अपने माता पिता को उनकी सालगिरह पर यह 10 उपहार दे, जोकि एकदम अलग और कुछ हटके हैं और आपके माता-पिता को भी काफी पसंद आएंगे ।(2020)

अपने माता पिता को उनकी सालगिरह पर यह 10 उपहार दे, जोकि एकदम अलग और कुछ हटके हैं और आपके माता-पिता को भी काफी पसंद आएंगे ।(2020)

अगर आपके माता-पिता की भी सालगिरह आने वाली है आप उनके लिए एक शानदार और बढ़िया उपहार ढूंढते हुए यहां तक पहुंचे हैं तो हम आपको यहां से निराश नहीं भेजेंगे। हम लाए हैं आपके लिए ऐसे 10 उपहार विकल्प जो ज्यादातर उपहार विकल्पों से एकदम अलग है और बेहद सुंदर भी है । अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए अनुच्छेद को पढ़ें ।

Related articles

माता पिता को तोहफा देने के लिये ध्यान रखने की कुछ बातें

शादी की सालगिरह के लिए तोहफा चुनना है, और सालगिरह है आपके माता पिता की| वो माता पिता जिन्होंने ना सिर्फ आपको जन्म दिया बल्कि बड़े होने तक आपका ख्याल रखा और आपको इस काबिल बनने में सहायता की कि आप अपने जीवन में कुछ कर सकें और अब वो समय है जब आप उनके लिए कुछ कर सकते हैं| रोज़मर्रा के जीवन में चाहें जो कुछ भी आप ऐसा करते हों वो तो आपका फ़र्ज़ है ही साथ में ऐसे ख़ास मौके पर भी अगर उनके लिए कुछ ख़ास कर सकते हैं तो इससे उन्हें बहुत खुशी होगी|

अब जैसा की अक्सर होता है की तोहफ़ा चुनने में कुछ उलझन अवश्य होती है इसलिए हम आपके लिए कुछ सुझाव लेकर आये हैं जिनसे आपको मदद मिल सकती है| पर तोहफ़ा चुनने से पहले कुछ ऐसी बातों को जान लेना ज़रूरी है जिनका ख्याल आपको तोहफा चुनते समय रखना ही चाहिए:

  • माता पिता की उम्र का विशेष ख्याल रखें
    उम्र के साथ साथ व्यक्ति की सोच बदलती, ज़रूरत, शौक और क्षमताएं बदलती हैं इसलिए उम्र के मुताबिक तोहफ़ा देना अति आवश्यक होता है| तात्पर्य ये है की उनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए आप असल में उनकी ज़रूरत, शौक और क्षमता के अनुसार तोहफा चुनने में सफल हो सकते हैं|

  • तोहफ़ा जो दोनों का पसंदीदा हो
    चूँकि अवसर है शादी की सालगिरह का जो दो व्यक्तियों के लिए समान रूप से महत्वपूर्ण है तो अगर आप कोई ऐसा तोहफा दे सकें जो की दोनों की ही पसंद हो तो इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता| आप उनकी संतान हैं तो अगर आपको उनकी पसंद का पता नहीं होगा तो किसको होगा| इसलिए अपने इस अनुभव का पूरा इस्तेमाल करें|

  • रचनात्मक तोहफ़ा जो मौके को यादगार बना सके
    तोहफ़े जो ज्यादा समय तक रहें और कुछ इस प्रकार से ख़ास हों की सालगिरह के मौके को यादगार बना सकें तो ये भी अच्छा रहेगा| आजकल बाज़ारों में और ऑनलाइन बाज़ार में भी ढेरों ऐसे विकल्प मौजूद हैं की जिनमे आप अपनी व्यक्तिगत भावनाओं को भी शामिल करके तैयार करवा सकते हैं|

तोहफे में देने के लिये 10 रचनात्मक विकल्प

आइये अब देखते हैं की ऑनलाइन बाज़ार में आपके लिए क्या विकल्प मौजूद हैं| हमने आपके लिए कुछ चुनिन्दा विकल्पों की सूचि तैयार की है जो आपको और आपके माता पिता को ज़रूरी पसंद आयेंगे|

सिल्वर डायल एनालॉग वाच पेअर

Source paytmmall.com

तोहफ़े के रूप में घड़ी आमतौर पर एक उत्तम विकल्प होता है क्यूंकि ये आकर्षक और पसंदीदा होने के साथ साथ उपयोगी भी होती है| हर उम्र के लोग इसे पसंद करते हैं| टाइटन की तरफ से घड़ी का ये पेअर ख़ास ऐसे मौके पर तोहफ़ा देने के लिए ही तैयार किया गया है| इस पेअर में बहुत ही खुबसूरत एक मेन्स वॉच और एक वुमेन्स वॉच शामिल है| सिल्वर रंग के डायल के किनारे सुनहरे रंग का फ्रेम और समरंगी ब्रेसलेट नुमा चेन इन घड़ियों को और भी आकर्षक बनाती है| क्वार्टज़ मूवमेंट वाली ये घड़ियाँ स्टेनलेस स्टील की बनी हैं और इनपर कंपनी की तरफ से 2 साल की वारंटी भी मिलती है| पेटीएममॉल.कॉम पर वैसे तो घड़ी के इस पेअर की कीमत रूपए 12,495/- है पर आर्डर करते वक्त पेटीएम की तरफ से दिए जाने वाले ऑफर्स ज़रूर जान लें, हो सकता है की आपको कुछ फायदा भी हो जाये|

कस्टमाइस्ड गोल्ड कॉइन

मौका है बहुत ख़ास और इसे यादगार बनाना है आपका फ़र्ज़ तो इस फ़र्ज़ को आप बहुत खूबसूरती से पूरा कर सकते हैं वो भी घर बैठ कर| प्रिंटलैंड.इन साईट पर उपलब्ध सोने के सिक्के पर आप अपने पसंद का सन्देश इंगित करवा के इसे खरीद सकते हैं| ऐसा करने से ये सिक्का आपके माता पिता के लिए एक विशिष्ठ तोहफ़ा बन जायेगा| इसे पाकर यकीनन वो बहुत खुश होंगे| पी.सी. ज्वेलर ब्रांड का ये सिक्का प्रिंटलैंड.इन पर कुछ ज्यादा वज़न का सिक्का भी चुन सकते हैं जिनकी कीमत उनके वज़न के अनुसार बढ़ जायेगी| एक ग्राम के सिक्के का साइज़ है 3.31 X 2.13 इंच और इसकी शुद्धता 24 कैरेट है| ज्यादा वज़न वाले सिक्के का साइज़ ज़ाहिर तौर पे ज्यादा ही होगा| एक विशेष बात ये की सोने के दाम रोजाना बदलते रहते हैं तो साईट पर उपलब्ध सिक्कों के दाम भी कुछ ऊपर नीचे हो सकते हैं, तो खरीदते वक्त सोने के भाव ज़रूर जांच लें|

मिस्टर एंड मिसेस कॉफ़ी मग्स

कॉफ़ी मग का ये पेअर एक मैरिड कपल के लिए विशेष रूप से बनाया गया है| सुनहरे अक्षरों में बड़ी ही खूबसूरती से इनमे एक मग पर मिस्टर और दूसरे पर मिसेज इंगित किया गया है| सुनहरे रंग की ही लाइनिंग इसके रिंग और हैंडल पर भी लगाई गयी है जिससे ये कुछ अलंकृत भी लगता है| आपके माता पिता जब साथ बैठकर इन मग में कॉफ़ी पियेंगे तो आपकी तारीफ किये बगैर नहीं रह पाएंगे| उनका विश्वास और पक्का हो जायेगा की आप उन दोनों को समान रूप से चाहते हैं| इन मग में रंगों के तीन विकल्प भी उपलब्ध हैं| ददेल्हीहाट.कॉम पर चल रही कुछ विशेष छूट के कारण आप इस सेट को रूपए 2,151/- में खरीद सकते हैं|

पेटल सॉफ्ट बोटैनिक बेडिंग सेट

आराम फरमाना किसे नहीं अच्छा लगता और अगर उसमे अपनी संतान का स्नेह शामिल हो तो और भी अच्छा, ये आईडिया ही अपने आप में कितना अच्छा है| आप भी अपने माता पिता को यही स्नेह एक तोहफे के रूप में दे सकते है| 100 प्रतिशत कॉटन का ये बहुत ही आरामदायक बेडिंग सेट जिसमे शामिल है 1 किंग साइज़ की बेड शीट, 2 पिलो कवर, 1 रज़ाई और 2 कुशन| पेटल सॉफ्ट ब्रांड के इस सेट में बोटैनिकल पैटर्न का डिजाईन है और ये ऑफ व्हाइट रंग पर बना है जिसकी वजह से ये दिखने में भी काफी सुकून भरा लगता है| मलाको-इंडिया.कॉम से आप ये खुबसूरत बेडिंग सेट रूपए 8,246/- में खरीद सकते हैं|

केमैन टेक्सचर फ्लावर वेस

काले और सुनहरे रंग में लेदर का बना ये खुबसूरत और सोबर दिखने वाला फ्लावर वेस घर में सजा कर रखने के लिए एक बहुत ही आकर्षक तोहफा है जिसे आपके माता पिता भी ख़ुशी के साथ सजा कर रखेंगे| इसकी खुबसूरत बनावट जो गहरे काले रंग पर सुनहरे रंग की लाइनिंग के कारण और खुबसूरत हो जाती है इसे किसी भी जगह रखने पर ध्यान आकर्षित करने के लिए काफी है| इसकी ऊपरी सतह चिकनी होने के बजाय क्रोकोडाइल टेक्सचर जैसी है जो इसे अलग लुक देती है| केमैन का ये फ्लावर वेस एड्रेसहोम.कॉम पर रूपए 3,703/- में उपलब्ध है| तोहफा देते वक्त साथ में अगर फूलों का बुके भी रखें तो दोनों साथ में काफी अच्छे लगेंगे|

लक्ज़री फोर सीटर कॉफ़ी टेबल सेट

घर की खुली जगह जैसे की लॉन या कुछ बड़े पोर्टिको में माता पिता के साथ बैठकर शाम की चाय का मज़ा लेना अपने आप में बहुत मज़ेदार एहसास होता है| इस काम के लिए ही बना है हमारी सूचि का ये सुझाव जो है एक कॉफ़ी टेबल सेट| इटैलिका ब्रांड का ये सेट मोल्डेड प्लास्टिक का बना है जिसमे एक सेंटर टेबल और चार आरामदायक कुर्सियां होती हैं जिन्हें चाहें तो लिविंग रूम में भी लगा के रख सकते हैं| वैसे इनका मटेरियल बाहर के मौसम को भी झेलने के लिए काफी मज़बूत है और ये कई साल तक सही सलामत बना रहता है| पेप्परफ्राई.कॉम पर ये कॉफ़ी टेबल सेट रूपए 12,299/- में उपलब्ध है पर डिस्काउंट कूपन का इस्तेमाल करने पर आप इसे रूपए 9,839/- में खरीद सकते हैं|

सूगो फाइन बोन चाइना डिनर सेट

अगला विकल्प है घर में इस्तेमाल किया जा सकने वाला एक ऐसा तोहफा जो की आपके माता पिता को बहुत ही ज्यादा पसंद आएगा| ये है सूगो ब्रांड का बोन चाइना का बना खुबसूरत सा डिनर सेट| माता पिता की हमेशा ये इच्छा होती है की उनके बच्चे उनके साथ खाना खाएं| अगर आप ये तोहफा उन्हें देते हैं तो उनकी इस इच्छा में आपका भी सहयोग शामिल हो सकता है| 33 पीस के इस डिनर सेट में मिलते हैं 6 डिनर प्लेट्स, 6 क्वार्टर प्लेट्स, 2 बड़े बाउल, 12 छोटे बाउल, 1 बड़ी ओवल प्लेट और 6 चम्मच| ये सभी चीज़ें बोन चाइना की बनी है और इनकी बनावट की फिनिशिंग बहुत अच्छी है| रूपए 10,500/- में आप इस डिनर सेट को अर्बनडैज़ल.कॉम से खरीद सकते हैं और इस डिनर सेट को डिशवॉशर में भी आराम से धोया जा सकता है|

पर्सनलाइज्ड कपल ट्रेवल वालेट

अगर आपके माता पिता ने अपनी शादी की सालगिरह पर कहीं बाहर घुमने जाने का प्रोग्राम बना लिया है और सालगिरह के दिन वो घर पर नहीं रहने वाले तो इसका मतलब ये नहीं है की आप उन्हें तोहफा देने से वंचित रह जायेंगे बल्कि हम आपके लिए ऐसा विकल्प लेकर आये हैं की वो कहीं भी घुमने जाये आपका एहसास उनके साथ रहेगा| जी हाँ ये ट्रेवल वालेट का सेट जिसपर आप उनका नाम इंगित करवा कर ख़ास उन्ही के लिए तैयार करवा सकते हैं| दमेस्सीकार्नर.इन पर आप रूपए 1,690/- देकर इसका आर्डर कर सकते हैं, आर्डर करते वक्त ही आप वालेट का रंग और उसपर लिखवाया जाने वाला नाम साईट पर दे सकते हैं और साईट इसे तैयार करके आप तक भिजवा देगा|

लेदर चेस सेट

शतरंज का खेल दो लोगों के बीच खेला जाने वाला बहुत ही लोकप्रिय खेल है और यही खेल अगर आप अपने माता पिता को तोहफे के रूप में देते हैं तो यकीनन ये उनके लिए बहुत ही अनोखा एहसास होगा| आज कल की भागदौड़ भरी ज़िन्दगी और उसमे शामिल उहापोह के बीच बिलकुल मुमकिन है की उन्हें साथ बिताने के लिए वक्त ना मिलता हो और अगर मिलता हो तो भी वो उतना खुशमिजाजी से उस वक्त को ना बिता पाते हों| आपके दिए हुए इस तोहफे की मदद से उनके बीच करीब होने का एहसास ज़रूर बढेगा और खेल के बीच उत्पन्न होने वाली प्रतिस्पर्धा का एहसास भी उनके बीच खुशियों में इजाफा करेगा| एल्युमीनियम, लेदर और ग्लास से बने इस खुबसूरत सेट में मोहरों को सुरक्षित रखने के लिए दराज़ भी दी गई है| सीनिओरिटी.इन पर ये आकर्षक तोहफा रूपए 4,999/- में उपलब्ध है|

ब्राइट येलो एशियाटिक लिलीस बुके

सालगिरह के मौके पर फूलों का खुबसूरत सा बुके का तोहफा कभी गलत नहीं हो सकता| ये एक पारंपरिक रूप से लोकप्रिय तोहफा है और आपकी भावनाओं को बखूबी व्यक्त करने के लिए काफी होता है| तो अगर आप इस मौके के लिए माता पिता को तोहफे के रूप में एक अच्छा सा बुके देते हैं और कुछ ख़ुशी भरे पल उनके साथ बिताते हैं तो भी वो उतने ही खुश होएंगे| पीले रंग के बहुत ही खुबसूरत 8 एशियाटिक लिली के फूल उतनी ही खुबसूरत पीले रंग की पैकिंग में सुनहरे रंग के रिबन से बंधा हुआ गुलदस्ता जब आपके माता पिता को मिलेगा तब उनके चेहरे भी ख़ुशी से फूलों की तरह खिल जायेंगे| ऍफ़एनपी.कॉम पर आप ये तोहफा रूपए 1,549/- में आर्डर कर सकते हैं|

कुछ अन्य व्यक्तिगत विकल्प

तोहफ़े की अहमियत और विकल्पों के बारे में जानकारी के बाद आइये कुछ व्यक्तिगत विकल्पों के बारे में भी जानते हैं की जिनका उपयोग आप अपने माता पिता के लिये तोहफ़े के रूप में कर सकते हैं|

एक जश्न का इंतज़ाम

शादी की सालगिरह के दिन एक बढ़िया से जश्न का आयोजन करिए जिसमे उनके ख़ास दोस्तों और रिश्तेदारों को आमंत्रित कीजिये| अगर इस इंतज़ाम की जानकारी छुपी रह सके तो और मज़ा आएगा, आप खुद तो बात को छुपा सकते हैं पर आमंत्रित लोगों से आपको विशेष निवेदन करना पड़ेगा की वो इसका ज़िक्र माता पिता से ना करें| सही समय पर पूरे जश्न का इंतज़ाम अचानक देखकर उन्हें वाकई में आश्चर्य तो होगा ही साथ में उनकी ख़ुशी भी कई गुना बढ़ जाएगी| कोशिश करके देखिये उन्हें अच्छा लगेगा|

किसी खुबसूरत और यादगार जगह की सैर

आप उनके लिए किसी पैकेज टूर की बुकिंग करवा सकते हैं और उन्हें उनकी पसंद की किसी भी खुबसूरत जगह घुमने जाने का इंतज़ाम करवा सकते हैं| अगर आप खुद भी साथ जाना चाहें तो बेशक ऐसा करें| खुबसूरत पर्यटन स्थल की सैर अपने पुरे परिवार के साथ किये हुए शायद काफी समय हो गया हो| आप उनको ये तोहफा देकर कुल मिलाकर ख़ुशी के साथ परिवार के आपसी रिश्ते की मधुरता को ज़ाहिर करने में सफल होंगे|

तोहफे के साथ बेस्ट विशेस कार्ड

सालगिरह की मुबारकबाद देने के लिए तोहफा कोई भी दें साथ मे एक कार्ड ज़रूर रखें जिसपर आप अपनी मर्ज़ी का सन्देश लिखकर अपनी भावनाओं को व्यक्त करें| ऐसा करना बेहतर तो है ही साथ में काफी हद तक पारंपरिक भी है|

Related articles
From our editorial team

इस पर भी ध्यान दें

हम आशा करते हैं कि हमने आपको आपके माता-पिता की सालगिरह पर उन्हें देने के लिए एक उपहार ढूंढने में आपकी मदद की होगी । हो सके तो उन्हें एक ऐसी चीज दे जो उन दोनों की रोजमर्रा जिंदगी में काम आए । ऐसा करने से उन्हें उस चीज से काफी मदद भी मिल जाएगी और उन्हें सालों तक याद रहेगा की यह उपहार उन्हें उनके बेटे या बेटी ने दिया था ।

Tag