Related articles

औरतें बैग्स को इतना पसंद क्यों करती हैं?

Source www.google.com

हर महिला बैग्स की एहमियत को अच्छे से समझती है। वो इस बात को अच्छी तरह से समझती है कि बैग्स किसी खास मौके या फिर किसी खास उत्सव पर कैसे इस्तेमाल करना है। इसके लिए वह हमेशा कुछ पैसे खर्च ने के लिए भी तैयार रहती हैं। अगर वह कॉलेज स्टूडेंट है या फिर कोई बिजनेस वूमेन, स्टाइलिश बैग हमेशा उनकी लुक को पूरा करता है। बढ़ती हुई सोशल इंडिपेंडेंस के साथ महिलाओं के लिए बैग्स का होना उनका फैशन स्टेटमेंट बन चुका है।

हैंडबैग्स सिर्फ एक स्टाइल स्टेटमेंट नहीं है बल्कि महिलाओ के बहुत ही काम आने वाली चीज़ है। कई बार इनका डिजाइन महिलाओं की जरूरत के हिसाब से किया जाता है। इसमें बहुत अलग अलग कंपार्टमेंट होते हैं जैसे कि मेक अप रखने के लिए, क्रेडिट कार्ड रखने के लिए या फिर कुछ और जरूरी सामान रखने के लिए। हर महिला यह चाहती है कि वह अपनी सहेलियों में फैशन आइकन बन जाए और हर कोई उसकी बैग की तारीफ करें। इसको लेकर बहुत से स्टोरेज बने हुए हैं।

4 टिप्स जो आपकी स्टाइलिश और प्रैक्टिकल बैग चुन ने में मदद करेगा।

Source www.google.com
  • ध्यान रखें कि यह आरामदायक हो
    जब भी आप कोई बात चुने जाए तो इस बात का ध्यान रखें कि आपको वो बैग किस इवेंट के लिए चाहिए। उदाहरण के लिए, अगर आप नाइट आउट कर रहे हैं तो आपको शोल्डर स्ट्रैप बैग चाहिए अगर आप किसी लंच पर जा रहे हैं तो आपको क्लच का इस्तेमाल करना चाहिए।

  • सही आकार और साइज का ध्यान रखें
    हैंडबैग चुनते समय इस चीज का ध्यान रखें कि इसका साइज आपके शरीर के बॉडी टाइप के साथ मैच होना चाहिए। अगर आप छोटे हैं तो आपको छोटे बैग लेने चाहिए जो आपकी आउटफिट के साथ मैच करें। पर अगर आप हाइट में लंबी है तो आप मिड साइज या बड़े हैंडबैग चुन सकते हैं। अगर कोई बैग आपकी बॉडी के साथ मैच ना करें तो यह देखने में अच्छा नहीं लगता।

  • न्यूट्रल रंग के बैग चुने
    बैग का चुनाव करते वक़्त आप जितना हो सके न्यूट्रल रंग चुने। जैसे कि सलेटी, काला या न्यूड रंग। चमकदार रंग के बैग कुछ ही ड्रेसेज के साथ मैच करते हैं और इसलिए इनको किसी खास मौके पर ही लिया जा सकता है।

  • अपने बजट का ध्यान रखें
    आज के समय में बहुत से हैंडबैग्स मिल जाते हैं। पर सबसे जरूरी है आपका बजट। तो हमेशा इसके इर्द-गिर्द ही रहे। इस बात में कोई शक नहीं है कि हम सबको लग्जरी आइटम पसंद होती है पर उसी समय हम सबको अपने बजट के साथ भी सामंजस्य बिठाना पड़ता है। हमारी आप से अपील है कि जब भी हैंड बीसी बैग्स चुने तो अपनी जेब का खास ध्यान रखें।

10 बेस्ट ब्रांडेड बैग्स ऑनलाइन वो भी स्टाइलिश महिलाओं के लिए

कोच हैंडबैग्स

Source luxury.tatacliq.com

कोच बैग्स सबसे मशहूर और पसंद किए जाने वाले बैग्स में से एक हैं। इन बैग्स की कीमत लो से मिड हंड्रेड के बीच की है। कुछ वारियटी तो 400 डॉलर्स तक भी मिल जाते हैं। किसी भी अन्य डिजाइनर बैग से अलग कोच बैग्स बहुत से समान को रखने के लिए बनाए गए हैं। यह बहुत ही स्टाइलिश महिलाओ की पहली पसंद है। इस बैग का कपड़ा बहुत ही किफायती और अच्छी क्वालिटी का हुआ जो लंबे समय तक चलता है अगर इसकी खास देखभाल की जाए। कोच चार्ली 28 शोल्डर बैग कम्पनी के सबसे खास डिजाइन में से एक है। यह बहुत जगह वाले, हलके वजन वाले लेदर बैग्स है। इनको क्रॉस बॉडी करके या फिर कंधे पर सिर्फ एक तरफ भी टांग सकते हैं। इस बैग की डिमेंशन 28*11.5*18.5 जो कि एक परफेक्ट मिड साइज का बैग है। इसका न्यूट्रल रंग किसी भी पोशाक के साथ मेल खा जाएगा। इस बैग को 25000/- रुपए में टाटाकलिक से खरीदा जा सकता है।

केट स्पेड हैंडबैग्स

Source www.darveys.com

केट स्पेद बैग्स सन 1993 में चलन में आए थे और इनके मार्केट में आते ही यह सब लोगो को काफी पसंद भी आए। सबसे खास बात तो यह है कि इं बैग्स की रुचि आजतक लोगों के दिलों में बरकरार है। यह पॉलिश्ड और क्लासिक बैग्स किसी भी पोशाक के साथ अच्छे लगते हैं। इनके बेहतरीन रंग और मॉडर्न डिजाइन किसी भी लुक में स्टाइल स्टेटमेंट की तरह से कामर करते हैं। डिजाइनर फैशन की दुनिया में यह बैग्स किसी स्टेटस सिंबल से कम नहीं है। नाइट रोज इमलिन छोटा कंथे का बैग फूलों वाले पैटर्न को इस्तेमाल करके शुद्ध लेदर से बना हुआ है। इस बैग में सिर्फ एक कंपार्टमेंट है और एक लम्बी चैन स्ट्रैप है। इस्कोर उठनात बहुत ही आराम दायक है। बैग के सामने की तरफ कम्पनी का एक मार्क भी लगा हुआ है इस बैग को मात्र 26500/- रुपए में दरवेज से खरीद सकते हैं।

सत्य पौल बैग्स

Source www.ajio.com

सत्य पौल एक भारतीय डिजाइनर है जो कि खास साड़ी, कुर्ती, हैंडबैग्स और क्लाचेस डिजाइन करते हैं। यह ब्रांड आदमियों के लिए भी काफी सारे प्रोडक्ट बनाता है जैसे कि नेक टाई, बेल्ट्स और कफ लिंक्स। यह ब्रांड इसके चमकदार रंग और भारतीय प्रिंट्स की वजह से मशहूर है। इनका फ्लोरल प्रिंट वला तोट बैग इसके खूबसूरत पैटर्न की वजह से बहुत ही मशहूर है। इस बैग की खासियत यह है कि यह काफी जगह वाला है साथ ही इसमें एक कंपार्टमेंट और एक पॉकेट बाहर कि तरफ है। इस की स्ट्रैप आसानी से उतारी का सकती हैं और एडजस्ट भी की जा सकती हैं। इसको शोल्डर और स्लिंग बैग दोनों तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। यह बैग 2877/- रुपए में ऑजिओ पर खरीद सकते हैं।

हाईडिजाइन बैग्स

Source hidesign.com

हाईडिजाइन पांडिचेरी पर आधारित एक लेदर का समान बनाने वाला ब्रांड है। इसको डॉ दिलीप कपूर ने शुरू किया था। डॉक्टर दिलीप कपूर यूनाइटेड स्टेट्स के रिटर्न है। पहले यह बैग अमेरिका और यूरोप की कंपनियां बनाती थी।   इस लिए बैग बहुत ही टैलेंटेड कारीगरों द्वारा हाथ से बनाए जाते हैं। इसमें इस्तेमाल की जाने वाली लेदर बहुत ही अच्छी क्वालिटी की होती है। फुशिया फ्लावर एंबोज्ड हैंड बैग बहुत ही सुंदर सब्जियों के रंग इस्तेमाल किए हुए लेदर हैंडबैग है। यह टोट बैग नीले, लाल और ब्राउन रंग में मिल जाता है। इसमें एक मेन कंपार्टमेंट और बहुत छोटे-छोटे पॉकेट्स है इसकी डायमेंशन 37 * 27* 10.5 सेंटीमीटर है। यह खूबसूरत बैग हाइड साइन की वेबसाइट पर डिस्काउंट के साथ 6896/- रुपए में मौजूद हैं।

मिषेल कोर्स बैग्स

Source www.michaelkors.global

माइकल कोर्स एक विश्व प्रसिद्ध, पुरस्कार विजेता लक्जरी फैशन ब्रांड है। उनके बेचे जाने वाले उत्पादों में एसेसरीज, फुटवियर, ज्वैलरी, घड़ियां, कपड़े, आईवियर और खुशबू वाले उत्पाद शामिल हैं। एमके हैंडबैग बड़े साइज के होते हैं और लेटेस्ट डिजाइन के बने होते है। वे न केवल हस्तियों के बीच लोकप्रिय हैं, बल्कि कामकाजी महिलाओं के बीच भी हैं क्योंकि बैग परिष्कृत हैं और किसी भी पोशाक के साथ अच्छी तरह से जोड़े हैं। यह बैग्स असली लेदर के साथ बनाए जाते हैं लेकिन अन्य विकल्प भी हैं जैसे साबर, पॉलिएस्टर और बहुत कुछ। माइकल कोर्स बैग फैशन स्टेटमेंट पीस हैं जो किसी भी महिला की अलमारी का एक हिस्सा होना चाहिए। इस लोकप्रिय ब्रांड से मर्सर गैलरी मीडियम लोगो शोल्डर बैग कंपनी के क्लासिक, परिष्कृत डिजाइनों को प्रदर्शित करता है। उच्च गुणवत्ता वाले कैनवास के साथ निर्मित यह भूरे और सफेद रंगों में उपलब्ध है। गोल्ड-टोंड हार्डवेयर बैग के न्यूट्रल रंगों के एकदम विपरीत है, जिससे यह आपकी अलमारी में एक आवश्यक हिस्सा है। इसे ऑफिशियल एमके वेबसाइट पर 33,000 रुपये में खरीदा जा सकता है।

कावाल्ली बैग्स

Source luxury.tatacliq.com

कावाल्ली एक इटली पर आधारित ब्रांड है जिसे रॉबर्टो कावल्ली ने फ्लोरेंस में 1970 में बनाया था। यह रेडीमेड कपड़े, घड़ी, हैंडबैग्स, मेकअप, परफ्यूम, जूते, ज्वेलरी आदि बनाते हैं। इनके सभी प्रोडक्ट्स लेटेस्ट डिजाइन,अच्छी क्वालिटी के कपड़े का इस्तेमाल करके बनाए जाते हैं। कावाल्ली क्लास गोल्ड मीडियम टॉट बैग  दिवा कलेक्शन से एक क्लासिक बैग है। यह शुद्ध लेदर सें निर्मित बैग आपके स्टाइल में ग्लैमर को जोड़ेगा। इसके बकल पर गोल सांप की आकृति बनी है। यह बैग साइज में बड़ा है और कासुल लुक के लिए एकदम सही है। आप इसे टाटा क्लिक से मात्र 30500 रुपए में खरीद सकते है।

कोशनेले बैग्स

Source luxury.tatacliq.com

काेशनेले इटालियन मूल का एक लग्जरी ब्रांड है जो कि बैग्स और एक्सेसरी बनाता है। इस ब्रांड को मेज्जियरी परिवार ने सन् 1978 में पर्मा में स्थापित किया था। इस ब्रांड के प्रोडक्ट्स की फिनिशिंग और डिटेलिंग बहुत ही बेहतरीन होती। इनके डिजाइन और क्वालिटी एकदम लेटेस्ट ट्रेंड के हिसाब से निर्मित किए जाते हैं। बेशक यह इतना मशहूर ना हो पर इसको एक बार चेक करना तो बनता ही है। कोशनेल ग्रेप एसेंशियल बैग एक बड़े साइज का बैग है जो को किसी भी त्यौहार या फंक्शन के लिए बहुत ही बेहतरीन है। यह शुद्ध लेदर के साथ निर्मित है। इसका मनमोहक ग्रेप क्लर सुनहरी मेट फिटिंग्स के साथ किसी भी पोशाक के साथ मैच करेगा। इस बैग को टाटा क्लिक से मात्र 26500/- रुपए में खरीदा जा सकता है।

द हाउस ऑफ तारा

Source www.thehouseoftara.co.in

द हाउस ऑफ तारा एक प्रसिद्ध भारतीय ब्रांड है जो कि ओखला इंडस्ट्रियल एरिया, नई दिल्ली में मौजूद है। यह कम्पनी ट्रैवल बैकपैक, मैसेंजर बैग्स,स्लिंग बैग्स, डफेल्स से लेकर लैपटॉप बैग्स तक हर तरीके के बैग्स के निर्माता हैं। बैग्स के साथ इनकी डिजाइन की हुए ज्वेलरी, क्लाच, होम डेकोर आइटम भी बहुत प्रसिद्ध हैं। इनके डिजाइन फ्रेश और हटके होते है। इनके लेदर बैग्स बहुत ही स्टाइलिश होते हैं। यह ओरिजिनल लेदर से डिस्ट्रेस फिनिश के साथ बनाए गए है जो कि बहुत लंबे समय तक चलते है। इं बैग्स में 2 कंपार्टमेंट और 2 ज़िप वाली पॉकेट होती है जो अच्छी क्वालिटी के प्रिंटेड लाइनिंग के साथ लैस होती है। यह बड़े साइज के बैग्स किसी भी कार्य के लिए बहुत आराम दायक तरीके के साथ इस्तेमाल किए जा सकते हैं। इनके रंग बहुत आकर्षक और न्यूट्रल होते है। इनमे एक लेदर का टेसेल भी जुड़ा है। इनको आप हाउस ऑफ तारा वेबसाइट से मात्र 5399/- रुपए में खरीद सकते हैं।

लिनो परोस हैंडबैग्स

Source www.ajio.com

लीनो पेरोस भारत के प्रसिद्ध हैंडबैग ब्रांड्स में से एक है। यह ब्रांड 1999 में बनाया गया था। यह ब्रांड्स कस्टमर्स को इनके बेहतर क्वालिटी और खूबसूरत डिजाइन की वजह से पसंद है। जैसे कि कंपनी खुद से मैन्युफैक्चरिंग करती है तो इस लिए इसके भाव भी बाकी ब्रांड्स से काफी हद तक कम हैं। लीनो परोस टेक्सचर हैंडबैग्स का गुलाबी स्तब्ध करने वाला मिड साइज का हैंडबैग काफी किफायती है। यह आसानी से अलग होने वाली स्ट्रैप के साथ आता हैं। इसको कांधे पर टांग सकते हैं और क्रॉसबॉडी भी पहन सकते हैं। यह बैग सिंथेटिक मटेरियल से बना है,इसकी चैन इत्यादि सुनेहरी रंग की है और सामने की तरफ कम्पनी कि मोहर लगी हुई है। इसको ऑजिओ से मात्र 4995/- रुपए में खरीदा जा सकता है।

केल्विन क्लाइंस हैंडबैग्स

Source www.amazon.in

कलाइंस एक ग्लोबल लाइफस्टाइल ब्रांड है जो कि खास करके परफ्यूम्स, ज्वेलरी और रेडी मदे कपड़े डिजाइन करता है। इस ब्रांड को डिजाइनर केल्विन कलाइंड और बेरी के. श्वार्ट्ज ने 1968 में बनाया था। इसके डिजाइंस काफी बोल्ड, स्टाइलिश और मनमोहक होते है। इनका सी के सनॉमा बब्बल लैंब वूवन स्माल चैन टोत बैग में एक ही कंपार्टमेंट है और यह न्यूट्रल ब्राउन और काले रंग में मौजूद है। इसका स्ट्रैप अलग हो सकता है और इसको चाहे कांथे पर टांगो या फिर क्रॉस बॉडी करके पहनो। इसको अमेजॉन पर 23800/- में खरीदा जा सकता है।

बोनस आईडिया:अपने ब्रांडेड हैंड बैग्स का ध्यान कैसे रखें?

Source www.google.com

बिखरा हुआ और सना हुआ बैग कभी भी फैशनेबल नहीं होता है। इसे स्टाइलिश रखने के लिए और इन के जीवन को बढ़ाने के लिए अपने बैगों की देखभाल करना महत्वपूर्ण है। यहाँ कुछ सुझाव दिए गए हैं ताकि आपके बैग को बनाए रखा जा सके।


  • अपने चमड़े को जानें: विभिन्न प्रकार के चमड़े होते हैं जिन्हें अलग-अलग तरीकों से बनाए रखना और साफ करना होता है। इसलिए आप अपने बैग के चमड़े को ध्यान से रखें।

  • एक कॉस्मेटिक थैली का इस्तेमाल करें: अपने बैग के अंदर सफाई रखने के लिए अपने मेकअप को एक छोटे पाउच में डाल कर रखे। इस सीधा कंपार्टमेंट में खुला ना रखें।

  • अच्छी तरह से स्टोर करें: चमड़े की थैलियों को एक ठंडी, अंधेरी और सूखी जगह पर रखें। उनको धूल मिट्टी से दूर रखें। आप अपने बैग को स्टोर करने के लिए एक प्राकृतिक फाइबर तकिया का उपयोग भी कर सकते हैं। अपने बैग के आकार को धारण करने के लिए टिशू के साथ बैग को स्टफ करें।

  • उन्हें सावधानी से साफ करें: एक साफ सूखे कपड़े का उपयोग करके सफाई करना आपके बैग के लिए चमत्कार करेगी। अपने बैग को साफ करने के लिए कभी भी घरेलू क्लीनर का उपयोग न करें, इसके बजाय उच्च गुणवत्ता वाले चमड़े के क्लीनर का इस्तेमाल करें। अपने थैलों को लचीलापन बहाल करने और इसे दरारें से मुक्त रखने के लिए अपने चमड़े को कंडीशन करें।

  • पानी से बचें: पानी और चमड़ा का कोई भी मेल नहीं हैं, इसलिए बारिश में अपने बैग को गीला होने से बचें।

  • हमेशा एक ही बैग रखना कम करें: बैग को नुकसान कम करने के लिए समय-समय पर बैग स्विच करें।

  • ध्यान से साफ करें: अपने दाग को जानें! यदि यह एक ताजा स्याही या गंदगी का दाग है, तो इसे सफेद रबड़ से मिटा दें। ग्रीस के दाग़ हटाने के लिए इस पर टेलकम पाउडर लगा एं। पेशेवरों के लिए जिद्दी दाग ​​छोड़ दें, वे सबसे अच्छे से जानते हैं और आपके बैग के दागों को साफ कर देंगेबौरबाइज नया जैसा बना देंगे।

Related articles

From our editorial team

अधिक इस्तेमाल ना करें

हम आशा करते हैं कि आपने पूरा अनुछेद पढ़ लिया होगा और अपने लिए एक बेहतरीन बैग चुन लिया होगा । अंत में हम आपको यही बताना चाहेंगे कि अगर आप कोई भी बैग ले तो उसे आप ज्यादा इस्तेमाल मत करें या फिर रोज-रोज इस्तेमाल मत करें । इन्हें ज्यादातर किसी पार्टी या किसी अवसर पर इस्तेमाल करें । ऐसा करने पर इन्हें कम डैमेज होगा और इनका प्रीमियम लुक ऐसे ही बना रहेगा ।