क्या हम सभी को इयरफ़ोन पसंद नहीं हैं? 10 हेडफोन माइक के साथ जो आपकी जरूरत और बजट का ध्यान रखेगी।(2019)

क्या हम सभी को इयरफ़ोन पसंद नहीं हैं? 10 हेडफोन माइक के साथ जो आपकी जरूरत और बजट का ध्यान रखेगी।(2019)

एक ब्लूटूथ हेडसेट उन लोगों के लिए एक महान उपकरण है जो ज्यादातर समय चलते रहते हैं। सही मायने में वायरलेस ईयरबड्स से लेकर गले के चारो तरफ तक, बाजार में काफी विकल्प होते है, लेकिन वे सभी समान रूप से सब के लिए काम नहीं करते।काफी शोर से बचने के लिए हम आपके लिए सबसे उत्तम परीक्षण किये हुवे ब्लूटूथ एअरफोन्स लाये है।

Related articles

सर्वश्रेष्ठ ब्लूटूथ ईरफ़ोन – माइक्रोफोन के साथ।

संगीत एक ऐसा एहसास है जो कालांतर से ही हमारे अच्छे और बुरे वक्त में एक सच्चे साथी की तरह साथ निभाता है :- हमारी अतृप्त आत्मा को अपने मधुर सुरों से शांति प्रदान करता है, हमारे अवसाद के क्षणों में एक औषधि के रूप में लाभावन्वित करता है और यहाँ तक की एक अबोध शिशु के दुखी मन को भी आनंदित कर देने की क्षमता रखता है| तकनीकी विकास ने हमें जीवन के लिए अति आवश्यक संगीत सुनने के लिए अलग अलग माध्यम उपलब्ध कराये जैसे पुराने समय में ग्रामोफ़ोन, रेडियो, फिर कुछ समय बाद कैसेट, सी.डी. और आज के समय में अति विकसित डिजिटल स्त्रोत और ब्लू रे डिस्क।

90 के दशक में सोनी कम्पनी ने वॉकमेन नाम का उत्पाद बाज़ार में उतरा :- जिससे हम चलते फिरते कभी भी संगीत का आनंद ले सके और तभी हमने हैडफ़ोन के इस उपयोग का अनुभव किया| हैडफ़ोन अलग अलग किस्म के बने जिनकी अपनी अपनी गुणवत्ता हुआ करती है पर उसके साथ एक छोटी सी उलझन को भी हमें अपनाना पड़ता है जो है उनसे लगे हुए तार और ये तार आज भी उतनी हइ उलझन पैदा करते है जितनी की बीस साल पहले।

ब्लूटूथ हैडफ़ोन के अद्भुत तथ्य।

अब इन तारों की कष्टकारी उलझनों से छुटकारा मिल चूका है :- क्यूंकि नए युग के ये ब्लूटूथ तार रहित ईयरफोन न ही सिर्फ दिखने में आकर्षक हैं अपितु उपयोग करने में भी अत्यन सुविधाजनक हैं| कुछ ऐसे वायरलेस ईयरफोन एक चार्जिंग बॉक्स के साथ आते हैं जो की इन ईयरफोन की चार्जिंग के लिए विद्युत् स्त्रोत का काम करता है, यह बॉक्स अगर पूरी तरह चार्ज हो तो ईयरफोन को चार से पांच बार तक चार्ज करने की क्षमता रखता है और इन ईयरफोन की बैटरी क्षमता के अनुसार ये 4 से 12 घंटे तक बिना किसी रूकावट के काम कर सकते हैं| इन्ही सब खूबियों की वजह से लोग अब इन तार रहित ईयरफोन की ओर आकर्षित होने लगे है और उनमे भी खासकर दो पहिया वाहन चालकों की संख्या ज्यादा है क्यूंकि उनकी आवश्यकता के अनुरूप यह उपकरण बहुत सुविधाजनक है| सिर्फ एक कॉल रिसीव करने के लिए अब उन्हें वाहन रोकना नहीं पड़ता या ट्रैफिक नियमो का उल्लघन नहीं करना पड़ता|

आइये अब ये जानने का प्रयास करते है :- अलग अलग प्रकार में उपलब्ध इन नन्हे दोस्तों में बेहतर कौन सा है जो की हमारी ज़रूरत के मुताबिक अनुकूल है और अपने हाथों को व्यस्त किये बिने ही सुविधाजनक तरीके से बात करने की आजादी दे सकता है

व्यायाम के प्रति सजग व्यक्तियों के लिए सर्वोत्तम ब्लूटूथ ईयरफोन।

अपने शारीर को स्वस्थ और आकर्षक बनाये रखने के लिए :- आजकल व्यायामशालाओ का रुख अपना लेते है या फिर स्वयं ही व्यायाम के लिए कुछ समय निकल लेते है और उन्हें अपने इस प्रयास में संगीत के साधन को साथ रखना और इसका इस्तेमाल करना अच्छा लगता है इसका एक बड़ा कारण यह है की संगीत की मदद से व्यायाम करने की एक लय स्थापित हो पाती है जिससे निर्धारित समय में उचित व्यायाम पूरा करके अच्छे नतीजे प्राप्त किये जा सकते हैं|

पर पुराने समय के तार वाले ईयरफोन को उतनी स्वतंत्रता से इस्तेमाल नहीं किया जा सकता :- अतः उनके लिए तार रहित ईयरफोन एक अच्छा विकल्प साबित होता है| इन्हें अपने पास रखने में आसानी रहती है, इस्तेमाल करने में सुलभ है और आजकल उच्च गुणवत्ता वाले धुल और पानी की प्रतिरोधक क्षमता वाले ईयरफोन भी उपलब्ध है जिससे व्यायाम करते वक्त आने वाले पसीने से भी इनका बचाव होता रहता है| नवीनतम ब्लूटूथ ईयरफोन इन खूबियों के साथ आकर्षक भी होते है जो इस्तेमाल करने वाले को पसंद आते है| आइये इनमे से कुछ बेहतर विकल्पों के बारे में जानते हैं

बोस साउंड स्पोर्ट फ्री तार रहित सपोर्ट ईयरफोन।

Source www.amazon.in

बोस कंपनी का ये उत्पाद :- व्यायाम में रूचि रखने वालो के लिए या फिर आमतौर पर साधारण उपयोग के लिए एक बेहतरीन विकल्प है| उच्चतम गुणवत्ता वाले ये ईयरफोन बोस कम्पनी की “बोस स्टे हीयर” टिप के साथ तीन आकारों (स्माल, मीडियम, लार्ज) में उपलब्ध है जो हमारे कान के आकर और बनावट के मुताबिक निर्मित है और अपनी इस खूबी की वजह से ये हमारे कानो में बिना कोई दबाव पैदा किये सटीक तरीके से स्थिर रहते है|

इन ईयरफोन को जल प्रतिरोधकता का आई. पी.एक्स.4 मानक प्राप्त है :- जो इन्हें एक बेहतर जल या पसीने से बचाव वाली श्रेणी का उपकरण साबित करता है| 30 फिट का आकर्षक ब्लूटूथ दायरा व्यक्ति को एक ज्यादा परिधि में रहते हुए भी इनके संतोषजनक उपयोग की स्वतंत्रता प्रदान करता है| हम इसमें कॉल रिसीव कर सकते है, संगीत को प्ले या पॉज कर सकते है, ध्वनि स्तर बढ़ा या घटा सकते है और इसकी मदद से हम ध्वनि प्रेरित निर्देश भी दे सकते है| अगर हमसे ये खो जाता है तो इनकी अन्तः निर्मित “ट्रैक योर ईयरफोन” फीचर की मदद से हम इन्हें ढूँढ भी सकते है| बैटरी पर 5 घंटे तक चलने वाले ये ईयरफोन अपने मैग्नेटिक बॉक्स में उपलब्ध बैटरी रिचार्ज पोर्ट से पुनः चार्ज होकर अतिरिक्त 10 घंटे तक काम कर सकते है| ये स्पोर्टी ईयरबड्स ऐमज़ॉन पर 13,289 रूपए में उपलब्ध है

जाबरा इलाईट एक्टिव 65T – एलेक्सा इनेबल्ड तार रहित ईयर बॉक्स चार्जिंग केस के साथ।

Source www.amazon.in

यह बेहतरीन उपकरण आई.पी.56 (IP56) प्रमाणित है :- धुल और जल के प्रति उच्चतम प्रतिरोधक क्षमता वाला ईयरफोन है जिसके लिए कंपनी 2 वर्ष की वारंटी भी देती है| इन ईयरफोन पर आप कॉल रिसीव करने, संगीत का आनंद लेने के साथ अपने स्वास्थ्य के उतर चढ़ाव का आंकलन भी बखूबी रख सकते है जो की इनमे अन्तः निर्मित अक्सलेरोमीटर की मदद से मुमकिन हो पाता है जिसके चलते स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने वालो के लिए ये एक बेहतरीन विकल्प है|

इन ईयरफोन में लगे 4 माइक्रोफोन बाहर से अवांछित शोर को काफी कम करने में सहायक होते है :- इनमे अन्तः निर्मित इक्वलाइज़र इन्हें हमारी पसंद के मुताबिक इस्तेमाल करने में मदद करता है| सिलिकॉन ईयर जेल के 3 सेट इसे और भी आकर्षक बनाते है| इन ईयरफोन में 5 घंटे इस्तेमाल किये जाने के लिए पर्याप्त बैटरी क्षमता है और अपने चार्जिंग केस की मदद से अतिरिक्त 10 घंटे बिना रूकावट के काम कर सकता है| यह आकर्षक और अत्यधिक क्षमता वाला ईयरफोन आप ऐमज़ॉन पर 11,999 रूपए में प्राप्त कर सकते है

प्लैट्रोनिक्स बैक बीट फिट 2100 ।

धुल और जल प्रतिरोधन के लिए आई.पी.57 (I.P.57) मानक प्राप्त है :- ये ईयरफोन उन व्यक्तियों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो अपने काम की वजह से या किसी भी कारण से ज़्यादातर वक्त बाहर क्षेत्रों में बिताते है चाहे बारिश हो या धूप| इनका डिजाईन कुछ कुछ ऐसा है जिसकी मदद से हमें ईयरफोन में आने वाली आवाज़ के साथ आस पास की आवाज़ भी सुनाई पड़ सकती है जो किसी भी तरह के काम में रूकावट पैदा न होने में मदद करता है|

इसकी एक ख़ास खूबी है रिफ्लेक्टिव फिनिश जिसकी वजह से यह अँधेरे में भी दिखाई देता है :- 7 घंटे की बैटरी क्षमता होने के साथ साथ इसमें अन्तः निर्मित डीप स्लीप तकनीक की भी सुविधा मिलती है जिसकी खासियत यह है की यदि ये ईयरफोन फ़ोन के संपर्क से 1½ घंटे तक दूर रहे तो ये स्वतः ही पॉवर सेव मोड में चला जाता है| इन पर मौजूद कण्ट्रोल की मदद से इनमे कॉल रिसीव करना, संगीत सुनना, और ध्वनि को कण्ट्रोल करना काफी सरल होता है| यह ईयरफोन आप 6,699 रूपए में हेडफोन्स.इन पर खरीद सकते है

ध्वनि प्रदुषण प्रतिरोधक क्षमता सहित माइक्रोफोन के साथ आने वाले ब्लूटूथ ईयरफोन।

अगर आप एक स्वेच्छिक यात्री है :- अपनी अलग अलग किस्म की यात्राओं के दौरान आप कभी अपने पसंदीदा संगीत का आनंद लेना चाहते है पर बाहर होने वाले शोर की वजह से आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है तो एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन तकनीक से लैस ये ईयरफोन आपके लिए मददगार साबित हो सकते है| यह तकनीक ईयरफोन में बने माइक्रोफोन को इस्तेमाल करती है जिनमे बाहर से आ रहे शोर को अवरोधित करते हुए ईयरफोन में आने वाली इसके मुख्य स्त्रोत की आवाज़ को ही सुनने में मदद करती है

बाहर के शोर को बड़े ही प्रभावी रूप से कम करती है :- यह तकनीक आपके विकर्षण को काफी हद तक सीमित करते हुए भरे ट्रैफिक में या शोर से भरी अन्य जगहों पर एकाग्र होने में मदद करती है| आप चाहे मेट्रो में हो, फ्लाइट में हो या किसी भी तरह के शोर शराबे के बीच हो, अगर आप एकाग्र होकर मन को शांत करने के लिए संगीत का आनंद लेना चाहते है या फिर अपनी किसी ज़रूरी कॉल की बातो पर ज्यादा ध्यान देना चाहते है तो ये ईयरफोन आपके लिए है| पर इसका यह मतलब नहीं की बाहर की कोई भी आवाज़ आपको बिलकुल सुनाई नहीं पड़ेगी, अगर बहुत ऊंची आवाज़ में या ध्वनि के ऊँचे स्तर पर कुछ भी होगा तो आपको ज़रूर सुनाई पड़ेगा जो आपकी सुरक्षा के लिए ज़रूरी भी है|

बोस क्वाइट कण्ट्रोल 30 तार रहित ईयरफोन।

Source www.amazon.in

वर्षों के अनुसन्धान के बाद बोस कंपनी ने यह हैडफ़ोन बनाये है जो नेकबैंड डिजाईन में आते है :- इनकी विशिष्ठ खूबियों में से एक यह की ध्वनि अनुकूलन EQ आपको ध्वनि के अलग अलग स्तर पर भी बेहतरीन निष्पादन क्षमता देता है| इन हेडफ़ोन्स को आप आसानी से बोस कनेक्ट एप्प में सम्बद्ध करके अपने फ़ोन या किसी भी उपकरण से जोड़ सकते हैं| इनके माइक्रोफोन बहुत ही संवेदनशील हैं जो आपके वार्तालाप को गोपनीय रखने में मदद करते हैं और इनकी बैटरी 10 घंटे की अद्भुत क्षमता वाली है| एक आकर्षक केस में पैक ये हेडफ़ोन कुछ अतिरिक्त सहायक उपकरणों के साथ आते है और इन्हें अमेज़ॉन पर 24,299 रूपए में ख़रीदा जा सकता है

सोनी SP600N ब्लूटूथ हेडसेट माइक के साथ।

इन हेड फ़ोन का एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन फीचर :- उच्च क्षमता का बास और एम्बिएंट मोड में परिवर्तित कर पाने का आसान फीचर इन्हें एक बेहतरीन विकल्प बनता है| जजाल प्रतिरोधन के लिए आई.पी.एक्स.4 (I.P.X.4) मानक प्राप्त ये ईयरफोन डिजिटल ध्वनि प्रतिरोधन तकनीक से भी लैस है जो बिना किसी बाधा के हमें संगीत का आनंद लेने में मदद करते है और इन्हें व्यायाम या अन्य किसी शारीरिक मेहनत के कार्य के दौरान इस्तेमाल के लिए अनुकूल बनाते है|

इनके ईयर बड्स अलग अलग आकर के होने के कारण आपके कान के आकार एवं बनावट के अनुसार पसंद कर सकते है :- एक अन्य खूबी है इसका टू टैप फीचर जो मात्र दो बार हेड फ़ोन को टैप करने से ही अपनी एप्प से सम्बद्ध हो जाता है जिससे आप बड़ी आसानी से ध्वनि व्यवस्था को अनुकूल बना सकते है| अतिरिक्त बास के लिए दिया गया बटन संगीत में उच्च धमक का अनुभव करने के लिए बना है| गूगल असिस्टेंट के लिए अनुकूलित और 6 घंटे की बैटरी क्षमता वाले ये गुणसम्पन्न ईयरफोन 7,699 रूपए में फ्लिपकार्ट से प्राप्त किये जा सकते हैं

कोविन एचई8डी एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन ब्लूटूथ ईयर बड्स।

Source www.amazon.in

बाह्य ध्वनि प्रतिरोधक क्षमता वाले और चांदी जैसे रंग में आने वाले यह ईयरफोन एक अच्छे विकल्प हैं :- उतार चढ़ाव वाले शोर गुल के माहौल के बीच भी यह ईयरफोन अपनी उच्च तकनीक के कारण कुशलता से का करते हैं और हमें मायूस नहीं करते| 13.6 ग्राम जितने कम वज़न के होने के कारण एवं 10-12 घंटे की अतुलनीय बैटरी क्षमता होने के कारण ये ईयरफोन काफी बेहतर साबित होते हैं| इनके तीन आकार स्माल,मीडियम,लार्ज आपको आपके कान के आकार एवं बनावट के मुताबिक चुन पाने की सुविधा मिलती है और बहुत ही मुलायम सिंथेटिक लेदर कुशनिंग इन्हें और भी आकर्षक बनती है साथ ही आपके पसंदीदा संगीत को लम्बे समय तक बिना किसी दबाव के सुनने की सुविधा मिलती है|

OTG मैग्नेटिक चार्जिंग फीचर की मदद से :- माइक्रो USB प्लग इस्तेमाल करते हुए आप इसे किसी भी सहायक उपकरण कैसे एंड्राइड फ़ोन से चार्ज कर सकते हैं| 18 महीने की वारंटी के साथ 11,139 रूपए में इसे अमेज़ॉन से ख़रीदा जा सकता है

रोज़मर्रा इस्तेमाल के लिए आम ब्लूटूथ ईयरफोन – माइक्रोफोन के साथ।

अगर आप गेम्स के शौक़ीन हैं :- या फिर आपको एकांत में बैठकर अपने पसंदीदा संगीत का आनंद लेना पसंद है तब आपके लिए नीचे दिए गए दो उपकरणों में से कोई भी एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है

एप्पल एयरपॉड्स विद सीरी असिस्टेंस।

एप्पल एयरपॉड्स ने ही तार रहित ईयर पॉड्स को इतना चर्चित बनाया है :- जिसकी वजह है दिखने में आकर्षक होने के साथ साथ उच्चतम ध्वनि गुणवत्ता| सिर्फ एक टैप से आप इन्हें अपने एप्पल उपकरणों से सम्बद्ध कर सकते हैं और इनमे मौजूद सेंसर इन्हें कान से निकाले जाने पर संगीत को स्वतः ही रोक देते हैं| एप्पल की H1 चिप इसे ध्वनि सहायक सीरी से सम्बद्ध करती है और आप बिना अपने फ़ोन का इस्तेमाल किये इसका उपयोग कर सकते हैं| इन्हें चार्ज करना भी बहुत आसान है जो की बस इन्हें Qi – सर्टिफाइड चार्जिंग मैट पर रख देने से हो जाता है और 5 घंटे सुनने के लिए या फिर 3 घंटे तक बात करने के लिए काफी होता है| अगर आप बाहर हो तो इन्हें इनके केस में सिर्फ 15 मिनट के लिए रखने के बाद 3 घंटे तक सुनने या 2 घंटे तक बात करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं| यह ईयरपॉड्स टाटाक्लीक.कॉम पर 11,997 रूपए में उपलब्ध हैं

वन प्लस बुलेट तार रहित हेड सेट।

Source www.croma.com

जैसा की नाम से ज़ाहिर होता है :- ये शक्तिशाली हेड सेट 10.5 घंटे तक बात करने की क्षमता होने के अतिरिक्त 255 घंटे का स्टैंडबाय टाइम में 8 घंटे तक सुनने की सुविधा दे पाने में सक्षम हैं| इसके अतिरिक्त सिर्फ 10 मिनट चार्ज करने पर इससे हम 5 घंटे तक संगीत का लुत्फ़ उठा सकते हैं| इसकी जल प्रतिरोधक परत इसे किसी भी मौसम में इस्तेमाल के लिए उपयुक्त बनती है और यह 12 महीने की वारंटी के साथ आते हैं| मैग्नेटिक कण्ट्रोल फीचर की मदद से इसकी दो बुलेट्स को आपस में जोड़ देने मात्र से संगीत को पॉज कर सकते हैं और वापस इन्हें अलग करके चालू कर सकते हैं| सिर्फ 20 ग्राम के कम वज़न वाले यह हेड सेट आपकी जेब पर भी ज्यादा वज़न नहीं डालते क्यूंकि आप इन्हें मात्र 3,990 रुपए में क्रोमा.कॉम पर खरीद सकते हैं|

रूपए 1500/- के अन्दर सबसे अच्छे ब्लूटूथ ईयरफोन – माइक्रोफोन के साथ।

अब कुछ ईयरफोन उन लोगों के लिए जो की खर्चों के प्रति काफी सजग रहते हैं :- यानि की ब्लूटूथ ईयरफोन – माइक्रोफोन के साथ वो भी 1,500 रुपए के अन्दर अगर मिल सकें तो आप लोगो के लिए ख़ास तौर पर चुने गए निम्नलिखित विकल्प आपको ज़रूर आकर्षित कर सकते हैं

स्पोर्ट्स ब्लूटूथ वायरलेस ईयरफोन इमर्सिव स्टीरियो साउंड और हैंड्स फ्री माइक के साथ।

Source www.amazon.in

ये छोटे और आकर्षक ईयरफोन सिर्फ 10 मिनट चार्ज करने पर 45 मिनट्स तक काम में लिए जा सकते हैं :- इनमे निर्मित कण्ट्रोल हमें ध्वनि नियंत्रित करने, कॉल रिसीव करने, किसी भी गाने को स्किप करने के साथ डिजिटल सहायक जैसे सीरी या फिर गूगल नाओ को भी इस्तेमाल कर पाने के लिए सक्षम बनाते हैं| इनमे लगा हुआ 110 m AH बैटरी वाला क्वालकाम चिपसेट उच्च बास वाली अच्छी HD साउंड देता है और इसकी बैटरी लाइफ 6 घंटे की होती है| 1 साल की वारंटी वाला ये ईयरफोन अमेज़न पर 9,99 रूपए में उपलब्ध है

स्पोर्ट वायरलेस ब्लूटूथ ईयरफोन।

Source www.amazon.in

ये आकर्षक ईयरफोन संतुलित दायें और बाएं चैनल की वजह से बेहतरीन स्टीरियो साउंड क्वालिटी देने में सक्षम हैं :- 6 घंटे की बैटरी क्षमता और जल प्रतिरोधन के लिए आई.पी.एक्स.4 (I.P.X.4) मानक इन्हें व्यायाम या अन्य बहरी कार्यों के दौरान इस्तेमाल करने के लिए एक अच्छा विकल्प बनाते हैं| अमेज़न पर यह ईयरफोन 7,99 रूपए में उपलब्ध हैं

Related articles
From our editorial team

आपकी जरूरत

क्या आपके वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर का उपयोग बाहरी गतिविधियों के लिए किया जाएगा या क्या इसका उपयोग इनडोर किया जाएगा। यह जाने कि इसका उपयोग कहां किया जाएगा।एक आउटडोर स्पीकर को 85 डेसिबल से कम बिजली की आवश्यकता नहीं होगी।