Related articles

भाई फोटा क्या है अगर नहीं मालूम हो तो यहाँ देखिये।

Source www.thestatesman.com

ये त्यौहार क्यूँ मानते हैं?

Source timesofindia.indiatimes.com

भाई फोटा एक प्रमुख हिन्दू पर्व है जिसे पश्चिम बंगाल में दीवाली के सप्ताह में हिंदी तिथियों के अनुसार द्वितीय तिथि को मनाया जाता है :- ये पर्व भाई और बहन के रिश्ते को और ज्यादा मज़बूत करने के लिए और ऐसा सदा रहने के लिए मानते हैं| बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने वाले इस त्यौहार का असल में भाई बहन साल भर इंतज़ार भी करते हैं क्यूंकि इस मौके पर सभी रिश्तेदार मिलजुल कर आनंदपूर्वक माहौल में समय बिताते हैं और साथ में इस त्यौहार की भी रस्म अदायगी पूरी करते हैं| भाई बहन एक दुसरे को तोहफे देते हैं और लगभग पूरा दिन साथ में बिताते हैं|

वास्तव में बहुत ही अच्छा माहौल हो जाता है जब इस तरह से पूरा परिवार एकजुट होकर खुशियाँ मनाये :- इसके अलावा इस मौके पर कुछ लोग तो बाकायदा कहीं घुमने जाने का भी प्रोग्राम बना लेते हैं और घर में पर्व को पूरा करके बस मौज मस्ती के लिए कहीं भी जाते हैं| लोगों ने इस त्यौहार को मानाने के अलग अलग तरीके इख्तियार कर लिए हैं जबकि मूल उद्देश्य तो साथ होकर कुछ अच्छा वक्त गुज़ारा जा सके|

त्यौहार की रस्मे ।

Source www.unnatisilks.com

रस्मो की शुरुआत सुबह सुबह हो जाती है जब बंगाली समुदाय के लोगों के घरों में शंख की ध्वनी गूंजती है :- जो ये दर्शाती है की त्यौहार की रस्मे शुरू होने जा रही है| सभी रस्मे बहन के घर में पूरी की जाती हैं अगर वो शादी शुदा हो तो| पूरा परिवार इकठ्ठा होता है| बहन और भाई अपनी सबसे अच्छी वेश भूषा में तैयार होते हैं| भाई को एक आसन पर बैठना होता है और बहन उसके माथे पर तिलक (फोटा) लगाती है और उसके साथ कुछ मंत्रोच्चारण भी करती रहती हैं|

ये तिलक चन्दन, काजल और दही से बनता है,तिलक लगाने की भी एक विशेष विधि होती है :- वो ये की अगर बहन अपने भाई से उम्र में बड़ी हो तो वो तिलक अपने बाएं हाथ की छोटी ऊँगली से लगाती है और अगर बहन छोटी है तो दायें हाथ से लगाती है| फोटा की रस्म पूरी होने के बाद बहन अपने भाई को तोहफे और मिठाई देती है| अगर बहन बड़ी है तो भाई उसके चरण स्पर्श करता है और वो अपने भाई को कुछ चावल और दुर्बा (घास) देती है जो की आशीर्वाद स्वरूप भाई अपने पास रख लेता है| इसके बाद भाई भी बहन को तोहफे और कुछ नकद रूपए उपहार स्वरूप देता है|

भाई फोटा पर आमतौर पर लोग क्या करते हैं?

Source www.adotrip.com

भाई फोटा सिर्फ पश्चिम बंगाल में ही नहीं बल्कि देश के और भी हिस्सों में मनाया जाता है :- बस नाम और रस्म में कुछ फर्क हो सकता है| पर मूलतः ये भाई बहन के रिश्ते को एक मज़बूत बंधन में बंधे रखने के लिए मनाया जाता है| बिहार में इसकी प्रथा कुछ अलग है, यहाँ पर बहन अपने भाई को गालियाँ देती है फिर उसकी ज़बान पर हलकी सी चुटकी काटती है ये सब कुछ मजाकिया तौर पर किया जाता है फिर बहन अपने भाई से माफ़ी भी मांगती है और बदले में भाई अपनी बहन के जीवन की खुशहाली के लिए दुआ करता है| महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा में बहन अपने भाई के माथे पर तिलक लगाती है और रस्म पूरी होने के बाद उसके लिए अच्छे अच्छे पकवान परोसती है जिन्हें खा चुकने के बाद भाई बहन को तोहफे देता है| कुल मिलकर इस त्यौहार पर सभी रिश्ते एक बार तो सबसे मिलने का अवसर पाते हैं और साथ साथ ख़ुशी के पल बिताते हैं|

इस तरह के त्यौहार ज़रूर मनाया करें ।

Source www.videoblocks.com

अगर आप कोई रस्म रिवाज़ का अनुसरण नहीं करना चाहती तब भी ये दिन आपको अपने भाई के साथ बिताना चाहिए :- आज के दौर में हम सब की ज़िन्दगी इतनी तेज़ रफ़्तार हो चुकी है और हमारी व्यस्तता इतनी बढ़ चुकी है की हम उन रिश्तों को माकूल वक्त नहीं दे पाते जो असल में देना चाहिए| इस तरह के त्यौहार हमें ऐसा करने का मौका देते हैं और हमें भी ऐसे मौके गवाने नहीं चाहिए|

इस दिन अपने भाई के साथ कही बाहर जाने का प्रोग्राम बना लीजिये :- अगर आपका भाई आपसे छोटा है तो आप उसको उसके फेवरेट रेस्टोरेंट में खाने के लिए ले जा सकती हैं| कहीं शॉपिंग करने जा सकती| कोई भी ऐसा काम कर सकती हैं जो कि आप दोनों साथ में काफी मज़े से किया करते थे जैसे विडियो गेम खेलना या मूवी देखना| इसके अलावा आप अपने घर पर ही एक बढ़िया समारोह की तैयारी कर सकती हैं जिसमे आप अपने भाइयों के साथ साथ सभी रिश्तेदारों को बुलाएं जिससे सभी इस त्यौहार को साथ मिलकर मनाये और साथ में वक्त बिताएं

भाई फोटा पर भाई को देने लायक 10 तोहफे ।

Source shopattalash.over-blog.com

मेवा मिश्री की पोटली रोली चावल के साथ ।

Source www.igp.com

अगर आप अपने भाई को कुछ पारंपरिक तोहफा देना चाहती हैं तो आई जी पी.कॉम से मेवे, मिश्री, रोली और चावल की ये पोटली खरीद सकती हैं :- ये तोहफा एक पीले रंग की पोटली में पैक किया जाता है और ऊपर से इसे ज़री और फूलों से सजाया जाता है जिससे ये दिखने में भी किसी त्यौहार पर देने वाले तोहफे जैसी ही लगती है| इस पोटली में दो एयर टाइट मर्तबान होते हैं जिनमे से एक में मिश्री होती है दुसरे में बादाम और इसके अलावा एक चांदी के वर्क वाला कंटेनर में चावल और रोली रखे होते हैं| इसमें मौली धागा (कलावा) भी रखा होता है|

ये पोटली आपकी रस्म को पूरा करने के लिए काफी होती है :- क्यूंकि इसमें ज़रूरत की सभी चीज़ें होती हैं यहाँ तक की चावल जो की दुआ के रूप में दिए जाने के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं वो भी इसमें शामिल होते हैं| इस खुबसूरत और पारंपरिक पोटली की कीमत 575 रूपए होती है

भाई का नाम लिखा हुआ ऐक्रेलिक की चेन ।

Source www.amazon.in

अगर आपके कई भाई हैं और आप उन सबके लिए कुछ यूनिक तोहफा लेना चाहती हैं :- जो की ज्यादा महंगा भी न हो तो अमेज़न.इन पर मिलने वाली ये ऐक्रेलिक की चेन बहुत अच्छी रहेगी| इसकी विशेषता ये है की आप इसपर अपने भाई का नाम भी लिखवा सकती हैं जिससे ये आपके भाई को उसके लिए बनवाया गया एक ख़ास तोहफा लगे| इसमें की रिंग लगी होती जिसमे वो अपनी कार या बाइक की चाभी लगा के रख सकता है|

बस आर्डर देते वक्त आपको अपने भाई के नाम की सही स्पेल्लिंग देनी पड़ेगी :- की चेन ऐक्रेलिक की बनी होती है और इसपर नाम कर्सिवे फॉण्ट में लिखा जाता है जो बहुत खुबसूरत लगता है| काले या सफ़ेद रंग में उपलब्ध इस की चेन की कीमत 299 रूपए है ।

ब्लैक फ़ॉरेस्ट केक ।

Source www.winni.in

अगर कुछ और सही न लग रहा हो तो आप अपने भाई के लिए एक केक आर्डर कर सकती हैं :- क्यूंकि केक की विशेषता ये होती है की वो किसी भी मौके को ख़ास बना देता है| केक पर कोई अच्छा सा सन्देश लिखवाएँ जैसे “हमारा बंधन कभी न टूटे” या फिर “दुनिया के सबसे अच्छे और सबसे ज्यादा तंग करने वाले भाई के लिए” और भरोसा रखिये की आपका भाई ज़रूर भले कुछ पल के लिए ही सही पर भावुक हो जायेगा|

आप ऐसा ही एक ब्लैक फ़ॉरेस्ट केक विन्नी.इन से आर्डर करवा सकती हैं :- ये एक बहुत ही स्वादिष्ट चॉकलेट और क्रीम का बना हुआ केक है| इसकी ब्रेड चॉकलेट की और क्रीम वनिला की बनी होती है| इसके अन्दर डार्क चेरी होती है और इसके ऊपर चॉकलेट की फ्लेक्स और लाल चेरी लगी होती है| इसमें 500 ग्राम और 1 किलो के वज़न के विकल्प मिल सकते हैं| ये ज़रूर सुनिश्चित करें की केक को हिफाज़त से रेफ्रीजिरेटर में रखें| साईट पर से आर्डर करने पर आप इसे जल्दी सुबह या देर रात में मंगवाने का भी आर्डर कर सकती हैं तो अपनी समय की सुविधा के अनुसार इसे मंगवाइये| ये गोल या दिल के शेप में मिल सकता है और इसके 500 ग्राम के केक की कीमत 599 रूपए होती है|

भाई दूज ग्रीटिंग कार्ड रोली चावल के साथ ।

Source www.archiesonline.com

अगर आप अपने भाई से उम्र में छोटी हैं तो आप उसको तोहफे के रूप में ये भाई दूज स्पेशल ग्रीटिंग कार्ड दे सकती हैं :- जो उसके लिए ज़रूर विशेष मायने रखेगा| आर्चिज.कॉम पर मिलने वाले इस कार्ड के साथ रोली और चावल भी मिलते हैं जो इसे पर्व के लिए ख़ास बनाते हैं| इस कार्ड की लम्बाई 8.6 cm और चौड़ाई 5.6 cm होती है और ये सिर्फ एक ही तरफ छपा होता है| दुसरे तरफ खाली जगह होने के कारण आप इसपर अपनी मर्ज़ी का कोई सन्देश लिख सकती हैं| बहुत ज्यादा कवी या लेखक की तरह न भी सही फिर भी अपने भाई के प्रति अपना स्नेह दर्शाने के लिए जो भी उचित लगे आप लिख सकती हैं| इसके साथ आप कोई भी और तोहफा या फिर चॉकलेट का बॉक्स भी दे सकती हैं| इस कार्ड की कीमत 90 रूपए होती है|

फेरारी स्कुदेरिया ब्लैक 125 ml फॉर मेन।

Source www.giftcart.com

आप अपने भाई को कुछ ऐसा दे कर देखें जो उसे वाकई में पसंद हो| अगर वो स्पोर्ट्स कार और परफ्यूम का शौक़ीन है तो हमारे पास एक बहुत बढ़िया आईडिया है :- आप इस अद्भुत फेरारी स्कुदेरिया ब्लैक 125 ml फॉर मेन को गिफ्टकार्ट.कॉम से मंगा सकती हैं| इसकी खुशबु मन को बहुत तरो ताज़ा करने वाली होती है और ये घंटो तक बनी रहती है| इसकी खुशबु में लाइम, बेर्गामोंत और प्लम के साथ कुछ दालचीनी की खुशबु भी मिश्रित होती है जो काफी मनमोहक लगती है| इसे रोज़ भी लगाया जा सकता है और ये 125 ml की खुबसूरत काले रंग कि बोतल में आती है और ऊपर से ये एक बॉक्स में पैक होती है| आपको इसे पैक करने के लिए मेहनत करने की ज़रूरत नहीं पड़ती| इसकी कीमत 1,900 रूपए होती है|

नटी ग्रिटी प्रीमियम गिफ्ट बॉक्स ।

Source www.amazon.in

नटी ग्रिटी प्रीमियम दीवाली ड्राई फ्रूट गिफ्ट बॉक्स जो की अमेज़न.इन से आर्डर किया जा सकता है :- आपके भाई के लिए एक बहुत बढ़िया पारम्परिक तोहफा हो सकता है| इस पैक में भुने हुए काजू और कुछ अन्य सूखे मेवे रखे होते हैं| ड्राई फ्रूट्स किसी त्यौहार पर देने के लिए सबसे उत्तम उपहार होते हैं| ये ड्राई फ्रूट्स खुबसूरत कंटेनर्स में पैक होते हैं और हर एक कंटेनर 100 ग्राम का होता है| काजू और सूखे मेवे अल्कोहल रहित होते हैं और इनमे किसी भी तरह के परिरक्षक (प्रिसर्वेतिव) का इस्तेमाल नहीं किया जाता| और ये शुद्ध शाकाहारी भी होते हैं|

ये कंटेनर एक खुबसूरत बॉक्स में पैक होते हैं जिससे ये काफी आकर्षक लगते हैं :- आपके भाई को देने के लिए बिलकुल उपयुक्त रहेंगे| इसमें 2 या फिर 10 ड्राई फ्रूट्स के विकल्प उपलब्ध हैं और आप इनमे से अपनी इच्छा अनुसार चुन सकती हैं| ये गिफ्ट हैं पर 419 रूपए में मिल सकता है

9 पिंक रोज़ और डेरी मिल्क सिल्क की टोकरी ।

Source www.fnp.com

अगर आप तोहफे को लेकर असमंजस में हो तो अपने भाई को चॉकलेट ही गिफ्ट में दे दीजिये :- ऍफ़ एन पी.कॉम पर मिलने वाला 9 पिंक रोज़ और डेरी मिल्क सिल्क की टोकरी का तोहफा बहुत बढ़िया आईडिया रहेगा| ये तोहफा इतना आकर्षक और पर्व के लिए अनुकूल लगता है की आपका भाई इसे ज़रूर पसंद करेगा| ये टोकरी अलग अलग साइज़ में आती है जैसे स्माल, मीडियम और लार्ज| 9 पिंक रोज़ वाला पैक लार्ज होता है और इसमें 60 ग्राम वाली डेरी मिल्क सिल्क की 6 चॉकलेट होती हैं| साथ ही सजावट के तौर पर इसमें कुछ हरे रंग की लच्छियाँ भी लगी होती हैं|

जब आप अपने भाई को तोहफा दें :- तो उसे कह दें की फूलों की टहनी को कुछ काटकर पॉट में पानी डालकर उसमे रख दे जिससे वो ज्यादा समय तक ताज़ा बने रहेंगे और चॉकलेट को रेफ्रीजिरेटर में रख दे और जब मन हो तब अपनी इच्छा से खा लें| इस खुबसूरत और स्वादिष्ट तोहफे की कीमत 1,699 रूपए होती है|

रंग बदलने वाले अद्भुत फोटो मग्स ।

Source www.canvaschamp.in

कैनवासचैम्प.इन से आर्डर करके ये जादुई मग्स इस बार अपने छोटे भाई को भाई फोटा पर गिफ्ट करिए :- ये एक बहुत ही मजेदार रंग बदलने वाला मग है जिसमे कुछ भी गर्म पेय डालने पर इसका रंग बदलता है| और एक खूबी ये है की आप इसमें अपनी पसंदीदा फोटो भी डलवा सकती हैं| फोटो चाहें तो एक हो जो एक ही तरफ दिखाई पड़े या फिर कोई बड़ी फोटो जो की इस मग के चारों ओर कवर कर सके|

इसके अलावा आप अपने मन के सन्देश भी लिखवा सकती हैं जो आपके और आपके भाई के रिश्ते के लिए अहमियत रखता हो :- ये मग माइक्रोवेव और डिशवाशर दोनों में सुरक्षित रहता है और इसमें 125 ml पेय पदार्थ आ सकता है| कोशिश करके अपनी और अपने भाई की एकसाथ वाली कोई तस्वीर इसमें लगवा दीजिये जिससे वो जब भी इसमें कोई पेय पिएगा तो आपको याद ज़रूर करेगा| इस जादुई मग की कीमत 249 रूपए है|

डीप डे – टैन ‍कॉम्बो ।

Source www.themancompany.com

डीप डे – टैन ‍कॉम्बो जो की दीमानकंपनी.कॉम साईट पर मिलता है आपके भाई के लिए उसका खुद का ख़ास ख्याल रखने के लिए एक ख़ास तोहफा बन सकता है :- इस पैक में एक चारकोल पील ऑफ मास्क होता है जो 100 ग्राम का होता है| और इसमें एक लेमन ग्रास और यूकेलिप्टस का बना स्क्रब होता है ये भी 100 ग्राम का होता है| इसके अलावा इसमें एक चारकोल का साबुन और य्लैंग य्लैंग और आर्गन का फेस वश भी होता है| एक्टिवेटिड चारकोल चेहरे की गन्दगी को साफ़ करने के लिए काफी लाभदायक माना जाता है| और ये चेहरे पर आये दाग धब्बों को भी मिटने में काम आता है या फिर धुप या गर्मी की वजह से अगर चेहरे पर कालापन आ गया हो तो उसे भी ख़त्म करता है|

इसके इस्तेमाल से उसके चेहरे पर चमक आ जाएगी :- पील ऑफ मास्क की मदद से वो अपने चेहरे के ब्लैक हेड्स और मृत कोशिकाओं को और चेहरे पर औजूद अतिरिक्त तेल को हटा कर अपने चेहरे को और भी आकर्षक बना सकता है| स्क्रब का इस्तेमाल करके वो अपने चेहरे पर मौजूद गन्दगी को साफ़ कर सकता है और साबुन के इस्तेमाल से भी गन्दगी और तैलीय त्वचा को साफ़ कर उसे तारो ताज़ा बना सकता है| इस कॉम्बो पैक की कीम्मत 1,297 रूपए है

आई कैन डू दिस आल डे हाफ स्लीव टी शर्ट ।

Source www.bewakoof.com

अगर आप अपने भाई को तोहफे में कपडे देना चाहती हैं तो बेवक़ूफ़.कॉम से इस टी शर्ट को अंग्वा लीजिये :- ये सभी साइज़ में मिल जाती है| इसमें गैलेक्सी ब्लू और जेट ब्लैक रंग उपलब्ध हैं और ये एक रेगुलर फिट वाली टी शर्ट है| ये एकल जर्सी फैब्रिक की और 100 प्रतिशत कॉटन की बनी है| ये पहनने इ काफी हलकी होती है इसलिए इसे रोज़ भी पहना जा सकता है| क्यूंकि ये टी शर्ट एक सुपर हीरो से प्रेरित है तो आपका भाई इसे ज़रूर पसंद करेगा और इसकी कीमत 449 रूपए होती है|

Related articles

From our editorial team

आपके भाई फोटा त्यौहार के मूल्यवान क्षणों को यादगार बनाने के लिए,भाई के लिए उपहार विकल्प ।

हमारे त्यौहार हमें अपने प्रियजनों के साथ समय बिताने और उनके प्रति स्नेह और उनकी देखभाल करने का एक शानदार अवसर प्रदान करते हैं। इस भाई फोटा के त्योहार पर बहन अपने छोटे भाई को एक अच्छा उपहार देकर उस समय को अपनी यादों में संजोती है। उपहार का चयन अपने भाई की जरूरत,आदत और उसकी पसंद के अनुसार करें। आशा करतें है,उपहार के चयन में हम आपको सही विकल्प दें पाए होंगे ।