Related articles

दिवाली पर कॉर्पोरेट तौफे देना क्यूँ जरुरी है?

सिर्फ बोनस देना ही दिवाली का मुख्य आकर्षण नहीं है

दिवाली पर सिर्फ बोनस देना एक पुरानी परंपरा हो चुकी है। आज की इस समय में कॉरपोरेट में काम करने वाला हर एक कर्मचारी दिवाली के लिए एक अच्छा कॉरपोरेट तौफा का बे सबरी से इंतजार करता रहता है। हालांकि बोनस भी अच्छा तोहफा है क्योंकि हर कोई अपने बैंक में ज्यादा पैसे क्यों नही चाहेगा? परंतु एक तोहफा ही है जो अपने कर्मचारियों के साथ जुड़ने का एक प्रमुख माध्यम है। अगर दिवाली जैसा बड़ा त्योहार है तो आप अपने क्लाइंट्स और विशेष ग्राहकों को भी तोहफा देकर खुश कर सकते हैं।

दिवाली एक प्रमुख त्योहार है और इसको बड़े धूमधाम से मनाना चाहिए

दिवाली ऐसे त्योहारों में आता है जो कि पूरे भारत के सभी प्रान्तों में काफी आनंद और दिलजस्पि से मनाया जाता है। यह वास्तव में एक ऐसा त्यौहार है जो पूरे भारत में सभी राज्यों में मनाया जाता है। इसीलिए इस त्योहार पर करपोरेट तोहफा देना बिल्कुल जायज है। तो इस दीवाली पर अपने तोफों के माध्यम से अपने कर्मचारियों के जीवन में प्यार, खुशहाली और समृद्धि बाँटे।

यह तौफ़े देना का निर्णय एक भावनात्मक रिश्ता पैदा करता है

बाकी निर्जीव वस्तुओं की तरह आप अपने कर्मचारियों को एक संपत्ति के रूप में नहीं देख सकते। अगर आप चाहते हैं कि आपके और आपके कर्मचारियों के बीच एक अच्छा रिश्ता बना रहे तो आपको उनको सदा खुश और आत्मविश्वास से भरा हुआ रखना पड़ेगा जोकि उनको उनका महत्व भी समझाए। तो इस दीवाली पर आप एक ऐसा तोहफा खरीदें जो कि आपके और आपके कर्मचारियों के बीच में भावनात्मक रिश्ता बनाने के लिए मददगार साबित हो।

दिवाली के मौके पर देने के लिए 10 बेहतरीन तोहफ़े

गोल्डन मेश स्पेशल नुत्तीस बॉक्स

Source www.amazon.in

मिठाई से बेहतर दिवाली के लिए कुछ और चीज है? हमने इसको अनोखा बनाने के लिए इसमें चॉकलेट्स का इस्तेमाल किया है। यहां हमने एक विशेष प्रकार का सफेद और डार्क चॉकलेट से बना गोलाकृति चॉकलेट का इस्तेमाल किया है जो कि एक गोल्डन मेस नुत्तीस बॉक्स में आता है। इस तौफे की एक विशेष बात यह है की, यह एक चमकीले गोल्डन बॉक्स में आता है जो कि देखने में काफी आकर्षक है। यह देखने में काफी सुंदर है और प्रतिक्षण आपको त्योहारों का मजा और अनुभूति देगा। इसमें लगे एक रेड स्टोन इसको और भी निखरता है। इस्तेमाल की में चॉकलेट नुत्तीस शाकाहारी है और दिवाली में देने के लिए बेहतरीन है। आमतौर पर बाजारों से मिलने वाला चॉकलेट बॉक्स से यह काफी खास है और यह आपके कर्मचारियों को काफी पसंद भी आएगा। आप इस गोल्डन मेस चॉकलेट बॉक्स को अमेज़न.इन से सिर्फ ५७२ रुपये में खरीद सकते हैं।

मोंक बुद्धा की मूर्ति

Source www.snapdeal.com

हालांकि हम कॉरपोरेट तौफे के लिए शो पीस का सलाह नहीं देते परंतु दिवाली के इस खास अवसर पर आप यह भव्य बुद्ध मूर्ति को दे सकते हैं जो कि दीवाली के लिए सबसे अच्छा है। यह भव्य मूर्ति मनुष्य के जीवन में शांत भावना और शांति का प्रतीक है, इसीलिए अगर आप यह अपने कर्मचारियों को देंगे तो एक अच्छा संदेश आप की ओर से उनको जाएगा। यह शोपीस अगरबत्ती होल्डर के रूप में भी उपयोग आ सकता है।

इस शो पिस की खास बात यह है कि इसके स्मोक कोन धुएं की वैक फ्लो का संरचना करते हैं जो कि दिखने में काफी सुंदर और आनंदमय है। ऐसे १० स्मोक कौन आपको इसमें मिलेगा। इसमें आने वाला एक स्पेशल कोन को अगरआप इसके दिए गए ऊपरी हिस्से में रखेंगे तो , इसमें से धुआं निकलेगया। यह एक झरने की तरह होगा जो कि एक रिवर्स डायरेक्शन में बहता रहेगा और यह देखने में काफी अद्भुत पर मैजिकल अनुभूत होगा। आप इस अद्भुत मूर्ति को स्नापडील.कॉम से सिर्फ १४९ रूपय में ले सकते हैं।

4 इन 1 गोल्ड पेरसोनालाइस्द तोहफा सेट

Source www.igp.com

क्या आप इस दिवाली पर ऐसे तोफे देने के बारे में सोच रहे हैं जो कि संपूर्ण हो और जिसमें काफी छोटे छोटे तौफे शामिल हो? अगर आपका जवाब हां है तो ,आप निश्चित रूप से हमारे इस तौफे को जरूर पसंद करेंगे। यह फोर इन वन पेर्सोनालाइसड तौफे का सेट है जो कि गोल्डन एसेंस के साथ आता है। इसमें आपको एक गोल्डन की चैन, एक सेव् की आकृति टेबल क्लॉक, गोल्डन सिल्वर बॉल पॉइंट पेन और एक व्यक्तिगत रूप से कस्टमाइज किया हुआ कार्ड होल्डर मिलेगा।

यह चार ऐसे कॉरपोरेट गिफ्ट है जो कि पूर्ण रूप से बेहतरीन और सबसे कॉमन है और आप यह सब चार तोफे एक ही साथ एक ही बॉक्स में आप ले रहे हैं, कितना अद्भुत है ना! आप इसमें दिए गए कॉर्ड होल्डर और कि चैन को व्यक्तिगत रूप से कस्टमाइज भी कर सकते हैं। आप इसको आइजीपी.कॉम से ११६० रूपय मे खरीद सकते है|

भगवान गणेशा जी की रॉक स्लेट और टील लाइट कॉम्बो

Source www.giftcart.com

एक भारतीय होने के नाते हम सब जानते हैं कि दिवाली के इस पावन अवसर पर हम प्रभु श्री गणेश और देवी लक्ष्मी जी की पूजा करते हैं। इसलिए इस परंपरा को वजाए रखते हुऐ आप को इससे संबंधित एक तौफे के बारे में आपको बताएंगे। हमने आपके लिए एक सुंदर प्रभु गणेश जी की रॉक स्लेट का चयन किया है। इसमें दिए गए दो टील लाइट इसको और भी खास बनाता है। या तोहफा आप के कर्मचारियों के लिए एक चीर स्मरणीय तोहफा बन कर रह जाएगा और यह एक सकारात्मकता का भावना भी उत्पन्न करेगा। रॉक स्लेट से लेकर टिल लाइट तक इसमें दिए गए हर एक सामग्री काफी सुंदर और अच्छा है। वास्तव में यह दीवाली के लिए एक श्रेष्ठ उपहार है। आप इसको गिफ्टकार्ट. कॉम से ८४९ रुपये में खरीद सकते है।

दिवाली के लिए विशेष रूप से बना " गोल्डेन बाउल सेट"

Source www.giftalove.com

दिवाली के अवसर पर मिट्टी के बर्तन देना सुन ने में थोड़ा पुराना ख़यालों का लगता है, परंतु वह मिट्टी के बरतन अगर देखने में काफी प्रभावशाली और एंटीक हों तो? हमने आपके लिए एक विशेष प्रकार का गोल्डन बाउल सेट का चयन किया है जो कि आपके क्लाइंट और कर्मचारियों को काफी खुशी देगा। हम आपको विशेष रूप से प्रोत्साहित करेंगे की आप यह खास तौफा आपके क्लाइंट्स को दीजिये। यह बाउल चुनिंदा करिगोरियों से बनाया गया हैं और इस मे एक सजीला चम्मच भी दिया गया है। यह बाउल देखने मे काफी एंटीक दिखता हैं और खास रेड वेलवेट बॉक्स में आता है। यह तोहफा घर सजाने के लिए सबसे बेहतर है। हम आपको सलाह देंगे कि आप इसमे एक टैग लगा ले क्योंकि आप इसे कस्टमाइज नहीं कर सकते। आप इस बाउल और चम्मच सेट को गीफतालव.कॉम से ४४९ रूपय मे खरीद सकते है|

एक दिवाली ग्रीन सर्प्राइज़ सेट जो की आपके कर्म चरियों को चौंका देगा

Source www.fnp.com

दिवाली के अवसर पर अनोखी और ब्याबाहरिक तोफों का सबसे अधिक प्रचलन है, इसलिए हम आपको कुछ ऐसे तोफों के वारे में भी जरूर बताएंगे। हमने आपके लिए दिवाली ग्रीन सरप्राइज तौफा का चयन किया है जिसमे काफी छोटे छोटे तौफे भी शामिल है। इस संपूर्ण तौफे में आपको दो हरे रंग के मग, दो लेयर के लकी बंबू, दो हरे रंग के कच से बने मोमबत्ती होल्डर| यह तौफा एक अनोखी थीम बार बना है जो की आपके कर्म चरियों को काफी पसंद आयेगा| यह तौफा एक सकारात्मक शक्ति का प्रसार करता है| यह तौफ़े को आप कस्टमाइज भी कर सकते है और इसमे से आप मन चाहा चीज़ को निकाल भी सकते है| इसको उपहार मे देने के लिए आप को कम कम से ३० पीस का ऑर्डर करना होगा और आप यह एफएनपी.कॉम से १३३९ रूपय मे ले सकते है|

चॉक्लेट्स और कॉफ़ी के गिफ्ट हांपर

Source www.igp.com

एक गिफ्ट हांपर की जगह और कोई तौफा नहीं ले सकता | इसलिए हम ने आपके लिए ऐसे ही गिफ्ट हांपर लाये है| अब वारी है चाय और कॉफी के गिफ्ट हांपर की | ऐसी बेहतरीन हांपर को कोई भी पाने को चाहेगा| इस गिफ्ट हांपर मे आपको हर्षि के कूकिस अँड क्रीम बार,जूते पोटली,स्टील मग ढक्कन के साथ, और नेस्कैफ़े का ३ इन १ रिच अरोमा का पैकेट मिलेगा (४ चीज़ें)| क्या आप को नहीं लगता की यह दिवाली पर सबसे स्वादिष्ट और अच्छा तौफा होगा| हालांकि पहले पहले यह कॉर्पोरेट तौफो के टाइप के लिए अनोखा होगा परंतु समय समय मे ट्रेंड भी बदल रहा है| आप इस हांपर को आईजीपी.कॉम से ७१० रूपय मे ले सकते है|

डु इट यौरसेल्फ दिवाली रंगोली स्टेंकिल

Source www.giftcart.com

क्या आप दिवाली पर अपने कर्म चरियों के लिए एक सरल तौफ़े का चयन कर न चाहते है? अगर आपका जवाब हां है तो आप यह दिवाली रंगोली स्टैंसिल गिफ्ट को जरूर चेक करें। दिवाली में हर कोई रंगोली बनाता है परंतु समय समय में यह एक थका देने वाला कार्य भी हो जाता है। इसलिए हमने आपके लिए यह स्टेनसील चुना है ,जो कि आपका काफी समय और मेहनत को बचा लेगा। यह लकड़ी से बना हुआ है और आपको सिर्फ इतना ही करना है कि इसको आप जमीन के ऊपर रख दे और इसके ऊपर आप अपना मन पसंदीदा रंगों का प्रयोग करें। इसके बाद यह स्टैंसिल स्वतः फूलों की आकृति का रंगोली आपके जमीन पर बना देगा और आपका काफी समय भी बन जाएगा। ,इस से बनने रंगोली का डिजाइन बहुत ही अच्छा है और यह बनाने में भी बहुत ही सरल है। इस तौफ़े को आप गिफ्टकार्ट.कॉम से ५९० रूपय मे खरीद सकते है|

मल्टी कलर गनेशा डोर हंगिंग

Source www.myflowertree.com

दिवाली की टीम को मद्देनजर रखते हुए हमने आपकी पिक अनोखी तोहफा का बहुत ही सावधानी से चयन किया है। यह एक मल्टी कलर गणेशा डोर हैंगिंग है जो कि एक सजाने वाले सामग्री की तरह दिवाली पर उपयोग किया जा सकता है। प्रभु गणेश जी की यह उपहार आपके दिवाली के लिए एक बेहतरीन तोहफा साबित हो सकता है। इसमें दिए गए की रिंग्स आपको किसी भी दरवाजे पर हैंगिंग के लिए मदद करेंगे। हुम आपको यह सलाह देंगे कि आप यह तौफे को आप अपने घर के मेन दरवाजे पर लटकाये। इसमें बना हुआ गणेश जी का आकृति कई सारे मनको को लेकर बना हुआ है। इस के आखिर में दो छोटे-छोटे घंटिया दी गई है। आपको इस पैक में दो ऐसे तौफे मिलेंगे जो कि आपके दिवाली को सुभमय बनाएंगे। आप इस तौफ़े को माइ फ्लावर ट्री.कॉम से ४९९ रूपय मे खरीद सकते है|

दिवाली के लिए इंफिनिटी मिरर लैंप

Source www.bigsmall.in

दिवाली एक रोशनी का त्योहार है ,इसलिए इसी आलोक से प्रेरणा लेकर हमने एक ऐसे ही तौफे का चयन किया है। यह एक इंफिनिटी मिरर लेंप है। आप इसको अपने खास क्लाइंट को भी दे सकते हैं जो कि आपका उनके ऊपर एक प्रभावशाली व्यक्तित्व का छाप छोड़ेगा, और यह आप के कंपनी के लिए अच्छा भी होगा। यह ५ अलग अलग आकृतियों और डिजाइन मे आता है।जो स्टार, क्लाउड, हॉट, क्रिसमस ट्री और पाइनएप्पल है। आपको हम यहां प्रोतसहित करेंगे कि आप पाइनएप्पल डिजाइन का चयन करे क्योंकि यह 'कलश' के भांति दिखता है जो कि हिंदू परंपरा और संस्कृति से मैच करता है। उन्होंने इसमें खासतौर का डिजाइन और एलईडी लाइटों का इस्तेमाल क्या है जो कि एक असीम दीपका भ्रम सृष्टि कर्ता है। यह पूरा तोहफा दिखने में काफी सुंदर और आकर्षक लगता है। आप इस आश्चर्यजनक तोहफे को बिग्समॉल.इन पर १०९९ रूपय में खरीद सकते हैं।

सबसे कारगार और प्रभाबशाली तौफा बोनस में

ऊपर में दिए गए सभी तोहफे दिवाली के लिए बहुत ही खास तोहफे हैं। परंतु एक समय के बाद यह सब तोहफ़े काफी साधारण हो जाएंगे। अगर आप कुछ अनोखी और प्रभावशाली आइडिया के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। यह बातें आपके कर्मचारियों के लिए बेहतर तौफा चयन करने मे काफी मदद करेगा। हमने नीचे कुछ आइडियों के बारे में जिक्र किया है जो कि आप इस दीवाली पर अपने कर्मचारियों को कॉरपोरेट तोहफा की तरह दे सकते हैं।

कंपनी के छुट्टियों को छोड़ कर बोनोस व अतिरिक्त छुट्टियाँ

प्रत्येक कंपनियों का अलग-अलग पॉलिसी होता है उनके कर्मचारियों की साल भर की छुट्टी को लेकर। कई सारे कंपनियों में छुट्टी को लेकर काफी कड़े नियम होते हैं जो कि एक कर्मचारी के लिए बदलना भी बहुत मुश्किल है। इसलिए क्यूँ न आप आप अपने कर्मचारियों को दिवाली के बोनस के तौर पर एक या दो छुट्टी दे दें? यकीन मानिए यह छुट्टियाँ उनके लिए काफी अद्भुत तोहफा साबित होगा।

दिवाली के लिए बने स्वतंत्र गिफ्ट कार्ड

आमतौर पर गिफ्ट कार्ड आप तभी इस्तेमाल कीजिए जब आपके पास तौफ़े चयन करने का कोई भी विकल्प ना हो। आप एक निश्चित राशि और निश्चित वेबसाइट का गिफ्ट कार्ड चयन कर सकते हैं जो कि आप के कर्मचारियों के लिए अच्छा तोहफा साबित होगा। भारत के हर बड़े बड़े शॉपिंग वेबसाइट यह गिफ्ट कार्ड की सुविधा देते हैं। आप बड़े बड़े कोंपनियों का गिफ्ट कार्ड्स भी अपने कर्म चरियों को दे सकते है।

अपने कर्म चरियों के परिवारों को अतिरिक्त स्वास्थ सेबाए देना

भारत के ज्यादातर कंपनिया उनके कर्मचारियों के लिए कुछ स्वास्थ्य सेवाओं का प्रबंधन करके रखते हैं। हालांकि उन कंपनियों में सिर्फ कुछ ऐसे कंपनी है जो कि उनके कर्मचारियों के परिवार के लिए भी स्वास्थ्य सेवाएं का प्रबंधन करते हों। अगर आपका कंपनी भी आप के कर्मचारियों के परिवारों का स्वास्थ्य सेवा का प्रबंधन नहीं करता है तो आप यह प्रबंधन एक दिवाली के तोहफे पर आप अपने कर्मचारी को दे सकते हैं। यह आईडिया आपके और आपके कर्म चरियों के बीच एक बेजोड़ व मजबूत रिश्ता बना देगा|

Related articles