10 अनोखे कॉर्पोरटे उपहार जो आप त्यौहार पर कर्मचारियों को, या व्यापार को बढ़ावा देने ग्राहकों को दे सकते हैं। साथ ही कॉर्पोरटे उपहार देने की सीख (2019)

10 अनोखे कॉर्पोरटे उपहार जो आप त्यौहार पर कर्मचारियों को, या व्यापार को बढ़ावा देने ग्राहकों को दे सकते हैं। साथ ही कॉर्पोरटे उपहार देने की सीख (2019)

साल भर में अनेक त्यौहार, बोनस, इनाम और प्रमोशन आदि के लिए कॉर्पोरटे उपहार देने पड़ते हैं। क्या आपको पता है ये आपके व्यापार के लिए कितना एहमियत रखते हैं? इन्हे न ही नज़रअंदाज़ कीजिये और न ही जल्दी से निपट कर भूल जाइये। सही उपहार का चुनाव बेहद जरूरी है और इससे आपकी कंपनी को काफी लाभ हो सकता है। तो आइये देखते हैं कुछ अनोखे और लाजवाब उपहार जो लोगों को आपकी कंपनी का नाम याद दिलाते रहेंगे।

कॉर्पोरेट उपहार देते समय इन बातो का रखे ख्याल

अपना वर्क कल्चर शेयर करें!

जब हम कांफ्रेंस, स्पोर्टिंग इवेंट के मौके पर उपहार को देखते है या यहाँ तक रिटर्न एड्रेस लेबल चिपके उपहार जो डोनेशन की रिक्वेस्ट के साथ आते है, उनमें से कुछ यकीनन तारीफ के लायक होते हैं, जबकि कुछ बस स्वीकार्य भर होते हैं, और बाकी पूरी तरह से यूजलेस होते हैं। पैसे की बर्बादी और बिना काम के उपहारों से बचने का एक ही तरीका है कि आप गिफ्ट के सेलक्शन ,डिजाइनिंग और पैकेजिंग पर बराबर ध्यान दे

कॉरपोरेट उपहार देते समय आपकी कोशिश होनी चाहिए कि आपके ब्रांड की जो भी खासियत है आप उसे लोगो से साझा कर पाए। कुछ भो ऐसा जो आपकी कार्य संस्कृति को दर्शाने में कामयाब हो। यह न केवल आवश्यक है बल्कि मजेदार भी है । उदाहरण के लिए आप कैज़ुअल फ्राइडे नॉर्म बना सकते है। जिस दिन आप कैजुअल पहन सकते हैं, जो कहता है कि 'एवरीडे अफेयर' आपकी कार्य संस्कृति का हिस्सा है। ऐसे में जब आप एक आम सी ब्रांडेड टी-शर्ट भी उपहार में देंगे तो उसके भी मायने बहुत बढ़ जायेंगे। क्योंकि इसका आपके वर्क कल्चर और आपके लिए काम कर रहे लोगो के साथ सीधा संबंध है । देखा न कैसे सब सिचुएशन पर डिपेंड करता है।

ऑडियंस को माइंड में रखते हुए अपने वर्क कल्चर के हिसाब से किसी उपहार का चुनाव करते वक़्त आप जिस तरीके से उपहार को सेलेक्ट करते है वो जानना भी उतना ही आवश्यक है । यदि आप किसी ऐसी इंसान को ब्रांडेड टी-शर्ट गिफ्ट करते है जिसे कैज़ुअल टीज़ का अंदाजा भी नहीं है तो लिहाजा यह उपहार न ही तो आपका परपोज़ पूरा कर पायेगा न ही सामने वाले को उपहार प्राप्त करके ख़ुशी होगी।

बिजनेस गिफ्टिंग को किसी इन्वेस्टमेंट से कम न समझे

अगर आपको बिना ज्यादा दिमाग और मेहनत लगाए अपनी कंपनी की ग्रोथ और परफॉरमेंस के ग्राफ को बढ़ाना है तो एक आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। बस अपने क्लाइंट्स और कर्मचारियों को एक बढ़िया सा उपयोगी उपहार देना है। इस रणनीति को आपको अन्य निवेश की भांति ही ट्रीट करना है। यह बिलकुल ऐसा है जैसे अपने आज कही पैसे लगाए और आने वाले समय में आपको उसकी अच्छी खासी रिटर्न मिलती है। कोई भी कॉर्पोरेट गिफ्ट खरीदने का फर्स्ट स्टेप है बजट निर्धरित करना। अधिकांश कंपनियां का वास्तव में कोई बजट तय नहीं है और इसलिए वे अपने निवेश पर रिटर्न को ट्रैक करने में भी समर्थ नहीं हो पाती हैं।

महंगा होने के नाते जरूरी नहीं कि आप अपने उपहार के बारे में बोलें। उपहार आमतौर पर आपके ग्राहकों और कर्मचारियों के साथ आपके सहयोग के लिए आपका आभार व्यक्त करते हैं और वास्तव में उनके द्वारा योगदान किए जाने वाले व्यवसाय की मात्रा नहीं होती है। एक महंगा उपहार आपके ग्राहक के व्यवसाय को खरीदने के दृष्टिकोण से गलत हो सकता है। किसी ऐसी चीज का चयन करना सबसे अच्छा है जो उपयोगी होने और मूल्य के बीच संतुलन है। सरल जाना शीर्ष पर जाने की तुलना में बहुत बेहतर है! इसके अलावा, सबसे अच्छे उपहार वे हैं जो हर दिन इस्तेमाल किए जा सकते हैं, समस्या निवारक हैं और जीवन को आसान बनाते हैं। उदाहरण के लिए, Filo जैसा एक ब्लूटूथ टैग एक व्यावसायिक उपहार है जिसे आप खुशी के साथ दे सकते हैं जो ब्रांडेड होने के अलावा उपयोगिता, मूल्य और समाधान के सभी 3 महत्वपूर्ण मानदंडों को फिट करता है।

बुद्धिमानी से चुने

बोस के द्वारा पेन उपहार में मिलना आजकल बहुत आम बात हो गयी है। अगर आप भी पेन देने का विचार कर रहे है तो जरा रुकिए और हमारे इस मॉडर्न पेन के सुझाव पर गौर फरमाईये। यह मैग्नेटिक पेन किसी डिसिशन मेकिंग टूल से कम नहीं है। यह अमेजिंग डेस्कटॉप फिजिट गैजेट स्ट्रेस लेवल को कम करने में भी सहायक है। आप चाहे तो इसे एक पेपर वेट या शो पीस के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते है। अब निर्भर आपके ऊपर करता है कि आप इसे राइटिंग पर्पस के लिए यूज़ करेंगे या फिर क्रिएटिव तरीके से सोचने के लिए। किसी भी निर्णय पर पहुंचने के लिए आपको पेन को बिच से पकड़कर घूमाना है और बस फिर इसकी निप यस/नो/ट्राई/अहेड /स्टे/बाय/सेल और गिव अप में से जिस पर भी ठहरेगी वही आपका डिसिशन होगा। है न सिंपल ? कलम चलाने और घुमाने का यह मजेदार तरीका न केवल एक ब्रेक के दौरान युजेर्स को आराम करने में मदद करेगा, बल्कि इसको अपने साथ कैरी करना भी बेहद आसान है। देखा जाये तो यह एक बेहतरीन स्टाइलिश टेबलटॉप एक्सेसरी है। यह मैग्नेटिक डिसिशन मेकिंग पेन एक मेटल बेस और 7.5 सेंटीमीटर के मैग्नेटिक मैटेलिक कॉलम के साथ आता है। जबकि पेन का माप 13.5 सेमी है और इसकी कीमत 1,399 रूपए है।


10 अनोखे कॉर्पोरटे उपहार गिफ्ट आइडियाज

लेदर एन्ड फेल्ट बैकपैक

आपके सहकर्मियों और कर्मचारियों को आये दिन काम के सिलसिले में ट्रेवल करना तो पड़ता ही होगा। और जानते है ट्रैवेलिंग से संबंधित सबसे मुश्किल काम क्या है ? पैकिंग जी हाँ पैकिंग। ट्रिप चाहे कितनी भी छोटी क्यों न हो आवश्यक सामान तो ले जाना ही पड़ता है। तो क्यों न उनकी इस मुश्किल को थोड़ा आसान बनाने के लिए एक बैकपैक गिफ्ट किया जाये ? है न अच्छा आईडिया! छोटी यात्राओं पर जाने और आराम से कुछ दैनिक आवश्यक सामानो को ले जाने के लिए यह कूल बैगपैक एकदम सही रहेगा ।

यह अट्रैक्टिव बैग चमड़े से बना है और इसके ऊपर हाथो से ऊन के धागो से कढ़ाई की गयी है। इस बैग को खरीदने पर आपको 2 बढ़िया क़्वालिटी के लेदर मटेरियल मिलते है। वो भी अलग-अलग स्टाइल वाले । लेदर और फेल्ट बैकपैक के बैग के फ्लैप पर वर्ल्ड मैप छपा हुआ है और इसके अंदर जो अस्तर लगा है वह कॉटन के कपड़े का है । इसके फ्रंट में 2 फेल्ट पॉकेट्स ,अंदर की तरफ एक जिप्पर पॉकेट जिसमे सामान रखने के लिए पर्याप्त जगह है। एंटीक लुक देता एंटीक ब्रास हार्डवेयर है। 3,000 रूपए की कीमत वाला यह बैकपैक दो रंगों में उपलब्ध है - टैन और नेवी ब्लू तथा ग्रे और ब्लैक। इसकी ऊँचाई 16 ” , चौड़ाई 13.5” और 30” माप के अडजस्टेबल स्ट्रेप के साथ 4 ” की गहराई हैं।

मार्बल हेक्सागॉन कोस्टर सेट

क्या आप किसी उपयोगी उपहार की तलाश में है। अगर आपका जवाब हाँ है तो हो सकता है आपकी तलाश मार्बल कोस्टर पर आकर ठहर जाये। यह किचन के सरफेस को ड्रिंक के दाग धब्बो से बचाकर उसकी खूबसूरती को बरकरार रखने में मदद करता है। ब्रास डिटेलिंग वाला यह एक बेहतरीन मार्बल कोस्टर सेट है। इसका वाइट और ग्रे कलर का कॉम्बिनेशन इसकी सुंदरता में चार चाँद लगाने का काम करता है। 4 हेक्सागॉन पीसेज वाला यह सेट किसी भी कॉकटेल पार्टी या डिनर को क्लासी इवेंट में तब्दील करने में समर्थ है। इसको कॉफ़ी टेबल से लेकर बार एक्सेसरी तक का हिस्सा आराम से बनाया जा सकता है। इस सेट में एक वुडेन स्टैंड भी शामिल है जो स्टोर करने के परपज को ध्यान में रखकर दिया गया है। ब्रास को डार्क होने से बचाने के लिए आप समय समय पर सेट को निम्बू के रस या किसी भी क्लीनिंग एजेंट से साफ़ कर सकते है। इस कोस्टर सेट की कीमत 900 रूपए है।

एसेंशियल ब्रू बॉक्स

Source www.amazon.in

चाय किसे पसंद नहीं होती ? जरा सोचिये ऑफिस में फाइल्स के दबे बोज के बीच हाथ में एक गर्म चाय की पियाली हो तो बस मजा ही आ जाये। ब्रू बॉक्स भी एक अच्छा कॉर्पोरेट गिफ्ट साबित हो सकता है। आप अपने कर्मचारियों को थकान से मुक्ति दिलाने और उनके अंदर स्फूर्ति जगाने के लिए उन्हें चाय लैब का यह एसेंशियल ब्रू बॉक्स भेंट कर सकते है। इस ब्रू बॉक्स टेस्ट ट्यूब्स और कॉर्क लिड के साथ 5 लक्ज़री टीज़ मिलती है। वो भी 5 अलग-अलग फ्लेवर में जैसे - वाइल्डवुड, एक्सोटिक सिल्वर नीडल, लेडी इन रेड, सूथिंग कैमोमाइल और कश्मीरी कहवा इन्फुजंस।

इसके आलावा आपको एक टी कप स्ट्रेनर ,एक लीची हनी बोतल जो सीधे तौर पर मुज़फ़्फ़रपुर की तराई भूमि के लीची के बागों से ली गयी है, जो प्रामाणिक कच्चे शहद को पेश करता है जो हल्का , मलाईदार और विशिष्ट स्वाद वाला है । हनी क्रिस्टलाइज़ होगा। प्रत्येक टेस्ट ट्यूब 10 ग्राम चाय से भरी होती है और पहले ब्रू द्वारा आसानी से 5 कप चाय बना सकती है। 1,360 रूपए की कीमत वाला यह ब्रू बॉक्स सबको बहुत पसंद आने वाला है। इस शानदार उपहार को ओर शानदार बनाने के लिए आप इसके साथ टी लैब के बाकी टी प्रोडक्ट्स और इलेक्टिक स्ट्रेनर्स ऐड कर सकते है।

हौरगलास टाइमर के साथ प्रीमियम वुडन बुकएंड

हौरगलास (या सैंड क्लॉक ,सैंड टाइमर ,सैंड ग्लास या एग टाइमर ) जिसका उपयोग समय की जानकारी रखने के लिए किया जाता है। कॉरपोरेट गिफ्टिंग के लिए यह एक अमेजिंग ऑप्शन है। दो प्रीमियम क़्वालिटी वुडन बुकेंड्स का यह सेट रोटेटेबल ऑवरग्लास सैंड टाइमर के साथ आता है। बुकएंड शीशम की लकड़ी से अथवा सैंड टाइमर ब्रास मेटल से बना है जिसपर की गयी सिल्वर फिनिशिंग गजब ढाती है । इसे लकड़ी के बेस के साथ दो अलग-अलग लकड़ी के पैनलों के बीच मजबूती से सेट किया गया है। घंटाघर टाइमर के साथ प्रीमियम वुडन बुकएंड का माप 22.5 x 18.7 x 17.5 सेमी और कुल मिलाकर वजन 939 ग्राम है । इसकी कीमत मात्र 2,099 रूपए है।

नीस्टेशन लैप टेबल

ऑफिस में कई घंटो तक काम करते करते थकान महसूस होना आम बात है। इस थकान को गायब तो नहीं पर कम जरूर किया जा सकता है। आप सोच रहे होंगे भला कैसे ? एक्रिलिक नी स्टेशन लैप टेबल का इस्तेमाल करके। 16.9 " एल x 12.5" डब्लू x 2.36 " एच के माप वाला एक्रिलिक नी स्टेशन लैप टेबल एक व्यस्त कार्यक्षेत्र को आरामदायक क्षेत्र में बदलने की क्षमता रखता है। बिनबैग लैप ट्रेज के विपरीत इसको आप अपनी गोद में रखकर आराम फरमाते हुए, मजे में काम कर सकते है। इसको एक एर्गोनोमिक लैपटॉप डेस्क के रूप में बनाया गया है। नी स्टेशन यूज़र्स को एक आरामदायक कुर्सी पर बैठकर काम करने, या लंबे समय तक वीडियो गेम खेलने में सक्षम बनाता है और साथ साथ त्वचा का सीपीयू की गर्मी से भी बचाव करता है। स्मूथ डिवाइस टेबल के नॉन-सलोप सिलिकॉन पीसेस के साथ सुरक्षित रहती हैं। सिलिकॉन के टुकड़े जो ट्रे को खरोंच से बचाते हैं और बस एक हाथ मारकर साफ किए जा सकते हैं। इस डिज़ाइनर लैप डेस्क की कीमत 7,095 रुपये है जो इसे एक यह बेहतरीन कॉर्पोरेट उपहार बनाता है।

येलो मिनी एफ ट्रे

पुराने ज़माने में जहाँ लोगो के पास खूब बड़े-बड़े घर हुआ करते थे वही आज के समय में लोगो के पास जगह की बहुत कमी रहती है। चाहे वह दफ्तर में हो या घर में। ऐसे में आपको चाहिए कुछ ऐसा जो प्लेस को व्यवस्थित रखकर जगह कम से कम घेरे। पर्फेक्ट साइज वाली मिनी ट्रे एक ऐसा ही आइटम है । यह दिखने में भी बहुत मनमोहक है। इस नप्पा डोरी मेटल और लेदर की ट्रे को आप अपने घर से लेकर ऑफिस तक कही भी यूज़ में ले सकते है।

पाउडर-कोटिड शीट मेटल से बनी यह ट्रे वाटर रेसिस्टेंट विनाइल वुडन फ्लोरिंग मटेरियल के साथ आती है। मिनी ट्रे को आराम से पकड़ने के लिए इसके हैंडल को भी लेदर का बनाया गया है। इसका माप 12.5 8 x 8 x 2.5 है । मिनी F ट्रे गहरे भूरे रंग के चमड़े के हैंडल के साथ पीले रंग में आती है । इसे आप क्लीन ड्राई करके या वैक्यूम से भी साफ़ कर सकते है। प्रत्येक ट्रे की कीमत 2,800 रूपए। यह स्मोक ग्रे रंग में भी उपलब्ध है।

पुरुषों और महिलाओं के लिए अर्बन फौरेस्ट गिफ्ट सेट

Source www.amazon.in

मेन और वीमेन दोनों के लिए फारेस्ट गिफ्ट सेट्स(https://www.amazon.in/Urban-Forest-Henry-Brown-Wallet/dp/B07HB56X46( कॉर्पोरेट उपहार देने के लिहाज से एक उपयुक्त विकल्प है। एक पीले-ग्रे उपहार बॉक्स में पैक इस मेन गिफ्ट सेट में एक स्टाइलिश और रोबस्ट डार्क ब्राउन कलर में लेदर का वॉलेट और कासुअल डार्क ब्राउन कलर की बेल्ट का कॉम्बो शामिल हैं। 1.5 ” माप वाली यह बेल्ट काफी अडजस्टेबल है।

Source www.amazon.in

वहीं वीमेन गिफ्ट सेट में एक स्टाइलिश और इलीट लेदर वॉलेट शामिल है, जो बेहद हल्का और कॉम्पैक्ट डिजाइन वाला है। स्टाइलिश जर्नल की तरह नजर आने वाले इस वॉलेट में 2 सेपरेट ओपनिंग्स है । बटन के साथ आने वाला यह फ्रंट फ्लैप ट्राई फोल्ड में ओपन होता है। खोलने के बाद आपको इसके अंदर 12 कार्ड स्लॉट, 5 क्लियर पॉकेट्स , 2 करेंसी पॉकेट्स और 2 कॉइन स्लॉट के साथ एक बड़ा ज़िप वाला कम्पार्टमेंट है

टी ब्लू कलर का यह वॉलेट फुल ग्रेन लेदर मटेरियल से बना है। यह एक मजबूत और टिकाऊ वॉलेट है हो कई सालो बाद भी आपका ऐसा ही साथ निभाएगा जैसा की आज निभा रहा है । कॉम्बो में एक फैंसी क्रिस्टल पेन भी शामिल है। अर्बन फॉरेस्ट के मेन गिफ्ट सेट की कीमत 949 रूपए जबकि वीमेन गिफ्ट सेट की कीमत 849 रूपए है।

रेसिन बैकफ्लो स्मोक फाउंटेन

अपने नोटिस किया होगा कि लोगो जितना अपने घर की साफ-सफाई और सजावट का ख्याल रखते है उतना बल्कि उसका आधा भी अपने दफ्तर की मेंटेनेंस का नहीं रखते है। जो सरासर गलत है। तो हमने सोचा क्यों न थोड़ा सा हटके एक डेकोरेटिव आइटम गिफ्ट किया जाये। इसको देखकर बिल्कुल मिस्टी वॉटरफॉल की भ्रान्ति पैदा होती है। यह एक सुंदर बैक फ्लो इनसेंस बर्नर है। इसको यूज़ करने के लिए आपको बस इसके टॉप पर एक इनसेंस कोन प्लेस करना है । इस कॉन को कुछ इस ठंग से बनाया गया है कि इसका स्मोक विपरीत दिशा में बहता है जैसे टॉप टू बॉटम और एक मंत्रमुग्ध कर देने वाले स्मोकी वॉटरफॉल का लुक देता है। शोपीस में झरने के एक तरफ मुड़े हुए हथेलियों और शांत भावों के साथ एक मिनी बुद्ध की मूर्ति है, और सजावट हेतु ताजा फूलों को रखने के लिए दूसरी तरफ एक स्पष्ट छोटा कांच का फूलदान है (उपहार में शामिल नहीं है)। ब्लैक रेजिन बैकफ्लो स्मोक फाउंटेन का मूल्य 1,800 रूपए है, जिसकी लंबाई-चौड़ाई-ऊंचाई 4.5-x 3.1 x 3.1" है| इसका वजन मात्र 181 ग्राम है और यह शोपीस 5 बैकफ़्लो इंक्यूशन कोन के साथ 1 इनसेंस होल्डर के साथ आता है।

मैग्नेटिक डिसीजन मेकर पेन

बोस के द्वारा पेन उपहार में मिलना आजकल बहुत आम बात हो गयी है। अगर आप भी पेन देने का विचार कर रहे है तो जरा रुकिए और हमारे इस मॉडर्न पेन के सुझाव पर गौर फरमाईये। यह मैग्नेटिक पेन किसी डिसिशन मेकिंग टूल से कम नहीं है। यह अमेजिंग डेस्कटॉप फिजिट गैजेट स्ट्रेस लेवल को कम करने में भी सहायक है। आप चाहे तो इसे एक पेपर वेट या शो पीस के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते है। अब निर्भर आपके ऊपर करता है कि आप इसे राइटिंग पर्पस के लिए यूज़ करेंगे या फिर क्रिएटिव तरीके से सोचने के लिए।

किसी भी निर्णय पर पहुंचने के लिए आपको पेन को बिच से पकड़कर घूमाना है और बस फिर इसकी निप यस/नो/ट्राई/अहेड /स्टे/बाय/सेल और गिव अप में से जिस पर भी ठहरेगी वही आपका डिसिशन होगा। है न सिंपल ? कलम चलाने और घुमाने का यह मजेदार तरीका न केवल एक ब्रेक के दौरान युजेर्स को आराम करने में मदद करेगा, बल्कि इसको अपने साथ कैरी करना भी बेहद आसान है। देखा जाये तो यह एक बेहतरीन स्टाइलिश टेबलटॉप एक्सेसरी है। यह मैग्नेटिक डिसिशन मेकिंग पेन एक मेटल बेस और 7.5 सेंटीमीटर के मैग्नेटिक मैटेलिक कॉलम के साथ आता है। जबकि पेन का माप 13.5 सेमी है और इसकी कीमत 1,399 रूपए है।

अपसाइकिल रिम वॉल क्लॉक

Source www.amazon.in

आज के इस आधुनिक युग में अगर लोगो से पूछा जाये कि आपके लिए सर्वाधिक कीमती क्या है ? यकीनन अधिकतर लोगो का एक ही जवाब होगा। वो है समय। और यह सही भी है। समय किसी के लिए नहीं रुकता इसलिए इसको बहुत सोच समझकर इस्तेमाल करना चाहिए। और इस काम में घड़ी से बेहतर आपकी कौन मदद कर सकता है। पर आजकल घडी को न सिर्फ वक्त पर नजर रखने के लिए यूज़ किया जाता है बल्कि इसका प्रयोग एक डेकोरेटिव आइटम के रूप में भी होने लगा है। ऐसा ही एक अनूठी घड़ी आज हम आपके लिए लेकर आये है।

यह न केवल आपको समय बताने में मदद करेगी, बल्कि वातावरण को तनावपूर्ण बनाने में भी सहयोग देगी । यह एक 100% रीसाइकल्ड अपसाइकल रिम वॉल क्लॉक है जिसे हाथो से बनाया गया है । इसको बनाने में रिपर्पजड साइकिल के पहियों और अन्य संबंधित भागों का उपयोग किया गया है । आर्ट शोकेस और स्थायी जीवन स्तर के लिए आदर्श यह दीवार घड़ी एए बैटरी से चलती है और इसका माप 16.5 ", वजन 998 ग्राम और गहराई 5 " है। इसकी कीमत 2,300 रुपये है । यह अपसाइकल रिम वॉल क्लॉक निर्देशों के एक सेट के साथ आती है जिनको पढ़कर आसानी से घड़ी को इंसटाल किया जा सकता है।

बोनस टिप: कॉर्पोरेट क्षेत्र में बढ़िया उपहार देने के लिए अपनाये ये टॉप टिप्स

कॉर्पोरेट गिफ्ट किसी खास अवसर या मौसम के मोहताज नहीं है । मायने रखता है आपके द्वारा पसंद किया गया उपहार। आपको यह बात जाननी और समझनी बेहद जरूरी है कि बिज़नेस गिफ्ट्स नार्मल गिफ्ट्स की तुलना में काफी अलग होते है। नीचे दिए गए 5 टिप्स को अपनाकर आप कॉर्पोरेट गिफ्टिंग की कला में माहिर हो सकते है।

  • ट्रेंड को फॉलो करें: आपके मन में चल रहे उपहार के विकल्पों को विचारो में पिरोना एक बुद्धिमानी भरा निर्णय है। अगर यह कुछ ऐसा है जिसे आप स्वीकार नहीं करना चाहते हैं, तो इसे न खरीदें ! लेटेस्ट ट्रेंड पर नजर रखे और कुछ भी घटिया क़्वालिटी या आउट ऑफ़ फैशन आइटम न भेंट करे

  • व्यक्तिगत करें: एक व्यक्तिगत उपहार हमेशा आपकी सोच को दर्शाता है और आपके ग्राहको या कर्मचारियों को महसूस कराता है कि आप वास्तव में उन्हें कितने अच्छे से जानते है। कॉर्पोरेट उपहार लोगो की प्रशंसा करने का एक सरल माध्यम है। इसलिए यदि आपका दिया गया तोहफा प्रशंसा व्यक्त करने में असफल हैं, तो समझ लीजिये आपका उपहार किसी काम का नहीं ।

  • पैकेजिंग: सुंदर ढंग से पैक किया गया उपहार देखने में अट्रैक्टिव तो लगता ही है साथ ही सामने वाले को स्पेशल भी फील कराता है। । चाहे वह रैपिंग पेपर हो या गिफ्ट बॉक्स, रिबन हो या बोज, डिज़ाइनर टैग या फिर ये सब ही क्यों न हों, पैकेजिंग गिफ्ट को क्लासी बनाती है। गिफ्ट के प्रेजेंटेशन पर लगाया गया समय ,पैसा और ऊर्जा कभी बर्बाद नहीं जाते बल्कि उपहार लेने वाले और देने वाले दोनों को ख़ुशी प्रदान करते है।

  • क़्वालिटी बनाम क़्वान्टिटी: अधिकतर जब आप सामान्य उपहार देने का विचार बनाते है तो झंझट से बचने के लिए आप थोक में उपहार खरीद लेते है इसके बजाय ऐसे उपहारों में निवेश करें जो कुछ भी होने पर ख़ुशी भरे पल या अनुभव प्रदान करे। उदाहरण के लिए, यदि आप अपने ग्राहक को अनुभव का तोहफा पेश करते हैं, तो इसकी कीमत एक टेनज़िबल आइटम से कहीं बढ़कर होगी। उपहार देनी की शुरुआत आप अपने दर्शकों और ग्राहकों को विभाजित करके और अपनी प्राथमिकताओं को सेट करके कर सकते है।
Related articles