Related articles

आपके पास कभी भी इतने ज्यादा लहंगे नहीं हो सकते

किसी भी महिला के पास इतने ज्यादा लहंगे नहीं होते की वह उन्हें अलग लग फंक्शन्स पर पहन सकें ।लेहंगा किसी भी भारतीय फंक्शन पर पहनाने वाली पोशाकों में से सबसे बेहतर विकल्प है ।इसे पहन कर हर किसी महिला को एक एथनिक और ग्लैमरस लुक मिलता है । इससे ज्यादा किसी महिला को और क्या चाहिए । यह पोशाक हमेशा स्टाइल और ट्रेंड में रहती है इसके इलावा यह पोशाक आपको अपने आप में एक रॉयल लुक भी देती है इसे पहन क्र आप खुद को अमूल्य महसूस करेंगे ! लेहंगास की इतनी वैरायटी मौजूद है जी आप अपनी पसंद और पर्सनालिटी को मैच करके आसानी से कोई पीस खरीद सकती हैं ।पर कोई भी लेहंगा की खरीद दरी शुरू करने से पहले हम चाहते है की आप मिंत्रा की स्टाइलिश लेहंगा कलेक्शन पर नजर जरूर मारें ।

स्टाइल से भरपूर लेहंगा चोली का रिवाज

जैकेट के साथ झालर वाला लेहंगा

Source www.aishwaryadesignstudio.com

लेहेंगा के साथ जैकेट हाल ही में बजार का न्य ट्रेंड बना है और यह लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है । जैकेट की कई किस्में हैं जैसे की स्लीवलेस , छोटे और टखने तक लंबे जैकेट । अगर आपको रेशम, मखमल, नेट और ब्रोकेड जैसे कपडे पसंद हैं तो हम आपको बता दें की इस कपडे से बने जैकेट बहुत ही खूबसूरत दिखते हैं ।इन जैकेट के ऊपर कढ़ाई और मीनाकारी का काम इसे किसी भी फंक्शन पर पहनने के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प बनाती है । और जब से दुपट्टे की जगह जैकेट ने ले ली है तब से दुपट्टा संभालने की चिंता से भी महिलाएं खुद को मुक्त पाती हैं । आप मस्ती और उत्सव में एक दम पॉलिश दिख सकते हैं।

ओम्ब्रे लेहेंगा चोली

Source www.kalkifashion.com

ओंब्रे रंग का रिवाज पहले सिर्फ बालो और नाखूनों को स्टाइल करने के लिए किया जाता था पर ओंब्रे रंग को लेहंगा में इस्तेमाल करना बहुत ही बेहतरीन आईडिया बना । अलग अलग रंगो की सीमा लेहंगा को एक बहुत ही सुंदर और आकर्षक लुक देता है ।यह रिवाज अपने आप में बहुत ही अलग और स्टाइलिश है जो की एम्ब्रायडरी के मुक़ाबले में काफी पसंद किया जा रहा है । यह ट्रेंड सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित जरूर करता है । अगर आप किसी फंक्शन में भीड़ से अलग दिखना चाहते है तो इसे जरूर ट्राई करें ।

ट्रेल के साथ लेहंगा

Source in.pinterest.com

किसी भी ड्रेस के ऊपर ट्रेल हमेशा से स्टाइल में रहता है और जब आप इसे किसी लेहंगा के साथ ट्राई करने की कोशिश करते है तो यह आईडिया बहुत ही आकर्षक और स्तुन्निंग लुक देने वाला बनता है । विदेशी सभ्यता को भारतीय संस्कृति की पोशाक के साथ जोड़ देना एक अद्भुत मेल है ।अगर आप किसी ख़ास रंग को पहला ऑप्शन नहीं रख रहे तो यह लेहंगा किसी दुल्हन पर भी बहुत जचेंगा ।और हमारा सुझाव है की अगर आप भी एक ट्रेंडी और स्टाइलिश दुल्हन है तो अपनी शादी की पोषक को ट्रेल के साथ जरूर आजमाएं, यकीन मानिये यह आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देगा

आपके साइज का खूबसूरत और फिट लहंगा मिंत्रा पर।

काला और सुनहरी लेहंगा चोली।

Source www.myntra.com

यह खूबसूरत लहंगा चोली त्योहारों पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली पोशाक है :- यह पारंपरिक पोशाक जो कि कुछ-कुछ विदेशी कल्चर के डिजाइनर को जोड़कर बनाई गई है आप पर बहुत ही खूबसूरत लगेगी। इस पोशाक का लहंगा और चोली दोनों ही जरी से तैयार किया गया है। जिसमें बहुत ही सुंदर सुनहरी रंग के फूल भी बनाए गए हैं । फूल चोली के उपर एक जालीदार कपड़े का इस्तेमाल करके पिरोए गए हैं। इसमें इस्तेमाल की गई जाली, चोली को एक बहुत ही आकर्षक लुक देती है ।यह पॉलीस्त्र क्रेप का लहंगा चोली गर्मी के मौसम में पहनने के लिए बहुत ही आरामदायक और हल्की ड्रेस है।

इसके साथ आप भारी-भरकम झुमके और बालों में कुछ असेसरीज पहन सकते हैं :- साथ ही इसके साथ आप सुनहरी रंग की हीलस भी पहन सकती हैं। यह खूबसूरत ड्रेस केवल 7,196 रुपए में बहुत ही आसानी से मिल जाएगी। तो जल्दी कीजिए और आज ही एक खरीद लीजिए।

बरगंडी लहंगा चोली।

Source www.myntra.com

दिखने में सिंपल पर खूबसूरत, बरगंडी रंग का लहंगा चोली बहुत ही आकर्षक पोशाक है :- इस पोशाक में चोली बिना बाजू के है और इसका गला गोल है ।जिसके ऊपर बहुत छोटे-छोटे पत्थरों के साथ मीनाकारी की गई है। इसमें कुछ मोतियों का उपयोग भी किया हुआ है। इस पर डिजाइनिंग सिंपल है पर मोती और पत्थर का उपयोग इसे बहुत ही आकर्षक बनाता है ।

इसका गहरा बरगंडी रंग सबसे आकर्षक है :- अगर आप इस पोशाक को पहन लेते हैं तो आप पूरे फंक्शन में सबसे अलग और ख़ूबसूरत दिखेंगे। इसे आप खूबसूरत चमकदार बालियों और चूड़ियों के साथ पहन सकते हैं। इस खूबसूरत लहंगा चोली की कीमत केवल 3,160 रुपए है। 

पीला और स्लेटी रंग का लहंगा चोली।

Source www.myntra.com

यह खूबसूरत पीला लहंगा चोली आपको बहुत ही खूबसूरत लुक देगा :- हमें पूरा यकीन है कि आप जिस भी फंक्शन में इसको पहन कर जाएंगे इसका कलर कॉन्बिनेशन हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित जरूर करेगा। ज़रि और रेशम की एंब्रॉयडरी जो की खूबसूरत मोती और पत्थरों के साथ आपके चोली के ऊपर तरआशि गई है आपको एक खूबसूरत नौजवान के रूप में दर्शाये गी। लहंगा के ऊपर सुनहरी गोटा पट्टी डिजाइन अपने आप में खूबसूरती का प्रतीक है ।

इस लहंगा चोली का दुपट्टा नेट का है और किसी भी तरह ड्रेस की कोई भी एंब्रॉयडरी को छूपायेगा नहीं :- इस ड्रेस को अगर आप चूड़ियों और बड़े झुमको के साथ पहनेंगे तो किसी भी फंक्शन में सबका ध्यान सिर्फ आपकी तरफ ही होगा। इस लहंगा चोली की कीमत सिर्फ 3,596 रुपये है।

नारंगी और नीले रंग का लहंगा चोली।

Source www.myntra.com

नारंगी एक ऐसा रंग है जिसको बहुत से लोग नहीं पसंद करते ।पर उनको शायद नहीं पता :- इस रंग की पोशाक किसी खास मौके पर उनको और भी खूबसूरत लुक देती है । जैसे की यह नीला और नारंगी रंग का लहंगा आपको बहुत ही अलग और खूबसूरत दिखाने में मदद करेगा। और यकीन मानिए आप उस जिस भी फंक्शन में इसे पहन कर जाएंगी उस फंक्शन की जान बन जाएंगी। अगर आप एक ऐसा कॉन्बिनेशन चाहते हैं जो खास बोल्ड लुक वाली महिलाओं के लिए होता है, तो यह लंगा ख़ास आपके लिए ही बना है।

इस लहंगा चोली में वेलवेट की चोली है,जो की बिना बाजू के है :- और इसके ऊपर हल्के मोती और पत्थर से काम किया गया है। जो इसे बहुत ही बढ़िया लुक देता है तो भीड़ से अलग हो जाइए क्योंकि यह लहंगा बहुत भारी छूट पर उपलब्ध है इस की कीमत मात्र 6,950 रुपये है ।

एथनिक जैकेट के साथ पीच लहंगा चोली।

Source www.myntra.com

यह पिच लहंगा चोली महिलायों के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है :- जो आपकी कोमलता को बाहर लाता है। इस सिंपल लेकिन क्लासी लुक को पहनने से आपको एक मॉडर्न टच वाली राजकुमारी जैसी फीलिंग होगी। सॉफ्ट पीच चोली एक स्वीटहार्ट नेकलाइन और एक साधारण पैटर्न के साथ काफी सिंपल है। लहंगा भी काफी सिंपल है और चोली के समान पैटर्न का है

लेकिन क्या अगर साथ में एक बिना बाजु की जैकेट भी हो तो :- जी, इसके साथ स्लीवलेस जैकेट है जो की नेट फैब्रिक की है, लेकिन इसके चारों ओर सुनहरे रंग की बुने हुए कढ़ाई पैटर्न हैं और जब यह लहंगा चोली पर पहनी जाती है, तो इसे एक साधारण पोशाक से एक उत्तम दर्जे की पोशाक में बदल देती है। यह ट्रेंडी लुक आपके लिए 11,097 रुपए में उपलब्ध है।

ब्राउन और सुनहरी लहंगा चोली।

Source www.myntra.com

यह ब्राउन और सुनहरी लहंगा इतना अलग और इतना खास है :- यह आपको किसी भी फंक्शन का शोस्टॉपर बना देगा ।अगर आप किसी ऐसी ड्रेस को पहनने के बारे में सोच रहे हैं जो कि बाजार में बिल्कुल नयी हो और आपको ऐसा महसूस कराए जैसे कि आप किसी हो मॉडल से कम नहीं ।तो यह लहंगा चोली बहुत ही अच्छी पसंद होगी ।इस लहंगा चोली में बिना बाजू की चोली है जो कि नेट और पॉलीस्तर के कपड़े से बनी है ।चोली के ऊपर बहुत ही महीन काम किया हुआ है। पर दुपट्टा की लाइनिंग चोली की बाजू की तरह काम करेगी।

अब आपको दुपट्टा संभालने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी :- क्योंकि दुपट्टा पहले ही चोली के साथ जुड़ा हुआ होगा। यह इतने खूबसूरत तरीके से सिला गया है कि इसका क्रिस क्रॉस सुनहरी डिजाइन किसी भी तरीके से लहंगे की खूबसूरती को छुपा नहीं रहा ।इस खूबसूरत डिजाइन को अपना बनाइए वह भी मात्र 9,950 रूपये में।

दुल्हन की पोशाक की गाइड

शादी का दिन हर लड़की के जीवन में बहुत खास होता है। यह एक नई शुरुआत, एक नया सफर होता है जिसको हर लड़की अपने परिवार और दोस्तों के साथ खुशी मना कर शुरू करना चाहती है। हर मिनट पहले से तय हो जाता है। कैटरिंग सर्विस से लेकर डेकोरेटर तक हर चीज बहुत जरूरी होती है। फिर इस खास मौके पर दुल्हन सबसे अलग और खूबसूरत क्यों ना दिखने की कोशिश करे? हम इस परेशानी को समझते हैं ,इसीलिए हमने एक ऐसी सूची तैयार की है जो कि किसी भी दुल्हन को अपना शादी का लहंगा पसंद करने में बहुत ही मददगार साबित होगी।

सही तरह से रिसर्च करो

किसी भी लहंगे को खरीदने से पहले अपने दिमाग में एक आईडिया बना लें कि आजकल बजार में क्या रिवाज चल रहा है ।और आपको क्या पसंद है ।ऐसी दुल्हनों की तस्वीरें खोजने की कोशिश करें जिनका शरीर आपके शरीर के जैसा हो ।सिर्फ रिवाज पीछे भागे यह भी जरूरी नहीं है। आप अपने शरीर का प्रकार समझे और इस बात को समझे कि आपके लिए सबसे सही क्या होगा। इस तरीके को अपनाकर आप अपना काफी समय बचा सकती है। आपकी शादी के समय पर निर्भर करता है कि आपको कैसे कपड़े का चुनाव करना है ।अगर आपकी शादी गर्मी के मौसम में है तो आप ऐसा कपड़ा खरीदे जिससे आपको ज्यादा पसीना ना आए। एक ऐसी लिस्ट भी बनाए जिसमें आप उस खास डिजाइन या डिटेल को रखेंगी जो आप अपनी पोशाक में चाहती हैं। आखिर में आप बाजार में लहंगों की कीमतों से एक यह अंदाजा लगाइए कि आपका बजट कितना है।

अपना बजट तय करो

अपनी शादी के लिए कोई पोशाक खरीदने से पहले अपना एक नियमित बजट जरूर तय करें। यह आपको ऐसी पोशाकों पर केंद्रित रखने की कोशिश करेगा जिनको आप आसानी से खरीद सकती हैं ।क्योंकि जब भी आप किसी दुकान पर जाएंगी, वह दुकानदार आपको बहुत खूबसूरत बढ़िया से बढ़िया पोशाकें दिखाएंगे ,जिनको देखकर आप बड़ी आसानी से अपना बजट भूल भी सकती है। पर अगर आप अपने बजट और प्राइस रेंज को याद रखेंगे तो आप अपनी पसंद का लहंगा कम समय में खरीद सकते हैं। इसलिए कोशिश करें कि आप अपने बजट में सीमित रहें। पर एक बात का ध्यान जरूर रखें की शादी का दिन बहुत ही खास दिन होता है और हो सकता है कि आप वह पोशाक जीवन में केवल एक बार ही पहनने के लिए इस्तेमाल करें। इन सब चीजों को खास ध्यान में रखते हुए अपना बजट बनाएं।

जल्दबाजी में मत निपटाओ, नया देखते रहो!

अपने खास दिन के लिए पोशाक चुनने से पहले बहुत सारी जगह पर इसे खोजें। कभी भी पहली दुकान पर इसे देखकर पसंद ना करें। यह बेहतर होगा कि आप अलग-अलग जगह पर अलग-अलग डिजाइन के देखे। हो सकता है कि आपको कोई बढ़िया पोशाक किसी दूसरी दुकान पर कम दाम में मिल जाए ।अपने लहंगे को खरीदने के लिए कुछ हफ्तों का समय जरूर ले और कोशिश करें कि इसे जल्दबाजी में कभी ना खरीदें। अगर आज आपको कोई अच्छी पोशाक नहीं मिली, तो अपना दिल मत छोड़िए हो सकता है । हो सकता है कि कल किसी दूसरी दुकान पर आपको बहुत बेहतरीन पोशाक मिल जाए।

सही दुल्हन की पोशाक ढूँढना

एक बार जब आप अपनी चेकलिस्ट पर हर चीज को लिख देते हैं और आप इसको एक बार इस्तेमाल करके देखने का फैसला कर लेते हैं, तो क्या आपके पास कोई  ऐसा व्यक्ति है, जिस पर आप भरोसा करते हैं, जैसे कि मां या भाई-बहन। जब आप लहंगा पहन कर देखते हैं तो इस में एक ईमानदार राय महत्वपूर्ण होती है जो आपको बता सके की लहंगा पहन कर आप कैसी दिख रहीं हैं । लेहेंगा पहने हुए खुद की तस्वीरें लें ताकि आप योजना बना सकें कि आपके ब्राइडल लुक के लिए कौन से गहने और हेयर स्टाइल सबसे अच्छे से मेल खाते हैं।

ड्रेस की रिहर्सल करना जरूरी

शादी के दिन से पहले, ड्रेस की रिहर्सल करना बहुत महत्वपूर्ण है। शादी का दिन करीब आने पर कई दुल्हनों का वजन कम हो जाता है, इसलिए कुछ फिटिंग की जरूरत पड सकती है। अंडरगार्मेंट्स पहने ,जूते और ज्वेलरी पहनें और घूमने, बैठने, उठने, टहलने और डांस करने की भी कोशिश करें। आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप इनको पहन कर आराम दायक महसूस कर सकें हैं और यह सब अापको फिट हो। ढीले धागे, भुरभुरी किनारों या टूटे हुए जिपर जैसे छोटी चीजों की जांच करें, उन्हें स्वयं ठीक करने का प्रयास न करें, इनको ठीक करने वाले कारीगरों की मदद लें।

Related articles

From our editorial team

अपनी ज्वैलरी को सावधानी से चुनें

कई दुल्हनें पहले लहंगा खरीदने की गलती करती हैं और फिर आभूषणों का पता लगाती हैं। भारी गलती, क्यूंकि लहंगे से ज्यादा आभूषण पहने जाते है । इसलिए, यह पता लगाएं कि आप पहले आभूषण के रूप में क्या चाहते हैं और फिर उसके साथ जाने के लिए एक लेहेंगा डिजाइन चुनें। यदि गहने भारी हैं, तो एक सरल लेहेंगा के लिए जाएं। यदि आप आभूषण को कम से कम रखना चाहते हैं, तो भारी लिबास वाले लहंगे की तलाश करें।