Related articles

पुरुष और उनके केशों की देखभाल ।

Source preciouskn.com

रोमन सभ्यता के समय से ही पुरुष के केशों की देखभाल और साज सज्जा का चलन रहा है :- बालों की देखभाल सिर्फ आकर्षक दिखने के लिए ही नहीं अपितु एक स्वस्थ जीवन के पहलू को भी दर्शाता है| व्यक्ति के बालों का प्रकार और रूप उसके व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ ज़ाहिर करता है| और कुशलता से संभाले गए केश व्यक्ति की आभा को भी आकर्षक बनाते हैं,

पर यदि उनकी सही देखभाल न की गयी हो तो व्यक्तित्व की नकारात्मकता को भी दर्शाते हैं :- यह एक विचारणीय विषय होता है की अपने बालों को कब कटवाएं या फिर कितना लम्बा रखें और किस स्टाइल में बनाये| यह आर्टिकल ऐसे सभी प्रश्नों के उत्तर के लिए तैयार किया गया है जिसमे पुरुष अपने बालों की देखभाल के बारे में जान सकते हैं और अपने व्यक्तित्व के मुताबिक सही स्टाइल चुन सकते हैं|

बालों की देखभाल की नियमितता और टिप्स।

Source www.mancrates.com

महिलाओं के विपरीत पुरुष अक्सर नहाने के बाद बालों को अपने आप सूखने के लिए छोड़ना पसंद करते हैं :- जो उचित तो है पर अगली बार बालों को धोने और सुखाने से पहले कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों को जान लेना आवश्यक है जो आपके बालों के घनेपन और उनके टेक्सचर को सुधारने के लिए उपयोगी होते हैं|

बहुत ज्यादा गर्म पानी से अपने बालों को न धोएं :- क्यूंकि सर की त्वचा शारीर की बाकि त्वचा से ज्यादा संवेदनशील होती है और बेहद गर्म पानी इस त्वचा को खुश्क बना सकता है और बालों के विकास को भी बुरी तरह प्रभावित कर सकता है| तो इस बात का ख्याल रखिये की बालों को धोते समय हलके गुनगुने या फिर ठन्डे पानी का ही इस्तेमाल कीजिये|

बालों को सुखाने के लिए सही तरीका अपनाइए :- शावर से बाहर आकर तौलिये के इस्तेमाल से ज्यादा जोर से बालों को मत रगड़ीये इससे बाल टूट सकते हैं क्यूंकि भीगे हुए बाल ज्यादा नाज़ुक होते हैं| इससे बेहतर तौलिये को हाथ में लेकर हलकी थाप देते हुए बालों को उगने वाली दिशा में सहलाइए|

बालों को धोने के लिए रोजाना शैम्पू का इस्तेमाल ने करिए :- क्यूंकि इसमें मौजूद केमिकल अधिक इस्तेमाल करने पर बालों को नुक्सान पहुंचा सक सकते हैं| इसके बजाय तीन या चार दिन में एक बार शैम्पू से और बाकी दिनों में सिर्फ पानी से ही बालों को धोना बेहतर होता है| अगर आपके बाल घुंघराले हैं तो कंडीशनर का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है| कुछ हलके प्राकृतिक द्रव्यों जैसे एमिनो एसिड और विटामिन ई से युक्त शैम्पू बालों को मजबूती देते हैं|

बालों को आकर्षक दिखने के लिए सिर्फ बालों की देखभाल की नियमितता काफी नहीं होती :- याद रखिये स्वस्थ दिनचर्या भी स्वस्थ बालों के लिए उतनी ही आवश्यक होती है| अतः बेहतर संतुलित भोजन, नियमित व्यायाम भी आपके पुरे शारीर, मन और बालों के स्वास्थय के लिए ज़रूरी होता है|

एक सही नाई जो बालों को बेहतर समझता हो की तलाश करें :- उसके यहाँ नियमित रूप से जाएँ| यकीन करें कई बार हमारा नाई हमारे बालों की देखभाल के लिए बेहतर नुस्खे बता सकता है और वो ये काम हमारे बालों को सहित तरह से समझने के बाद करेगा तो आप उसका यकीन कर उन नुस्खों को अपनाये| नियम से बालों को ट्रिम कराते रहने से बालों का विकास सही ढंग से होता है| - अपने बालों का सही तरीके से ख्याल रखें, बाल कटवाने या लम्बा रखने से पहले ये अवश्य जाने की आपके बालों के लिए क्या उचित है और क्या अनुचित|

बालों के लिए सही उत्पाद चुनना।

Source www.baldingbeards.com

बालों की उचित देखभाल के लिए सही प्रोडक्ट को चुनना इतना आसान नहीं होता :- आपका यह जानना ज़रूरी है की आपके बालों का प्रकार कैसा है और कौन सा उत्पाद उनके लिए सही रहेगा| तो आप कैसे जानेंगे की आपके बाल किस प्रकार के हैं? – आपके बाल ज्यादा रूखे रहते हों और बहुत ज्यादा उलझते हों तो आपको ऐसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए जिनमे बालों में नमी बनाये रखने वाले तत्व शामिल हों जिससे आपके बाल कम उलझें| - आपके बाल ज्यादा तैलीय आवरण वाले हों और बहुत ज्यादा चिपचिपे लगते हों तो आपको ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए जिनमे टी ट्री आयल या फिर कैमोमाईल तत्व शामिल हो जो आपके बालों से अतिरिक्त चिकनापन दूर करेगा|

कोई भी उत्पाद खरीदने से पहले उसके बारे में दी गयी जानकारी को समझ लें :- कुछ अतिरिक्त प्रयास अपने बालों की देखभाल के लिए दें जिससे आपके बाल प्रतिदिन और ज्यादा बेहतर होते जाएँ| यहाँ हम आपके बालों के लिए कुछ ऐसे सुझाव देने का प्रयास कर रहें हैं जो की गलत नहीं हो सकते| और एक बात हमेशा याद रखिये की हो सकता है की बालों का कोई विशेष स्टाइल आपको बेहद पसंद हो पर यह ज़रूरी नहीं की वो आप पर भी उतना ही अच्छा लगे तो अपने नाई को कुछ भी कहने से पहले एक बार खुद ज़रूर सुनिश्चित हो जाएँ तभी उसे अपना काम करने दें|

पुरुषों के लिए छोटे बालों का स्टाइल।

Source www.esquire.com

शोर्ट ब्लोआउट विद टैपर्र्ड साइड्स।

Source www.thetrendspotter.net

ब्लोआउट स्टाइल आजकल युवाओं को बहुत आकर्षित कर रहा है :- मॉडल्स, खिलाड़ी या फिर स्टूडेंट्स अब के बीच यह स्टाइल काफी लोकप्रिय है| यह स्टाइल हर तरह के बालों के लिए प्रयोग में लिया जा सकता है जो की निर्भर करता है की आप कितना प्रयोग करना चाहते हैं|

असल में पुराने वक्त में लोकप्रिय रह चूका यह स्टाइल एक बार फिर वापस लोगों में लोकप्रिय हो चला है :- इस स्टाइल में अपने बालों की साइड्स को बहुत छोटा ट्रिम कराके टैपर्र्ड लुक दिया जाता है और उसके ऊपर के बालों को मीडियम या फिर लम्बे रखकर ऊपर की तरफ या फिर ऊपर से पीछे की तरफ सेट करवाया जाता है|

क्लासिक बज़ कट।

Source in.pinterest.com

हॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता द्वारा अपनाया गया हेयर स्टाइल वर्ष के पसंदीदा स्टाइल में से एक है :- बाल काटते समय ट्रिमर की आवाज़ से उपजा है इस स्टाइल का नाम| और इसे आप अपने घर में खुद अपने हाथों से बना सकते हैं, बस आपको अपनी ट्रिमर मशीन को मीडियम पे सेट कर देना है और इसे अपने पुरे सर पर आगे से पीछे तक चला देना है|

अंडरकट ।

Source haircutinspiration.com

अगर आपने नेट फ्लिक्स पर दिखाई जाने वाली मशहूर वेब सीरीज पीकी ब्लाइंडर्स देख रखी है तो आप बेशक यह समझ सकते हैं की परफेक्ट अंडरकट हेयर स्टाइल कैसा होता :- इस शो में सिलियन मर्फी ने 1920 के दशक में लोकप्रिय इस हेयर स्टाइल को बहुत ख़ास अंदाज़ में दिखाया है| शो की सफलता के बाद कई सारे युवा इस स्टाइल की ओर आकर्षित हुए और इसे अपनी अपनी पसंद के मुताबिक अपनाने लगे जो की निर्भर करता है उनके बालों के प्रकार और घनेपन पर| अगर आपके बाल भी छोटे हैं तो आप भी अंडरकट स्टाइल में अपने बालों को कटवा के इस क्लब में शामिल हो सकते हैं|

पुरुषों के लम्बे बालों के लिए हेयर स्टाइल।

Source improb.com

मैन बन ।

Source www.fashionbeans.com

2019 में कई किस्म के हेयर स्टाइल लोकप्रिय हुए और फिर ख़त्म हुए पर इनमे से एक स्टाइल जो की अपनी ख़ास जगह बनाये रख पाया वो है मैन बन स्टाइल :- यह स्टाइल या तो आपको बहुत पसंद आ सकता है या फिर बहुत बुरा लग सकता है इसमें बीच का कोई अपवाद नहीं है| लम्बे बाल रखने के शौक़ीन पुरुषों के लिए यह एक आकर्षक स्टाइल है| इसके अलग अलग प्रकार हो सकते हैं जैसे की टॉप नॉट, हाई मैन बन विद टेपर्ड साइड्स, या फिर अंडर कट के साथ मैन बन| आप अपने व्यक्तित्व और पसंद के मुताबिक स्टाइल चुन सकते हैं|

हाफ अप।

Source www.allthingshair.com

न्यू मैन बन के नाम से भी प्रसिद्ध यह हाफअप हेयर स्टाइल महिलाओं और पुरुषों में लगभग समान तरीके से लोकप्रिय स्टाइल है, मूलतः :- यह स्टाइल पोनिटेल और मैन बन का सम्मिलित स्वरूप है| अपनी उँगलियों की मदद से अपने बालों के मध्य से बालों के कुछ हिस्से (लगभग आधे) को पकड़ कर रखें और इतने हिस्से पर एक नॉट लगा दे, ध्यान रहे बालों की लम्बाई का शेष (लगभग आधा) हिस्सा खुला रहना चाहिए जो एक पोनीटेल की तरह लहराने के लिए स्वतन्त्र रहे| बस इतना ही करने से आप एक परफेक्ट हाफ अप हेयर स्टाइल का प्रभाव लोगों पर छोड़ने के लिए तैयार हैं|

लॉन्ग टैक्सचर वेव्स ।

Source blogocosa.com

हममे से कई लोगों के बालों में कुछ या कुछ से अधिक लहरों के लुक होता है और अगर बाल लम्बे हों तो इन लहरों का अच्छा असर बालों में देखने को मिलता है :- हमारे लिए ज़रूरी है की इस तरह के बालों का विशेष ख्याल रखें जिससे यह लहर बरक़रार रहे और अगर हम ख्याल नहीं रख पाएंगे तो लहरें कब गायब हो जाएँगी पता नहीं चलेगा| तो ज़रूरी है की हम ऐसे बालों के लिए सही उत्पाद को और इनकी देखभाल के लिए सही तरीकों का इस्तेमाल करें| हेयर स्टाइलिस्ट द्वारा बताया गया एक तरीका है वो ये की नारियल के तेल की कुछ बुँदे अपने हाथ मे लेकर अपने बालों में तब लगाएँ जब की आपने उन्हें धोया हो और अभी कुछ कुछ नमी उनमे मौजूद हो| ऐसा करने से उनका लहर वाला टैक्सचर बरक़रार रहता है|

मध्यम लम्बाई के बालों के लिए हेयर स्टाइल।

Source www.fashionbeans.com

डिसओरीएंटेड क्विफ।

Source in.pinterest.com

डेविड बेकहेम अपने खेल के अलावा अपने प्रतीकात्मक और बेहद स्टाइलिश हेयर स्टाइल के लिए भी मशहूर हैं :- ये स्टाइल उनके अपनाये हुए स्टाइल्स में से एक है| अगर आप 90 के दशक के टीनएज हैं तो आप इस स्टाइल को बखूबी जानते होंगे| सर के मध्य क्षेत्र में उभरे और उठे हुए हेयर स्टाइल को आप बहुत पसंद करेंगे| अपने हेयर स्टाइलिस्ट से कहकर बालों की साइड्स और पीछे की तरफ बहुत छोटा ट्रिम करवा के आप इस स्टाइल में विषमता उत्पन्न करने वाला लुक भी अपना सकते हैं जो की यकीनन बहुत आकर्षक लगता है|

फ्रिज़ेल्ड स्ट्रैंडस विद सब्टल पार्टिंग।

Source hairstyle.kievstudio.com

डेविड बेकहम का ही एक और लोकप्रिय कर्टेन हैर्स्त्यले का उन्नयत स्वरूप है यह स्टाइल :- इसे कर्टेन कहे जाने के पीछे कारण है इसमें बालों का परदे की तरह सर और चेहरे की तरफ आना| इस आधुनिक लुक को पाने के लिए अपने बालों को पीछे और साइड्स में ऊँगली के नाप का कटवा लें और मध्य भाग के बालों को कुछ लम्बा रखे| बालों को धोकर और सुखाकर बालों के मध्य में अपनी उँगलियों की मदद से कुछ हिस्सा अलग करें| अब कुछ अच्छी मात्रा में हेयर क्रीम बालों में डालकर हलके हाथों से बालों में लगायें और बालों में बॉय बैंड वाला स्टाइल उभर कर आने दें|

स्लिक बैक ।

Source in.pinterest.com

नहाने के बाद गीले बालों को अगर उंगलियों से पीछे के तरफ दबाते हुए सेट कर दिया जाय तो यह लुक आ जाता है :- पर अगर आप किसी ख़ास शाम के लिए इस लुक को बेहतरीन तरीके से बना के जाना चाहते है तो अपने बालों को आगे से पीछे की तरफ काढ लें और फिर बालों के लिए मिलने वाले वैक्स को लगाकर इन्हें फिक्स कर लें| यह लुक मीडियम लम्बाई के सीधे बालों के लिए बहुत अनुकूल होता है पर छोटे बालों के लिए यह उपयुक्त नहीं है|

घुंघराले बालों के लिए हेयर स्टाइल।

Source www.thetrendspotter.net

छोटे या मीडियम लम्बाई के बालों के लिए।

Source www.redken.com

घुंघराले बालों वाले व्यक्तियों को अपने हेयर स्टाइल को एक ही प्रकार तक सीमित रखने की कोई आवश्यकता नहीं :- आप भी अपने बालों को सीधे बाल वालों की तरह अलग अलग स्टाइल और लुक दे सकते हैं, बस आपको इन स्टाइल्स को अपने लुक के मुताबिक कुछ संशोधित करा पड़ सकता है| अगली बार अपने नाई के पास जाने पर आप उससे कहकर अपने बालों को नीचे की तरफ तो कम करवा लें पर मध्य भाग में थोडा लम्बे रहने दें| बालों को घुंघराले बनाये रखने वाली क्रीम या कंडीशनर का इस्तेमाल करके एक बेहतरीन लुक आप भी बनाये रख सकते हैं|

अंडर कट ।

Source t2conline.com

आर्मी में काम करने वालों के हेयर स्टाइल से प्रेरित यह स्टाइल :- आपके घुंघराले बालों पर भी उतना ही आकर्षक लग सकता है| इसमें अपने बालों को साइड्स में तो एकदम छोटा करवाके ऊपर के बालों को थोडा लम्बा रहने दें| ऊपर के बालों को आप अपनी इच्छा से कितना भी लम्बा रख सकते हैं बस यह आपके चेहरे के अनुकूल होना चाहिए| ऐसा अंडर कट स्टाइल आपकी सुबह की तैयारी के वक्त आपको कुछ चिंतामुक्त कर देता है, क्यूंकि आपको बालों को बस ऊपर के हिस्से में ही थोडा संभालना पड़ता है और आप कहीं भी जाने के लिए तैयार हैं|

लॉन्ग एफ्रो।

Source atozhairstyles.com

एफ्रो स्टाइल केवल छोटे घुंघराले बालों तक ही सीमित नहीं होता :- इन्हें आप लम्बे बालों में भी बना के रख सकते हैं| ये ज़रूर है की लम्बे बालों में आपको इनका ख्याल ज्यादा रखना पड़ता है| इनको नियम से धोना, काढना और मोइस्चराइज़ करना पड़ता है वर्ना बाल बहुत ज्यादा उलझ जाते हैं और इनमे ड्रेडलॉक बन सकता है और अगर एक बार ऐसा हो गया तो आपको इन्हें कटवा कर छोटा ही करवाना पड़ जाता है|

शोर्ट एफ्रो ।

Source haircutinspiration.com

घुंघराले बाल सँभालने में चाहे मुश्किल होती है पर एफ्रो स्टाइल को एक बार ट्राई कर लेने मे कोई हर्ज़ नहीं है :- यह आप पे अच्छा लगे| अच्छे घने बालों के लिए ऐसा लुक बनाना आकर्शक हो सकता है| पर हाँ इनका ख्याल रखना भी उतना ही ज़रूरी है जैसे नियम से धोना, काढना और मोइस्चराइज़ करना| भले ही बार्बर के पास उतना जल्दी जाने की ज़रूरत न पड़े लेकिन बालों के स्प्लिट एंड्स को आप खुद ही काटते रहें जिससे बाल स्वस्थ और मज़बूत बने रहें|

शोर्ट साइड्स और कर्ली टॉप।

Source haircutinspiration.com

ऊपर की तरफ लम्बे और साइड में छोटे बालों वाला यह स्टाइल हमेशा लोकप्रिय होता है :- ऐसे बाल चाहें कुछ कुछ रफ दिखें या फिर कायदे से कढ़े हुए हों दोनों ही तरीके से अच्छे लगते हैं| बस इन्हें धोना और मोइस्चराइज़ करते रहना ज़रूरी होता है| आपो अपने बालों के लिए कंडीशनर या सीरम लेके रखना पड़ेगा और नियमित रूप से लगाना पड़ेगा जिससे बालों का लुक बरक़रार रहे और धुल और अन्य प्रदूषणों से बचे रहें|

2020 में प्रचलन में रहने वाले हेयर स्टाइल ।

Source in.pinterest.com

सन 2019 में बालों के विविध स्टाइल्स हमें देखने को मिले :- लगातार नए स्टाइल लगभग हर हफ्ते रैंप पर प्रदर्शित किये जाते रहे| हर सीजन अपने साथ अलग अलग स्टाइल लेकर आता है और लोग अपने लुक के साथ नए नए प्रयोग भी करते हैं| हम जैसे जैसे नए साल के नजदीक पहुँच रहे हैं आइये देखें आने वाले साल में पुरुषों के लिए पुराने वक्त का कौन सा स्टाइल वापसी कर सकता है|

हार्ड पार्ट ।

Source machohairstyles.com

यह क्लासिक हेयर स्टाइल अपनी वापसी की पूरी तयारी कर चूका है, रेजर पार्ट के नाम से भी जाना जाने वाला यह स्टाइल लोग अपनाने लगे हैं :- इसमें ऊपर के लम्बे बालों और साइड के छोटे बालों के बीच रेजर की मदद से एकदम क्लीन शेव कर दिया जाता है जो की आगे से पीछे तक बहुत ही पतला पार्टीशन सा जान पड़ता है| इसमें एक ख्याल ज़रूर रखना पड़ता है की इस क्लीन किये हुए पार्टीशन में बाल कुछ ही दिन में वापस आ जाते हैं और इन्हें फिर से क्लीन करना पड़ता है| सीधे, लहरदार या घुंघराले बाल तीनों में ही यह अच्छा लगता है और कुछ प्रसिद्ध हस्तियों ने तो इसे अपने स्टाइल बना भी लिया है|

फ्रिंज हेयर कट ।

Source haircutinspiration.com

यह एक बिलकुल नया स्टाइल है जो आने वाले साल में बहुत लोकप्रिय होने वाला है :- सर पर ऊपर की तरफ लम्बे बाल हो तो यह स्टाइल बनाया जा सकता है| इसके विविध प्रकार हैं – लॉन्ग टेक्सचर फ्रिंज, स्ट्रैट हिपस्टर फ्रिंज, मिनी फ्रिंज, स्ट्रैट फ्रंट फ्रिंज| इनमे से आपको क्या बेहतर लगता है चुन ले और बनवा के नए साल के नए लुक में शामिल हो जाएँ|

Related articles

From our editorial team

आपको जोह हेअरकट पसंद ए उसकी तस्वीर जरूर अपने पास रखे

आपको क्या चाहिए इसका अंदाजा अपने ऊपर दी गे सूची से लगा लिया होगा। यथार्थवादी बनें, और उन मॉडलों पर शैलियों को चुनें जिनके चेहरे और बालो का स्टाइल आपको पसंद आया हो। अपनी पसंद की तस्वीरें प्रिंट करें और उन्हें अपनी अगली यात्रा पर अपने साथ ले जाएं। आपका नाई या स्टाइलिस्ट उससे आपको कैसा हेअरकट चाहिए इसका पता लगा पायेगा। यदि आपका नाई कुछ सुझाव देते हैं, तो आप उन्हें भी आज़मा सकते है - याद रखें, जो व्यक्ति आपके बालों को काटता है, वह आपको सबसे अधिक लुभाने वाला हेअरकट देगा, और उन्हें कुछ सुझावों के लिए तैयार होना भी चाहिए अगर उन्हें ऐसा लगता है कि आपकी शैली कुछ समायोजन का उपयोग कर सकती है।