Related articles
- आपके पिता की रिटायरमेंट पर उन्हें देने के लिए यह 10 उपहार सबसे बेहतरीन और उपर्युक्त हैं । साथ में ढेरों सुझाव और खाने जानकारी ।(2020)
- Formal Shirts Never Go Out of Fashion: 10 Classy and Branded Formal Shirts for Men Which are Suitable for Every Kind of Occasion (2019)
- क्या आप अपने जीवन में पुरुषों के लिए कुछ नया करने की कोशिश करना चाहते हैं? पुरुषों के लिए सबसे अच्छा बक्से उपहार विकल्प पर नज़र डालिये जो हर आदमी हर महीने प्राप्त करने का आनंद लेंगे (2019)
रिटायरमेंट पर व्यक्ति को तोहफ़ा देने के लिये मार्गदर्शिका ।
किसी भी व्यक्ति के लिये रिटायरमेंट का दिन किसी बदलते हुए अध्याय से कम नहीं होता :- ये वो दिन है जब उसका अब तक का जीवन पूरी तरह से बदल जाने वाला है और अब उसको अपने आगे के जीवन के बारे में सोचना है और आगे बढ़ना है| कई बार तो लोग आगे के जीवन के लिये बहुत सारी प्लानिंग समय से पहले ही कर लेते हैं जिससे उन्हें आगे वक्त ज़ाया ना करना पड़े, पर कभी कभी ऐसा नहीं होता|
कुछ लोग इस बात से विचलित हो जाते हैं की अब उनके पास अपने जीवन के दिन बिता देने के अलावा कुछ शेष नहीं है :- ये वास्तव में एक गलत धारणा है पर होने को हो ही जाती है| अब ये व्यक्ति हो सकता है कि आपके कोई जानकार हो जैसे की आपके बॉस, आपके सह कर्मचारी, कोई रिश्तेदार या फिर इन सबसे ऊपर आपके पिता| तो इस दिन आपके लिए कई मायनों में ज़रूरी हो जाता है की आप भी उनके जीवन के इस बदलते हुए पल में उनके साथ हों और अपनी बेस्ट विशेस उन्हें दें|
अगर व्यक्ति औपचारिक रूप से ख़ास है तो इस समय पर कोई तोहफा देने से बात पूरी हो सकती है :- पर अगर वो आपके लिये व्यक्तिगत रूप से ख़ास हैं जैसे की आपके पिता, तो सिर्फ तोहफा काफी नहीं, साथ में और भी कई बातें आपको ध्यान रखनी चाहिए| इस लेख में हम आपको इस विषय की जानकारी देने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे संभव है की आपको काफी मदद मिले|
क्या और कैसे चुने?
आइये सबसे पहले बात करते हैं सबसे पहले किये जाने वाले काम के बारे में यानि की इस विशेष दिन आप उन्हें जो तोहफ़ा देना चाहते हैं उसे चुनते वक्त आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए :
- व्यक्ति की खुद की पसंद और उसका शौक सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है| अगर आपको उनके बारे में ये जानकारी हो तो ज़रूर आप इसका ख्याल रखें और इसके मुताबिक ही तोहफा देने का प्रयास करें और अगर कोई विशेष जानकारी उपलब्ध ना हो तो बेशक आप प्रचलित तोहफ़ों में से कोई भी विकल्प चुन सकते हैं| अगर आप अपने पिता के लिए तोहफा चुन रहे हैं तो आपको ये जानकारी होनी ही चाहिये उसके मुताबिक ही आपको चयन करना चाहिये ये आपका फ़र्ज़ तो है ही साथ में ऐसा ख्याल रखने से उन्हें ज्यादा ख़ुशी होगी|
- अपनी अब तक की ज़िन्दगी में नौकरी और अन्य व्यस्तताओं के कारण हो सकता है की वो कुछ ज़रूरी चीज़ों को नज़रअंदाज कर रहे हों जिनमे ज़्यादातर होती है स्वास्थ्य सम्बन्धी आवश्यकताएं| आप बेशक उनकी इस ज़रूरत के लिये कुछ कर सकते हों तो करें जैसे कोई ऐसा तोहफा दें जिससे उन्हें इन बातों का ख्याल आये और वो खुद से प्रयासरत हो सकें|
- ये काम आप अपने किसी नजदीकी व्यक्ति के लिये कर सकते हैं जैसे खुद आपके पिता ने अगर ऐसे कोई प्लान्स बना रखे हों तो आपको उनका साथ देना चाहिए और उनके प्लान्स में मदद करनी चाहिये| एक बार उनके प्लान्स सही तरह से क्रियान्वित हो जाएँ तब वो बेफिक्र होकर आगे संभल सकेंगे और आप भी उनकी तरफ से निश्चिन्त हो सकेंगे|
- अगर आपको ये महसूस हो की वो रिटायरमेंट के बाद के जीवन के लिये कुछ उदासीन हैं या फिर कोई विशेष इच्छा के बगैर अपने दिन गुज़ारने में लगने वाले हैं तो आपको उन्हें प्रोत्साहित करने की कोशिश करनी चाहिये| कभी कभी तो यहाँ तक देखा गया है की ऐसे व्यक्ति अवसाद ग्रस्त होने लगते हैं की उनके जीवन का अब कोई उद्देश्य नहीं रहा| तो बहुत आवश्यक है की उन्हें इस बात से अवगत ही नहीं कराया जाय बल्कि उनमे उत्साह भी बढाया जाय जिससे वो अपने आगे के जीवन को उद्देश्य पूर्ण समझें और ये ना समझें कि अब तो कुछ बाकी नहीं रहा|
व्यक्ति की पसंद और शौक का ख्याल करें :
कुछ ऐसा जो उनके लिये ज़रूरी हो :
आफ्टर रिटायरमेंट प्लान्स में उनकी मदद करें :
कुछ ऐसा जो उन्हें आगे की ज़िन्दगी के लिए उत्साहित करे :
इस ख़ास दिन पर देने के लिए हमारे 10 बेहतरीन सुझाव ।
तोहफा देने की बात हो तो हमारे सुझावों से बेहतर क्या हो सकता है :- तो आइये देखते हैं की रिटायरमेंट के वक्त रिटायर होने वाले व्यक्ति को क्या तोहफ़ा दिया जा सकता है|
हमने 10 विकल्पों की सूचि बनाई है जिसमे से आप अपनी जानकारी और पसंद के मुताबिक चुन सकते हैं :
बर्बेर्री लन्दन मेन परफ्यूम ।
औपचारिक या व्यक्तिगत दोनों रूप से दिए जाने के लिए एक परफ्यूम सबसे बढ़िया तोहफा हो सकता है :- मनमोहक खुशबु किसी को भी पसंद आती है क्यूंकि ये मन को प्रसन्न कर देती है, और मन की प्रसन्नता कई मायनों में अच्छे जीवन का बेहतर आधार भी बन सकता है| तो आप इस बेहतरीन परफ्यूम को सेफोरा.एननाओ.कॉम से खरीद सकते हैं|
परफ्यूम बनाने की प्रक्रिया मे 3 नोट्स पर ध्यान दिया जाता है जो होते हैं टॉप नोट्स, हार्ट नोट्स और लोअर नोट्स :- इन तीनों नोट्स की उत्कृष्टता परफ्यूम को बेहतर और सबसे बेहतर बनाती है| बर्बरी ब्रांड के इस परफ्यूम में तीनों नोट्स के लिए इस्तेमाल किये गए सभी तत्व इसे पुरुषों के लिए बेहद उम्दा परफ्यूम बनाते हैं| इस परफ्यूम की 100 ml की बोतल की कीमत है 4,600 रूपए और आप इसे सेफोरा.एननाओ.कॉम से खरीद सकते हैं|
मेन्स प्रीमियम क्लासिक लेदर जैकेट ।
नौकरी पेशा व्यक्ति का ज्यादा जीवन फॉर्मल वियर पहन कर बीत जाता है और अब वो रिटायर हो रहा है :- तो क्यूँ ना उन्हें कुछ ऐसा कैज़ुअल वियर तोहफे में दिया जाये जो उनके मन के बंधन को अचानक से खोल सके और इसके लिए एक बेहतरीन कैज़ुअल लेदर जैकेट से बेहतर क्या हो सकता है| जीन्स के साथ किसी भी टी शर्ट के ऊपर इसे स्टाइल से पहना और निकल पड़े| ना रोज़ रोज़ प्रेस कराने का झंझट और ना ही इसकी कोई ज्यादा फ़िक्र|
अगर फ़िक्र हो तो बस अपनी चौड़े कॉलर और रेगुलर फिट वाला ये जैकेट 5 साइजों में उपलब्ध है :- काले रंग के इस जैकेट में बन्द करने के लिए चेन और स्टाइल के लिए टिच बटन दिए गए हैं| इसकी आस्तीनों में भी चेन हैं जिन्हें खुला या बन्द रखा जा सकता है| दलेदरक्लैन.कॉम पर ये क्लासिक लेदर जैकेट 4,300 रूपए में उपलब्ध है|
प्यूमा वेलोर एम.यू. आई.डी.पी. - स्नीकर्स ।
शरीर का स्वास्थ्य जीवन का बहुमूल्य खजाना होता है, ये बात एक सर्वविदित सत्य है :- अगर स्वस्थ शरीर हो तो जीने का अलग ही आनंद है और अगर स्वस्थ ना हो तो ऐसा जीवन मुश्किल तो हो ही जाता है| अपने आप को स्वस्थ बनाये रखने के लिये हर कोई उतना जागरूक नहीं रहता और हो सकता है की जिसे आप तोहफा देना चाहते हैं वो भी ऐसे ही व्यक्ति हों,
तो आप उनमे ये इच्छा जगा सकते हैं एक बेहतरीन स्नीकर्स तोहफे में देकर :- मुमकिन है की इन्हें पाकर वो सुबह की ताज़ी हवा में सैर करने का मन बना लें और स्वस्थ जीवन की ओर पहला कदम उठा लें| अगर ऐसा ना भी हो तो भी ये स्नीकर्स रोज़मर्रा पहनने के लिए भी काफी आरामदायक जूते हैं जिन्हें पहनकर आराम से कहीं भी घूमने फिरने के लिये जाया जा सकता है और इन्हें पहनने से पैरों पर ज्यादा दबाव भी नहीं पड़ता| प्यूमा ब्रांड के ये स्नीकर्स 4 अलग अलग आकर्षक रंगों में और 5 साइजों में प्यूमा.कॉम पर डिस्काउंट के चलते 1,329 रूपए में उपलब्ध हैं|
वाइल्डक्राफ्ट 45 lt. रकसैक ।
छोटी या बड़ी ट्रिप पर घुमने जाने के लिए वाइल्डक्राफ्ट का ये रकसैक बहुत उपयोगी है :- क्यूंकि ये काफी मज़बूत और टिकाऊ वाटर प्रूफ मटेरियल का बना है और इसमें सामान रखने के लिए पर्याप्त जगह होती है| इतना ही नहीं इसे कैरी करना भी आसान होता है क्यूंकि इसके स्ट्रैप्स कुशन पैडिंग वाले होते हैं|
मजबूती की वजह से इसमें कुछ भारी वस्तु या ज्यादा सामान लेकर भी जाया जा सकता है :- तो अगर आपको ये पता चले की जिसे आप तोहफ़ा देना चाहते हैं उसने रिटायरमेंट के बाद घुमने का प्लान बना रखा है तो आप उसे ये बेहतरीन रकसैक तोहफ़े में दे सकते हैं| मन्त्रा.कॉम पर ये रकसैक 5,179 रूपए में उपलब्ध है|
फ्रूट प्लांट्स टू ग्रो इन पॉट ।
सूचि में बताया जाने वाला अगला तोहफा आपके ख़ास और व्यक्तिगत रूप से परिचित व्यक्ति के लिए बिलकुल उपयुक्त है :- ये है 4 प्रकार के फलों के प्लांट सैपलिंग| ये सभी बोनसाई किस्म के प्लांट्स हैं और अगर बागवानी करने के लिए जगह ना भी हो तो इन्हें बड़ी ही आसानी से 29 इंच या उससे थोड़े बड़े कंटेनर में भी लगाया जा सकता है
जिन्हें बालकनी या टेरेस पर आसानी से रखा जा सकता है :- ये फलदार प्लांट्स छोटे कंटेनर में भी उचित मात्रा में फल दे पाने में सक्षम होते हैं| इस एक पैक में 4 प्रकार के फलों के प्लांट्स शामिल है और इनकी कीमत 1,492 रूपए है| इस अनोखे तोहफे को आप नर्सरीलाइव.कॉम से आर्डर कर सकते हैं|
राइटिंग लाइफ स्टोरीज ।
अगर व्यक्ति में लेखन कार्य के प्रति कुछ रुझान है पर अभी तक वो इसके लिये कोई शुरुआत नहीं कर पाए हैं :- तो आप उनकी मदद कर सकते हैं उन्हें ये बहुत काम की गाइड के रूप में तैयार की गई पुस्तक तोहफे में देकर| इस गाइड बुक में बड़ी कुशलता के साथ अपने जीवन के अनुभवों को सजोने और लिखने के लिए मार्गदर्शिका दी गई है जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति बहुत आसानी से लिखने के लिए प्रोत्साहित हो सकता है|
एक बार इस गाइड बुक के ज़रिये वो लिखना शुरू कर दे उसके बाद शायद उन्हें खुद ब खुद लिखने की प्रेरणा मिल जाये :- वो अपनी इस इच्छा को अपनी सोच के अनुसार पूरा करते रह सकें| अमेज़न.इन पर इस गाइड बुक की कीमत 1,280 रूपए है
एप्रेंस फॉर डैड ।
ये गिफ्ट विशेष रूप से रिटायर होने वाले आपके पिता के लिए बना है पर ये तभी उचित रहेगा की अगर उन्हें खाना बनाने में कुछ रूचि हो :- क्यूंकि ये है एक एप्रन जिसे पहनकर किचन में काम किया जाता है| अगर तो वो इस काम के शौक़ीन हों तब तो उन्हें ये तोहफा बहुत अच्छा लगेगा क्यूंकि ये कॉटन का बहुत ही खुबसूरत सा बना हुआ एप्रन है|
दिखने में तो ये दिलचस्प है ही और इसपर लिखा हुआ “हीरो शेफ फादर” उनके अन्दर खाना बनाने के लिए विशेष दिलचस्पी पैदा कर सकता है :- गिफ्ट्समेट.नेट पर इस एप्रन की कीमत 599 रूपए है और अगर आप इसके साथ शेफ हैट भी लेते हैं तो दोनों की कीमत 749 रूपए पड़ेगी|
किन्दल ई. बुक रीडर विद वाई फाई ।
जिन लोगों को पढने का शौक है उनके लिये ही बना है किन्दल का ये ख़ास ई. बुक रीडर :- आधुनिक तकनीक की मदद से इसमें ढेर सारी ऐसी खूबियाँ दी गई हैं जो बहुत ही सुविधा जनक तरीके से बुक्स और स्टोरीज पढ़ने में मदद करती हैं| जिसमे सबसे आवश्यक है इसकी लाइट जिसे बड़ी ही आसानी से एडजस्ट किया जा सकता है ताकि पढ़ते वक्त पढने वाले को कोई असुविधा ना हो| इन लाइट्स को डे और नाईट मोड पर ऑटो सेट होने की भी खूबी है| पढ़ते वक्त अगर कोई पंक्ति हाईलाइट करनी पड़े, कोई वाक्य अनुवाद करना पड़े या किसी शब्द का मतलब देखना पड़े, ये सब इस ई. रीडर में आसानी से किया जा सकता है|
साथ में इसमें दिए गए वाई फाई की मदद से इसमें ऑनलाइन बुक्स भी पढ़ी जा सकती हैं :- वो चाहें नवीनतम बुक्स हों या बेस्टसेलर्स और इतना ही नहीं इसकी ऑनलाइन लाइब्रेरी में तो इतना कलेक्शन है की किसी की भी मन के मुताबिक बुक्स खोज पाना कोई मुश्किल काम नहीं| इन सभी खूबियों की वजह से पढने के शौक़ीन व्यक्ति को ये ई.रीडर तोहफे में देना बहुत अच्छा विकल्प साबित हो सकता है| टाटाक्लिक.कॉम पर ये खूबियों से भरपूर वाई फाई ई. रीडर 7,999 रूपए में उपलब्ध है|
कप्पा गिफ्ट बॉक्स 60 टी बैग्स ।
चाय का शौक़ीन तो हर कोई होता है लेकिन चाय कई बार शौक से ज्यादा तलब का रूप ले लेती है :- अगर उस साधारण चाय की जगह ऐसी चाय का सेवन किया जाय जो स्वास्थ्य के लिए भी बेहतर हो तो इससे अच्छा क्या होगा, और अगर इसी ग्रीन टी बैग्स का पैक आप किसी को तोहफे में देते हैं तो उसे भी ये एहसास होगा की आपको उनका ख्याल है|
कप्पा की तरफ से यही फायदेमंद तुलसी ग्रीन टी 6 स्वादों में उपलब्ध है :- हर स्वाद के 10 टी बैग्स इस पैक में दिए जाते हैं| आर्गेनिकइंडिया.कॉम पर इस पैक की कीमत 499 रूपए है|
शिल्पाज़ योगा ।
योगा करने के कितने फायदे हैं इसपर हमें ज्यादा कहने की ज़रूरत नहीं :- फिर भी एक बात कहना ज़रूरी है की बेहतर शरीर के साथ साथ हमारा मन भी साफ़ और शुद्ध हो सकता है योगा की मदद से लेकिन सब जानने के बाद भी कई बार लोग इस पर गौर नहीं करते| योगा के यही फायदे और योगा की विधियाँ अगर शिल्पा शेट्टी किसी को समझायेंगी तो यकीन मानिये वो नज़रंदाज़ नहीं कर सकेगा|
इसीलिए हमारी सूचि में ये सुझाव भले आखिरी नंबर पर है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण है :- क्यूंकि रिटायर होने वाले व्यक्ति के लिए सबसे बड़ी सच्चाई तो यही है की अब वो 60 बरस का हो चूका है और इस उम्र में शरीर और मन दोनों का विशेष ख्याल रखने की ज़रूरत पड़ती है तो आप उसे ये तोहफा देकर उसकी बहुत ज्यादा मदद कर सकते हैं क्यूंकि अब तक शायद उन्होंने इसपर गौर ना किया होगा पर इस डीवीडी की सहायता से उन्हें ज़रूर प्रेरणा मिलेगी और वो अपने आगे के जीवन को स्वस्थ बना सकेंगे| ये डीवीडी इतना ज्यादा लोकप्रिय है की ऑनलाइन बाज़ार में भी मुश्किल से मिल पाता है लेकिन हम आपके लिए कमपेअर.बायहटके.कॉम का लिंक लेकर आये हैं जिससे आप ये डीवीडी सिर्फ 299 रूपए में ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं |
कुछ व्यक्तिगत विकल्प ।
तोहफ़ा देने के अलावा कुछ ऐसे विकल्प भी हैं जो आप अपने ख़ास लोगों के लिए पुरे करके उनको अपना स्नेह दर्शा सकते हैं गौरतलब ये है की ये व्यक्तिगत विकल्प हैं जो अगर की आप अपने पिता के लिए सोचे तो ठीक लेकिन किन्ही औपचारिक रूप से जुड़े व्यक्तियों के लिए तभी अपना सकते हैं अगर वो आपके लिए विशेष महत्व रखते हों ।
हॉलिडे टूर ।
उनके रिटायरमेंट के बाद का समय शुरू होने पर सबसे अच्छी शुरुआत हो सकती है पुरे परिवार का एक हॉलिडे टूर, भले ये टूर कुछ ही दिनों का हो या ज्यादा दिनों का जैसी आपके पास समय की उपलब्धता हो लेकिन मुमकिन हो सके तो इस समय हंसी ख़ुशी उनको अपने नए जीवन के लिए उत्साहित होने की प्रेरणा दें और ये काम पुरे परिवार की सहायता से बड़ी आसानी से हो सकता है|
वीकेंड गेट टुगेदर ।
अगर समय की उपलब्धता न हो तो हॉलिडे टूर शायद मुमकिन नहीं हो सकता लेकिन एक वीकेंड गेट टू गेदर तो हो ही सकता है| इसका आयोजन करके परिवार के सभी लोग साथ मिलके कुछ ख़ुशी के पल बिता सकते हैं और उनसे उनकी नई ज़िन्दगी के बारे में डिस्कस कर सकते हैं| उनके अनुभव और उनकी इच्छाओं को जानने का प्रयास करें, ऐसा करना उन्हें अच्छा लगेगा और आप भी ये समझ सकेंगे की आप किस प्रकार उनकी सहायता कर सकते हैं|
एक प्यारा सा पालतू कुत्ता ।
एक पालतू कुत्ता अगर आप उन्हें तोहफ़े में दें तो यकीनन उन्हें बहुत ख़ुशी होगी| कुत्ते पालने का शौक कोई छोटा शौक नहीं होता इसमें व्यक्ति पूरी तरह से मसरूफ रह सकता है और उसे पूरी जिम्मेदारी निभानी पड़ती है| तो अगर आपको ये लगता हो की उनका कोई अलग विशेष प्लान नहीं है तो आप उन्हें एक कुत्ता पालने के लिए दे सकते हैं जिसके साथ उनका मन भी लगा रहेगा और वो व्यस्त होने के साथ साथ स्वस्थ भी रहेंगे|
पिता के लिए आपके समय और साथ का भरोसा ।
एक पिता के लिए बाकी सब बातों से बढ़कर होती उनकी संतान जो उनकी इस उम्र में उनका साथ दे| अगर आप उन्हें ये भरोसा दे सकते हैं की उनके लिए आपके पास समय और साथ निभाने की इच्छा दोनों है तो यकीन करिए इससे बेहतर तोहफ़ा उनके लिए कुछ नहीं हो सकता|
Related articles
- Celebrate Mother's Day by Giving Dear Mom that Well Deserved Break: 10 Mother's Day Gifts for Her to Relax and Unwind With (2019)
- Go the Extra Mile this Mother's Day: Thoughtful Gift Ideas for Mother's Day in 2019
- Do You Want to Show Your Mom How Much You Love Her? Here are 10 Exceptional Gifts for Your Mom That She Will Cherish (2019)
- Show Your Appreciation to the Woman that Gave You Life with These 10 Best Surprise Birthday Ideas for Mom at Home. (2022)
- Mother's Day Gifts Online That Will Take Your Mom Over The Moon: A Small Token of Appreciation for a Lifetime of Unconditional Love (2019)
सेवानिवृत्ति पर कुछ व्यक्तिगत उपहार विकल्प है ।
आप सेवानिवृत्ति होने वाला व्यक्ति आपके लिए विशेष महत्व रखता हों तो कुछ व्यक्तिगत उपहार विकल्प है जिनसे आप अपने ख़ास लोगों के प्रति अपना स्नेह दर्शा सकते हैं गौरतलब ये है की ये व्यक्तिगत विकल्प हैं जैसे पुरे परिवार का एक हॉलिडे टूर जो उनके नए जीवन के लिए उत्साहित होने की प्रेरणा दें,एक पालतू कुत्ता अगर आप उन्हें तोहफ़े में दें तो यकीनन उन्हें बहुत ख़ुशी होगी और अगर सेवानिवृत्ति होने वाले आपके पिता है,तो बाकी सब बातों से बढ़कर होती उनकी संतान जो उनकी इस उम्र में उनका साथ दे।