12 तोहफे जो आप अपनी पूर्व प्रेमिका को दे सकते हैं

12 तोहफे जो आप अपनी पूर्व प्रेमिका को दे सकते हैं

आप अपनी पूर्व प्रेमिका के लिए उपहार क्यों खरीदेंगे? यह रिश्ता खत्म हो गया है लेकिन आप शायद दोस्त बने रहे, या शायद आप अच्छी शर्तों पर विभाजित हो गए हैं और उसने आपको अपनी शादी के लिए आमंत्रित किया है। फिर भी एक और कारण यह है कि आप अभी भी उसके लिए भावनाएं हैं और उसे अपने जीवन में वापस चाहते हैं। हम कारणों को समझने में आपकी सहायता करते हैं, और इनमें से प्रत्येक परिस्थिति के लिए उपहार विचार हैं। और अधिक जानने के लिए आगे पढ़ें।

Related articles

पूर्व प्रेमिका को तोहफा देने का कारण?

पूर्व प्रेमिका का विवाह

हम अक्सर अपने टूटे रिश्तों को लेकर बहुत संजीदा होते हैं और फिर बात पुराने प्रेमी या प्रेमिका की हो तो हम उनके बारे में सोचकर ही भावुक हो जाते हैं। आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे इंसान के लिए तोहफा लेने की, जिसने आपके जीवन में एक गहरी छाप छोड़ी है।यदि आपकी पूर्व प्रेमिका के विवाह की तिथि नज़दीक हैं और आप इस बात से परेशान हैं कि आप उन्हें क्या तोहफा दें तो याद रखें कि किसी के भी जीवन में उसके विवाह का दिन एक महत्त्वपूर्ण दिन है। आप जो कुछ भी करें, उसके पीछे केवल एक कामना होनी चाहिए कि उसका भविष्य सुखद हो और वे अपना आने वाला जीवन शान्ति से बिता सके।

सबसे अच्छा तोहफा जो आप उन्हें दे सकते हैं, वे है आपका आश्वासन कि आप उनके अच्छे बुरे समय में हमेशा एक दोस्त की तरह उनका साथ देंगे। याद रखें लड़कियां गहनों और कपड़ों की शौक़ीन होती हैं तो आप उनके लिए उनके पसंदीदा ब्रांड का कोई ड्रेस ले सकते हैं या आपके पास गहने आदि लेने का भी विकल्प है। आपको उनके लिए कुछ ऐसा लेना चाहिए जिससे कि उन्हें ख़ुशी मिले ना कि आपके साथ की उनकी पुरानी यादें ताज़ा हो जाएं।

आप उन्हें वापिस अपने जीवन में लाना चाहते हैं

आप यदि अपनी पूर्व प्रेमिका को तोहफा देने की सोच रहे हैं तो याद रखैं कि तोहफा लेते समय एक सवाल उनके मन में ज़रूर उठेगा कि आप उन्हें तोहफा दे क्यों रहे हैं?

आपको उनके इस सवाल को नज़रअंदाज़ नहीं करना है बल्कि उन्हें बताना है कि वे आपके जीवन में कितनी महत्त्वपूर्ण है और उनसे जुड़ा हर ख़ास दिन आपके लिए भी कितना ख़ास है। क्यूंकि आप उन्हें अपने जीवन में वापिस लाना चाहते हैं तो ये याद रखें कि आपको उन्हें उनके जीवन में आपकी कमी महसूस करवानी पड़ेगी।

इस दुनिया की हर लड़की चाहती है कि उसका प्रेमी उसे केवल प्रेम ना करे बल्कि उसका सम्मान भी करे। आप उनके लिए कुछ ऐसा लें जिससे उन्हें अनुभूति हो कि आप केवल उनकी पसंद नापसंद की जानते ही नहीं हैं, बल्कि उनकी परवाह और इज़्ज़त भी करते हैं। लेकिन उनसे मिलते समय उन्हें ये बिलकुल महसूस ना होने दें की आप उन्हें आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं। आजकल एक चीज़ चलन में हैं, लोग अपने नाम से सितारे बुक करवा रहे हैं, तो आप अपनी पूर्व प्रेमिका के लिए उनके नाम से एक सितारा भी रजिस्टर करवा सकते हैं। इससे जुडी जानकारी आप गूगल पर पा सकते हैं।

आपकी पूर्व प्रेमिका ने आपका दिल तोडा है या आप उनसे नफरत करते हैं तो

यदि उन्होंने आपका दिल तोडा है तो आप उन्हें कुछ ऐसा तोहफा दे जिससे उन्हें आपके साथ बिठाये अच्छे समय की याद आए। और साथ ही उन्हें एहसास हो की आपसे अलग होकर उनसे कितनी बड़ी भूल हुई है। आप उनके लिए कुछ ऐसा लें जिससे उन्हें आपकी कमी महसूस हो और उनके मान में सवाल उठें कि उन्होंने आपके रूप में एक बेहतरीन साथी को क्यों खो दिया। या वे आपके साथ होती तो जीवन ज़्यादा सुन्दर होता। और यदि आप उनसे नफरत करने लग गए हैं और उन्हें सबक सिखाना चाहते हैं तो आप उन्हें एक ऐसा तोहफा भेज सकते हैं जिसके बारे में उन्हें कभी पता ही नहीं चलेगा कि वे आपने भेजा था और उन्हें सबक भी मिल जाएगा। वो तोहफा है, रिवेंज बॉक्स। आप रिवेंज बॉक्स ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं ज़्यादे जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

अपनी पूर्व प्रेमिका को शादी का तोहफा देते समय इन बातों का रखें ख्याल

आपको उनसे अलग हुए काफी समय हो चूका है और वो अपने जीवन में आगे बढ़ रहे हैं और आपको अपनी शादी का न्योता भी दिया है तो यकीन मानिए इसमें कुछ अनोखा नहीं है। आप उन्हें भूलकर अपने जीवन में आगे बढ़ चुके हैं या बढ़ रहे हैं और उनकी शादी में उन्हें एक अच्छा सा तोहफा देना चाहते हैं तो याद रखें हो सकता है की उनके होने वाले पति को आपके और उनके रिश्ते के बारे में पता हो या ना भी पता हो तो भी आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखें जैसे आपको उनके लिए तोहफा लेने की ज़रुरत ही क्या है ? आप एक ऐसे इंसान की शादी का तोहफा खरीदने जा रहे हैं जिससे आप कभी खुद शादी करना चाहते थे या जो आपके साथ रहना चाहती थी। याद रखें की वे अपने नए जीवन की शुरुआत करने जा रही हैं और आप उन्हें कुछ ऐसा याद ना दिलाएं जिससे उनको किसी भी प्रकार से दुःख की अनुभूति हो। आप यदि शादी में जा रहे हैं तो केवल एक अच्छे दोस्त की तरह जाएं और ऐसा ही तोहफा लें जैसा कि आप अपने किसी अन्य दोस्त के लिए लेते।

पूर्व प्रेमिका के विवाह पर आप उन्हें दे सकते हैं इनमे से कुछ

गुलदस्ता

यह एक ऐसा विकल्प है जो की किसी भी उत्सव पर भेंट किया जा सकता है। आप अपनी पूर्व प्रेमिका के विवाह पर एक सूंदर गुलदस्ता भेंट कर सकते हैं।

गिफ्ट कार्ड

Source www.amazon.in

आप अपनी पूर्व प्रेमिका को किसी ऐसे ब्रांड का गिफ्ट कार्ड दे सकते हैं जिससे की वे अपनी पसंदीदा चीज़ें खरीद सकें। इसके लिए वेस्टसाइड का गिफ्टकार्ड एक बेहतर विकल्प है। गिफ्ट कार्ड में आप न्यूनतम २५० रूपए डलवा सकते हैं। क्यूंकि वे अपने नए जीवन की शुरुआत कर रही हैं ये उनके लिए एक अच्छा तोहफा रहेगा।

पत्र तथा प्रार्थना

आप अपनी पूर्व प्रेमिका के लिए एक, खुद उनके विवाह में ना जाकर एक नोट भेज सकते हैं जिसमे उनके लिए मंगल कामनाएं हों। आप उस नोट में उनकी तारीफ कर सकते हैं, उन्हें बता सकते हैं की वे एक बेहतरी इंसान हैं और जिससे भी वे शादी कर रही हैं वे एक किस्मत वाला इंसान हैं। आप इस पत्र में उनके सुख व सम्पन्नता की प्रार्थना कर सकते हैं।

अगर उनका साथ वापिस चाहते हैं तो इन बातों का रखें ध्यान

अलग होने के कारण और सब ठीक करने के तरीके

जब भी कोई रिश्ता टूटता है तो ऊके पीछे कुछ कारण होते हैं। यदि आप अपनी पूर्व प्रेमिका का साथ वापिस चाहते है तो पहले खुद से दो सवाल पूछें कि आप उनका साथ फिर से क्यों चाहते हैं और ऐसा कौन सा कारण था कि आपको अलग होना पड़ा। इन दोनों सवालों के जवाब आते ही आपकी आधी समस्याएं अपने आप ही हल हो जाएंगी और आप उन कमियों को दूर कर पाएंगे जिनकी वजह से आपको अलग होना पड़ा।

सिर्फ तोहफा काफी नहीं

याद रखें कि समय से बेहतर कोई तोहफा नहीं होता। आप उनके लिए मेहेंगे तोहफे तो ले सकते हैं लेकिन साथ ही यदि आप उन्हें अपना समय देंगे तो बेहतर होगा। इसके लिए आप उन्हें किसी रॉक कॉन्सर्ट पर ले जा सकते हैं या उनकी पसंदीदा जगह पर ले जा सकते हैं जहां वे आपके साथ समय बिता सकें और सूंदर पल संजो सकें।

क्या आपने इस बारे में सोचा है?

आपके ब्रेक अप के बाद आपकी पूर्व प्रेमिका के मन में ये विचार ज़रूर आता होगा कि उनसे अलग होने के बाद आपका जीवन कैसा बीत रहा है। और ऐसे में उन्हें पता चलें कि आप अपने अधूरे रिश्ते से उभरे ही नहीं है और जहां तहाँ उसके बारे में बात करते हैं तो ये आपके लिए अच्छा संकेत नहीं है। ये वह समय है जब आप अपने उप्पर काम करें और समय के साथ आगे बढ़ें। यदि आपके मन में ऐसी कोई आशा है कि आप और वो एक दिन फिर से साथ आ जाएंगे तो भी ये ज़रूरी है कि अपने जीवन में आगे बढ़ें और उन्हें ऐसा एहसास दिलाएं कि आप उनके बिना भी अच्छे से अपना जीवन जी रहे हैं और खुश हैं।

यकीन मानिये उनके लिए इससे बड़ी धक्के की बात कोई नहीं होगी। कोई भी लड़की एक ऐसे व्यक्ति को अपने जीवन में वापिस नहीं पाना चाहेगी जो ये तक नहीं समझा हो कि उनके सम्बन्ध टूटने के कारण क्या थे। इसीलिए ये बेहतर है कि पहले आप ये जाने कि आपके बीच ऐसी कौन सी समस्याएं थी जिन्हे आप समय रहते देख नहीं पाए। आपको करना ये है कि आप उन सब समस्याओं का हल ढूढें और अपने सम्बन्ध को एक नया जीवन दें।

आप कितनी दूर तक जा सकते हैं?

याद रखिये कि जीवन में कुछ भी पाना आसान नहीं होता और अगर बात पुरानी प्रेमिका को वापिस पाने कि हो तो ये बिलकुल भी आसान नहीं होने वाला है। हर लड़की चाहती है कि उसका जीवनसाथी दिखने में अच्छा हो और मानसिक तौर पर भी मज़बूत इंसान। तो अगर आप इस और बढ़ रहे हैं कि आप इन्हे वापिस पा सकेंगे तो ज़रूरी है कि आप अच्छे दिखें और मज़बूत रहे। कभी भी उन्हें ऐसा एकसास होने ना दें कि आप उनके बिना अधूरे हैं लेकिन इसके साथ ये भी ध्यान रखें कि उन्हें हर पल ये पता हो कि आपके जीवन में वो एक महत्त्वपूर्ण इंसान हैं।

पूर्व प्रेमिका को वापिस अपने जीवन में चाहते हैं तो चुने कुछ ऐसे तोहफे

हैंडमेड बुक

ऐसे तोहफे जो आमतौर पर नहीं दिए जाते और जो आम लोगों की सोच से हटकर हों वे सबको ही प्रिय होते हैं। आप अपनी पूर्व प्रेमिका के लिए एक खुले दिल से कुछ लिख सकते हैं जैसे आप एक छोटी हार्डकवर बुक बनवा सकते हैं जिसमे आपने उनके बारे में वे सब लिखा है जो आप उनके बारे में सोचते हैं।

फोटो कोलाज

अपनी फोटोज का कोलाज एक ऐसी चीज़ हैं जो सबको ही पसंद आता है। आप अपनी पूर्व प्रेमिका को उनकी फोटो का कोलाज बनाकर दे सकते हैं या फिर कोई कस्टमाइज फोटो एल्बम देना भी एक अच्छा विकल्प है।

फूल

फूल एक ऐसा उपहार हैं जो हर किसी का मन मोह लेते हैं। और यदि आप उनके साथ अपना एक संदेह भेज दें तो सामने वाले को खुश करने के लिए ये काफी रहता है।

उनके साथ अपना एक दिन प्लान करें

हमने पहले भी कहा है की समय से अच्छा कोई तोहफा नहीं। आप अपनी पूर्व प्रेमिका के साथ समय बिताएं। उनको किसी ऐसी शांत जगह पर लेकर जाएं जहां उन्हें ख़ुशी हो और जहां जाकर वे आपसे अपने मन में छिपी सब बातें शेयर कर सकें।

उसके लिए खाना बनाना

जब भी आपकी प्रेमिका आपसे नाराज़ हों या कोई भी कारण हो जिसके कारण आप उन्हें मनाना या पैंपर करना चाहते हैं तो आप उनके लिए कुछ पका सकते हैं। आप उनके लिए उनका कोई पसंदीदा व्यंजन बना सकते हैं। ये एक अच्छा विकल्प है जहां आप ना केवल उनके लिए प्रेम से खाना बनाएंगे और उनके साथ समय बिताएंगे बल्कि उन्हें एक नया कारण देंगे जिसकी वजह से वे आपके पास वापिस लौट आये।

अपनी पूर्व प्रेमिका को जिससे आप नफरत करते हैं को दें कुछ ऐसे तोहफे

इसके साथ अकेले कुछ समय बिताएं बॉडी वाश

अपनी पूर्व प्रेमिका को दें कुछ ऐसे तोहफे, जो अपनी किस्म से ज्यादा अपनी उपयोगिता में छिपे कुछ अनोखे सबक सिखा सकें। आप उन्हें एक बॉडी वाश दे सकते हैं जिससे वे तरोताज़ा रह सकें और जीवन में शान्ति और बाकी रिश्तों में अपनेपन कि खुशबु बिखेर सकें।

मैं क्रोध प्रबंधन में विफल रहा मग

आप उन्हें एक मग गिफ्ट कर सकते हैं जिसपर कुछ ऐसा लिखा हो जिससे वो अपने भावों को काबू में रख सकें।

पागल पूर्व प्रेमिका ट्रिविया क्रॉसवर्ड पज़ल बुक

Source www.amazon.in

आप उन्हें एक्स गर्लफ्रेंड ट्रिविया क्रॉसवर्ड पज़ल बुक भी तोहफे में दे सकते हैं। ये उन्हें एहसास दिलाएगा कि इंसान को तोड़ने से ज़्यादा जोड़ने में भरोसा रखना चाहिए।

Related articles