किसी भी आवश्यकता के लिए कुछ सर्वश्रेष्ठ फाउंडेशन की सूची(2020): सवाले त्वचा के लिए सबसे अच्छी फाउंडेशन की खोज करना एक चुनौती हो सकती है जब इतने सारे विकल्प होते है।

किसी भी आवश्यकता के लिए कुछ सर्वश्रेष्ठ फाउंडेशन की सूची(2020): सवाले त्वचा के लिए सबसे अच्छी फाउंडेशन की खोज करना एक चुनौती हो सकती है जब इतने सारे विकल्प होते है।

यदि आप सावले रंग की महिला हैं, तो आप अपनी त्वचा की टोन के लिए फाउंडेशन की सही छाया खोजने के संघर्ष को जानते हैं। अफसोस की बात है कि कुछ सबसे बड़ी मेकअप लाइनों में रंगों की एक सीमित सीमा होती है जो किसी की त्वचा की गहरी टोन की जरूरतों को पूरा नहीं करती है। यदि आप अंधेरे त्वचा पर शानदार प्राकृतिक दिखने वाले सूत्र के लिए खोज रहे है, तो हमने 10 सर्वश्रेष्ठ मेकअप ब्रांडों की पेशकश की हैं।

Related articles

क्या मेकअप में फाउंडेशन की ज़रूरत वाकई है?

फाउंडेशन शब्द अपनी व्याख्या खुद करता है,जिस प्रकार किसी इमारत को उसका ऊपरी खुबसूरत, मज़बूत और टिकाऊ रूप देने के लिए ज़रूरी है :- की उसकी नींव भी अच्छी और मज़बूत हो, ठीक उसी प्रकार आपके चेहरे की भी यही आवश्यकता है| अगर सही मेकअप चाहिए तो उसका आधार भी सही होना चाहिए| मान लीजिये की आप मेकअप के लिए सर्वोत्तम उपलब्ध चीज़ों का इस्तेमाल तो करती हैं पर फाउंडेशन को छोड़ देती हैं तो ऐसे मेकअप से आपको वो नतीजा नहीं मिल पायेगा जो आप चाहती हैं| ये वो आधार है जिसके ऊपर मेकअप किया जाता है इसलिए ये ज़रूरी है| फाउंडेशन अलग अलग प्रकार का होता है जैसे तरल, पाउडर या फिर क्रीम| इसके लगाने से चेहरे का कॉम्प्लेक्शन एकसार हो जाता है, चेहरे पर मौजूद किसी प्रकार के दाग, झुर्रियां या लकीरों को छुपाया जा सकता है, जिसके ऊपर मेकअप और निखार प्रदान करता है|

कुछ फाउंडेशन ऐसे होते हैं जो की चेहरे को नमी देने में सहायता करते हैं, कुछ सनस्क्रीन और एसट्रिनजेन्ट का काम करते हैं :- अगर आप गलत किस्म का फाउंडेशन इस्तेमाल करेंगी तो आपका चेहरा बहुत ज्यादा दिखावटी लगेगा| पहले फाउंडेशन का इस्तेमाल सिर्फ महिलाऐं करती थीं पर अब तो पुरुष भी इसका इस्तेमाल करने लगे हैं| और पहले के समय सिर्फ हल्के रंग के फाउंडेशन आते थे जो गोरे रंग के लिए उपयुक्त होते थे पर अब तो हर कंपनी में गहरे रंग के फाउंडेशन आने लगे हैं| अपने चेहरे के कॉम्प्लेक्शन के मुताबिक सही फाउंडेशन चुनना काफी मुश्किल हो जाता है और सही चुनाव आप नहीं कर पाती हैं इसलिए हम यहाँ पर आपकी सहायता के लिए एक सूचि लेकर आये हैं जिससे आप अपने लिए फाउंडेशन का सही चुनाव कर सकती हैं|

डार्क कॉम्प्लेक्शन के लिए सही फाउंडेशन कैसे पता करें ।

ये काम मुश्किल ज़रूर है पर नामुमकिन नहीं :- आज के नए दौर में फाउंडेशन इतने शेड्स में आने लगे हैं की हर तरह के कॉम्प्लेक्शन के लिए सही फाउंडेशन मिल सकता है|

फाउंडेशन चुनने के लिए इन तथ्यों पर ध्यान दें :

  • सबसे पहले आप अपनी त्वचा के अंडर टोन और ओवर टोन के बारे में जाने| अंडर टोन, त्वचा का वो प्राकृतिक रंग है जो बदलता नहीं पर ओवर टोन रंग त्वचा का बाहरी रंग है जो धुप, या किसी इन्फेक्शन के कारण बदल सकता है|
  • अगर आप अपनी त्वचा का अंडर टोन जान पाती हैं तो आप आसानी से अपने लिए सही फाउंडेशन को चुन सकती हैं|
  • ध्यान रखें फाउंडेशन से आप अपनी त्वचा के अंडर टोन को बदलने का प्रयास न करें क्यूंकि इससे आपका मेकअप अप्राकृतिक लगेगा|
  • मुख्य रूप से तीन प्रकार के अंडर टोन होते हैं वार्म, कूल, और न्यूट्रल :

  • अगर आपकी त्वचा डार्क या लाइट ब्राउन है तो ये वार्म अंडर टोन है| गोरी त्वचा कूल अंडर टोन वाली होती है और इन दोनों के बीच में न्यूट्रल अंडर टोन होता है|
  • अपनी त्वचा के टोन का पता आप अपनी कलाई की नसों को देख कर भी लगा सकती है

  • आप अपनी कलाई को प्राकृतिक रोशनी में देखें, अगर आपकी नसें ब्लू-ग्रीन दिखें तो आपकी त्वचा वार्म अंडर टोन है, अगर ये ब्लू-पर्पल लगे तो कूल अंडर टोन है और अगर इन दोनों में निश्चित न हो पा रहा हो तो संभवतः न्यूट्रल अंडर टोन है|
  • आप ये काम किसी आभूषण की मदद से भी कर सकती हैं

  • अपने एक हाथ में सोने का ब्रेसलेट पहने और दुसरे में चांदी का| अब दोनों हाथों पर गौर करें| देखें कौन सा हाथ ज्यादा अच्छा लग रहा है|
  • अगर चांदी का ब्रेसलेट वाला हाथ ज्यादा खिल रहा है तो आपका कूल अंडर टोन है और अगर सोने के ब्रेसलेट वाला हाथ ज्यादा आकर्षक लगे तो आपका वार्म अंडर टोन है| और अगर दोनों ही हाथ एक जैसे प्रतीत हों तो ये न्यूट्रल है|
  • मेकअप से पहले फाउंडेशन लगाने का उद्देश्य है की त्वचा के कॉम्प्लेक्शन को एकसार किया जा सके :

  • आजकल मेकअप की दुकान में फाउंडेशन के सैंपल उपलब्ध होते हैं| आप वहां जाकर अपनी स्कीन टोन के मुताबिक कुछ एक सैंपल ला सकती हैं और फिर घर पर उनमे से सबसे परफेक्ट फाउंडेशन चुन सकती हैं|
  • ऐसा करने के लिए पहले अपनी चेहरे को धो लें फिर पोछकर उसपर मोइस्चराइज़र लगा लें फिर फाउंडेशन को अपने गाल पर एक सीधी लाइन में लगाएँ उसे फैलाएं नहीं| 10 मिनट इंतज़ार करें फिर देखें|
  • अगर फाउंडेशन की लाइन चेहरे पर बिलकुल पता नहीं चल रही तो येही बिलकुल सही फाउंडेशन है आपके लिए| अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो आप फाउंडेशन को एक शेड हल्का वाला चुने, अगर ज़रूरत हो तो किन्ही दो शेड को मिलकर भी फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकती हैं|
  • तरल प्रकार के फाउंडेशन का इस्तेमाल करें :

  • क्यूंकि ये डार्क कॉम्प्लेक्शन पर ज्यादा सही काम करता है| सेमी मैट फिनिश वाला फाउंडेशन चमक पैदा करने वाले फाउंडेशन से ज्यादा बेहतर लगता है क्यूंकि डार्क कॉम्प्लेक्शन वाली त्वचा में अपनी एक प्राकृतिक चमक तो होती ही है|
  • आप लेबल देखकर ये जान सकती हैं की फाउंडेशन की फिनिश किस प्रकार की है| अगर आप टोटल मैट फिनिश इस्तेमाल करती हैं तो वो प्राकृतिक नहीं लगेगा|
  • अगर आपको कंसीलर का इस्तेमाल करना हो तो एक शेड हल्का वाला इस्तेमाल करें| जिनकी आँखों पर या मुंह के इर्द गिर्द काले घेरे होते हैं उन्हें कंसीलर की आवश्यकता पड़ती है|

डार्क स्किन के लिए फाउंडेशन के 10 विकल्प ।

एस्टी लॉडर डबल वियर स्टे इन प्लेस मेकअप मिनी एस पी ऍफ़ 10-4 एन 2 स्पाइस्ड सैंड ।

Source www.nykaa.com

एस्टी लॉडर का ये डबल वियर स्टे इन प्लेस मेकअप डार्क स्किन के लिए एक अच्छा उत्पाद है :- डार्क स्किन के विभिन्न प्रकार के लिए ये उपयुक्त है| ये एक लिक्विड मैट फाउंडेशन जो काफी हल्का होता है और त्वचा पर ज्यादा देर तक टिका रहता है इसलिए आपको पार्टी के बीच में टच अप करने की ज़रूरत नहीं पड़ती|

चेहरे पर दिखने वाले कुछ दोषों को ये आसानी से छुपा लेता है और गहरे स्किन टोन पर ये बिलकुल दिखावटी नहीं लगता :- ये तैलीय नहीं होता ना ही गीला होने पर खराब होता है| आप आराम से इसे गर्म और नमी भरे मौसम में बिना किसी डर के इस्तेमाल कर सकती हैं| नयका.कॉम पर ये फाउंडेशन 1,800 रूपए में 5 अलग शेड्स में उपलब्ध है जिनमे से आप अपनी त्वचा के मुताबिक चुन सकती हैं|

मेबिलीन न्यू यॉर्क फिट मि मैट + पोरलेस लिक्विड फाउंडेशन (330 टॉफ़ी, 30 ml) ।

मेबिलीन ब्रांड को उत्तम ब्यूटी उत्पाद के लिए जाना जाता है :- इस विशिष्ठ फाउंडेशन में मैट फिनिश होती है और ये करीब 5 घंटे तक टिका रहता है| अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो ये फाउंडेशन आपके लिए ही है| इसकी मदद से त्वचा के रोमछिद्र पर एक परत बनी रहती है और आपको एक प्राकृतिक आयल फ्री लुक मिलता है|

वैसे तो ये सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है पर तैलीय त्वचा के लिए विशेष रूप से कारगर है :- क्यूंकि इसमें मौजूद माइक्रो पाउडर त्वचा से निकलने वाले अतिरिक्त तेल को अवशोषित कर लेते हैं और त्वचा को परफेक्ट फिनिश देते हैं| इसमें पीला अंडर टोन नहीं मिलता लेकिन इस कमी को आप पीले प्रेस्ड पाउडर से पूरा कर सकती हैं| इसका 30 ml का पैक आप फ्लिपकार्ट.कॉम से 375 रूपए में खरीद सकती हैं|

लौरेअल पेरिस ट्रू मैच सुपर ब्लेंडेबल लिक्विड फाउंडेशन गोल्डन कैपेचीनो 8डी8W 30 ml ।

Source www.amazon.in

लौरेअल एक और ब्रांड है जो ब्यूटी उत्पाद के लिए काफी प्रसिद्द है :- इसका ट्रू मैच सुपर ब्लेंडेबल लिक्विड फाउंडेशन गोल्डन कैपेचीनो डार्क स्किन के लिए एक बेहतरीन फाउंडेशन है| ये फाउंडेशन विशेष रूप से भारत के लोगों की त्वचा के लिए बनाया गया है| इसमें पाए जाते हैं मोती के माइक्रो पार्टिकल जो त्वचा को प्राकृतिक निखार देते हैं और इसका अवशोषण का फार्मूला त्वचा को पूरी तरह सुरक्षित रखता है|

इसमें कई शेड्स आते हैं जिनमे से आप अपने लिए चुन सकती हैं :- इस फाउंडेशन में विटामिन बी और इ के साथ एस पी ऍफ़ 17 भी होता है जो त्वचा को सूर्य की हानिकारक किरणों से सुरक्षित रखता है| ये सूखी या तैलीय त्वचा सभी के लिए उपयुक्त है| ये एक पंप नुमा पैकिंग में आता है और अमेज़न से आप इसे रूपए 799 में खरीद सकती हैं|

एवन सिम्प्ली प्रिटी फ्रेश रेडिएंस जेल फाउंडेशन (नेचुरल बीज) ।

Source www.amazon.in

डार्क स्किन के लिए एवन सिम्प्ली प्रिटी फ्रेश रेडिएंस जेल फाउंडेशन (नेचुरल बीज) एक और बेहतरीन फाउंडेशन है :- ये एक वाटर बेस्ड फाउंडेशन है और पीले टोन में आता है जो सांवले रंग के लिए उपयुक्त है| ड्राई स्किन के लिए तो ये अच्छा है पर तैलीय त्वचा के लिए ठीक नहीं| ये फाउंडेशन लगाये जाने के बाद लगभग 5 घंटों तक टिका रहता है| आप इसे अमेज़न से 210 रूपए में खरीद सकती हैं

कलरस्सेंस एक्वा शिम्मर बेस फाउंडेशन ब्राउन एल ऍफ़ एस – 2 ।

Source www.nykaa.com

कलरस्सेंस एक्वा शिम्मर बेस फाउंडेशन ब्राउन एल ऍफ़ एस – 2 :- कामकाजी महिलाओं और कॉलेज स्टूडेंट के लिए बहुत अच्छा फाउंडेशन है| इसके इस्तेमाल से मेकअप के लिए एक सही आधार मिलता है और आपकी त्वचा को लम्बे समय तक आकर्षक बनाये रखता है| इसमें अच्छी से खुशबु भी होती है और ये आपकी त्वचा में आसानी से मिल जाता है|

इसमें मौजूद एस पी ऍफ़ 20 आपकी त्वचा को नर्म मुलायम बनाये रखता है :- और त्वचा की चमक को बरक़रार रखता है| इसकी शिम्मर पिगमेंट त्वचा को और भी आकर्षक बनाती है और आप इसे 225 रूपए में नयका.कॉम से खरीद सकती हैं|

लैक्मे एबसोल्युट स्किन नेचुरल मूस मैटरियल फाउंडेशन – मीडियम टॉफ़ी, 25g ।

लैक्मे ब्रांड को पहचान की ज़रूरत नहीं| कई सालों से ये कंपनी ब्यूटी के लिए उत्कृष्ट उत्पाद बना रही है :- इसका एबसोल्युट स्किन नेचुरल मूस मैटरियल फाउंडेशन – मीडियम टॉफ़ी इन्ही में से एक है| ये एक लाइट मूस फाउंडेशन है जो 3 शेड्स में मिलता है

इसका मीडियम टॉफ़ी शेड सांवली महिलाओं के लिए बहुत अच्छा शेड है :- इसका मैट फिनिश और इसमें मौजूद एस पी ऍफ़ 8 त्वचा को ज्यादा समय तक मुलायम बनाये रखता है| आप इसके 25g के पैक को 800 रूपए में बिग्बास्केट.कॉम से खरीद सकती हैं|

नैटियो मिनरल क्रिस्टल लूस फाउंडेशन बीज, 10 g ।

Source www.amazon.in

अमेज़न से आप इस फाउंडेशन को 1,049 रूपए में खरीद सकती हैं :- इस शानदार फाउंडेशन में मिनरल के अल्ट्रा फाइन क्रिस्टल्स होते हैं जिससे ये काफी हल्का रहता है| इसमें मौजूद माइका पिगमेंट आपकी त्वचा को निखार देता है और उसपर किसी भी कमी को छुपाये रखता है| ये एक प्राकृतिक उत्पाद है और इसमें किसी भी प्रकार के केमिकल का इस्तेमाल नहीं होता जो इसे और भी ख़ास बनता है

एम.ए.सी. स्टूडियो फिक्स पाउडर प्लस फाउंडेशन – एनसी 46 ।

Source www.nykaa.com

एम.ए.सी. स्टूडियो फिक्स पाउडर प्लस फाउंडेशन – एनसी 46 एक उम्दा फाउंडेशन है जिसमे 50 शेड्स उपलब्ध हैं :- और एन सी 46 डार्क स्किन के लिए बिलकुल उपयुक्त है| ये फाउंडेशन एक पाउडर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है| इससे आपकी त्वचा को एक कोमल निखार मैट फिनिश और मखमली आभा मिलती है|

ये तैलीय त्वचा वाली महिलाओं के लिए भी उपयुक्त है :- क्यूंकि ये अतिरिक्त तेल को बैलेंस करता है और त्वचा की चमक को बनाये रखता है| लगभग 12 घंटे तक फ्रेश रखने वाले इस फाउंडेशन के 50 शेड्स में से अपने लिए आप चुन सकती हैं| नयका.कॉम पर ये 2,900 रूपए में उपलब्ध है|

हुडा ब्यूटी #फौक्स फ़िल्टर फाउंडेशन – कॉफ़ी बीन 530 आर (35 ml) ।

Source www.nykaa.com

अगर आप एक परफेक्ट फाउंडेशन की तलाश काफी लम्बे समय से कर रही हैं तो आपकी ये तलाश यहाँ रुक सकती है :- हुडा ब्यूटी #फौक्स फ़िल्टर फाउंडेशन – कॉफ़ी बीन 530 आर एक ऐसा फाउंडेशन है जो आपको ज़रूर पसंद आएगा क्यूंकि ये आपकी त्वचा को मखमली आभा देता है और आपके चेहरे की चमक को ज्यादा देर तक बनाये रखता है| इसमें मौजूद होती है अल्ट्रा रिफाइंड पिगमेंट्स जो दाग धब्बों को कम करती है और त्वचा की अति रंजकता को दूर करती है|

ये आसानी से त्वचा से मिल जाता है और बिलकुल अप्राकृतिक नहीं लगता :- ये फाउंडेशन 30 शेड्स में आता है जिसमे से आप अपनी त्वचा के रंग के मुताबिक चुन सकती हैं| ये मैट फिनिश का होता है और पैराबेन और सलफेट रहित होता है| ये शाकाहारी होता है और ग्लूटेन रहित होता है लेकिन ये खाया नहीं जाता| आप इसे नयका.कॉम से 2,990 रूपए में खरीद सकती हैं|

डी सी डर्माकोल मेकअप कवर वाटर प्रूफ हाइपो एल्लेर्जेनिक फाउंडेशन (शेड 228 डार्क ब्राउन 30 g) ।

Source www.amazon.in

ये डर्माकोल वाटर प्रूफ हाइपो एल्लेर्जेनिक फाउंडेशन शेड 228 डार्क स्किन के लिए बहुत अच्छा फाउंडेशन है :- इसकी थोड़ी मात्रा से ही आप अपने चेहरे के दाग धब्बों को, रंजकता को, सर्जिकल मार्क्स को या फिर टैटू को छुपा सकती हैं| ये 16 शेड्स में आता है और शेड 228 डार्क स्किन के लिए उपयुक्त है|

ये स्किन टोन को बैलेंस करता है और इसका इस्तेमाल पेशेवर लोग करते हैं :- ये वाटर प्रूफ होता है और इसमें मौजूद एस पी ऍफ़ 30 त्वचा को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाता है| अमेज़न से आप इस फाउंडेशन को 1,999 रूपए में खरीद सकती हैं|

फाउंडेशन को सही तरीके से कैसे लगायें ।

महिलाऐं अक्सर इस काम में मुश्किल का सामना करती हैं :- यहाँ पर कुछ जानकारी हम दे रहे हैं जिसकी मदद से आपका ये काम आसान हो सकता है

फाउंडेशन को सही तरीके से कैसे लगायें :

  • चेहरे को अच्छे से धो लें और अगर आपकी त्वचा रूखी है तो इसपर मोइस्चराइज़र लगा लें लेकिन अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो उसपर फेस प्रिम्मिंग जेल लगायें
  • फाउंडेशन लगाने के लिए हमेशा ब्रश का इस्तेमाल करें :

  • ऐसा करने से फाउंडेशन पुरे चेहरे पर सही तरह से फ़ैल सकेगा| ध्यान रहे ब्रश के ऊपरी सिरे का इस्तेमाल करें पुरे ब्रश को फाउंडेशन से सराबोर करने की ज़रूरत नहीं| इस्तेमाल करने से पहले ब्रश को साफ़ ज़रूर कर लें|
  • फाउंडेशन की बोतल को खोलने से पहले थोडा शेक कर लें :

  • क्यूंकि इसमें मिला रंग कभी बैठ जाता है| चेहरे के मध्य भाग से शुरू करें और इसे बाहर की तरफ और ऊपर की तरफ फैलाएं| फिर धीरे धीरे पुरे चेहरे पर इसे एकसार करें| अगर आप दो शेड्स का इस्तेमाल कर रही हैं तो पहले हल्का शेड लगायें उसके बाद गहरा शेड लगायें|
  • अपने चेहरे को एक स्पंज की मदद से बफ़ कर लें :

  • जिससे फाउंडेशन में समरूपता आ जाएगी| अपने जबड़े के नीचे और गले पर बफ़ करना ना भूले जिससे इन हिस्सों का रंग भी एक जैसा ही लगेगा|
Related articles
From our editorial team

क्या आपको फाउंडेशन लगाने का सही तरीका पता है?

क्या आप इस बात से सहमत है की जितना जरूरी सही फाउंडेशन का चयन करना होता है,उतना ही जरूरी फाउंडेशन को सही तरीके लगाना भी होता है :आपको फाउंडेशन का उपयोग करते समय कुछ बिन्दुओ पर ध्यान दें,जैसे फाउंडेशन लगाने के लिए हमेशा ब्रश का इस्तेमाल करें ,फाउंडेशन की बोतल को थोडा शेक कर लें और अपने चेहरे को एक स्पंज की मदद से बफ़ कर लें ।आशा करतें है इस लेख में डार्क स्किन वालों को फाउंडेशन से संबंधित पूरी जानकारी मिली होगी।