क्या आप सिंगापुर स्मारकों की तलाश कर रहे हैं(2019)? पढ़िए यहाँ आपको क्या खरीदना चाहिए!

क्या आप सिंगापुर स्मारकों की तलाश कर रहे हैं(2019)? पढ़िए यहाँ आपको क्या खरीदना चाहिए!

सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय फैशन, फैशनेबल बाज़ारों और भोजन प्रेमियों के लिए एक स्वर्ग है।यदि आप एक शॉपिंग प्रेमी हैं, तो आपको अपने जीवन में कम से कम एक बार सिंगापुर जाना चाहिए।फैशन के कपड़े, हैंडबैग, जूते से लेकर किसी भी प्रकार के स्मृति चिन्ह के विभिन्न प्रकार की सबसे प्रसिद्ध बजट खरीदारी स्थानों के सुझाव निचे दिये गए है।

Related articles

सिंगापुर में खरीदारी का आंनद

सिंगापुर एक शानदार शहर है। सिंगापुर की बेहद खूबसूरती की वजह से आज वो दुनिया भर के यात्रियों का आकर्षण का केंद्र बन चुका है। सिंगापुर दुनिया के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। यहां आपको बच्चों से लेकर बड़ों तक सबके लिए कुछ ना कुछ मिल जाएगा। खरीदारी की बात करे तो शायद ही ऐसी कोई चीज होगी जो आपको सिंगापुर में ना मिले । यहां के मॉल, बड़े सुपर मार्केट , हाइपर मार्केट से आप खरीदारी कर सकते हो। यहां तक कि आप को सड़कों के किनारे फेरीवाले भी मिल जाएंगे । जीवन ज़रुरत की सारी आवश्यक चीजें जैसे कि खाने पीने की चीजों से लेकर कपड़ों तक, फर्नीचर से लेकर जूते तक, कलाकृति से लेकर आधुनिक यंत्रों तक की सारी चीजें मिल जाएगी। रोमांच से भरे इस सिंगापुर से अगर आप कुछ खरीदारी करना चाहते हो तो नीचे दिए गए कुछ जगहों परं आपको जाना ही चाहिए फिर आपको ' विंडो शॉपिंग ' ही क्यों ना करनी हो !

ऑर्चर्ड रोड

खरीदारी के शौकीनों के लिए यह एक स्वर्ग जैसा है। यहां पर मिलने वाली उच्च गुणवत्ता वाली सभी ब्रांड की सिर्फ़ एक झलक पाने में ही आपका पूरा दिन निकल जाएगा । ऑर्चर्ड रोड पर 2.5 किलोमीटर के अंतर में ही 20 बड़े - बड़े मॉल है। यहां की मुख्य ब्रांड है एल्डो, एच एन एम और सेफोरा । इसके साथ ही आपको कुछ किफायती ब्रांड भी मिल जाएंगे । यहा के लोकप्रिय ' लोन मॉल ' में आपको दुनिया की लगभग सारी ब्रांड मिल जाएंगी । बुटीक के लिए फार ईस्ट प्लाजा का यहां पर एक विशेष संग्रह है जो उनकी मुख्य दुकानों पर भी नहीं मिलता । इसलिए आपको एक बार तो इस मॉल में जाना ही चाहिए। जब खरीदारी करते समय आपको भूख लग जाए तो यहां पर आपको पूरे विश्व के सारे प्रसिद्ध लोकप्रिय व्यंजन मिल जाएंगे ।

विवो सिटी

सेंटोसा के रास्ते में आने वाले विवो सिटी में भी आपको कुछ समय रुक जाना चाहिए। हालांकि यह एक मॉल ही है लेकिन फिर भी आपको यहां पर अपने बजट के अंदर लगभग सारी चीजें मिल जाएंगी । इस मॉल में आपको फोरेवर 21, मेक, टॉप शोप जैसी ब्रांड मिल जाएंगी इसलिए आप यहां से ढेर सारी खरीदारी कर सकते हो। यहां से आप अपने मित्रों के लिए बेहतरीन उपहार भी खरीद सकते हो। विवो सिटी से सेंटोसा जाने के लिए आपको यहां पर एक ट्रेन मिल जाएंगी।

मरीना बे मॉल

आपके पास अपने वॉलेट में कुछ ज्यादा ही पैसे हो या फिर आपका बॉयफ्रेंड आपको खरीदारी करने के लिए ले जा रहा हो तो आप यहां के अपस्केल मॉल में जा सकते हो जहां पर आपको दुनिया की सबसे महंगी ब्रांड मिल जाएंगी। यहां पर आप कोई डिस्काउंट की भी उम्मीद नहीं कर सकते हो। लेकिन फिर भी अपनी खरीदारी के सपने को पूरा करने के लिए यहां से कुछ बेहतरीन चीजें अपने साथ ले जा सकते हो।

अरब स्ट्रीट

अरब स्ट्रीट में आपको दुनिया के सबसे बेहतरीन कपड़े और कलाकारी बुटीक मिल जाएंगे। अगर आप कुछ ऐसे कपड़े पहनना चाहते हो जो पहले किसी ने पहने भी ना हो और देखे भी ना हो तो फिर आपको अरब स्ट्रीट के पास हाजी लेन में तो जाना ही चाहिए। पर वह रात के समय बंद हो जाता है इसलिए आपको यहां से कुछ खरीदारी करनी हो तो दिन के समय ही वहां पर चले जाइए।

सिम लिम स्क्वायर

आधुनिक यंत्रों की खरीदारी के बिना आपकी खरीदारी अधूरी है । सिम लिम स्क्वेयर में ऐसी कई सारी दुकानें है जिन में आपको आईफोन लेन्स क्लिप से लेकर कैमरे तक, मोबाइल से लेकर टीवी तक की सारी चीजें मिल जाएंगी । इन वस्तुओं के दाम थोड़े से ज्यादा होते हैं लेकिन आप सौदेबाजी करके उनके दाम कम भी करवा सकते हो ।

सिंगापुर में खरीदने के लिए सबसे अच्छी चीजें

सिंगापुर में से आप खाने पीने की चीजें, कलाकृतियां, स्मृति चिन्ह, कपड़े जैसे सभी वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हो। हालांकि इन में से कई सारी चीजे आपको दुनिया की और कई जगहों पर मिल जाएंगी। इसलिए आपको उन्हीं चीजों किं खरीदारी करनी चाहिए जो सिंगापुर में ही बनाई गई हो और यहां की विशेषता हो । नीचे दि गई कुछ टिप्स की मदद से आप को सिंगपुर में से खरीदारी की जाने वाली चीजों का मार्गदर्शन मिल जाएगा ।

मिनिएचर मेरिलियन का स्मृति चिन्ह

मेरीलियोन सिंगापुर का राष्ट्रीय प्रतीक है जिस की मुद्रा सिंगापुर के चलन में भी पाई जाती हैं। यह अजीब सी दिखने वाली आधी शेर और आधी मत्स्यांगना की प्रतिमा सिंगापुर के मूल नाम ' शेरो का शहर ' का प्रतिनिधित्व करती है । इस प्रतिमा में पाए जाने वाली आधी मत्स्यांगना सिंगापुर के मत्स्यांगन उद्योग का प्रधिनिधित्व करती हैं। सिंगापुर में कई जगहों पर आपको इस मेरिलियोंन की प्रतिमा मिल जाएंगी । यह प्रतिक कीचैन , फ्रिज चुंबक, स्टेशनरी, राखदानी, परिधानों जैसी कई जगह पर पाया जाता है । सिंगापुर से मेंरोलियोन की प्रतिमा को साथ में ले जाना मत भूलिए जो आपको हमेशा सिंगापुर की यात्रा की याद दिलाएंगी।

कीमत: दो एसजीडी या रु 102 से शुरू
कहा से खरीदे : द्वीप की कोई भी स्मारक बेचने वाली दुकानों में से

सिंगापुर स्लिंग

1930 में रैफल्स होटल लॉन्ग बार के बारटेंडर ने एक पेय बनाया था जीसका नाम रखा गया ' सिंगापुर स्लिंग ’ और तभी से यह पेय काफी लोकप्रिय बन गया । आज वो सिंगापुर का राष्ट्रीय पीना है। इसे चूने के रस, संतरे का रस, चेरी ब्रांडी, अनानास के रस और जिन से बनाया जाता है। हालांकि आज इसके कई फ्लेवर उपलब्ध हैं, फिर भी ऐसे लोग हैं जो इस कॉकटेल की मूल फ्लेवर को ही पसंद करते हैं। सिंगापुर स्लिंग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए सिंगापुर से लिए जाने वाले उपहारों में से सबसे शानदार उपहार होंगा ।

कीमत: 30 एसजीडी या रु 1,542 से शुरू

कहां से खरीदें: आप इसे स्मारक बेचने वाली दुकानों में से खरीद सकते हैं जैसे कि
1 - राफल्स होटल स्मारिका दुकान
2 - रैफल्स होटल लॉन्ग बार
3 -चांगी एयरपोर्ट स्मारिका दुकान
4 - अन्य कोई पेय की दुकान और सुपरमार्केट

आर्किड से बना इत्र

ऑर्किड सिंगापुर का राष्ट्रीय फूल हैं । इस शहर-राज्य का एक हिस्सा अपने साथ वापस ले जाने के लिए आप अपने या फिर अपने दोस्तों के लिए इस आर्किड से बना हुआ इत्र खरीद सकते हो । अपनी अद्भुत खुशबू से आपकी इंद्रियों को भर देने वाले इस इत्र को आप जब भी इस्तेमाल करोंगे तब वो आपको अपने शानदार प्रवास की याद भी दिलाएगा। ये ' सिंगापुर मेमोरियल ’के नाम से बेचा जाता है ।

इन आर्किड परफ्यूमों को बहुत ही सावधानी से देशी ऑर्किड की अद्भुत सुगंध से बनाया जाता है। इस की सुगंध को एरांदा 1965, ऑर्किड बाय द बे, वन डिग्री नॉर्थ, और अन्य कई नाम से जाना जाता हैं। इसे बेहद आकर्षित बोतलों में भरकर बेचा जाता है । यह इत्र को पुरुष या महिला कोई भी इस्तेमाल कर सकता है । इस इत्र की वजह से आपके दिमाग में हमेशा सिंगापुर की यादें ताजा रहेंगी ।

कीमत : $ 28 - $ 168 या रु 1,984 - रु 11,909( कीमत आकार के आधार पर निर्भर करती है । )

कहॉ से खरीदे :
1 - इसतन - 350 ऑर्चर्ड रोड
2 - मरीना बे क्रूज़ सेंटर - 61 मरीना कोस्टल ड्राइव,
3 - नाइइस - कई स्थान है
4 - सेंटोसा फन शोप - (कुछ स्थानों में )
5 - सिंगापुर आगंतुक केंद्र- 216 ऑर्चर्ड रोड, ऑर्चर्ड गेटवे @ एमराल्ड

बक्कावा

जब अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए उपहार खरीदना चाहते हो, तो सबसे अच्छा उपहार होंगा कुछ खाने - पीने की चीजें । जब आप सिंगापुर से यहां के स्थानीय व्यंजनों को उपहार के रूप में ले जाते हो तो आप के दोस्त और रिश्तेदार भी इन व्यंजनों का स्वाद ले सकते हैं। बक्कावा को सूअर के मांस या बीफ को सोया सॉस, चीनी और मसालों के साथ मिलाकर बनाया जाता है। जिसे लकड़ी के कोयले पर धीमी आंच में पकाया जाता है। यह पारंपरिक बक्कावा स्थानीय नाश्ता है । यहां के लोग अपने माता-पिता और दोस्तों को चीनी नववर्ष उत्सव में इस बक्कावा को उपहार के रूप में देते है।

कीमत : 45 एसजीडी या रु 2,314 प्रति किलो

कहा से खरीदे :
1- बी चेंग हिएंग स्टोर
2 - किम हॉक गुआन स्टोर
3 - खाद्य पदार्थों की दुकानों
4 - किम जू गुआन स्टोर

नारियल का जैम

Source ucarecdn.com

इस स्वादिष्ट स्थानीय व्यंजन को खरीदे बिना सिंगापुर की आपकी यात्रा अधूरी है। अगर आप सिंगापुर जा रहे हो तो फिर इस जैम को एक बार चखना ही चाहिए । इस जैम को नारियल के दूध, चीनी, अंडे और पंडाल से बनाया जाता है । यह नारियल के जैम को आप टोस्टेड ब्रेड पर लगाकर खा सकते हो । सिंगापुर के लोग तो इसे इस जैम को रोज सुबह नाश्ते में लेना पसंद करते हैं। आप यह नारियल के जैम को डेसर्ट और केक के ऊपर टॉपिंग के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हो ।

कीमत : एसजीडी 5 से 10 या रु 257 से रु 514 प्रति जार

कहा से खरीदे :
1 - या कुन काया टोस्ट शोप
2 - चांगी हवाई अड्डे में स्मारक की दुकान में से
3 - सुपरमार्केट

ड्यूरियन से बनाइ गई चीजे

ड्यूरियन सिंगापुर का स्थानीय फल है । सिंगापुर में होटल, मेट्रो और हवाई जहाजों में तो इसे ले जाने की अनुमति नहीं है। लेकिन जब आप सिंगापुर में हो तब आपको इस ताज़े कटे हुए फल का स्वाद लेना चाहिए। आप इस ड्यूरियन को तो साथ में घर नहीं ले जा सकते लेकिन उसमे से बनी कुछ चीजे जैसे की कुकीज़ , कॉफी और कैंडीज को ले जा सकते हो । जिससे आपके दोस्त और रिश्तेदार भी इसका स्वाद ले सके। यह फल की सुगंध काफी तीव्र होती है जो हर किसी को पसंद नहीं है। लेकिन जब आप सिंगापुर में हो , आपको कम से कम एक बार तो इस ड्यूरियन का स्वाद लेना ही चाहिए।

कीमत : एसजिडी 12 या रु 617 प्रति 3.3 एल बी ( कीमत इसके प्रकार और वजन पर से तय की जाती है । )

कहां से खरीदें : सुपरमार्केट के बाहर कोई भी दुरियान विक्रेता मिल जाएगा।

एशियन कलाकृतियां

सिंगापुर में से आपको बेहतरीन कलाकृतियों वाले कम से कम कोई एक स्मारक तो खरीदना ही चाहिए । जिसे आप अपने घर की सजावट के लिए इस्तेमाल कर के घर की रोनक को बड़ा सकते हो । सिंगापुर के लोग इनमें से कई एशियाई कलाकृतियों को खरीद कर उन्हें उपहार में भी देते है ।

कीमत : इसकी कीमत स्मारक के आकार, विविधता और डिजाइन पर से तय की जाती है
कहा से खरीदे :
1 - चाइना टाउन
2 - हॉलैंड गांव
3 - तांगलिन शॉपिंग सेंटर

लक्सा पेस्ट

सिंगापुर जाने वाले यात्रीओ द्वारा खरीदे जाने वाली चीजों में से एक है लक्सा पेस्ट । सबसे पहले चीनी और मलय लोगो ने इस लक्से को बनाया था । लक्सा नारियल के दूध, लेमन ग्रास, प्रॉन पेस्ट और लक्सा के पत्तों की मदद से बनाया जाता है। लक्सा एक पारंपरिक पेरानाकन नूडल का सूप है । यह लक्सा जमे हुए पेस्ट में भी मिलता है और ' रेडी - टू - कुक ' के रूप में बेचा जाता है। जिन लोग को इस पारंपरिक नूडल सूप का स्वाद पसंद आता है, वे लक्सा पेस्ट को घर पे भी ले जा सकते हैं और इस सूप का आनंद ले सकते है ।

कीमत : एसजीडी 5.00 से एसजीडी 10.00 या रु 257 से रु 514

कहा से खरीदे :
1 - चांगी हवाई अड्डे की स्मारक बेचने वाली दुकानें
2 - सुपरमार्केट

गोल्ड प्लेटेड ऑर्किड

आर्किड सिंगापुर का राष्ट्रीय फूल है। यदि आप अपने या फिर अपने कोई दोस्त, रिश्तेदार के लिए कुछ उपहार लेना चाहते हो तो यह सुनहरी परत लगाया हुआ आर्किड एक बेहतरीन विकल्प होगा। RISIS के यह ' गोल्ड प्लेटेड ऑर्किड ' पर 24 के. सोने की परत चढ़ाई जाती हैं। इन ऑर्किड का उपयोग स्टेशनरी की चीजे जैसे की कार्ड और पेन रखने का स्टैंड और अन्य कलाकृतियों जैसे कि पिक्चर फ्रेम में किया जाता है। इसके अलावा कुछ आभूषण जैसे कि पेंडेंट, झुमके, कंगन, अंगूठी, ब्रोच में भी ' गोल्ड प्लेटेड ऑर्किड ' का इस्तेमाल होता है । यह ' गोल्ड प्लेटेड ऑर्किड ' के साथ सिंगापुर के लोगो की भावनाए भी जुड़ी है।

कीमत : 60 एसजीडी या रु 3,086
कहॉ से खरीदे :
RISIS स्टोर्स से
1 - टेंग्स ऑर्चर्ड
2 - खाड़ी के पास के बाग से
3 - मरीना बे सैंड्स के स्टोर
4 - टैंग्स विवो सिटी
5 - चांगी हवाई अड्डा, टर्मिनल 3
6 - सनटेक सिटी मॉल
7 - सिंगापुर बोटैनिकल गार्डन का राष्ट्रीय आर्किड गार्डन
8 - नेगी एन सिटी शॉपिंग सेंटर का तकाशिमया

टाइगर बाम प्रोडक्ट्स

सबसे पहले चीनी सम्राटों ने इस टाइगर बाम को बनाया था। चाइनीज हर्बलिस्ट एवं चू किन ने इसे व्यावसायिक रूप से बेचना शुरू किया था। बाद में उन्होंने अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए इसे सिंगापुर में भी बेचना शुरू किया। टाइगर बाम को लगाते ही दर्द में तुरंत राहत हो जाती है जिसकी वजह से यह पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं। ये बाम आपको सिंगापुर की कई दुकानों में मिल जाएगा।

कीमत : एसजीडी 2 - एसजीडी 10 या रु 102 - रु 514

कहां से खरीदें: डिपार्टमेंटल स्टोर या फिर सिंगापुर की दवा की दुकान में से

सिंगापुर में किफायती खरीदारी के लिए कुछ जगहें

अगर आप सिंगापुर में कुछ खरीदना चाहते हैं, लेकिन ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते है, तो कुछ जगहें ऐसी भी हैं, जहाँ आपको कुछ कुछ चीजे किफायती दाम में मिल जाएंगी ।

  • स्केप : लकी प्लाजा में आया हुआ बाजार जिस में ऑनलाइन स्टोरों भी किफायती दाम में वस्त्र - परिधान मिलते हैं। आप यहां से बेहतरीन फैशनेबल सामग्री और आभूषण खरीद सकते हो ।
  • थ्रिफ्ट स्टोर : हालाँकि आपको जर्जर कपड़ों को ढूंढने में धैर्य रखना होगा है, लेकिन आपको कुछ न कुछ अपनी पसंद का मिल ही जाएगा । यहाँ पर कुछ कपड़े का दाम तो $ 2 ही होगा।
  • सुंगेई रोड - चोरों का बाजार : पहले के समय में यहाँ चोर अपना लूटा हुआ माल बेचा करते थे। इसलिए उसका नाम ' चोरों का बाजार ' रखा गया । आप कुछ उपयोगी वस्तुओं को यहां से काफ़ी कम दाम में ले सकते हो।
Related articles
From our editorial team

2019 में सिंगापुर से इन स्मृति चिन्ह के लिए खरीदारी करें

हम में से ज्यादातर लोग अपने शौक के लिए या फिर उस जगह की यादों को जीवंत रखने के लिए ही स्मृति चिन्ह खरीदते हैं। लेकिन अगर आप अपनी हर विदेश यात्राओं पर कुछ कुछ स्मृति चिन्ह खरीदोगे तो यहां के स्थानीय समुदायों को भी रोजी - रोटी कमाने में कुछ मदद मिल जाएंगी । इससे आप वहां की संस्कृति के बारे में भी जान सकते हो । ऊपर दी गई सूची में से आप कुछ चीजो को अवश्य खरीद सकते हो और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी उपहार में दे सकते हो जिनसे उनको भी यहां की संस्कृति के बारे में जानकारी मिले ।

Tag