मां के नवरात्रों को और भी शानदार बनाएँ, करीबियों में उपहार बाटें। नवरात्री के लिये 10 लाभदाई और बेहद सुंदर उपहार जो ऑनलाइन खरीदे जा सकते हैं (2019)

मां के नवरात्रों को और भी शानदार बनाएँ, करीबियों में उपहार बाटें। नवरात्री के लिये 10 लाभदाई और बेहद सुंदर उपहार जो ऑनलाइन खरीदे जा सकते हैं (2019)

नवरात्रि पूरे भारत में बड़ी धूमधाम से मनाई जाती हैं। अगर आप भी किसी को नवरात्रि पर उपहार देने की सोच रहे हैं, तो हमारे इस आर्टिकल पर आपका स्वागत है । हम आपके लिए ऐसे 10 उपहार विकल्प लाए हैं, जो दिखने में बेहद सुंदर भी है और सस्ते भी है । साथ में हमने आपको नवरात्रि के बारे में काफी जानकारी भी दी है जो आपके काम आएगी । अधिक जानने के लिए पढ़ते रहिए ।

Related articles

नवरात्रि उत्सव

नवरात्रि हिंदुओं का सबसे प्रसिद्ध त्योहार है जो नव रात्रि और दश दिन के लिए मनाया जाता है। इन दिनों धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियां तो होती ही है। लेकिन नवरात्रि के दिन लोग नए कपड़े, घर सजावट की वस्तुएं, वाहन इत्यादि खरीदते हैं। नवरात्रि के दिन लोग अपने रिश्तेदार और दोस्तों को अच्छे से अच्छे उपहार देकर अपने रिश्ते और भी ज्यादा मजबूत बनाते हैं। हिंदू इन दिनों उपवास रखते हैं। 9 साल से कम उम्र वाली लड़की को व्रत रखने वाले परिवारों के घर आमंत्रित किया जाता है फिर उन लड़कियों को देवी के अवतार के रूप में पूजा जाता है। फिर परिवार के लोग उनके पैर छूते हैं और उन्हें अच्छे से उपहार देते है।

भारत के पश्चिमी और उत्तरी राज्यों में, इस उत्सव को दुर्गा पूजा के नाम से मनाया जाता है जहां पर मा दुर्गा महिषासुर नामक राक्षस का वध करते है। और धर्म की पुनर्स्थापना करते है। ये उत्सव भारत के एक और महत्वपूर्ण उत्सव दशहरा से भी जुड़ा हुआ है। यह भगवान राम द्वारा रावण का वध किए जाने पर मनाया जाता है। परंपराओं के अनुसार नवरात्रि को कई कारणों की वजह से मनाया जाता है, लेकिन खास तौर पर इसे बुरी शक्ति पर अच्छी शक्ति के विजय के रूप में मनाया जाता है।

साल में दो नवरात्रि का महत्व

भारत में साल में दो बार इस नवरात्रि को मनाया जाता है और मनाए जाने वाली दोनों ही नवरात्रि का अपना अलग-अलग महत्व है। इन दोनों नवरात्रि के दिनों सभी वस्तुओं की बिक्री बढ़ जाती है और मैं बाजार में भी काफी हलचल रहती हैं।


  • वसंत नवरात्री -वसंत नवरात्री वसंत ऋतु में आने की वजह से इसका नाम वसंत नवरात्रि है। भारत में कुछ राज्यों में इस वक्त नया साल मनाया जाता है।ये मार्च महीने में आती है और राम नवरात्रि के पहले आती हैं। नवरात्रि में नव का अर्थ है नाइन और रात्रि का अर्थ है नाइट। इसके ऊपर से नवरात्रि शब्द आया है। श्रद्धालु पूरे दिन उपवास रखते हैं और शाम को अपना उपवास तोड़ने से पहले मंदिर में जाता है।

  • शारदा नवरात्रि - संस्कृत भाषा में शारदा का अर्थ है शरद ऋतु और यह भारत में सबसे धूमधाम से मनाए जाने वाली नवरात्रि हैं। यह सितंबर और अक्टूबर महीने के बीच में मनाई जाती है। श्रद्धालुओं नव दिन के दरमियान माता के नौ अलग-अलग रूप की पूजा करते हैं। मां दुर्गा के साथ-साथ इन दिनों भगवान गणेश, कार्तिकेय और शिव की भी आरधना की जाती है। शारदा नवरात्रि के वैसे तो नौ दिनों के लिए मनाई जाती है लेकिन इनके आखिरी 3 दिनों का और ही विशेष महत्व है। माता दुर्गा की मूर्ति को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया जाता है और उनकी पूजा की जाती है। इन 3 दिनों के दौरान कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है और श्रद्धालुओं को प्रसाद भी दिया जाता है जो पूरी तरह से शाकाहारी होता है। इस प्रसाद को पहले मां दुर्गा को दिया जाता है और फिर बाद में श्रद्धालुओं को दिया जाता है।

नवरात्रि के लिए 10 सबसे अच्छे 10 ऑनलाईन उपहार

इन दोनों नवरात्रि का हिंदुओं के जीवन में कुछ विशेष महत्व है जो उनकी जीवन में नई खुशियां लेकर आता है। इन दिनों आप अपने रिश्तेदार और दोस्तों को एक से बढ़कर एक बेहतरीन उपहार दे सकते हैं। जो आपके रिश्ते को भी और भी ज्यादा मजबूत बनाता है।

बड़ा सा नवरात्रि हेंपर

इस बड़े से और प्यारे से गिफ्ट हैम्पर मैं आधा किलो काजू कतली जो उत्तरी भारत में बहुत लोकप्रिय है, बहुत ही आकर्षक डिब्बे में सूखे मेवे, सोला अलग-अलग चॉकलेट्स और बारह अलग अलग रंग के गुलाब होते हैं जो कोई भी उत्सव के लिए बिल्कुल सही गिफ्ट हैंपर रहेगा। ऑर्डर योर चॉइस पर से। आप इस गिफ्ट हैम्पर को ₹2998 की कीमत में खरीद सकते हो । ये बड़ा सा गिफ्ट हैंपर बेेशक ही आपके रिश्तेदार और दोस्तों के मुख पर एक बड़ी सी स्माइल लाएगा।

लकड़ी और मिट्टी से बना चौकी

लकड़ी और मिट्टी में से बनी चौकी की डिजाइन काफी सुंदर होती हैं। यह पूरी तरह हाथों से ही बनाई जाती है जिसमें लकड़ी के ऊपर मिट्टी की मदद से सुंदर डिजाइन बनाई गई होती है। यह उन लोगों के लिए बहुत ही सही उपहार होगा जो मां दुर्गा के भक्त हैं। वो इस चौकी पर माता की मूर्ति रख सकते हैं और फिर उन्हें अपने मंदिर में रख सकते हैं। ये मा के सिहासन के रूप में तो कार्य कर्ता ही हैं लेकिन आप इसे शोपीस के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हो। श्रद्धालु परिवार के लिए इससे अच्छा उपहार कोई हो ही नहीं सकता। जब ये परिवार साथ में मिलकर अपने घर के मंदिर के सामने पूजा करेंगे तब मां दुर्गा के सिहासन को देखकर उन्हें हर पल आपकी याद आएगी। इस प्यारे से उपहार को आपको ओडर योर चॉइस पर से 1690 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो।

पीतल की मा दुर्गा की दीवार पर लटकाने वाली मूर्ति

Source www.amazon.in

रेत में से बनाया हुआ यह शिल्प आपको देखते ही मंत्रमुग्ध कर देगा। यह शिल्प कारों की कला काा एक अद्भुत पेशकश है। पीतल में से बनाई गई इस मूर्ति काफी लंबे समय तक टिकती हैं। मां दुर्गा की इस प्यारि सी मूर्ति को आप अपने घर में शोपीस की तरह ही रख सकते हो। कहां जाता है कि यह मां दुर्गा की मूर्ति घर में सकारात्मक ऊर्जा, सफलता और समृद्धि लाती है, और आपके प्रियजन के जीवन में जो कोई भी परेशानी है उसे दूर करते हैं। इस मूर्ति में मां दुर्गा को महिषासुर राक्षस का वध करते हुए दिखाया गया है। जो बुरी शक्तियों पर अच्छी शक्तियों के विजय के रूप में दर्शाया जाता है। इसके साथ मूर्ति में गणेश, कार्तिकेय, लक्ष्मी और सरस्वती की प्रतिमा एक साथ रहने वाले परिवार का प्रतिनिधित्व करती हैं। इस मूर्ति कला को आप अमेजॉन पर से 1910 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो।

तांत सारी

तांत साड़ी एक पारंपरिक बंगाली साड़ी है। लेकिन इसका फैब्रिक उतना अच्छा है कि यह पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो गई है। इसे कोटन में से बनाया गया है और इसका वजन भी काफी कम होता है। टेंट साड़ी बनाने की शुरुआत बंगाल से हुई थी। फिर पाकिस्तान और बांग्लादेश के विभाजन के बाद कुछ बांग्लादेशी लोगे इस कला को अपने साथ ले गए। इस सारी में आपको एक बहुत ही अच्छी बॉर्डर मिलेगी। उस साड़ी के अंदर हुई पैटर्न की डिजाइन भी काफी अच्छी है। विशेषता है। इसमें आपको मछली, महल, भौंरा, मधुमक्खी, सर्पिल, तारा, फूल, आधा चाँद, नीला आकाश, चंद्रमा की माला और हाथी की कलात्मक पैटर्न दिखेगी। इसे पहली बार इस्तेमाल करने से पहले गर्म पानी में थोड़ा सा नमक डालें और फिर उस पानी में इस सारी को भिगोकर रखें। आप जिस किसी को भी यह साड़ी उपहार के तौर पर दे रहे हो उनको भी ही ये सुझाव देना मत भूले। आप इस सारी को आजीऔ.कॉम पर से 1500 से 2000 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो।

मा दुर्गा के मुख वाला पैंडल और चैन

Source www.amazon.in

मां दुर्गा का ये पेंडल सिर्फ धार्मिक का प्रतिक ही नहीं है लेकिन काफी फैशनेबल भी है। यह कोई आम पैंडल नहीं है लेकिन इसे पहनने वाले का पूरा ओरा और पर्सनालिटी ही बदल जाएगा। इस पैंडल कौ चांदी में से बनाया गया है। इसके साथ आपको 18 इंच लंबी चैन भी मिल जाएगी। यह एक बहुत ही सुंदर पैकिंग में आपको मिलेगा। जिसे आप उपहार में दे सकते हो। यह पेंडल पारंपरिक और फॉर्मल दोनों पहनावे के साथ बहुत ही अच्छा लगता है। मां दुर्गा के इस प्यारे से पेंडल को आप अमेजॉन पर से 1990 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो।

मा दुर्गा का 10 ग्राम शुद्ध चांदी का सिक्का

Source www.amazon.in

चांदी के सिक्के को उपहार के तौर पे देना भारत में बहुत ही शुभ माना जाता है। आप इसे कोई भी त्यौहार जैसे कि नवरात्रि, दशहरा, दिवाली में अपने प्रिय जनों को उपहार में दे सकते हो। इस उपहार को आपके घर के मंदिर के अंदर भी रखा जा सकता है। इस चांदी के सिक्के की एक साइड पर मां दुर्गा सिंह के ऊपर बैठी हुई है और दूसरी साइड पर श्री का प्रतीक बनाया गया है। 99.9% शुद्धता वाला यह सिक्का बीएसएआई मारके के साथ आता है। इसे यदि आप चाहें तो गिफ्ट रेप भी करवा सकते हो। इसे आप अमेजॉन पर से 900 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो।

चांदी की परत वाली पूजा की थाली

Source www.amazon.in

ओर एक ऐसी चीज है जिसे आप उपहार के तौर पर दे सकते हो वह है चांदी की परत चढाई हुई पूजा की थाली। इसमें चंदन वटी, कंकावती, अचमन लोटी, चम्मच, 2 कटोरी, पारंपरिक बेल और अगरबती स्टैंड शामिल हैं। ईसके साथ आपको मुफ्त में अष्टगंध पाउडर दिया जाता है जिसकी खुशबू काफी अच्छी होती है। थाली पर लाल रंग में स्वस्तिक का चिह्न बनाया गया है। 99.9% शुद्धता वाली चांदी की मदद से सभी वस्तुओं पर चांदी की परत लगाई गई है। अगर आप इस पूजा की थाली की अच्छी तरह से देखभाल कर दो फिर यह लंबे समय तक बिल्कुल नई जैसी दिखेंगी। इसे समय-समय पर अच्छे से साफ करते रहना चाहिए और इसका इस्तेमाल करने के बाद फिर से इसे बॉक्स के अंदर रख देना चाहिए। यह बहुत ही खूबसूरत है चांदी की परत चढ़ाई हुई पूजा की थाली को आप अमेजॉन पर से 799 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो।

गुलाब का डोर सेट

नवरात्री को एक नई शुरुआत के रूप में भी मनाया जाता है। यह हमारे जीवन की सारी परेशानी दूर करके हमारे जीवन में खुशियां लाता है। तो फिर हम कोई ऐसे उपहार ही क्यों ना चूने जो सबका स्वागत करने के लिए ही बनाए गए हो। इसके लिए हम बहुत ही सुंदर डोर सेट को भी चुन सकते हैं। इस डॉर सेट में हरे, पीले, लाल और सफेद रंग के गुलाब का इस्तेमाल किया गया है। इसके कलर कॉमिनेशन और डिजाईन भी उतनी ही अच्छी है। इसे 3 से 3.5 फीट चौड़ाई वाले दरवाजे के लिए बनाया गया है। इसकी धुलाई आप घर पर भी कर सकते हो। इसकी वजह से ये काफी लंबे समय तक टिकता है। के उपहार आपके घर के रूम की पूरी ओरा को भी बदल देता है। इसे आप जे जे मॉडर्न डिजाइन पर से 1175 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो।

24 के सोने की परत चढ़ाई हुई मा दुर्गा की प्रतिमा

मां दुर्गा की इस मूर्ति को संगमरमर के पाउडर में से बनाया गया है। इस पूरी मूर्ति पर 24 कैरेट सोने की परत चढ़ाई गई है जो काफी लंबे समय तक टिकती है। इस मूर्ति को आप गीले और सूखे कपड़े की मदद से साफ कर सकते हो। इस मूर्ति को आप शोपीस की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हो या फिर अपने घर के मंदिर में भी रख सकते हो। कहां जाता है कि इस मूर्ति को आपके घर के उत्तरी दिशा में रखना काफी शुभ होता है। जो आपके जीवन में सेहत,संपत्ति और खुशियां लाता है। यह मूर्ति की ऊंचाई 15 इंच होती है और इसका वजन लगभग 3 केजी होता है । जिसे आप फ्लिपकार्ट पर से 4351 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं।

कैसियो डिजिटल कीबोर्ड

ये नवरात्रि में किसी को उपहार में देने के लिए एक असामान्य चीज है लेकिन इसे काफी शुभ माना जाता है। इस डिजिटल कीबोर्ड में से निकला मधुर संगीत और ध्वनि आपके घर में काफी सकारात्मक ऊर्जा लाते हैं। संगीत सीखना और उसका अध्ययन करना भी एक उपचार के रूप में माना जाता है वह आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा को लाने के साथ-साथ आपका तनाव भी दूर करता है। इसलिए ये एक ऐसा उपहार है जो आपके रिश्तेदार के जीवन में भी काफी खुशियां लेकर आएगा। इस कीबोर्ड में 61 चाबिया और दो स्पीकर होते है। इस कीबोर्ड में 400 बच्चे गुणवत्ता वाले स्वर भी होते हैं। इस कीबोर्ड के साथ आपको 3 साल की वोरंटी भी मिल जाएंगी। इसे आप फ्लिपकार्ट पर से 6455 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं।

उपहार के लिए कुछ बोनस टिप्स

Source www.amazon.in

आप अपने रिश्तेदारों को एक छोटा सा मंदिर भी उपहार में दे सकते हो। वह भी ये उपहार लेकर काफी खुश हो जाएंगे। यहां पर दिखाया गया मंदिर लकड़ी में से बना है । जो राजस्थानी कला का एक बेहतरीन नमूना है। इसमें आपको एक एलईडी बल्ब, कुछ सामान रखने के लिए एक बक्सा और दिया आदि पूजा की सामग्री रखने के लिए एक ट्रे भी मिल जाएंगी। इस मंदिर को आप दीवार पर भी लगा सकते हो या फिर फर्श पर भी रख सकते हो। इस मंदिर के साथ आपको भगवान की प्रतिमा भी मुफ्त में मिल जाएंगी। इस मंदिर को आप अमेजॉन पर से 4850 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो।

Related articles
From our editorial team

अंतिम बात

हम आशा करते है कि आपने पूरा अनुच्छेद पढ़ लिया होगा और अपने बजट और पसंद के हिसाब से कोई ना कोई उपहार जरूर चुन लिया होगा । हमने जो भी उपहार विकल्प बताए हैं वह बेहद खोज करके हमने लिखे हैं । यकीन मानिए आप जो भी उपहार किसी को भी देंगे वह व्यक्ति खुशी खुशी उसे स्वीकार कर लेगा ।