Related articles
- Do You Want to Show Your Mom How Much You Love Her? Here are 10 Exceptional Gifts for Your Mom That She Will Cherish (2019)
- Surprise Your Mother This Mother's Day: Make Her Day Glittering with These Top 10 Mother's Day Gift Ideas (2019)
- Show Your Love and Affection for Your Mom this Mother's Day with These 10 Mother's Day Special Gifts (2019)
मदर्स डे पर तोहफे में क्या दें ।
मई के महीने का दूसरा रविवार अंतर्राष्ट्रीय रूप से मातृत्व को समर्पित माना जाता है यानी की इस दिन को मदर्स डे के रूप में मनाया जाता है :- वैसे तो माँ के लिए उसकी संतानों का समर्पण भाव हमेशा ही रहना चाहिए लेकिन अपना स्नेह और अपनापन दर्शाने के लिए अगर एक ख़ास दिन है जो की पूरी तरह से उन्हें ही समर्पित हो तो ये भी एक अच्छी बात है और हर किसी को इस बात की कद्र करनी ही चाहिए| मदर्स डे पर आप अपनी माँ को कोई तोहफा देकर उन्हें खुश कर सकते हैं और आपके मन में उनकी अहमियत को दर्शा सकते हैं|
पर जब तोहफे की बात आये तो बाज़ार में उपलब्ध ढेरों उत्पाद के बीच आप मुश्किल में पड़ सकते हैं :- की आखिर क्या लिया जाये जिससे की उद्देश्य पूरा होने के साथ साथ इस ख़ास दिन की खासियत में भी बढ़ोत्तरी हो सके| तो आप इस लेख को पढ़कर अपनी इस मुश्किल को हल कर सकते हैं क्यूंकि हमने इसमें मदर्स डे पर दिए जाने लायक 10 ख़ास तोहफों की जानकारी दी है और साथ में कुछ अन्य बातें भी हैं जिनसे आपको फायदा हो सकता है:
- माँ के लिए सबसे ज़रूरी होता है अपनी औलाद की ख़ुशी और उसका स्नेह और अपनापन| अगर आपके मन में ये सब है तो बस इसी भावना के साथ अपनी माँ को आप कोई भी उपहार दें चाहें छोटा हो या बड़ा उन्हें यकीनन पसंद आएगा| इस लेख में जो भी बात बताई जा रही है ये समझ लीजियेगा की आपके लिए ही है जिससे आप अपने मन के असमंजस को दूर कर सकें वर्ना आपका कोई भी तोहफा आपकी माँ को पसंद ना आये ऐसा हो ही नहीं सकता
- आप आज जीवन में किस मुकाम पर हैं वो सब अपनी जगह है लेकिन आप अपने माता पिता के प्रति कितने कर्तव्य परायण हैं ये अहमियत रखता है| रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में तो ये बात आप अपना कर ही रखें और इस तरह के ख़ास मौकों पर तोहफे के ज़रिये अपने स्नेह का इज़हार करना ना भूलें| तोहफा कुछ ऐसा हो की उससे आपके मन में अपनी माँ की अहमियत ज़ाहिर होती हो तो और भी बेहतर होगा|
आपके स्नेह के साथ कुछ भी हो तो माँ को पसंद ही आएगा :
तोहफा ऐसा जो आपके लिए माँ की अहमियत को दर्शा सके :
मदर्स डे के लिए 10 साधारण और असाधारण तोहफ़े ।
इन 10 तोहफों में कुछ तो ऐसे हैं जो की पहले से ही लोकप्रिय हैं और इस ख़ास मौके पर माँ को देने के लिए उपयुक्त हैं पर कुछ तोहफे नए ज़माने की सोच और ज़रूरत के मुताबिक हैं तो इनमे से जो आपको पसंद आये ले सकते हैं :
वुमेन्स कट वर्क पैटर्न रिंग ।
ज्वेलरी आइटम हमेशा ही महिलाओं की पसंदीदा वस्तु होती है तो आप भी अपनी माँ को एक बहुत ही ख़ास अंगूठी देकर इस दिन को और ख़ास बना दीजिये :- क्लासिक थीम और जियोमेट्रिक डिजाईन वाली इस अंगूठी पर सिल्वर प्लेटिंग है और इसमें एक खूबसूरत नीला नग़ जड़ा है| वोयला.कॉम पर इस अंगूठी की कीमत 2,149 रूपए है । आर्डर करते वक्त आपको अंगूठी का साइज़ साईट पर ही देना पड़ेगा| साईट की स्कीम के मुताबिक इसके हर प्रोडक्ट्स पर 30 दिन की रिप्लेसमेंट गारंटी मिलती है जिसकी वैसे तो शायद ज़रूरत ना पड़े लेकिन अगर कहीं साइज़ आदि को लेकर कुछ दिक्कत हो तो आप बदल भी सकते हैं|
वैन हयूसेन पीच हैंडबैग ।
एक एलिगेंट सा हैंडबैग महिला के लुक को और भी ख़ास बना सकता है और बैग अगर वैन हयूसेन ब्रांड का हो तो कहना ही क्या :- कंपनी का नाम ही बढ़िया क्वालिटी के भरोसे के लिए काफी है| पीच कलर दिखने में काफी आकर्षक और सोबर लगता है और इसकी फिनिशिंग भी कंपनी की सिग्नेचर क्वालिटी की है| इसपर लगा एक अतिरिक्त स्ट्रैप इस बैग को क्रॉस बॉडी बैग का लुक भी दे सकता है| वैनहयूसेनइंडिया.कॉम पर इस स्टाइलिश बैग की कीमत 2,599 रूपए है
डायमंड फेशियल किट ।
ब्यूटी प्रोडक्ट्स की बात हो तो शहनाज़ हुसैन का नाम कौन नहीं जानता :- ये एक बहुत ही उम्दा और भरोसेमंद ब्रांड है और इन्हीं का बनाया हुआ ये डायमंड फेशियल किट आप अपनी माँ को दे सकते हैं मदर्स डे पर| शास्टोर.कॉम पर उपलब्ध ये किट एक मिनी किट है जिसकी कीमत 1,390 रूपए है और इसमें शामिल है एक स्किन नरिशिंग क्रीम, एक एक्सफोलीएटिंग स्क्रब, एक रिहाईड्रेंट लोशन और एक रीजूवीनेटिंग मास्क ।
हेल्थ हैंपर फोर मॉम ।
एक गिफ्ट हैंपर ऐसा जिसमे आपकी माँ के स्वास्थ्य को बेहतर बनाये रखने का उपाय मौजूद हो तो इससे अच्छा क्या हो सकता है:- एम्पॉवर हर नाम का एक प्रोटीन सप्लीमेंट का पैक, एक खुबसूरत सा मग जिसपर भी एम्पॉवर हर प्रिंट है और साथ में कई सारे खुबसूरत गुलाब के फूल और एलईडी लाइट्स जो पुरे पैक को तोहफे में देने के लिए और ज्यादा खुबसूरत बनाती हैं| आईजीपी.कॉम पर इस पैक की कीमत 1,350 रूपए है और मदर्स डे पर अपनी माँ को तोहफे में देने के लिए बिलकुल उपयुक्त है|
मिक्सिंग बाउल सेट ।
किचन में इस्तेमाल किये जाने वाले उपकरण तोहफे में देने के लिए उपयुक्त हुआ करते हैं और खासे लोकप्रिय भी होते हैं :- क्यूंकि हर घर में इनका इस्तेमाल आसानी से हो ही जाता है, और बात है आपके खुद के घर की और आपकी माँ की तो उनके लिए भी ऐसा कोई उपकरण बहुत अच्छा रहेगा इसलिए हमने अपनी सूचि में शामिल किया है स्टील के बने इस मिक्सिंग बाउल का सेट ।
साधारण मिक्सिंग बाउल से थोड़े अलग इन बाउल्स की ख़ास बात ये है की इनमे हैंडल्स लगे हैं :- जिससे मिक्सिंग करने के बाद मिश्रण को किसी और पात्र में डालना आसान हो जाता है, और अगर मिश्रण अधिक बन गया हो तो इसके साथ मिलने वाली लिड से बाउल को बन्द करके स्टोर किया जा सकता है और किसी अलग बोतल या जार की आवशकता नहीं पड़ती । कार्ट2इंडिया.कॉम पर 3 बाउल के इस सेट की कीमत 7,100 रूपए है और इसकी उपयोगिता और उच्च क्वालिटी के कारण वाजिब भी है|
हैंडबैग इल्युमिनेटर ।
नए ज़माने के उत्पादों पर गौर करें तो इस श्रेणी में पहला है हैण्डबैग इल्यूमिनेटर जिसके कई उपयोग किये जा सकते हैं :- पहला तो जैसा नाम से ज़ाहिर है की महिलाऐं इसे अपने बैग में रख सकती हैं और कम रोशनी वाली जगह पर इसकी रोशनी का इस्तेमाल कर सकती हैं| बैग में रखे हुए सामान भी अक्सर रोशनी ना होने की वजह से दिखाई नहीं पड़ते तो इसकी मदद से ये काम भी आसान हो जायेगा, इसके अलावा इस इल्यूमिनेटर की बनावट भी काफी अच्छी है जिसकी वजह से इसे कमरे में बेड के आसपास नाईट लैंप की तरह भी टांगा जा सकता है| इसमें बटन सेल लगते हैं और एलईडी लाइट होने के कारण ये काफी दिनों तक चलते हैं| दडेल्हीहाट.कॉम पर इस इल्यूमिनेटर की कीमत 1,788 रूपए है|
पर्सनलाइज्ड रील व्यूअर ।
एक अनोखा व्यक्तिगत विकल्प जिसकी मदद से बीते वक्त की यादें ताज़ा हो सकती हैं :- सिर्फ इसलिए नहीं की इसमें शामिल हैं खुबसूरत यादों से जुडी हुई तस्वीरें बल्कि ख़ास बात है ये उपकरण जो खुद भी बीते ज़माने के एक पुराने उपकरण का आधुनिक रूप है पर इसे बनाया गया है उसी पुराने लुक में| इसकी रील तैयार करवाने के लिए आपको अपनी पसंद की 7 तस्वीरें देनी पड़ेंगी जिन्हें एक ही रील में सेट किया जा सकता है| ये रील एक सीडी के शेप में होती है| ये सीडी व्यूअर में फिट करके फ़ोटोज़ देखे जा सकते हैं|
ये नोस्टालजिक गिफ्ट आपकी माँ के लिए एक भावुक करने वाला विकल्प है :- और अगर आपको भी ये पसंद आया हो तो आप इसे अनकॉमनगुड्स.कॉम से 2,275 रूपए में आर्डर कर सकते हैं| अगर आपके पास कुछ ज्यादा फोटो ऐसी हैं जिनकी आप रील बनवाना चाहें तो वो भी आप कर सकते हैं बस इसके लिए आपको 1,136 रूपए प्रति रील की दर से भुगतान करना पड़ेगा|
नुमी ऑर्गेनिक रूइबोस टी बैग्स ।
ऑर्गेनिक टी का सेवन आजकल काफी लोकप्रिय हो रहा है और अच्छा भी है :- क्यूंकि स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होने के साथ इसमें शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढाने की भी क्षमता होती है| इसकी लोकप्रियता की वजह से इसके कई प्रकार भी बाज़ार में उपलब्ध होने लगे हैं जिसमे से हमने चुना है ये ख़ास कैफीन फ्री हर्बल रूइबोस टी बैग्स| रूइबोस एक हर्ब है जो साउथ अफ्रीका में पाई जाती है जिसका फ्लेवर कुछ कुछ वनिला जैसा होता है और इसका सेवन मन को शांत रखने के लिए किया जाता है|
मन शांत रहने का लाभ शरीर की प्रतिरोधक क्षमता पर इस तरह पड़ता है :- की जो शक्ति शरीर के अनावश्यक स्ट्रेस को दूर करने में खर्च होती है वही शक्ति अब शरीर की अन्य किसी व्याधि पर काम करने के लिए फ्री हो पाती है तो कुल मिलाकर मन को शांत रखने के साथ शरीर को इम्यून रखने का काम भी इस एक चाय से हो जाता है| इसके एक पैक में 18 टी बैग्स मिलते हैं और इन.आईहर्ब.कॉम पर इस पैक की कीमत 457 रूपए है|
बेडसाइड एसेंशियल पॉकेट ऑर्गनाइज़र ।
बेड के पास एक टेबल या स्टूल या फिर सिरहाने की तरफ एक छोटा सा शेल्फ सिर्फ इसलिए रखना पड़ता है :- की अपनी आवश्यकता की वस्तुओं को अपने पास में रखा जा सके| इस आवश्यकता की पूर्ति के लिए ये बिलकुल नया उत्पाद बड़े ही काम का है जो है बेडसाइड एसेंशियल पॉकेट ऑर्गनाइज़र| इसका डिजाईन ख़ास तरीके से बनाया गया है और इसमें लगा हुआ ऊपरी फ्लैप बेड के किनारे मैट्रेस के नीचे दबाकर रखा जा सकता है और इसका पॉकेट ऑर्गनाइज़र बाहर की तरफ रहता है जिसमे अपनी ज़रूरत की चीज़ों को रखा जा सकता है|
आपकी माँ को अगर सोने से पहले पढने की आदत हो तो पढने के बाद अपनी बुक को अपने चश्मे को इसमें रख सकती हैं :- या कोई मेडिसिन हो जो उन्हें रात में सोने से पहले खानी पड़ती हो वो भी संभाल कर इसमें रख सकती हैं और इन सब कामो के लिए उन्हें बार बार उठाना नहीं पड़ेगा और सभी चीज़ें इस पॉकेट में सुरक्षित रखी भी रहेंगी| तो आप भी अपनी माँ को ये सुविधाजनक तोहफा दे सकते हैं जिसकी कीमत 1,286 रूपए है और ये दडेल्हीहाट.कॉम पर उपलब्ध है|
फेर्रेरो रोशेर चॉकलेट बुके ।
मौका चाहे जैसा हो लेकिन चॉकलेट एक आल टाइम फ़ेवरेट गिफ्ट होता है हर किसी के लिये :- इसी वजह से मदर्स डे पर भी इसकी अहमियत कुछ कम नहीं हो सकती| अगर आप हमारी बात से सहमत हैं तो बेशक आप भी मदर्स डे पर अपनी माँ को ये बहुत ही स्वादिष्ट और मन को भा जाने वाली फेर्रेरो रोशेर चॉकलेट का पूरा बुके गिफ्ट करिए, जिसमे चॉकलेट्स के पुरे 16 पीस हैं| उन्हें पसंद भी बहुत आएगा| एफएनपी.कॉम पर इस सुन्दर और स्वादिष्ट बुके की कीमत 1,299 रूपए है। अगर स्वाद के मामले में आपकी माँ का नेचर स्वीटटूथ वाला है और वो सारी चॉकलेट खुद ही खाना चाहें तो आप उनसे विनती करके एक मांग लीजियेगा वो मना नहीं करेंगी
मदर्स डे के लिए तोहफे में देने लायक कुछ व्यक्तिगत विकल्प ।
ऊपर बताये गए उपहार तोहफे में देने के लिए उपयुक्त हैं :- अगर आप इस ख़ास दिन को कुछ और व्यक्तिगत रूप से मनाना चाहते हैं तो और भी अच्छा रहेगा| तो आइये देखते हैं की इसके लिए आप क्या क्या कर सकते हैं :
- बहुत ज्यादा अगर ना सही तो भी आप अपनी माँ की पसंद का कोई व्यंजन अपने हाथों से बना कर उन्हें मदर्स डे विश करते हुए दे सकते हैं| आपके इस प्रयास की वजह से आपकी माँ बहुत खुश होंगी और जो भी व्यंजन आपने बनाया हो और उसे बनाने में अगर गलती से कोई कमी रह गई हो तो भी आपके स्नेह की वजह से व्यंजन का स्वाद उन्हें अपने आप ही अच्छा लगेगा ।
- कुछ करीबी रिश्तेदार और परिचित लोगों को इनवाईट करके एक छोटा गेट टू गेदर कर सकते हैं तो भी अच्छा| ऐसा करने से घर में एक खुशनुमा माहौल बन जायेगा और ये ख़ास दिन किसी बहुत ही ख़ास पर्व से कुछ कम नहीं लगेगा।
- परिवार के साथ खुशियों भरा बिताया हुआ समय आगे चलकर अच्छी याद बन जाता है, इस बात को ध्यान में रखते हुए आप इस ख़ास दिन को कुछ मनोरंजक बनाने के लिए किसी अच्छी मूवी के टिकेट बुक करके रखिये और अपनी माँ और पुरे परिवार के साथ मूवी का मज़ा लीजिये।
माँ की पसंद का व्यंजन :
एक छोटा गेट टू गेदर :
मनोरंजन के लिए कोई बढ़िया मूवी :
मदर्स डे के लिए तोहफे से भी ज्यादा ख़ास ।
- अगर आप अपनी माँ को नियमित वक्त दे सकते हैं तो सबसे अच्छा पर अगर आप कहीं दूर रहते हैं तो भी कम से कम दो तीन दिन में एक बार उनसे फ़ोन पर बात तो कर ही सकते हैं| ऐसा करने से उनके मन को अच्छा लगेगा और उन्हें आपके साथ का भरोसा बना रहेगा, साथ ही उन्हें ये भी विश्वास रहेगा की उनकी अहमियत आपके जीवन में कम नहीं हुई है
- ऊपर बताई गई सारी बातें सिर्फ इस एक बात का एहसास दिलाने के लिए कही गई हैं की आपकी माँ आपसे जो भी उम्मीद रखती हैं क्या आप उसपर खरे उतर पाए हैं या नहीं| ये अंदाजा आपको ही लगाना पड़ेगा, और अगर आपको लगे की शायद कुछ कमी रह गई है तो फिर ज़रूर आप इस प्रयास में कुछ बेहतर कदम उठाएं जिससे की आप अपनी माँ की उम्मीदों पर खरे साबित हो सकें|
माँ को ये एहसास कराना की उनकी अहमियत सिर्फ एक दिन के लिए नहीं बल्कि हमेशा ही है :
सबसे अहम् है की क्या आप उन्हें वो ख़ुशी दे पाते हैं जिसकी उम्मीद वो आपसे करती हैं :
Related articles
- Being a Parent is Not Easy. Discover Different Parenting Styles and Important Tips to Becoming a Great Parent (2020)
- 10 Pretty Kurti Designs for Kids to Dress Up Your Beautiful Daughter in 2020. Make Your Little One Look Adorable in Ethnic Wear!
- Turn Your Guests into Puddles of Mush with the 10 Cutest Return Gifts for Baby Shower
- Celebrating A New Beginning: 8 Gift Ideas For Retirement That'll Honour Their Special Day
- आप की गोद भराई की पार्टी मे आए मेहमानों को दें कुछ ऐसे उपहार जिनसे वह खुश हो जाए और वह अपने आप को आप की जगह महसूस करें
मदर्स डे के लिए तोहफे के साथ कुछ व्यक्तिगत जोड़कर विशेष बना सकते है।
अगर आप इस ख़ास दिन को कुछ और व्यक्तिगत रूप से मनाना चाहते हैं तो और भी अच्छा रहेग। बीएस कुछ युक्तियों का ध्यान रखें जैसे की माँ की पसंद का व्यंजन ,आप अपनी माँ की पसंद का कोई व्यंजन अपने हाथों से बना कर उन्हें मदर्स डे विश करते हुए दे सकते है। कुछ करीबी रिश्तेदार और परिचित लोगों को इनवाईट करके एक छोटा गेट टू गेदर फंक्शन कर सकते हैं यह भी विकल्प अच्छा है या फिर अपनी माँ और पुरे परिवार के साथ मूवी का मज़ा लीजिये।