- Like to Carry Your Music with You? These Top 10 Portable Speakers Will Deliver Immersive Sound without Burning a Hole in Your Pocket (2020)
- Want Perfect Presentation Or an Ideal Movie Night? Use Our Guide to Pick One of the Best Portable Projectors and Make Your Work and Leisure Life Easier
- Is Your Phone Routinely Running Out of Juice in the Middle of the Day? A Power Bank Could Solve Your Problem: 10 Best Portable Power Banks in India (2020)
पोर्टेबल स्पीकर क्या हैं?
इसके लिए पहले ये समझिये की पोर्टेबल क्या है| शाब्दिक अर्थ की बात करें तो पोर्टेबल का अर्थ होता है वहनीय यानी की कोई ऐसी वस्तु जिसे आसानी से कहीं भी ले जा सकें :- ऐसे ही होते हैं पोर्टेबल स्पीकर जो छोटे, हल्के और बैटरी से काम करने के कारण सुविधाजनक तरीके से कहीं भी ले जाए जा सकते हैं| ज़्यादातर ऐसे स्पीकर ब्लूटूथ से काम करते हैं इसलिए इन्हें अक्सर ब्लूटूथ स्पीकर भी कहा जाता है| इन स्पीकर्स को स्मार्टफ़ोन, आईपॉड्स, एमपी3 प्लेयर, टैबलेट या कंप्यूटर के साथ जोड़ा जा सकता है| इनमे वैसे तो रिचार्ज की जाने वाली बैटरी लगी होती है पर कभी बदलने वाली बैटरी का भी इस्तेमाल होता है|
पोर्टेबल स्पीकर ब्लूटूथ तकनीक की मदद से ध्वनी उत्पन्न करने वाले उपकरण से सिग्नल प्राप्त करता है :- जो कॉम्प्रेस होते हैं फिर इन सिग्नल्स को स्पीकर डीकॉम्प्रेस करता है इन्हे ध्वनी के सरल रूप में परिवर्तित करता है और इनकी ध्वनी के स्तर को बढ़ाता है| वाई फाई स्पीकर में इसके विपरीत ध्वनी उत्पन्न करने वाले उपकरण से संपर्क बनाने के लिए एक सपोर्ट की ज़रूरत पड़ती है| ब्लूटूथ स्पीकर कुछ ऐसी ही तकनीक का इस्तेमाल करते हैं जब कार के स्पीकर स्मार्ट फ़ोन से जोड़ें जाये तों |
पोर्टेबल स्पीकर के फायदे ।
पोर्टेबल स्पीकर होने के कई फायदे हैं, इन्हें बड़ी आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं :- इसमें उलझने वाले तार नहीं लगे होते और ये छोटे होने के बावजूद काफी अच्छी ध्वनी उत्पन्न करने में सक्षम होते हैं| इन्हें कई उपकरणों के साथ जोड़ा जा सकता है जैसे स्मार्ट फ़ोन, टैबलेट, स्मार्ट वाच या अन्य कोई भी उपकरण जो ब्लूटूथ इनेबल्ड हो| सबसे बेहतर बात तो ये है की इन्हें इनस्टॉल नहीं करना पड़ता बस ब्लूटूथ से इन्हें पेअर करा दिया गया और काफी है| इन्हें आप अपनी ज़रूरत के मुताबिक कहीं भी ले जा सकते हैं जैसे छत पर, रसोई में, बाथरूम में या अपने घर के किसी भी हिस्से में जहाँ पर इत्मिनान से अपने पसंदीदा संगीत का आनंद लेना चाहते हों और वो भी घर के बाकी सदस्यों को परेशान किये बगैर|
इस फ़ोन का इस्तेमाल आप ग्रुप कॉल के लिए कर सकते हैं बस इसे अपने स्मार्ट फ़ोन से पेअर कर लें :- कुछ ब्लूटूथ स्पीकर जैसे अमेज़न ईको, गूगल होम और एप्पल होमपॉड्स आपकी आवाज़ को भी समझते हैं और आपसे बात कर सकते हैं| ये आपके सवालों का जवाब देते हैं, आपकी पसंद के गाने बजा सकते हैं, आपके लिए खाना, कपडे या अन्य ज़रूरी वस्तुओं का आर्डर ऑनलाइन कर सकते हैं वो भी बस बोले गए आदेश के अनुसार |
पोर्टेबल स्पीकर के विभिन्न प्रकार।
पोर्टेबल स्पीकर विभिन्न प्रकार के होते हैं जो आपकी पसंद और सुविधा को ध्यान में रखते हुए बनाये जाते हैं :- कुछ वाटर प्रूफ स्पीकर होते हैं जिन्हें आप अपने साथ कहीं भी बाहर ले जा सकते हैं जैसे पिकनिक पर, पार्क में या कैम्पिंग के लिए| कुछ स्पीकर्स केराबिना के साथ आते हैं जिन्हें आप आसानी से अपने बैग पर या बेल्ट के बकल पर टांग सकते हैं|
कुछ पोर्टेबल स्पीकर में अंतर निर्मित इक्वालाईज़र होता है जिससे आप इसकी ध्वनी को कण्ट्रोल कर सकते हैं :- और अपनी पसंद के हिसाब से रख सकते हैं| अगर आपको रेडियो सुनना पसंद है तो ऐसे पोर्टेबल स्पीकर भी आते हैं जिनमे रेडियो होता है तो आप अपने पसंद के एफ एम चैनल को स्पीकर पर ही सुन सकते हैं| और कुछ स्पीकर तो ऐसे बनते हैं जिन्हें आप अपनी साइकिल या बाइक पर लगा सकते हैं |
2,000 रूपए के अन्दर आने वाले सबसे बेहतर पोर्टेबल स्पीकर ।
स्पीकर पसंद करते समय बजट एक अहम् किरदार निभाता है और आप भी इस लेख को पढ़ रहे हैं क्यूंकि आपको एक अच्छा स्पीकर चाहिए वो भी रूपए 2,000 के अन्दर :- तो आपकी इस मुश्किल को आसान करने के लिए हमने रिसर्च करके आपके लिए ये सूचि बनाई है और उम्मीद करते हैं की इसमें से आपको अपनी पसंद का पोर्टेबल स्पीकर ज़रूर मिल जायेगा |
लॉजीटेक ब्लूटूथ स्पीकर (ग्रीन) – X100 ।
लॉजीटेक का ये ब्लूटूथ स्पीकर छोटा लेकिन मज़बूत स्पीकर है :- इसका आकार 9.7 x 3.7 x 8.5 cm है और इसका वज़न सिर्फ 160ग्राम है और ये 10 w का आउटपुट देता है| ये 10 मीटर के दायरे तक काम कर सकता है| इसकी लिथियम आयन बैटरी 2 घंटे में पूरी चार्ज हो जाती है फिर ये 5 घंटे तक काम कर सकता है| ब्लूटूथ के अलावा इसमें 3.5 mm पॉइंट भी है जिससे इसे जोड़ा जा सकता है|
X100 मॉडल में ध्वनी को नियंत्रित करने का बटन और इस ऑन – ऑफ करने का बटन भी होता है :- और ये एमपी3 ऑडियो चला सकता है| आप इसमें बने हुए माइक की मदद से कॉल भी ले सकते हैं और इस स्पीकर को युएसबी केबल लगा कर चार्ज किया जा सकता है जो इसके बॉक्स में साथ में मिलती है| लॉजीटेक के इस स्पीकर को आप इंडस्ट्रीबाइंग.कॉम से 1,895 रूपए में खरीद सकते हैं|
बोट स्टोन वाटर प्रूफ एंड शॉक प्रूफ वायरलेस पोर्टेबल स्पीकर ।
ये मज़बूत और आकर्षक दिखने वाला वाटर प्रूफ और शॉक प्रूफ पोर्टेबल स्पीकर इस प्रकार डिजाईन किया गया है :- की इससे 360 डिग्री में बेहतर ध्वनी का अनुभव मिलता है| इसमें लगी 2000 mAh की बैटरी एक बार पूरा चार्ज होने पर 8 घंटे तक लगातार काम कर सकती है और इसकी आईपीएक्स6 मानक वाली बॉडी इसे पानी और धुल से 100 प्रतिशत सुरक्षित रखती है| इसीलिए ये स्पीकर बाहर ले जाने के लिए बिलकुल उपयुक्त है|
इसमें आजकल की आधुनिक 4.2 ब्लूटूथ तकनीक का इस्तेमाल किया गया है :- जिसकी मदद से इससे आने वाली ध्वनी ज्यादा साफ़ होती है और इसमें ऊर्जा कम खर्च होती है| इसे तार लगा कर या तार के बिना दोनों तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है| इसमें लगे हुए कंट्रोल्स से आप कॉल ले सकते हैं, गाने बदल सकते हैं ध्वनी नियंत्रित कर सकते हैं| 10 मीटर के दायरे में बखूबी काम करने वाला स्पीकर 5v डी सी पर चलता है और ये 3 घंटे में पूरा चार्ज हो आता है| अमेज़न.इन पर ये 2,420 रूपए में उपलब्ध है|
पोर्ट्रोनिक्स पीक्यूआर – 871 साउंड ड्रम ब्लूटूथ 4.2 स्टीरियो स्पीकर 10w ब्लूटूथ स्पीकर ।
जैसा की नाम से ज़ाहिर होता है पोर्ट्रोनिक्स का ये स्पीकर एक ड्रम के आकार का बना है :- इसमें लगी 1800 एमएएच की लिथियम आयन बैटरी 2 घंटे में पूरी चार्ज हो जाती है और इसके बाद 6 घंटे तक काम करती है और ये स्पीकर 10w का आउटपुट देता है| इसकी 4.2 ब्लूटूथ तकनीक इसे 10 मीटर के दायरे में काम करने के लिए क्षमता देती है वो भी बेहतर ध्वनी के साथ| इसके अन्दर एफ एम बैंड का ट्यूनर लगा है जिससे आप इस स्पीकर में ही अपने मन का एफ एम चैनल सुन सकते हैं| इस स्पीकर की धमक काफी अच्छी है और इसमें लगा एम्पलीफायर सराउंड साउंड का अनुभव कराता है|
इसकी बॉडी का डिजाईन इसे पानी के छीटों से सुरक्षित रखता है :- इसमें दिए गए वॉल्यूम और पॉवर बटन से आप कॉल को भी रिसीव या रिजेक्ट कर सकते हैं, एफ एम के चैनल बदल सकते हैं और ध्वनी को नियंत्रित कर सकते हैं| इसमें आप 3.5 mm औक्स पोर्ट या पेन ड्राइव लगा कर भी गाने सुन सकते हैं और कॉल रिसीव करने के लिए इसमें माइक्रोफोन भी लगा है| ये पीक्यूआर871 साउंडड्रम स्पीकर फ्लिप्कार्ट पर 1,749 रूपए में उपलब्ध है|
जेबीएल गो ।
जेबीएल का ये खुबसूरत स्पीकर जो 8 अलग अलग रंगों में आता है चौकोर आकृति का खुबसूरत, छोटा और मज़बूत स्पीकर है :- इसकी 600 एमएएच की बैटरी से ये 5 घंटों तक काम कर सकता है और महज़ 1.5 घंटे में पूरा चार्ज हो जाता है| आसान से टच की सहायता से आप इसपर कॉल रिसीव कर सकते हैं जो की बहुत साफ़ रहती है जिसका कारण है इसका ध्वनी दोष रहित स्पीकरफ़ोन जिसकी क्षमता है 3w है
130 ग्राम के वज़न वाला ये स्पीकर काफी हल्का है और आराम से कहीं भी ले जाया जा सकता है :- जेबीएल गो स्पीकर के साथ मिलता है एक युएसबी केबल जिससे इसे चार्ज किया जाता है, एक क्विकस्टार्ट गाइड, एक सेफ्टी शीट और इसे आप जेबीएल.कॉम से 1,499 रूपए में खरीद सकते हैं|
पोर्ट्रोनिक्स पीक्यूआर – 568 पॉश वायरलेस पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर ।
6w की ध्वनी उत्सर्जन क्षमता के साथ ये स्पीकर 6 घंटे तक लगातार काम करता है :- इसमें माइक्रो एसडी की सुविधा के साथ ब्लूटूथ और 3.5 mm औक्स इनपुट सुविधा भी है| इसकी लेदर फिनिश वाली बॉडी इसे पानी से सुरक्षित रखती है| इसपर ऊपर की तरफ लगे हुए बटन्स की सहायता से आप इसमें कॉल रिसीव या रिजेक्ट कर सकते हैं, ध्वनी को नियंत्रित कर सकते हैं गाने बदल सकते हैं और हाँ पॉवर ऑफ/ ऑन भी कर सकते हैं|
इसका वज़न 300 ग्राम से कुछ कम है और इसकी डिजाईन और ऊपरी सतह इसे कहीं भी फिसल के गिरने नहीं देती :- इसमें एक स्ट्रैप भी लगा है जिससे इसे कहीं भी टांग के रखा जा सकता है| स्पीकर के साथ आपको एक औक्स केबल, एक युएसबी केबल भी मिलते हैं और इसे आप फ्लिप्कार्ट .कॉम से 1,599 रूपए में खरीद सकते हैं|
ज़ूक ज़ेडबी जैज़ पोर्टेबल स्पीकर – ब्लैक ।
ज़ूक कंपनी का ये स्पीकर छोटा है पर काफी मज़बूत है और इसमें ध्वनी उत्सर्जन 70 db का होता है :- ये स्पीकर किसी छोटी पार्टी के लिए उपयुक्त है क्यूंकि इसमें रंग बिरंगी एलईडी लाइट के साथ म्यूजिक का फ़्लैश भी सतह पर दिखता है| इस स्पीकर का वज़न 200 ग्राम है और इसमें 5w का आउटपुट होता है जो 6 घंटे तक लगातार चल सकता है|
आप इसमें विभिन्न स्त्रोत से संगीत का आनंद ले सकते हैं :- जैसे युएसबी फ़्लैश डिस्क, 3.5 mm ऑडियो जैक और माइक्रो एसडी कार्ड| इसके साथ आपको एक युएसबी चार्जिंग केबल, एक केराबाइनर, एक 3.5mm ऑडियो केबल, एक यूजर मैन्युअल के साथ 1 साल की वारंटी भी मिलती है| स्नैपडील.कॉम से आप इसे 1,199 रूपए में खरीद सकते हैं|
फिलिप्स बीटी 64आर पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर (रेड) ।
उत्कृष्ट दिखने वाले फिलिप्स के इस ब्लूटूथ स्पीकर का साउंड आउटपुट 3w होता है :- इसमें ध्वनी के अलग अलग माध्यम के लिए अलग अलग एलईडी लाइट होती है और आप इसपर ब्लूटूथ से, 3.5 mm औक्स जैक से या फिर 32gb माइक्रो एसडी कार्ड से संगीत सुन सकते हैं| इन सबके अलावा इस स्पीकर में एफएम बैंड भी लगा है जो आपको पसंद आएगा अगर आप एफएम चैनल सुनना पसंद करते हों तो|
इसके ऊपर की तरफ सारे कंट्रोल्स दिए गए हैं :- जिनसे आप एफएम चला सकते हैं, गानों को प्ले/ पॉज कर सकते हैं, कॉल रिसीव कर सकते हैं, ध्वनी नियंत्रित कर सकते हैं या गाने बदल सकते है| इसके साथ एक युएसबी केबल और 3.5mm स्टीरियो केबल मिलता है और 1 साल की वारंटी मिलती है| स्पीकर का वज़न 250 ग्राम है और इस स्पीकर को आप अमेज़न.इन से 1,390 रूपए में खरीद सकते हैं|
जेबीएल विंड पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर ।
जेबीएल का ये स्पीकर घुमक्कड़ लोगों को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से डिजाईन किया गया है :- ये शॉक प्रूफ होता है डस्ट प्रूफ होता है और वाटर प्रूफ होता है| इसको आप अपनी साइकिल या बाइक पर फिट कर सकते हैं या फिर अपने बैग या बेल्ट के बकल पर टांग सकते हैं|
लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत है की एक बार पूरा चार्ज होने पर ये 10 घंटों तक लगातार काम कर सकता है :- इसमें एफएम बैंड भी है और औक्स की सुविधा भी है| ऑन/ऑफ करना, वॉल्यूम सेट करना, गाने बदलना या कॉल रिसीव करना तो बाकी स्पीकर की तरह इसमें भी है ही पर इसके बटन इसके साइड पैनल पर लगे होते हैं|टाटाक्लिक.कॉम पर ये स्पीकर 1,250 रूपए में उपलब्ध है|
फिलिप्स बीटी50बी पोर्टेबल वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर, ब्लू ।
फिलिप्स का ये बीटी50बी पोर्टेबल वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर छोटा, हल्का और काफी स्टाइलिश है :- 6 घंटे तक लगातार चल सकने की क्षमता इसे इसकी बैटरी से मिलती है| फिलिप्स की आधुनिक तकनीक इस स्पीकर में भी देखने को मिलती है क्यूंकि इसकी ध्वनी बहुत उम्दा होती है| इसमें ध्वनी के दोनों स्तर यानि की उच्च स्तर और निचले स्तर काफी साफ़ सुनाई पड़ते हैं और इसका बेहतरीन बास एक अद्भुत अनुभव देता है|
जहाँ अन्य स्पीकर बैटरी कम हो जाने पर उतना अच्छा काम नहीं कर पाते और उनकी साउंड क्वालिटी कुछ बिगड़ने लगती है :- वहीँ फिलिप्स के इन स्पीकर में अन्तः निर्मित एंटी क्लिप्पिंग फीचर की वजह से ये कमी देखने को नहीं मिलती| इस स्पीकर के अन्दर लकड़ी का कैबिनेट होता है जो ध्वनी की गुणवत्ता को और ज्यादा बढ़ाता है| ऑन/ऑफ के साथ बीटी ऑन और स्टैंडबाई के बटन इसके साइड में दिए गए हैं और ये स्पीकर खरीदिये.कॉम से 1,249 रूपए में ख़रीदे जा सकते हैं|
मिताशी पीएस6510 बीटी पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर विद माइक (ब्लू/ ब्लैक) ।
मिताशी के इस आकर्षक स्पीकर की बैटरी क्षमता 3.7v/1200 एमएएच है, इसमें एफएम बैंड है, फ़्लैश लाइट, बीटी 4.2 के साथ ईडीआर तकनीक भी है :- जो सब मिलकर इसे एक बेहतरीन पोर्टेबल स्पीकर बनाती हैं| पर सबसे बड़ी खूबी ये है की इसमें रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है| जी हाँ इसमें दिये गए माइक्रो फ़ोन की सहायता से आप इसमें अपनी आवाज़ को रिकॉर्ड कर सकते हैं| स्पीकर के साथ आपको एक यूजर मैन्युअल, युएसबी केबल (0.8m), 3.5 mm औक्स केबल, तार के साथ माइक (2.43m) और 1 साल की वारंटी का कार्ड मिलता है| मिताशी के इस स्पीकर को आप टाटाक्लिक.कॉम से 1,989 रूपए में खरीद सकते हैं|
बोनस: टीवी के लिए 2,000 रूपए के अन्दर सबसे बढ़िया स्पीकर ।
आईबॉल म्यूजिक बार हाई पॉवर कॉम्पैक्ट साउंड बार ।
आप शायद यकीन ना करें जब तक आप देख न लें की इतनी कम कीमत में एक म्यूजिक बार भी मिल सकती है :- आईबॉल की तरफ से इस साउंड बार के साथ एक रिमोट भी आता है और ये आपके लिविंग रूम के लिए या टीवी के साथ लगाने के लिए बिलकुल परफेक्ट है| इसके स्पीकर से 10w की ध्वनी उत्पन्न होती है जो सुनने में काफी साफ़ और अच्छी लगती है| इसका वज़न काफी कम है और ये 15 घंटों तक लगातार काम कर सकती है|
इसमें एक माइक्रो फ़ोन भी है जिसकी मदद से आप कॉल रिसीव कर सकते हैं :- इसमें ब्लूटूथ, युएसबी, माइक्रो एसडी, एफएम और औक्स इन सभी के साथ सही तरीके से काम कर पाने की खूबी है| आई बॉल की इस साउंड बार के साथ आपको एक रिमोट, चार्जिंग केबल और यूजर मैन्युअल मिलता है और ये बार 1 साल की वारंटी के साथ आती है| अमेज़न.इन पर आप इसे 1,295 रूपए में खरीद सकते हैं|
- Looking to Kick Your Old Gaming Cans and Replace with Best One? 10 Best Gaming Headset to Experience Immersive Surround Sound, Crystal-Clear Mics for Voice/Chat Comms (2020)
- आजकल का नया ट्रेंड - ब्लूटूथ ईयरफोन और भारत के 10 सबसे अच्छे ब्लूटूथ ईयरफोन (2019)
- क्या पढ़ाई करते हुए संगीत सुनना आपकी पढ़ाई में मदद करता है? जी हाँ करता है: यहां संगीत सुनने के लाभ की एक सूची दी गई है, इसे आपको आजमाना चाहिए (2020)
- 10 Best Bluetooth Earphones You Can Buy Online Under Rs 5000 in 2019
- Enhance the Gaming Experience for a Captivating and Riveting Gaming Session with the Best Gaming Accessories for Smartphones.
ब्लूटूथ स्पीकर अपनी आवश्यकता और उपयोग के अनुसार खरीदें।
पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर एक भारी कीमत की मांग नहीं करते हैं। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि छोटे बजट में महंगे स्पीकर के समान सुविधाएँ हैं, इसलिए आपको अपनी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अतिरिक्त खर्च करने की आवश्यकता नहीं है।खैर, अलग-अलग उद्देश्यों के लिए अलग-अलग स्पीकर मॉडल हैं।यदि आप इसे मुख्य रूप से बाहर उपयोग करने जा रहे हैं, तो अच्छा आउटपुट पावर वाला मॉडल चुनें, सोच के चुनें।