Related articles

अपने बहन के साथ फ्रेंड्शिप डे कैसे मनाया करे

एक बहन के लिए बहन सबसे खास इंसान है, वह प्यार और स्नेह कि पात्रि है। वह हमारे सबसे अच्छे करीबी दोस्त है। जब हमारे बॉय फ्रेंड या किसी क्रश की बात आती है तो उसके ऊपर हम अपनी बहन से ही सलाह मशवरा करते हैं। वह हमारे नटखट पन और शरारत का हिस्सेदार भी होती है और समय पड़ने पर हमको उन मुसीबतों से भी निकालती हैं, जिसमें हम बुरी तरह फस जाते हैं। वह अपनी सबसे पसंदीदा टॉप और अत्र को भी हमें इस्तेमाल करने के लिए देती है। इसलिए हमारी प्यारी बहन के लिए एक खास तोहफा तो बनता ही है!

आपके बहन को कैसा तौफा पसंद है?

हर एक इंसान का अलग-अलग पसंद होता है। इसीलिए यह कोई आश्चर्य की बात नहीं होगा कि आपकी बहन का एक अनोखी पसंद हो ,क्योंकि वह तो लाखों में एक है और इसी बजह से इनकी पसंद बहुत ही खास होती है। अब आपका कर्तव्य बनता है कि आप कैसे उनको खुश करें और यह बताएं कि आपकी जिंदगी में उनका कितना गुरुत्व है। ऐसा कोई तोहफा दें जो कि उनको वाकई में पसंद हो! अगर आपको पता नहीं है कि आप अपने बहन को क्या दें, तो हम आपके लिए लाए हैं १० चुनिंदा तोहफे जिससे आपकी मदद हो सके।

उसकी व्यक्तित्व से मिलने वाला तोहफा

आप सदैव चाहेंगे कि आप अपने बहन को इस पफ्रेंड्शिप डे पर एक खास अनुभूति दें। इसलिए आपको एक ऐसा तोहफा का चयन करना पड़ेगा कि जो उनकी व्यक्तित्व से मैच करता हो। यह तोहफा उनकी व्यक्तित्व को निखारेगा और अच्छे गुणों को प्रदर्शित करेगा! इसके अलावा यह न बल्कि उनको एक अद्भुत अनुभूति देगा परंतु वह क्रेडिट भी देगा जिसकी बदौलत आप भविष्य में अपनी बहन से किसी भी कार्य में सहायता मांग सकती है।

उसकी पसंद को जाने

अपने बहन की पसंद को जानना बहुत ही जरूरी है! आप चाहे जो भी तोहफा दें परंतु वह आपकी बहन की पसंद का होना चाहिए। उनकी पसंद का तोहफा ना बल्कि फ्रेंडशिप डे के लिए एक बेहतरीन तोहफा होगा परंतु यह आपको भविष्य में भी काफी ज्यादा मदद देगा! यह बिल्कुल भी ना भूलें कि आपकी बहन आपके त्वचा की हमेशा कैसे ख्याल रखती हैं।

ऐसा तोहफा जो उनको चौंका दे

एक तोहफे में सरप्राइस का होना बहुत जरूरी है। एक अनुमान लगाया जाने वाला तोहफा वास्तविक रूप में काफी बोरिंग और दिलचस्पी वाला नहीं होगा। इसलिए आप कुछ ऐसा तोहफा दें जो कि आप के बहन को खुसी से चौंका दे और आश्चर्यभूत कर दे। तोहफा ऐसा होना चाहिए कि जब वह अपने तोहफे को खोल रही होगी तो वह एक खास अनुभव को महसूस करे । तोहफे के पाने के बाद वह आपको धन्यवाद देगी कि आप उनकी बहन है।

आपके बहन को इस फ्रेंडशिप डे मे देने के लिए 10 बेहतरीन तौफ़े

हम समझ सकते हैं कि आपके लिए आपके बहन के वास्ते एक तोहफा खरीदना कितना मुश्किल काम है। हो सकता है आप अपनी बहन को क्या तोहफा दें और क्या तोहफा ना दें उसमें भ्रमित हो रही हो। हम यह भी अच्छे से जानते हैं कि, करने के मुकाबले बोलना कितना आसान है। इसलिए हमने बहुत मेहनत करके आपके लिए कुछ ऐसे तोफों के सूची तैयार किया है जिसको पाकर आपकी बहन बहुत ही खुश हो जाएगी।

फ्रेंड शिप डे मे बहन को दें' यू आर माइ सौल सिस्टर- बाम्बू वूड नोटेबूक'

Source www.woodgeekstore.com

यह एक लकड़ी से बना हुआ नोटबुक का सेट है। इसकी क्वालिटी काफी अच्छी है और इसके लकड़ी के ऊपर बने ढांचे बहुत ही उच्च कलाकारी की है। अगर आपकी बहन को लिखना बहुत ही पसंद है तो यह तोहफा उनके लिए ही बना है। यह तोहफा उनकी सपनों को साकार करने में मदद करेगा और उनको आत्मविश्वास देने के साथ-साथ उनकी दिल की बातों को भी समझेगा। आप यह तोहफा की अपनी बहन को दुनिया के किसी भी कोने भी दे सकते हैं जो कि आपके अंदर आने वाले दूरियों को भी आसानि से मिटा कर आपके बहन के दिल मे आपकी स्नेह की दिया प्रज्वलित करेगा।

उडगीक स्टोर इस अदभुत नोटबुक को पूरे विश्व में पार्सल कर सकता है। सोचिए इसके अलावा आपको और क्या मिलेगा! आप इसके फ्रंट कवर को आसानी से कस्टमाइज भी कर सकते हैं और वह भी मुक्त में! है ना दिलजस्प बात। इसके अलावा आपको अपने बहन को देने के लिए एक कस्टमाइज पेन भी मिलेगा बिलकुल मुफ्त मे । इसलिए आप अभी तुरंत ऑनलाइन स्टोर पर जाएं और इसको खरीदने सिर्फ ७९९ रूपाय मे खरीद ले|

एक खूबसूरत यंग लेडी फोटो स्टैंड

Source www.regalocasila.com

यह एक मजेदार तोहफा है जो कि आपकी बहन ने कभी भी नहीं देखी होगी। यह एक खास तोहफा है जो कि आपकी प्यारी बहन के लिए ही बना है। एक नई तरीके से डिजाइन क्या हुआ फोटो स्टैंड है जो आपकी बहन को काफी पसंद आएगा। इसमे एक लड़की का चेहरा जिसका का प्रदर्शन यह स्टैंड करता है , इसमे आप किसी भी लड़की की फोटो लगा सकते हैं। आपको बस अपने बहन की फोटो भेजना है। यह फोटो स्टैंड किसी भी टेबल या बुक स्टैंड पर सजा कर रखा जा सकता है। अगर आपकी बहन काफी बोल्ड और सेल्फी क्वीन है तो यह तोहफा सबसे बेहतर है। यह तोहफा को आप रेगालो कैसिल से ३९९ रुपये में खरीद सकते है।

क्राउन लीत प्रीमियम लेदर वैलट सेट विथ की चैन, कार्ड होल्डर पेन एंड जेनुइन लेदर वैलट

Source www.amazon.in

हम सबको लेदर पसंद है, और यहां कोई आश्चर्य की बात नहीं होगा कि आपकी बहन को भी यह पसंद हो! आप इस फ्रेंडशिप डे पर आपकी बहन को एक लेदर वॉलेट का सेट दे सकते हैं। इसलिए सेट की यह विशेषता है की इसमे कई सारी चीजें शामिल है। इसमें आपको एक की चैन, एक कार्ड होल्डर ,एक पेन और एक लेदर वॉलेट या पर्स मिलेगा। इसको पाकर आपकी बहन निश्चित रूप से खुश हो जाएगी। आखिरकार कोन नहीं चाहेगा इस प्यारी सी लेदर के सेट को पाना? आप इस लेदर सेट को अमेजॉन.इन से ६९९ रूपय में खरीद सकते हैं।

सीअर सेक्रेट्स का बाथ इंडलजेन्स सेट बॉक्स

Source www.amazon.in

यह तोफा आपकी बहन को उनकी त्वचा और शरीर की देखभाल में काफी मदद करेगा! आपकी बहन को यह तोहफा बहुत ही खास अनुभव देगा। इस सेट में हर एक शरीर उपयोगी चीज़ दिये गयेँ जो की एक बाथ ऑइल, एक बॉडी क्लिंज़र,एक बठिंग सोप,फ़ेस मिस्ट और स्मूग टॉवल है| इसके अलावा एक शरीर को और क्या चाहिए? यहां तोहफा आप अपने मन के हिसाब से इसे कुस्टोमाइज़ भी कर सकते हैं और आपके पास बहुत सारे विकल्प भी है। इस तोहफे को पा कर आपकी बहन आपको और भी प्यार करेगी। आप इस तोहफे कै सेट को अमेजॉन से २११५ रुपए में खरीद सकते है।

अल्फबेट कुशन

Source www.oyehappy.com

आप ओए हैप्पी पर सबसे अनोखा और खास तोहफा दुण्ड सकते है| हम यहाँ जिस उपहार के बारे मे बात कर रहे हैं यहा सचमे अद्भुत है| यह जो खास कुशन है इसको आप अपने हिसाब से कस्टमाइज़ भी कर सकते है| इस का और एक खास बात है इसमे आप अपने बहन के नाम की पहली अक्षर के साथ साथ उनकी व आपकी फोटो को कस्टमाइज़ भी कर सकते है| इस तौफ़ों को आप की बहन उनकी बेड रूम मे सजा कर रख सकती है | इसके अलावा यह तौफा उनको आपकी याद भी दिलाता रहेगा| आप इस को ओए हैप्पी पर १२९० रूपय मे खरीद सकते है|

आर्क इंडिया बेस्ट सिस्टर ट्रॉफी अवार्ड

Source www.amazon.in

हम हमारे बहन को तब तक एंजेल नहीं मानते हैं जब तक वह हमारा होमवर्क या हमारे लिए ग्लास पनि न ला दे। अगर आपकी बहन भी ऐसी कई सारे कार्यों में आपकी मदद करती है आतो पको भी उसे कुछ देना चाहिए। हम आपके लिए यह ट्राफी लाएं है जो कि दिखने में सरल है परंतु यह आपकी बहन का आपकी जीवन में उचित महत्व को दर्शाएगा और औपचारिक तौर पर आपकी बहन को दुनिया का सबसे श्रेष्ठ बहन घोषित करेगा। यह तोहफा मिलने के बाद आपकी बहन काफी खुश हो जाएगी। अमेजॉन से आप इसको ३९० रूपय में ले सकते हैं।

बिग औल वर्ल्ड मोस्ट बेडएस सिस्टर रिस्ट वॉच फॉर वुमेन

Source www.amazon.in

यह तोहफा आपकी नटखट और शरारत वाली बहन के लिए है। अगर आपकी बहन बहुत बोल्ड और आत्मविश्वास से भरी हुई तथा बहुत नटखट है तो यह तोहफा आपकी बहन के लिए ही बना है। इस तोहफे की माध्यम से आप अपनी बहन की साहस और व्यक्तित्व को सराहना कर सकते हैं। उनको यह बताएं कि वह दुनिया का सबसे श्रेष्ठ बहन है। इसके अलावा महिलाओं को से घड़ियों से बहत प्यार होता है, इसलिए यह संभावना भी बढ़ जाता है कि आपकी बहन को यह पसंद आए। तो यह तोहफा आप अपने बहन को दीजिए और उनके अपूर्व व्यक्तित्व को और भी निखारे। आप इसे अमेजॉन से ४४९ रूपय में खरीद सकते हैं।

विशेष डाइलोग बॉक्स

Source www.oyehappy.com

यह और एक खास तोहफे का आइडिया हो सकता है| फ्रेंड शिप डे मे सिर्फ फोटो ग्राफ देना पर्याप्त नहीं होता|आपको इस से कुछ और ज्यादा चाहिए| ऐसी क्षेत्र मे एक पत्र ही है जो काम मे ए सकता है| इस डाइलोग बॉक्स मे पाँच तस्वीर होते है जिसमे हर एक तस्वीर कुछ कहानी बयान करता है| आप इस डाइलौग बॉक्स को ओए हेपी से ९५० रूपय मे खरीद सकते है|

सर्प्राइज़ फॉर पोटरहेड्स

Source www.oyehappy.com

क्या आपकी बहन एक हैरी पोटर की फ़ैन है? खैर कोन नहीं होगा? आप अपनी बहन के लिए यह हैरी पोटर का गिफ्ट सेट दे सकते है, जिसमे आपको एक बैंड, एक पत्र जिसमे उन की नाम लिखा हुआ है,एक होगवार्ड्स एक्सप्रेस का टिकट, और एक ग्रफिनडर स्कार्फ मिलेगा| हम निश्चित रूप से कह पाएंगे की आपकी बहन ट्रेन चढ़ने के लिए रैडि हो रही होंगी| आप इस को ओए हेपी से १९५० रूपय मे खरीद सक ते है|

वेयरबल नेल पोलिश होल्डर

Source www.bigsmall.in

महिलायों के लिए नेल पोलिश करने के दौरान बॉटल को पकड़ना काफी मुश्किल होता है| इस मुश्किल को आप अपने बहन के लिए मिटा सकती है| यह जो नाइल पोलिश होल्डर है यह किसी भी अंगूठे मे पहना जा सकता है| इस को आप बिग स्माल से २९९ रूपय मे खरीद सकते है|

आप के बहन के खुसी के लिए आप को एक अनोखी कदम उठाना पड़ेगा

फ्रेंड शिप डे मे तोहफा तो मजेदार है परंतु आपके प्यार और स्नेह के बिना यह दिन बिलकुल अधूरा है| भौतिक तोहफे कभी कभी ही आपकी बहन को खुसी देगी परंतु यह आपके प्रेम ही है जो आपकी बहन को आंतरिक खुसी देगा| आप अपने बहन को कैसे खुस रखे उसके वारे मे जानने के लिए कृपिया पढ़ ते रहे|

आप दोनों की पसंदीदा रेस्टुरांत में खाना खाने जाएं

यह तौफा उन बहनों के लिए है जो खाने के शौकीन हो| बचपन की वह खाने के लिए आप दोनों के बीच होने वाले झगड़ों को कैसे कोई भूल सकता है! अब आप जब बड़े हो चुके है तो चलिये फिर एक मर्तबा उन बीते हुये अनूठे पलों मे फिर से खोया जाए| आप उनको एक ऐसी रेस्टुरांत को ले कर जाएँ जहां आप दोनों की बीते हुये अच्छी यादें जुड़े हों|

सिनेमा देखने जाए

यह तोहफा आप के फिल्मी बहन को काफी पसंद आयेगा| आप उनको एक सिनेमा दिखाने के लिए ले सकते है| इसी दौरान आप उनको अच्छे से ब्याबहार देंगी और उनको सिनेमा खत्म होने के बाद घुमाने के लिए ले जाएंगे | यकीन मानिए यह तोहफा उन के लिए स्मरणीय हो कर रहेगा|

आप उनके साथ पूरा दिन गुजारे

हम जानते है की आज के इस बिज़ि समय मे आफ्नो के लिए समय निकाल पाना मुश्किल है| इसी वजह से आप दोनों के बीच मिल के बातें करना भी मुश्किल है| इसलिए इस फ्रेंड्शिप डे के अबसर पर आप दोनों अपने अपने जीवन से कुछ समय निकले और पूरा दिन दोनों एक साथ रह कर बिताएँ| इस पूरे दिन आप बातें कर सकती है,या फिर आप खाना बनाकर खिला सकते है,शॉपिंग के लिए जा सकते है , सिनेमा देखने जा सकते है या एक शांत वातावरण मे अपनी सबसी करीबी इंसान(बहन) के साथ दो मीठी बोल और उस अपुर्व निराले समय का आनंद ले सकते है, जो की आप दोनों की रिश्ते को और भी मजबूत बना देगा|

Related articles