भारतीयों के लिए 10 सबसे अच्छे अंतरराष्ट्रीय यात्रा गंतव्य: भारतीय घूमने के काफी शौकीन होते हैं, इसीलिए हमने दुनियाभर की बेहतरीन जगह खोज निकाले हैं जो आपके लिए स्वर्ग साबित हो सकते हैं

भारतीयों के लिए 10 सबसे अच्छे अंतरराष्ट्रीय यात्रा गंतव्य: भारतीय घूमने के काफी शौकीन होते हैं, इसीलिए हमने दुनियाभर की बेहतरीन जगह खोज निकाले हैं जो आपके लिए स्वर्ग साबित हो सकते हैं

अगर आप भी हर बार कुछ चुनिंदा जगह पर जा जा कर पक गए हैं, तो हम आपकी इस समस्या को दूर करेंगे। हम अपने इस अनुच्छेद में आपके लिए पूरी दुनिया में से चुनकर कुछ शानदार घूमने की जगह लाए हैं। यह घूमने के शौकीन के लिए एकदम बढ़िया जगह हैं और इन जगहों पर कॉफी टूरिस्ट भी आते जाते रहते हैं। साथ में हमने आपको यह भी बताया है क्या आपको अपनी यात्रा करने से पहले क्या-क्या करना चाहिए। जानने के लिए पूरा अनुच्छेद पढ़ें।

Related articles

भारतीयों के लिए सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल

रोज़ की भाग दौड़ और बोरिंग रूटीन से छुटकारा पाने के लिए अक्सर लोग छुट्टियों में विदेश घूमने का प्लान बनाते है। ट्रैवेलिंग करने से न सिर्फ आप तरोताज़ा महसूस करते है बल्कि आपका काम के प्रति मनोबल भी बढ़ता है। घूमना अपने आप में रोमांच से भरपूर ,ग्लैमरस और मजेदार होता है जो हमे जीवन के कुछ यादगार पलों को जीने की अनुमति देता है । यदि आप अपने या अपने परिवार या फिर अपने जीवनसाथी के साथ हनीमून पर जाने के लिए सबसे अच्छे अंतर्राष्ट्रीय अवकाश स्थलों की तलाश कर रहे हैं तो आज हमने इस लेख मे खास आपके लिए कुछ बेहतरीन ट्रेवल डेस्टिनेशन को कवर किया है।

तो आइये शुरू करते है !

विदेश जाने वाले यात्रिओ के लिए कुछ सुझाव।

नियमों और संस्कृतियों में अंतर के कारण विदेश यात्रा करना आपके अपने देश में यात्रा करने से थोड़ा अलग हो सकता है। हालांकि यदि आप कुछ सामान्य दिशानिर्देशों का पालन करते हैं, तो आपकी हॉलिडे ट्रिप बेहतरीन साबित हो सकती हैं।

इमरजेंसी सिचुएशन का सामना करने के लिए ट्रेवल इन्शुरन्स कराये।

गौरतलब है कि अधिकांश डोमेस्टिक ट्रिप्स के लिए ट्रेवल इंस्युरेन्स की आवश्यकता नहीं पड़ती है , लेकिन जब बात बेस्ट इंटरनेशनल ट्रेवल डेस्टिनेशन विजिट करने की आती है तो हैं, तो ट्रेवल इंस्युरेन्स पॉलिसी प्राप्त करना एक वाइज डिसिशन हो सकता है । क्योंकि आप कतई नहीं चाहेंगे कि किसी भी इमरजेंसी सिचुएशन का इफ़ेक्ट आपकी ट्रिप पर पड़े।इसलिए अपने टिकट बुक करने के कम से कम 15 दिन पहले पॉलिसी के अप्लाई कर दे ताकि इंस्युरेन्स प्रोवाइडर्स द्वारा आपके क्लेम को अस्वीकार करने की नौबत न आये ।

सुविधा के लिए बैंक से फोरेक्स कार्ड प्राप्त करे।

अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थलों की यात्राएं करते समय फोरेक्स कार्ड बहुत उपयोगी साबित होते हैं। अपने पास फॉरेन करेंसी रखने और विदेश यात्रा के दौरान खरीदारी करने का यह सबसे आसान तरीका है।फॉरेक्स कार्ड एक तरह का प्री-पेड कार्ड का होता है जिसमें उस देश की मुद्रा शामिल होती है जिसकी आप यात्रा कर रहे हैं। यह आपको एटीएम से नकदी निकालने की सुविधा भी प्रदान करता है या फिर आप चाहे तो अपने कार्ड को एक डेबिट कार्ड की तरह उपयोग कर सकते हैं। इससे आपको बहुत सहूलियत होती है क्योंकि आप अपने साथ कैश ले जाने के झंझट से बच जाते है और सिर्फ एक स्वाइप से लेन-देन कर सकते हैं। हालाँकि कुछ कैश अपने साथ अवश्य रखे क्योंकि काफी स्थान ऐसे भी है जहाँ कार्ड स्वीकार नहीं किया जाता है ।एक फोरेक्स कार्ड आपको मुद्रा परिवर्तन शुल्क बचाने में मदद करता है और कई बैंक तो इस पर बढ़िया छूट और ऑफ़र प्रदान करते हैं। आप अपनी पसंद के बैंक में जाकर फॉरेक्स कार्ड बनवा सकते हैं और ऑनलाइन विभिन्न फायदे और प्रकारों की तुलना कर सकते हैं।

बजट तय करे।

आज के इस आधुनिक युग में कोई भी जगह आपसे दूर नहीं रह गयी है लेकिन इस फैक्ट से मुँह नहीं मोड़ा जा सकता कि कुछ देश दूसरों की तुलना में अधिक महंगे होते हैं। बजट तय करने से आपको इस बात का अंदाजा हो जाता है कि आपके पास कुल कितना पैसा है और उसे बेस्ट पॉसिबल मन्नेर में कैसे खर्च किया जाये । कुछ स्थान उदाहरण के लिए फ्रांस दूसरे देशो के मुकाबले काफी महंगा है जैसे श्रीलंका ।

स्थानीय भाषा से कुछ फ्रज़ेज़ सीखें ताकि आप स्थानीय लोगों से कनेक्ट हो पाए और क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सके ।

अपनी यात्रा को ओर बेहतर ढंग से एन्जॉय करने के लिए स्थानीय भाषा में खरीदने और बेचने से संबंधित कुछ कॉमन फ्रज़ेज़ को जानने की कोशिश करे। ऐसाकरने से न केवल आप वहां के लोकल्स से ज्यादा कनेक्टेड महसूस करेंगे बल्कि वो लोग भी आपकी उनकी भाषा बोलने के प्रयास की सराहना करेंगे। साथ ही आप सामान खरीदते वक़्त ठीक तरह से बार्गेनिंग कर पाएंगे। यह तरीका ऐसे देश को एक्स्प्लोर करने में भी मदद करेगा जिसकी भाषा का ज्ञान आपको नहीं है ।

अपनी एम्बेसी में अपने पासपोर्ट और डाक्यूमेंट्स की कॉपिया रजिस्टर कराये।

यदि आप बुरी से बुरी परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार है तो उसी केस में आप अपनी यात्रा का आनंद आसानी से ले सकते हैं। ट्रिप पर निकलने से पहले अपने पासपोर्ट और अन्य दस्तावेजों की एक-एक कॉपी अपने साथ लेकर चले , ताकि अगर बाई चांस आपके डाक्यूमेंट्स गुम हो जाते है तो आपको परेशानी न हो ।आप उस देश के भारतीय दूतावास में भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, ताकि वे जान सकें कि आप देश में हैं और जरूरत पड़ने पर आप उनसे मदद मांग सके।

अनुसंधान कार्यक्रम और राष्ट्रीय विशेषता जैसे व्यंजन।

किसी भी देश की यात्रा का फैसला लेने से पूर्व वहाँ के उत्सव, कार्यक्रम और सांस्कृतिक वस्तुओं की रुचि का जायजा जरूर ले ताकि आप अपनी यात्रा उसी के अनुरूप प्लान कर सके।यदि आप पहले से जानते है कि उस क्षेत्र के व्यंजन में खास क्या है , तो आपको पता होगा कि रेस्तरां में जाकर ऑर्डर क्या करना है। इससे आपका समय भी अच्छा गुजरेगा और आप कुछ आर्डिनरी खाने के बजाय कुछ स्पेशल चख सकेंगे।

डेस्टिनेशन का चुनाव कैसे करे।

आपके घूमने का पर्पज और डिजायर्ड एक्सपीरियंस तय करता है कि आपके लिए बेस्ट इंटरनेशनल डेस्टिनेशन कौन सा होगा । हर जगह का माहौल अलग होता है। आप हनीमून पर जा रहे है या फिर अपने परिवार के साथ जाना चाहते है। दोनों केस में आपकी उस स्थान से उम्मीदे अलग होगी।

फॅमिली के बेस्ट इंटरनेशनल ट्रेवल डेस्टिनेशन।

हम में से बहुत से लोग पहली बार विदेश यात्रा पर अपने परिवार के साथ जाना पसंद करते हैं। इस तरह की यात्राओं पर, हम बच्चों के लिए मज़ेदार समय और बड़ो के लिए आनंदित विश्राम की उम्मीद करते हैं। परिवार के साथ विदेश यात्रा करने वाले के लिए हमने कुछ बेहतरीन विकल्प दिए गए हैं।

पूर्वी यूरोप- कम पैसे में कई संस्कृति से समृद्ध देश घूमने का अवसर।

क्या आप यूरोप की यात्रा करना चाहते हैं ? क्या आपका यूरोपीय संस्कृति को परखने और अद्भुत जगह का जायजा लेने का मन है ?यदि हाँ तो आपको जानकर बेहद ख़ुशी होगी कि ये सब सिमित बजट में भी मुमकिन है। ईस्टर्न यूरोप आपको यह सब प्रोवाइड करता है वो भी ज्यादा पैसा खर्च किये बैगर। यूरोप परिवार के साथ यात्रा करने के लिए सबसे अच्छे अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थलों में से एक है और आप लिमिटेड बजट में ही एक बार में कई देशों की यात्रा कर सकते हैं।क्रोएशिया के खूबसूरत समुद्र तटों और डबरोवनिक जैसे ऐतिहासिक शहरों में घूमने का मन बनाये । जहाँ आपके बच्चे समुद्र तट और सामान्य वातावरण में खेलने का आनंद लेंगे, वहीं आप उन स्थानों का ब्यौरा कर सकते हैं जहाँ प्रतिष्ठित " गेम ऑफ़ थ्रोन्स " टीवी श्रृंखला फिल्माई गई थी। खास इसके लिए समर्पित टूर भी हैं और हम गारंटी देते हैं कि आपको बहुत मज़ा आने वाला है ।

ग्रीस में एथेंस एक और शानदार डेस्टिनेशन है जिसे आपको किसी भी हाल में मिस नहीं करना चाहिए । ग्रीस घूमने के लिहाज से पूरी तरह से सुरक्षित है और यूरोपीय सभ्यता का पालना होने के नाते, यह वहां की संस्कृति और इतिहास को बखूबी दर्शाता है। आप फोर्टीफ़िएड एक्रोपोलिस की यात्रा कर सकते हैं, जो क्लासिकल स्पिरिट और सभ्यता का प्रतीक होने के साथ परिवारों के लिए विशेष पर्यटन स्थल भी हैं। ग्रीक भोजन स्वस्थ, स्वादिष्ट और विश्व प्रसिद्ध है जो आपका बहुत पसंद आएगा । इसे एक क्रूज के साथ कवर करें और मेडिटेरियन सी के नीले पानी का आनंद लें।

कजच रिपब्लिक का प्राग शहर एक ऐतिहासिक शहर है और इसमें बड़ो और बच्चों दोनों के लिए बहुत सारे आकर्षण हैं। वयस्क लोग इतिहास से भरपूर पुराने शहर प्राग और चार्ल्स ब्रिज की यात्रा करके सेल्फी ले सकते हैं । बच्चों को भी यहाँ खूब मजा आने वाला है क्योंकि स्ट्रीट परफॉर्मर्स और एंटरटेनर्स उनके मनोरंजन का पात्र बनेंगे । वहाँ कई पार्क और बाहरी मनोरंजक क्षेत्र हैं जहाँ बच्चे खेल सकते हैं और आप आराम फरमा सकते हैं।

यदि आप स्कीइंग ट्राई करना चाहते हैं, तो पूर्वी यूरोप में बैंस्को, बुल्गारिया या स्लोवेनिया में क्रांज्स्का गोरा जैसे कई स्थान हैं जो आपको स्कीईंग का मौका देते है । ये विश्वस्तरीय रिसॉर्ट्स ब्रिटेन, यूनानियों और अन्य लोगों के बीच बहुत पॉपुलर है और यदि आप एक साहसी किस्म के प्राणी है तो आप उन्हें आज़मा सकते हैं।क्रांज्स्का भी अपने अंदर सुंदरता समेटे हुए है और ढलान के निचले भाग में सभी सुविधाओं से भरपूर एक प्यारा सा गाँव बसा है। बैंस्को में एक प्राचीन कोबल्ड स्ट्रीट गांव है, जिसमें कई पिज्जा पार्लर , आराम करने के लिए स्थान और बुटीक हैं। यदि आपको स्कीईंग करना नहीं आता है तो हमेशा स्की प्रशिक्षकों को हायर करने का प्रयास करें।

श्रीलंका- घर के करीब वाला आइलैंड नेशन ।

श्रीलंका एक ऐसा देश है जो भारत के बहुत करीब है और टॉडलर्स के साथ यात्रा करने के लिए सबसे अच्छा अंतरराष्ट्रीय यात्रा स्थलों में से एक है। आंसू की बूंद के आकार का यह देश अपेक्षाकृत छोटा है। इसलिए यहाँ विभिन्न पर्यटक स्थानों का दौरा करना थोड़ा आसान होता है । श्रीलंका में कुछ प्राचीन समुद्र तट हैं, जहां आप अपने बच्चों के साथ सैंडकास्टल बना सकते हैं या केकड़ों को देखते हुए आराम कर सकते हैं या नारियल पानी पी सकते हैं। श्रीलंका के सबसे अच्छे समुद्र तटों में से मीरिसा और एलिफेंट रॉक बीच हैं।यदि आप या आपके बच्चे कुछ वन्यजीवों को देखना पसंद करते हैं, तो फिर आप तीन घंटे की सफारी के लिए या तो मिननेरिया नेशनल पार्क या फिर याला नेशनल पार्क जाएं। यहाँ आप जंगली हाथी, मगरमच्छ, भैंस, कई मोर और शायद से तेंदुआ भी देख सकते हैं। श्रीलंका सुंदर जंगलों और चाय बागानों के बीच से गुजरते हुए ट्रेन की सवारी प्रदान करता है।

आप एला में लिटिल एडम की चोटी जैसी पहाड़ियों पर अपने बच्चों के साथ लंबी पैदल यात्रा कर सकते हैं। यहां तक ​​कि तीन या चार साल के बच्चे भी इस जगह आराम से चढ़ सकते हैं। यह एक मजेदार चीज है जो आप श्रीलंका में कर सकते हैं। अपने साथ स्नैक्स अवश्य लेकर आये ताकि बच्चे विचलित न हों और टॉप पर पहुंचने के लिए प्रेरित रहें। श्रीलंका में कई मंदिर, महल, किले, चर्च और खंडहर हैं जो अपने कोलोनियल पास्ट और समृद्ध इतिहास को दर्शाते हैं। भारत की तरह श्रीलंका में भी आपको ऑटोस मिलेंगे जो ट्रेवल करने के लिए सुविधाजनक हैं।रेलवे घूमने का एक पसंदीदा साधन है। श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में एक सुकून भरा माहौल है और आपको श्रीलंका में लगभग हर जगह बच्चो की जरूरत की चीज़े जैसे दूध और डायपर मिलेंगे। श्रीलंकाई भोजन बहुत विविधता के साथ मसालेदार भी होता है। होपर्स को आज़माना मिस न करे जो श्रीलंका में पाए जाने वाले विशेष प्रकार के पैनकेक हैं। ये बच्चों को बहुत पसंद आएंगे।

अर्जेंटीना- दक्षिण अमेरिकी अजूबों का एक टैंगी स्वाद।

अर्जेंटीना फॅमिली टूर के लिए सबसे अच्छे अंतरराष्ट्रीय यात्रा स्थलों में से एक है। दक्षिण अमेरिका का यह खूबसूरत देश लैटिन अमेरिका के एक तड़के के साथ आपको और आपके परिवार को कुछ ऐसी यादे देगा , जिसे आप आने वाले लंबे समय तक संजोए रखें सकेंगे।ब्यूनस आयर्स, कैपिटल सिटी और मजेदार एक्टिविटी के साथ आपको ऐसा महसूस होगा कि मानो अपने किसी विकसित दुनिया में कदम रख दिया हो । सड़के , किताबों की दुकाने, बुटीक और रेस्तरां के किनारों पर कैफे हैं जो अपने रंग-बिरंगे रंगो से आपका ध्यान आकर्षित करते है ।

" न्यू वर्ल्ड " में होने के नाते, अर्जेंटीना में बहुत सुंदर सुंदर प्राकृतिक जगहें है जो भारत या एशिया की संस्कृति से बिल्कुल परे है। उदाहरण के लिए, देश के उत्तरी हिस्से में शक्तिशाली इगाज़ुज है जो लगभग 300 झरनों के साथ एक मनमोहक दृश्य है, जबकि दक्षिण में आपको ग्लेशियर पेरिटो मिलेगा, जो एक विशाल जायंट की तरह है। अर्जेंटीना में एंडीज और रिच वेटलैंड दोनों बर्फ से ढकी हैं। देश में कई प्रजातियाँ जैसे कि केप्यार्बस, व्हेल, फ्लेमिंगो, पेंग्विन और थिएटर देखने को मिल सकते हैं। वहां के वाल्डिवियन फारेस्ट में आपको लिचेन, क्रिस्टल क्लीयर झीले और लाल रंग वाले रेगिस्तान को देखकर आप खो जायेंगे ।

आपको लग सकता है कि अर्जेंटीना के हर मेनू में ताड मीट हैवी शामिल होता है लेकिन आपको देश की इटालियन जड़ों और विरासत के कारण नॉन-फास्ट-फूड पास्ता और पिज्जा भी मिलेगा। एम्पानदास अर्जेंटीना की विशेषता है जो पके हुए या तले हुए पेस्ट्री का एक प्रकार है जिसके अंदर पनीर, मकई या अन्य सामग्री भरी होती है। आप शाकाहारी या चिकन एम्पानदास का आर्डर दे सकते हैं जिसका आपके बच्चे कुछ विशेष आइसक्रीम के साथ आनंद ले सके ।

शायद यह बताने की आवश्यकता नहीं है कि आपके बच्चों को फुटबॉल पसंद है - या फुटबाल जैसा कि यहां कहा जाता है - वे अर्जेंटीना में रहना जरूर पसंद करेंगे जो फुटबॉल खेल के लिए भारत में सबसे सम्मानित देशों में से एक है।यहाँ डायनासोर संग्रहालयों की यात्रा करें या अगर आप रोमांचकारी महसूस कर रहे है तो मेंडोज़ा में स्कीइंग और वाइट वाटर राफ्टिंग के लिए जाएं। आप अर्जेंटीना में अपने बच्चों को सुरक्षित होने का भरोसा कर सकते हैं क्योंकि ये एक फॅमिली फ्रेंडली कंट्री है जहां वयस्क अपने बच्चों को बिना चिंता के बाहर खेलने भेज सकते है । कई होटल, संग्रहालय और रेस्तरां तो छोटे बच्चों को छूट भी देते है। यदि आप गर्मियों में यात्रा कर रहे हैं, तो ऐसा होटल बुक करने की ट्राई करे जिसमे स्विमिंग पूल हो।

हनीमून के लिए सबसे बढ़िया जगहे।

यदि आपकी हाल ही में शादी हुई है, तो आपको लख-लख बधाई ! यह समय है एक रोमांटिक नाइट आउट और हनीमून पर अपने साथी के साथ मिलकर नई जिंदगी में कदम रखने का ।हमने आपके लिए काफी मेहनत के बाद कुछ बढ़िया इंटरनेशनल ट्रेवल डेस्टिनेशन का कलेक्शन तैयार किया है। तो आइये देखते है एक नजर।

पेरिस- दुनिया का सबसे रोमांटिक शहर।

पेरिस-दा सिटी ऑफ़ लव, दुनिया का सबसे रोमांटिक शहर माना जाता है। आपकी भी ख्वाइश होगी कि आप अपने प्रेमी के साथ पेरिस के किसी सुंदर कैफ़े में बैठे हो सामने बहती नदी का अद्भुत दृश्य हो तो मजा ही आ जाये। अगर आपको पहले से जानकारी रहे कि आप फ्रांस की राजधानी में जाकर कौन कौनसी चीज़े कर सकते है तो आपकी यात्रा एक सुखद यात्रा बन सकती है। तो आइये एक नजर डालते है उन खास चीज़ो और जगहों पर जिन्होंने पेरिस को मोस्ट रोमांटिक सिटी का दर्जा दिलाया है।आपका पहला स्टॉप बेशक टेम्पल ऑफ़ लव होना चाहिए जो वर्साय फील्ड के बीच में एक छोटे से द्वीप पर स्थित है और पेरिस में घूमने के लिए सबसे रोमांटिक स्थानो के रूप में जाना जाता है। ऐसी धारणा है कि यदि आप अपने प्रेमी को मंदिर के सेंटर में खड़े होकर चूमते हैं, तो आपका रिश्ता अटूट होता है । मंदिर में जाने के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं है और आप दिन के किसी भी समय किस कर सकते हैं, हालांकि शाम का टाइम ज्यादा रोमांटिक माना जाता है। यहाँ पहुँचने के लिए आपको लैक डूमसनिल से नाव की सवारी करनी होगी ।क्या आप कुछ प्रसिद्ध वास्तुकला का अनुभव करना चाहते हैं? अगर हाँ तो महान नोट्रे-डामे कैथेड्रल घूमने जाएँ। इसकी कांच से सजी खिड़कियों के साथ महान गॉथिक गिरजाघर आपको इसकी भव्यता से रूबरू कराएगा । इसकी बेल रिंग को देखने के लिए आपको औसतन 140 सीढ़ियां चढ़नी होंगी। आप या तो सेंट-मिशेल नोट्रे डेम - आरईआर बी ट्रेन लाइन (नीला) या सेंट-मिशेल नोट्रे डेम - आरईआर सी ट्रेन लाइन (पीला) पर नीचे उतरकर मेट्रो के माध्यम से कैथेड्रल तक पहुंच सकते हैं।

पेरिस में आपका हनीमून लक्ज़मबर्ग गार्डन में जाये बैगेर पूरा नहीं हो सकता जहाँ सम्राट नेपोलियन जोसफीन के साथ रोमांटिक सैर किया करते थे। यह पेरिस का सबसे बड़ा उद्यान है। यह मूर्तियों, फव्वारों और खूबसूरती से बनाए फूलों के बिस्तर जैसी विरासतों से भरा हुआ है। एक हाथ में शराब का ग्लास और दूसरे हाथ में चीज़ लेकर आइल सेंट लुइस में अपने महबूब के साथ घूमो। यह सीन के दो प्राकृतिक द्वीपों में से एक है या आप " आई लव यूस "की दीवार भी देख सकते है जो प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा बनाई गई थी। इसके ऊपर "आई लव यू" शब्द 250 भाषाओं में लिखा गया है।पेरिस के झोली में सभी प्रेमियों को देने के लिए कुछ न कुछ जरूर है। आप एक " वाइन टूर " पर जा सकते हैं। इस मेमोरेबल एक्टिविटी की कीमत 4000 रूपए है। या आप प्रसिद्ध मौलिन रूज कैबरे शो देख सकते हैं जो फ्रांस की विविध और प्यारी संस्कृति को उजागर करता हैं।पेरिस में खरीदारी करना मजेदार है क्योंकि यह लुइस विटन जैसे कुछ सबसे प्रसिद्ध लक्जरी ब्रांडों का घर है। पेरिस में सबसे अच्छे शॉपिंग स्पॉट कैनाल सेंट मार्टिन हैं जहां आप कला और कई बुकशॉप के साथ सुगंधित मग मोमबत्तियां परचेज कर सकते हैं। डिजाइनर कपड़ों के लिए, आप ला मरैस जा सकते हैं। वहीं सेंट जर्मेन फर्नीचर और प्राचीन वस्तुओं के लिए एक अच्छा स्थान है।

चॉकलेट एक प्रूवें अफ्रोदिसिएक है। अगर आप एक चॉकलेट प्रेमी है तो आप दुनिया के कुछ बेहतरीन चॉकलेट का स्वाद चखने के लिए ला मैसोन दू चॉक्लेट जा सकते हैं। फ्रांस दुनिया में कुछ बेहतरीन इत्र का उत्पादन करता है और आप उपहार के रूप में ये खुशबूदार इत्र अपने प्रेमी क सकते हैं। पेरिस के एइफ्फेल टावर का तो दुनिया भर में बोल बाला है। इसलिए आपको भी एफिल टॉवर का दौरा पक्का करना चाहिए और इसके सामने बहुत सारी सेल्फी लेनी चाहिए ताकि आप बाद में अपने जीवन के कुछ सबसे सुखद क्षणों को याद कर सकें।पेरिस में होटल सस्ते नहीं हैं और आपको पेरिस फैशन वीक (जनवरी और सितंबर), फ्रेंच ओपन और पेरिस जैज़ उत्सव जैसे टाइम्स से बचने की कोशिश करनी चाहिए। अपनी यात्रा में रोमांस की डोज़ बढ़ाने के लिए आप दोनों दुनिया की कुछ सबसे रोमांटिक फिल्में देख सकते हैं जो पेरिस में स्थापित हैं। आपको थोड़ा फ्रेंच सीखने पर भी विचार करना चाहिए क्योंकि बहुत से पेरिस के लोग अंग्रेजी नहीं बोल पाते हैं।फ्रांस भाषा का भोजन, शराब, कला, वास्तुकला और मधुर ध्वनि आपके हनीमून को यादगार बनाने का आपसे वादा करती है।

न्यू यॉर्क - दा बिग एप्पल।

कुछ स्थान हैं जो पेरिस को हनीमून के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान का खिताब देने की रेस में कड़ी टक्कर देते हैं और न्यूयॉर्क उनमें से एक है। बिग एप्पल यूनाइटेड स्टेट्स की जाना माना शहर है और यकीनन यह आपको अमेजिंग हनीमून एक्सपीरियंस प्रोवाइड कर सकता है। शहर अमेरिकी संस्कृति और विरासत के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण केंद्र होने के साथ यूनाइटेड स्टेट्स की फाइनेंसियल कैपिटल है।आपको प्रसिद्ध सेंट्रल पार्क की यात्रा करनी चाहिए, जहाँ आप एक रोमांटिक गाड़ी की सवारी कर सकते हैं या बेल्वदर कैसल के शानदार दृश्यों को डेक से देख सकते हैं।

सेंट्रल पार्क चिड़ियाघर भी एक अच्छा आकर्षण है और सर्दियों के दौरान, आप वुल्मैन रिंक में आइस-स्केटिंग का लुत्फ़ उठा सकते हैं।यदि आपको पार्टी करना पसंद हैं, तो न्यूयॉर्क शहर का नाइटलाइफ़ आप दोनों के लिए परफेक्ट है । आप मैनहट्टन में क्लबिंग करने जा सकते हैं या ब्रुकलिन ब्रिज को देखने के बाद ब्रुकलिन में समय बिता सकते हैं, न्यूयॉर्क शहर के लगभग हर क्षेत्र का नाम है जाना पहचाना सा लगता है और उनका दौरा जीवन में एक बार करना किसी बेहतरीन अनुभव से कम नही है।

एम्पायर स्टेट बिल्डिंग एनवाईसी में एक और बहुत ही प्रतिष्ठित लैंडमार्क है और आप इसके अवलोकन डेक पर मात्र 1,400 रूपए खर्च करके जा सकते हैं। यात्रा करने के लिए अन्य प्रतिष्ठित स्थान टाइम्स स्क्वायर हैं जहां आप ब्रॉडवे शो, एलिस द्वीप और लिबर्टी द्वीप में अपनी उपस्थित दर्ज करा सकते हैं। यहाँ मशहूर स्टैचू ऑफ लिबर्टी भी स्थित है। न्यूयार्क में अंतहीन प्रसन्नता है। पर आपको अपने बजट को नजर अंदाज नहीं करना चाहिए। उदाहरण के लिए, आप चाहें तो प्रति व्यक्ति लगभग 14,700 रूपए देकर शहर का हेलीकॉप्टर दौरा कर सकते हैं।न्यूयॉर्क राज्य के कुछ अन्य खूबसूरत स्थान जिन्हें आप अपने हनीमून पर देखने जा सकते हैं वो है नियाग्रा फॉल्स ।

प्रकृति की सुंदरता की सराहना करने के लिए वहां एक नाव यात्रा करें। म्यूजियम, गैलरी और वाइल्डलाइफ के साथ हार्ट शेप थाउजेंड इलैण्ड हनीमून पर जाने के लिए एक और शानदार जगह है। एक्सरसाइज इंटिमेसी बढ़ाने के लिए जानी जाती है और लेक प्लासिड जगह स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग, आइस-स्केटिंग, लंबी पैदल यात्रा, रॉक-क्लाइम्बिंग, फिशिंग जैसी कई गतिविधियाँ प्रदान करती है।

सिंगापुर- कुछ सर्वश्रेष्ठ स्थानों पर कपल के लिए रोमांटिक क्रूज और नाईट आउट।

एक मजेदार शहर में रोमांटिक क्रूज और नाईट आउट । क्या यही सब एक परफेक्ट हनीमून की परिभाषा नहीं है ? सिंगापुर एक अनोखा देश है, इसके जैसा कोई दूसरा नहीं है। इस अत्यधिक विकसित, सुंदर और बहुसांस्कृतिक शहर में जातीय चीनी, मलय और जातीय हिंदू के लोग रहते हैं। सिंगापुर का आनंद लेने का सर्वोत्तम तरीका है टूर पैकेज के साथ एक क्रूज लेना जिसमें भोजन, ट्रांसफर, पर्यटक आकर्षण, आवास और निश्चित रूप से क्रूज शामिल होंगे जो आमतौर पर प्रति व्यक्ति 48,000 रूपए से शुरू होता है।

क्रूज अपने आप में एक बेहतरीन अनुभव है। वह समा गज़ब का होता है जब जहाज पर एक तरफ गहरा नीला पानी होता है और दूसरी तरफ संगीतकार और मनोरंजन आपके लिए परफॉर्म करते रहते हैं। आप जहाज के बो पर अपने साथी के साथ खड़े हो सकते हैं और हवा के प्रवाह और सूरज की रोशनी को अपने चेहरे पर महसूस कर सकते हैं ।सिंगापुर स्विसोटेल द स्टैमफोर्ड जैसे रेस्तरां के साथ कपल के लिए शानदार भोजन और खरीदारी के अनुभव प्रदान करता है, जो आपको शहर के प्रतिष्ठित दृश्यों को देखने का सुनहरा अवसर देता है , जबकि आप लक्जरी में तैयार लजीज व्यंजनों का सेवन करते रहते हैं। सिंगापुर में बोटैनिक, किलो किचन और प्रालूडो कुछ अन्य महान रेस्तरां हैं, जिनके अपनी स्पेशल थीम्स हैं। बुचर वाइफ जैसे रेस्तरां उन लोगो के लिए है जिनको ग्लूटोन वाले खाने से एलर्जी हो जाती है क्योंकि वे लोगों को ग्लूटोन फ्री फ़ूड सर्व करते हैं।

आप चाहे तो पहले बे ईस्ट गार्डन में सैर करे जो एक अद्भुत पार्क है, फिर चाइनाटाउन में खाना खाएं और आइकॉनिक सिंगापुर के फ्लायर में रोमांटिक राइड ले , विशाल फेरिस व्हील जो अपने अब तक सिर्फ तस्वीरों में देखा होगा । फ्लायर्स 28 कैप्सूल फुल्ली एसी हैं और इस तरह से डिजाइन किया गया हैं कि राइडर्स को सुंदर द्र्श्य देखने में कोई रूकावट न आ सके । और हाँ सिंगापुर के प्रतिष्ठित फव्वारे मेरिलियन की यात्रा करना कतई न भूलें।सिंगापुर बॉटनिकल गार्डन और सिंगापुर चिड़ियाघर ऐसी अन्य जगहें हैं जहाँ आप यात्रा कर सकते हैं और क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं। यदि आप क्रूज पर जाते हैं, तो आप जहाज के ठहरते ही इलैण्ड पर स्कूबा डाइविंग और अन्य रोमांचक गतिविधियाँ का आनंद ले सकते हैं । क्रूज़ पैकेज आपको अपनी मनपसंद एक्टिविटी चुनने का मौका देता है जैसे स्नॉर्कलिंग, दर्शनीय स्थल, द्वीप यात्रा और कई अन्य विकल्प।

चॉकलेट एक ऐसी चीज़ है जो मूड को रोमांटिक करने में सहयोगी है इसलिए सिंगापुर के सैंड स्काईपार्क होटल में चीज़ एंड चॉकलेट बार में जाने पर विचार करें, जो आपके दिन को मीठा बनाने के लिए विशेष रूप से निर्मित चॉकलेट और डेसर्ट की एक विशाल विविधता प्रदान करता है।

द गार्डन बाई द बे दुनिया भर के विदेशी पौधों के साथ एक मनमोहक दृश्य है। यह दुनिया के शीर्ष 10 इनडोर गार्डन में अपना नाम लिखाता है। यह सुपर ट्रीज का दावा करता है जो विशाल पेड़ होते हैं और पानी और ऊर्जा का संरक्षण करते हैं। आल इन आल, टहलने के लिए एक आदर्श स्थान है । फोर्ट कैनिंग ट्रेल आपको प्राकृतिक सुंदरता के बीच एक दूसरे की कंपनी का आनंद लेने हुए सिंगापुर के समृद्ध इतिहास को बया करता है ।

आप माउंट फैबिन पर केबल कार की सवारी पर जा सकते हैं जो एक अद्भुत अनुभव है। आप केबल कार में अपने स्पाउस के लिए डिनर प्लान करके उनको सरप्राइज दे सकते है। रिक्वेस्ट पर कार को फूलों से सजाया जाता है। आप रात में खुले आसमान में टकटकी लगाकर उनके साथ इंटिमेट बातचीत का आनंद लेने सकते है। एक अन्य आकर्षण क्लाउड फ़ॉरेस्ट है जो एक 114 फीट लंबा पहाड़ है और हरी वनस्पतियों से भरा पड़ा है | इसमें दुनिया का सबसे लंबा इनडोर झरना है। यह प्रोटेक्टेड स्पीशीज वाला ग्रीनहाउस है। आपको यहाँ गाइडेड टूर की फैसिलिटी भी दी जाती है। सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हम अवश्य कह सकते कि सिंगापुर हनीमून के उद्देश्य से सबसे अच्छी जगहों में से एक है। यह देश हमारे लिए एक इंस्पिरेशन है क्योंकि पहले ये भारत की तरह ब्रिटिश कॉलोनी हुआ करता था पर आज ये कहा से कहा पहुंच गया।

यंग प्रोफेशनलस के लिए बेस्ट इंटरनेशनल हॉलिडे स्पॉट्स ।

आज के यंग प्रोफेशनल्स की ज़रूरतें अन्य लोगों की तुलना में अलग होती हैं। उनके लिए अच्छी नाइटलाइफ़, अपने साथियों और दोस्तों के साथ करने के लिए बहुत सारी मजेदार चीजें और प्रकृति में कुछ समय अकेले बिताने का अवसर अधिक मायने रखता है।यहाँ अपने जगहों की सूची तैयार की है जो आपकी इन डिमांड्स को पूरा करने में कामयाब रहे ।

बर्लिन- जर्मनी का एक लैड-बैक पैराडाइज।

जर्मनी में दक्षता और सीधेपन की प्रतिष्ठा है लेकिन इसके विपरीत बर्लिन, राजधानी युवा वयस्कों और पेशेवरों के लिए विदेश में पहली छुट्टी के लिए सबसे अच्छी जगह है। शहर बहुत ही बहुसांस्कृतिक है । सच कहे तो यह जर्मनी का मेल्टिंग पॉट है। यह विभिन्न जीवन शैली, कला, भोजन तैयार करने के तरीकों और परंपराओं को एक जोड़ता है।नाइटलाइफ़ के संबंध में, बर्लिन में वह सब कुछ है जो एक युवा दिल की चाहत होती है। आप रात भर जेजी क्लबों में आराम कर सकते हैं या रात भर रॉक कर सकते हैं।
आप चाहे तो पूर्वी बर्लिन में भूमिगत तकनीकी लहरों का दौरा कर सकते हैं या फिर वीआईपी क्लब " द पर्ल " में शैंपेन की चुस्की लेना प्रेफर कर सकते हैं। यदि आप बर्लिन में थोड़ा सा होमस्किक महसूस करते हैं, तो चिंता न करें और भारतीय स्वाद वाली जर्मन डिश " करीवरीवस्ट " आज़माये । यह पोर्क सॉसेज स्टीम्ड, फ्राइड, कटा हुआ और केचप और करी में डूबा हुआ होता है। यहां तक ​​कि बर्लिन में करीव्वुरस्ट को समर्पित एक म्यूजियम है जिसे आप स्वाद, स्पर्श, ध्वनि और गंध के माध्यम से एक्स्प्लोर कर सकते हैं।

एडवांस में ऑनलाइन टिकट बुक करें और आपको रैहस्टाग के टॉप पर ग्लास गुंबद पर चढ़ने का मौका मिल सकता है जो जनता के लिए खुला है। आप टियरगार्टन की यात्रा कर सकते हैं, जिसका अनुवाद "पशु उद्यान" के रूप में किया गया है, जो शहर का एक पार्क है। यह ऐतिहासिक पार्क एक व्यक्तिगत शिकार का मैदान हुआ करता था जहाँ जर्मन राजा अपना खाली समय बिताया करते थे।माउरपार्क रविवार को घूमने के लिए एक मनोरंजक जगह है जहां लोग बारबेक्यू करते हैं, जर्मन बीयर पीते हैं और पिस्सू बाजार से चीजें खरीदते हैं।

आप भालू पिट में कुछ अपरंपरागत और दिलचस्प जगह पर जा सकते हैं । अगर आप लाइव म्यूजिक के शौकीन है तो आप कलाकारों और कराओके गायकों की रंगभूमि माउरपार्क में कई संगीत कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं ।बर्लिन के बारे में महान बात यह है कि यह थोड़ा अजीब है। आपको शहर के चारों ओर पुराने स्टाइल के फोटो बूथ मिल सकते हैं जहां आप अपने दोस्तों के साथ कुछ यादगार पलो को कैमरा में कैद कर सकते हैं। वहाँ एक बंद हवाई अड्डा है जिसे फ्लगफ़ेन बर्लिन-टेम्पेलहोफ़ कहा जाता है। यहां स्थानीय लोग रनवे पर जॉगिंग के लिए जाते हैं और इसे मनोरंजन करने हेतु सार्वजनिक स्थान के रूप में उपयोग करते हैं।

यहाँ कुछ और चीज़े भी है जो दिलचस्प है जैसे बैडशीफ स्प्री नदी के बीच में एक मालवाहक कंटेनर है जिसका उपयोग स्विमिंग पूल के रूप में किया जाता है और आप यहां तैर सकते हैं। गर्मियों के मौसम में, आप स्पांडाउ, मट्टे, क्रेज़बर्ग में फ्रेडरिकशीन के बाहरी स्थानों और पार्कों में फिल्में देख सकते हैं। सचनित्ज़ेल एक जर्मन डिश है जो आपको हर जगह मिल जाएगी । आपको निश्चित रूप से जर्मनी में इसे चखने का मौका नहीं छोड़ना चाहिए । यह कुछ शानदार साइड डिश के साथ आता हैं।

आप कई स्थानों पर स्वादिष्ट तुर्की फूड डोनर कबाब को मेमने या वील के साथ बेचते हुए देख सकते है ।यदि आपने कभी बर्लिन को पर्दे पर उतारती फिल्म देखी है, तो संभावना है कि आपने प्रतिष्ठित अलेक्जेंडरप्लात्ज़ को देखा होगा। इस स्वायर में आप लोगों को स्केटबोर्ड ट्रिक्स और वर्ल्ड क्लॉक के सामने पोज़ देते हुए नोटिस कर सकते है । स्प्री नदी पर बर्लिन म्यूजियम इलैण्ड पर पाँच म्यूजियम और आर्ट गैलरी हैं जो देखने लायक हैं और यदि आप कुछ और अपरंपरागत देखना चाहते हैं, तो फ्रेडरिकशीन-क्रेज़बर्ग जाने की कोशिश करें जहाँ स्ट्रीट आर्टिस्ट को वेयरहाउस पर पेंट करके बिल्डिंग को अंदर और बाहर से नया लुक दिया गया है ।

इस क्षेत्र में एक विशाल पिस्सू बाजार भी है जहां आप एक बढ़िया समय के लिए यात्रा कर सकते हैं। यदि आप कुछ रोमांच चाहते हैं, तो आप एक पूर्व जासूसी स्टेशन पर जा सकते हैं- टेफेल्सबर्ग जहां आपको कांटेदार तार और " नो-एंट्री " संकेतों से ग्रीट किया जाएगा । ये आपके अंदर खतरे और युद्ध की प्रामाणिक भावनाओं को पैदा करते है ।

दुनिया भर के स्ट्रीट फूड और पाक व्यंजनों का अनुभव करने के लिए गुरुवार को मार्कथल नियन जाएं। इस दिन पूरा बाजार एक सांप्रदायिक भोजन क्षेत्र में बदल जाता है और आपको यहाँ जापानी, भारतीय, यूरोपीय, चीनी और कई अन्य व्यंजन खाने को मिलते हैं। चार्लोटनबर्ग पैलेस और गार्डन शक्तिशाली प्रूशिया की संस्कृति और संस्कृति को दर्शाती खूबसूरत जगहे है।जर्मनी में एक गहरा अतीत रहा है लेकिन यह कुछ अन्य देशों की तरह इसे दफनाने में यकीन नहीं करता है। आप इन दोनों जगह पर जाकर अपना ट्रिब्यूट पे कर सकते है - होलोकॉस्ट स्मारक और सोवियत वॉर मेमोरियल जो की एक सोवियत सैनिक की 12 मीटर ऊंची प्रतिमा है जिसने अपने हाथ में एक यंग जर्मन बच्चा पकड़ा हुआ है जो नाजी जर्मनी की हार और जर्मन लोगों के लिए स्वतंत्रता की निशानी है,यहां एक मजेदार बात यह है कि, आप युद्ध के बाद बर्लिन के 4 क्षेत्रों का चेकपॉइंट चार्ली पर अपना पासपोर्ट भी प्राप्त कर सकते हैं- संयुक्त राज्य अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन और यूएसएसआर। बर्लिन में खूब मस्ती करो ! शांत वातावरण निश्चित रूप से आपकी यात्रा को मंगलमय बना देगा।

एम्स्टर्डम- ज्वेल ऑफ़ नीदरलैंड्स । दोस्तों के साथ बिताने के लिए एक शानदार जगह।

नीदरलैंड का एम्स्टर्डम बैचलर्स और युवाओ के लिए एक स्वर्ग है। अल्ट्रा लिबरल शहर की संस्कृति बहुत ही अनोखी और आरामदायक है। यहाँ लोग कम समय काम करके हैं अधिक प्राप्त करते हैं। इस प्रकार एम्स्टर्डम की यात्रा शैक्षिक और मजेदार दोनों हो सकती है।शहर में कई " लाइसेंसड कॉफ़ी शॉप्स " है जहां आप अपने दोस्तों के साथ शांति से कॉफी, धूम्रपान और विश्राम कर सकते हैं। आपको उचित मूल्य पर प्रीमियम कॉफी मिल जाती है । एम्स्टर्डम में एक ऐतिहासिक कैनाल बेल्ट भी है जिसकी यात्रा पैडल बोट से की जा सकती हैं।

एम्स्टर्डम में हर जगह आपको बाइक ही बाइक देखने को मिलेंगी और आप मेहम में भी शामिल हो सकते हैं। एक लोकप्रिय मजेदार चीज जो युवा लोग करना पसंद करते हैं, वो है साइकिलिस्ट लेन में साइकिल पर अपनी पीछे किसी को बैठा कर तेज़ी से साइकिल चलाना । कोपस्टूट (हेडबट के रूप में अनुवाद) एक शक्तिशाली डच पेय है जो बीयर और जेन्वर को मिलाकर बनाया जाता है- जुनिपर से बना एक प्राचीन पेय है जो जिन को बनाता है। गर्मियों के दौरान आप रोसे की एक बोतल लेकर वोंडेलपार्क में पिकनिक पर जा सकते है । शहर के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि यह बहुत कॉम्पैक्ट है इसलिए आप केवल पैदल और साइकिल से एक स्थान से दूसरे स्थान पहुंच सकते हैं।

एम्स्टर्डम कई कारणों के चलते सबसे अच्छा समर इंटरनेशनल ट्रेवल डेस्टिनेशन है। उनमें से एक ट्यूलिप सीज़न है जो मार्च के मध्य से शुरू होता है और मई तक रहता है। खेतो में रंग बिरंगे खुशबूदार फूलो को देखना किस को पसंद नहीं है ? एम्स्टर्डम में एक राष्ट्रीय मोन्यूमेंट में ब्रेवरी बनाई गयी है। एम्स्टर्डम की ये हेइनकें शराब की भठ्ठी यूरोपियन रूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल हेरिटेज में लिस्टेड है। इसमें 3000 वर्ग मीटर का कई इंटरैक्टिव डिस्प्ले वाला एक्ज़िबिट स्पेस है, जो समृद्ध विरासत और शराब बनाने वाले बियर के इतिहास को बखूबी दर्शाता हैं।

हेनेकेन अब दुनिया का सबसे बड़ा बीयर डिस्ट्रीब्यूटर है। स्ट्राकड़ आइसबार 10 ° सेल्सियस तापमान के साथ एक आकर्षण का केंद्र है। प्रदर्शनी के लिए बर्फ की मूर्तियां रखी गयी हैं बल्कि बार खुद बर्फ से बना है।क्या आप ओर अधिक मस्ती करना चाहते हैं? तो आप पैनकेक नाव पर जा सकते हैं । यह एक क्रूज है जो आपको स्वादिष्ट पेनकेक्स की अंतहीन आपूर्ति प्रदान करता है। आप चार दिन तक चलने वाले एम्स्टर्डम डांस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए अक्टूबर के मध्य में एम्स्टर्डम का दौरा करें। उस समय कई हजार ईडीएम संगीतकार प्रदर्शन करते हैं और लोग क्लबों, पार्टियों और संगीत समारोहों में नृत्य का आनंद लेते हैं। एम्स्टर्डम में अधिकांश लोग फर्राटेदार अंग्रेजी भी बोलते हैं क्योंकि यह स्कूलों में पढ़ाई जाती है, ताकि आपको शहर के आसपास कोई समस्या न हो।

इबीजा, स्पेन- द पार्टी कैपिटल ऑफ द वर्ल्ड।

इबीसा निस्संदेह युवा लोगों के लिए दुनिया का सबसे बढ़िया डेस्टिनेशन है। यह स्पेन में स्थित है | पार्टी कैपिटल ऑफ़ वर्ल्ड के नाम से विख्यात यह जगह युवा वयस्कों, संगीतकारों, मशहूर हस्तियों और अन्य लोगों को आकर्षित करती है जो यहाँ दुनिया भर से मस्ती करने आते हैं। गाना "आई टूक ए पिल इन इबिज़ा " में वालेंसिया से 50 मील की दूरी पर भूमध्य सागर के पास स्थित शहर का उल्लेख है। इबीसा में अंतरिक्ष इबीजा और पाचा जैसे नाइटक्लब हैं जो अपनी हैरतअंगेज़ नाइटलाइफ़ के लिए जाने जाते हैं । प्रिविलेज दुनिया का सबसे बड़ा क्लब है। इसके आलावा आपको यहाँ लास डेलियास, पाइक्स, विटो, बोरा बोरा बोरा क्लब, लियो और भी बहुत कुछ देखने को मिलता है।

गर्मियों में इबीजा जाएँ और बढ़िया सामना खाये पिए , रात भर डांस करे और कुछ बेहद खूबसूरत लोगों से मुलाकात करे । वहाँ कई ऐसी चीजें हैं जो आप क्लब के अलावा इबीजा में कर सकते हैं, जैसे आप सा तलिया के टॉप पर लंबी पैदल यात्रा कर सकते हैं और रास्ते में जिनता जैसी विदेशी बिल्ली को देख सकते हैं। कैला तारिडा एक सफेद रेत वाला समुद्र तट है जिसमें क्रिस्टल क्लियर और नीले पानी नीचे सुरक्षित चट्टाने हैं। " कलिसोल इबीसा सांता ईयूलिया डेल रियो " इलैण्ड पर सबसे अच्छे पैल्ला मौजूद है जो आपमें जोश भर देंगे । आप कबाब और पिज्जा भी आज़मा सकते हैं जो क्लबों के आस-पास मिलते है ।प्लाया डैन बोस्सा इबीजा के सबसे अच्छे रिसॉर्ट्स में से एक है जो वहां के सबसे लंबे समुद्र तट के बगल में स्थित है। यह युवाओं के घूमने के लिए एक शानदार जगह है। पैडलबोट और जेट स्की किराए के लिए उपलब्ध हैं। तालमांका समुद्र तट कुछ हद तक शांत है और इसमें छोटे-छोटे पाइन क्लोक्ड पहाड़ियों से घिरी सफेद रेत है। एस वेडा का बंजर और ऊबड़-खाबड़ इलैण्ड प्राकृतिक पार्क होने के वजह से स्नॉर्केलिंग और प्रकृति की सराहना करने के लिए बेहतरीन जगह है। यहाँ पर ऐतिहासिक महत्व रखने वाली डॉट विला यूनेस्को साइट भी हैं, जिसमें पुनर्जागरण युग और इबीसा कैथेड्रल के शक्तिशाली किलेबंदी हैं।

सभी भारतीयों के लिए बोनस लोकेशन। द सीक्रेटिव ड्रैगन किंगडम- भूटान।

भूटान हिमालय में बसा एक छोटा बौद्ध राज्य है और भारत के सबसे महान सहयोगियों में से एक है। इस खूबसूरत देश में लोग आपका गर्मजोशी से स्वागत करते है क्योंकि यह देश भारत के साथ एक विशेष संबंध साझा करता है। बल्कि भारतीय पर्यटकों को देश में प्रवेश करने के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता भी नहीं होती है। आप अपनी वोटर आईडी या ईपीआईसी कार्ड और भारतीय करेंसी का उपयोग करके दुकानों से सामना खरीद सकते है । जबकि अन्य देशों के पर्यटक भूटान में रहने के लिए काफी अधिक शुल्क देते हैं।भूटान विदेश में फॅमिली टूर के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है, आप छोटे टट्टू पर सवारी कर सकते हैं और बर्फ में खेल सकते हैं। देश बहुत कम आबादी वाला है और शायद ही कोई आपको सड़क पर हॉर्न बजता मिले । भूटानी मानता हैं कि खुशी धन से अधिक है और इसलिए देश "ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट " के बजाय "ग्रॉस हैप्पीनेस " को मापता है। कई लोग अंग्रेजी और हिंदी समझते हैं। .

आप पारो ताकत्संग, गुफाओं के पास स्थित चट्टान मठ और पुनाखा डोंग जो एक नदी के किनारे का महल है, की यात्रा कर सकते हैं। भूटान दुनिया का एकमात्र कार्बन नेगेटिव देश है क्योंकि इसमें बहुत सारे पेड़ हैं और बहुत कम प्रदूषण है। यह औद्योगिक भ्रष्टाचार से अछूती एक प्राचीन भूमि है। युवा लोगों या जोड़ों के लिए, भूटान में ड्रिंक्स बहुत सस्ती हैं। आप भूटान में छोटी छुट्टी या रोमांटिक हनीमून के लिए जा सकते हैं।

Related articles
From our editorial team

समाप्त

हमें उम्मीद है कि आपने अपने लिए अपने हिसाब से कोई घूमने की जगह चुन ली होगी और हमारे द्वारा बताई गई बातों को भी समझ लिया होगा। तो देरी मत कीजिए जल्द से जल्द अपनी टिकट बुक करवाए और उधर जाकर जगह का आनंद है। हम आशा करते हैं कि इन जगहों पर जाकर आपको काफी आनंद मिलेगा। अनुच्छेद पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।