इस साल नवरात्रि पर लगे बेहद खूबसूरत इन शानदार चनिया चोली विकल्पों को पहन कर। साथ में कुछ महत्वपूर्ण स्टाइलिंग टिप्स (2019)

इस साल नवरात्रि पर लगे बेहद खूबसूरत इन शानदार चनिया चोली विकल्पों को पहन कर। साथ में कुछ महत्वपूर्ण स्टाइलिंग टिप्स (2019)

लहंगा चोली भारत की एक पारंपरिक पोशाक है जिसमें आज के समय के हिसाब से कई बदलाव भी किए गए हैं। इस पोशाक को पहनकर हर एक महिला देवी ही लगती है। अगर आप भी एक बढ़िया सी चनिया चोली की तलाश में है जिसे आप नवरात्रि में पहन सकती हैं, तो शायद आप की तलाश यहां खत्म हो जाए। हम आपके लिए लाए हैं बेहद शानदार और सस्ते चनिया चोली विकल्प जिनमें से आप कोई भी चुन सकती हैं । साथ में हमने कुछ जरूरी बातों को अभी जिक्र किया है। अधिक जानने के लिए आगे पढ़ें।

Related articles

चनिया चोली और लेहेंगा के बीच का अंतर

स्कर्ट की लंबाई

अगर आपको यह लगता है कि लहंगा चोली और चनिया चोली दोनों एक ही है तो आपको कपड़ों और फैशन के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है। नवरात्रि के दिनों में महिलाओं को चनिया चोली पहनना पसंद होता है और इसके पीछे एक कारण भी है। लहंगा चोली और चनिया चोली में स्कर्ट की लंबाई अलग अलग होती है । लहंगा की लंबाई फर्श को छू ले उतनी लंबी होती है । चनीया की लंबाई लहंगा से कम होती है इसलिए नवरात्रि में गरबा खेलना चनिया चोली में ज्यादा आरामदायक रहता है।

लेहेंगा बहुत भारी होता है।

लहंगा चोली का वजन चनिया चोली के मुकाबले थोड़ा अधिक होता है। लहंगा को बनाने में इस्तेमाल किए गए फैब्रिक और अलंकरन की वजह से लहंगा थोड़ा सा भारी हो जाता है। चनिया चोली को अधिकतर कोटन में से ही बनाया जाता है। इसलिए यह वचन में भी काफी हलके होते है। जब की लहंगा को रेशम या जेकक्वार्ड फेब्रिक में से बनाया जाता है।

लहंगा के प्रकार

लहंगा में आपको कई तरह की विविधता मिल जाएंगी जैसे की फिश कट, लाइन, फ्लैर । हालांकि यह सब विविधता आपको चनिया चोली में नहीं मिलेंगी। चनिया चोली एक प्रकार का स्कर्ट ही है जिसे खासतौर पर गरबा और नृत्य करने के लिए ही बनाया गया है।

चनिया चोली कि ये डिज़ाइनस आपके दिल को छू जाएगी।

कॉटन की डिजिटल प्रिंट वाली चनिया चोली

Source www.saree.com

अपनी पुरानी चनिया चोली को अलविदा कह के कुछ नई स्टाइल की चनिया चोली पहनने का वक्त आ गया है। हमने यहां पर आपके लिए एक बहुत ही अलग डिजाइन वाली चनिया चोली पसंद की है और वह एक डिजिटल प्रिंट वाली चनिया चोली। कॉटन में से बनाई गई इस चनिया चोली में भूरे और सफेद रंग का मिश्रण बहुत ही अच्छा लगता है। ये चनिया चोली आपको बिना सीवन किए ही मिलती है ताकि आप इसे अपने साइज के अनुसार बना सको । लहंगा के ऊपर गरबा और डांडिया की डिजाइन बनाई गई हैं। लहंगा में एक रंगीन लेस का इस्तेमाल किया गया है जिसकी वजह से यह लहंगा और भी अधिक आकर्षित दिखता है। इसमें एक काठियावाडी स्टाइल का नीले रंग का दुपट्टा आता है । इस पर मिरर और रंगीन धागों की मदद से सुंदर डिजाइन की गई है । बेशक ये चनिया चोली आपको बहुत ही पसंद आने वाली है। आप इस चनिया चोली को सारी.कोम पर से 6150 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो।

नवरात्रि स्पेशल चनिया चोली

Source www.amazon.in

ये चनिया चोली खासतौर पर नवरात्रि के लिए ही बनाई गई है । नवरात्रि में सबका ध्यान आकर्षित करने वाली यह चनिया चोली को आपको खरीद ना ही चाहिए। बेंगलुरु स्टाइल के इस चोली में लहंगा सिल्क से बना हुआ होता है जबकि दुपट्टा और ब्लाउज़ जॉर्जेट से बना हुआ होता है । काले रंग के लहंगा के अंदर एक सिल्क का इनर भी होता है । इसके ऊपर गोमती एंब्रॉयडरी और मिरर काम किया हुआ है । ये एंब्रॉयडरी आपको ब्लाउज़ और दुपट्टे में भी मिल जाएंगी । सफ़ेद रंग के इस दुपट्टे और ब्लाउस में काले रंग की प्रिंट और बॉर्डर होती है। ब्लाउज बीना सिए ही मिलता है। इस चनिया चोली और दुपट्टे को आप अमेजॉन पर से 2550 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो।

सफेद एंब्रॉयडरी वाली कॉटन की चनिया चोली

अगर आपको कुछ पुरानी स्टाइल की चनिया चोली पसंद है तो आपको ये पारंपरिक चनिया चोली बहुत ही पसंद आने वाली है। सफेद रंग में मिलने वाली इस चनिया चोली पर एंब्रॉयडरी का काम किया गया है और यह बहुत ही सुंदर दिखती है। चनिए में एक बॉर्डर होती है जिसमें भी एंब्रॉयडरी काम किया गया है। अलग-अलग रंगों की एंब्रॉयडरी वाली इस चनिया चोली को पहनकर आप भीड़ में भी सबसे अलग दिखने लगेंगे । इस के एक सेट में आपको एक लहंगा, एक चोली और एक मैचिंग दुपट्टा भी मिल जाएगा। मरून रंग के दुपट्टे और सफेद रंग की चोली का संयोजन बहुत ही अच्छा लगता है। ये चनिया चोली फ्री साइज में मिलती है इसलिए आप इसे अपनी साइज के अनुसार बना सकते हो। काठियावाड़ी स्टाइल कि ये चनिया चोली आपके इस नवरात्रि के लिए बिल्कुल सही रहेंगी । इसे आप मीरा डॉट कॉम पर से 1671 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो।

प्रिंटेड सेमी स्टिच्ड चनिया चोली और दुपट्टा

चनिया चोली का सफेद रंग एक अजीब सी सोच लग सकती है लेकिन जब आप इस चनिया चोली को देखेंगे तब आपके दिमाग में कोई भी संदेह नहीं रहेगा। इसमें आपको प्रिंटेड लहंगा , सफेद रंग का ब्लाउज और लाल रंग का दुपट्टा मिल जाएगा । इसका लहंगा सिल्क पेब्रिक में से बनाया होता है जबकि दुपट्टे में नेट फेब्रिक का इस्तेमाल किया गया है। इस लहंगा के ऊपर एक युगल हाथ में डांडिया लेकर गरबा खेल रहे हो ऐसी डिजाइन बनाई गई है । इसी वजह से यह नवरात्रि के थीम के लिए बिल्कुल सही है। आप इस बेहद आकर्षित चनिया चोली को फ्लिपकार्ट पर से 899 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो।

कथियावाड़ी चनिया चोली

कभी - कभी नवरात्रि के दिनों में कई क्लबों में काठियावाड़ी चनिया चोली की थीम पसंद की जाती है । इसलिए आपके पास एक काठियावाड़ी चनिया चोली भी होनी चाहिए। हमने यहां पर आपके लिए एक ऐसी चनिया चोली पसंद की है जो गुजरात के काठियावाड़ का प्रतिनिधित्व करती है। इस चनिया चोली को कॉटन में से बनाया गया है। लहंगा पर बहुत ही आकर्षित काठियावाड़ी काम किया गया है। इसमें आपको काठियावाड़ी बॉर्डर के साथ लाल रंग का दुपट्टा मिल जाएगा। नीले रंग के लहंगे में भी एक काठियावाड़ी बॉर्डर दी गई है। आप इस चनिया चोली को शॉपक्लूज पर से 2220 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो ।

पीले और हरे रंग की चनिया चोली

Source www.amazon.in

अलग-अलग प्रकार के रंग और पैटर्न हमेशा सभी का ध्यान आकर्षित करते हैं। आप भी कोई ऐसी चनिया चोली ढूंढ़ ने की कोशिश कर रहे हो जिनको पहनते ही आप सबसे अलग दिखे तो यह पीले और हरे रंग की चनिया चोली आपके लिए बेहतरीन विकल्प होगा। हम शुरुआत कहां से करें? इसका हर एक हिस्सा बहुत ही आकर्षित लगता है । इसमें आपको हरे रंग की चोली , पीले रंग की प्रिंट वाला लहंगा और हरे रंग का दुपट्टा आता है। चोली फुल स्लीव में आती है जिसमें काठियावाड़ी वर्क किया गया है । यह लहंगा चोली आपको सेमी - स्टीच्ड फॉर्म में मिल जाएंगे। लहंगा के ऊपर गरबा खेल रही महिलाओं की प्रिंट है और ब्लाउज और दुपट्टे के साथ में मैच होने वाली हरे रंग की बॉर्डर भी है । हो जाइए तैयार इस नवरात्रि में सबसे अलग दिखने के लिए । ये इस चनिया चोली को आप अमेजॉन पर से 1899 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो।

अनोखी बंधनी प्रिंट वाली चनिया चोली

हमने यहां पर राजस्थानी स्टाइल की बांधनी प्रिंट वाली चनिया चोली आपके लिए पसंद की है जो देखने में भी बहुत ही सुंदर है। यह चनिया चोली आमतौर पर पहने जाने वाले पारंपरिक चनिया चोली से काफी अलग है और इसके साथ आपको दुपट्टा भी नहीं मिलता । मजेंटा रंग कि ये चनिया चोली लिखने में भी काफी अलग है । अगर आप चाहो तो अलग से इस चनिया चोली के साथ कोई मैचिंग दुपट्टा पहन सकते हो। ये लहंगा चोली कॉटन फैब्रिक में से बनाए गए हैं। इस पारंपरिक लहंगा चोली को आधुनिक स्पर्श दीया गया है जो कोई भी महिला पर बहुत ही सुंदर लगने वाला है। इस आकर्षित लहंगा चोली को आप मिंत्रा पर से 1649 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो।

डिजिटल प्रिंट वाली चनिया चोली

आपके लिए पेश है एक और डिजिटल प्रिंट वाली चनिया चोली ।इस चनिया चोली में भी एक पारंपरिक चनिया चोली को आधुनिक स्पर्श दिया गया है। इस चनिया चोली का ऑफ - वाइट रंग का लहंगा काफी सरल होने के बावजूद भी बहुत ही आकर्षित लगता है। इसके स्कर्ट, चोली और दुपट्टे को बहुत ही अच्छे रेशमी फैब्रिक में से बनाया गया है । इस की सबसे अच्छी बात यह है कि इसकी स्कर्ट और चोली फ्री साइज़ में मिलते हैं जिसकी वजह से आप इसे अपनी साइज़ के अनुसार बना सकते हो। ऑफ - वाईट रंग के लहंगा और दुपट्टा पर डिजिटल प्रिंट की गई है। काले रंग के ब्लाउज के ऊपर काठियावाड़ी काम किया गया है जो नारंगी, हरे और लाल रंग में होता है। ब्लाउज में क्वार्टर लेंथ स्लीव होती हैं और नेक लाइन का आकार दिल जेसा होता है । इस चनिया चोली को आप जिओफेब. कॉम पर से 1499 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो ।

नारंगी रंग की कच्ची एंबरोडरी वाली चनिया चोली

कभी-कभी पारंपरिक डिजाइन वाली चनिया चोली भी उतनी ही लोकप्रिय होती है जैसे की ये कच्ची एंब्रॉयडरी वाली चनिया चोली । इसके रंग और डिजाइन की वजह से यह चनिया चोली बहुत ही आकर्षित लगती है। इसका लहंगा नारंगी रंग का होता है जिसमें कच्छी एंब्रॉयडरी वाली एक बॉर्डर होती है जो इसे एक काठियावाड़ी रूप देता है। इस लहंगा को बनाने में कॉटन फैब्रिक का इस्तेमाल किया जाता है। इसके ब्लाउज़ और दुपट्टे में भी एंब्रॉयडरी काम किया गया है और ब्लाउज में तो कुछ मिरर काम भी किया गया है । यह लहंगे का आकार फीशकट होता है । जो ऊपर से थोड़ा सा फिट होता है और फिर फ्लेर होता है। आपको यह चनिया चोली बहुत ही पसंद आने वाली है । ईसे आप मिरॉ.कॉम पर से 1671 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो।

डिजाइनर बहुरंगी पारंपरिक चनिया चोली

अगर आपको कोई डिजाइनर चनिया चोली चाहिए तो फिर आप इस चनिया चोली को पसंद कर सकते हो। इस चनिया चोली के साथ आपको एक मैचिंग दुपट्टा भी मिल जाएगा। यह अब तक की सबसे सुंदर चनिया चोली है और आपके पास ये चनिया चोली तो होनी ही चाहिए। इस चनिया चोली को बनाने के लिए कॉटन फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है । इसका ब्लाउज और लहंगा फ्री साइज में ही आता है ताकि इसे आप अपनी साइज़ के अनुसार बना सको । लहंगा और ब्लाउज के ऊपर कुछ गामथी डिजाइन भी बनाई गई है जो बहुत ही आकर्षित लगती है। आप इस चनिया चोली में बहुत ही खूबसूरत दिखने वाले हो। इस चनिया चोली को आप जियोफेब.कोम पर से 3849 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो।

आपके लिए कुछ चनिया चोली के स्टाइल की टिप्स

आजकल ऑनलाइन भी बहुत सारी एक से बढ़कर एक सुंदर चनिया चोली मिल जाती है । समय के साथ चनिया चोली की स्टाइल में भी काफी सारा बदलाव आता है। अगर आपको ट्रेंड और फैशन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो हमने यहां पर आपके लिए चनिया चोली की स्टाइल के लिए कुछ टिप्स दिए हैं।

ए-लाइन लेहेंगा की जगह फ्लेयर्ड लेहेंगा को प्राथमिकता दें

हम आपको ए - लाइन की जगह फ्लेयर्ड लहंगा पसंद करने का सुझाव देते हैं। इसके पीछे की वजह भी बिल्कुल साफ है । जब आप नवरात्रि के दिनों गरबा खेलते है तब ए लाइन की जगह फ्लैर लहंगा ज्यादा अच्छा लगता है। फ्लैर लहंगा में गरबा खेलना भी ज्यादा आरामदायक रहता है।

सही आभूषण को पसंद करे

जब आप नवरात्रि के दिनों गरबा खेलने के लिए चनिया चोली पहन रहे हो तो फिर उस पर सही तरह के आभूषण पहनना भी उतना ही आवश्यक है। आमतौर पर महिलाए ऑक्सिडाइज के आभूषण पहनना पसंद करते हैं क्योंकि वह अन्य आभूषण के मुकाबले ज्यादा आकर्षित दिखते हैं। आपके शहर में भी इन ऑक्सिडाइज आभूषणों की कई सारी दुकानें होगी और अगर आप चाहे तो इसको किराए पर भी ले सकते हो ।

किराए पर लें

अगर आप नवरात्रि के हर दिन अलग - अलग चनिया चोली पहनना पसंद करते हो तो फिर आपको चनिया चोली को खरीदने की जगह उसको किराए पर ही लेना चाहिए। इससे आपके काफ़ी पैसे भी बच जाएंगे। एक काठियावाड़ी स्टाइल की चनिया चोली थी आपके पास होनी ही चाहिए ।

चनिया चोली को पहनने की रीत बदलें

जब हम चनिया चोली की बात करें तो महिलाएं उस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं देते कि उसे किस तरह से पहना जाए। आप एक ही चनिया चोली को कई अलग - अलग स्टाइल से पहन सकते हैं और हर स्टाइल से आप एक नया लुक पा सकते हो । आप एक ही चनिया चोली को कोई नई स्टाइल में दूसरी बार भी पहन सकते हो।

Related articles
From our editorial team

अंतिम बात

हम आशा करते हैं कि आपने पूरा अनुछेद पढ़ लिया होगा और अब तक अपने लिए एक बढ़िया सी चनिया चोली चुन ली होगी । अगर आप चनिया चोली आर्डर करने जा रही हैं तो आप ध्यान रखें कि वह आपके पास जितनी जल्दी हो सके इतनी जल्दी पहुंच जाए क्योंकि कई बार आपको उसमें कई बदलाव कराने पढ़ सकते है । साथ में हमने आपको जो भी बातें बताई हैं उनका भी जरूर ध्यान रखे । हमें उम्मीद है कि हमारा यह अनुच्छेद आपको पसंद आया होगा ।

Tag