Related articles
- Check out the Top Books on Vaastu Shastra to Bring Happiness and Prosperity in Your Personal and Professional Life (2022)
- Finally Got a Call About That Job Interview but It's on the Telephone? Follow These Telephone Interview Tips to Come Across as a Thorough Professional (2020)
- 10 Jobs That You Can Do from the Comfort of Your Home, Plus Tips and Ideas for Working from Home in India (2021)
घर पे रहकर पैसे कमाने के लिए आवश्यक जानकारी ।
तो आप कोई ऐसा काम करना चाहते हैं जिसे आप घर पर रहकर ही कर सकें और पैसा कमा सकें, ये कोई नई बात नहीं है बल्कि काफी पुराने समय से प्रचलन में है :- बस तकनीकी विकास की कमी के चलते पहले विकल्प काफी कम हुआ करते थे लेकिन आधुनिक युग में विकल्पों की तो जैसे भरमार है| पहले के समय में टीचर का स्टूडेंट्स को घर पे बुलाकर ट्युशन देना, किसी डॉक्टर का अपने घर पर ही क्लिनिक खोल लेना आदि वर्क फ्रॉम होम का ही प्रकार हुआ करते थे|
आज के दौर में अगर आप घर पे रहते हुए कुछ काम करके पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं :- तो इसके इतने विकल्प हैं की आपको अपने लिए रास्ता तय कर पाने में मुश्किल हो जाएगी| हमारा ये लेख इसी विषय में जानकारी देने के लिए तैयार किया गया है जिसमे हमने घर से काम करने के लिए कुछ शुरुआती ज़रूरतें, काम के अलग अलग विकल्प और उनसे जुड़ी आवश्यक जानकारी और उसके अलावा कुछ और ध्यान रखने के बातें बताने का प्रयास किया है, तो इस लेख को पूरा गौर से पढ़िए जिससे आप भी अपनी घर पे रहते हुए काम करने की इच्छा पूरी कर सकें|
घर से काम करते हुए पैसे कमाने की आवश्यकता ।
अपनी घर से काम करने की इच्छा की आवश्यकता का सही सही आंकलन शर्ट में लगाये जाने वाले उस पहले बटन के जैसा है :- जो अगर गलत लग गया तो आगे के सभी बटन गलत लगते चले जाते हैं, इसलिए इस काम में पूरा दिमाग लगायें और समझें की आपकी आवशयकता किस स्तर की है| इस आवश्यकता के मुताबिक ही आपको आगे अपने लिए विकल्प ढूंढने है, जो यकीन मानिये इतने हैं की आपकी आवश्यकता के स्तर के अनुसार आप चुन सकते हैं:
- अगर आप पहले से ही कुछ काम करते हैं जैसे की नौकरी आदि जिसमे नियमित आमदनी तो है लेकिन शायद कुछ अधिक खर्चों के कारण पूरी नहीं पड़ती या पर्याप्त बचत नहीं हो पाती तो आप बेशक कुछ अतिरिक्त कमाई के बारे में सोचते होंगे, इसके लिए ज़रूरी है की आप अपने मौजूदा काम में बिना किसी हानि के अतिरिक्त काम कर सकें और पैसा कमा सकें| ऐसी स्थिति में आपको ये देखना पड़ेगा की क्या आप अपने नियमित काम के बाद अतिरिक्त काम के लिए समय निकाल सकते हैं या नहीं, क्यूंकि काम चाहे जो भी हो कुछ समय तो आपको देना ही पड़ेगा, अब ये बात और है की समय दिन या रात कभी भी हो सकता है|
- पैसों की ऐसी कोई विशेष समस्या ना होने की सूरत में भी अगर आप अपने दिन के बचे हुए समय को व्यर्थ गवाना नहीं चाहते हैं बल्कि उसी वक्त का इस्तेमाल करके आप और पैसे कमाना चाहते हैं तो ये भी एक अच्छी सोच है| आपको बिलकुल ऐसा करना चाहिए| ये काम पुरुष या महिला दोनों के लिए उतने ही कारगर हैं और कोई भी इन्हें कर सकता है बस ज़रूरत है तो इच्छा और निश्चय की|
- युवावस्था में पढ़ाई के साथ साथ अगर इस तरह के काम के बारे में कोई सोचता है तो ये कई मायनों में फायदेमंद हो सकता है जैसे, सबसे पहली ज़रूरत तो होती जेब खर्च के लिए पैसों की जिसके लिए युवाओं को अपने अभिभावकों पर निर्भर नहीं रहना पड़ता, दूसरा ये की काम करते हुए अलग अलग क्षेत्रों के बारे में जानकारी और अनुभव मिलता है जो युवा के आगे के जीवन में अपने कैरियर में लाभ पहुंचा सकता है|
- सही चयन करके चुने हुए काम को सही तरह से निभाते हुए अगर आप एक अच्छे स्तर तक ले जा सकने में सफल होते हैं और अगर इससे आपको एक अच्छी आमदनी होने लगती है (ये कोई कल्पना नहीं बल्कि इस सच्चाई की कई मिसाल भी मौजूद हैं) तो आप इसी काम को अपना फुल टाइम वर्क भी बना सकते हैं|
कुछ अतिरिक्त कमाई का साधन :
खाली वक्त को इस्तेमाल करने का एक बेहतर विकल्प :
युवाओं के लिए जेब खर्च निकालने का एक बेहतरीन माध्यम :
अगर उचित लाभ मिलने लगे तो येही आपका फुल टाइम वर्क भी हो सकता है :
घर से काम करने के लिए कुछ शुरुआती जानकारी ।
अपनी आवश्यकता को समझने के बाद आइये अब ये जानने की कोशिश करते हैं की घर पे रहकर काम करने में आपको शुरुआत में क्या तैयारियां कर लेनी चाहियें :- आधुनिक युग के इस बाज़ार में कंप्यूटर या स्मार्टफोन एक बड़ी आवश्यकता बन चुका है इसलिए हम ये मान के चल रहे हैं की आपके पास इनमे से कोई एक अवश्य होगा ही क्यूंकि यही वो माध्यम है की जिसकी मदद से आप अपने लिए काम तलाश कर पाएंगे| इसके अलावा और क्या आवश्यक है आइये देखते हैं :
- अपनी क्षमता/ काबिलियत को समझ लें की आप शुरुआत में किस प्रकार का काम आसानी से कर पाएंगे जिसे समझने में आपको ज्यादा मुश्किल ना हो| कम से कम शुरुआत करने के लिए तो ये ज़रूरी है, फिर आगे काम करते हुए आपकी जानकारी बढ़ने लगेगी साथ ही तजुर्बा भी हो जायेगा तो आप और किसी प्रकार के काम में भी प्रयास कर सकते हैं|
- लेख में आगे बताये गए विकल्पों में से कोई या फिर आपकी इच्छा का कोई ऐसा कार्य जिसे शुरू करने से पहले अगर आपको कुछ सरकारी औपचारिकतायें पूरी करने की ज़रूरत हो तो उसकी जानकारी कर लें और उन्हें अवश्य ही पूरा करें| हमारे बताये विकल्पों में जो आवश्यकता होगी वो तो हम बता ही देंगे जिन्हें आप ध्यान से पढ़ और समझ कर पूरा कर लीजिये|
- इन्टरनेट पर ऑनलाइन किये जाने वाले कार्य देशी या विदेशी कंपनी के हो सकते हैं जिनमे से कुछ में तो काम के ऐवज़ में मिलने वाला पैसा आपके बचत खाते में ट्रान्सफर होने की सुविधा होती है लेकिन कुछ ऐसे भी काम होते हैं जिनमे पैसा आपके बचत खाते के बजाय किसी ऑनलाइन अकाउंट में ही भेजा जाता है| कुछ ऐसी साईट हैं पेपॉल और पेयोनियर| इनके बारे में जानकारी आपको आसानी से गूगल पर मिल जाएगी| इसे देख के आप कोई भी एक ऑनलाइन अकाउंट पहले से ही खोल लें, जिससे जहाँ कहीं आवश्यकता हो तो आप वहां इस अकाउंट का इस्तेमाल आप कर सकें|
काबिलियत के मुताबिक कार्य :
विभागीय औपचारिकतायें :
पेमेंट प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन अकाउंट :
घर पर रहते हुए पैसे कमाने के कामयाब विकल्प ।
शुरूआती जानकारी के बाद अब हम आपको बताने जा रहे हैं काम के कुछ ऐसे चुनिन्दा विकल्प जिनको आप बहुत ही आसानी से घर पर बैठकर अपने कंप्यूटर या स्मार्टफोन के ज़रिये कर सकते हैं :-
फ्रीलैंसिंग कार्य ।
फ्रीलैंसिंग कार्य में ढेर सारे कार्यों की इतनी लम्बी फेहरिस्त हुआ करती है की हर किसी की काबिलियत के अनुसार कुछ ना कुछ काम ज़रूर मिल जाता है :- इसीलिए फ्रीलैंसिंग आज कल का सबसे ज्यादा लोकप्रिय काम बनता जा रहा है| इसमें मिलने वाले काम में कुछ हम आपकी जानकारी के लिए बता दें जैसे डाटा एंट्री, कंटेंट राइटिंग, ट्रांसलेशन, प्रूफ रीडिंग, कॉपी राइटिंग, डिजाइनिंग...... आदि ये लिस्ट बहुत लम्बी है, जब आप खोजने जायेंगे तब आप खुद ही जान जायेंगे|
आपको बस अपने हुनर के मुताबिक सर्च करना है और कहीं ना कहीं से कोई काम आपको मिल सकता है :- ऑनलाइन फ्रीलैंसिंग काम की सबसे बड़ी खूबी ये होती है इन्हें करने के लिए हालाँकि आपको प्रतिदिन नियमित तो होना पड़ेगा पर दिन का कौन सा वक्त हो ये आप अपनी मर्ज़ी से चुन सकते हैं| अगर आपके पास दिन का वक्त खाली हो तो दिन में या फिर रात में वक्त निकाल सकते हैं तो रात में, आप बिलकुल निश्चिन्त होकर किसी भी समय काम करें बस इतना ख्याल रखें की काम को निर्धारित समय सीमा (जो की ज़्यादातर काम मिलने के साथ ही तय कर दिया जाता है) के भीतर काम को पूरा करके दे दें|
गूगल की मदद से आप आसानी से दुनिया भर की फ्रीलैंसिंग साईट सर्च कर सकते हैं :- और उनपर मिलने वाले काम को देखकर अपने इच्छा का काम चुन सकते हैं|
ऑनलाइन ट्यूटर ।
अगर आपको पढ़ाई के किसी विषय में महारत हासिल है तो आप ऑनलाइन ट्यूशन का काम बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं :- ये बिलकुल घर पे स्टूडेंट को बुला के पढ़ाने जैसा ही है फर्क सिर्फ इतना है की वो आपके सामने नहीं होगा, उसकी जगह, घर, देश या फिर महाद्वीप ही अलग हो सकता है लेकिन कंप्यूटर की मदद से आप दोनों एक दुसरे के सामने होंगे और आप उसे पढ़ा सकते हैं|
आवश्यक रूप से आपके पास विडियो कांफ्रेंस की सुविधा होनी चाहिए जैसे की कैमरा और माइक जिसकी सहायता से ही आप स्टूडेंट को पढ़ा पाएंगे :- इन सबकी उपलब्धता के साथ आप अपने आप को किसी ऑनलाइन ट्यूशन की साईट पर रजिस्टर कर लें, अपने विषय के बारे में, अपनी फीस के बारे में और अपने समय की उपलब्धता के बारे में जानकारी सबमिट कर दें जिसके बाद साईट पर पढ़ाने के लिए आप स्टूडेंट खोज सकते हैं| गूगल पर ढेरों साईट ऐसी आपको मिल जाएँगी जहाँ आप ट्यूशन पढ़ाने के लिए रजिस्टर कर सकते हैं|
ट्रांसक्रिप्शन वर्क ।
जो लोग ये नहीं समझते की ट्रांसक्रिप्शन वर्क है क्या उन्हें पहले बता देते हैं :- की ट्रांसक्रिप्शन वर्क में आपको ऑडियो सुनकर उसमे बताई गई बातों को टाइप करके टेक्स्ट फाइल बनानी होती है| या तो फाइल सिर्फ ऑडियो फाइल हो सकती है या फिर विडियो फाइल| इस काम के लिए आपको आवश्यकता है की आपके कंप्यूटर में सुनने के लिए एक अच्छी डिवाइस लगी हो (इयरफोन सबसे बेहतर रहेगा) जिससे आप फाइल में बोले गए शब्दों को सही सही सुन सकें और उन्हें टाइप करने में आपको मुश्किल ना हो|
ट्रांसक्रिप्शन का काम ज़्यादातर अंग्रेज़ी भाषा में होता है :- जैसा की आप जानते ही होंगे की विदेशों में अंग्रेज़ी बहुत फास्ट और कुछ अलग स्टाइल से बोली जाती है, तो आपको उस स्टाइल में बोली गई बात समझ में आ जानी चाहिए तभी आप उसे टाइप कर पाएंगे| वैसे इसके लिए अगर आप गूगल पर सर्च करें तो आपको सीखने के लिए सैंपल ऑडियो फाइल्स भी मिल सकती हैं| अगर आप को ये काम सही लग रहा हो तो बेशक सैंपल फाइल्स डाउनलोड करके ट्राई करें, और अगर आप इसे कर पा रहे हैं तो साईट सर्च करके उसपर रजिस्टर कर लें|
कंज्यूमर रिसर्च सर्वे ।
कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों की ये आवश्यकता होती है की वो अपने बनाये हुए उत्पाद के बारे में उपभोक्ताओं से फीडबैक लें :- जिससे वो उत्पाद की खूबियों और कमियों का आंकलन उपभोक्ता की नज़र से कर सकें| इसके लिए कम्पनियाँ बाज़ार में सर्वे करवाती हैं और अलग अलग स्थानों के उपभोक्ताओं के मत को अपने रिकॉर्ड में दर्ज करती हैं फिर इन फीडबैक को देखकर अपने उत्पाद को और बेहतर बनाने के प्रयास करती हैं| कभी इस तरह के सर्वे की ज़रूरत तब भी होती है जब कम्पनी कोई नया उत्पाद बनाने जा रही हो| आज के समय में इन सर्वे को इन्टरनेट की मदद से कम्पनियाँ काफी आसानी से कर पाती हैं और आंकलन के लिए ज्यादा लोगों के मत प्राप्त कर पाती हैं| साथ में एक और बड़ी बात ये है की इन सर्वे में अपने फीडबैक दर्ज कराने के लिए उपभोक्ता को पैसे भी मिलते हैं|
अगर आपको ये काम पसंद आया हो तो आप भी गूगल पर ऑनलाइन पेड सर्वे सर्च करें और ऐसी कई साइट्स आपके सामने आ जाएँगी जिनपे आप रजिस्टर करके इन सर्वे में भाग ले सकते हैं :- उसमे अपने फीडबैक दर्ज कराके भुगतान प्राप्त कर सकते हैं| साइट्स पर मिलने वाले सर्वे में लगने वाला समय सर्वे के टाइटल के साथ दिया रहता है और आमतौर पर ये 15 से 20 मिनट तक के हो सकते हैं| किस सर्वे में कितना पैसा आपको मिल सकता है ये भी टाइटल के साथ में दिया जाता है और क्यूंकि ये साइट्स ज़्यादातर विदेशी हुआ करती हैं तो भुगतान की दर डॉलर में लिखी होती है| एक और बात ये की क्यूंकि ये एक आसान काम है इसलिए इसमें भुगतान की दर भी अक्सर कम हुआ करती है, लेकिन आपको निराष होने की ज़रूरत नहीं क्यूंकि आप अधिक सर्वे को पूरा करके और ज्यादा कमाई भी कर सकते हैं|
वर्चुअल असिस्टेंट ।
वर्चुअल असिस्टेंट का काम होता है असिस्ट करना यानी की सहायता करना, इतना तो आप आसानी से समझ सकते हैं :- लेकिन आप पूछेंगे की क्या सहायता करनी है तो ये समझ लीजिये की ये लिस्ट बहुत लम्बी है जिसमे कस्टमर सपोर्ट, ऑनलाइन आर्डर मैनेजमेंट, बुक कीपिंग, ई मेल मैनेजमेंट, सोशल मीडिया मैनेजमेंट आदि से लेकर डाटा एंट्री, वेब पेज डिजाईन, ट्रांसक्रिप्टिंग, एडिटिंग, प्रूफ रीडिंग आदि तक कुछ भी हो सकता है| वर्चुअल असिस्टेंट बनने का काम वैसे तो काफी लोकप्रिय हो चूका है लेकिन ये काम देने वाली कंपनी अभी तक ज़्यादातर विदेशी ही होती हैं|
इस काम के लिए किसी साईट पर रजिस्टर करते वक्त आपको अपने बारे में जानकारी, अपने काम के बारे में जानकारी और अनुभव (अगर हो तो) आदि के बारे में बताना पड़ता है :- और फिर आप इस काम की तलाश कर सकते हैं| वर्चुअल असिस्टेंट के काम में जो भुगतान आपको मिलता है वो ज़्यादातर महीने की सैलरी की तरह मिलता है और इसके लिए भी शुरुआत में आप काम के अनुसार उचित राशि बता सकते हैं|
ब्लॉगिंग ।
इन्टरनेट पर कुछ भी सर्च करते वक्त आपने अक्सर देखा होगा की जानकारी किसी व्यक्ति के ब्लॉग पर भी आपको मिल जाती है :- बस ऐसा ही ब्लॉग आप भी बना सकते हैं अगर आप किसी विषय में अच्छी जानकारी रखते हैं तो अपनी जानकारी को और लोगों तक पहुँचाने का एक बहुत ही कारगर माध्यम है ब्लॉग जिसपर आप अपनी पसंद का कोई भी विषय चुनकर उसके बारे में जानकारी अपने ब्लॉग पर पोस्ट कर सकते हैं| ये ब्लॉग आपके लिए एक अच्छी कमाई का जरिया बन सकता है अगर आप इसपर सही सोच और मेहनत के साथ काम करें तो|
ब्लॉग से होने वाली कमाई ऐसे ही शुरू नहीं हो जाती बल्कि ब्लॉग के लोकप्रिय होने पर निर्भर करती है :- मतलब ये की आपका ब्लॉग जितना ज्यादा लोकप्रिय हो जायेगा उससे कमाई के लिए रास्ते उतने ज्यादा बन जायेंगे, क्यूंकि जब किसी ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा लोग पढने लगते हैं, तो गूगल ऐडसेंस की मदद से आप अपने ब्लॉग पर विज्ञापन आदि पोस्ट करवा सकते हैं| इन विज्ञापनों के ज़रिये होने वाली कमाई का कुछ हिस्सा कंपनी आपके ब्लॉग को भी देने लगती है| इतना जानने के बाद आप समझ गए होंगे की ब्लॉग के ज़रिये एक अच्छी कमाई आप प्राप्त का सकते हैं, बस आपको धैर्य के साथ निरंतर प्रयास करना पड़ेगा और अपने ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा लोकप्रिय बनाना होगा|
वैसे तो एक अच्छा ब्लॉग बनाने के लिए आपको एक बड़े पोर्टल जैसे वर्डप्रेस आदि की ज़रूरत पड़ेगी :- लेकिन उन साईट के सॉफ्टवेयर पाने के लिए आपको कुछ फीस देनी पड़ती है और शुरुआत में ही इस काम के लिए पैसा लगाना हमारी राय में उचित ना होगा इसलिए बेहतर है की पहली बार ब्लॉग बनाने के लिए किसी फ्री पोर्टल जैसे गूगल ब्लॉगर का इस्तेमाल करें, और कुछ समय तक इस काम को करने और समझने के बाद आप बेशक कीमत देकर भी अपना ब्लॉग बना सकते हैं|
यू ट्यूबर ।
जो काम एक ब्लॉग पर लिखने से होगा, वो ही काम यू ट्यूब पर विडियो पोस्ट करने से भी होगा :- यानी की आप यूट्यूब पर अपना एक चैनल बना सकते हैं और अपने इच्छित विषय के बारे में जानकारी से भरे विडियो पोस्ट कर सकते हैं| स्मार्टफोन की वजह आज कल विडियो बनाना इतना आसान हो गया है की छोटे बच्चे भी अपना चैनल बनाने लग गए हैं और अपने विडियो पोस्ट करने में व्यस्त हो गए हैं|
आप पूछेंगे की यूट्यूब चैनल के ज़रिये कमाई कैसे होगी :- तो आपको बता दें की जो बातें एक ब्लॉग से कमाई करने के लिए ज़रूरी हैं वही यूट्यूब चैनल पर भी लागू होती हैं| आपके बनाये हुए वीडियो लोगों को पसंद आने चाहिये जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके चैनल को देखें, और अगर आपका ये चैनल लोकप्रिय हो गया तो इससे भी कमाई के रास्ते अपने आप खुलने लगेंगे| आपके चैनल पर भी विज्ञापनों के ज़रिये इनकम शुरू हो जाएगी| तो इंतज़ार किस बात का है आप भी अपने इस काम के लिए विषय निश्चित कीजिये और शुरू हो जाइये|
एक और बात, अगर आपको लगता है की आप और ज्यादा अलग अलग विषयों पर जानकारी दे सकते हैं :- तो आप या तो उसी चैनल पर विडियो पोस्ट का सकते हैं या फिर एक और चैनल भी बना सकते हैं चैनल बनाने की पूरी छूट है इसलिए चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं| अगर आपका शुरुआती विषय उतना कारगर नहीं साबित हो रहा तो आप किसी और विषय पर एक और अलग चैनल बना लीजिये| अपना लक्ष्य तो निश्चित आपको ही करना पड़ेगा, यानी की आप इस लेख को पढ़ रहे हैं तो उद्देश्य तो इन सब कामों से पैसा कमाना ही है, तो ये बात ध्यान में रखिये और अच्छे से अच्छे पोस्ट बनाने की कोशिश कीजिये जिन्हें लोग पसंद करें और आपका चैनल जल्दी से जल्दी लोकप्रिय हो जाये|
कुछ जटिल विकल्प ।
ऊपर बताये गए विकल्पों के बाद हम आपको काम के कुछ ऐसे विकल्प बताने जा रहे हैं :- जिन्हें औपचारिकता, ज्यादा वक्त और ज्यादा मेहनत की वजह से कुछ जटिल कहा जा सकता है, इसका ये मतलब नहीं की ये काम मुश्किल है लेकिन इनमे आपको काम शुरू करते वक्त लागत भी लगानी पड़ेगी और अपने काम के सफल होने तक धैर्य भी रखना पड़ेगा| इनके लिए कुछ विभागीय औपचारिकता भी आपको पूरी करनी पड़ेगी, तो आइये देखते हैं ऐसे और क्या काम हैं जो आप कर सकते हैं:
अमेज़न पर प्रोडक्ट सेलिंग ।
आपके पास अगर किसी प्रकार के उत्पाद बनाने का हुनर है :- जैसे की डेकोरेटिव आइटम, ड्रेस्सेज़ या अन्य कोई भी वस्तु जिन्हें आप इतना बना सकें की उन्हें बाज़ार में बेच सकें, लेकिन बेचने के लिए आपके पास दुकान नहीं है तो चिंता करने की ज़रूरत नहीं क्यूंकि आप अपनी ऑनलाइन दूकान अमेज़न की साईट पर खोल सकते हैं| अमेज़न पर प्रोडक्ट सेलिंग के लिए विस्तृत जानकारी आपको अमेज़न की साईट पर मिल जाएगी, लेकिन कुछ जानकारी के लिए आपको बता दें की जिस प्रकार वास्तविक दुकान के लिए आपको कुछ विभागीय औपचारिकता पूरी करनी पड़ती है उसी प्रकार अमेज़न पर भी इनकी आवश्यकता होती है|
साईट पर अपने उत्पाद की बिक्री के लिए आपको उसमे एक सेलर अकाउंट बनाना पड़ेगा :- इसके पहले आपको अपने उत्पाद के अनुसार जी.एस.टी. रजिस्ट्रेशन भी करना पड़ेगा क्यूंकि सेलर अकाउंट बनाते वक्त उसमे जानकारी वाले खाने में आपको अपना जी.एस.टी., पैन, आधार कार्ड और अपने बैंक के खाते का विवरण देना पड़ता है| ये सारी जानकारी पूरी कर देने के बाद आप साईट पर अपने उत्पादों को लिस्ट कर सकते हैं जिन्हें लोग देखकर खरीद सकेंगे| कोई व्यक्ति जब आपके उत्पाद को खरीदने के लिए साईट पर आर्डर करेगा तो आपको साईट के डैशबोर्ड पर और अपने मेल पर सुचना मिल जाएगी और आप उस आर्डर की डिलीवरी करवा सकते हैं| अब आप ये कह सकते हैं की उत्पाद बना कर लिस्ट करवाने तक तो ठीक था लेकिन डिलीवरी करवाना कुछ पेचीदा काम है, इसके लिए आपको बार बार कूरियर सर्विस की मदद लेनी पड़ेगी, तो इसका भी विकल्प साईट पर मौजूद है|
फुल्फिल्मेंट बाय अमेज़न” एक ऐसा विकल्प है जिसे चुन कर आप डिलीवरी की पूरी जिम्मेदारी अमेज़न को सौंप सकते हैं :- बेशक इसके लिए आपको उनकी फीस अदा करनी पड़ेगी, तो वो तो आपको वैसे भी कूरियर वाले को देनी पड़ेगी, फायदा ये है की आपको अपने उत्पाद के और उसकी सही तरह से पैकिंग के बारे में ही सोचना है और अमेज़न की सुरक्षित डिलीवरी सिस्टम के ज़रिये सामान आर्डर करने वाले व्यक्ति तक पहुँच जायेगा और आपको उसकी कीमत मिल जाएगी| दुकानदारी का काम इससे ज्यादा आसान नहीं हो सकता |
नर्सरी ।
प्लांट नर्सरी की बात हो रही है, कहीं आप बच्चों के नर्सरी स्कूल के बारे में मत सोचने लगियेगा :- प्लांट नर्सरी एक बहुत ही खुबसूरत काम है जिसे करने के लिए सबसे बड़ी बात आपको शौक होना चाहिए, तभी आप इस काम को पुरे मन से कर पाएंगे वर्ना इसमें आपको बहुत ज्यादा झंझट लगेगा| आवश्यकताओं की बात करें तो एक प्लांट नर्सरी बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास पर्याप्त खुली जगह होनी चाहिए जहाँ पर आप पौधों को उगा सकें| पर्याप्त जगह होने की सूरत में बाकी काम तो काफी आसान है
बस आपको कुछ शुरुआती लागत लगा कर पौधारोपण की व्यवस्था करनी पड़ेगी :- जिसमे आपको पौधों के बीज या सैप्लिंग्स, पॉट्स, मिट्टी, उर्वरक, कीटनाशक आदि खरीदने पड़ेंगे| इस तैयारी की विस्तृत जानकारी आपको इन्टरनेट की मदद से मिल सकती है| इस काम में एक ज़रूरी बात ये है की क्यूंकि प्लांट नर्सरी एक कृषि कार्य है तो एग्रीकल्चर लाइसेंस आपके पास होना चाहिये| अब एकदम शुरुआत करते वक्त इसकी ज़रूरत शायद ना पड़े लेकिन समय रहते आप ये लाइसेंस बनवा ले तो बेहतर रहेगा|
टेक अवे/ होम डिलीवरी किचन ।
रेस्टोरेंट के अलावा होम डिलीवरी किचन भी आजकल एक बहुत अच्छे लाभ का व्यापार बनता जा रहा है :- अगर आपके पास अपने घर में ही कुछ ऐसी जगह है जिसका इस्तेमाल आप कमर्शियल किचन की तरह कर सकें तो आप भी अपना किचन खोल सकते हैं| लेकिन एक बात आपको शुरुआत में ही बता दें की ये काम आपको कामचलाऊ तरीके से करने के या फिर अपने आपको आजमाने के लिए नहीं करना चाहिए क्यूंकि इस काम में लागत राशि काफी अधिक होती है और उसके भी ऊपर एक और बात की जब तक आपका किचन बाज़ार में लोकप्रिय ना हो जाये तब तक आपको लागत लगाते रहना पड़ेगा|
लेकिन अगर आपको खाना बनाने में महारत हासिल है और कुछ एक हेल्पर आदि को रखकर आप ये काम कर सकते हैं :- तो यकीन मानिये एक बार चल जाने के बाद आपको इस काम से फुर्सत नहीं मिलने वाली और मुनाफा भी काफी अच्छा मिल सकता है| इसकी शुरुआत करने के लिए जो विभागीय औपचारिकताओं की ज़रूरत है वो आपको शुरुआत में ही पूरी करनी पड़ेगी क्यूंकि बिना कागज़ी कार्यवाही पूरी हुए आप इस काम को शुरू नहीं कर सकते|
इसके लिए आपको अपने किचन के नाम से जी.एस.टी. रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा :- अपने इलाके का फ़ूड लाइसेंस (ऍफ़.एस.एस.ए.आई.) बनवाना पड़ेगा, अगर आप कुक या हेल्पर रखकर काम करने वाले हैं तो लेबर एक्ट का लाइसेंस लेना पड़ेगा, अपने बिजली के कनेक्शन को कमर्शियल करवाना पड़ेगा, बाकी आपका पैन, आधार कार्ड और बैंक का खाता होना चाहिए| बस किचन तैयार करके, उसका मेन्यु तय करके स्विग्गी, ज़ोमैटो आदि होम डिलीवरी कम्पनीज के साथ टाईअप करके अपने किचन का स्वादिष्ट खाना बेचना शुरू कर दीजिये| शुरुआत में इस काम की मार्केटिंग पर भी आपको कुछ लागत लगानी पड़ेगी| एक बार लोगों को आपके किचन के खाने का स्वाद लग जाये तो बस|
घर पे रहकर काम करने के लिए विशेष ध्यान रखने की बातें ।
हमारे बताये हुए विकल्पों में आपको कुछ अच्छा लगा हो तो आप बेशक उसके लिए प्रयास करना चाहेंगे :- पर इसके अलावा भी आप किसी और तरह का काम खोजना चाहते हों तो खोज सकते हैं| दोनों में से कुछ भी हो लेकिन कुछ ज़रूरी बातें जो आपको ध्यान में रखनी चाहिए वो भी देख लीजिये:
- काम चाहे कोई भी हो आपको अपनी क्षमता के अनुसार ही चुनना चाहिए और हो सके तो शुरुआत करने के लिए कुछ आसान स्तर के कामों को करके देख लीजिये अगर आपको लगता है की आप इस काम को सही तरीके से कर सकते हैं तो अच्छी बात है और ऐसा लगने पर आप काम के स्तर को बढ़ा भी सकते हैं|
- आपके पास खाली समय कितना है ये हमें तो नहीं पता ना, ये तो आप स्वयं ही जानते हैं, हमने तो आपको जानकारी और विकल्प देने के लिए ये लेख तैयार किया है| तो अपने उपलब्ध समय में आप क्या काम कर सकते हैं उसको ही चुने| एक बात ये ध्यान रखिये की इसमें निरंतरता की आवश्यकता होती है तो दिन में जितना भी समय आप निकाल सकते हैं ये निश्चित ज़रूर करें की उतना समय आप रोज़ निकाल सकें, तभी आप अपने लिए काम खोज सकेंगे और कर भी सकेंगे|
- जिस तरह घर पे रहकर काम करने का विचार लोकप्रिय हुआ है उसी प्रकार इस विचार का इस्तेमाल करते हुए धांधली करने वाले भी काफी बढ़ गए हैं जो इन्टनेट पर इस तरह के काम का इश्तेहार देते हैं और रजिस्टर करने के लिए शुरुआत में ही फीस भी जमा करने को कहते हैं| आपको बिलकुल भी इस तरह के इश्तेहारों के चक्कर में नहीं फसना है, बल्कि जहाँ कहीं भी आपको फीस वाले विज्ञापन दिखें उन्हें तो पूरा पढने की भी ज़रूरत नहीं| यहाँ पर आपको थोडा जागरूक रहने की आवश्यकता है क्यूंकि काम करने को मिलेगा या नहीं इस बात की कोई निश्चितता इनमे से कोई नहीं दे सकता उल्टा आपके पास जो है उससे अपना फायदा बनाने के बारे में ही सोचता है| तो आप बिलकुल अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हुए अपने लिए सही फैसला करिए और इस तरह के विज्ञापनों से दूर रहिये|
अपनी क्षमता का सही सही आंकलन :
उपलब्ध समय के मुताबिक कार्य का चयन :
काम से पहले फीस मांगने वालों से बचें :
Related articles
- Check out the Top Books on Vaastu Shastra to Bring Happiness and Prosperity in Your Personal and Professional Life (2022)
- Finally Got a Call About That Job Interview but It's on the Telephone? Follow These Telephone Interview Tips to Come Across as a Thorough Professional (2020)
- यहां है घर से काम करने के ऐसे 10 विकल्प जिन्हें करके आप लाखों तक कमा सकते हैं और यह सभी विकल्प भरोसे के लायक है । घर से काम करने पर जानकारी और सुझाव भी ।(2020)
- Advanced Home Cleaning Systems. Check Out the Best Robot Vacuum Cleaner to Help Clean the House or Office with Ease (2020)
- क्या आप लंबे समय तक बैठे रहने के लिए सबसे अच्छी एर्गोनोमिक कुर्सियों की तलाश में है(2022)? भारत में लंबे समय तक बैठने के लिए 10 सर्वश्रेष्ठ कुर्सियाँ।
निष्कर्ष
घर पर पैसे कमाने के कई हास्यास्पद तरीके हैं । यदि आपके पास समय है और किसी भी चीज के लिए जुनून, और कम से कम कुछ रचनात्मक कौशल, तो आप एक ऑनलाइन आय स्ट्रीम बनाने में सक्षम हो सकते हैं - या कई - यदि आप इसे पर्याप्त समय देते हैं।यदि आप ऑनलाइन देखते हैं, तो आपको हजारों सफलता की कहानियां मिलेंगी, जिनका आप प्रेरणा के लिए उपयोग कर सकते हैं। एक दिन आप अपनी खुद की एक सफलता की कहानी भी बना सकते हैं। जब तक आप कोशिश नहीं करेंगे तब तक आप कभी नहीं जान पाएंगे ।