Related articles

अपनी फॉर्मल लुक को कंप्लीट करें

Source magicpin.in

हमारे वार्डरॉब में ज्यादातर ट्रेडिशनल वियर ही होते है।  साडी, कुरता, सलवार सूट, लेग्गिंग्स या फिर वेस्टर्न वियर जैसे की जीन्स, शर्ट्स, ट्राउज़र्स आदि।  जहाँ आम तौर पर महिलाएं ट्रेडिशनल वियर को चुनती है, वही ऑफिस के लिए वेस्टर्न या फिर फॉर्मल लुक उन्हें ज्यादा लुभाती है।  फॉर्मल अवतार गर्मी या फिर बारिश के मौसम में ज्यादा सुविधाजनक भी होती है। ऑफिस के वातावरण में फॉर्मल वियर के साथ आप आराम से फिट हो सकते है। हालांकि फॉर्मल वियर सिर्फ शर्ट पैंट पे आ कर ख़त्म नहीं हो जाती पर आप उसके साथ क्या एक्सेसरीज पहन रही  वो भी काफी महत्व रखता है।

कम्फ़र्टेबल शूज

Source bp-guide.in

ऐसा कहा जाता है की इंसान जब किसी से मिलता है तो उसकी नज़र सबसे पहले दूसरे इंसान के जूतों पर जाती है ! इसीलिए जूते जितने अच्छे हों, इम्प्रेशन भी उतना ही अच्छा पड़ता है। जूते अच्छे दिखने क साथ-साथ आरामदेह  भी हो ये बहुत ज़रूरी है। पैरों का आरामदेह  होना बहुत ज़रूरी है क्योंकि हमारे शरीर का पूरा भार उनपर ही पड़ता है।  अगर आप हील्स की शौक़ीन है तो उन्हें लेते वक़्त आप इस बात का भी ध्यान रखें की आपको पूरे दिन में कितना चलना पड़ता है।  अगर आपकी जॉब में चलना ज्यादा और बैठना कम है तो जितना हो सके आप हील को नज़रअंदाज़ करें।  हील्स हमारे एड़ियों पे ज्यादा प्रेशर डालती है जो सीधा हमारी लोअर बैक और पीठ को नुक्सान पहुंचाता है।  पैरों को कम्फ़र्टेबल रखने के लिए सबसे बेहतर है की आप फ्लैट्स या वेड्जेस पहने जो तलवों पे आपके भार को बराबर रखता है।  मार्केट में कई तरीकों के शूज मिलते है जैसे सैंडल्स एंड पीप टोस।

हल्का मेकअप

Source www.jagran.com

अगर आप किसी ऐसी जगह काम नहीं करती जहाँ बहुत ज्यादा मेकअप की ज़रूरत हो तो उसे अवॉयड करें! मेकअप हल्का रखें और अपने परिधान के अनुसार रखें।  हलके मेकअप में सबसे नाम अत है कंसीलर का।  कंसीलर की मदद से आप अपने चेहरे क दाग-धब्बों को आसानी से छुपा सकती है। उसके बाद कलर करेक्टर या बीबी क्रीम का उपयोग करें।  आप काजल, आई लाइनर और मस्कारा का प्रयोग करें और लिपस्टिक के साथ इस एक नेचुरल लुक दें।  अगर आप कस्टमर से डायरेक्ट डीलिंग करती है तो प्रेसेंटेबल दिखने के लिए आप बोल्ड लिपस्टिक भी लगा सकती है।  गर्मियों में मेकअप जितना हल्का हो, आँखों को उतना ही सुकून देता है।

सिंपल एक्सेसरीज़

Source m.made-in-china.com

साडी, सूट और एथनिक वियर के साथ तो ज्वेलरी अच्छी लगती ही हैं पर क्या आपको पता है की आप ऑफिस की फॉर्मल वियर के साथ भी मज़ेदार एक्सेसरीज़ पहन सकती हैं।  फर्क बस इतना है की ऑफिस की परिधान के साथ आपको काफी हलकी और प्यारी दिखने वाली एक्सेसरीज़ पहनी होंगी। जैसे की ड्रेस को मैच करती हुई छोटी सी ईयर रिंग, या फिर गले में कोई हलकी सी चैन।  यह आपको काफी प्यारी और सोफेस्टिकेटेड लुक देगा।  चूड़ियां, पायल, और ज्यादा चमकने वाले ज्वेलरी से आप जितना दूर रहे, उतना ही अच्छा है।

टैटूज

Source www.galknows.com

वैसे तो आज समय बदल चुका  है पर ऑफिस वातावरण में आज भी टैटू नहीं पसंद किए जाते हैं।  अगर आपने टैटू बनवा लिए तो बेहतर यही होगा की उन्हें आप मेकअप या कंसलीर से हर वक़्त कवर रखें।  कानो में पियर्सिंग तो कोई दिक्कत नहीं  है पर कुछ ऑफिसेस में नाक की  पियर्सिंग से भी दिक्कत होती है।  आप ऑफिस में जो चलता हो आप अपने चुनाव उसी प्रकार करें।

अपनी फॉर्मल शर्ट को अपनी मर्जी और फायदे के मुताबिक पहनें

Source boshiapparel.en.made-in-china.com

फॉर्मल को लोग अक्सर बोरिंग मानते है पर क्या आप जानते हैं की आप अपने फॉर्मल शर्ट्स को स्टाइलिश तरीके से भी पहन सकते हैं। आगे पढ़े कुछ टिप्स अपने फॉर्मल शर्ट को नया लुक कैसे दें | शर्ट कैसी भी चुने पर खरीदते वक़्त उसके मटेरियल को देखना न भूलें।  गर्मियों के मौसम में कॉटन से बेहतर कोई भी नहीं होती।  ये आपकी स्किन को भी रिलैक्स रखता है।  

कोशिश करें की शर्ट ऐसी हो जिन्हे धुलने के बाद आयरन करने की बहुत ज्यादा ज़रूरत न हो।  ऐसी शर्ट्स ले कर आप अपना काफी समय बचा सकती है। आप अपनी शर्ट को टक-इन और बिना टक किए भी पहन सकती हैं।  अगर आपको शर्ट बाहर निकाल  कर पहनी है तो ध्यान रखें की शर्ट की लेंथ आपकी मिड हिप पे आ कर ख़त्म हो जाए।  ध्यान रखें की आपकी शर्ट आपके जैकेट या कोट से लम्बी नहीं होनी चाहिए वरना आपके लुक को पूरा ख़राब कर देगी। 

अगर आप सिल्क शर्ट पहन रही है तो कोशिश करें की उसे पैंट के अंदर टक कर लें वरना वो आपको काफी भद्दा लुक देगी। शर्ट को हमेशा अपने साइज से बड़ी लें कभी भी छोटी नहीं।  छोटी शर्ट्स को बंद करने पे उनके बीच में गैप आ जाता है और फिर वो आपके पुरे फॉर्मल लुक को बर्बाद कर देती है।  बड़ी शर्ट लें और फिर उसे अपने हिसाब से टेलर से फिट करवा लें। अपने आप को नया अवतार दें और पैंट्स की जगह प्लेन प्लेड स्कर्ट्स को पहने अपने फॉर्मल शर्ट के साथ।  स्कर्ट्स आपके फॉर्मल अवतार को पूरा रिफ्रेश कर देती हैं !

प्रोफेशनल लोगों के लिए फॉर्मल शर्ट

रनवे इन वाइट फॉर्मल शर्ट विथ नैक टाई

Source www.myntra.com

फॉर्मल शर्ट बोलते ही सबसे पहले एक वाइट शर्ट याद आती है। अगर आप मीटिंग में जा रहे हो या किसी कांफ्रेंस में तो वाइट शर्ट आपके लुक में चार चाँद लगा देती है। इस वक़्त मार्केट में कई वाइट शर्ट है  वो भी थोड़े से ट्विस्ट के साथ। बाजुओं पे कफ्स और पाइपिंग के साथ बटन प्लैकेट आपके वाइट शर्ट थोड़ा और एलिगेंट बना देता है। स्प्रेड कालर के साथ ये रनवे वाइट शर्ट पोली क्रेप मटेरियल से बनी है। इमरजेंसी के लिए शर्ट के साथ एक्स्ट्रा बटन भी दिए गए है । इसे आप ब्लैक फॉर्मल पैन्ट्स के साथ पहन सकते हैं। ये शर्ट आपको मिंत्रा पे मात्र रूपए 1,229 में मिल जाएगी।

ज़ारा स्ट्राइप्ट शर्ट विथ पॉकेट

Source www.zara.com

इस स्ट्राइप्ट शर्ट को आप फॉर्मल और कैसुअल दोनों तरीकों से पहन सकती है ! यह शर्ट 55 :45 के लिनन और विजकोस के कम्पोजीशन से बनी है।  यह शर्ट हवादार है और यही इसे गर्मियों के लिए सबसे अच्छी चॉइस बनाता है।  स्लीव्स लॉन्ग है और बटन्स फ्रंट में हैं।  इसका असिमेट्रिक हेम और धारीदार पॉकेट इसे बाकी फॉर्मल शर्ट्स से थोड़ा डिफरेंट लुक देता है ।  शर्ट वि-नैक है और आप इस किसी भी फॉर्मल पैन्ट्स के साथ मैच करके पहन सकते है।  पार्टीज में आप इस शर्ट को आगे से टाई करके क्रॉप टॉप की तरह पहन सकती है, ये आपको काफी कूल लुक देगी ! ये आपको ज़ारा की वेबसाइट पे केवल रूपए 2,290 में मिल जाएगी।  आज ही खरीदें।

मैंगो वाइट सेमि फॉर्मल शर्ट 

Source www.myntra.com

अगर आपको मोनोक्रोम पसंद है तो आपको यह शर्ट काफी पसंद होगी।  सेमि फॉर्मल मीटिंग्स और इवेंट्स के लिए ये शर्ट बेस्ट है। मैंगो वाइट सेमि फॉर्मल शर्ट आपको काफी एलिगेंट और ग्रेसफुल लुक देगी इसके लॉन्ग स्लीव्स और कफ्स इसे बाकी शर्ट्स से अलग बनाते है।  बटन्स आगे हैं और इसके मंदारिन कालर इसे अलग अटेंशन दिलाते हैं।  इस कर्वी हेम शर्ट को आप प्लेन प्लेड स्कर्ट के साथ पेअर करके आप एक सोफिस्टिकेटेड फॉर्मल लुक दे सकती हैं। आज ही खरीदें इसे मिंत्रा से केवल रुपये 1,436  में !

वेरो मोडा टेक्सचरड शर्ट विथ स्प्रेड कालर

Source www.ajio.com

वेरो मोडा के शर्ट का कलेक्शन हमेशा से ही अलग रहा है।  अगर आप थोड़ा एक्सपेरिमेंट करना चाहती है और अपनी वार्डरॉब को अपडेटेड रखने चाहती है तो ये वेरो मोडा टेक्सचरड शर्ट विथ स्प्रेड कालर आपके लिए बेस्ट चॉइस हैं।  ये कॉटन ब्लेंड शर्ट आपको चिक लुक देगा और एलिगेंट भी।  सिंगल बटन स्क्वायर कफ्स के साथ, ये शर्ट है सिर्फ रूपए 1,000 की है।  आप इसे पैंट सूट टाइप भी पेहेन सकती और ट्राउज़र्स के साथ भी।  ये शर्ट आपको आजीओ पे मिल जाएगी, आज ही खरीदें।

वन हुएसेन सॉलिड कंसीलड प्लाक्त शर्ट

Source www.lifestylestores.com

ये पिंक कलर की शर्ट आपको पूरी तरह कम्फ़र्टेबल और कूल रखेगा वो भी  हर मौसम और हर मीटिंग्स में। इसकी स्लीव्स थ्री/फोर्थ है और क्रिस्प कालर के साथ   कर्व्ड हेम इसे  काफ़ी रिफ्रेशिंग लुक देता है। इसका बटन प्लाक्त कंसील है जो इसको और भी ज्यादा प्रोफेशनल लुक देता है। मार्किट में इसकी कॉस्ट केवल रूपए 1,499 है और आप इसे पेंसिल स्कर्ट या प्लेड स्कर्ट के साथ पेअर करके पहन सकती है। आप इसे लाइफस्टाइलस्टोर्स से खरीद सकते हैं।


चेरोकी प्रिंटेड टॉप विथ स्प्रेड कालर

Source www.ajio.com

स्प्रेड कालर और थ्री/फोर्थ स्लीव्स इसे एक अलाही लुक देते हैं। बटन कुफ्फ़ और असिमेट्रिक हेम के साथ इस शर्ट को आप गर्मियों में बड़े आराम के साथ पहन सकते हैं। इस शर्ट की कीमत सिर्फ रूपए 359 है और इसे आजीओ से खरीद सकते हैं। इस शर्ट को आप डेनिम्स और पैन्ट्स के साथ पेअर करके एक प्रोफेशनल लुक दे सकते हैं।

क्रॉस सॉलिड थ्री/क्वार्टर स्लीव शर्ट

Source www.lifestylestores.com

गर्मी के दिनों में जब सारे कपडे पसीने की वजह से स्किन पे स्टिक होने लगते है, क्रॉस की ये पुरे कॉटन से बनी स्प्रेड कालर शर्ट आपको रिफ्रेशिंग फील करवाती है। इसमें डबल फ्लैप पॉकेट है और आप इसे किसी भी लाइफस्टाइल स्टोर के आउटलेट से खरीद सकती है मात्रा रूपए 1,119 में। फॉर्मल ट्राउज़र्स के साथ पेअर करने पे ये शर्ट आपको पुरे दिन कूल रखेगी। आप इसे दिन के साथ रात में भी पेहेन सकती है इसे स्कर्ट या जीन के साथ पेअर करके।

केमिस्ट्री नेवी ब्लू & वाइट स्ट्रिपेड फॉर्मल शर्ट

Source www.myntra.com

स्मार्ट, चिक, फॉर्मल एंड फेमिनिन, केमिस्ट्री नेवी ब्लू & वाइट स्ट्रिपेड फॉर्मल शर्ट मंदरीअन कालर के साथ एक अलग लुक देता है। डीप नैक और कर्वी हेम लाइन इसे और भी आकर्षक लुक देती है। वैस्ट पे बेल्ट आपके फेमिनिन लुक को और आकर्षक बनती है और काफी स्मार्ट लुक देती है। शर्ट का मटेरियल पूरी तरह से कॉटन है नेवी ब्लू एंड वाइट के वर्टीकल स्ट्राइप्स हैं! आप इसे ऑनलाइन खरीद सकती है मिंत्रा पे केवल रूपए 749 में।

कटियन वीमेन ऑरेंज सॉलिड शर्ट

Source paytmmall.com

इस ऑरेंज कलर की सॉलिड शर्त को आप हर रोज़ के ऑफिस वार्डरॉब में शामिल कर सकती हैं। मंदरीअन कालर और डीप नैक इसे और भी दिलचस्प लुक देता है। शर्ट का मटेरियल प्योर कॉटन है जो की गर्मिओं के लिए काफी बेहतरीन है। इसे आप ब्लैक पैन्ट्स या फिर किसी लाइट कलर के ट्रॉउज़र या डेनिम्स के साथ पेहेन कर एक आकर्षक लुक पा सकती है। इसे पेटीएममॉल से केवल रूपए 549 में कगरीद सकती है।

अन्नाबेल प्रिंटेड ओसियन ब्लू शर्ट

Source www.pantaloons.com

अगर फॉर्मल वियर में थोड़ा ट्विस्ट हो तो लुक थोड़ा डिफरेंट और काफी आकर्षक बन जाता है।  और बात हो अगर पोल्का डॉट्स की तो हर कोई इस शर्ट को पसंद करेगा।  अन्नाबेल प्रिंटेड ओसियन ब्लू शर्ट से आप अपने स्टाइल स्टेटमेंट बना सकती हैं , शर्ट का मटेरियल प्रीमियम पॉलीस्टर है और मंदरीअन कालर और थ्री - फोर्थ स्लीव इसमें चार चाँद लगा देते हैं।  सिंगल बटन कुफ्फ़ है और डीप V  नैक।  अन्नाबेल प्रिंटेड ओसियन ब्लू शर्ट  को पेअर करें बीज स्कर्ट और हो जाए मीटिंगस के लिए सुपर रेडी ! आज ही खरीदें इस शर्ट को केवल रूपए 810  में पैंटालून से

अप्लाई करें ये तरीके अपनी फॉर्मल शर्ट पे

फॉर्मल शर्ट्स प्रोफेशनल मौके पर ही जयादा पहना जाता है स्मार्ट लुक के लिए ! पर अगर आप थोड़ा एक्सपेरिमेंट करें तो इसे कासुअल मौके पर भी काफी स्टाइलिश तरीकों से पहन कर हो सकते है पार्टी रेडी। इन्हे स्कर्ट या शॉर्ट्स के साथ पेअर करें और आपको मिलेगा एक रिफ्रेशिंग और अट्रैक्टिव लुक।

पहने बोरिंग शर्ट को बैकवर्डस

Source bp-guide.in

एक सबसे नया और ट्रेंडिंग स्टाइल है शर्ट को उल्टा पहनना। शर्ट को उल्टा पहनने और निचे के बटन्स को बंद कर लें। ऊपर के बटन को खुला ही रहने दें। इसे पेअर करा शॉर्ट्स, स्कर्ट, स्कार्फ़ और ग्लैडिएटर फ्लैट्स के साथ। इसके साथ आप स्टेटमेंट ज्वेल्लेरी पर हैवी ईयर रिंग्स और फिंगर रिंग पहन कर आपको मिलेगा एक स्मार्ट और सेक्सी लुक।

क्रॉप शर्ट

Source www.nykaafashion.com

क्रॉप टॉप हर लड़की का फेवरेट होता है। क्रॉप टॉप कम्फर्टेबले, स्मार्ट और फैशनेबुल होते हैं और आप अपने फॉर्मल शर्ट को भी ऐसी ही स्टाइल कर सकती हैं। ऊपर के सारे बटन्स बंद कर लें और निचे के बटन्स को खुला रहने दें। खुले हुए हिस्से को क्नॉट कर दें और चाहे तो अंदर की तरफ टक कर दें। आप चाहे तो ऊपर के बटन्स को भी खोल सकती है। आप इस लुक को पेअर कर सकती है प्लाज़्ज़ो, स्कर्ट, शॉर्ट्स या जीन्स के साथ कूल लुक दे सकती हैं !

फ्रंट टक विथ डेनिम

Source lifehacker.com

अगर आपको सिंपल और सोबर लुक चाहिए तो ये आपके लिए परफेक्ट लुक है। अपनी शर्ट को आप आगे से टक करके पीछे से बहार ही रहने दें। या फिर आप हमारे स्टाइल को उसे कर सकती है ! शर्ट को निचे तक बटन खोल दें जब तक वो आपके वेस्टबैंड तक न पहुंच जाए। शर्ट के एक्स्ट्रा को फोल्ड करें और आगे की तरफ उसे टक कर लें। साथ में जीन्स या शॉर्ट्स पहन लें और स्नीकर्स के साथ अपने इस लुक को कम्पलीट करे।

लेयर करें टी शर्ट के साथ

Source indigenous.com

अगर बाहर हलकी ठण्ड है या फिर आपको चाहिए सिर्फ कूल लुक तो आप अंदर एक स्मार्ट सी टी शर्ट पहन कर उसके ऊपर शर्ट पहन सकती हैं। बस सारे बटन को खुला रहने दें। या फिर आप चाहें तो निचे से थोड़े बटन बंद कर लें और ऊपर से खुले रहने दें। या फिर निचे से शर्ट के एन्ड को ले कर उसे बांध लें। आप शर्ट को अपनी सनड्रेस्स के साथ भी पेअर करके बहन सकती हैं।

पेअर करे अपनी शर्ट को क्लासिक ओवरआल के साथ

Source in.pinterest.com

ओवेराल्स हमेशा ही फैशन में रहते हैं। अगली बार अपने ओवेराल्स के निचे टी शर्ट की जगह पहने शर्ट क। बाजुओं को ऊपर की तरफ मोड़ ले। और पैरों में स्नीकर्स पहन कर करें अपने लुक को पूरा करें।

Related articles

From our editorial team

अच्छी औपचारिक शर्ट में निवेश करें

हम आशा करते हैं कि आपने पूरे पैराग्राफ को पढ़ा होगा और अपने लिए एक सही शर्ट का चुनाव किया होगा। इसे पहनने से पहले अपनी शर्ट को पूरी तरह से आयरन करना सुनिश्चित करें क्योंकि आयरन रहित शर्ट आपको बहुत खराब दिखेगी। एक अच्छी औपचारिक शर्ट में निवेश करें क्योंकि ये पेशेवर रूप से या कॉर्पोरेट पार्टियों और इन जैसे अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में पहने जाते हैं।