क्या आप अपनी त्वचा की अच्छी तरह से देखभाल करते हो? आपकी त्वचा को और भी सुंदर बनाने वाले कोरियन सौंदर्य प्रसाधन और उसको इस्तेमाल करने के 10 चरण (2019)

क्या आप अपनी त्वचा की अच्छी तरह से देखभाल करते हो? आपकी त्वचा को और भी सुंदर बनाने वाले कोरियन सौंदर्य प्रसाधन और उसको इस्तेमाल करने के 10 चरण (2019)

सुंदर त्वचा किस महिला का सपना नहीं होती? कोरियन महिला जैसी स्वस्थ त्वचा पाना हर महिला चाहती है और कोरियन महिला के स्वस्थ त्वचा का राज़ है वहां के सौंदर्य प्रसाधन। ये सौंदर्य प्रसाधन की मदद से आप अपनी त्वचा सम्बन्धित कोइ भी परेशानी को दूर करके सुंदर, स्वस्थ और कोमल त्वचा पा सकते हो। तो आइए इन कोरियन सौंदर्य प्रसाधन और उनको इस्तेमाल करने के 10 चरण के बारे में अधिक जानकारी लेते है।

Related articles

कोरिया के सौंदर्य प्रसाधनों के बारे में जानकारी

पिछले कुछ सालों से कोरिया के सौंदर्य प्रसाधन बाजार में चर्चा का विषय बन रहे हैं और काफी लोकप्रिय भी हो चुके हैं। साफ-सुथरी त्वचा हर महिला का सपना होता हैं और कोई ही भाग्यशाली महिला एसी होगी जिन्हें प्राकृतिक रूप से ऐसी त्वचा मिली हो । बाकी महिलाएं अपने स्किन की देखभाल करने के लिए अच्छे से सौंदर्य प्रसाधनों का इस्तेमाल करते हैं। कोरिया के सौंदर्य प्रसाधन 10 साल पहले ही बाजार में प्रचलित हो चुके थे।

कोरिया की महिलओं के सुंदर त्वचा से प्रेरित

के - पॉप और के - ड्रामा के माध्यम से दुनिया को कोरियन महिलाओं के सुंदर त्वचा के बारे में पता चला । इन महिलाओं की त्वचा इतनी सुंदर होती है कि उन्हें कोई भी मेक अप की जरूरत नहीं होती। धीरे-धीरे पूरी दुनिया की महिलाए इस सौंदर्य प्रसाधन का इस्तेमाल करते गए और यह पूरी दुनिया में लोकप्रिय बन गए।

एक अलग दृष्टिकोण

कोरिया के अनुसार अच्छी त्वचा होना यानी सिर्फ जुरिया ना होना ही नहीं पर पूरी तरह से स्वस्थ, चमकती हुइ और ताजा दिखने वाली त्वचा। जो त्वचा बिना मेकअप के ही काफी सुंदर दिखती है।

कोरियन सौंदर्य प्रसाधन के इतना लोकप्रिय होने का कारण त्वचा के प्रति उसका दृष्टिकोण है। इस सौंदर्य प्रसाधन में त्वचा के लिए कोई भी हानिकारक रसायनों का भी इस्तेमाल नहीं होता । हानिकारक रसायन की वजह से आपकी त्वचा में ब्रेकआउट और सूखे पन की समस्या भी आ सकती हैं। कोरियन सौंदर्य प्रसाधन आपकी त्वचा के कोई भी समस्या को जड़ से नाबुद करने की कोशिश करता है।

कोरियन सौंदर्य प्रसाधन नीचे दी गई बातों पर ज्यादा फोकस करता है।

1. हाइड्रेशन पर ध्यान दें: त्वचा में नमी बनाए रखने का मतलब यह भी नहीं है कि आप अपनी त्वचा को और भी ज्यादा तेलीय बना दो । आप अपनी त्वचा में प्राकृतिक नमी यानी कि पानी का स्तर बनाए रखें जिससे आपकी त्वचा और भी अधिक जवा दिखेगी।

2. लेयरिंग: कोई भारी सौंदर्य प्रसाधनों का इस्तेमाल किए बिना कोरियन सौंदर्य प्रशाधन हलकी लेयरिंग करना पसंद करता है।

3. नियमित रूप से लगाए: अपनी त्वचा को और भी ज्यादा सुंदर, चमकीला और जवा बनाने के लिए आप इन कोरियन सौंदर्य प्रशासन को दिन में दो बार यानी कि सुबह और शाम लगाइए।

ना केवल स्किन केयर बल्कि एक लाइफ़स्टाइल चॉइस

एक स्वस्थ, चमकीली और सुंदर त्वचा पाने के लिए आप इन कोरियन सौंदर्य प्रसाधनों हर दिन में अपने रोजाना जीवन में इस्तेमाल करें । जब आप कोरियन सौंदर्य प्रसाधन का इस्तेमाल कर रहे थे तब आपको स्वस्थ त्वचा के लिए और भी कुछ ख्याल रखना होगा और उसमें कुछ बदलाव आएंगे। जैसे कि अधिक पानी पीना, कोई भी सौंदर्य प्रसाधन खरीदने से पहले उसमें मौजूद आवश्यक सामग्री को पढ़ना ।

कोरियन सौंदर्य प्रसाधन सबसे अलग क्यों है ?

इस में कई सारे पुरानी औषधि का इस्तेमाल किया जाता है
कोरियन सौंदर्य प्रसाधन बनाने के लिए देश के कई पुराने और प्राचीन ज्ञान का इस्तेमाल किया गया है । कंपनियां यह सौंदर्य प्रसाधन बनाने के लिए कई सारी प्राचीन सामग्री का भी इस्तेमाल करती है । सिर्फ यही नहीं इसमें कई सारे वैज्ञानिक अनुसंधान और प्रक्रिया का भी इस्तेमाल किया जाता है और इसी वजह से ये सौंदर्य प्रसाधन दुनिया भर में लोकप्रिय हैं।

कोमल रचनाएँ
कोरियन सौंदर्य प्रसाधन बनाने के लिए कम से कम रसायनों का इस्तेमाल किया गया है। इन सौंदर्य प्रसाधनों की कुछ इस तरह से बनाया गया है कि वे हमारे त्वचा को कोई नुकसान ना पहुंचाएं । इसमें प्राकृतिक सामग्री और जड़ी बूटियां पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया गया है।

लक्षित उत्पाद
कोरियन सौंदर्य प्रसाधनों में सभी प्रकार के त्वचा के रोगों के लिए अलग अलग प्रकार के सौंदर्य प्रसाधन आपको मिल जाएंगे। इन सौंदर्य प्रसाधनों में आपकी त्वचा की देखभाल के लिए कई सारी जड़ी बूटियों का भी इस्तेमाल किया गया है । यह आपकी त्वचा संबंधी सभी समस्याओं को जड़ से नाबुद करने में आपकी मदद करेगा।

कोरियन सौंदर्य प्रसाधन को इस्तमाल करने के 10 - चरण

कोरियन सौंदर्य प्रसाधन में आपको 10 चरणों का पालन करना होगा । इस 10 चरणों का पालन करके आप अपनी त्वचा को पूरी तरह स्वस्थ बना सकते हो। यह 10 चरणों का पालन करना काफी सरल होता है और आपकी त्वचा के प्रकार के अनुसार आप इनमें से कोई भी एक को चुन सकते है। इसमें आपको अधिक समय भी नहीं लगेगा । सिर्फ 10 मिनट में आप इसे पूरा कर सकते हो। जब आपको इसका अच्छा परिणाम मिलने लगेगा तो यह भी अन्य महिलाओं की तरह आपकी दिनचर्या का एक भाग बन जाएगा।

  • पहला क्लींजर: कोरियन सौंदर्य प्रसाधन जिसके लिए जाने जाते है वह है इसका ऑयल क्लींजर। ये ऑयल क्लींजर कोरियन सौंदर्य प्रसाधन का सबसे महत्व का सौंदर्य प्रसाधन है। यह आपकी त्वचा में रही अशुद्धियों को दूर करने में आपकी मदद करेगा चाहे वह मेकअप हो या तेल।

  • दूसरा क्लींजर: ऑइल क्लींजर के बाद सौम्य फॉर्म क्लींजर का इस्तेमाल किया जाता है। यह आपकी त्वचा में से पानी आधारित अशुद्धिया जैसे कि पसीना और अन्य गंदकी को दूर करता है। त्वचा के छिद्रों को बंद करने वाले और त्वचा में ब्रेक आउट बनाने वाली सारी अशुद्धियों को यह क्लींजर दूर करता है।

  • एक्सफ़ोलीएटर: एक्सफोलिएशन यानी कि आपकी त्वचा से डेड स्किन को निकालना। एक्सफोलिएशन के दो प्रकार है : शारीरिक और रासायनिक। शारीरिक एक्सफोलिएशन में स्क्रब और मास्क का इस्तेमाल किया जाता है । रासायनिक एक्सफोलिएशन में कुछ हल्के अमलो का इस्तेमाल किया जाता है।

  • टोनर: टोनर आपकी त्वचा को अगले चरण के लिए तैयार करता है । टोनर त्वचा में रही सारी अशुद्धियों को निकालता है और त्वचा में नमी भी बनाए रखता है। टोनर को बनाने में इस्तेमाल किए गए सामग्रियों के अनुसार टोनर के कई प्रकार हैं । आप अपनी त्वचा के अनुसार कोई भी टोनर पसंद कर सकते हो। जैसे कि कुछ टोनर मुहासे को हटाने में आपकी मदद करेगा और कुछ टोनर त्वचा में नमी बनाने में आपकी मदद करेगा।

  • एसेंस: एसेंस में कुछ ऐसे तत्व होते हैं जो आपकी त्वचा के लिए काफी लाभदायक होते हैं। ये झुरिया और पिगमेंटेशन की समस्या में काफी अच्छे होते हैं । ये एक बहुत ही महत्वपूर्ण सौंदर्य प्रसाधन है क्योंकि यह आपकी त्वचा को बेहतर बनाने में आपकी मदद करेगा।

  • सीरम / एम्प्यूल: यह सौंदर्य प्रसाधन आपकी त्वचा की समस्याएं जैसे कि मुहासे, फाइन लाइंस , ड्राई पेच को कम करने में आपकी काफी मदद करेगा। इसे आमतौर पर पूरे चेहरे पर ना लगाकर सिर्फ जहां पर मुंहासे और फाइन लाइंस है वही लगाया जाता है।

  • शीट मास्क: यह कोरियन सौंदर्य प्रसाधन भी काफी लोकप्रिय है। वास्तव में ये एक फेशियल की जैसा ही है । इसे त्वचा पर लगाया जाता है ताकि इसे बनाने में इस्तेमाल की गई सारी सामग्री आपकी त्वचा द्वारा अवशोषित हो जाए । यह मास्क दीखने में थोड़ा सा दरावना लग सकता है पर आपकी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद है। इस मास्क को आप हफ्ते में दो से पांच बार लगा सकते हो।

  • आँख का क्रीम: आंख के आसपास की त्वचा काफी नाजुक होती है इसलिए इसकी विशेष देखभाल करने की आवश्यकता है। यह सौंदर्य प्रसाधन आपकी नाजुक त्वचा के लिए काफी फायदेमंद है और यह आपके आंख के आस पास होने वाले काले घेरे को भी कम कर देगा।

  • मॉइस्चराइज़र: त्वचा की अच्छे से देखभाल करने के लिए त्वचा में नमी बनाए रखना भी उतना ही आवश्यक है। कोरियन सौंदर्य प्रसाधन में आपको दिन के लिए और रात के लिए अलग-अलग मॉइस्चराइज़र मिल जाएगा। इसमें रहा सीरमाइड आपकी त्वचा में नमी बनाए रखेगा और आपकी त्वचा और भी अधिक कोमल बन जाएंगी।

  • सनस्क्रीन / नाइट क्रीम: सन स्क्रीन कोरियन सौंदर्य प्रसाधन का एक अनिवार्य हिस्सा है। सूर्य के धूप की वजह से आपकी त्वचा को काफी नुकसान हो सकता है और इससे आपकी त्वचा को बचाना काफी आवश्यक है । रात के समय लगाई जाने वाली क्रीम रात भर आपकी त्वचा को पोषण देती है और नमी बनाए रखती है इसलिए आपकी त्वचा और भी ज्यादा स्वस्थ दिखेंगी।

भारत में कोरियन सौंदर्य प्रसाधन एक ट्रेंड बन रहा है

पूरे विश्व के साथ साथ ये कोरियर सौंदर्य प्रसाधन आज भारत में भी काफी लोकप्रिय बन चुके हैं । आमतौर पर भारत का तापमान थोड़ा सा अधिक गर्म रहता है और इसलिए यह कोरियन सौंदर्य प्रसाधन भारतीय त्वचा के लिए बिल्कुल सही है। खासतौर पर मुंहासे वाली और तेलीय त्वचा के लिए ये कोरियन सौंदर्य प्रसाधन आशीर्वाद है।

पहले के दिनों में भारत में कोरियन सौंदर्य प्रसाधन मिलना काफी मुश्किल था , लेकिन आज भारत में इन सौंदर्य प्रसाधन के काफी सारे स्टोर है। इसके अलावा अगर आप चाहे तो इन कोरियन सौंदर्य प्रसाधन को ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।

अब और अधिक आसानी से ये उपलब्ध है।

ऑफलाइन
भारत में इनिस्फ्री के स्टोर दिल्ली ,मुंबई ,चेन्नई , हैदराबाद, बेंगलुरु में है । नायका के भी 34 जितने स्टोर भारत में है जो आमतौर पर यह इनिस्फ्री, फेस टॉप और क्लायर्स से इन कोरियन सौंदर्य प्रसाधनों को लाते हैं।

ऑनलाइन
आज कई ऑनलाइन स्टोर भी है जिससे आप इन कोरियन सौंदर्य प्रसाधनों को खरीद सकते हैं जैसे की नायिका। नायिका पर से आपको कई प्रकार के सौंदर्य प्रसाधन मिल जाएंगे और उसकी कीमत भी उतनी अधिक नहीं होती।

कुछ अन्य ऑनलाइन स्टोर :

DaisySkinFix
SheLC
BeautyBarn
FirstSkin

भारतीय त्वचा के लिए कोरियन सौंदर्य प्रसाधन का किट

हमने यहां पर भारतीय त्वचा के लिए कोरियन सौंदर्य प्रसाधन का सबसे अच्छा किट पसंद किया है। कोई भी भारतीय महिलाएं इस किट का इस्तेमाल कर सकती हैं और अपनी त्वचा में और भी ज्यादा रोनक ला सकती है। इनकी कीमत भी उतनी अधिक नहीं है।

ऑइल क्लींजर

जेंटल ब्लैक डीप क्लींजिंग ऑइल

Source beautybarn.in

सबसे पहले पूरे दिन की अशुद्धियां और मेकअप को दूर करने के लिए क्लीज़ जेंटल ब्लैक डीप क्लींजिंग ऑइल आज़माएं। इसके रिव्यू भी काफी अच्छे हैं। यह आपकी त्वचा को बिना सुखाये ही त्वचा को साफ करने में आपकी मदद करेगा। यह कुछ प्राकृतिक सामग्री है जैसे कि काली बीन, काले तिल का तेल और ब्लैक करंट सीड ऑयल से बना है। यह सब आपकी त्वचा में सिबान उत्पादन को नियंत्रित करेंगे और उससे और भी ज्यादा को कोमल बनाएंगे। ये तेलीय त्वचा के लिए काफी अच्छा होता है। इसे आप ब्यूटीबर्न पर से 1,550 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं।

बनिला को क्लीन इट ज़ीरो

और एक सौंदर्य प्रसाधन है जो सूखी त्वचा के लिए अधिक लाभकारी रहता है । बनिला को क्लीन इट ज़ीरो एक बाम क्लींजिंग ऑइल है जो त्वचा को और भी अधिक चमकदार बनाता है। इसे आप फर्स्टस्किन.कॉम पर से 1,600 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो।

ग्रीन टी क्लींजिंग ऑइल

इनिस्फ्री ग्रीन टी क्लींजिंग ऑइल तैलीय और शुष्क त्वचा के संयोजन के लिए एक आदर्श विकल्प है। इसे एक विशिष्ट हरी चाय के जड़ में से बनाया जाता है। यह आपकी त्वचा में नमी भी बनाए रखता है। इसे आप इनिस्फ्री पर से 1,400 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं।

दुसरा क्लींजर

लो पीएच गुड मॉर्निंग जेल क्लींजर

Source beautybarn.in

दूसरा क्लींजर रेगुलर फेस वॉश की तरह ही है लेकिन यह आपके चेहरे को सुखा होने नहीं देंगे। कोसरेक्स लो पीएच गुड मॉर्निंग जेल क्लींजर सबसे बेहतरीन क्लींजर में से एक है। इसमें कई प्राकृतिक सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। आप इसे ब्यूटीबर्न पर से 850 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो।

टोनर

इनिस्फ्री जेजू वोलकेनिक पोर टोनर

Source www.nykaa.com

अगर आपकी त्वचा तेलिया और मुहांसे वाली है फिर आपको इनिस्फ्री जेजू वोलकेनिक पोर टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए। यह आपकी त्वचा में अधिकतर शिबम उत्पादन को नियंत्रित करके आपकी त्वचा तैलीय होने से बचाता है। यह टोनर आपकी त्वचा के छिद्रों को साफ करने के लिए बहुत ही अच्छा है। अगर आपकी त्वचा तैलीय त्वचा और शुष्क त्वचा का मिश्रण है तो आपको कोरेक्स गैलेक्टोमाइज आल्कोहॉल फ़्री टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए। इसे आप नाइका पर से 1,250 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो।

सपल प्रिपरेशन फेशियल टोनर

Source beautybarn.in

रूखी - सामान्य त्वचा के लिए, क्लेयर्स सपल प्रिपरेशन फेशियल टोनर का इस्तेमाल कर सकते हो। इसे आप ब्यूटीबर्न पर से 1,450 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो। इसमें प्राकृतिक जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया गया है जो आपकी त्वचा में नमी बनाए रखेगा और आपकी त्वचा को कोमल बनाएगा।

मॉइस्चराइज़र

कोसर्क्स हनी केरेमैद फुल मॉइस्चराइज़र

Source beautybarn.in

आपको दिन के लिए और रात के लिए अलग-अलग मॉइस्चराइज़र मिल जाएंगे। अगर आपकी त्वचा शुष्क है तो फिर आपको कोसर्क्स हनी केरेमैद फुल मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करना चाहिए। इसे आप ब्यूटीबर्न पर से 1,650 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो।

सनस्क्रीन / नाइट क्रीम

मिस्सा ऑल अराउंड सेफ ब्लॉक एक्वा सन जेल

Source www.ahlens.se

अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो फिर आप इस मिस्सा ऑल अराउंड सेफ ब्लॉक एक्वा सन जेल का इस्तेमाल कर सकते हो। यह पसीना और पानी प्रतिरोध होता है। ये आपको सूर्य की हानिकारक यूवीए और यूवीबी किरणों से बचाता है। इसे आप अमेजोन पर से रूपये 950 की कीमत में खरीद सकते हो।

कोसर्क्स अल्ट्रा नरिशिंग स्लीप मास्क

Source beautybarn.in

नाइट क्रीम के लिए कोसर्क्स अल्ट्रा नरिशिंग स्लीप मास्क का इस्तेमाल कर सकते हो। यह ब्यूटीबर्न पर 1,350 रुपए की कीमत में उपलब्ध है।

कोरियान सौंदर्य प्रसाधन का सही तरह से इस्तेमाल करना : नुकसान से बचने के लिए

आपकी त्वचा के बारे में मालूम नहीं

कोरियन सौंदर्य प्रसाधन आपकी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद रहेंगे। आपको आपकी त्वचा के अनुसार इसमें से कोई अच्छा सा कोरियन सौंदर्य प्रसाधन चुनना होगा। इसलिए आप पहले अपने त्वचा के प्रकार के बारे में जानिए।

जल्दी में कोई उत्पादक खरीदना

कभी-कभी सिर्फ रिव्यू पढ़कर ही आप इन सौंदर्य प्रसाधन को खरीद लेती है। पहले आप को जानना होगा कि यह सौंदर्य प्रसाधन आपके त्वचा के लिए सही रहेगा या नहीं। यहां पर दिए गए 10 चरण सिर्फ एक सुझाव है। कोई भी सौंदर्य प्रशासन इस्तेमाल करने के बाद अगर आपकी त्वचा अच्छे से प्रतिक्रिया करती है फिर आप इसे इस्तेमाल कर सकते हो।

एक रात में ही परिणाम की अपेक्षा

आप सिर्फ एक रात में ही सुंदर और स्वस्थ त्वचा नहीं पा सकते। हां, कुछ सौंदर्य प्रसाधन का परिणाम आपको जल्द ही मिल जाएगा। लेकिन आमतौर पर यह सौंदर्य प्रसाधन आपकी त्वचा पर वास्तविक रूप में काम करेंगे या नहीं यह जानने के लिए आपको धैर्य रखना होगा।

सभी के लिए एक ही प्रकार के सौंदर्य प्रसाधन नही होते।

सभी त्वचा के लिए एक ही प्रकार के सौंदर्य प्रशाधन अनुकूल नहीं होते। हालांकि इन सौंदर्य प्रसाधनों का सबके लिए एक जैसा ही परिणाम होना चाहिए लेकिन फिर भी आपका आहार, पर्यावरण , त्वचा का प्रकार, तनाव का स्तर भी बहुत ही महत्वपूर्ण होता है।

Related articles
From our editorial team

अब खूबसूरत त्वचा आपका सपना नहीं हकीकत बन सकत हैं।

सुंदर और स्वस्थ त्वचा पर सिर्फ कोरियन महिला का ही हक नहीं है। अब आप भी इन कोरियन कोरियन सौंदर्य प्रसाधन की मदद से उतनी ही खूबसूरत त्वचा पा सकते है। लेकिन हा, अपनी त्वचा के प्रकार के अनुसार ही इन कोरियन सौंदर्य प्रसाधन को खरीदे। और एक बात, ये ग़लतफेमी में ना रहे कि ये सौंदर्य प्रसाधन एक या दो दिन में ही परिणाम दे देंगे। आपको थोड़ी सी धीरज रखनी होंगी। आखिरकार धीरज का फल मीठा होता है!