किसी भी पशु प्रेमी के लिए यह 10 कमाल के और सुंदर उपहार जिन्हें पाकर वह खुशी से झूम उठेगा। साथ में अनेक टिप्स और जानकारी (2020)

किसी भी पशु प्रेमी के लिए यह 10 कमाल के और सुंदर उपहार जिन्हें पाकर वह खुशी से झूम उठेगा। साथ में अनेक टिप्स और जानकारी (2020)

अगर आप भी इस दुविधा में है कि एक पशु प्रेमी को कौन सा उपहार दिया जाए जिसे पाकर वह आश्चर्यचकित रह जाए तो हम पर यकीन कीजिए हम आपकी यह दुविधा दूर कर देंगे । यहां हमारे पास है आपके लिए 10 ऐसे पशु प्रेमियों के लिए उपहार विकल्प जो बेहद सुंदर भी है और उपयोगी भी है । साथ में अपने आप को उपहार चुनने के लिए पूरी जानकारी दी है और अनेक टिप्स भी दिए हैं । अधिक जानने के लिए आगे पढ़े ।

Related articles

क्या आप अपने किसी पशु प्रेमी मित्र को कोई ऐसा तोहफा देकर खुश करना चाहते हैं जिसे पाकर वो आश्चर्यचकित हो जाये?

अगर हाँ तो इस कॉलम को पूरा पढ़िए क्यूंकि इसमें हमने पशु प्रेमियों के लिए बहुत सोच समझकर और सर्वेक्षण करके खुबसूरत तोहफों के बारे में जानकारी देने का प्रयास किया है| अपने मनचाहे तोहफे को पाने से ज्यादा मन प्रसन्न करने वाली बात और क्या हो सकती है पर ऐसा करने से पहले आपको अपने ऐसे पशु प्रेमी मित्रों के बारे में कुछ आवश्यक बातें जान लेनी चाहिये

पशु प्रेमियों के बारे में कुछ तथ्य

तो क्या आपका यह मित्र वाकई में एक पशु प्रेमी व्यक्ति है यह सवाल आपके मन में आ ही सकता है और अपने इस संदेह को आपको दूर करना ज़रूरी है जिसे आप कुछ संकेतों के माध्यम से ज़रूर समझ पाएंगे| वैज्ञानिक शोधों से एक बात तो साफ़ होती है की पशु प्रेमी व्यक्ति जो की पशु को पालतू बनाकर अपने साथ रखते हैं वो ज्यादा सेहतमंद और सुखी रहते हैं, उनका दिमागी स्वास्थ्य और शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर रहता है| पर क्या इसके भी अलावा और भी संकेत होते हैं जिनसे आप इन लोगों को बेहतर समझ सकते हैं| निचे दिए गए कुछ संकेत ऐसे हैं जो की आमतौर पर पशु प्रेमी व्यक्तियों में पाए जाते हैं मतलब की आपके मित्र में भी होने चाहिए और आप इनपे गौर कर सकते हैं

या तो उनके पास कोई पालतू पशु होता है या फिर वो इसकी प्रबल इच्छा रखते हैं और वो ऐसी किसी भी कोशिश को नहीं छोड़ते जिससे वो किसी पशु को पालतू बनाकर अपने पास रख सकें| दरअसल वो अपने पालतू पशु के लिए बहुत संवेदनशील होते हैं| अगर वो मौजूदा हाल ऐसा नहीं कर पा रहे तो यकीनन वो समय रहते इसके प्रयास में ज़रूर लगे रहते हैं| अगर आपका ऐसा कोई वक्त याद हो जब आपके इस मित्र ने किसी और के पालतू पशु को बड़े प्यार से खिलाया हो और कहा हो की एक दिन वो भी अपने पास रखेगा तो आपको समझ जाना चाहिए की वो एक पशु प्रेमी व्यक्ति है| इन्हें पशुओं को या फिर उनकी तस्वीरों को देखना पसंद होता है| कभी हो सकता है की आपके इस मित्र ने एनिमल प्रिंट वाली टी शर्ट खरीदी हो और उसे पाकर वो बहुत खुश हुआ हो|


पशुओं को देखने मात्र से ही ये लोग खुश हो जाते हैं चाहें फिर वो टी.वी. पर ही क्यूँ न देख रहे हों| पशुओं का दुलार करना इन्हें बेहद पसंद होता है उन्हें छूना, खिलाना, और स्नेह भरे स्पर्श से उनके सपर्क में होना भी इन्हें पसंद होता है| चाहें वो एक कुत्ता हो बिल्ली हो कोई पक्षी हो या फिर कोई और पशु हो| अगर अपने मित्र को इस तरह से किसी पशु को दुलार करते देखा हो तो यकीनन वो एक पशु प्रेमी व्यक्ति है| पशुओं के प्रति ये संवेदनशील होते हैं| पर इनका ऐसा होने से इनके खाने की आदत पे फर्क नहीं पड़ता और कोई ज़रूरी नहीं होता की ये लोग शाकाहारी हों, पर पशुओं को मारने या उन्हें चोट पहुँचाने का ख्याल इन्हें परेशान कर सकता है| ऐसा कोई दृश्य किसी फिल्म में देख कर भी ये भावुक हो जाते हैं| पशु प्रेरित वस्तुएं इनके पास हो सकती हैं, इनके घरों में पशुओं की तस्वीरें, मूर्तियाँ या फिर इनसे प्रेरित आभूषण भी देखने को मिल सकते हैं| यह लोग अपनी किसी भी वस्तु में पशु के प्रति अपनी भावनाओं को दर्शाने की कोशिश करते हैं और खुद भी ऐसा करना पसंद करते हैं|

पशु प्रेमियों के लिए 10 विशेष तोहफे

अब जबकि आप अपने दोस्त के पशुओं के प्रति प्रेम को जान चुके हैं तो फिर नीचे दिए गए विकल्पों पर गौर कीजिये जो ग्राहकों में काफी चर्चित उत्पाद हैं

कुत्ते पालने वालों के लिए जर्नल

Source www.amazon.in

आंकड़ो के अनुसार कुत्ते पालतू पशु की श्रेणी में सर्वोत्तम होते भी हैं और माने भी जाते हैं| भारत में पशु पालन का बाज़ार बहुत ही तेज़ी से बढ़ने वाला बाज़ार है जहाँ 6 लाख से ज्यादा पशुओं (अधिकतर कुत्तों का) का स्वामित्व पाने के लिए लोग उत्सुक रहते हैं| पग जाती के कुत्ते पर लिखे गए जर्नल लाइफ ऑफ़ डौग द पग एक बेहतरीन जर्नल है जिसे आप अपने मित्र को गिफ्ट कर सकते हैं| इस पुस्तक के चित्र और विश्लेषण एक पशु प्रेमी व्यक्ति के मन को प्रसन्न कर सकता है| यह जर्नल कुत्ते की आकर्षक और मजेदार चित्रों से भरी हुई है और न्यू यॉर्क टाइम्स का बेस्ट सेलर यह जर्नल ऐमेज़ॉन पर रूपए 767/- में प्राप्त किया जा सकता है|

3 डी सिरेमिक कॉफ़ी मग

Source www.amazon.in

तोहफे के तौर पर कॉफ़ी मग एक बेहतरीन विकल्प हैं हम सब जानते हैं लेकिन आप इन पशु प्रेरित 3डी मग पर ज़रा गौर फरमाएं तो आपको भी पता चलेगा की हमने इन्हें अपनी सूचि में क्यूँ रखा है| यह प्यारे मग अलग अलग पशुओं के आकर और प्रिंट्स में आते हैं और इनमे कॉफ़ी पीना बहुत ही मजेदार अनुभव होता है| अपने ऐसे मित्रों को तोहफे में देने के लिए यह बहुत अच्छा विकल्प है| इन्हें आप शो पीस की तरह सजा के भी रख सकते हैं| ऐमेज़ॉन पर यह मग रूपए 599/- प्रति की दर से मिल जाते हैं

क्यूट डॉग डेकोरेटिव पेन स्टैंड

Source www.amazon.in

यह पेन स्टैंड वास्तव में टू-इन-वन पीस है, पेन, पेन्सिल और अन्य स्टेशनरी रखने के लिए उपयुक्त होने के साथ साथ यह एक खुबसूरत शो पीस भी है| पप्पी शेप का खुबसूरत पेन स्टैंड पशु प्रेमियों के लिए बड़ी ही पसंद की वस्तु है| किसी भी उदासीन और थके हुए पल में इस खुबसूरत पीस को देखने से मन प्रसन्न हो जाता है| ऐमेज़ॉन पर रूपए 369/- में उपलब्ध इस तोहफे को एक बार ज़रूर देखिये

एनिमल प्रिंट वाले कुशन कवर

Source www.amazon.in

अगर आपका मित्र पशु प्रेमी होने के साथ साथ घर की साज सज्जा के लिए भी सजग रहता है तो यह खुबसूरत कुशन ज़रूर उसके लिए है| स्तिचनेष्ट कंपनी के यह कुशन कवर चीता कब और बेबी कोआला के बहुत ही अच्छे डिजिटल प्रिंट में आते हैं जो देखने में बहुत खुबसूरत लगते हैं| बेडरूम या लिविंग रूम को पशु प्रेम के एहसास से भर देने के लिए यह कुशन बहुत अच्छे विकल्प हैं| जूट के बने हुए यह कुशन कवर रख रखाव में आसान होते हैं, और इनपर बने चित्रों में कई और विकल्प आते हैं| इनका एक जोड़ा रूपए 299/- में ऐमेज़ॉन पर मिल जाता है

पशु प्रेरित साल्ट एंड पेप्पर शेकर

तो आपके दोस्त को हाथी बहुत पसंद है| इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं क्यूंकि बहुतों को हाथी पसंद होते हैं, यह बात अलग है की हम इनके पास जाने से हिचकिचाते हैं और इन्हें पाल तो नहीं सकते हैं पर एक काम है जो आप कर सकते हैं| बिग्स्माल कंपनी के ये हाथी के रूप में बने हुए साल्ट और पेप्पर शेकर किसी की भी डाइनिंग टेबल पर बहुत अच्छे लग सकते हैं और यह आप अपने मित्र को तोहफे के रूप में दे सकते हैं| यह सेट 2 साइज़ में आता है और टेबल पर ज्यादा जगह नहीं घेरता है और इन्हें रीफिल करना भी आसान होता है| इसका आकर्षक रंग बहुत ही सुन्दर होता है हाथी जैसे विशाल पशु की गंभीरता को प्रदर्शित करता है| बहुत वाजिब दाम पर यह सेट बिगस्मॉल पर उपलब्ध है

पशुओं के लिए विशेष रूप से बनाये गए नेम टैग

अगर आप अपने पशु प्रेमी मित्र के लिए कुछ विशिष्ठ ढूंढ रहे हैं तो यह नेम टैग आप ज़रूर देखना चाहेंगे| पशु प्रेमी व्यक्ति अपने पालतू पशुओं के लिए बड़े संवेदनशील होते हैं और उन्हें खो देने का ख्याल भी उन्हें विचलित कर सकता है| इसलिए एक विशिष्ट नेम टैग उनके लिए बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है| हड्डी के आकार में बने यह नेम टैग पोजॉन कंपनी से पशु के नाम के साथ बनवाये जा सकते हैं और इनपे स्वामी को संपर्क करने के लिए उसका फ़ोन नंबर भी अंकित कराया जा सकता है| ऐसा करना किसी भी व्यक्ति के लिए मददगार साबित हो सकता है जो की भटके हुए पालतू पशु को उसके मालिक के पास वापस पहुंचाना चाहता हो| यह नेम टैग रूपए 299/- में बनवाया जा सकता है

बर्ड फीडर

पशुओं को खाना खिलाना एक बहुत ही अच्छी सेवा का काम है| अगर आपका मित्र पक्षियों से प्रेम करता हो तो उसके लिए एक बर्ड फीडर का तोहफा बहुत मायने रखता है जो आप उसे दे सकते हैं| नेचर फॉरएवर सोसाइटी की ओर से यह बर्ड फीडर फ़ूड ग्रेड प्लास्टिक से बने होते हैं, और इन्हें बहुत ही आसानी से घर के बाहर टांगा जा सकता है| इनकी आकर्षक बनावट और रंग पक्षियों को अपनी ओर आकर्षित करता है| आपके मित्र को इसके इस्तेमाल से प्रकृति के नज़दीक होने का खुबसूरत एहसास बहुत पसंद आ सकता है जिसकी मदद से वो अपने घर के दायरे में प्रकृति की एक झलक को बड़े ही प्राकृतिक तरीके से पा सकता है

चेज़ टॉय – स्क्रैच पैड के साथ

आपके दोस्त की अत्यंत गतिशील और अथक बिल्ली के लिए एक बहुत ही प्यारा सा चूहे के रूप का छोटा सा खिलौना जो बिल्ली को दिन भर व्यस्त रखने के लिए काफी है| यह खिलौना एक स्क्रैच पैड के साथ आता है जो बिल्ली के विश्राम करने के लिए उपयुक्त है| अपनी बिल्ली को दिन भर व्यस्त कर देने में सक्षम इस तोहफे के लिए आपका दोस्त आपको शुक्रिया ज़रूर कहेगा| यह खिलौना बहुत ही आकर्षक और साफ़ करने में बहुत ही सरल होता है और हाँ इसमें बैटरी भी नहीं लगती फिर भी यह बिल्ली को काफी लम्बे समय तक व्यस्त रखने के लिए काफी होता है| मार्शल पेट्ज़ोन पर यह खिलौना फ़िलहाल 25% के आकर्षक डिस्काउंट पर उपलब्ध है

फिश एंड एक्वेरियम बाउल

मछलियों का रख रखाव ज्यादा मुश्किल नहीं होता और यह भी एक आकर्षक पालतू जीव के रूप में पसंद की जाती हैं|फ्लिपकार्ट पर रूपए 495/- में खुबसूरत फिश बाउल खरीदे जा सकते हैं|

बन्नीकाट डॉट कॉम पर खुबसूरत नस्ल की मछलियां भी उपलब्ध होती है जैसे रूपए 25/- में रेड प्लेटी मछली

पशु प्रेमियों के लिए तोहफों की टोकरी

Source www.amazon.in

एक पूरी की पूरी टोकरी जिसमे पालतू कुत्तों के लिए विभिन्न आकर्षक उपहार शामिल हों आपके ऐसे दोस्त के लिए बहुत अच्छी रहेगी| इस टोकरी के तोहफों में ग्लुटन फ्री बिस्कुट, देखभाल और साज सज्जा के सामान एवं विभिन्न खिलौने शामिल होते हैं| यह एक बेहतर मुनासिब खर्चे का विकल्प हो सकता है आप इसे अमेजॉन से ऑर्डर कर सकते हैं ।

बोनस – पालतू पशुओं के लिए बेहतर अनुभव का तोहफा

अपने पशुओं को एक बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए आजकल लोग ऐसी सर्विसेज का उपयोग करने लगे हैं जो इनके पालतू पशुओं को समय समय पर देखभाल करने के लिए उपस्थित होती हैं| बड़े शहरों में इनका चलन काफी बढ़ गया है और इनकी सेवाएं हम घर पर भी पा सकते हैं| आप अपने दोस्त को उसके पालतू पशु के लिए ऐसी ग्रूमिंग सर्विस की सेवा का तोहफा दे सकते हैं

पशु प्रेमियों को तोहफा देने के लिए कुछ और टिप्स

Source www.wired.com
    अपने इस दोस्त को तोहफा देने से पहले आपको कुछ और ज़रूरी बातों का ख्याल रखना चाहिए

    पशु को ध्यान में रख कर ही तोहफा खरीदें

  • यह बात समझाने की आवश्यकता तो नहीं फिर भी अपने दोस्त को तोहफा देने से पहले अच्छी तरह से सोच समझ कर ही फैसला लें| ऐसे लोग पशुओं से सम्बंधित वस्तुओं के प्रति विशेष रुझान रखते हैं और ऑनलाइन बाज़ार में या वैसे भी इस तरह के कई उत्पाद उपलब्ध होते हैं

  • उन्हें कौन सा पशु अधिक प्रिय है

  • अगर आप अपने दोस्त को समझते हैं तो यह भी ज़रूर जानते होंगे की उन्हें कौन से पशु में ज्यादा रूचि है, अगर नहीं तो बेशक आप उनसे पूछ भी सकते हैं| अगर वो आपसे कहें की उनका फेवरेट पशु जिराफ़ है तो आश्चर्य न कीजियेगा

  • तोहफा किसके लिए – पशु या फिर आपके मित्र के लिए

  • अगर आपके दोस्त के पास कोई पालतू पशु है तो मुमकिन है की वो अपने पशु के लिए तोहफा पाना भी उतना ही पसंद करेगा| पर यदि फिलहाल उसके पास कोई पालतू जीव नहीं है तो यह कहने की बात नहीं की तोहफा उसके खुद के लिए उपयोगी होना चाहिए चाहे तोहफा पशुओं से प्रेरित ही क्यूँ न हो

  • व्यक्ति के लिए विशिष्ठ तोहफा?

  • अक्सर हम आमतौर पर दिए जाने वाले तोहफे देकर ही काम चला लेते हैं जिसकी अपनी अपनी वजह होती है, पर अगर हम व्यक्ति या उसके पशु की ज़रूरत के मुताबिक तोहफे देते हैं तो यकीनन ये ज़ाहिर करता है की हमने उसे तोहफा देने के काम को मन से किया है| ऐसे तोहफों के लिए भी बहुत सारे विकल्प बाज़ार में उपलब्ध हैं, और आप बेशक जांच सकते हैं यदि कोई विकल्प अच्छा है और आपके बजट में लिया जा सकता है

  • बजट निर्धारित रखें

  • सबसे बड़ा तोहफा सबसे ज्यादा महंगा हो ऐसा कोई ज़रूरी नहीं होता यह तो आप जानते ही हैं| बस इसी बात को ध्यान में रखते हुए अपना बजट निर्धारित करें और उपलब्ध सभी विकल्पों में से सबसे उपयुक्त कौन सा है यह निश्चित करें| मुमकिन है कभी आपको कोई तोहफा बहुत पसंद आये पर उसकी कीमत ज्यादा हो तो आप अपने बजट के बारे में सोच कर उस पर ही ठहरने की कोशिश करें
  • अब जबकि आपको यह सारी जानकारी मिल गयी है तो अपने दोस्त के लिए कोई ऐसा तोहफा लेने में कोई भी मुश्किल नहीं आनी चाहिए| वैसे पशु प्रेमी व्यक्ति आमतौर पर काफी नेकदिल इंसान होते हैं और वो अलग अलग तरह के जीवों से आकर्षित रहते हैं| आप एक ऐसे खुशकिस्मत इंसान हैं जिसको ऐसा कोई दोस्त मिला है तो आप भी उसे कोई उचित तोहफा देकर उसके साथ अपनी दोस्ती को और गहरा बना सकते हैं
Related articles
From our editorial team

ऑर्डर करें

हम आशा करते हैं कि आपने कोई ना कोई उपहार जरूर चुन लिया होगा और आप हमारे इस अनुच्छेद से संतुष्ट होंगे। हमने ऊपर आपको जो भी प्रोडक्ट के बारे में बताया है उनके लिए हमने साथ में ही दिए हैं । जहां आप क्लिक करके उनकी वेबसाइट पर पहुंचेंगे और अपना उपहार खरीद सकेंगे । तो देर ना करें जल्दी कीजिए ।