Related articles
- Check out the Top Books on Vaastu Shastra to Bring Happiness and Prosperity in Your Personal and Professional Life (2022)
- Finally Got a Call About That Job Interview but It's on the Telephone? Follow These Telephone Interview Tips to Come Across as a Thorough Professional (2020)
- 10 Jobs That You Can Do from the Comfort of Your Home, Plus Tips and Ideas for Working from Home in India (2021)
घर से काम करने के लिए विशेष युक्तियाँ एवं आवश्यक जानकारी ।
घर में रहकर काम करना कई तरह से लोगों के लिये फायदेमंद साबित होता रहा है और आजकल के दौर में तो इस विषय पर अच्छी खासी चर्चा होने लगी है :- क्यूंकि बंदी के वक्त तो किसी के पास इस तरह के काम के अलावा कोई विकल्प ही नहीं बचा | कई कंपनियों ने भी अपने कर्मचारियों को घर पे रहते हुए काम करने के रास्ते खोल दिये | चाहें आजकल के दौर के फलस्वरूप हो या फिर वैसे ही आपकी इच्छा अपने घर पर रहकर काम करके पैसा कमाने की हो, ज़रूरी है की आपको इस विषय में सोच समझ कर तैयारी करनी चाहिये जिससे की आपको सही नतीजे मिल सके और ये इच्छा अधूरे परिणामों के कारण ख़त्म ना करनी पड़े | तो जानकारी के लिए ही हमने ये अनुच्छेद तैयार किया है जिसमे दिया गया विवरण यकीनी तौर पर आपके काम आने वाला है, तो इस लेख को पूरा पढ़िए |
घर से काम करने के लिए शुरुआती तैयारी ।
अपने स्किल्स के अनुसार आप जिस भी काम को करना चाहते हैं वो कर सकते हैं :- बस शुरुआत सही होनी चाहिए जिसके लिए कुछ आवश्यक पॉइंट्स पर गौर कर लीजिये |
काम के प्रकार के मुताबिक आवश्यक जानकारी अर्जित करें ।
इस काम को अच्छी खासी अहमियत देने की ज़रूरत है :- इसलिये कोई कमी ना छोड़ें काम के विषय में उपलब्ध जानकारी को प्राप्त करने में | आपके स्किल्स तो आपके हैं ही लेकिन व्यावसायिक रूप से उन स्किल्स को इस्तेमाल करने के रास्ते क्या क्या हैं, ऑनलाइन मार्किट में किस प्रकार उपयोग में लाये जा सकते हैं, आपके काम की ज़रूरत किन लोगों को है जिनसे आपको काम मिल सकता है, लोकप्रिय वेब साइट्स पर लेटेस्ट ट्रेंड में काम किस तरह से किये जा रहे हैं, और सबसे महत्वपूर्ण की आपके काम का औसत रिटर्न क्या मिलने वाला है |
ये सब कुछ आपको शुरुआत में ही जान लेना बहुत अच्छा रहेगा :- क्यूंकि इसके अनुसार ही आप अपने लक्ष्य को पा सकेंगे | हो सकता है की आपको अपने स्किल्स को कुछ और बेहतर बनाने की ज़रूरत हो, या फिर हो सकता है की अपने आप से आपने कुछ समय का अंदाजा लगा कर रखा हो लेकिन वास्तव में उस काम में ज्यादा समय लगने वाला हो | ये सब छोटी छोटी बातें हो सकती हैं लेकिन अगर आपको पता रहे तो आप और बेहतर नतीजे पा सकेंगे |
काम में ज़रूरत पड़ने वाले साज़ो सामान की व्यवस्था करें ।
घर से काम करने के लिए जो भी विकल्प मौजूद हैं उन सभी के लिए आपके पास एक कंप्यूटर या स्मार्टफ़ोन होना ही चाहिये :- लेकिन आपने अपने लिए जो काम निश्चित किया है उसके लिए अगर कुछ और विशेष सामान की ज़रूरत पड़ती है तो वो भी आप एकत्रित कर लें जिससे की काम खोजते वक्त अगर जल्द ही कोई नतीजा मिल जाये तो आप काम को पूरा कर पाने में उसी वक्त से सक्षम हों | मिसाल के तौर पर अगर आपने ग्राफ़िक डिजाइनिंग के काम को चुना है और इसी काम की खोज कर रहे हैं तो आपके पास ग्राफ़िक डिजाईन बनाने के लिए सॉफ्टवेयर और उसकी जानकारी पूरी होनी चाहिये |
एक नया ईमेल आई. डी. और अलग मोबाइल नंबर सिर्फ काम के लिए रखें ।
ये काम वैसे ज़रूरी तो नहीं है की आप एक नया ईमेल आई.डी. बनायें और एक अलग मोबाइल नंबर रखें लेकिन ऐसा करने से काम के मामले में सुविधा बनी रहती है :- जो आगे चल कर काफी बेहतर साबित होती है | आपका फिलहाल जो भी ईमेल आई.डी. है उसपर तो आपके बहुत सारे कॉन्टेक्ट्स पहले से ही होंगे और बहुत सारे जंक मेल भी आते होंगे तो कई बार ऐसा भी हो सकता है की जंक मेल के बीच में कोई काम का मेल भी आ गया और आप उसे सही समय से नहीं देख सके | यही बात मोबाइल नंबर के लिए भी लागू होती है | लेकिन ये आवश्यक नहीं है, अगर आप अपने पुराने ईमेल आई.डी. और मोबाइल से काम चलाना चाहते हैं तो बेशक चला सकते हैं |
और सबसे महत्वपूर्ण है अपने मन में उत्साह बनाये रखें ।
नया प्रयास हमेशा पुरे उत्साह के साथ करना चाहिये ये तो सही है लेकिन आपका उत्साह यूँही बना रहे इसका भी ख्याल आपको रखना है :- क्यूंकि काम चाहें कोई भी हो धैर्य की परीक्षा ज़रूर लेता है | तो आपको अपने आप पर यकीन रखते हुए अपने प्रयासों को जारी रखना है जो तभी मुमकिन है जब आप अपने प्रयास के प्रति मन को निरंतर उत्साहित रखें
घर पे रहकर काम करने में आने वाली अड़चने ।
घर पे रहकर काम करने में जहाँ बहुत सारी सुविधाएँ हैं वहीँ कुछ मुश्किलें भी हैं :- जिनसे आप स्वाभाविक रूप से अवगत तो हैं लेकिन उसपर ज्यादा गंभीरता से विचार नहीं करते जो की आपको ज़रूर करना चाहिये क्यूंकि दिखने में ये मुश्किलें शायद छोटी लगें लेकिन इनका असर कुल मिलाकर काम पर बुरा ही पड़ता है जो आपके लिए उचित ना होगा |
आइये देखते हैं की ये छोटी लेकिन नुक्सान दायक मुश्किलें क्या हैं :
आराम का माहौल ।
घर आराम और सुकून से रहने की जगह है तो बेशक घर का माहौल भी आराम तलबी का ही होता है :- इस माहौल में रहते हुए काम में पूरी तरह से मन लगा पाना कई बार लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है | वो कई बार काम से इधर उधर होने लगते हैं, पूरी तरह एकाग्र होकर काम को नहीं कर पाते | और कई बार तो ऐसा भी होता है की समय का उचित आंकलन ना कर पाने के कारण काम को निर्धारित समय से पूरा नहीं कर पाते, जिसके ऐवज़ में भुगतान में कुछ कटौती भी हो सकती है |
परिवार के हर सदस्य की अपनी दिनचर्या ।
परिवार में रहने वाले हर सदस्य की अपनी दिनचर्या है और वो उसी के अनुसार अपने काम करता है :- अब क्यूंकि आपको अपना काम घर में रहकर करना है तो आपको उन सभी की दिनचर्या से थोडा बहुत प्रभावित तो होना ही पड़ेगा | मसलन की सुबह का वक्त घर की साफ़ सफाई का होता है तो दोपहर का वक्त खाने का, शाम का वक्त कुछ हल्के फुल्के कामों में वक्त बिताने का तो रात का वक्त फिर से खाने का |
इन सबके बीच चाय नाश्ता वगैरा वगैरा, और कोई कसर बाकी रह जाये तो वो टी.वी. पूरी कर देता है :- क्यूंकि आप माने या ना माने लेकिन टी.वी. भी परिवार का एक महत्वपूर्ण सदस्य बन चुका है और उसकी अपनी दिनचर्या भी उतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी किसी भी और सदस्य की | इन सब सदस्यों की दिनचर्या के बीच आप अपना काम घर में रहकर कैसे पूरा कर पाएंगे ये आपको सोचना ही पड़ेगा |
अतिथियों का आगमन ।
अतिथि का आगमन वैसे नियमित तो नहीं हुआ करता पर सामाजिक दायरे में ये भी एक महत्वपूर्ण पहलू ज़रूर है आपके ध्यान में रखने के लिए क्यूंकि जब भी कोई अतिथि घर पर आएगा तो आपको अपना वक्त तो देना ही पड़ेगा :- हम ये नहीं कह रहे की अतिथि नहीं आने चाहिए या उनके आने पर उनका स्वागत और सत्कार नहीं करना चाहिए, लेकिन हमारा ये कहना ज़रूर है की इस बात को भी आप ध्यान में रखें और अपने काम के समय को इस प्रकार सेट करें की इन सब वजहों से काम का नुक्सान ना हो |
घर से काम करने के लिए 10 बेहद आवश्यक और कारगर युक्तियाँ ।
ऊपर बताई गई जानकारी को ध्यान में रखते हुए आइये अब देखते हैं की ऐसी कौन सी युक्तियाँ हैं :- जिन्हें अपना कर आप अपने काम को ज्यादा सुविधा जनक तरीके से पूरा कर सकते हैं और ऊपर बताई गई अडचनों के होते हुए भी आप कुशलता के साथ अपने काम को सही नतीजे दे सकते हैं:
काम करने के लिए निश्चित स्थान एवं ऑफिस वर्क जैसा सेटअप ।
घर में कोई एक कोना निश्चित कर लें की जहाँ पर बैठकर आप अपना काम कर सकें :- ये एक ऐसी जगह होनी चाहिए जहाँ दिन के वक्त परिवार के अन्य सदस्यों का दखल लगभग ना के बराबर हो, ताकि आप बिना किसी ज्यादा डिस्टर्बेंस के काम कर सकें | सोच समझ कर जगह चुने क्यूंकि अपने काम की आवश्यकताओं को आप ही जानते हैं, जैसे की आप अगर वोइस आर्टिस्ट का काम करना चाहते हैं तो ज़रूरी है की आपके काम करने का स्थान शोरगुल से बिलकुल बचा रहे वर्ना अपनी रिकॉर्डिंग के समय अतिरिक्त शोर भी रिकॉर्ड हो सकता है और फाइनल आउटपुट की गुणवत्ता उतनी अच्छी नहीं रह पायेगी |
जगह निश्चित कर लेने के बाद अपने काम के अनुसार पूरा सेटअप इस जगह पर लगा लें :- और मन से इसे अपना ऑफिस मान लें | ऐसा करने से काम करना ज्यादा सुगम हो जाता है बजाय इसके की आप रोज़ अलग अलग जगह पर बैठकर काम करें जिससे काम में पूरी तरह मन नहीं लग सकता | इस काम के लिए घर का लिविंग रूम बिलकुल भी उपयुक्त नहीं होता इसलिए उसे ना ही चुने तो बेहतर |
समय का नियमन/ अपने ज्यादा उत्पादक समय का आंकलन ।
अपने स्वभाव पर एक आवश्यक नज़र डालिये और ये समझने का प्रयास करिए की दिन के किस वक्त में आपका मन और बुद्धि ज्यादा एकाग्र हो पाती है और उसमे रचनात्मकता ज्यादा रहती है :- क्यूंकि बेहतर से बेहतर क्रियाशील और रचनात्मक व्यक्ति भी पुरे दिन में हर वक्त में बेहतर काम नहीं कर सकता | तो आपको भी ये जानना ज़रूरी है की काम करने के लिए आप कौन सा वक्त चुने जिससे आप ज्यादा अच्छे नतीजे पा सकें | आपके अनुसार ये वक्त जो भी हो आपके काम करने की सारणी में ज़रूर होना चाहिये और इसके अलावा आप बाकी बातों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लें की घर में सफाई का काम कब होना है, खाना – नाश्ता वगैरा कब होना है, इस सब के हिसाब से आप अपने काम करने के समय को निश्चित कर लें |
एक बार समय को निश्चित कर लेने के बाद इसे नियम की तरह मानना भी आपकी ही जिम्मेदारी है :- क्यूंकि घर से काम करते वक्त आपका कोई बॉस तो है नहीं जो आपको टोक सकेगा, लेकिन अगर आप खुद इस तरह से काम नहीं कर पाएंगे तो मुमकिन है की आप कोई भी काम सही तरीके से और सही समय पर पूरा नहीं कर पाएंगे |
काम के सुनियोजन के लिए वर्क लिस्ट और टाइम स्पैन मेन्टेन करें ।
जगह और समय निश्चित कर लेने के बाद बेहतर होगा की इसके लिए आप पूरा टाइम टेबल बना लें और टाइम पर आपको क्या क्या करना है उसकी वर्क लिस्ट बना लें :- ज्यादा बेहतर ये है की ये टाइम टेबल और वर्क लिस्ट सिर्फ अपने मन में ना रखें बल्कि उसे लिख कर रख लें | इससे होगा ये की आप कोई भी काम भूलेंगे नहीं और निर्धारित हो रखे समय में काम को पूरा भी कर सकेंगे | लिस्ट में जो भी काम पूरा होता जाये उसपर टिक मार्क लगाते चलें |
ऐसा करने से मन काम के प्रति ज्यादा अग्रसर हो पाता है :- क्यूंकि आपको ये दिखता रहता है की इतना काम हो चूका, इतना बाकी है और इतना समय और लगेगा | काम को सही समय से पूरा कर पाने के लिए और अपने ऊपर ज्यादा दबाव ना पड़ने के लिए ये कई बार ज़रूरी भी हो जाता है की आप अपने इस टाइम टेबल और वर्क लिस्ट के मुताबिक काम करें |
काम से सम्बंधित ज्यादा से ज्यादा लोगों से संपर्क बनाने का प्रयास करें ।
काम की तलाश करने के लिये सिर्फ इन्टरनेट पर मिलने वाली साइट्स के भरोसे ही न ठहरें, इसके लिये आप अपने दायरे में जान पहचान के लोगों में भी ये जाने की आपके काम से सम्बंधित कोई व्यक्ति है या नहीं :- अगर है तो ज़रूर उन लोगों से भी संपर्क बना कर रखिये | मज़ा तो तब ही है ना की आपको ज्यादा से ज्यादा काम मिल सके जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकें तो काम को पाने के लिए जितने भी ज़रिये आपकी नज़र में आते हों उन सबको एक्स्प्लोर करते रहिये |
समय रहते काम के लिए बेहतर तकनीक के उत्पाद के लिए कुछ पैसे बचाएं ।
ये एक समय के साथ पड़ने वाली ज़रूरत है जिसके लिये आपको ध्यान रखना चाहिये :- काम शुरू करते वक्त हो सकता है की आपके पास कंप्यूटर या स्मार्ट फ़ोन, या कोई भी ऐसा उपकरण जो आपके काम के लिए ज़रूरी है वो हो तो सही लेकिन उतना अच्छा ना हो बस काम की शुरुआत के लिए काफी हो, पर प्रयास करते करते और नतीजे मिलते मिलते हो सकता है की आपको ज्यादा अच्छी प्रोसेसिंग वाले कंप्यूटर की ज़रूरत पड़े या आपके काम के अनुसार जो भी अन्य उपकरण हो वो आगे आने वाले समय में उतना ज्यादा उपयुक्त ना रह जाये तो आपके लिए आवश्यक हो जायेगा की आप अपना उपकरण बदल कर नई खूबियों वाला उपकरण खरीदें जिससे आप अपने काम को ज्यादा बेहतर तरीके से कर पायें | इसके लिए ज़रूरी है की अपनी आमदनी में से कुछ हिस्सा आप इस ज़रूरत को पूरा करने के लिए बचा कर रखें, समय आने पर ये बहुत काम आएगा |
परिवार के सदस्यों को विशेष हिदायत देकर रखें ।
अपने टाइम शेड्यूल को सेट कर लेने के बाद और अपने काम करने की जगह स्थापित कर लेने के बाद परिवार के बाकी सदस्यों के साथ बैठकर इस विषय में पूरी जानकारी दे दें :- ये एक हेल्दी एप्रोच होती है आपस के मन मुटाव से बचने के लिए | ऐसा करने से दो फायदे तो प्रत्यक्ष हैं, पहला ये की जिस प्रकार आप बाकी सदस्यों की दिनचर्या के अनुसार अपना शेड्यूल बना पाए हैं उसी प्रकार बाकी सदस्यों को भी आपकी दिनचर्या के बारे में पता पहले से ही रहेगा और वो कोशिश करेंगे की आपको डिस्टर्बेंस ना हो |
दूसरा ये की घर की और आवश्यकताओं के लिये भी जैसे की सामान आदि लाने के लिए कोई आपको बेवक्त नहीं कहेगा :- उनको ये पता रहेगा की कब आप फ्री रहते हैं तो वो भी अपनी ज़रूरत आपसे उन समय पर ही करेगा | कुल मिलाके इस एक स्टेप से आप खुद के लिए और परिवार के अन्य सदस्यों के लिए एक प्रॉपर रूटीन बना कर रख पाएंगे |
सोशल मीडिया से कुछ दूरी बनाकर रखना ज़रूरी है ।
सोशल मीडिया के प्रभाव के बारे में तो आजकल हर जगह यही चर्चा देखने और सुनने को मिलती है की इसमें लिप्त होकर इंसान अपने आपको भूलता जा रहा है :- चाहें देश हो या विदेश इस विषय पर चिंता जताने वाले हर जगह मौजूद हैं | आपकी सोशल मीडिया की लत किस स्तर की है इस बारे में हम कोई विशेष टिप्पड़ी नहीं कर रहे लेकिन इतना बताना ज़रूरी है की आपको और हर किसी को सोशल मीडिया के फायदे और सोशल मीडिया के डिस्टर्बेंस में फर्क करना आना चाहिये |
आजकल लगभग कोई भी इसं चीज़ से दूर तो नहीं रह सकता परन्तु इतना प्रयास ज़रूर कर सकता है :- की इसका असर काम पर या व्यक्तित्व पर बुरा ना पड़े | आपको भी बस इतना ही ध्यान रखने की ज़रूरत है | आपका काम आपके लिये ज़रूरी है और इसमें होने वाले किसी भी प्रकार के डिस्टर्बेंस के लिये आप क्या उपाय करते हैं बस वैसे ही उपाय आप इसके लिए भी करके रखें |
लंच ब्रेक ना भूलें ।
काफी साल पहले टी वी पर एक रिफाइंड आयल का विज्ञापन आया करता था :- विज्ञापन में व्यक्ति अपने ऑफिस में बैठा हुआ टिफिन निकालते हुए कहता है “हम काम क्यूँ करते हैं, खाने के लिए, हम कमाते क्यूँ हैं, खाने के लिए, मैं तो घर से बना खाना लाता हूँ” | विज्ञापन में कही हुई इस बात को अपने ऊपर लागू करके देखिये, की आप काम क्यूँ कर रहे हैं, आप कमा क्यूँ रहे हैं, और रही बात घर के खाने की तो आप घर में ही तो हैं |
अब इतना सब होने पर आप खाना भूल जाएँ तो कितना गलत हो जायेगा :- मज़ाक के तौर पर नहीं तो भी शरीर के लिए तो ये आवश्यक है ही | इसलिए लंच ब्रेक ना भूलें और अगर ज़रूरत हो तो बेशक अलार्म भी लगा कर रख सकते हैं ये आपके ऊपर है |
दो बार निश्चित रूप से घर से बाहर जाने का भी नियम रखें ।
एकरूपता से लगातार काम कर पाना मुमकिन नहीं हो पाता :- ज्यादा देर तक काम में मन लग सके इसके लिए बेशक आप प्रयासरत होंगे ही साथ में ये भी ना भूले की थोडा बहुत बाहर जाना भी मन के लिये अच्छा होता है | मन को तरोताज़ा करने के लिए और अपनी एनर्जी को रिचार्ज करने के लिए ये ज़रूरी भी है | तो आप भी अपने शेड्यूल में बाहर जाने के लिए समय बना कर रखिये |
बेहतर होगा की एक समय तो सुबह का जिस वक्त घर में साफ सफाई का काम होना हो :- जिससे वो काम भी पूरा हो जायेगा और आप वापस आकर अपनी जगह पर बैठ कर बिना किसी अतिरिक्त डिस्टर्बेंस के अपना काम कर सकेंगे | दूसरा शाम का वक्त जब आप लगभग 4 से 5 घंटे तक काम कर चुके हों और कुछ थकान महसूस कर रहे हों | ज्यादा देर ना सही तो थोड़े समय के लिए ही जाएँ ये आपके काम और ज़रूरत पर निर्भर करेगा लेकिन जाएँ ज़रूर |
काम रोकने का निश्चित समय बनायें ।
दिन में कितना काम करना है और कब काम को रोकना है ये सब आपके शेड्यूल में होना चाहिये :- शाम को बाहर जाने से पहले अगर आप उस दिन का काम पूरा कर पाते हैं तो बेशक उसी समय को निश्चित कर लीजिये या फिर बाहर से वापस आकर अगर आप एक दो घंटे और काम कर सकते हैं तो उसके बाद का समय रख लीजिये | दोनों में से जो भी हो पर एक दिन का काम ख़तम करके आप फिर अगले दिन सुबह तक का समय परिवार के लिए रखिये | इससे दोनों तरफ की फ़र्ज़ भी पुरे होते रहेंगे और आप पर किसी प्रकार का दबाव भी नहीं पड़ेगा |
अब ये ना सोचियेगा की अगर शाम को 8 बजे आपको काम रोकना है और किसी रोज़ आपके दिन के काम में सिर्फ इतना ही शेष रह गया है की अगर 15 मिनट और काम कर लें तो वो पूरा हो जायेगा :- लेकिन 8 बजे तो काम रोकना है इसलिए काम नहीं कर सकते और अब इस काम को कल ही पूरा कर पाएंगे | ये कोई बेहतर सोच नहीं, बल्की अगर बात सिर्फ 15 मिनट की है तो बेशक आप काम को पूरा कर लें ताकि अगले दिन आप नया काम शुरू कर सकें | जैसा की पहले ही बताया जा चूका है की यहाँ पर आप अपने बॉस खुद हैं तो निर्णय लेना आपका ही काम है | बेहतर निर्णय क्या है ये आप ही तय करें |
घर से काम करने के लिए कुछ और विशेष तथ्य ।
घर से काम करने के लिए ऊपर बताई गई युक्तियाँ और जानकारी आपके काम को सुगम बना सकने में सक्षम है :- और अगर आप इस प्रकार अपने आप को तैयार कर पाते हैं तो आप खुद महसूस करेंगे की बेशक बताई गई उलझने भी पूरी तरह से सच हैं लेकिन इन सबके बीच आप अपने काम को भी सही अंजाम दे पा रहे हैं | युक्तियाँ पसंद आई हों तो ‘यू आर वेलकम’ के साथ आइये देखते हैं दो और अति आवश्यक तथ्य |
जागरूकता और उत्साह ।
आपको कितना ज्यादा काम मिल पाता है और आप उस काम को विकसित बाज़ार के स्टैंडर्ड्स के अनुसार कितना पूरा कर पाते हैं ये इस बात पर निर्भर करता है की आप कितने ज्यादा जागरूक हैं :- ज़रूरी है की काम के प्रति अपनी जानकारी को अपडेट करते रहें और काम मिलने के सोर्सेज को खोजते रहें, तभी आपके काम में निरंतरता बनी रह पायेगी ये ध्यान रखें | बात करें उत्साह की तो अगर इसमें कमी आ गई तो वाकई में बहुत बड़ी मुश्किल हो जाएगी क्यूंकि फिर तो आप अपने काम को नीरस मानने लगेंगे और उसके लिये उतनी रचनात्मक तरीके से मेहनत नहीं कर पाएंगे |
इसके लिए आप जो भी उपाय करना चाहते हैं वो सोच लीजिये वैसे हमारा सुझाव माने तो भले छोटा ही सुझाव है :- लेकिन है बड़े काम का, वो ये की जब भी आपको पेमेंट मिले तो उस पेमेंट से एक अच्छी सी बेकरी में जाकर अपने पसंद की पेस्ट्री खाएं | परिवार के लिये लाना चाहते हैं तो वो भी कर लीजिये | ऐसा करने से आपके मन में काम के प्रति मिठास बनी रहेगी और उत्साह कम नहीं होने पायेगा |
वीकली ऑफ़ ।
वीकली ऑफ के इतिहास के बारे में तो उतनी ज्यादा जानकारी फ़िलहाल हमें नहीं है लेकिन जो बात अरुरी है :- वो ये की पुरे विश्व में सप्ताह के सात दिन में से एक वीकली ऑफ के रूप में मनाया जाता है और इसके लिए सामाजिक, और वैज्ञानिक कारण भी होते हैं |
इन कारणों पर रिसर्च करने में वक्त ख़राब ना करें क्यूंकि रिसर्च आपको अपने काम के लिए बहुत करनी है :- बस ध्यान ये रखें की जो आवश्यकता सारे विश्व की है वो आपकी भी है ही | इसलिए वीकली ऑफ को भी नियम की तरह माने और लाइफ को एन्जॉय करने के लिए वक्त निकालें | इन सभी प्रयासों को धैर्य के साथ पूरा करते हुए काम करते रहें और खुश रहें |
Related articles
- Stress is Extremely Detrimental for Health! Reduce Stress with the Top Stress Relief Gadgets for Home, Office and Kids and Know Why You Need Them Today (2020)
- घर से काम करने से कम्पनी और कर्मचारी दोनों को बहुत से फायदे है, लेकिन फिर भी अपने नियोजक को खुस करने के लिए कुछ बिंदुओं का ध्यान रखना होगा: घर से काम करने के लिए टिप्स (2020)
- Don't Let Your Productivity or Peace of Mind Suffer Working from Home with Kids. Great Tips and Tricks to Make Work from Home a Pleasant and Happy Experience for the Entire Family (2020)
- Stuck with the Baby at Home During Covid-19 Lockdown? How to Manage Your Time and 10 Freelancing Jobs That Can Also Help You Earn (2020)
- आज ही अपने यह 8 शौक या हॉबी को बदलें कुछ बेहद लाभदायक और प्रॉफिटेबल बिजनेस में। अपने कौशल से कमाई ढेरों, और महत्वपूर्ण टिप्स भी (2020)
जागरूकता और उत्साह दोनों जरुरी है,तभी आपके काम में निरंतरता बनी रह पायेगी ।
आपको कितना काम मिल पाता है और आप उस काम को विकसित बाज़ार के स्टैंडर्ड्स के अनुसार कितना पूरा कर पाते हैं ये इस बात पर निर्भर करता है की आप कितने ज्यादा जागरूक हैं,और काम में उत्साह बनाये रखना ज़रूरी है की काम के प्रति अपनी जानकारी को अपडेट करते रहें और काम मिलने के सोर्सेज को खोजते रहें, तभी आपके काम में निरंतरता बनी रह पायेगी ये ध्यान रखें |