Related articles

तोहफे जो आप अपनी बच्ची को उसके जन्मदिन पर दे सकते हैं

प्ले डोह

Source www.amazon.in

अपनी बच्ची की कल्पनाओं को अलग अलग आकारों में ढलने का मौका दें। इसका तरीका है प्ले डोह। कुछ दशक पहले बच्चे रसोई में जाकर माँ से आता मांगते थे और फिर उससे कभी चिड़िया तो कभी हाथी बनाया करते थे। शायद ऐसा आपने भी कभी किया हो। लेकिन आजकल अलग अलग रंगों में मिटटी आने लगी है जिससे कि बच्चे अपनी कल्पनाओं को आकार दे सकते हैं। तो आप अमेज़न डॉट इन से 310 रूपए में अपनी बच्ची के लिए एक प्ले डोह सेट मंगवा सकते हैं जिसमे तीन रंग की मिटटी के टब्स और कुछ अलग आकारों के खांचे आएंगे। आप इसे अमेज़ॅन पर खरीद सकते हैं ।

बच्चों के लिए चंकी पज़ल्स

Source www.fatbraintoys.com

पज़ल्स एक ऐसा गेम जो लगभग सभी के बचपन का अहम् हिस्सा होते हैं। इनसे सिर्फ जोड़ना तोडना ही नहीं बल्कि ये सीख भी मिलती है कि कौन सा हिस्सा किस्से जोड़ना है। ये एक छोटी सी बात पूरे जीवन में काम आती है। इसीलिए हम आपकी एक विकल्प दे रहे हैं कि आप अपनी बच्ची के लिए एक पज़ल सेट खरीदें। आप एक पज़ल सेट जिसमे 4 पशुओं के आकार वाले खांचे होंगे और एक बोर्ड होगा जोकि लकड़ी का बना हुआ होगा। यह आपकी बच्ची को देने के लिए अच्छा विकल्प है जिसे आप फैट ब्रेन टॉयज डॉट कॉम से 650 रूपए में खरीद सकते हैं।

कलरिंग किट

Source www.amazon.in

वो बच्चे ही होते हैं जो हमारे जीवन को सूंदर रंगों से हर देते हैं. ये अलग बात है कि घर की दीवारें पहली सी साफ़ नहीं रहती और रातों को नींद पूरी नहीं हो पाती लेकिन फिर भी जब उनके नन्हे हाथ इन दीवारों पर लकीरें उकेरते हैं और अचानक जागकर पूरा घर सर पर उठा लेते हैं और आपसे लिपटकर सबकुछ एकदम शांत कर देते हैं। बस आज हम उनके हाथों में कुछ रंग देने की बात कर रहे हैं। उनके सपनों को ओर भी रंगीन बनाएं, उन्हें कलरिंग किट देकर। ऐसी कलरिंग किट जिसमे एक कलरिंग बुक और एक क्रेयॉन सेट होगा, आप अमेज़न डॉट इन से 427 रूपए में खरीदकर अपनी बच्ची को दे सकते हैं।

कार्टून सी डी

Source www.amazon.in

कार्टून सी डी आपकी बच्ची को देने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। परियों की कहानियां हो पंचतंत्र की। आप उसके लिए ऐसी कहानियों वाली सी डी मंगवा सकते हैं जोकि ना केवल उसको ज्ञानार्जन में मदद करेगी बल्कि उसकी कल्पनाशक्ति को भी बढ़ाएगी और साथ ही उसका मनोरंजन भी करेगी। 300 रूपए से शुरू होने वाली इस तरह की सी डी आप अमेज़न डॉट इन या किसी भी अन्य वेबसाइट से मंगवा सकते हैं।

हमारी माने तो सोनी कंपनी की लायन गार्ड थे रिटर्न ऑफ़ रोर की डी वी डी मंगवाए। क्यूंकि लायन वो पहला किरदार है जो बच्चों को सबसे ज़्यादा आकर्षित करता है। इसमें 70 मिनट का वीडियो होगा जिसमे आपकी बच्ची इतने समय शांत भी बैठेगी और साथ में उसका मनोरंजन भी होगा। वैसे तो आप ये वीडियो उसके साथ बैठकर देख सकते हैं किन्तु इसके अलावा आप अपना कोई काम भी पूरा कर सकते हैं। ये कुछ ऐसी चीज़ है जिससे की एक पंथ तीन काज हो जाएंगे। इसीलिए ये केवल आपकी बच्ची के लिए ही नहीं बल्कि आपके लिए भी एक अच्छा विकल्प होगा।

फैंसी पोशाक

Source www.amazon.in

बच्चों वो सब बनाना होता है जो वो अपने आसपास देखते हैं। चाहे वो पेंगुइन हो या फिर कुत्ता। सबकुछ उन्हें आकर्षित करता है। चाहे वो फल हो या सब्जी। वो कुछ भी देखें उनकी आँखों में चमक आ जाती है। बच्चों को अक्सर गुड्डे गुड़िया को कपडे पहनाना आदि पसंद होता है। और फिर आजकल तो ये पसंद और आगे बढ़ गयी है। आजकल बच्चों के लिए फैंसी ड्रेसेस आने लगी हैं जिन्हे पहनकर वो अपनी कल्पनाओं की दुनिया का हिस्सा बड़ी ही आसानी से बनसकते हैं। यही कारण है कि हम आपको एक विकल्प फैंसी ड्रेस खरीदने का भी दे रहे हैं। अगर आपकी फलों से प्यार करती है तो आप उसके लिए अमेज़न डॉट इन से फलों सी दिखने वाली एक ड्रेस मंगवा सकते हैं जैसे आम, अनार, अंगूर आदि। 250 रूपए से शुरू होने वाली इस तरह की पोशाक उसे तोहफे में देने के लिए एक अच्छा विकल्प है।

हेयर एक्सेसरी सेट

Source www.snapdeal.com

लड़कियों को एक्सेसरीज़ बचपन से ही पसंद होती हैं चाहे वो बालों में लगाने वाले रंग बिरंगे क्लिप्स हों या फिर पायल हो। इसिलिए हम आपको एक विकल्प हेयर एक्सेसरीज़ लेने का भी दे रहे हैं। वो अब ऐसी उम्र में प्रवेश कर रही है जब वो अपनी माँ को सजते देखती होगी तब उनकी नक़ल करने की कोशिशें करती होगी चाहे उनकी चीज़ों से छेड़खानी करना हो या उनकी लिपस्टिक को रंग समझ लेना हो। उसके बाल भी बढ़ गए होंगे और कई बार खेलते समय उसे परेशान करते होंगे तब वो किसी बड़ी बच्ची की तरह उन्हें हटाने की कोशियश करती होगी। और उसकी हर हरकत आपका मन मोह लेती होगी। लेकिन साथ ही उसकी परेशानी आपको तंग करने लगती होगी। इसीलिए आप अपनी गुड़िया के लिए 32 पीस का एक हेयर एक्सेसरी सेट मंगवा सकते हैं जोकि आपको स्नैपडील डॉट कॉम पर 368 रूपए में मिल जाएगा। अलग अलग हलके सुन्दर रंगों से बने ये क्लिप उसके काम भी आएंगे और उसे पसंद भी आएंगे।

कपड़े की गुड़िया

Source www.amazon.in

हम अपने बच्चों को हमेशा वो चीज़ें देना चाहते हैं जो सिर्फ उनका मनोरंजन ना करे बल्कि उन्हें नुक्सान भी ना पहुंचें। आजकल के बच्चे बार्बी डॉल आदि को काफी पसंद करते हैं। लेकिन प्लास्टिक से बनी गुड़िया के अलावा भी एक विकल्प है जो इस समय आपकी बच्ची के लिए ज़्यादा बेहतर है और वो है कपडे से बनी गुड़िया। आप अपनी बच्ची को उसके जैसी ही एक छोटी सी गुड़िया लाकर दे सकते हैं जोकि फैब्रिक से बनी हो ताकि अगर आपकी बच्ची उसे अपने मुँह में भी ले तो उसे किसी भी प्रकार का नुक्सान ना हो। इसका एक फायदा ये भी होगा की आपकी बच्ची एक ऐसी चीज़ से खेलेगी जो शायद कभी आपके बचपन का भी हिस्सा रही हो। और फिर इस गुड़िया को आप उसे घर में भी बनाकर दे सकते हैं या फिर संजो कर रख सकते हैं, जिसे आप उसके बड़े होने पर उसे दिखा पाएंगे। आप पिंक रंग की ऐसी डॉल अमेज़न डॉट इन से 449 रूपए में मंगवा सकते हैं।

खिलौने जो आपकी बच्ची को आएं पसंद

आपकी बच्ची अब बोलने के प्रयास करने लग गयी होगी। ये वो समय है जब वो नए शब्द सीख रही होगी चीज़ों को हाथ में लें उन्हें खोलने के प्रयास करने लगी होगी जैसे किसी सूटकेस को खोलने के प्रयास आदि। रसोई में रखे बर्तन को उलटना पलटना आदि उसको ख़ास पसंद होगा। सीढियाँ चढ़ना, साइकल चलाना आदि भी उसे पसंद होगा।

इसीलिए हमारी राय है की आप उसके लिए ऐसे तोहफे खरीदें जिनसे कि उसे अलग रंग और आकार समझने में मदद मिले और उसके विकास में मददगार हों। इसके अलावा वो जब अपने बड़ों को कोई काम करते देखती होगी तो उन्हें कॉपी करने की कोशिश भी करती होगी। ऐसे में आप उसके लिए बच्चों के लिए मिलने वाला वैक्यूम क्लीनर, मिनी कंप्यूटर, मोबाईल फ़ोन और बुक्स भी ला सकते हैं।


वेबी बैटरी ऑपरेटेड पाइरेट्स ट्रेन सेट

Source www.amazon.in

वैसे तो सभी वाहन बच्चों का ध्यान आकर्षित करते हैं लेकिन छुक छुक गाड़ी अथवा रेल बच्चों को बहुत ज़्यादा पसंद आती है। रेल देखते ही बच्चे रोमांचित हो उठते हैं। यही कारण है कि बच्ची के लिए तोहफों की इस लिस्ट में हमने ट्रेन सेट का विकल्प रखा है। बैटरी से चलने वाला ट्रेन सेट जिसमे कि एक पूरा रेल ट्रैक,एक ट्रेन और पूरा मॉडल होता है, आपकी बच्ची को बहुत लुभाएगा। विभिन्न सुन्दर रंगों से बना ऐसा ट्रेन सेट आप अमेज़ॅन डॉट इन से 549 रूपए में मंगवा सकते हैं।

सी लाइफ एक्टिविटी किट

Source www.firstcry.com

एक छोटे से डिब्बे में पूरी अंडरवाटर लाइफ को समेट कर अलग अलग जलचरों से आपकी बच्ची को मिलवाएं। हमें यकीन है इससे उसे सिर्फ नयी जानकारी ही नहीं मिलेगी बल्कि वो इससे जोड़ने की कला भी सीखेगी। इस सी लाइफ एक्टिविटी किट में उसे अलग अलग प्राणी जैसे व्हेल, स्टारफिश आदि के रंग और आकार को समझने में मदद मिलेगी। उसकी कल्पना शक्ति और सृजनात्मकता के गुणों का विकास करेगी। सी लाइफ एक्टिविटी किट आप फर्स्ट क्राई डॉट कॉम से 1,620 रूपए में मंगवा सकते हैं।

वुडेन एंड मैग्नेटिक अल्फबेटिक ट्रे

Source www.firstcry.com

यह आपकी बच्ची के जीवन का वो समय होगा जब वो आपको देख और सुन शब्दों को दोहराने का प्रयास करती होगी। नए वर्ण सीख रही होगी चाहे वो हिंदी के हों या अंग्रेजी के, लेकिन आप पूरी कोशिश करते होंगे की आप उसे ढंग से बोलना सीखा सकें। और ऐसे ही वर्णों की पहचान के लिए आप उसे एक लकड़ी और चुम्बक से बना अल्फाबेट का सेट लाकर दे सकते हैं। जिसमे रोज़ाना इस्तेमाल में आने वाली या दिखने वाली चीज़ों की तसवीरें एक बोर्ड पर बानी होंगी और साथ में चुम्बक लगे अलग वर्णों के आकर के टुकड़े होंगे जिन्हे आपकी बच्ची उस बोर्ड पर चिपकेगी और वर्णों को समझना सीख पाएगी। ऐसा वुडेन अल्फाबेट सेट आप फर्स्ट क्राई डॉट कॉम से 483 रूपए में खरीद सकते हैं।

2 साल की बच्ची के लिए तोहफे खरीदने के कुछ टिप्स

उसके साथ समय बिताएं

बच्चे, बड़ों की दुनिया की धूरि होते हैं। और अपने माता पिता के साथ सबसे ज़्यादा सुरक्षित महसूस करते हैं। ऐसे में हम अगर ये कहें की माता पिता भी बच्चों की दुनिया की धुरी होते हैं तो इसमें कुछ गलत ना होगा, लेकिन आजकल के प्रतिस्पर्धी माहौल में अक्सर हम अपने बच्चों को उनके पोषण के लिए सबसे ज़रूरी चीज़, जो हमारा समय है वही नहीं दे पाते।

हम सिर्फ उनकी भौतिक ज़रूरतों को पूरा करने या उनके भविष्य को बेहतर बनाने की कोशिशों में इतना मशगूल हो जाते हैं कि हमें मालूम भी नहीं चलता की बच्चे कब बड़े हो जाते हैं। और फिर हम सिर्फ खुद को कोसते ही रह जाते हैं की काश हमने उसका बचपन ढंग से जी लिए होता। इसीलिए ये ज़रूरी हैं कि आपकी बच्ची को आपका वक़्त मिले इससे बड़ा कोई तोहफा क्या सच में कोई हो सकता है? उसके साथ समय बिताएं, उसकी कहानियों और उसकी चित्रकारियों की पहली कोशिशों का एक अहम् हिस्सा बनिए।

सुरक्षित खिलौने

दूसरी चीज़ जो बच्चों को प्रिय होती है वे हैं खिलोने और हर माता पिता हिसाब से अपने बच्चे को सबसे बेहतर चीज़ें उपलब्ध करवाते हैं। ऐसे में आप इस बात पर हमेशा ध्यान दें कि आप जो खिलौने अपनी बच्ची को दे रहे हैं वो उसके लिए हानिकारक ना हो क्यूंकि आपकी बच्ची उनको अपने मुँह में लेने से भी कोई गुर्रेज़ नहीं करेगी। जैसे कि आजकल मार्किट में घटिया प्लास्टिक आदि के खिलौने मिलते हैं। खिलौने खरीदने से पहले इस बात पर ध्यान ज़रूर दें की वे खिलौने अच्छे मटेरियल के बने हों ताकि आपकी बच्ची उनसे सुरक्षित रहे।

उसके विकास के लिए खेल

आपकी बच्ची दो साल की है और चलना तो सीख ही चुकी होगी। यह वो समय है जब वो चीज़ों को देखने समझने के प्रयास करती होगी। आपसे कई सवाल भी पूछती होगी। वो हर दिन ओर भी जिज्ञासु होने लगी होगी। ऐसे में आप उसके लिए ऐसे तोहफे खरीदें जो की उसकी जिज्ञासा को शांत करते हों। आजकल बाजार में ऐसे बहुत तोहफे मिलते हैं। आप उसको बिल्डिंग ब्लॉक्स लाकर दें या फिर अल्फाबेट्स से जुडी कोई गेम लाकर दें। इस तरह की डेवलपमेंटल गेम्स उसके लिए अच्छा विकल्प हो सकती हैं।

बिना खिलोने के अपनी 2 साल की बच्ची को कुछ इस तरह लुभाएं

बच्ची को बिना खिलोनो के लुभाने का सबसे अच्छा तरीका है उससे प्रकर्ति से मिलवाना। और इसके लिए आप उसे लेकर पार्क जा सकते हैं या फिर बारिश होने पर उसको छत या बालकनी में ले जाकर उसके साथ खेल सकते हैं। उसे अपने साथ घुमाने के लिए ड्राइव पर ले जा सकते हैं।

इसके अलावा एक काम जो आपको ज़रूर करना चाहिए वो यह है की आप उसे अपने पैरों पर बिठा झूला झुलाएं, उसके लिए शेर और घोडा बनें और सवारी कराएं, उसके साथ अपने घर की दीवारों पर रंग करें, उसे गले लगाएं। उसकी हर हरकत पर ध्यान दें, और सही चीज़ों के लिए उसकी सराहना करें। उसे एहसास दिलाएं की आपका पूरा ध्यान है उसपर। ये ऐसे कुछ काम हैं जिनमे उसका मन भी लगेगा और आपके जीवन की कुछ सबसे अच्छी यादें भी बन जाएंगी।

Related articles