चाहे ग्रेजुएशन हो, कॉलेज का पहला दिन, जन्मदिन या कोई भी ऐसा अवसर जहाँ कॉलेज के छात्र को उपहार देना हो, कुछ ऐसा दीजिये जो उन्हें पसंद आये। कॉलेज के छात्र के लिए 12 सर्वश्रेष्ठ उपहार (2019)

चाहे ग्रेजुएशन हो, कॉलेज का पहला दिन, जन्मदिन या कोई भी ऐसा अवसर जहाँ कॉलेज के छात्र को उपहार देना हो, कुछ ऐसा दीजिये जो उन्हें पसंद आये। कॉलेज के छात्र के लिए 12 सर्वश्रेष्ठ उपहार (2019)

कॉलेज के दिन बिलकुल अलग ही समय होता है, यहाँ छात्र न ही स्कूल जाते बच्चे होते हैं, उनकी पढ़ाई अभी भी जारी है पर उन्हें ज्यादा समझ है और ढेर साड़ी छूठ भी। वे बड़ों की बात का ध्यान जरूर रखते हैं पर अपनी मन की भी सुनते हैं। वे खुद को समझने की कोशिश कर रहे हैं, चाहे ये फैशन के बारे में है, या वह आगे क्या बनना चाहते हैं। हाथ अक्सर तंग रहते हैं पर वे बहुत कुछ करना चाहते हैं। ये सब ध्यान में रखते हुए हम ऐसे उपहार पेश करते हैं जो कॉलेज के छात्रों के साथ प्रतिध्वनित होंगे।

Related articles

कॉलेज जाने वाले युवाओ के लिए सर्वश्रेष्ठ उपहार

शायद यह उनके स्नातक का वक्त चल रहा हो या फिर वे छुट्टी के बाद कॉलेज वापस जा रहे हो । जो कुछ भी हो, यदि आप एक कॉलेज के छात्र के लिए सबसे अच्छे उपहार की तलाश कर रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। यह लेख खास आपके लिए ही है। इसमें हम आपको उन सभी बेस्ट कॉलेज स्टूडेंट गिफ्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे अपने लाइफ के स्पेशल स्कॉलर को दे सकते है।

सुझाव जो कॉलेज स्टूडेंट के लिए उपहार चुनने में मदद करे

कॉलेज जाने वाले छात्रों की अपनी जरूरते और इच्छाएं होती हैं और उनके लिए उपहार सेल्क्ट करते समय इन बातो को ध्यान में रखना महत्वपूर्ण होता है। इसीलिए आज हम आपको कुछ अच्छे टिप्स बताने जा रहे हैं जो आपको एक अच्छा उपहार चुनने में मदद करेंगे।

कूल आइटम्स को रखे टॉप पर

हर कॉलेज छात्र के मन के किसी कोने में कॉलेज में कूल बनने और सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने की इच्छा रहती है। आखिरकार, उनका कॉलेज जाने का लक्ष्य न केवल अच्छी तालीम हासिल करना है बल्कि लोगों के साथ बेहतर संबंध स्थापित करना भी हैं। कॉलेज के छात्र अपनी छवि की बहुत परवाह करते हैं और अपने दोस्तों के सामने अच्छे दिखना चाहते हैं। यही नहीं वे अपने दोस्तों के मुँह से अपनी प्रशंसा सुनने के भी इच्छुक रहते हैं, इसलिए यदि आपका उपहार उनके इस काम में अपना थोड़ा भी योगदान दे सके , तो वे आपको और आपके उपहार दोनों को बहुत सराहेंगे।

यूजफुल गिफ्ट होते है अच्छे

कॉलेज गोइंग स्टूडेंट के सिर पर सिमित समय में सैकड़ो कार्य करने का प्रेशर रहता है जैसे सोसिएलाइज़ होना ,अपनी सेहत की देखभाल करना और हाँ सबसे जरूरी अच्छे नंबर पाने के लिए जीतोड़ मेहनत करना। ऐसे में यदि आप कॉलेज स्टूडेंट को कोई यूजफुल गिफ्ट देते है तो वो दिल से आपका आभार व्यक्त करेंगा।

उपहार कुछ ऐसा हो जिसके सहारे युवा मौज-मस्ती कर सके

छात्र को भेंट किया गया उपहार हमेशा सुखदायक होना चाहिए क्योंकि यह उनके जीवन का वह समय होता है जब उन्हें मौज मस्ती करनी चाहिए! कॉलेज के छात्र कोई अपवाद नहीं हैं।

एक कॉलेज का छात्र बहुत तनाव और दबाव में रहता है जैसे परीक्षा, असाइनमेंट और डेडलाइन पर खरा उतरने का प्रेशर। ऐसे में अगर आपका उपहार उन्हें कुछ राहत की साँस लेने में मदद कर सके तो उससे बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता।

उपहार जो शौक पैदा करने में करे मदद

शौक एक समय बिताने का एक बहुत ही कामयाब और समृद्ध तरीका है। हॉब्बीज व्यक्ति के ओवरआल डेवेलपमेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। कोई ऐसी चीज़ जिसकी मदद से इंसान आजीवन अपने शौक में रूचि बनाये रख सके एक अच्छा ग्रेजुएशन गिफ्ट बल्कि कहे तो लाइफटाइम गिफ्ट होता है।

उपहार जो करे पढ़ाई में मदद

पढ़ाई कॉलेज जाने का सबसे मुख्य उद्देश्य है। जिसको लेकर हर छात्र कही न कहीं डरा रहता है। फ़ैल हो गया तो , नंबर कम आये तो ? ये चंद सवाल उनको दिमाग में गूंजते रहते है। ऐसे में अगर आप उनको कोई ऐसा उपहार दे जो उनकी पढ़ाई में मदद कर सके तो फिर उससे बेहतर कुछ नहीं है। वे भी खुश और उनकी ख़ुशी देखकर आप भी खुश।

इस तरह के उपहारो को दुनिया की किसी तराजू में तोला नहीं जा सकता क्योंकि इससे उन्हें अपने भविष्य के लिए एक स्ट्रांग फाउंडेशन तैयार करने में हेल्प मिलेगी और आगे जाकर वो वेल सेटल्ड सकेंगे । और यही सब उनके चाहने वाले भी चाहते हैं।

कॉलेज में कदम रखने वाले युवाओ के लिए 10 बढ़िया गिफ्ट आइडियाज

आपकी सहायता करने के लिए, हमने 10 महान उपहारों की एक सूची बनाई है जो आप किसी भी कॉलेज के छात्र को दे सकते हैं।

फोटोग्राफी लवर्स के लिए फुजीफिल्म इंस्टैक्स मिनी 8 इंस्टेंट कैमरा

Source www.amazon.in

जैसा कि हम पहले भी चर्चा कर चुके है कि, यह किसी भी व्यक्ति खासकर कॉलेज के छात्रों के लिए शौक विकसित करने का अच्छा माध्यम है क्योंकि यह चरित्र निर्माण में मदद करता है और युवाओ को उनकी जबरदस्त ऊर्जा को ठीक ढंग से उपयोग करने की राह दिखाता है। फोटोग्राफी कई कारणों से एक गजब का शौक माना जाता है और इसलिए यदि आप कॉलेज के छात्र से सचमुच प्यार करते हैं तो आप उसके इस शौक को नए मुकाम तक ले जाने में उसकी सहायता जरूर करेंगे।

कॉलेज लाइफ कई ऐसे खास मौके आते है जो इंसान के जीवन में बहुत महत्व रखते है। ये वो पल होते है जिन्हे वो चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो जाये कभी भुलाना नहीं चाहता है। और यादो को सहज कर रखने का सबसे अच्छा तरीका है पलो को तस्वीरों में कैद कर के रख लेना। और फोटो खींचने के लिए क्या चाहिए ? कैमरा जो आप उसे दे सकते है। फोटो खींचने का शौकीन बंदा हमेशा एक अच्छे कैमरे की सराहना करेंगा और फ़ूजीफिल्म इंस्टैक्स मिनी 8 एक इंस्टेंट कैमरा है।

हो सकता है जिस कॉलेज स्टूडेंट को आप ये कैमरा देने जा रहे हो उसके पास पहले से ही एक अच्छा कैमरा या एक अच्छा स्मार्टफोन हो। ऐसे में आपको चाहिए कि आपका कैमरा साधारण न होकर बल्कि इंस्टेंट कैमरा हो जो जिसकी मदद से वो कही भी कभी भी फोटो ले सकेगा और उसे फोटो क्लिक करने के बाद उनके प्रिंट निकलवाने के झझंट से भी मुक्ति मिल जाएगी ।

हम अक्सर तस्वीरें लेते हैं लेकिन लेकर उन्हें उतनी ही जल्दी भूल भी जाते हैं इसलिए इस प्रकार का कैमरा टेंजिबल फ़ोटो बनाकर इस समस्या को हल करने में मदद करता है। फुजीफिल्म इंस्टैक्स मिनी 8 का दावा है कि यह अपने मालिक के जीवन में उत्साह और आनंद लाता है और जब हम इसके पेपी डिजाइन और क्यूट कलर स्कीम पर एक नजर डालते है तो यह दावा सच्चाई के काफी करीब लगता है।

कैमरा 2 मनमोहक रंगों में आता है, रास्पबेरी और ग्रेप। फुजिनोन लेंस आपको अद्भुत और स्पष्ट फोटो को कैमरे में कैद करने का मौका देता है। लेंस कवर इन लेंस को नुकसान से बचाने में मदद करता है। कैमरे में दो एए बैटरी शामिल हैं और अधिक आराम और सुरक्षा के लिए कलाई का पट्टा भी है। इसकी ऑटो फ्लैश फीचर तस्वीर लेने वाले को कम रोशनी में भी साफ़ और रंगीन चित्रों को स्नैप करने की अनुमति देती है। फिल्म बहुत पोर्टेबल और क्रेडिट कार्ड के आकार की है।

इस फिल्म में एक अलग से सफेद फ्रेम दिया गया है जहां यूजर्स व्यक्तिगत संदेश लिख सकता है या खाली छोड़ सकता है। शटर 1/60 सेकंड की गति से बहुत तेज है । यह सुनिश्चित करता है कि सभी क्षण एक पल में कैप्चर हो सके। आप इस बेहतरीन उपहार को केवल 3690 रूपए के आसपास प्राप्त कर सकते हैं। विश्वास कीजिये आपका खर्च किया पैसा बेकार नहीं जाएगा|

मिनी पोंग - सोशल कॉलेज किड के लिए चलती फिर्ती पार्टी

Source www.amazon.in

कॉलेज के छात्र कड़ी मेहनत से पढ़ते हैं, लेकिन उनमें से बहुत से युवा उतनी ही शिदद्त से पार्टिया भी करते हैं और ऐसा करना उनके लिए स्वाभाविक ही है क्योंकि यह जीवन में एक चिलिंग और रिलैक्स ऐटिटूड के साथ-साथ एक मेहनती रवैया रखने का समय है। पार्टियां कॉलेज लाइफ का अभिन्न हिस्सा है। ऐसे में आप अपने कॉलेज के छात्र को एक ऐसा उपहार दे सकते हैं जो उन्हें पार्टियों का स्टार और अट्रैक्शन बनाने में मदद है।

मिनी पोंग लोकप्रिय पार्टी गेम का एक फन साइज्ड और एक्शन पैक्ड वर्जन है जिसमें खिलाड़ी टेबल को खाली करने के लिए अपने विरोधी कप में गेंदों को लॉन्च करता हैं। जो बात मिनी पोंग खेल को ओरिजिनल वर्जन से बेहतर बनाती है वो ये कि आपके छात्र को कमरे में चारों ओर गेंद का पीछा नहीं करना पड़ेगा क्योंकि इस पुरे खेल के दौरान गेंद बोर्ड पर ही रहती है।

इस सेल्फ बोर्ड में गेम खेलने के लिए किसी बड़ी टेबल की जरूरत नहीं होती है और इस तरह बहुत सी जगह बच जाती है और दूसरी बड़ी टेबल बरकरार रहती हैं। इस प्रकार आपका कॉलेज जाने वाले बेटा खेल खेलते समय संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुँचायेगा। बोर्ड को आसानी से साफ किया जा सकता है। आपको बस बोर्ड को थोड़ा पानी और साबुन से पोंछना है और फिर यह अगले गेम के लिए तैयार है। आपको किसी भी पोंचे या बाल्टी की आवश्यकता नहीं है।

बोर्ड प्रीमियम क़्वालिटी वुड से बना है और इसमें स्ट्रांग स्प्रिंग लोडिड लॉन्चर्स शामिल हैं। कप्स रीयूजेबल हैं और इसके साथ आपको खेल के सामान रखने हेतु बैग भी मिलता है। आप केवल 3450 रूपए में इस मजेदार गेम को प्राप्त कर सकते हैं।

स्वैगट्रोन टी 588 ऐप-सक्षम ब्लूटूथ होवरबोर्ड

Source www.amazon.in

होवरबोर्ड (सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर या सेल्फ बैलेंसिंग बोर्ड ) एक तरह का दो पहियों वाला पर्सनल ट्रांसपोर्टर होता है। ये पहिये आर्टिक्युलटेड पेड के पेअर से जुड़े होते है जिस पर राइडर अपने पैर रखता है। इनका चलन काफी सालो से चलता आ रहा है और आज की तारीख में भी युवाओ के बीच होवरबोर्ड को लेकर वही जोश देखा जा सकता है।

ये बोर्ड देखने में स्टाइलिश और सवारी करने के लिए मजेदार होते हैं। होवरबोर्ड की सवारी करने के कई आश्चर्यजनक लाभ भी हैं। उदाहरण के लिए, होवरबोर्ड की सवारी के लिए संतुलन और लचीलेपन की आवश्यकता होती है। जब राइडर हैंड फ्री पोजीशन में आगे या पीछे की ओर झुक कर स्पीड को कण्ट्रोल करता है तो ऐसा करने से उसकी मांसपेशियों में खिंचाव आता है और वे मजबूत होती है। इनको चलाते वक़्त राइडर का हल्का-फुल्का व्यायाम भी हो जाता है जिससे उसकी कैलोरी बर्न होती है और हृदय गति बढ़ती है जो सेहत के लिए अच्छा है।

आजकल की युवा पीढ़ी की दुनिया घर के अंदर रहकर लैपटॉप और टेलीविजन के सामने आँखे गड़ाने भर तक सिमित होकर रह गयी है। ऐसे में आपका दिया ये उपहार उनको बाहर निकलकर ठंडी व ताजी हवा खाने के लिए प्रोत्साहित तो करेगा ही साथ ही वे अपने दोस्तों के सामने अपना टैलेंट दिखाकर उनकी वाह वाही बटोरेंगे। स्वैगट्रोन टी 580 बाजार में उपलब्ध सर्वोत्तम होवरबोर्ड्स में से एक है और यह बेहतरीन क़्वालिटी के साथ उचित मूल्य पर आता है। यह ब्लूटूथ से कनेक्ट होने में सक्षम है और इसमें कई उपयोगी विशेषताएं हैं जो इसे मोड्स के बीच स्विच करने देते हैं, मैप फ़ंक्शन को सक्रिय करते हैं, बैटरी का स्टेटस दिखाते हैं और यहां तक ​​कि आप इसके ऐप और स्पीकर का उपयोग करके म्यूजिक भी प्ले कर सकते हैं।

डिवाइस का प्रदर्शन आपको किसी भी तरह निराश नहीं होने देगा । यह 12.5 किमी प्रति घंटे तक की गति तक पहुंच सकता है। इसके शक्तिशाली 150 डब्ल्यू दोहरे इलेक्ट्रिक मोटर्स की बदौलत यह 30 डिग्री तक की चढ़ाई आराम से तय कर सकता है। यह 20 से 100 किलोग्राम के बीच के सभी प्रकार के उपयोगकर्ताओं के लिए एक बोर्ड है। आपको बस इसे 2 घंटे चार्ज करना होगा और फिर बस इसके 3 मोड राइडर आपको 13 किलोमीटर तक का सफर करने देंगे।

6.5 " टायर मजबूत रबर से बने होते हैं और अत्यधिक टिकाऊ होते हैं जो आपको रेशमी स्मूथ राइड की गारंटी देते हैं। यह ड्राइव करने के लिए बहुत सुरक्षित है । सबसे अच्छी बात है कि ये टायर्स यूएल इलेक्ट्रिकल और सेफ्टी टेस्ट सुरक्षा को पास कर चुके है जो इसकी विश्वसनीयता की गारंटी देते हैं। आप इस होवरबोर्ड को 29,990 रूपए में प्राप्त कर सकते हैं । इनको आप किसी भी कॉलेज जाने वाले छात्र को उपहार के रूप में दे सकते है। फिर देखिए कैसे इन होवरबोर्ड को पाकर उसकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहता है।

डेल गेमिंग बैकपैक 15"

Source www.amazon.in

कई कॉलेज जाने वाले छात्रो को वीडियो गेम से बेहद लगाव होता हैं। कुछ गेम के दीवाने तो पूरा का पूरा गेमिंग पिसिज़ ही खरीद लाते हैं ताकि वे आसानी से खेल सकें वहीं कुछ के पास गेमिंग लैपटॉप होते हैं जिनकी मदद से वे कही भी कभी भी लैपटॉप खोल कर गेम खेल सकते है। परन्तु ऐसे लैपटॉप काफी महंगे आते हैं और उनके रखरखाव के लिए उचित गियर की जरूरत होती है।

बल्कि सच कहे तो यह बात केवल गेमिंग लैपटॉप पर ही नहीं बल्कि अन्य सभी प्रकार के लैपटॉप पर भी लागू होती है, जिनका उपयोग कॉलेज के कई छात्र रेगुलर बेसिस पर करते हैं। इस प्रकार उपहार के रूप में कॉलेज के छात्र के लिए लैपटॉप बैग प्राप्त करना एक महान विचार है।

इस परपज़ के लिए डेल गेमिंग बैकपैक एक बढ़िया बैकपैक है। यह 15 इंच तक के किसी भी लैपटॉप में फिट बैठता है और इसमें स्टेशनरी और नोटबुक जैसी अन्य चीजों को कैरी करने के लिए बहुत जगह है। हर कॉलेज के छात्र के पास एक मजबूत बैकपैक तो होना ही चाहिए जो उन्हें व्यवस्थित रखने में मदद करे है और कंधे पर टांगकर भी अच्छा लगे ।

डेल गेमिंग बैकपैक बहुत टिकाऊ है और कठिन परिस्थितियों में भी एक छात्र के गियर को हिफाजत से रखता है । इसकी स्ट्रैप्स और बैक पैडिंग जालीदार है जिस कारण यह उपयोग के दौरान ठंडा रहता है। इसमें ईवा मोल्डिंग फोम है जो इसमें रखी चीजों को सभी नुकसान से बचाए रखेगा। बैकपैक भी बहुत हल्का है। कमियों बात करे तो इसमें सिर्फ एक कमी है वो ये कि इसके अंदर आप 15 इंच से बड़ा लैपटॉप नहीं रख पाएंगे। इसलिए हम आपसे आग्रह करते है कि इसे बैग को उसके लैपटॉप का साइज़ ध्यान में रखकर ही खरीदे। बस फिर कोई समस्या नहीं है। आप इस बैगपैक को सिर्फ 2280 रूपए में प्राप्त कर सकते हैं और निश्चित रूप से यह उसके जीवन में वैल्यू ऐड करेगा।

संगीत प्रेमियों के लिए लाइफ लाइक सोलो एस 460 ब्लूटूथ वायर्ड और वायरलेस हेडफ़ोन

Source www.amazon.in

म्यूजिक एक ऐसी चीज़ जो इंसान के दिमाग को रिलैक्स पहुंचाकर उसका अच्छा फील कराती है । ढेरो असाइनमेंट प्रोजेक्ट्स, सेमेस्टर एग्जाम और वैवा के स्ट्रेस के बीच जब आप अपने टीनएजर्स और युवाओ को ये हैडफोन गिफ्ट करेंगे तो बहुत ख़ुशी होगी। क्योंकि पढ़ाई के साथ मौज मस्ती भी उतनी ही जरूरी है। वायरलेस हेडफ़ोन संगीत प्रेमियों के लिए बहुत सुविधाजनक हैं।

वे तारों के झंझट के साथ नहीं आते हैं, इसलिए हर समय उन्हें उलझने की समस्या नहीं होती है। इनको व्यायाम और जिम के दौरान पहना जा सकता है। वे वायर्ड हेडफ़ोन की तुलना में अधिकडिस्क्रीट होते हैं और इनकी खास बनावट के कारण ये आजकल की युवा पीढ़ी खासे आकर्षित करते है। वे सामान्य हेडफोन की तुलना में वायरलेस हेडफोन चुनना प्रेफर करते है।

लाइफ़ लाइक के इन वायरलेस हेडफ़ोन को नॉइज़ कैंसलेशन फैक्टर को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो बिना काम की ध्वनि को रद्द करता है और लिस्टनर को संगीत का बेहतर आनंद लेने में मदद करता है।यह आपके मोबाइल डिवाइस के साथ ब्लूटूथ पेयरिंग का समर्थन करता है। हेडफ़ोन वास्तव में बहुत हल्के हैं और प्रीमियम मटेरियल से बने हैं जो पूरे दिन मजे से संगीत सुनने की अनुमति देते है।

इसका हेडबैंड अडजस्टेबल है इसलिए इसे ठीक करने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। इसके आलावा यह डिवाइस फोल्डेबल भी है और इससे इसकी पोर्टेबिलिटी काफी बढ़ जाती है । इसलिए आप जिस भी कॉलेज स्टूडेंट को इसे गिफ्ट करते हैं, उसे इन हेडफोन को अपने साथ कैरी करने में कोई समस्या नहीं होगी, जैसे कि एक पिकनिक। हेडबैंड एक माइक्रोफोन के साथ आता है जो लिस्टनर को एक बटन के पुश के साथ कॉल करने की अनुमति देता है। सच पूछो तो डिवाइस अनुभव लुक में शानदार और फीचर्स में मेजदार है। यह रिचार्जेबल बैटरी के साथ आती है। इस डिवाइस का उपयोग लगातार आधे दिन तक किया जा सकता है।

साउंड की क़्वालिटी क्रिस्टल क्लियर है और बास सॉलिड है। आप हेडफ़ोन पर एफएम भी बजा सकते हैं जो कि इसका एक बड़ा प्लस पॉइंट है। ये हेडफ़ोन बहुत लंबे समय तक चलने वाले होते हैं और काफी समय बीतने के बाद भी ये ऐसे के ऐसे ही रहते हैं। आप इनको केवल 999 रूपए में अपना बना सकते है।

प्रोकस प्रो (व्हाइट) वीआर हेडसेट

Source www.amazon.in

आजकल की युवा पीढ़ी म्यूजिक और डांस की बहुत शौकीन है। तो क्यों न उनके इस शौक को एक लेवल ऊपर ले जाने के लिए उनको एक वीआर हैडसेट गिफ्ट किया जाये। इसको अपने कानो में लगाकर वो हमनी धुन में मग्न हो सकेंगे। ये उपकरण पूरी नई तकनीकी दुनिया को जीवंत बनाते हैं और मनोरंजन की सीमा को धक्का देते हैं।

प्रोकस प्रो वीआर हेडसेट का वर्चुअल रियलिटी एलिमेंट बहुत तीव्र और आकर्षक है। पीएमएमए लेंस बेहतर गुणवत्ता वाले होते हैं और साथ ही इनमें ब्रोड विज़न होता है। डिवाइस इनबिल्ट हेडफ़ोन के साथ आती है जिसके साउंड की क़्वालिटी का कोई तोड़ नहीं है।

बाजार में उपलब्ध अन्य वीआर हेडसेट्स के विपरीत, प्रोस्कस प्रो में एक कंट्रोलर है जो हेडसेट को पूरी तरह से हटाये बैगेर डिवाइस में चेंज करने में मदद कर सकता है। यहां तक ​​कि अगर आप जिस इंसान को यह उपहार देने जा रहे है उसे मायोपिया हैं, तो यह उपहार उसके लिए भी उतना ही उपयुक्त साबित होगा, क्योंकि यह 0-800 डिग्री मायोपिया और 0-400 डिग्री हाइपरोपिया वाले लोगों के लिए भी काम कर सकता है। उन्हें बस इतना करना होगा कि अपनी डिवाइस को फ्रंट पैनल में रखें और इसे फिक्स करने के लिए कुछ मामूली अड़जस्टमेंट्स करें। ट्रे को अपने मन मुताबिक एडजस्ट किया जा सकता है और हाँ आपके फ़ोन का साइज चाहे कुछ भी हो यह सबके साथ यूज करने में सेफ है।

इन हेडसेट को खरीदकर आपको ओवरहीटिंग की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा। इसको अधिक सॉकेट और लीवर की जरूरत भी नहीं है। इसके साथ आपको '' आइसोलेटेड '' नामक एक वीआर गेम भी मिलता है और कॉलेज जाने वाले युवा इसकी मदद से खेल भी खेल सकते है। अडजस्टेबल इयरफ़ोन मेमोरी फोम के साथ आते है जो अनवांटेड नॉइज़ को रद्द करने में सहायता करते है। आमतौर पर जेब पर भारी वीआर गियर के विपरीत, आप इस डिवाइस को केवल 3,199 रूपए में प्राप्त कर सकते हैं।

कॉलेज गोइंग यंग वुमन के लिए 24K गोल्ड प्लेटेड रोज

Source www.amazon.in

यह उपहार खासकर महिलाओं के लिए है। एक 24K गोल्ड प्लेटेड रोज प्यार और विश्वास का प्रतीक है जिसे एक माता-पिता या भाई-बहन या फिर एक दोस्त अपने कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट को दे सकते हैं। गुलाब का हर रंग कुछ कहता है ,कई बार जो बाते आप मुँह से नहीं कह पाते वह आपका रोज़ और उसका कलर बखूबी बयां कर देते है। रोज मुख्य रूप से हमारे अंदर छिपे प्रेम और जूनून को दर्शाता है पर यह उतनी ही अच्छी तरीके से दोस्ती के अटूट रिश्ते को भी शो करता है।

इस 24K गुलाब को देकर आप सामने वाले के प्रति अपना स्नेह ,समर्पण और लगाव व्यक्त कर सकते है। यह गुडलक विश करने का भी बढ़िया साधन है। रोज गोल्ड डिप्पड़ है जिसका अर्थ है कि यह एक असली गुलाब है जो गोल्ड डीपड होने के साथ गोल्ड प्लेटेड भी है। जिस कारण लंबे समय तक इसकी सुंदरता बनी रहेगी। ये गुलाब लोगों को आकर्षित करने और उन्हें स्पेशल फील कराने में कामयाब हैं ।

आप उन्हें यह उपहार तब दे सकते हैं जब वे छुट्टी पर घर आये या उनके जन्मदिन पर या फ्रेंडशिप डे पर या किसी भी अन्य अवसर पर। अधिकतर महिलाओं को गोल्ड से प्यार होता है और यकीनन इस गोल्ड गिफ्ट को देखकर उनका दिल ख़ुशी से बाग बाग़ हो जायेगा। एक असली गुलाब के विपरीत जो मुरझा जाता है , यह उपहार आपके कभी न खत्म होने वाले प्रेम का प्रतीक है जो लंबे समय तक आपका साथ देगा ।

आप इसे अपने आवास में डेकोरेटिव आइटम के रूप में उपयोग कर सकते हैं और जब आपकी नजर इस पर पड़ेगी कि तो जिसने आपको ये दिया है उसकी सराहना करेंगे। सोना 11 से 12 इंच के गुलाब को संरक्षित रखता है लेकिन पंखुड़ियों पर बने प्राकृतिक पैटर्न को अछूता छोड़ देता है। आप इस डिज़ाइनर रोज को केवल 270 रूपए में प्राप्त कर सकते हैं।

रंग बदलता कॉफ़ी मग

Source www.amazon.in

छात्र अक्सर परीक्षाओं के दौरान बहुत सारी कॉफी या चाय पीनी के आदी होते है। इसकी पीछे पढ़ाई के बीच आने वाली नींद को उतारना भी बड़ी वजह होती है। इसलिए उनके लिए कॉफ़ी मग एक बढ़िया उपहार है।अगर आप इस मग को एक साधारण मग समझने की भूल कर रहे है तो आपके लिए जानना जरूरी है कि यह मग सिर्फ एक मग नहीं बल्कि यह एक 'जादूई' मग है जो पानी या गर्म तरल पदार्थ में डालने पर अपना रंग बदल लेता है। यही वजह है कि इसको यूज करने में बहुत मजा आता है।

मग सिरेमिक से बना है। इसे हाथो से बनाया गया है। आपको जानकर ख़ुशी होगी कि निर्माता ने इसे सभी कड़े से कड़े क़्वालिटी कण्ट्रोल को पास कराया है ताकि बार-बार प्रमाण देने की जरूरत न पड़े कि यह पर्यावरण के अनुकूल है। गौरतलब है इस बात की एक समझदार आधुनिक कॉलेज का छात्र अवश्य रूप से सराहना करेंगा। इसमें एक 3 डी डिज़ाइन है जो धीरे-धीरे उपयोग के साथ अपनी रोशनी से हर तरफ उजाला बिखेर देता है और एक पुराने स्कूल टेट्रिस गेम को प्रदर्शित करता है| यह आपके बोरिंग दिन को अनोखी और मजेदार बना देगा।

उन इंट्रोवर्ट लोगो को जिनको मिलने जुलने में तकलीफ होती है उनके लिए तो यह एक राम बाण है क्योंकि इसको वो लोग कन्वर्सेशन स्टार्टर के तौर पर प्रयोग कर सकते है। इस तरह के उपहार हमारी विशिष्टता और व्यक्तित्व को दर्शाते हैं और इसलिए ये उपहार तारीफ के काबिल होते है। आप इस रंग बदलने वाले मग को केवल 299 रूपए की कीमत के आसपास प्राप्त कर सकते हैं।

लेनोवो टैब4 10 टैबलेट उनका पढ़ाई में हाथ बटाँने के लिए

Source www.amazon.in

टेबलेट एक ऐसा उपहार है जो किसी भी कॉलेज में पढ़ने वाले युवा को आंख मूंदकर दिया जा सकता हैं। ये डिवाइसेस न केवल कॉलेज गोइंग बंदो के टेस्ट और पर्सनालिटी को सूट करती है बल्कि उनकी पढ़ाई में भी मदद करती हैं। छात्र टेबलेट पर अपना स्टडी मटेरियल पढ़ सकते हैं और आजकल तो प्ले स्टोर पर ढेरो स्टडी रिलेटेड एप्लिकेशन मौजूद है जो उनकी पढ़ाई में मदद कर सकती है। टैबलेट की स्क्रीन काफी बड़ी होती है जो उन्हें आसानी से देखकर पढ़ने में सक्षम बनाती है।

सिर्फ पढ़ाई और मौज-मस्ती के लिए ही नहीं, टैबलेट हर तरह से एक बेहतरीन मनोरंजन डिवाइस हैं | हम दावे के साथ कह सकते है कि किसी भी कॉलेज जाने वाले युवा को ऐसी पोर्टेबल डिवाइस जरूर पसंद आएगी जिसकी बड़ी स्क्रीन पर आराम से वे फिल्में देख सके और मजेदार खेल खेल सके ।

लेनोवो टैब 4 स्पेसिफिकेशन और लुक दोनों लिहाज से एक बेहतरीन टैबलेट है। इसमें 10.1 इंच का विशाल एचडी डिस्प्ले है और यह डॉल्बी अटॉम ऑडियो के साथ आता है जो ध्वनि की गुणवत्ता और मनोरंजन में बेस्ट है। शक्तिशाली क्वालकॉम स्नैपड्रैगन क्वाड-कोर 1.4 गीगाहर्ट्ज़ चिपसेट कई कार्यों को प्रभावी ढंग से एकसाथ संभाल सकता है।

इस टैबलेट में 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज है जो इसे एक बेहतरीन मीडिया व्यूइंग डिवाइस बनाता है। बैटरी 20 घंटे तक चल सकती है और अच्छी प्लेबैक देती है। इसका अल्ट्रा स्लीक डिज़ाइन अनोखा है और टैब 4 का वजन केवल 506 ग्राम होने के वजह से बहुत हल्का है। इसकी मोटाई 8.5 मिमी है और इसे उपयोग करने में बहुत मजा आता है। इसकी हाई डेफिनिशन स्क्रीन में आईपीएस डिस्प्ले पर 1280 x 800 की डेफिनिशन है।

टैबलेट दो कूल कलर्स में उपलब्ध है- पोलर वाइट और स्लेट ब्लैक। यह एंड्रॉइड नौगट पर चलाता है और इसमें 128 जीबी तक का एक्सपैंडेबल स्पेस है। आप इस टैबलेट को केवल 15,069 रूपए में प्राप्त कर सकते हैं|

अमेज़न ब्रांड - कॉलेज गर्ल्स को फैशिवबल क़्वीन बनाता सोलिमो मेकअप ब्रश सेट

Source www.amazon.in

कॉलेज जाने वाली युवा लड़कियों के लिए यह एक और बढ़िया उपहार है। आप मेकअप करने के बाद खूबसूरत दिख रहे है या भद्दे ये निर्भर करता आपके द्वारा यूज़ किये गए ब्रश सेट पर। क्योंकि सुंदर फिनिशिंग पाने के लिए अच्छा ब्रश सेट होना आवश्यक है।

अमेज़न के सोलोमन मेकअप ब्रश सेट में 10 पीस हैं जो एक बढ़िया फिनिश पाने के लिए पर्याप्त हैं। ये सभी ब्रश एक पीयू लेदर केस में आते है जिससे सेट की पोर्टेबिलिटी बढ़ जाती है। इस मजबूत ब्रश के ब्रिस्टल नायलॉन से बने है जो बहुत नरम और घने होते हैं। अंत में आपको मिलता है फ्लॉलेस मेकअप।

आप फाउंडेशन , बफ़िंग और कटौर ब्रश का उपयोग करके परफेक्ट मेकअप बेस पा सकते है । वहीं क्रीज़ और आईशैडो ब्रश उसकी आँखों को अलग और अनोखा लुक दे सकते हैं। ब्रिसल्स नरम और फ्लफी हैं ताकि इवन लुक का एहसास हो सके। सोलिमो इको फ्रेंडली भी है और अपने प्रोडक्ट्स में जानवरों के बालों का उपयोग नहीं करता है।

आपको अच्छा एहसास दिलाने के लिए इसके हैंडल्स प्योर वुड से बनाये गए हैं। हर ब्रश को ठीक से मार्क किया गया है ताकि एक बिग्नर भी उन्हें प्रभावी ढंग से उपयोग करने में सक्षम हो। आप इन ब्रस को केवल 599 रूपए देकर अपना बना सकते हैं और जैसा कि ये अमेज़ॅन का खुद का ब्रांड हैं, तो आपको क़्वालिटी से संबंधित कोई शिकायत नहीं मिलेगी।

कुछ स्पेशल बोनस टिप्स

अब बारी आती है कुछ अंतिम बोनस उपहारों की जो कॉलेज स्टूडेंट को दिए जा सकते है:

गाना.कॉम की वार्षिक सदस्यता हासिल करे

गाना.कॉम की वार्षिक सदस्यता किसी भी संगीत प्रेमी के लिए एक आदर्श उपहार है। यह सब्सक्रिप्शन आपके अनलिमिटेड सांग एन्जॉय करने का रास्ता खोल देता है। इसके अंर्तगत आपको हर प्रकार के गाने मिलते है चाहे अब वह इंडियन सांग्स हो या वेस्टर्न। इसके आलावा यूजर अपने पसंदीदा गाने को ऑफ़लाइन सुनने के लिए डाउनलोड भी कर सकेगा। उपहार पर थोड़ा ओर प्यार का नमक छिड़कने के लिए आप सदस्यता के साथ 999 रूपए के हेडफ़ोन भी शामिल कर सकते है जिनका हम अपने लेख में पहले ही उल्लेख कर चुके है।

एलईडी मल्टी फंक्शनल डिजिटल अलार्म क्लॉक

Source www.amazon.in

लगभग हर कॉलेज में पढ़ने वाला छात्र सुबह जल्दी उठने की समस्या से जूझ रहा होता है। तो आईये उनको एक अलार्म क्लॉक गिफ्ट करके इस समस्या से निजात दिलाये। काय काय की अलार्म घड़ी समय, तिथि, सप्ताह और यहां तक कि तापमान भी दिखाती है। यह भारतीय 12-घंटे के आर टाइम फॉर्मेट को स्पोर्ट करती है। फीचर्स की बात करे इस घड़ी में आपको केलिन्डर से लेकर टेम्परेचर तक ,टाइमिंग से लेकर अलार्म तक सभी उपयोगी फीचर्स मिलते है।

घड़ी में एक एक चमकदार एलईडी कलर स्कीम है जिसमे आपको चुनाव करने के लिए मिलते 7 अलग-अलग कलर। इसमें आपको एक ऑप्शन भी मिलता है जिसकी मदद से ये ऑटोमेटिकली कलर चेंज करता है। है न कूल और इंटरेस्टिंग? इसमें एक टाइमिंग फंक्शन और एक स्लीपहेड मोड है जो इसे इस्तेमाल करने में मजेदार बनाता है। तापमान को सेल्सियस में दिखाया जाता है। आप इस घड़ी को केवल "419 में प्राप्त कर सकते हैं । तो सोच क्या रहे है आज ही इसे उपहार के तौर पर अपने कॉलेज जाने वाले वाले यार-दोस्त /बेटा या बेटी को भेंट करे।

Related articles