पूरी दुनिया में से हमने कुछ ऐसे छुट्टी की जगहें,  जिनकी पूरी दुनिया में एक अलग ही छाप है।  जरूर जाएं इन छुट्टी की जगहें पर (२०१९)

पूरी दुनिया में से हमने कुछ ऐसे छुट्टी की जगहें, जिनकी पूरी दुनिया में एक अलग ही छाप है। जरूर जाएं इन छुट्टी की जगहें पर (२०१९)

अगर आप भी अपनी रोजमर्रा की तनावपूर्ण जिंदगी से एक ब्रेक लेना चाहते हैं और कहीं होलीडे पर जाना चाहते हैं, हम आपके लिए कुछ चुनिंदा जगह लाए हैं जहां आप जा सकते हैं। हमने ऐसी जगहों की सूची तैयार की है, जो पूरी दुनिया में अपने किसी खास विशेषता की वजह से जानी जाती है। तो पढ़िए इस अनुच्छेद को और अपने लिए एक बढ़िया सी जगह बुक करें।

Related articles

यात्रा को बनाएं यादगार ।

इस भागदौड़ भरी जिंदगी में सुकून की दो घडी कैसे बिताये ? अपने पार्टनर के बिगड़े मूड को कैसे ठीक करे ? बच्चो के बेस्ट पापा कैसे बने ? जानेमन को प्रोपोज़ कहाँ करे कि वो हाँ बोल दे ? इतने सारे सवालो का सिर्फ एक ही जवाब है ट्रैवेलिंग। जी हां। छुट्टियां वह खास समय होता है, जिसका इंतजार हम सबको बेसब्री से होता हैं। चाहे आप बिजनेसमैन हो या कॉलेज में पढ़ने वाले युवा , चाहे आप विद फॅमिली घूमने का शौक रखते हो या बात हनीमून की हो। किसी सुंदर और आकर्षक जगह पर वक्त बिताना बहुत ही आरामदायक ,मजेदार और खुशनुमा हो सकता है । और असली मजा तो तब आता है जब आप ट्रिप में स्पेशलिटी का तड़का लगाकर उसे हमेशा के लिए यादगार बना दे। इसके लिए जरूरी है " अपनी और अपनों की पसंद " का विशेष ख्याल रखना। हो सकता है किसी को मालदीव की तरह समुन्द्र किनारे की शांति पसंद हो या किसी को लक्षद्वीप जैसे द्वीपों और चट्टानों को निहारना ,किसी को पेरिस की तरह बिजी और मस्ती भरी लाइफ अच्छी लगती हो या किसी को मेक्सिको जैसा अडवेंचरस प्लेस । इसलिए जगह का चयन अपनी पसंद के अनुरूप ही करना चाहिए। भारतीय को एक बढ़िया टूरिस्ट नहीं समझा जाता क्योंकि वो जब भी अन्य देश घूमने जाते है तो अपना अधिकतर समय नई नई को एक्स्प्लोर करने के बजाय होटल के रूम में आरम फरमाने में निकाल देते है। ऐसा कतई न करे जितना हो सके अपना कीमती समय घूमने में बिताये ,वहां के रहन सहन को जाने , नई चीज़ों की तलाश करें और अपने अनुभव और नॉलिज को बढ़ाये।

ट्रेवल टिप्स।

बुकिंग करने से पहले यात्रा करने के लिए सबसे अच्छा महीना और समय ढूंढे कर ही।

घूमने वाले बहुत है पर समझदारी से घूमने वालो की संख्या बहुत कम है। मौसम में परिवर्तन प्रकृति का नियम है जो पुरे संसार पर लागु होता है। पर जब हम कही घूमने की प्लानिंग करते है तो एक्ससिटेमेंट के चक्क्रर में शायद इस बात को भूल जाते है। मौसम महाद्वीपों और दुनिया भर में भिन्न हैं। किसी शहर का दौरा करना सबसे अच्छा होता है जब मौसम अनुकूल रहता है। जब मौसम आपके लिए बाहर जाने और बाहरी गतिविधियों का आनंद लेने के लिए अनुकूल नहीं होता है, तो बहुत पछतावा होगा और साथ ही आपके फ्लाइट टिकट और आवास पर खर्च किया गया धन और समय दोनों बर्बाद हो जायेंगे । जितना मजा आपको सर्फिंग का बारिश के मौसम में आता है उतना किसी ओर मौसम में आ ही नहीं सकता । इसलिए ये बेहद आवश्यक है कि किसी भी देश या शहर की हॉलिडे ट्रिप प्लान करने से पहले आप वहां के मौसम का जायजा एक दफा लेले। वरना पता चला आप जा रहे गर्मी से छुटकारा पाने के लिए और वहां का मौसम भी गर्म मिले । या फिर आपको हरियाली से प्रेम है और वहा जाकर आपको मिले पतझड़।

बाहर निकलने और प्रवेश आवश्यकताओं को जानें |

हर देश की प्रवेश और निकास की आवश्यकता अलग होती है। महत्वपूर्ण और आवश्यक विवरणों को खोजने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें जैसे कौन से टीकाकरण कराने की जरूरत है, आपको कितने समय तक रहने की अनुमति दी गयी है, होटल के स्थान पर कैसे पंहुचा जाएं ,हवाई अड्डे की जानकारी और ऐसी चीजें जिन्हें अपराध माना जाता है और जिनसे आपको निर्वासित कर दिए जाने का खतरा हैं। । प्रवेश आवश्यकताएँ किसी भी समय बदल सकती हैं, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि आप नवीनतम जानकारी की जाँच करें। बहुत कम जानने से कभी किसी का भला नहीं हुआ बल्कि जितना हो सके उतना ज्ञान और जानकारी हासिल करने की जी तोड़ कोशिश करे। इनफार्मेशन पाने का सबसे अच्छा और विश्वसनीय सोर्स है उस देश की रिलेवेंट कॉन्सुलर वेबसाइट पर विजिट करना , जहां से आपको अपनी राष्ट्रीयता के अनुसार वीज़ा से लेकर हर छोटी बड़ी जानकारी मिल सके।

शहर की संस्कृति और रिवाज से रूबरू होने का अवसर।

पुरे भारत देश में ही आपको कितनी संस्कृति ,धर्म देखने को मिलते है। जब एक देश के अंदर ही ढेरो संस्कृति हो सकती है तो विभिन्न देशो की तो बात ही छोड़िये। आपकी संस्कृति में की गई और स्वीकार की गई चीजें कहीं और स्वीकार नहीं की जा सकती हैं। जब आप किसी नई जगह की यात्रा करते हैं तो आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले स्लैंग और शब्दों से सावधान रहें। इसलिए जाने से पहले बोली जाने वाली भाषा ,धर्म,भोजन,भूषा और पेय के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करे। इसके आलावा आपको उन बातो का भी पता होना चाहिए जो स्वीकार नहीं की जाती या उनको निषेध माना जाता है। इससे आपको कोई दिक्क्त नहीं होगी और आप खुल कर एन्जॉय कर पाएंगे।

2019 के सर्वश्रेष्ठ वेकेशन स्पॉट।

द मालदीव्स।

"सैफ-करीना से लेकर काजोल-अजय देवगन ,ऋतिक रोशन से लेकर शिल्पा शेट्टी , सोनाक्षी सिन्हा से लेकर कैटरीना कैफ ,द्वीपों का संग्रह मालदीव बॉलीवुड स्टार्स का पसंदीदा वेकेशन स्पॉट बन चूका है। अगर आप इन सेलेब्स को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हो तो आप इस बात से अच्छे से वाकिफ होंगे। खूबसूरत द्वीप मालदीव दक्षिण एशिया के हिन्द महासागर में स्थित है। मालदीव का आशय है मिलों तक फैली रेत ,नीला समुन्द्र ,खजूर के पेड़ ,लहरे और एक बढ़िया जीवन शैली। यहां आपको बहुत सारी अमेजिंग चीज़े एक्सपीरियंस करने को मिलती है जैसे वाटर बंगलो में ठहरना ,मछली पकड़ना ,नील समुन्द्र में तैराकी ,स्कूबा डाइविंग ,वाटर स्कीईंग आदि। मालदीव हनीमोनेर्स को शांत खुला आसमान , द्वीप स्पा में रिलैक्सेशन, जबकि साहसी, गोताखोरो और तैराको के लिए एक रोमांचकारी स्कूबा डाइविंग प्रदान करता है ।

  • हवाई अड्डे और उड़ान आवश्यकताये |
    वेलाना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा हुलहुले द्वीप के समीप है । हवाई अड्डे से, सीधे आपको उस द्वीप के उस रिसॉर्ट में ले जाया जाता है जो आपने बुक किया हैं। अगर आप एक इंटरनेशनल विज़िटर है तो आपके पास पासपोर्ट होन अनिवार्य है जो एक्सपेक्टेड डिपार्चर डेट से छह महीने तक वैलिड रहे।
  • मालदीव की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय |
    मालदीव में मूल रूप से तीन मौसम होते हैं: वर्षा ऋतु जो मई से अक्टूबर तक होती है और शुष्क मौसम जो जनवरी से अप्रैल तक रहता है । पर मालदीव की यात्रा करने का सबसे अच्छा समय नवंबर से अप्रैल तक है, हालांकि यह वर्ष का सबसे व्यस्त समय होता है, जिस कारण आपको रिसॉर्ट्स में रुकने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते है। लेकिन अगर आप सर्फ करना चाहते हैं तो बारिश के मौसम में यात्रा करने का फैसला कर सकते हैं क्योंकि तब दरें सस्ती होती हैं और लहरें तो सर्फिंग के लिए विशाल हैं ही ।
  • मालदीव का भोजन |
    यहां के प्रमुख भोजन में शामिल है- समुद्री भोजन, नारियल और स्टार्च युक्त व्यंजन । अन्य लोकप्रिय व्यंजनों में समोसा, करी और मसालेदार तली हुई मछली शामिल हैं। चूंकि मालदीव एक इस्लामी राष्ट्र है इसलिए यहां की आबादी शराब नहीं पीती है, हालाँकि शराब प्रेमियों के लिए रिसॉर्ट्स में वाइन मिल जाती है।
  • संस्कृति और सीमा शुल्क |
    मालदीव 12 वीं शताब्दी से एक इस्लामिक राष्ट्र रहा है। यहां आकर आपको समृद्ध विरासत के साथ, मालदीव की धार्मिक परंपराओं और संस्कृति को जानने का चांस मिलेगा।

  • अन्य हॉलिडे डेस्टिनेशन की तुलना में मालदीव की रैंकिंग: सबसे अच्छा हनीमून डेस्टिनेशन ,
    घूमने के लिहाज से समस्त एशिया का दूसरे नंबर का स्थान
    सबसे ज्यादा आरामदायक समुद्र तटों में चौथा स्थान
    देश में प्रचलित धार्मिक परंपराओं के कारण आपको इस बात से सावधान रहना होगा कि आप क्या करते हैं और आप किन साइटों पर जाते हैं।
  • मालदीव में करने के लिए सबसे मनमोहक चीजें।
    मालदीव के समुद्र तट |
    मेल'
    स्कूबा डाइविंग और स्नॉर्कलिंग
  • मालदीव के सर्वश्रेष्ठ होटल |
    आदरण प्रेस्टीज वाटर विला
    अनंतारा वेली मालदीव रिज़ॉर्ट
    बारोस मालदीव
  • आने से पहले आवश्यक टीकाकरण |
    हेपेटाइटिस ए
    टाइफाइड

पनामा।

"अगर आपको समंदर के किनारे पर छुट्टिया बिताना अच्छा लगता है तो फिर आप पनामा सिटी बीच का रुख कीजिये क्योंकि यहां डेढ़ हज़ार से अधिक मात्रा में टापू है। पनामा देश नार्थ और साउथ अमेरिका के बिच स्थित है। आपको जानकर ख़ुशी होगी कि पनामा एकमात्र ऐसा प्लेस है जहां उगते सूरज को पैसिफिक ओसियन और डूबते सूरज को अटलांटिक ओसियन में देखा जा सकता है। पनामा सभी अमेरिकी देशो को पछाड़कर टूरिस्ट की सिक्योरिटी के लिहाज से बेस्ट है। बॉलीवुड फिल्मो के विलन जो टोपी पहना करते थे वो पनामी टोपी कहलाती थी। इस देश को "टैक्स हेवन" के नाम से भी जाना जाता है। पनामा सिटी बीच को प्रकृति और वाइल्डलाइफ लवर्स की जन्नत के रूप में जाना जाता है। फ्लोरिडा में स्थित, पनामा सिटी बीच वसंत ऋतु में घूमने के लिए उपयुक्त है। यहाँ आकर्षण का एक प्रमुख केंद्र है अलाबास्टर समुद्र तट जो सफलतापूर्वक लोगों को इस वेकेशन हेवन की ओर खींचता हैं। पनामा सिटी बीच दो राज्य पार्कों, सेंट एंड्रयूज और कैंप हेलेन के दोनों ओर बसा हुआ है। यह शहर दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्ट फिशिंग फ्लीट होने के साथ बॉटलनोज़ डॉल्फ़िन का पसंदीदा घर है।

  • हवाई अड्डे और उड़ान आवश्यकताये ।
    यदि आपके पासपोर्ट में आवश्यक वैलिडिटी नहीं है, तो आपको हवाई अड्डा छोड़ने या पनामा में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। एक बार जब आप पनामा पहुंच जाते हैं, तो आपको अपने देश या अगले डेस्टिनेशन पर लौटने के लिए रिटर्न टिकट दिखानी होती है।
  • पनामा की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय।
    पनामा सिटी बीच पर जाने का सबसे अच्छा समय मई से अक्टूबर तक है। नवंबर से फरवरी महीने का मौसम समुद्र का आनंद लेने के लिए बहुत ठंडा रहता है , जबकि मार्च या अप्रैल में कॉलेज के छात्रों की संख्या में बढ़ोत्तरी होती है, जो स्प्रिंग ब्रेक के लिए हर साल पनामा बीच सिटी के आइवरी सैंड पर धूम मचाने आते हैं।
  • पनामा में भोजन।
    पनामा में सीफ़ूड ऐसा भोजन है जो आपको हर मीनू में मिल जायेगा। सिटी बाउंटी का आनंद लेने के लिए स्पेशली किसी रेस्तरां में जाने की भी ज़रूरत नहीं होती है क्योंकि पनामा के स्थानीय बाजार में ही आपको जो खाना हो आर्डर करे कुछ देर इंतज़ार करे और आपका मनपसंद फ़ूड रेडी । फायरफ्लाई एक ओर लजीज फ़ूड आइटम जो स्थानीय और पर्यटक दोनों को बेहद भाता आता है। इसके आलावा आपको कैज़ुअल बीचफ्रंट भोजनालयों में भी बहुत कुछ स्पेशल मिलेगा जो मुख्य रूप से पर्यटकों और यात्रियों को ही सर्व किया जाता हैं। वैसे तो समुद्र तट पर शराब की अनुमति होती है, पर मार्च के महीने में समुद्र तट पर इसका सेवन सख्त मना है।
    पनामा में सबसे अच्छी चीजें।
    सेंट एंड्रयूज स्टेट पार्क
    समुन्द्र के किनारे
    डॉल्फिन टूर्स
  • पनामा के सर्वश्रेष्ठ होटल।
    द पर्ल होटल
    शेरेटन बे पॉइंट रिज़ॉर्ट
    हॉलिडे इन रिज़ॉर्ट पनामा सिटी बीच
  • आने से पहले आवश्यक टीकाकरण।
    पनामा के अधिकांश यात्रियों को इन टीकाकरण की आवश्यकता होगी:
    रेबीज
    हेपेटाइटिस ए
    हेपेटाइटिस बी
    टॉ़यफायड फीवर
    येलो फ़ीवर
    मलेरिया प्रोफिलैक्सिस
    ट्रैवेलर्स डायरिया

अमाल्फी कोस्ट , इटली।

"अमाल्फी तट विभिन्न कस्बों और गांवों का कलेक्शन है और यहां के प्रत्येक कस्बे की अपनी अलग व्यक्तिगत सुंदरता है। इटली का अमाल्फी तट साहसिक यात्रियों और आराम पसंद करने वालों लोगो के लिए एकदम सही स्थान है। इस क्षेत्र में आपको बहुत से स्थानों पर बहु-रंग के घर देखने को मिलते है। जैसे कि पोसिटानो, प्रानियानो और यहां तक की खुद अमाल्फी में । इस क्षेत्र में शामिल 13 क्लिफ़साइड आपको कई बेहतरीन स्थल को निहारने का अवसर प्रदान करते है जैसे पिक्टूरेस्कुए हाईकिंग ट्रेल्स, शानदार समुद्र तट, कोस्टल वाक और माउंटेनसाइड विला । कोस्टल टाउन और माउंटेन के आलावा अमाल्फी कॉस्ट में कैपरी और साइरनसस जैसे मनोरम द्वीपों का एक संग्रह भी है । बीच के आसपास स्थित रंगीन गाँव के अंदर रंगीन घर, सीढ़ीदार चट्टाने , सुगंधित नींबू के गुच्छे, स्वादिष्ट इटालियन फ़ूड और टरकूज़ वाटर आपको अपनी ओर खींचने में कामयाब है। वास्तव में, बोट टूर अमाल्फी तट को देखने का सर्वोत्तम तरीका है।

  • हवाई अड्डे और उड़ान आवश्यकताये ।
    अमाल्फि कॉस्ट का निकटतम हवाई अड्डा नेपल्स अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है। नेपल्स से अमाल्फी तट तक जाने के लिए पॉज़िटानो टूरिज्म बोर्ड आपको एक निजी कार की सुविधा देता है। जिस कारण आपको रास्ते में प्राचीन पोम्पेई के यूनेस्को-सूचीबद्ध खंडहर देखने को मिलते है ।


  • अमाल्फी तट की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय।
    अमाल्फी तट की यात्रा का सबसे अच्छा समय वसंत और पतझड़ है, विशेष रूप से मई और सितंबर में। क्योंकि इन महीनों के दौरान भीड़ कम होती काफी होती है और तापमान सुहावना रहता है।


  • अमाल्फी तट का भोजन।
    समुद्री भोजन अमाल्फी तट में प्रधान है, और उसमे भी सबसे खास है सकिएलटीएलली एआई फ्रूटी दी मारे। यहां पर मिलने वाली पास्ता डिश को सभी प्रकार की मछलियों का प्रयोग करके बनाया जाता है, जिसमें झींगा, लाल मछली, नीली मछली, समुद्री अर्चिन, ऑक्टोपस, मसल्स, ब्रीम, मोलस्क और पेज़ोग्ना शामिल हैं। इसके आलावा आपको यहाँ नींबू के स्वाद वाले व्यंजन और प्रोडक्ट मिल सकते हैं, जिसमें सबसे प्रमुख अमाल्फी कुकीज़ हैं, जिसपर लेमन आइसिंग की जाती हैं।


  • संस्कृति और सीमा शुल्क।
    एक बड़ा यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल होने के नाते, अमाल्फी तट की संस्कृति बहुत खूब है । प्रत्येक शहर अपनी विशेष और अनूठी कहानी पेश करता है। यहाँ के निवासी इटालियन बोलते हैं, जबकि क्षेत्रीय बोली में थोड़ा अंतर हो सकता है। लेकिन आपको अमाल्फी कॉस्ट में अंग्रेजी बोलने वाले इटालियंस लोकप्रिय आकर्षणों, पर्यटन क्षेत्रों के रेस्तरां, और साथ ही होटलों में भी मिल जाते हैं। जब दो फेमिलिअर इटालियंस सोसिअली ग्रीट करते है तो एक दूसरे से हाथ मिलाते हैं और फिर गाल पर चुंबन देते है।
  • अन्य अवकाश स्थलों की तुलना में अमाल्फी कोस्ट की रैंकिंग।
    इटली का सर्वश्रेष्ठ समुद्र तट
    यूरोप में सर्वश्रेष्ठ हनीमून स्थलों में चौथा स्थान
    यूरोप में बेस्ट डेस्टिनेशन वेडिंग स्पॉट में चौथा स्थान
    अमाल्फी तट में सर्वश्रेष्ठ चीजें।
    हाईक
    समुद्र तट
    रोचक ट्रेनो की यात्रा करें
    पोजिटानो के पस्टेल रंग के घर
    रवेलो फिओर्डो डी फुरोरे के आकर्षक शहर का भ्रमण करें
    वल्ले डेल्ले फेर्रिएरे के भव्य झरने का मजा ले
    ग्रोट्टा डल्लो स्मेराल्डो केव में नाव की सैर करें
    सितारा में मछली पकड़ने के जाल को देखें
    माओरी के समुद्र तटों का आनंद लें
  • अमाल्फी तट में सर्वश्रेष्ठ होटल। ले सिरेनुस होटल
    . इल सैन पिएत्रो दी पोजिटानो
    बेलमंड होटल कारुसो
  • लोकप्रिय स्पॉट। सोर्रेंटो
    मोहिनी द्वीप
    कैपरी द्वीप
    प्रयानो
  • आने से पहले आवश्यक टीकाकरण ।
    हेपेटाइटिस ए
    हेपेटाइटिस बी
    रेबीज
    मेनिंग्टीस
    पोलियो
    इंफ्लुएंजा मीसल्स ,मम्प्स और रूबेला
    दाद

मेक्सिको।

"अगर आप आराम मस्ती और एडवेंचर से भरपूर छुट्टी का आनंद लेना चाहते है तो आपके लिए परफेक्ट है अपनी रोचक नाइटलाइट और कई मनोरंजक अवसरों के लिए प्रसिद्ध मेक्सिको। शहर में देखने और जानने के लिए बहुत कुछ है जैसे आउटडोर एडवेंचर ,साईट-सींग एक्टिविटी ,कोलोनियल टाउन ,अमेजिंग हिस्ट्री और लाजवाब भोजन। वैसे तो मेक्सिको में 68 ऑफिसियल लैंग्वेजेज है पर स्पेनिश भाषा यहां के नागरिको के बीच सबसे ज्यादा प्रचलित है। साथ ही यहां रह रहे लोगो की अंग्रेजी भाषा पर पकड़ भी मजबूत होती है। यहां के खूबसूरत म्यूजियम टूरिस्ट के आकर्षण का केंद्र है । बल्कि दुनिया के सभी देशो के मुकाबले मेक्सिको में बड़ी संख्या में म्यूजियम है।

  • मैक्सिको घूमने का सबसे अच्छा समय |
    दिसंबर और अप्रैल के बीच का समय मैक्सिको की यात्रा करने के लिए सबसे सही रहता है क्योंकि उस समय बारिश पड़ना बंद हो जाता है ।
  • मैक्सिको का भोजन |
    मेक्सिको की क्लासिक डिश टैको है और अधिकतर मैक्सिकन व्यंजनों को मिट्टी के बर्तनों में परोसा जाता है। वैसे, मेक्सिको की चॉकलेट बेहद स्वादिष्ट होती है। अन्य भोजन में शामिल हैं :
    पौधों से बना - लेंटिल सूप
    -हुआज़ॉन्टल्स (एक मैक्सिकन सब्जी)
    -एकापिक्सटला बीफ टैकोस विद कलरफुल टोर्टियास जो बनाया होता है टेम्परेंटली पेड़ के फूलों से
    -लाल तिल या एक पतली इमली वाली एक स्वादिष्ट टर्की
    -गैकमायस, सेबाड़ीना पेय और लाइम वाटर जैसे स्ट्रीट स्नैक्स ट्राई करे।
  • मेक्सिको को खास बनाती चीज़े |
    -कुजुमलl में डाइविंग
    -मलकिन के गलियों में टहलने जाएं
    -तिहोटिआकान के पिरामिडों का चयन करें
    -गुलादजारा के रेस्तरां, बार और क्लबों को एक्स्प्लोर करे
    -रात में नकाबपोशों को उड़ते हुए देखे
    -ऐतिहासिक केंद्रों , हॉल, चौराहों, उद्यानों और मंदिरों का भ्रमण करें
    -मेक्सिको का बाजार घूमे। वहां आपको घर ले जाने योग्य बहुत सारे आइटम्स मिलेंगे । सबसे लोकप्रिय चीजों में शामिल हैं; लकड़ी के खिलौने, फर्नीचर, मिनिएचर एनिमल्स , गिटार, हिस्पैनिक म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट , सुगंधित मोमबत्तियाँ, चीनी मिट्टी, सुंदर गहने और सूती कपड़े ।
  • घूमने के स्थान |
    गुआनाजुआतो शहर | गुआनाजुआतो एक ऐसा शहर है जो अपनी माइनिंग एक्टिविटी को लेकर फेमस है। इस शहर को देखने के लिए हर साल लाखो की संख्या में दुनिया भर से पर्यटकों का हुजूम उमड़ता है जो मुख्य रूप से यहां के म्यूजियम और माइन टूर्स के लिए आता है ।
  • युकेटन |
    युकाटन राज्य अपने दिलचस्प ऐतिहासिक और पुरातत्व स्थलों के लिए जाना जाता है। अधिकांश पर्यटक मैक्सिको की मेयन संस्कृति , शैली और मायन प्रभावों के बारे में जानने के लिए और युकातेन भोजन का अनुभव करने के लिए राज्य का दौरा करते हैं।
  • कॉपर कैनियन |
    कॉपर कैनहोम चिहुआहुआ के राज्य में स्थित है। कॉपर कैनॉन रेलवे पर सवारी का आनंद लें जो कि 390 मील की दूरी तय कर घाटियों से होकर गुजरती है। यह लुभावने द्र्श्यो से भरी यात्रा घंटों तक चलती है ।
  • जार्डिन बोरदा, क्यूर्नवाका |
    बोर्दा गार्डन बहुत ही खूबसूरत स्थान है। बगीचे में टहलने से आपको अद्भुत वनस्पतियों जैसे सैकड़ों फलों के पेड़, सजावटी पौधे, फ़र्न और अन्य प्रजातियां को देखने का अवसर मिलता है । अब आपकी मर्जी है चाहे नखलिस्तान में शाम बिताये या फव्वारों पर टकटकी लगाए देखते रहे ।"

थाईलैंड।

"अगर आप विदेश यात्रा करना चाहते है पर बजट सिमित है तो थाईलैंड आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। दक्षिण पूर्वी एशिया में पड़ने वाला देश थाईलैंड का प्राचीन भारतीय नाम " श्यामदेश " है। यह रेत वाले समुद्र तटों, भव्य शाही महलों, प्राचीन खंडहरों और बुद्ध की विशाल प्रतिमाओ को प्रदर्शित करते अलंकृत मंदिरों के लिए जाना जाता है। यहां बहुत सारे पर्यटक स्थल हैं जो आपको इस खूबसूरत देश में स्थित पवित्र बौद्ध स्थानों, जीवंत बाजारों, हरे-भरे घने जंगलों से अवगत कराते हैं। यकीनन शांत नीले पानी और सफेद समुद्र तट के बीच आकार आपका कभी यहाँ से जाने का मन नहीं करेगा ।

  • थाईलैंड घूमने का सबसे अच्छा समय। अप्रैल की स्टार्टिंग से लेकर नवंबर के एन्ड तक रहने वाला कूल एंड ड्राई अट्मॉस्फेरे थाईलैंड की यात्रा के लिए सबसे परफेक्ट है।
  • थाईलैंड में भोजन।
    थाई लोगों ने न केवल भारतीयों से बौद्ध धर्म प्राप्त किया, बल्कि उनके तीखे और चटपटे मसाले जैसे जीरा, इलायची और धनिया से लेकर भारतीयों के करी व्यंजनो को भी अपनाया है । इसके आलावा थाईलैंड में पसंद किये जाने वाले नूडल्स, पकौड़ी, सोया सॉस, और अन्य सोया प्रोडक्ट से चीनी प्रभाव भी देखने को मिलता। हालांकि, चावल थाईलैंड का मुख्य डाइट्री स्टेपल है और नारियल उनके आहार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ज्यादातर व्यंजनों में नारियल का दूध और कटा हुआ नारियल इस्तेमाल किया जाता है।
    भोजन में क्या है खास ?
    -गैंग कीओ वान काई ( ग्रीन चिकन करी)
    -तोम खा काई (चिकन वाला नारियल सूप)
    -टोम यम गूंग (मसालेदार चिंराट सूप)
  • थाईलैंड में एन्जॉय करने के लिए है बहुत कुछ। ।
    - खोन परफॉरमेंस को एन्जॉय करे (थाईलैंड की एक प्रकार की नृत्य शैली)
    -बैंकॉक में थाई मसाज कराएं
    -चतुष्टक वीकेंड बाजार की दुकानो से खरीदारी करे
    -हैड रिन की फुल मून पार्टी में हिस्सा लें
    -एलीफैंट नेचर पार्क में वालंटियर बनने का अनुभव प्राप्त करे
    -फ्लाईबोर्ड कोह समुई
    -थाई-बर्मा रेलवे को एक्सपीरियंस करे
    -चियांग माई नाइट बाजार जाये जो दुकानदारों का स्वर्ग माना जाता है
    -थोक कोकोनट ड्रिंक का स्वाद चखें
    - बरगद के पेड़ पर चढ़ें
    - क्राबी की गुफाएं एक्सप्लोर करे
    -पटाया व हुआ हिन के समुद्र तट पर बने रिसॉर्ट्स में मज़ा करे
  • घूमने के स्थान |
    बैंकाक शहर |
    इस शहर में बहुत सारे आकर्षक आध्यात्मिक बौद्ध क्षेत्र है। एक भव्य पैलेस है जिसका सुनहरा पैगोडा सूरज छिपते ही बैंकाक शहर को रोशनी से प्रज्वलित करके दर्शकों को एक लुभावनी दृश्य देखने का मौका देता है।
  • पटाया।
    पटाया में कई खूबसूरत पर्यटन स्थल और टूरिस्ट का ध्यान अपनी ओर खींचती अद्भुत संस्कृति है। प्राचीन स्मारक, सफेद चमचमाती रेत, पटाया खाड़ी और सैंक्चुअरी ऑफ़ ट्रुथ जैसे प्लेस हर उम्र के लोगो का मन मोह लेते है ।
  • थाईलैंड के लांग नेक विलेज में द करन्स।
    करेन एक आदिवासियों का समूह है जो अपनी गर्दन के चारों ओर पारंपरिक पीतल के छल्ले पहनते हैं जिससे उनकी गर्दन दूसरों की तुलना में लंबी दिखाई देती है। इस आदिवासी समूह की महिलाये आदमियों के मुकाबले ज्यादा ऐसा करती है क्योंकि उनका मानना है कि अगर बाघ हमला करता है तो पीतल के छल्ले उनकी रक्षा करेंगे।
  • च्यांग राय वाइट टेम्पल।
    च्यांग राय श्वेत मंदिर या वाट रोंग खुन कला और सौंदर्य का एक मनमोहक आर्किटेक्चरल वर्क है। इस वाइट स्ट्रक्चर के आउटर पार्ट को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि देखने वालो को यह मंदिर जमा हुआ लगे ।
  • रत्चाबुरी प्रोविंस में स्थित दमणों सदुवाक फ्लोटिंग मार्केट।
    दमनो सदुअक फ्लोटिंग मार्केट जैसा कि नाम से पता चलता है नदी पर बनाया गया एक बाजार है जिसकी अपनी विशिष्टता और रंगीन वातावरण के चलते कई यात्रियों द्वारा व्यापक रूप से दौरा किया जाता है। ध्यान रहे आपको यहां थाई परंपरा और स्थानीय कानून का ख्याल रखना होता है क्योंकि थाईलैंड में राज शाही से जुड़े कानून बेहद सख्त है।"

पेरिस।

"बचपन से ही अधिकतर लोगो की पेरिस घूमने की तमन्ना होती है। पेरिस को " सिटी ऑफ़ लाइट्स " , "सिटी ऑफ़ लव" ,"सिटी ऑफ़ फैशन " और "सिटी ऑफ़ ड्रीम्स " के नाम से भी जाना जाता है। कुछ लोगो को लगता है कि पेरिस में देखने लायक केवल एफ़िल टावर ही है जबकि ऐसा नहीं है। उसके आलावा भी यहां कई दर्शनीय स्थल है। यहां पर आपको सड़को पर बहुत साफ़-सफाई मिलती है। नाइट वॉक में जब आप पेरिस की गलियों में अपने हमसफ़र के साथ हाथो में हाथो और कंधे पर सिर रखकर टहल रहे होंगे तो आपको लगेगा बस ये पल हमेशा के लिए यही ठहर जाये। पेरिस अपने साहित्य, मनोरंजन , व्यापार और वाणिज्य के बलबूते आज दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाये हुए है ।

  • पेरिस घूमने का सबसे अच्छा समय।
    अप्रैल से जून, या अक्टूबर से नवंबर के महीनो में पेरिस की यात्रा करना सुखद रहता है ।
  • पेरिस में भोजन।
    पेरिस में आपको अपने टेस्ट और बजट के अनुसार खाने के अनेको विकल्प मिल जाते है। पेरिस में खाने के आउटलेट में अफ्रीकी, अमेरिकी, मिडलस्टर्न और एशियाई से लेकर यूरोपीय व्यंजन तक शामिल हैं।
    पेरिस के स्थानीय लजीज पकवान।
    -बत्तख का मांस
    -स्ट्रीम फ्राइट्स
    -मकारोंस
    -बगुइटे
    -स्ट्रीट स्टैंड क्रेप्स
  • पेरिस में करने के लिए मनोरंजक चीजें।
    -खरीदारी
    -रॉलर ब्लेडिंग
    -डिनर क्रूज
    -पार्क में टहले
    -मोटर साइकिल की सवारी
    -पोनी राइड
    -मेमोरियल डे ला शोआ में होलोकॉस्ट के बारे में जानें
  • प्रतिष्ठित आइफिल टॉवर की खूबसूरती का जायजा ले
    -म्यूजियम डु लोव्रे देखने जाये
    -मरावल इंस्टीट्यूट डू मोंडे अराबे विजिट करें
    -पैलेस गार्नियर के आर्किटेक्चरल मास्टरपीस को देखें
    -कार्निवल म्यूजियम में जाकर पेरिस का इतिहास जानें
  • घूमने के स्थान।
    मेनागेरी डू जार्डिन डेस प्लान्टेस
    यह दुनिया का पहला और सबसे पुराना चिड़ियाघर है। इसे देखने हर साल दुनिया भर से हजारों की तादाद में पर्यटक आते है। एक्वेरियम ट्रॉपिकल डे ला पोर्टे डोरे
    300 से अधिक पशु प्रजातियों वाले इस अस्क्वैरियम को इंटरनेशनल कोलोनियल एक्सहिबिशन के लिए बनाया गया था और आज तक यह टूरिस्ट के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
    प्लेस डेस एबसेस
    यह स्क्वायर एक त्रिभुज के आकार में है। यह एक शांत स्थान है जहाँ आप एक कप कॉफ़ी हाथ में लेकर बहुत से लोगों को बैठे ,बात करते देखते हैं । यहाँ पर बिताया गया एक-एक आपको पेरिस की जीवन शैली से अवगत कराता है।
    स्क्वायर डु वर्ट गैलेंट
    शाम बिताने के लिए एक आदर्श स्थान है, हालांकि यह आकार में छोटा है, लेकिन पार्क का वातावरण बहुत खुशनुमा है। यहाँ आपको गर्मागरम चाय या कॉफ़ी की घूंट भरते हुए स्थलों और पर्यावरण की सुंदरता को निहारने का मौका मिलता हैं।
    डिज्नीलैंड
    यह पेरिस में आकर्षण का प्रमुख स्थान है। डिज़नी भूमि में सात रिसॉर्ट और एक गोल्फ कोर्स है। ये दोनों ही स्थान ऐसे है जहां आप खुद को जाने से रोक नहीं पाएंगे।"

सिंगापुर।

"सिंगापुर दक्षिण एशिया में मलेशिया और इंडोनेशिया के बिच स्थित है। सिंगापुर को सिंहो को शहर भी कहा जाता है। यह बहुत ही सुरक्षित और स्वच्छ शहर। पर्यटक किसी भी समय देश के किसी भी हिस्से की यात्रा कर सकते हैं। यहाँ पर विभिन्न धर्मो और संस्कृति के लोग एकजुट होकर रहते है। वर्ष भर यहां ट्रॉपिकल क्लाइमेट बना रहता है। आज के समय में सिंगापुर एक ग्लोबल फाइनेंसियल सेंटर की तरह काम कर रहा है।

  • यात्रा करने का सबसे अच्छा समय।
    सिंगापुर की यात्रा करने के लिए एक सही मौसम की आवश्यकता होती है। सितंबर या अक्टूबर महीना सिंगापुर घूमने के लिए सबसे अनुकूल है क्योंकि इस दौरान मौसम ठंडा रहता है।
  • सिंगापुर में भोजन।
    सिंगापुर के व्यंजनों में चीनी, मलय और भारतीय प्रभावों का मिश्रण है।
    एक बार जब आप सिंगापुर पहुंच जाते हैं, तो इन लजीज व्यंजनों को जरूर ट्राई करे;
    -कैया टोस्ट, सॉफ्ट बॉयल्ड ऐग और कोपी
    -चिली क्रैब
    -रोटी पराठा
    -नासी लेमक
    -बर्बेकटेड स्टिंग्रे
    -ऑयस्टर आमलेट
  • सिंगापुर में करने के लिए सबसे अच्छी चीजें।
    -सिंगापुर नाइट साइटिंग टूर
    -नदी सफारी के लिए जाये
    -वाइल्डलाइफ रिज़र्व
    -दोल्फिन द्वीप
    -लेक ऑफ़ ड्रीम्स
    -सेगवे ईको राइड में हिस्सा लें
  • टेम्पल ,म्यूजियम तथा गैलरी में समय बिताये
    कैसीनो में मस्ती करे
    स्पा में रिलैक्स करे
    - कयाकिंग
    - स्किमबोर्डिंग
  • घूमने के स्थान।
    पुलाउ यूबिन (ग्रेनाइट द्वीप)
    ग्रेनाइट द्वीप एक ऐसा द्वीप है, जो पर्यटकों को द्वीप के प्राकृतिक और घने वनों, विविध वन्यजीवों और वनस्पतियों का आनंद लेने का अवसर प्रदान करता है। चेक जवा वेटलैंड्स में एक मूंगा चट्टान है जहां आपको एक से बढ़कर एक समुंद्री जीवन देखने को मिलते है। यह दृश्य मंत्रमुग्ध कर देने वाला होता है।
    महारानी प्लेस बिल्डिंग
    एम्प्रेस प्लेस बिल्डिंग एक ऐसी इमारत है जहाँ एशियाई सभ्यता पर आधारित संग्रहालय का निर्माण किया गया है। संग्रहालय के संग्रह कई एशियाई संस्कृतियों, व्यापारिक विकल्पों और आध्यात्मिकता पर ध्यान केंद्रित करते हैं।
    सेंटोसा द्वीप
    सेंटोसा एक द्वीप है जो थकान मिटाने और आराम फ़रमाने के उद्देश्य से बनाया गया है। द्वीप पर, आपके पास करने के लिए ढेरो मजेदार गतिविधियां है जैसे गोल्फ, वॉली बॉल, हैंडबॉल खेलना ।
    सिंगापुर चिड़ियाघर
    सिंगापुर चिड़ियाघर एक बहुत आकर्षक जगह है। चिड़ियाघर में आने के बाद आप अपनी सहूलियत के हिसाब से एक दिन की सफारी ,रात की सफारी या नदी सफारी पर जा सकते है ।

चीन।

"चीन दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश है। यहाँ अति मनमोहक चारो ओर हरियाली बिखेरते घास के मैदान, रहस्मय रेगिस्तान, ऊंचे-ऊंचे पहाड़, नीली झीले और सदैव बहती रहने वाली नदिया है। इस देश का प्रमुख आकर्षण चीन की महान दीवार है । चीन के तियाजी माउंटेन को " सन ऑफ़ हेवन " कहा जाता है जिसकी सबसे ऊंची छोटी की समुन्द्र से ऊंचाई 1262 मीटर है। चीन में मौजूद कई दर्शनीय स्थल जैसे सिटी पैलेस परिसर, तियानमेन स्क्वायर इतिहास और आधुनिक वास्तुकला का उदाहरण पेश करते है।

  • यात्रा करने का सबसे अच्छा समय।
    चीन की यात्रा करने के लिए सबसे अच्छा मौसम वसंत (अप्रैल-मई) और शरद ऋतु (सितंबर-अक्टूबर) है जब आकर्षण के प्रमुख स्थलों में मौसम अनुकूल रहता है।
  • चीन के शाही व्यंजन ।
    चीनी भोजन को दुनिया के टॉप थ्री कुइसिने में शामिल किया गया है। चावल के अलावा, चीन में पाए जाने वाले अन्य खाद्य पदार्थ नूडल्स, डीप-फ्राइड स्टीम्ड ब्रेड और ट्विस्टेड डौ स्टिक्स हैं।
  • मस्ट ट्राई डिशेस :
    -अन्हुई भोजन (हुई कै)
    -फूजी भोजन
    -शांदोंग भोजन
  • चीन में करने के लिए सबसे अच्छी चीजें।
    -क्विनडाओ में टिंस्गेटो पिए
    -चोंगकिंग का हॉट पॉट खाये
    -टेराकोटा वारियर्स को शीआन में देखें
    -चेंगडु में विशाल पांडा को देखें
    -यांग्त्ज़े रिवर क्रूज
  • क्रिसेंट लेक देखने के लिए गोबी रेगिस्तान में ऊंटों की सवारी करें
    -इनर मंगोलिया में घुड़सवारी का आनंद ले
    -सीज़ू में एशिया का सबसे ऊंचा झरना देखे
    -विक्टोरिया पीक से हॉन्ग कॉन्ग सिटी को निहारे
    -नानजिंग ईस्ट रोड की दुकाने
    -अवतार पहाड़ों को देखें
    -सिंग लोंगशेंग राइस टेरेस देखे (चीनी कृषि की सरलता)
    -लेशन में विशाल बुद्ध की प्रतिमा को देखें
    -युयुआन गार्डन विजिट करे
  • घूमने के स्थान।
    चीन की महान दीवार। चीन की महान दीवार चीन का प्रमुख पर्यटक आकर्षण है। दीवार पश्चिम में गांसु प्रांत से पूर्व में बोहाई सागर पर बसे शांहिगुआन तक फैली हुई है। दीवार एक बेहतरीन इंजीनियरिंग कलाकारी का जीता जागता सुबूत है। दीवार से चीन का सबसे लंबा आउटडोर म्यूजियम भी देखने का चांस मिलता है।
    द थाउज़ेंड बुद्धा ग्रोटोस, मोगो केव्स। ये गुफाएं बौद्ध कलाकृति का एक आश्चर्यचकित कर देने वाला संग्रह हैं जो बौद्धों की धार्मिक भक्ति को दर्शाती हैं।
    तिब्बत में पोटाला पैलेस।
    पांच सौ साल पुराना माने जाने इस महल को दुनिया का सबसे ऊंचा महल होने का सम्मान प्राप्त है। यह एक 13 मंजिली ईमारत है। इसमें 1,000 से अधिक कमरे हैं और यह लगभग 117 मीटर की दूरी तक फैला हुआ है। महल का नाम माउंट पोटलाका के नाम पर रखा गया है और अब यह एक संग्रहालय और विश्व विरासत स्थल है। महल में एक दिन में केवल दो हज़ार टूरिस्ट ही प्रवेश कर सकते है ।
    गुइलिन में ली नदी।
    गुइलिन में ली नदी एक ऐसी नदी है जिसे चीनी लोग उच्च सम्मान देते हैं और इसे देश की मुद्रा पर अमर कर दिया गया है। नदी की यात्रा आपको चीन की शुरुआती शताब्दी से अवगत कराने में सक्षम है। यहाँ आपको रिवर बैंक्स पर टहलने और हेलीकॉप्टर पर बैठने का अवसर मिलता है।
    जियुझागु।
    तुरकुइसे ,वॉटरफॉल और हरे रंग की झीलें इस चीनी राष्ट्रीय उद्यान की खासियत हैं । कई लोगो का मन्ना है कि उन्हें यहाँ आकर ऐसा लगता है कि मानो उन्होंने जन्नत में कदम रख दिया हो |"

मलेशिया।

"मलेशिया एक फ्रेंडली, सांस्कृतिक रूप से समृद्ध राष्ट्र है जो आधुनिक और आरामदायक होने के साथ अपनी पारिस्थितिक सुंदरता को बनाए रखने में कामयाब रहा है। देश मलय, भारतीय, चीनी, अरबी, यूरोपीय, पेरानाकन और अन्य संस्कृतियों का मिला-जुला संगम है।

  • यात्रा करने का सबसे अच्छा समय।
    मार्च से लेकर मध्य मई तथा सितंबर मलेशिया घूमने का सबसे बढ़िया समय है। क्योंकि इन महीनो में न्यूनतम बारिश के साथ आपको भीड़ और रेट दोनों कम मिलते है।
  • मलेशिया में भोजन।
    मलेशियाई व्यंजन मलय, चीनी और भारतीय जायके का मिश्रण है।
    कुछ आजमाने योग्य व्यंजन:
    -नासी लेमक - मलेशिया का राष्ट्रीय भोजन
    -बनाना लीफ लीफ राइस
    -सताय
    -रोटी कनै
    -सरवाक लक्सा
    -चार सैव राइस
    -बकतेह
  • मलेशिया में करने के लिए सबसे अच्छी चीजें |
    -हॉफ डे के कुआलालंपुर सिटी टूर पर निकले
    -पेनांग हिल के ऊपर बने फनिक्युलर रेलवे को पार करें
    -लंगकावी स्काई ब्रिज की सवारी
    -केएल टॉवर ऑब्जरवेशन डेक से कुआलालंपुर का मनोरम दृश्य देखें
    -एक लक्ज़री सनसेट डिनर क्रूज़ का लुत्फ़ उठायें।
    -चेरिटिंग में फ़ायरफ़्लाइज़ टूर पर जायें
    -गेंटिंग स्काईवे; एक केबल कार की सवारी जो वन क्षेत्र के मध्य से निकलकर स्वीण सी टेम्पल के दर्शन कराती है।
    -सनवे पिरामिड शॉपिंग मॉल
  • घूमने के स्थान।
    पेट्रोनास ट्विन टावर।
    यह ट्विन टॉवर कुआलालंपुर के केंद्र में स्थित हैं। यहां कार्यालय भवन, कॉन्फ्रेंस हॉल, एक सुंदर पार्क और एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी है। पेट्रोनास ट्विन टावर्स दुनिया के सबसे ऊंचे टावर में शुमार हैं।
    लेगोलैंड एंड हैलो किट्टी टाउन, जोहोर।
    लेगोलैंड की रोमांचकारी सवारी और बेशुमार ब्लॉक गतिविधियों के साथ यकीनन आपकी सभी चिंताये फुर्र हो जायेगी।
    बाटू गुफाएं।
    राजसी दृश्य और मंदिर बाटू गुफा का केंद्र हैं। सीढ़ी बहुत लम्बी है परन्तु हर पैड़ी रंगीन और दूसरे से भिन्न है जिनपर बैठकर बंदर आपका स्वागत कर रहे होते है। इन प्रभावशाली चूना पत्थर की गुफाओं का उपयोग हिंदू त्योहारों और तीर्थयात्राओं के लिए भी किया जाता है।
    बाबा और न्योनीया हेरिटेज म्यूजियम।
    वर्ष 1985 में संग्रहालय के रूप में खोले जाने से पहले यह एक घर हुए करता था जिसमे अब तक चार पीढ़ियां रह चुकी थी। बाबा एंड न्योनिए हेरिटेज म्यूजियम, मेलाका में स्थित है, जो एक विश्व यूनेस्को की साइट है।"

यात्रा को दिलचस्प कैसे बनाये ?

घूमे पर सावधानी के साथ ।

हर देश का अपना अलग इतिहास होता है। अगर आपको भी एक्स्प्लोर करना अच्छा लगता है तो ज्यादा से ज्यादा कंट्री घूमने का प्रयास करें क्योंकि वहां की हर जगह चाहे वो समुंद्रीतट हो या सुंदर पार्क आपका परिचय विभिन्न कला ,सभ्य-संस्कृति और रीती रिवाजो से कराएगी। जब भी घूमने जाये तो केवल आलीशान होटल रूम में आराम न फरमाकर बाहर निकले,ताज़ी हवा में सांस लें, मज़े करें लेकिन यह भी जरूर सुनिश्चित करें कि आपके द्वारा घूमे जाने वाली जगहें सुरक्षित हो और विदेशी या पर्यटकों के लिए प्रतिबंधित ना हो । वरना लेने के देने पड़ सकते है।

दूसरे देशों के नृत्य और संस्कृति को जाने।

अपने देश की कला संस्कृति से तो सब वाकिफ होते है पर असली मजा है दूसरे देशो के बारे में जानकारी इकट्ठा करके। और वो भी सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं बल्कि वहां जाकर साक्षात अनुभव करना। संस्कृति विश्व स्तर पर विशाल और विविध है और आप जहां कहीं भी जाते हैं, आपको कभी भी समान संस्कृति नहीं मिलेगी | आपने नोटिस किया होगा कि हर शहर या देश की यात्रा करते समय आपको एक न एक चीज़ ऐसी मिल ही जाती है जो आपको आकर्षित करने में सक्षम हो । और इंटरेस्टिंग बात है कि फिर इस जानकारी को आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ साझा करके अपनी अक्लमंदी और अवेयरनेस का उदाहरण पेश कर सकते है।

उनकी भाषा ,भूषा और भोजन पर करे फोकस। ।

हमेशा कुछ न कुछ जानने सिखने की हैबिट डालें। यकीन मानिये ये छोटी सी आदत आपको भीड़ में अलग कर सकती है और कुछ साल बाद आप पाएंगे कि आपके आस-पास के लोगो से आप कितने बेहतर हो चुके है। चिंता मत कीजिये इसके लिए आपको ज्यादा मशक्क्त करने की जरूरत नहीं है। आपको बस साल में कुछ दिन दूसरे देशो की यात्रा करनी है। जैसे कि हमने आपको बताया है कि हर देश की अपनी अलग कला और संस्कृति होती है। उसी प्रकार विभिन्न देश की विभिन्न भाषा ,पहनावा और भोजन होता है। यहां तक कि भोजन परोसने का स्टाइल भी डिफरेंट होता है। तो बस आप जब ये सब अपनी आँखों से देखेंगे तो आप खुद-ब-खुद सिख भी जायेंगे।

Related articles
From our editorial team

निष्कर्ष

होलीडे प्लैनिंग करना थोड़ा मुश्किल काम होता है क्योंकि इसमें सब कुछ देखना पड़ता है। पर हम आशा करते हैं कि हमने आपकी होलीडे प्लैनिंग में आप की कभी मदद की होगी। तो जल्द से जल्द अपनी होलीडे प्लेस बुक कर ले और फिर अपनी होलीडे का आनंद उठाएं। अनुच्छेद पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Tag