लोहड़ी के अवसर पर आपके अपनों के लिए कुछ शानदार गिफ्ट पैक्स, जो उन्हें बहुत पसंद आएंगे।

लोहड़ी के अवसर पर आपके अपनों के लिए कुछ शानदार गिफ्ट पैक्स, जो उन्हें बहुत पसंद आएंगे।

हमारी वेबसाइट पर आपका बहुत-बहुत स्वागत है। यह अनुच्छेद आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है अगर आप किसी के लिए लोहड़ी के अवसर पर कोई उपहार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। हमने आपको इस अनुच्छेद में कुछ शानदार उपहार विकल्पों के बारे में बताया है, जिन्हें आप किसी को भी दे सकते हैं। साथ ही में हमने आपसे कुछ महत्वपूर्ण बातों का भी जिक्र किया है। सब कुछ जानने के लिए पूरा अनुच्छेद पढ़ें।

Related articles

लोहड़ी : फसल कटाई का त्योहार

ग्रेगोरियन कैलेंडर के मुताबिक, नए साल के बाद आने वाला पहला त्यौहार, लोहड़ी होता है जो कि 13 जनवरी को मनाया जाता है। लोहड़ी का त्यौहार मुख्यतः भारत के उत्तरी राज्यों में मनाया जाता है, और यह फसल काटने के उन्नत वह खुशहाल समय का प्रतीक होता है। अगर पाश्चात्य संस्कृति से तुलना करके देखा जाए तो इसे कुछ हद तक थैंक्सगिविंग की तरह माना जा सकता है जहां पर लोग सेहतमंद होने और अच्छी फसल होने पर जश्न मनाते हैं। लोग इसे मनाने के लिए किसी जगह होलिका की तरह लकड़ियां जमा करके आग जलाते हैं और फिर इसके चारों तरफ जमा होकर इसमें चावल, मुरमुरे, तिल और पॉपकॉर्न डालकर सुख समृद्धि की आशा करते हैं। लोहड़ी एक बहुत ही ज्यादा खुशहाल त्यौहार होता है और इसमें लोग परंपरागत गीतों को गाते हैं और परंपरागत नृत्य भी करते हैं। त्योहार कि इन सभी रस्मों को निभाया जाता है और वे साथ हीत्योहार कि इन सभी रस्मों को निभाया जाता है और वे साथ ही साथ धन-धान्य, सुख समृद्धि और सेहत के लिए अग्नि की उपासना करते हैं। नई साल के पहले त्यौहार पर आप भी पीछे मत रहिए और अपने चाहने वालों पर तोहफों की बरसात कर के उनका दिल और साल, खुशहाल बना दीजिए। रंग जाइए आप भी इस त्यौहार के रंग में, और कीजिए खरीदारी नए कपड़ों और लोहड़ी के उपहारों की।

कौन-कौन से तोहफे आप इस लोहड़ी पर दे सकते हैं?

मिठाइयां और ड्राई फ्रूट्स

ड्राई फ्रूट्स बेहद सेहतमंद होते हैं क्योंकि इन में विटामिन की भरमार होती है और एक सेहतमंद तोहफा देना हमेशा ही अच्छा होता है और सभी को पसंद आता है। हम भारतीयों की खास बात यही है कि हम हर त्यौहार को बड़े पैमाने पर पूरे दिल से मनाते हैं, और अलग-अलग मौकों के लिए भिन्न-भिन्न में पकवान और मिठाइयां तैयार करते हैं। और इन मिठाइयों में प्रयोग में लाई जाने वाली एक महत्वपूर्ण चीज होती है 'ड्राई फ्रूट्स', साथ ही साथ रोजमर्रा की जिंदगी में भी आसानी से इनका सेवन किया जा सकता है, और यह एक आम व्यक्ति के आहार का खास हिस्सा होते हैं, तो इस लोहरी पर ड्राई फ्रूट्स का एक हैंपर देना बहुत अच्छा तोहफा है। और आप ही बताइए कि भला ऐसा कौन सा त्यौहार है जो बिना मिठाइयों के पूरा हो जाता है? भारत में अनगिनत तरह की मिठाइयां, खीर, हलवा इत्यादि बनते हैं, और अब तो नए जमाने के अनुसार शुगर फ्री मिठाई अभी आने लगी है तो कीजिए अपने चाहने वालों को ड्राई फ्रूट्स और मिठाइयों का एक हैंपर भेंट और कीजिए इस साल की एक नई शुरुआत।

लोहरी के अवसर पर पर्सनलाइज्ड तोहफे

अगर आप किसी चाहने वाले को व्यक्तिगत रूप से सजाया-संवारा तोहफा दे तो उससे ज्यादा खास तोहफा और कोई नहीं होता। एक तोहफे को व्यक्तिगत रूप देने के लिए आप साथ बिताए हुए यादगार लम्हों की तस्वीरें उसमें जोड़ सकते हैं, इससे उस तोहफे में एक नई जान आ जाएगी जो भेंट पाने वाले को हमेशा आपकी याद दिलाता रहेगा। आप बहुत सारी चीजों को परसनलाईज बना सकते हैं जैसे कि कीचेन, तकिये, मग इत्यादि। घर में काम आने वाली बाकी चीजें जैसे घड़ियां, टेबल लैंप इत्यादि को भी आप कस्टमाइज कर सकते हैं, अगर आप भी चाहते हैं कि आपके चाहने वाले जब भी उस तोहफे को देखें तो पुरानी यादें ताजा हो जाए हो जाए, तो तोहफे को कस्टमाइज करना ना भूले, आप उनकी तस्वीर या अपनी तस्वीर लगा सकते हैं, और यदि आप दोनों की साथ में यादगार तस्वीरें है तो फिर कहने ही क्या।

सजावटी तोहफे

एक सही व सटीक तोहफे को चुनना हमेशा ही एक चुनौती भरा काम होता हैं। पर कुछ चीजें हैं जो कि भेंट पाने वाले को कभी भी निराश नहीं होने देंगी जैसे किचन या घरों की रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली चीजें, और घरों के लिए सजावटी चीजें। सही सजावटी तोहफा चुनने के लिए आप विभिन्न गिफ्टिंग साइट्स पर जाकर ट्रेंडी और ऐसे तोहफों का चुनाव कर सकते हैं जो आपको पसंद आए और जिनके बारे में आप सोचे कि उन्हें भी जरूर पसंद आएंगे। घर सजाने के लिए कुछ तोहफे जो सभी को पसंद आते हैं वे हैं घड़ियां, मूर्तियां, लैंप, पौधे और फोटो फ्रेम इत्यादि।

लोहड़ी के तोहफ़ों के लिए कुछ बेहतरीन सुझाव

गिफ्ट का चुनाव करने के लिए सुझाव तो आपने पढ़ ही लिए हैं, अब जानिए कुछ बेहतरीन तोहफे जो हमने विभिन्न वेबसाइट से आपके लिए खोज के निकाले हैं, तो उपहार में दीजिए उन्हें यह बेहतरीन तोहफे और दिखाइए अपने दिल में छुपा हुआ प्यार।

एक निर्मल और स्वादिष्ट सी भेंट

Source www.fnp.com

भारतीय त्योहारों में देने के लिए अगर कोई सबसे अच्छा तोहफा है तो वह ड्राइफ्रूट्स और मिठाइयां ही हैं क्योंकि यह हर श्रेणी के लोगों को पसंद आते हैं। ड्राई फ्रूट्स बेहद सेहतमंद होते हैं और मिठाईयां माहौल में एक प्यारी सी मिठास भर ही देती हैं। तो दीजिए इस लोहड़ी अपने चाहने वालों को मिठाइयों और ड्राई फ्रूट्स से बना एक हम पर जिसे आप एफएनपी डॉट कॉम से खरीद सकते हैं,एफएनपी डॉट कॉम की ओर से इस खास हैंपर में है, 500 ग्राम पिन्नी व 100 ग्राम बादाम। बादामी को हरे व गुलाबी रंग के पाउच में अच्छी तरह से पैक किया गया है, इस कॉम्बो की कीमत एफएनपी डॉट कॉम पर केवल ₹1399 हैं।

दिलकश फोटो फ्रेम

लोहड़ी के उपलक्ष पर देने के लिए फोटो फ्रेम एक उम्दा तोहफा है, और एक फोटो फ्रेम को और भी खास बनाने के कई तरीके हैं जैसे कि उसमें एक कोलाज जोड़ देना, या फिर तस्वीरों से ही उस व्यक्ति का नाम फोटो में लिख देना आदि, यह परिवार के सदस्यों या दोस्तों को भी दिया जा सकता है। ऐसे अच्छे फोटो फ्रेम ओए हैप्पी डॉट कॉम पर उपलब्ध है, यह आधा इंच का फ्रेम लाल रंग में बिना कांच के आता है। आप इसमें आठ अक्षर या फिर कुछ तस्वीरें जोड़ सकते हैं, इस फ्रेम का साइज 15 इंच * 4.5 इंच है और कीमत ₹1350 है।

गुलाबों से शोभित ड्राई फ्रूट्स

अगर आप अपने परिवार से काफी दूर हैं और किसी कारणवश यह लोहड़ी आप उनके साथ नहीं मना पाएंगे, तब भी आपके पास रास्ता है कि आप अपना प्यार उनके पास पहुंचा पाए, तो पूरे दिल से दीजिए उन्हें एक ऐसा तोहफा जो आपने सभी की जरूरतों को ध्यान में रखकर चुना हो। आप कुछ अच्छा और सेहतमंद देने का भी सोच सकते हैं, जैसे ड्राई फ्रूट, मिठाईयां अथवा चॉकलेट्स। और अच्छी बात यह भी है कि आप अपने हैंपर को अपनी इच्छा के अनुसार कस्टमाइज भी कर सकते हैं। अगर आप त्यौहार की यह शाम किसी और के घर पर उनके साथ बताने वाले हैं, तो आप अपनी उपस्थिति को फूलों और मिठाइयों के इस उपहार को देख कर और अधिक खुशनुमा कर सकते हैं। आप ड्राई फ्रूट्स और गुलाबो से मिलकर बने हुए इस रेडिमेड हैंपर को गिफ्टआलव डॉट कॉम से खरीद सकते हैं, इस हैंपर में लाल पैकिंग से ढके 12 गुलाब है जिनके ऊपर एक लाल रंग का रिबन भी चढ़ा हुआ है और साथ में 1 kg ड्राई फ्रूट्स भी हैं। इसे आप ₹2549 में खरीद सकते हैं।

ग्लास मग और कोस्टर्स का सेट

एक डिनर सेट या फिर एक ग्लास का सेट तो एक परंपरागत तोहफा ही है, तो दीजिए इस त्यौहार के अवसर पर अपने दोस्तों और परिवार वालों को एक कूल और मजेदार सा डिनर अथवा ग्लास सेट। आप प्रिंटेड मग और कोस्टर का सेट भी दे सकते हैं। आप आर्चीज से पीले रंग के ग्लास मग और कॉस्टर का सेट केवल ₹1,199 में खरीद सकते हैं। ग्लास मग की ऊंचाई 9.2 सेंटीमीटर है जबकि इसकी लंबाई 10.5 सेंटीमीटर है।

एक उत्तम दर्जे का चमचमा‌ता फूलदान

क्या आप भी इसी उलझन में है कि इस नए साल के पहले त्यौहार पर अपने चाहने वालों को क्या तोहफा दिया जाए, तो दीजिए उन्हें एक घर सजावटी तोहफा क्योंकि यह सभी को पसंद आता है और हमेशा घरों की शोभा बढ़ाता ही रहता है। आर्चीज़ की तरफ से यह सिल्वर कलर का चमचमाता फूलदान सीधा, सरल व सुंदर है। ₹999 की कीमत वाले इस फूलदान की माप 28.5 सेंटीमीटर * 14 सेंटीमीटर * 14 सेंटीमीटर है।आप इस फूलदान के साथ क्रित्रिम फूलों को जोड़कर इसे परिपूर्ण कर सकते हैं।

नंबर वन व्यक्ति की ट्रॉफी

अपने करीबी और चाहने वालों को इस बात का एहसास दिलाने का मौका हमें कम ही मिलता है कि वे हमारे लिए कितने खास हैं। यह बात हमेशा ही हमारे मन से निकल जाती है, क्यों की वह हर समय हमारे पास होते हैं तो हम इस बात पर खास ध्यान भी नहीं देते, पर हमें उन्हें उनकी महत्वपूर्णता का एहसास दिलाने के लिए तत्पर रहना चाहिए क्योंकि यह उन्हें बहुत अधिक खुशी और उत्साह प्रदान करता है और उन्हें संतुष्टि देता है। तो इस लोहड़ी के त्यौहार पर भेंट में दीजिए उस खास व्यक्ति को यह नंबर वन पर्सन की ट्रॉफी! इस नंबर वन पर्सन की ट्राफी को आप अमेजॉन डॉट कॉम से खरीद सकते हैं और यह आपके करीबियों को हमेशा इस बात का एहसास दिलाता रहेगा कि वे आपके लिए कितने मायने रखते हैं, इस उत्साहपूर्ण तोहफे की कीमत केवल ₹499 है।

तितलियों से सजी हुई है खूबसूरत विंड चाइम

एक विंड चाइम की मधुर और सुरीली आवाज हर किसी इंसान के कानो को राहत पहुंचाती है और उनका दिल खुश कर देती है, और यह घर की शोभा भी काफी बढ़ा देती है। यह भी कहा जाता है कि विंड चाइम्स एक घर को सकारात्मक ऊर्जा से भर देती हैं और घर का माहौल खुशनुमा बना देती है। अगर आप भी अपने चाहने वालों को विंड चाइम्स देने की सोच रहे हैं तो आर्चीज डॉट कॉम पर जाकर इस उम्दा विंड चाइम को जरूर देखे। इस खूबसूरत विंड चाइम में छोटी-छोटी तितलियां और ड्रैगनफ्लाई जोड़कर इसे और नायाब बनाया गया है, और मजे की बात यह भी है कि जब भी हवा बहती है तो इसमें एक सुरीली सी धुन बजती है जो कि दिल और दिमाग दोनों को शांत कर देती है। इस विंड चाइम की कीमत केवल ₹1399 है।

आत्मज्ञान से भरपूर तोहफा

बुद्धा की मूर्ति बुद्ध द्वारा इस संसार को दिये गए अमूल्य उपदेशों और शिक्षाओं की प्रतीक है। बुद्धा की मूर्ति एक सोच को बेहतर बनाने वाली और घर को एक पवित्र स्थान बनाने वाली घर सजावटी भेंट है। अगर आप भी ऐसी ही एक मूर्ति लेने की सोच रहे हैं तो फ्लावर-औरा डॉट कॉम पर जाकर इस खूबसूरत बुद्धा की मूर्ति को जरूर चेक करें। इस खूबसूरत घर सजावटी तोहफे में बीच में बुद्धा का चेहरा खुदा हुआ है और इसके दोनों और कमल के फूल के आकार में मोमबत्ती रखने के लिए जगह दी गई है, आप इस बुद्धा की मूर्ति में हल्के रंग कि खुशबूदार एरोमेटिक मोमबत्तियां जोड़ सकती हैं और यह आपके घर के माहौल को खुशबूदार और आत्मिक बना देगा, काली रंग की यह खूबसूरत मूर्ति आपको केवल ₹899 में फ्लावरौरा डॉट कॉम में मिल जाएगी।

यादगार लम्हों को संजोने वाला फोटो फ्रेम

अगर एक खूबसूरत फोटो फ्रेम में एक यादगार लम्हों से जुड़ी हुई तस्वीर लगी हो तो यह किसी भी इंसान को उन्हीं सुनहरे लम्हों में वापस ले जा सकता है और उन पलों की मिठास वापस ला सकता है। आप यही खुशी अपने चाहने वालों को भी दे सकते हैं उन्हें यह खूबसूरत फोटो फ्रेम उपहार में दे कर, यह दीवार पर टांगने वाला फ्रेम भी हो सकता है और टेबल पर सजाने वाला भी। और इससे किसी भी ऑफिस टेबल या फिर स्टडी टेबल पर रख कर उसकी शोभा बढ़ा सकते हैं। आप यह टेबल फोटो फ्रेम फ्लावरऔरा से केवल ₹749 में खरीद सकते हैं। इस फ्रेम का साइज 14 सेंटीमीटर * 19 सेंटीमीटर है, और आप इस फोटो फ्रेम को कस्टमाइज करने के लिए उपहार पाने वाले व्यक्ति की फोटो साइट पर अपलोड कर सकते हैं।

रेजिन के मटको में हरे-भरे पौधे

Source www.fnp.com

यह तो जगजाहिर बात है कि हमारे वातावरण में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण फायदेमंद और दानी अगर कोई है, तो वे है ये प्यारे से पेड़ जो जिंदगी भर दूसरों की भलाई के लिए कुछ ना कुछ देते ही रहते हैं। यह हमारी सांस लेने वाली हवा में कार्बन डाइऑक्साइड को तो कम करते ही हैं और साथ ही साथ ताजी हवा को बनाते और उसका निकास करते हैं, जिनकी वजह से हम एक अच्छी और सेहतमंद जिंदगी जी पाते हैं। तोहफे में एक पौधा देना इस बात का प्रतीक है कि आपने काफी सोच समझ कर उस उपहार को दिया है। पौधे घर के आसपास के वातावरण को तो शुद्ध बनाते ही हैं और साथ ही साथ घर की शोभा भी काफी हद तक बढ़ा देते हैं, और इन्हें घर के अंदर और बाहर दोनों जगह अच्छी तरह लगाया जा सकता है। 3 पौधों का यह सेट सजावटी मटको में आता है जिनमें सामने पर खरगोशों का चेहरा बना हुआ है, और यह पीले, नारंगी और लाल रंगों में आता है। और इस पौधों के सेट में 3.5 इंच का एक सुनहरे रंग का सिंगोनियम पौधा आता है, साथ में 3.5 इंच का ही एक कॉम्पेक्टा पौधा आता है और अंततः 3.5 इंच का एक कैमेडोरिया पौधा आता है। यह नायाब और इको-फ्रेंडली तोहफा केवल ₹1999 में आता है, और ध्यान रखने वाली बात सिर्फ इतनी सी है कि पौधों के साथ रखी जाने वाली मिट्टी नमी से भरपूर होनी चाहिए और यह पौधे कड़ी धूप के संपर्क से दूर रहना चाहिए। आप इसे एफएनपी डॉट कॉम से खरीद सकते हैं।

कस्टमाइजेबल 'की-होल्डर'

एक 'की होल्डर' या कहें एक 'चाबी-धारक' हर घर की जरूरत है। घर से निकलते समय हर इंसान घर की चाबी या फिर गाड़ी की चाबी लेने जिस चीज के पास जाता ही जाता है वह चीज है एक 'की होल्डर', और घर वापस आकर भी यही वह पहली चीज होती है जिससे किसी भी इंसान का साक्षात्कार होता है। इस लोहड़ी पर दीजिए अपने दोस्तों और परिवार सदस्यों को यह खूबसूरत सा की होल्डर। यह घर सजावट का तोहफा उनके घर की शोभा को बहुत ज्यादा बढ़ा देगा और साथ ही साथ उनके बहुत ज्यादा काम भी आएगा।और प्रत्येक दिन जब भी वे इसकी होल्डर का इस्तेमाल करेंगे तो उन्हें आपकी याद जरूर आएगी जो आपके द्वारा भेंट में दिया गया है। आप यहां वुडन की होल्डर एफएनपी डॉट कॉम से केवल ₹699 में खरीद सकते हैं, और इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसे कस्टमाइज भी कर सकते हैं, और उपहार पाने वाले का सरनेम या फिर और कोई उत्साह पूर्वक उद्धरण इस पर लिखवा सकते हैं। इसकी होल्डर का साइज 8.5 इंच * 7 इंच है।

पर्सनलाइज्ड वुडन कीचेन

कीचेन की ज़रूरत हम में से किस इंसान को नहीं पड़ती, एक चाबी का गुच्छा ही वह चीज होती है जो हमारी सारी महत्वपूर्ण चाबियों को संभालता है। क्योंकि कीचेन एक रोजमर्रा की जिंदगी में काम में लिया जाने वाला उत्पाद है, तो क्यों ना इसे किसी चाहने वाले के लिए कस्टमाइज करके दिया जाए ताकि वे बड़े गर्व के साथ इसे सब को दिखाएं? यह अलग अलग सामग्री से बने हुए हैं जैसे की लकड़ी, प्लास्टिक या धातु। आप चाहे तो कस्टमाइज्ड कीचेन भी उपहार में दे सकते हैं, और इस कीचेन पर उपहार पाने वाले के नाम के इनिशियल्स या फिर पूरा नाम ही छपवा सकते हैं। अगर आपको एक वुडन कीचेन चाहिए तो आप एफएनपी डॉट कॉम से खरीद सकते हैं। इसकी कीचेन का आकार 2 इंच से 2.5 इंच तक है और इसका मूल्य केवल ₹250 है।

चाय के शौकीनों के लिए गिफ्ट हैंपर

भारत में चाय तो हर एक व्यक्ति की पहली पसंद है और सभी लोग इसके दीवाने हैं। चाय के दीवाने एक दिन में बहुत सारे कप पी जाते हैं और यह उनकी आदत ही बन जाती है ‌, और उनका दिन इसके बिना अधूरा ही रहता है, तो क्यों ना अपने चाहने वालों को इस लोहड़ी पर फ्लेवर्ड चाय का पैक दिया जाए? आप फ्लेवर्ड ग्रीन टी का यह हैंपर एफएनपी डॉट कॉम से केवल ₹899 में खरीद सकते हैं। इस हैंपर में 20 ग्राम तुलसी ग्रीन टी, 20 ग्राम रोज ग्रीन टी और 20 ग्राम मिन्ट ग्रीन टी भी शामिल है, और साथ में एक चीनी मिट्टी का मग और एक 6 इंच की ज्यूट की पोटली भी है, अच्छी बात यह है कि आप इस कप को माइक्रोवेव में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

लीजिए लोहड़ी का पूरा आनंद

लोहड़ी पर देने के लिए कुछ बेहतरीन सुझावों को पढ़ने के बाद हमें आशा है, कि अब आपने अपने चाहने वालों के लिए सही तोहफे का चुनाव कर लिया होगा। तोहफे अपने प्यार और अनकहे जज्बातों को दिखाने के लिए एक बेहतरीन जरिया होते हैं, और इन तोहफों को अधिक खास बनाने के लिए आप अपने हाथों से लिखा हुआ एक नोट इन तोहफों में डाल सकते है, जिसमें आप उन्हें हमेशा आपका साथ देने, सहारा बनने और आपकी जिंदगी में होने के लिए धन्यवाद दे सकते हैं, ऐसी बारीकियां आपके तोहफे को और अधिक खास और व्यक्तिगत बना देती हैं। साथ ही साथ इसे बेहतरीन कागजों, पैकिंग व रिबन से सजाना ना भूलें, इससे आपका तोहफा और अधिक सुंदर लगेगा और उपहार पाने वाले का दिल जरूर जीत लेगा। हमारी तरफ से लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाए।

Related articles
From our editorial team

समापन

जैसा कि हमने आपको सब कुछ बता ही दिया है कि आपको लोहड़ी के अवसर पर आप आपके अपनों के लिए किस प्रकार के उपहार खरीद सकते हैं। और हम आशा करते हैं कि आपको अब तक उनके लिए एक शानदार उपहार मिल गया होगा। और जो भी महत्वपूर्ण बातें हमने आपको बताई है उनका जरूर ध्यान रखें। पूरा अनुच्छेद पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।