यहां है घर से काम करने के ऐसे 10 विकल्प जिन्हें करके आप लाखों तक कमा सकते हैं और यह सभी विकल्प भरोसे के लायक है । घर से काम करने पर जानकारी और सुझाव भी ।(2020)

यहां है घर से काम करने के ऐसे 10 विकल्प जिन्हें करके आप लाखों तक कमा सकते हैं और यह सभी विकल्प भरोसे के लायक है । घर से काम करने पर जानकारी और सुझाव भी ।(2020)

अगर आप भी घर से काम करने की सोच रहे हैं और ढेरों पैसे कमाना चाहते हैं तो आप यहां बिल्कुल सही जगह पर आए हैं । हम लाए हैं सूची उन 10 बेहतरीन घर पर काम करने के विकल्पों की इसे आप लाखों कमा सकते हैं और यह सभी विकल्प भरोसे के बिल्कुल लायक है । साथ में हमने आपको घर से काम करने के लाभ, उलझने और अन्य चीजों के बारे में जानकारी दी है जो आपके काम आएगी । साथ में हमने आपको कुछ सुझाव भी दिए हैं । अधिक जानने के लिए पढ़ते रहिए ।

Related articles

भारत में घर से काम करने के विषय में जानकारी

एक बहुत ही सुविधाजनक सोच है घर पर रहते हुए ही काम करके पैसे कमा पाना, और आजकल तो इस तरह के काम इतनी बहुतायत में हैं की लगभग हर किसी के लिए कोई ना कोई काम मिल ही जाता है| तो आप भी अगर ऐसी ही इच्छा रखते हैं तो ज़रूर उसपर अमल करिए| और अगर आपको इस विषय में जानकारी चाहिए तो हमारे इस लेख को पूरा पढ़िए क्यूंकि इसमें हमने घर पे रहकर काम कर पाने के लिए लगभग सभी ज़रूरी पहलुओं पर रौशनी डालने का प्रयास किया है और साथ में कुछ काम के विकल्पों के बारे में भी बताया है जो शायद आपको अपने लिए सही लग जाये:

घर से काम करने के लाभ

Source theprint.in
    अपनी सुविधा के अनुसार समय चुन सकते हैं
  • दिन के किस समय में आप काम करना चाहें ये आप खुद चुन सकते हैं, हाँ काम के लिए समय सीमा को ध्यान में रखना ज़रूरी है क्यूंकि साईट से मिलने वाले काम के साथ साथ ज़्यादातर उस काम को कितने दिनों में पूरा करना है ये भी निश्चित रहता है| तो आप अपने दिन के समय को उसके मुताबिक सेट कर सकते हैं यानी की इस मामले में आप अपने बॉस खुद हैं|
  • जितना ज्यादा काम करेंगे उतना ज्यादा रिटर्न मिलेगा
  • आपकी कार्य क्षमता के अनुसार आप कितना ज्यादा काम कर पाएंगे ये आप पर निर्भर करता है, इतना ज़रूर है की जितना काम करते जायेंगे उतना रिटर्न आपको मिलता रहेगा| कोई सीमा नहीं कोई बंधन नहीं तो अपनी क्षमता को ज्यादा से ज्यादा बढाएं और अच्छे रिटर्न्स पायें|
  • अपनी स्किल्स के अनुसार अपनी पसंद का काम कर सकते हैं
  • अपनी पसंद का काम किया जाये तो उसमे मन भी ज्यादा लगता है और उसमे अच्छे नतीजे भी मिल सकते हैं| और घर से काम करने में आपको भी ये फायदा होने वाला है क्यूंकि अपनी स्किल्स के मुताबिक आप अपनी मर्ज़ी का काम चुन सकते हैं| कोई ज़रूरी नहीं है की आप किसी एक ही किस्म का काम करें, जहाँ भी आपको समझ में आये की ये काम आप कर सकते हैं वहां कोशिश करें| वैरायटी की कोई कमी नहीं है इसलिए इस बात से तो निश्चिन्त रहें|

भारत में घर से काम करने की उलझने

Source www.cnbc.com
    घर के अन्य सदस्यों द्वारा डिस्टर्बेंस
  • घर है तो उसमे और भी सदस्य होंगे ही और उन सभी की अपनी अपनी दिनचर्या होगी| और आपको काम करना हैं वहीँ बैठकर तो आपको कुछ इस तरह प्लान करना है की बाकी लोगों की वजह से आपको डिस्टर्बेंस ना हो और आपके काम की वजह से किसी और का काम भी ना रुके|
  • घर के रोज़मर्रा के कामों के बीच एडजस्टमेंट
  • घर में कई सारे काम होते हैं और कई काम ऐसे भी होंगे जो आपकी ज़िम्मेदारी हों मतलब की जिन्हें आपको ही पूरा करना हो| घर के सदस्यों और घर के अन्य कामों को ध्यान में रखते हुए सबसे बेहतर है की आप अपने काम के लिए बाकायदा एक टाइम टेबल बना लें और पुरे परिवार को इसकी जानकारी भी दे दें| इससे होगा ये की फिर आपको आपके काम के बीच में कोई डिस्टर्ब नहीं करेगा और घर के वो काम जो आपको ही करने है उनके लिए भी आप पर्याप्त समय निकाल पाएंगे
  • मेहमान आदि का आगमन
  • मेहमानों का आगमन घर में कभी कभी हो ही जाता है और उनके आने का वक्त फिक्स नहीं होता, वो कभी भी आ सकते हैं| अब इस वजह से भी आपको डिस्टर्बेंस होने वाला है| तो क्या करेंगे? इसके दो तरह के उपाय हैं: अगर तो मेहमान काफी सभ्य और समझदार हों जो कभी कभी ही आते हैं और उनका व्यवहार भी आप सभी को पसंद है तो आप अपनी तरफ से अड़ियल ना बनिये, उन्हें पूरा वक्त दीजिये और अपने काम के समय को थोडा एडजस्ट कर लीजिये, लेकिन अगर मेहमान ऐसे हों जो परेशानी का कारण बन जाया करते हैं, जिनका व्यवहार कोई भी पसंद नहीं करता और उनका आवागमन भी अधिक हो तो ज़रूर आप ये दर्शा सकते हैं की आपके पास बहुत ज़रूरी काम है और आप उतना वक्त नहीं दे पाएंगे|

भारत में अपने घर से काम कर पाने के लिये कुछ शुरुआती ज़रूरतें

    कंप्यूटर या स्मार्टफोन
  • एक कंप्यूटर या स्मार्ट फ़ोन सबसे ज़रूरी वस्तु है क्यूंकि इसी की मदद से आप घर में रहते हुए अपने स्किल्स के अनुसार काम ढूंढ पाएंगे और कर पाएंगे| तो ये तो आपके पास होना ही चाहिए|
  • ऑनलाइन एकाउंट
  • पेपाल, पेयोनीर आदि किसी ऐसी साईट पर आप अपना एक ऑनलाइन अकाउंट खोल कर रखें क्यूंकि काम देने वाली साइट्स पर भुगतान करने के लिए अलग अलग विकल्प होते हैं और ज्यादा लोकप्रिय होता इस तरह के ऑनलाइन अकाउंट में पैसा भेजना|
  • काम के अनुसार अन्य औपचारिकताएं या खर्चे
  • आपकी स्किल्स के अनुसार कोई काम ऐसा हो सकता है की जिसमे आपको कुछ सामान पहले से ही अपने पास रखना होगा| कुछ एक ऐसे विकल्प हम भी आपको आगे बताने वाले हैं| तो अगर आप इस तरह का काम करने जा रहे हैं तो आपको ये आवश्यक खर्चे भी करने ही पड़ेंगे| वैसे अगर इन्हें खर्च के बजाय इन्वेस्टमेंट कहा जाये तो ज्यादा बेहतर होगा क्यूंकि आखिर आप इस खर्च से कुछ कमाने का प्रयास करने जा रहे हैं|

भारत में घर से काम करने के 10 विकल्प

घर से काम कर पाने के लिए आपके पास क्या क्या विकल्प हैं अब ये भी जान लीजिये| हमने इस सूचि में 10 ऐसे कामों को शामिल किया है जिनमे से कुछ तो काफी समय से लोगों की जानकारी में हैं और लोग उनका लाभ भी उठा रहे हैं, और कुछ ऐसे काम है जो अभी मार्किट में नए हैं जिनके बारे में ज्यादा लोगों को मालूम नहीं है| आप अपनी स्किल्स और मर्ज़ी के मुताबिक क्या काम करना चाहें वो तो आप ही तय करेंगे लेकिन इन सुझावों से शायद आपको निर्णय लेने में मदद मिले

कंटेंट राइटिंग

सबसे पहला काम आता है कंटेंट राइटिंग का जिसके लिए आपको लेखन कला में कुशल होना चाहिये| चाहें अंग्रेजी हो या हिंदी आप दोनों में से जिस भाषा में अच्छा लिख सकें उसे चुने क्यूंकि मार्किट में दोनों ही भाषाओँ के लिए भरपूर काम मौजूद है, बस ज़रूरत है तो धैर्य के साथ काम को पाने की कोशिश करने की| इस काम का तरीका ये होता है की जब भी आपको किसी साईट से लिखने के लिए काम दिया जायेगा तो आपको उस कंटेंट का मुख्य विषय मिलेगा, इस विषय पर आपको अपनी जानकारी के अनुसार और इन्टरनेट की मदद से बेहतर जानकारी प्राप्त करके बढ़िया सा लेख तैयार करना है| ये लेख लगभग कितने शब्दों का हो और आपको कितने समय में ये पूरा करना है और इसके लिए आपको कितने पैसे मिलेंगे ये सब जानकारी आपको काम के साथ मिलेगी|

पर काम सीधे आपको ही नहीं मिल जायेगा, इसके लिए कई सारी फ्रीलैंसिंग साईट होती हैं जिनपर आपको रजिस्टर करना पड़ेगा और उस पर अलग अलग जगहों से पोस्ट किये जाने वाले कामों को देखते रहना पड़ेगा| देखने पर अगर आपको ऐसा लगे की इस काम को आप कर सकते हैं तो आप उसके लिए अपनी एंट्री करेंगे और ऐसी ही एंट्री कई और फ्रीलैंसर ने कर रखी होगी| उसके बाद काम जिस कंपनी ने पोस्ट किया होगा वो उन सभी में से किसी एक को चुनेगा और काम सौंप देगा| इस पूरी बात से आप मन पर वज़न ना रख लीजियेगा की ऐसे तो काम मिलेगा ही नहीं| ऐसा बिलकुल नहीं है, ढेरों ऐसी साइट्स हैं और उनपर रोजाना ढेरों काम पोस्ट होते रहते हैं तो आपको कोशिश करते रहना है|

काम इतना है की आपकी कोशिश भी विफल नहीं होगी| एक बात अतिरिक्त जानकारी के तौर पे बता दें की काम मिलने पर आपको कंटेंट टाइप करके फाइल को सबमिट करना पड़ेगा तो अगर आप अच्छी स्पीड में फ़िलहाल टाइप नहीं कर पाते हैं तो अच्छा रहेगा की काम करने के साथ साथ टाइपिंग स्किल को भी बेहतर बनाते रहें जिससे फायदा ये होगा की आप काम को जल्दी पूरा कर पाएंगे और उतने ही समय में ज्यादा काम कर सकेंगे| कुल मिलाके नतीजे में आपको ज्यादा आमदनी हो सकेगी|

ट्रांसक्रिप्शन वर्क

ट्रांसक्रिप्शन वर्क यानी की ऑडियो फाइल्स को सुनकर उन्हें टेक्स्ट फाइल में कन्वर्ट करने का काम| सुनने में काफी आसान लगता है और है भी| इस काम को कोई भी ऐसा व्यक्ति कर सकता है जो करने की इच्छा रखता हो| ज़्यादातर ये ऑडियो फाइल्स अंग्रेजी भाषा में होती हैं और विदेशों में अंग्रेज़ी बहुत फास्ट और कुछ अलग स्टाइल से बोली जाती है, तो आपको उस स्टाइल में बोली गई बात समझ में आ जानी चाहिए तभी आप उसे टाइप कर पाएंगे| या तो फाइल सिर्फ ऑडियो फाइल हो सकती है या फिर विडियो फाइल| इस काम के लिए ज़रूरी है की आपके कंप्यूटर में सुनने के लिए एक अच्छी डिवाइस लगी हो (इयरफोन सबसे बेहतर रहेगा)

जिससे आप फाइल में बोले गए शब्दों को सही सही सुन सकें और उन्हें टाइप करने में आपको मुश्किल ना हो| वैसे इसके लिए अगर आप गूगल पर सर्च करें तो आपको सीखने के लिए सैंपल ऑडियो फाइल्स भी मिल सकती हैं| अगर आप को ये काम सही लग रहा हो तो बेशक सैंपल फाइल्स डाउनलोड करके ट्राई करें, और अगर आप इसे कर पा रहे हैं तो ट्रांसक्रिप्शन वर्क देने वाली साईट सर्च करके उसपर रजिस्टर कर लें|

वर्चुअल असिस्टेंट

सेक्रेटरी शब्द से तो आप वाकिफ होंगे, तो बस ये समझ लीजिये जो काम एक सेक्रेटरी का होता है ऑफिस में वही काम आपको घर बैठे मिल सकता है| बेशक काम की वैरायटी कुछ ऐसी होगी जो की ऑनलाइन रहकर कंप्यूटर पर की जा सके तभी तो वर्क फ्रॉम होम कहलायेगा| काम के लिस्ट की बात करें तो इसमें कस्टमर सपोर्ट, ऑनलाइन आर्डर मैनेजमेंट, बुक कीपिंग, ई मेल मैनेजमेंट, सोशल मीडिया मैनेजमेंट आदि से लेकर डाटा एंट्री, वेब पेज डिजाईन, ट्रांसक्रिप्टिंग, एडिटिंग, प्रूफ रीडिंग आदि तक कुछ भी हो सकता है| वर्चुअल असिस्टेंट बनने का काम वैसे तो काफी लोकप्रिय हो चूका है लेकिन ये काम देने वाली कंपनी अभी तक ज़्यादातर विदेशी ही होती हैं| इस काम के लिए किसी साईट पर रजिस्टर करते वक्त आपको अपने बारे में जानकारी, अपने काम के बारे में जानकारी और अनुभव (अगर हो तो) आदि के बारे में बताना पड़ता है और फिर आप इस काम की तलाश कर सकते हैं| वर्चुअल असिस्टेंट के काम में जो भुगतान आपको मिलता है वो ज़्यादातर महीने की सैलरी की तरह मिलता है और इसके लिए भी शुरुआत में आप काम के अनुसार उचित राशि बता सकते हैं|

ऑनलाइन ट्यूटर

किसी एक या अधिक विषयों में माहिर हों तो आप ऑनलाइन ट्यूशन का काम बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं| कंप्यूटर की मदद से आप और आपका स्टूडेंट आमने सामने होंगे और आप उसे पढ़ा सकेंगे| इस काम के लिए आवश्यक रूप से आपके पास विडियो कांफ्रेंस की सुविधा होनी चाहिए जैसे की कैमरा, माइक और स्पीकर जिसकी सहायता से ही आप स्टूडेंट को पढ़ा पाएंगे| इन सबकी उपलब्धता के साथ आप अपने आप को किसी ऑनलाइन ट्यूशन की साईट पर रजिस्टर कर लें, अपने विषय के बारे में, अपनी फीस के बारे में और अपने समय की उपलब्धता के बारे में जानकारी सबमिट कर दें जिसके बाद साईट पर पढ़ाने के लिए आप स्टूडेंट खोज सकते हैं| गूगल पर ढेरों साईट ऐसी आपको मिल जाएँगी जहाँ आप ट्यूशन पढ़ाने के लिए रजिस्टर कर सकते हैं|

एफिलिएट मार्केटिंग थ्रू ब्लॉग

आपकी पसंद का कोई ऐसा विषय हो जिसके बारे में आप जानकारी भी अच्छी रखते हों, उस विषय में नई से नई जानकारी खोज कर एकत्रित भी करते हों, और ये विषय लोगों के काम का भी हो, तो बस आप अपना खुद का एक ब्लॉग बनाने के लिए तैयार हैं| ब्लॉग का मतलब ऑनलाइन वर्ल्ड में इन्टरनेट पर आपका खुद का एक पेज जिसपर आप अपनी जानकारी को पब्लिश कर सकते हैं ताकि लोग उसे देख सकें और फायदा उठा सकें| लोगों तक जानकारी पहुँचाने का ये एक बहुत कारगर तरीका है और अगर आपका विषय और उसके बारे में जानकारी लोगों को पसंद आने लगी तो वो आपके ब्लॉग को बार बार देखना चाहेंगे और वो पॉप्युलर हो जायेगा| यही ब्लॉग आपके लिए एक अच्छी कमाई का जरिया बन सकता है अगर आप इसपर सही सोच और मेहनत के साथ काम करें तो|

ब्लॉग से होने वाली कमाई ऐसे ही शुरू नहीं हो जाती बल्कि ब्लॉग के लोकप्रिय होने पर निर्भर करती है, मतलब ये की आपका ब्लॉग जितना ज्यादा लोकप्रिय हो जायेगा उससे कमाई के लिए रास्ते उतने ज्यादा बन जायेंगे, क्यूंकि जब किसी ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा लोग पढने लगते हैं, तो गूगल ऐडसेंस की मदद से आप अपने ब्लॉग पर विज्ञापन आदि पोस्ट करवा सकते हैं| इन विज्ञापनों के ज़रिये होने वाली कमाई का कुछ हिस्सा कंपनी आपके ब्लॉग को भी देने लगती है| बस आप अपने ब्लॉग पर नई से नई जानकारी पोस्ट करते रहें और उसे लोकप्रिय बनाये रखने के लिए पुरे प्रयास करते रहे| वैसे तो एक अच्छा ब्लॉग बनाने के लिए आपको एक बड़े पोर्टल जैसे वर्डप्रेस आदि की ज़रूरत पड़ेगी लेकिन उन साईट के सॉफ्टवेयर पाने के लिए आपको कुछ फीस देनी पड़ती है और शुरुआत में ही इस काम के लिए पैसा लगाना हमारी राय में उचित ना होगा इसलिए बेहतर है की पहली बार ब्लॉग बनाने के लिए किसी फ्री पोर्टल जैसे गूगल ब्लॉगर का इस्तेमाल करें, और कुछ समय तक इस काम को करने और समझने के बाद आप बेशक कीमत देकर भी अपना ब्लॉग बना सकते हैं|

यू ट्यूब चैनल से इनकम

स्मार्ट फ़ोन ने तो विडियो बनाना इतना आसान कर दिया है की छोटे बच्चे भी इस काम को कर सकते हैं और कर रहे हैं| उसी विडियो को यूट्यूब पर अपना एक चैनल बना के पोस्ट किया जा सकता है| ये तो है बेसिक प्रोसेस लेकिन सिर्फ इतने से ही कमाई नहीं की जा सकती ये तो आप भी समझते ही हैं| कमाई हो सकने के लिए ज़रूरी है की आपका यूट्यूब चैनल लोगों को पसंद आये और ज्यादा से ज्यादा लोग उसे देखें और ऐसा तभी होगा जब आपके चैनल का कंटेंट अच्छा हो, जिसके लिए दो ज़रूरी बातें एक तो विषय वस्तु यानी की मटेरियल जो आप अपने चैनल पर पोस्ट करना चाहते हैं दूसरा उस मटेरियल का प्रेजेंटेशन जो ऐसा होना चाहिए की एक बार देखने पर ही लोगों को पसंद आने लगे और फिर वो आपके चैनल के कंटेंट को बार बार देखना चाहें| काम को शुरू करने से पहले आप कुछ एक विडियो बना कर खुद देख लीजिये और अपने परिचित लोगों में दिखा दीजिये अगर उस लेवल पर सब लोग ये कहें की हाँ ये एक अच्छा विडियो है तो फिर आप अपना चैनल बनाकर विडियो पोस्ट करना शुरू कर दीजिये| कमाई की बात करें तो जिस प्रकार एक ब्लॉग के पॉप्युलर होने पर उसमे विज्ञापनों के ज़रिये कमाई हो सकती है उसी प्रकार यूट्यूब चैनल पर भी विज्ञापनों के ज़रिये इनकम शुरू हो जाएगी|

ग्राफ़िक डिजाइनिंग वर्क

ग्राफ़िक डिजाइनिंग वर्क भी अच्छा ख़ासा लोकप्रिय काम है और अगर आप अच्छे आर्टिस्टिक हैंड्स के मालिक हैं तो आप को इस काम के लिए कोशिश करनी चाहिए| बहुत सारी ऐसी साइट्स हैं जहाँ पर लोगो डिजाईन, वेब पेज डिजाईन, पैकिंग मटेरियल डिजाईन आदि के काम मिलते हैं और अगर आपके डिजाईन पसंद किये जाने लगे तो आप इस काम से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं| रजिस्टर करने के लिए साइट्स सर्च कीजिये और एक नहीं कई साइट्स पर अपने आपको रजिस्टर कर लीजिये ताकि आप ज्यादा से ज्यादा काम खोज सकें क्यूंकि काम मिलना थोडा मुश्किल ज़रूर होता है तो आपको बाकी कामों की तरह इसमें भी धैर्य से काम लेना पड़ेगा|

पॉप अप मील होम शेफ

ये एक बिलकुल नया तरीका है घर से काम करते हुए पैसे कमाने का और ये उनके लिए बहुत फायदेमंद काम है जो खाना बनाने में कुशल हैं| चाहें वो पुरुष हों या महिला बस अच्छा खाना बनाना आना चाहिए और आप इस काम को कर सकते हैं| क्यूंकि ये एक नई सोच वाला काम है तो इसके बारे में थोडा विस्तार से जान लीजिये:

जिस प्रकार लोग रेस्टोरेंट में जाकर खाना पसंद करते हैं उसी प्रकार अब कई जगहों पर होम शेफ के यहाँ पर भी खाना खाने जाने का चलन होने लगा है| इसके लिए ज़रूरी है की आपके पास एक बार में कम से कम 8 से 10 लोगों को बिठाकर खाना खिलने की जगह हो, और इसके अलावा उन्हें खाना सर्व करने के लिए कुछ अच्छे युटेंसिल्स जिसमे खाना रखे जाने पर अच्छा भी लगे, समझ लीजिये की लगभग एक मिनी रेस्टोरेंट जैसी ही तैयारी आपको करनी पड़ेगी, तो ज़ाहिर है की इसमें कुछ इन्वेस्टमेंट भी लगाना पड़ेगा| ये सब होने के बाद खुद को पॉप अप मील होम शेफ सर्विस देने वाली किसी साईट पर एक होस्ट की तरह रजिस्टर कर लें| अपनी जगह की लोकेशन, आपके खाने के ख़ास व्यंजन आदि का डिटेल और उसकी कीमत आदि जो भी साईट पर आवश्यक जानकारी दी जानी हो वो सब दे दीजिये|

अब होगा ये की साईट पर वो लोग आपकी लोकेशन और खाने आदि के बारे में जानकर आपके यहाँ पर लंच या डिनर बुक करेंगे जिसका पता आपको साईट के ज़रिये चल जायेगा तो आपको उस वक्त बताये गए लोगों के लिए खाना तैयार करना है और उनके आने पर उन्हें सर्व कर देना है| नया ट्रेंड होने के कारण और इसमें मिलने वाली सुविधा के कारण और सबसे बड़ी बात ये की घर का शुद्ध खाना मिलने के कारण लोग इस तरीके को पसंद करने लगे हैं| ऑथेंटिककुक.कॉम एक ऐसी ही साईट है जहाँ आप इस काम के लिए जानकारी भी पा सकते हैं और रजिस्टर भी कर सकते हैं| इसके अलावा और भी कई साईट हैं जो आप गूगल पर सर्च करके देख लीजियेगा और इस विषय में और जानकारी प्राप्त कर लीजियेगा|

फोटोग्राफ सेल

ऐसी कई वेब साइट्स हैं जो लोगों की पोस्ट करी गई फोटोज को अपने पेज पर डिस्प्ले करती हैं और उसके लिए फोटो सबमिट करने वाले को प्रति डाउनलोड के हिसाब से पैसे भी देती हैं| ये काम हालाँकि पूरी तरह से घर पे बैठ के करने वाला काम नहीं है क्यूंकि इस काम में आपको अच्छी से अच्छी फोटो लेनी पड़ेगी और उसके लिए आपको बाहर जाना पड़ेगा लेकिन इस काम में भी आप अपने बॉस खुद हैं तो अपनी मर्ज़ी से जितना और जब चाहें काम कर सकते हैं| फोटोग्राफी का शौक और काबिलियत रखने वालों के लिए इससे आसान तरीका पैसे कमाने का नहीं हो सकता| अगर आप भी इस काम में कुशल हैं तो यकीन मानिये आप भी इस काम को बखूबी कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं| इस काम के लिए कुछ लोकप्रिय साइट्स हैं इमेजेज़बाज़ार.कॉम, फोटोजइंडिया.कॉम, थिंकस्टॉकफोटोज.कॉम और शटर स्टॉक.कॉम| और भी अनेकों साईट हैं जो आप गूगल पे सर्च कर सकते हैं|

इस काम के लिए आवश्यक जानकारी आप बेशक इनमे से किसी साईट पर पा सकते हैं लेकिन यहाँ आपको कुछ अंदाज़ा दे देते हैं की आपको अच्छी क्वालिटी की तस्वीरें लेना आना चाहिए जो है पहली आवश्यकता, दूसरा ये की आप अलग अलग वैरायटी की जितनी भी अच्छी फोटो सबमिट कर सकते हैं उतना अच्छा, वैरायटी कुछ भी हो सकती है इसके कोई नियम नहीं हैं बस अभद्र या अश्लील नहीं होने चाहिए| समाज से सम्बंधित, मौसम से सम्बंधित, खुशियों से सम्बंधित या गम से सम्बंधित यानी की कोई भी ऐसा दृश्य जो आपको लगे की इसकी फोटो आपको लेनी चाहिए तो बस ले लीजिये| अब होगा ये की साईट पर आपकी सबमिट की हुई फोटोज दिखाई जाएँगी और दुनिया भर से लोग उन फोटोज को देख सकेंगे फिर जिस किसी को भी अपने विषय के अनुसार आपकी सबमिट की हुई फोटो पसंद आएगी वो उसे डाउनलोड करके अपने कंटेंट के साथ लगाने के लिए इस्तेमाल करेगा| फोटो डाउनलोड किये जाने पर आपको साईट के रेट्स के हिसाब से भुगतान मिलेगा और ये सब ऑनलाइन अकाउंट में जमा होगा| तो आपको फोटो लेने के लिए जो भी मेहनत करनी है वो तो करनी है लेकिन साईट पर फोटो पोस्ट करने का काम आप घर पर ही आराम से करेंगे और उससे इनकम आपके ऑनलाइन अकाउंट में आ जाएगी|

वॉईस आर्टिस्ट

आप देखकर ताज्जुब कर रहे होंगे की ये हमने क्या लिख दिया| वॉईस आर्टिस्ट का काम वो भी घर में बैठ कर, ये तो किसी स्टूडियो के रिकॉर्डिंग रूम के किया जाने वाला काम है| लेकिन यकीन मानिये हमने लिखा है तो कुछ गलत नहीं है| वाकई में अब ये काम भी घर बैठ कर किया जा सकता है और इसके लिए प्लेटफॉर्म्स भी उपलब्ध हैं यानी की ऐसी साइट्स जिनपर आप अपनी आवाज़ को रिकॉर्ड करके सबमिट कर सकते हैं| फिर जिस किसी को आपकी आवाज़ अपने काम में देने के लिए अच्छी लगेगी उसका मेसेज आपको साईट के ज़रिये मिल जायेगा| क्यूंकि रिकॉर्डिंग करने वाले लोग भी अब इन साइट्स पर आवाजों की तलाश करते रहते हैं| आजकल वॉईस रिकॉर्डिंग सिर्फ फिल्म या सीरियल तक ही सीमित नहीं रह गई है|

कई ऐसे काम है जिनमे कंटेंट इन्टरनेट के ज़रिये भी पब्लिश किया जाता है और उस कंटेंट को एनिमेटेड लुक में प्रेजेंट करने के लिए उसके साथ वॉईस भी देनी पड़ती है| ये हमने सिर्फ एक मिसाल के तौर पे बताया वर्ना ऐसे बहुत सारे काम हैं जिनमे वॉईस आर्टिस्ट की ज़रूरत पड़ती है और उनको काम इन्हीं साइट्स के ज़रिये मिलता भी है| एक और बात बता दें की आपको बिलकुल ये सोचने की ज़रूरत नहीं है की आपकी आवाज़ उतनी अच्छी नहीं है की आपको काम मिल सके क्यूंकि हर तरह की आवाज़ की ज़रूरत होती है वॉईस रिकॉर्डिंग के काम में और कोई बड़ी बात नहीं है की आपकी आवाज़ को भी किसी प्रकार की रिकॉर्डिंग के लिए चुन लिया जाये| एक ऐसी साईट है वोकेंट.कॉम जिसपर आप इस बारे में और अधिक जानकारी भी पा सकते हैं और अपनी आवाज़ को रिकॉर्ड करके सबमिट भी कर सकते हैं|

बाकी अगर आप गूगल पर खोजेंगे तो कई साइट्स आपको और मिल जाएँगी जहाँ पर आप यही काम कर सकेंगे| इसे कर पाने के लिए ये ज़रूरी है की आपके पास आवाज़ को रिकॉर्ड करने के लिए एक अच्छी क्वालिटी का माइक हो और आवाज़ की रिकॉर्डिंग के साथ कोई भी अलग से शोरगुल ना रिकॉर्ड हो जाए ताकि आपकी आवाज़ रिकॉर्ड होने के बाद साफ़ सुनाई पड़ सके तभी सुनने वाले लोग आपकी आवाज़ के लिए सही फैसला ले पाएंगे|

भारत में घर से काम करने के लिये कुछ अतिरिक्त युक्तियाँ

क्या क्या काम आप कर सकते हैं ये तो हो गया परकुछ और बातें हैं जो आपको ध्यान में रखनी चाहिए जिससे आपको बेहतर नतीजे मिल सकें:

काम करने के वक्त और स्थान को निश्चित रखें

घर में एक जगह ऐसी निश्चित रखें जहाँ बैठकर आप अपना काम नियमित रूप से कर सकें, ज़रूरी है की इस जगह पर घर के और सदस्यों का दखल काफी कम हो ताकि आप बिना ज्यादा डिस्टर्ब हुए कंसन्ट्रेट कर सकें| साथ में ये भी ज़रूरी है की आप इसके लिए टाइम फिक्स रखें और रोजाना नियम से इस टाइम पर सिर्फ अपने काम पर ध्यान दें और किसी भी तरफ ना भटकें तभी ये आपकी आदत में शामिल हो पायेगा और इसका फायदा भी आपको मिलेगा|

सुबह और शाम के वक्त थोडा बाहर भी निकलें

काम अपने घर में बैठकर करना है तो बेशक आप ज्यादा से ज्यादा काम कर सकते हैं लेकिन बहुत ज्यादा देर तक बैठने से काम पर भी असर पड़ सकता है| थकन की वजह से उतने रचनात्मक आइडियाज आने कम हो जाते हैं और साथ ही आपके काम कर पाने की गति भी कुछ कम हो जाती है इसलिए ज़रूरी है की काम के बीच में ब्रेक भी लें| इसके लिए सुबह और शाम का थोडा वक्त आप बाहर जाएँ और घूम फिरकर फिर वापस आकर अपने काम में तल्लीन हो जाएँ| देखिएगा ऐसा करने से आप ज्यादा बेहतर काम कर सकेंगे|

Related articles
From our editorial team

फेल होने से ना डरे

हम आशा करते हैं कि इस अनुच्छेद ने आपकी मदद की होगी और आपका भविष्य का सुधार करने में कोई जरिया आपको दिखाया होगा । विकल्प तो हमने आपको बता ही दिए हैं अब बस आपका काम है उन्हें प्रयोग में लाना । याद रखिए कि आपको हमेशा डटे रहना है अगर शुरुआत में कुछ सफलता नहीं मिल रही है तो इसका मतलब नहीं कि वह बाद में भी नहीं मिलेगी । आप अपना काम कीजिए और उसे बीच में ना छोड़िए ।