कट क्रीज़ का मतलब क्या हैं।
आँखों का मेक उप (ऑय शैडो)बहुत सालों से चलन में रहा है :- लगभग १९२० से प्रचलित है, इसने बहुत जोरदार तरीके से वापसी की है और अब यह चलन काफी देर तक प्रचलित रहेगा। पुराने दौर में , यह तकनीक इसलिए होती थी ताकि अभिनेत्रियों की आँखों की ओर ज्यादा से ज्यादा ध्यान आकर्षित किया जाये, क्ट्यून्कि तब फिल्में रंगीन नहीं।
आज यह तकनीक व्यक्ति के रूप में एक नाटकीय अंदाज़ देती है :- आपकी आँखे ज्यादा बड़ी दिखती हैं और उनमे एक गहराई और अलग पहलू दिखाई देता है। "कट क्रीज़" यह एक ऐसी तकनीक है जिसमे आप अपने पलकों की जो झुर्रियाँ है उसे कन्सीलर या पतले फाउंडेशन से स्पष्ट करने के बाद एक विपरीत ऑय शैडो लगाते हैं. इस पद्धति से बहुत से अलग तकनीक और तरीके प्रचलित हुए हैं लेकिन यह जितने अलग दिखते है, वह वही मूलभूत पद्धति अपनाते हैं
प्राइमर, आय शैडो के अलग रंग ? आपको किसकी जरुरत पड़ेगी।
आपके कट क्रीज़ को बनाना इतना मुश्किल काम नहीं हैं जिसमे बहुत विशेष चीजों की जरुरत होती हैं :- ज्यादातर चीज़े आपके पास ही होती हैं. किसी भी आय शैडो के लिए एक आय प्राइमर का होना बहुत जरूरी हैं क्यूंकि वह आय शैडो को फैलने से बचता हैं और झुर्रिया नहीं बनने देता. लेकिन अगर आपके पास यह नहीं हैं तोह आपको इसे खरीदके आपके जेब पे जोर डालने के जरुरत बिलकुल नहीं हैं. और भी तरीके हैं जिससे आप यह कर सकते हैं. आप आपके पलकों पे फेस प्राइमर भी लगा सकते हैं या पलकों पे कंसीलर लगाके उसपे फेस पाउडर लगा सकते हैं. आपको अलग अलग आय शैडो के रंगो का एक पूरा संच ेगा जिसमे सारे रंगो के प्रकार हो जैसे हलके, गहरे, चमकीले और न्यूट्रल। एक अच्छा नाटकीय रंग रूप तैयार करने के लिए आपके पास सारे रंगों का होना बहुत जरुरी होता हैं. एक और चीज जो आपको चाहिए वह है लिक्विड लाइनर। अगर आपके पास आय शैडो नहीं भी हैं तो भी लिक्विड या तरल लाइनर आपके आँखों के आकार को ज्यादा सरहायेगा और बहोत से महिलाओं के लिए रोजाना आँखों के मेक उप का साधन हैं. कट क्रीज़ के लिए लिक्विड लाइनर बहोत जरूरी हैं , वह कट क्रीज़ को सराहता हैं और उसे पूरा करता हैं।
पेंसिल लाइनर भी उपयोग में आता हैं :- आपके आय शैडो के रंगों के मुताबिक नीचे पेंसिल लाइनर लगाने की जरुरत होती हैं. अगर आप नकली पलकें लगाना चाहते हैं, तह यह आपकी पसंद पे निर्भर करता हैं , लेकिन अगर आप किसी विशेष अवसर के लिए कट क्रीज़ कर रहे हैं तोह यह आपकी सुंदरता बढ़ाएगा। लेकिन अगर आप किसी साधारण दिन के लिए कट क्रीज़ कर रहे हो तोह आपके नकली पलके लगाने की जरुरत नहीं हैं।
कौन ब्रश इस्तेमाल करने चाहिए ।
कौनसे ब्रश इस्तेमाल करने चाहिए यह जानने से पहले , हमें यह जानना जरुरी हैं :- ब्रश किस चीज से बने हैं ताकि आपको ब्रश खरीदने की सही जानकारी मिले. ब्रश दो प्रकार के होते हैं, प्राकृतिक और कृत्रिम। प्राकृतिक ब्रश जानवरो के बालो से बनते हैं , और ज्यादातर बकरी के बालों से बनते हैं और यह पाउडर पदार्थो के साथ, जैसे , ब्लशेस , आय शैडो, और ब्रोंज़ेस के साथ बहुत बढ़िया तरीके से काम करते हैं. यह ब्रश ज्यादा पदार्थो को साथ लेते हैं और त्वचा पे बहुत अच्छे तरीके से लग जाते हैं. लेकिन पतले या तरल पदार्थो के साथ यह ब्रश ज्यादा सोख लेते हैं और त्वचा पे अच्छी तरीके से नहीं लगते हैं.
यहाँ पे हम कृत्रिम ब्रश का प्रयोग कर सकते हैं :- क्यूंकि यह ब्रश लिक्विड कंसीलर और फाउंडेशन को अच्छी तरीके से त्वचा पे लगाते हैं. लेकिन कृत्रिम ब्रश पाउडर वाले पदार्थो को ठीक से नहीं लगा पाते, और यह आय शैडो, ब्लश और पाउडर के लिए बिलकुल बेकार साबित होते हैं. टी, आपको कट क्रीज़ लुक के लिए आपको एक आय शैडो ब्रश , एक सपाट कंसीलर ब्रश, और एक पतले आय लाइनर ब्रश की जरुरत पड़ेगी। इस के लिए आपको कोई आय शैडो ब्रश बदलने की या खरीदने के बिलकुल जरुरत नहीं हैं, आपको जो आय शैडो ब्रश अच्छा लगे, आप उसे इस्तेमाल कर सकते हो. कंसीलर लगाने के लिए और कट क्रीज़ करने के लिए आपको एक सपाट कंसीलर ब्रश की जरुरत होगी , तो एक ऐसा ब्रश चुने जो आपकी आँखों के मुताबिक हो, बड़ी आँखों के लिए बड़ा और छोटे आँखों के लिए छोटा ब्रश. एक आय लाइनर ब्रश से आप एक सटीक और साफ़ दिखने वाला लुक तैयार कर सकते हैं.
पुरे सफाई के साथ कट क्रीज़ कैसे करे।
आपके पलकों को प्राइम करें ।
प्राइमर लगाने से पहले यह निश्चित करे की आपका चेहरा साफ़ हो :- किसी क्रीम से नम हो. फिर पलकोंका पर प्राइमर की पतली परत लगाए और उसे पूरी तरह से भवों तक ले जाये। अगर आपके पास प्राइमर नहीं है तो आप कंसीलर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं सिर्फ उसे ठीक से लगाए और उसे सूखने दे और उसे हलके पाउडर से सेट करे
अगला पड़ाव है एक प्राकृतिक रंग जैसे की हल्का भूरा रंग पलकों के झुर्री पे लगाए :- उसे अच्छी तरह से मिला दे. आप अपना सर थोड़ा पीछे झुका सकते हो ताकि आय शैडो पलकों के झुर्री पे और उसके थोड़ा ऊपर अच्छी तरह से लगे. इस के लिए भूरे रंग से एक हल्का रंग लेके बाहरी किनारो को लगाए ताकि वह अच्छी तरह से मिल जाये। अगर आपको आय शैडो बहुत फीका लगता हैं और आपको और गहरा रंग चाहिए तो आप पहला रंग फिर से लगा सकते हैं.
जरुरी सुचना :- वही रंग ले लेकिन अलग अलग रंग छटा का इस्तेमाल करे , मतलब जब आप भूरा रंग ले तो आप थोड़ा गहरा भूरा रंग ले सकते हो और उसको अच्छी तरह से मिला सकते हो लेकिन आप हलके नीले रंग का इस्तेमाल नहीं कर सकते क्यूंकि वह भूरे रंग से पूरी तरह से विपरीत रंग हैं.
यहाँ पे आपको स्थिर हाथों की और ध्यान की जरुरत पड़ेगी तो आपको आराम से बैठना पड़ेगा :- आपका आईना नजदीक लाना पड़ेगा. आपका सपाट कंसीलर ब्रश लेके , उसपे कंसीलर लगाके आपको पलकों के निचले हिस्से में एक ओर से दूसरी ओर लगाना पड़ेगा। यह लगाने के बाद आँखों को पूरी तरह से खोल के वापिस बंद कीजिये , तो आप देखेंगे के कुछ कंसीलर आपके आखों के झुर्रियों पे आ गया हैं. इस तरह से आपके कंसीलर को ऊपर की तरफ धीरे से लगाए। यहाँ आपको धीरज से काम लेना पड़ेगा. कंसीलर लगाने के बाद आप पतले आय लाइनर ब्रश का इस्तेमाल करके एक अच्छा लुक बना सकते हो.
अब जब आपने क्रीज़ को कट किया हैं :- उसे सजाने का वक्त आ गया हैं, और इसके लिए चमकीले आय शैडो से बेहतर और क्या हो सकता है. यह एक बहुत आसान तरीका है, एक चमकीला रंग जैसे सुनहरा या शैम्पेन रंग अपने कंसीलर लगे हुए पलकों पे लगाए। आप इस चीज को नहीं भी कर सकते, अगर आपको एक सीधा साधा लुक चाहिए, लेकिन कट क्रीज़ जैसे प्रक्रिया को करने के बाद आप ऐसा क्यों करना चाहेंगे.
यह लुक उभर के आने के लिए पंख जैसा आय लाइनर लगाना जरुरी होता है :- आप पंख बनाने की शुरुवात करके उसे ऊपर की तरफ घुमाके , पलकों को लाइनर लगाकर उन्ही पंखो से जोड़ सकते हो. आय लाइन ज्यादा मोटा नहीं होना चाहिए क्यूंकि आपको कट क्रीज़ पे ज्यादा ध्यान आकर्षित करना है. नकली पलकें पुरे लुक को ज्यादा तेज बनता है और यह एक "शो स्टॉपर" लुक होता है.
आखिर के पड़ाव के लिए, माध्यम भूरे रंग को निचे वाले पलकों की रेखा पे लगाए और उसे एक धुँए जैसा लुक दे :- आँखों के अंदर की तरफ यह धुँए जैसा लुक़ न दे. आपको सिर्फ तगड़ा भूरा रंग चाहिए, पुरे लुक को गहरा बनाने के लिए. आँखों के अंदर के तरफ एक हाइलाइटर लगाए और पलकों को मस्कारा लगाए.
कट क्रीज़ की आधुनिक तकनीक ।
पिछले कई सालों में कट क्रीज़ की प्रवृत्ति बहुत प्रचलित हुई हैं :- हमें अलग अलग अंदाज़ और रंग संगती देखें मिल रही हैं. यह अलग अंदाज़ सीखने जितने नुश्किल लगते हैं, उतने मुश्किल हैं नहीं. यह सारे अंदाज़ कट क्रीज़ के वही मूल सिद्धांत और नियम पालते हैं. थोड़े अभ्यास और रचनात्मकता के साथ आप इसे कर सकते हैं. हम थोड़े लोकप्रिय लुक देखते हैं और उन्हें कैसे करना हैं यह भी जान लेते हैं.
आधा कट क्रीज़ का मतलब हैं पलकों की झुर्री को आधे मैं काट के आँखों के अंदर के तरफ लेना :- यही तकनीक आपको कट क्रीज़ के लिए आय शैडो लगाने में इस्तेमाल करनी हैं, फर्क सिर्फ इतना है की अंदर की तरफ वाला आय शैडो ऊपर भवों की तरफ जाता हैं. नीचे वाला आय शैडो इतना फैलता नहीं हैं. इसका कारण यह हैं ही जब आप कंसीलर अंदर की तरफ लगाते हैं , उसका रंग विपरीत होना चाहिए नहीं तो यह कट दिखेगा नहीं। इसके बाद यह आधा कट क्रीज़ उसी मूल कट क्रीज़ की पद्धति अपना लेता हैं
दुगना कट क्रीज़ थोड़ा मुश्किल हो सकता हैं लेकिन थोड़े अभ्यास और स्थिर हाथों से आप इसे सीख सकते हैं :- इस लुक में आय शैडो बहुत सटीक तरीके से लगाने की जरुरत होती हैं , तो आपको छोटे ब्रश की जरुरत होगी. दुगना कट क्रीज़ , मूल कट क्रीज़ जैसा ही तरीका अपनाता हैं लेकिन इन दोनों में मुख्या अंतर यह हैं की दुगने कट क्रीज़ में पुरे पलकों को झाँका नहीं जाता और क्रीज़ की रेखा में थोड़ा फरक होता हैं. थोड़े अभ्यास के साथ यह लुक करना आसान हो जायेगा , तो पहली बार में अगर यह आपको नहीं आता है तो निराश मत होइए।
सारे बताये गए कट क्रीज़ के तरीको में यह मूल कट क्रीज़ से बहुत समानता रखता हैं :- चमक के वजह से पूरा लुक बहुत सुन्दर और मोहक बन जाता हैं. आपको सिर्फ एक सपाट ब्रश की जरुरत होगी, इस चमकीले आय शैडो को लगाने के लिए अगर वह पतला है। अगर आपका चमकीले आय शैडो ब्रश के साथ आता हैं तो आप उसका भी इस्तेमाल कर सकते हो. आप इसको पलकों के अंदर के तरफ से लगाना शुरू कर सकते हैं और उसे बहार की तरफ पंख के आकर में ले जाये। आप आपके काळा आय लाइनर के जैसे हे आकर और तरीका इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन हमेशा याद रखे ,इन सब में आपको बहुत ही धीरज से काम लेना पड़ेगा और संयम नहीं खोना पड़ेगा.