर्बी क्लासिक्स तीन पहलू में आते है, नेव्ही ब्लू, ब्लैक ,और रेगुलर वाइट | वे आजकल के फैशन के ट्रेंड में रहते हुए भी उतने ही आरामदेह है| उन्हें रोजाना आने जाने के लिए या किसी पार्टी के लिए किसी भी उद्देश्य के लिए पहनना अच्छा ही है| इनके साथ प्रोडक्शन दोष के लिए 90 दिनों की वारंटी अवधि भी है और ये अमेजोन से रु.1,829/- में खरीद सकते हैं|

 स्पार्क्स मेन्स स्नीकर्स

Source www.amazon.in

"अपने जीवन के साथ स्पार्क्स को जोड़ो " स्पार्क्स की इस टैग लाइन के साथ हम पूरी तरह से सहमत हैं| क्यों की हमने आपके लिए स्पार्क्स द्वारा इन काले और सफ़ेद स्नीकर्स को लाया है| एक लचीला सोल और नर्म कव्हर मटेरियल होने से ,ये आपको पुरे दिनभर आराम में रखेगा| वे उत्पादकता के ऊपर, 30 दिनों की वारंटी के साथ मिलते हैं और अमेजोन.इन पर सिर्फ रु.779/- में खरीद सकते हैं|

अडिदास वि.एस. पेस स्नीकर्स फॉर मेन

क्या आप हमेशा काले रंग के ही जूते ईस्तेमाल करते हो? जो आप चाहते हो यही वे स्नीकर्स हैं| अपने रोज के काले पोशाक के साथ या यहाँ तक की किसी भी रंग के पोशाक के साथ इन्हें पहनेंगे तो सुनिश्चित रूप से कैजुअल के लिए एक उत्तम तत्व लायेंगे| ध्यान में रहें कि, वे बड़े आकार के ही होते हैं | इसलिए यदि आप के जूतों का नाप यूके 9 हैं तो आप यूके 8 के ही जूते खरीदो| फ्लिप्कार्ट पर ये उपलब्ध है | एक जोड़ी जूतों की कीमत रु.2,279/-|

पुरुषों के लिए फ्रैंकलिन स्नीकर्स

हमने आपके लिए हमारी बकेट में से एक और अद्वितीय और फैशनेबल लेवीज के जूतें लाये हैं| ये स्नीकर्स देखने में आपके रेगुलर जूतों से थोड़े हटके हैं,जैसा की, उनके नाम से पता चलता है ये टॉप क्वालिटी के जूते हैं| ये हाय टॉप स्नीकर्स आजकल फैशन के राडार पर उभर ए हैं औए निश्चित ही यही जोड़ी है जिसे आप बहुत चाहते हैं| ये दो रंगों में आते हैं सफ़ेद और काला ,इसलिए चाहे एक खरीदो या दोनों को भी आप खरीद सकते हैं, जो आपको पसंद है,इसकी खरीदारी पर आपको पछतावा नहीं होगा| फ्लिप्कार्ट पर इन सॉलिड टॉप लेदर सहज को सिर्फ रु.1,649/- में खरीदो|

प्यूमा मेन्स स्वेड क्लासिक + स्नीकर्स

Source www.amazon.in

क्या आप पुराने क्लासिक साबर के फैन हैं? जैसी की प्यूमा ने दावा किया है क्लासिक साबर स्नीकर्स खिलाडियों से लेकर टॉप क्लासिक हिपहॉप सितारें भी पहनते हैं| स्नीकर्स की यह चीज आज प्यूमा का एक महाकाव्य का आयकॉन बन गया है| ये पुराने स्नीकर्स छ: अलग अलग रंगों में आते हैं| टीम रीगल ,रेड एंड व्हाइट ,ब्लैक एंड डार्क शैडो ,केबरनेट एंड व्हाइट ,ओलिपिन्यन ब्लू एंड व्हाइट और रेड| अलग रंगों के लिए अलग अलग कीमतें हैं| कुल रु.2,689/- से लेकर 4,999/- तक के रेंज में मिलते हैं| आप इन्हें ऐमेज़ॉन से खरीद सकते हैं ।

वुडलैंड के स्नीकर्स फॉर मेन.

वुडलैंड अब सिर्फ बाहरी उपयोग के चमड़े के प्रीमियम जूतों के लिए ही प्रसिद्ध नहीं रहे|भारत में 1992 में स्थापना होने के बाद उन्होंने बड़े पैमाने विविध काम किये है और आज भारतीय लोगों के लिए एक भरोसेमंद ब्रांड बन चूका है| अब 21 वि सदी के बाहरी रूप के हिप्पी शूज को खाकी रूप मिलाकर वुडलैंड ने आप के लिए ये प्यारे जूते लाये हैं| ये तीन रंगों में आते हैं- काला, खाकी और जैतून | इसे फ्लिप्कार्ट पर रु.1,571/- में आप खरीद सकते हैं|

मर्दों के लिए नाइक आरोज स्नीकर्स

नाइक हमेशा से भारतीय जूतों के उद्योग में जाना माना नाम रह चूका है और वह भी सही कारणों के साथ| वे सबसे आरामदेह और टिकाऊ जूते बेचते हैं| और हमारी सूचि नाइक के बिना अधूरी रहेगी| नाइक के यह ब्लू स्नीकर्स नेट डिजाईन में आते हैं जो फ़िलहाल फैशन में हैं| कैजुअल जोड़ी रोज भी पहनी जा सकती है | इसे आप फ्लिपकार्ट पर सिर्फ रु.3363 /- खरीद सकते हैं जो इसके वाजिब दाम है|

एसिक्स जेल-एम्एआय स्नीकर्स

Source www.asics.com

जेईएल एम्एआय स्नीकर्स पिछले दो दशकों से यहाँ बेचे जाते है |फिर भी भारत में उतने लोकप्रिय नहीं है | अगर आप सचमुच किसी हटके अनोखी चीज लेना चाहते है, तो ये आपके लिए है| ये आपके पैरों के हर एक पहलू को ध्यान में रखते हुए बनाये गए हैं| अनोखे आसिमिट्रीकल आयलेट न केवल आपके पाँव बल्कि टखने तक आपको एकदम फिट बैठाता है| जबकि मिडसोलऔर फ्युजेल टेक्नोलोजी की मात्रा में कुशन किमात्रा का ख्याल रखा जाता है |ये जीइएल-एम्एआय की मुख्य विशेषता है| ये शानदार जोड़ी एएसईसीएस.कॉम पर रु.6,000/- में खरीदें|

प्युमाज यूनिसेक्स 'स डेयर स्नीकर्स

Source www.amazon.in

और अगर आप हमेश दौडधूप करनेवाली व्यक्ति हो और नहीं चाहते की लेस बांधने में समय गंवारा करे तो हम आपके लिए ये प्यूमा यूनिसेक्स डेयर स्नीकर्स लाये है| इनमें एक हलके कुशन के साथ ,रबर पौड भी आता है जो यह सुनिश्चित करते हैं कि, आपके पाँव आराम से रहे और हमेशा इन सुन्दर जूतों को पैर में डालने से सुविधा से चले| आपको सिर्फ ये करना है की आपके लिए सही नंबर का जुता चुनो, इसका लोचदार पट्टा एक ठोस फिटनेस देगा| ये तीन रंगों में आते हैं, काले, गुलाबी और सफ़ेद | कीमत रंगों के और आकार के अनुसार बदलती हैं,जिसकी रेंज है रु.1599/- से लेकर रु.3609/- तक|आप इसे अमेजॉन से खरीद सकते हैं ।

आपके स्नीकर्स लम्बे समय तक चलने के लिए कुछ सूचनाएं

    हम सभी के पास स्नीकर्स की अपनी पसंदीदा जोड़ी रहती है जिसे हम हमेशा के लिए आपके साथ रखना चाहते हैं| आखिर इन्हे अलविदा करना बहुत मुश्किल होता है जब ये जूते बहुत ही आरामदेह और ट्रेंडी हो तो| लेकिन थोडासा ख्याल रखकर और सावधानी बरतकर आप वास्तव में इन जूतों को टिकाऊ और अच्छे रूप में रख सकते हो| यहाँ हम आपके स्नीकर्स अच्छे रूपमें और उनका चिकनापन कायम रखने के लिए कुछ सूचनाएं आपको विचार करने के लिए दे रहे हैं|

  • हमेशा गुणवत्ता चुनो| कभी भी कीमत के नाम से या कुछ व्यवहार के लिए गुणवत्ता से समझौता नहीं करना|आपको टिकाऊ स्नीकर्स चाहिए तो उत्तम फैब्रिक और सोल देखो और क्वालिटी जूतों में निवेश करो जिससे आपके जूते किसी भी घर्षण से सिर्फ एक दो बार पहनने से ख़राब हो न जाये|
  • अपने जूतों की देखभाल करो| आपके शु-रैक का सिर्फ यही मकसद नही की उसमे सिर्फ जुते रखें बल्कि उसने जूतों का संरक्षण भी करना हैं| आप स्नीकर्स सिर्फ खास अवसर पर पहनते हो तो पहनने के बाद बादमें उन्हें अच्छे शु बोक्स में रखो और बादमे शु रैक में रखो| जिससे उनकी धुल, आर्दता, सूर्य प्रकाश और सबसे खतरनाक छोटे कीड़े जो आपको शु-बैट दे, इनसे हानी न होने पाए|
  • आपके चाहिते स्नीकर्स जो आप कॉलेज से लेकर ऑफिस तक पहनते हो वे तोड़-मोड़ के आदि होते है ,फिर भी थोडा जादा ख्याल रखके इन्हें लम्बे समय तक चला सकते हो| यह सुनिश्चित करो की आपके जूते बिच बिच में सूर्य प्रकाश में रहें ताकि वे थोड़ी हवा पाए और आर्दता और बदबू से उन्हें छुटकारा मिलें
  • जुतोंको मरोड़ने से बचने के लिए मार्केट में कई शु ट्री उपलब्ध हैं| शु ट्रीके अलावा उन्हें पॉकेट में या न्यूज़ पेपर से स्टफ करो|
  • जूतों को धोना हो तो सही साबुन और ब्रश इस्तेमाल करो | उन्हें वाशिंग मशीन में फेंका तो इनको हानी पहुंचेगी|जूतों को बार बार साफ़ करो ताकि गन्दगी और आर्द्रता से उसकी क्वालिटी बिगड़ न जाये
  • सही समय के लिए सही जूते चुनो| फैंसी जूते पहनकर फुटबोंल खेलोगे तो निश्चित रूप से जुतोंको तुरंत हानी पहुंचेगी| आपके पास खेल के विशेष जुते होने चाहिए और वैसे ही सही जूते विशेष कार्य के लिए चुनो|
Related articles
From our editorial team

एक आखरी बात

हम आशा करते हैं कि आपने पूरा आर्टिकल एकदम ध्यान से पढ़ा होगा और अपने लिए कोई ना कोई स्नीकर चुन लिया होगा। हम आपके लिए बेहद खोज करके यह सूची तैयार की है और हमें विश्वास है कि आपको भी यह पसंद आई होगी। इनमें से हर एक स्नीकर की क्वालिटी बहुत बढ़िया है और यह काफी देर तक प्रयोग में लाए जा सकेंगे। हमारे द्वारा बताई गई अन्य बातों का भी जरूर ध्यान रखें।