Related articles

वो बाते हैं जो दुल्हन के लिये गिफ्ट खरीदने से पहले ध्यान में रखनी चाहिए

उसे जिन चीजो की जरुरत है

Source www.oyorooms.com

शादियों में काफी खर्च होता है इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता, तो क्यों न ऐसी चीजे गिफ्ट की जाए जिनकी जरूरत शादी के दौरान या बाद में एक लड़की को अपने नए जीवन में वैसे भी पड़ती है | ऐसी चीजे जिनका उपयोग वो अपने नए घर में कर सके, ऐसी चीजे जो आम तौर पे दहेज़ का हिस्सा होती हैं और इससे आप शादी का खर्च कम करने में भी मदद कर सकते हैं | यहाँ तक की गिफ्ट के तौर पर एक छोटा सा इमरजेंसी किट भी बहुत कीमती हो सकता है, जिसमे शादी के दौरान और शादी बाद एक लड़की के जरूरत का सामान जैसे सेफ्टी पिन, बैंड ऐड, वेट टिश्यू, जरूरी दवाइया, पानी पिने का स्ट्रॉ आदि हो | यकीन मानिए वो खुद को भाग्यशाली समझेगी की उसे आपके जैसा समझदार दोस्त मिला, क्यूंकि हर लड़की जानती है की हैवी मेकअप और गहनों में गिलास से पानी पीना कितना मुश्किल होता है |

चीजे जिनकी भावनात्मक अहमियत हो

Source www.google.com

नयी दुल्हन भावनाओं के प्रवाह में बहती रहती है | एक तरफ जहाँ वो जीवन के एक नए चरण की शुरुवात की वजह से खुश और उत्साहित होती है, वही दूसरी तरफ अपना घर परिवार छूटने का दुःख भी होता है | ये दुःख तब और भी बढ़ जाता है जब उसे अपना घर छोड़ कर दुसरे शहर या दुसरे देश में जाना पड़े | ऐसे में उसे ऐसी चीजे गिफ्ट की जा सकती है जो उसे अपने परिवार और दोस्तों की गैर मौजूदगी में भी उनसे भावनात्मक रूप से जोड़े रखे | ऐसी चीजे जिनपर उसके पारिवारिक विरासत की छाप हो, पुरानी यादो को संजोये एक फोटो एल्बम या उसके बचपन का कोई स्क्रैपबुक या उसकी कोई प्यारी चीज जो सिर्फ उसकी थी, ऐसा कुछ भी जो उसका ढाढस बढ़ाये और उसे याद दिलाता रहे की उसके कुछ अपने लोग है जो उससे बहुत प्यार करते हैं, जिनपर वो भरोसा कर सकती है और जब भी जरूरत हो पुरे हक से उनसे मांग सकती है |

उसे कुछ अच्छे अनुभव भेंट कर सकते है

Source www.nca.edu.pk

रोजमर्रा के घरेलु उपकरण और सामान इस्तेमाल कर लिए जाते है, टूट जाते है और फिर फेंक दिए जाते है | इस बात में कोई शक नहीं की इस तरह की चीजे बहुत ही उपयोगी भेंट होती हैं, फिर भी रोजमर्रा इस्तेमाल की चीजे चाहे कितनी ही उपयोगी क्यूँ न हो एक दिन बेकार होती ही हैं | तो अगर आप उसे ऐसा कोई गिफ्ट देना चाहते है जिसे वो आसानी से ना भूल पाए या जब भी वो याद करे उसके चेहरे पे एक मुस्कान खिल जाए, तो उसे ऐसा कोई सुखद अनुभव गिफ्ट कीजिये जो आसानी से भुलाया ना जा सके, जैसे उसके और उसके पति के लिए एक रोमांच से भरा हॉलिडे, या सहेलियों के साथ शादी से पहले एक मजेदार ट्रिप, शहर के सबसे बेहतरीन रेस्टोरेंट में एक खुबसूरत सा फेयरवेल डिनर, या आप उसे एक स्पा पैकेज भी गिफ्ट कर सकते है, जो उसे हमेशा याद रहेगा |

महंगे स्मृति चिन्ह

Source www.google.com

बहुत सारे लोग दुल्हन को गिफ्ट में पैसे या घर गृहस्थी के जरूरत का सामान देना पसंद करते है। पर पैसे खर्च होंगे ही और जरूरत का सामान इस्तेमाल के बाद खराब होने या टूटने पर फेंकना ही होगा । तो अगर आप उसे कोई ऐसा गिफ्ट देना चाहते है जो उसे हमेशा याद रहे तो उसे महंगे स्मृति चिन्ह भेंट कर सकते है, जैसे गहने, फाइन चिना या कटलरी आइटम, चमड़े का सामान, महंगी घड़ियां या इन्हे रखने के लिए एक बॉक्स जिसपर उसका नाम या कोई निशानी अंकित हो । ऐसी चीजे भावनात्मक रूप से या वैसे भी मूल्यवान होती है और ज्यादा टिकती है क्यूंकि एक तो ये बेहतर क्वालिटी कि होती है साथ ही ऐसी चीजों के साथ एक भावनात्मक जुड़ाव हो जाता है क्यूंकि ये चीजें पीढ़ी दर पीढ़ी खानदानी विरासत के तौर पे भी भेंट की जाती है ।

उपयोगी सामान जिसे वो शादी के बाद इस्तेमाल कर सके

रसोई के उपकरण

Source www.amazon.in

शादी चाहे कितना ही रूमानी अनुभव क्यू ना हो आखिर में हर जोड़े को लौट कर घर गृहस्ती में ही आना होता है और वही रोजमर्रा के छोटे छोटे काम करने होते है जो बाकी विवाहित जोड़े करते है, जैसे किचन संभालना । किचेन के बर्तन, स्मार्ट उपकरण और ऐसी ही तमाम चीजे जो उनके जीवन को आसान बनाते है उसके लिए बहुत ही अच्छा गिफ्ट हो सकता है | हर दुल्हन अपने किचेन में कुछ चीजे चाहती है, आप उससे पूछ सकते है की उसकी लिस्ट में ऐसा क्या है तो उसे चाहिए |हमारी सलाह है कि आप उसे एक शानदार ग्रिल सैंडविच टोस्टर दें। क्यूंकि यह उसकी लिस्ट में शायद ही प्राथमिकता पर हो | वैसे सैंडविच किसे पसंद नहीं, ये एक टेस्टी फ़ूड है, तुरंत तैयार हो जाता है और इसमें कोई भी सामग्री डाल सकते है । पर आपको क्या लगता है कि ज्यादातर लोग अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता की परवाह किये बिना सड़क किनारे सैंडविच विक्रेता के पास बार बार क्यों जाते हैं? क्योंकि वह अपने सैंडविच को ग्रिल करता है।

प्रेस्टीज पीजीएमएफबी 800 वाट ग्रिल सैंडविच टोस्टर फिक्स्ड ग्रिल प्लेट्स के साथ भारत के सबसे अच्छे ग्रिल टोस्टर में एक है। अमेजन पर इसकी 4 स्टार रेटिंग है और एक हजार से अधिक समीक्षाएँ हैं। यह एक साल की वारंटी के साथ आता है और इसमें एक नॉन-स्टिक हीटिंग प्लेट होती है, जिसे बहुत कम या बिलकुल चिकनाई की आवश्यकता नहीं होती है, जिससे हेल्थी सैंडविच बनाने के लिए ज्यादा जगह मिल जाती है | इसे आप रु० 999/- में खरीद सकते है |

कॉफी मेकर

Source www.flipkart.com

हम भारतीय लोग चाय के बहुत शौक़ीन होने का दावा करते है पर कॉफ़ी बहुत ही तेजी से हमारा सबसे पसंदीदा पेय बनता जा रहा है | कुछ ही समय में पुरे देश भर में खुलने वाले हजारो कॉफ़ी शॉप इसका सबुत है | तो एक कप कॉफ़ी के लिए हमेशा बाहर जाने और इंस्टेंट ब्रेव का बेहतरीन विकल्प है एक कॉफ़ी मशीन, जिसे ज्यादातर लोग गिफ्ट के रूप में ये सोच कर नजर अंदाज़ कर देते हैं की ये महंगा और गैर जरूरी गिफ्ट है और असल में यही कारण है की उसे गिफ्ट में एक कॉफ़ी मकर दिया जाए | फिलिप्स एचडी 7431/20 कॉफी मेकर उपलब्ध सर्वोत्तम विकल्पों में से एक है, और इसकी फ्लिप्कार्ट पर 529 रेटिंग के आधार पर 4.1 स्टार रेटिंग है। इस ड्रिप कॉफी मेकर में .92 लीटर की क्षमता है, जो 4-5 कप कॉफी बनाने के लिए पर्याप्त है | आपको एक कप तैयार करने में लगभग 10 मिनट लगते हैं, साफ करना आसान है और हटाने योग्य भागों को डिशवॉशर में भी धो सकते हैं। फ्लिप्कार्ट पर इसे रु० 1,885 में खरीद सकते है |

स्नान सामग्री

Source www.amazon.in

सुगंधित और खूबसूरती से पैक किया गया, कोई अच्छा स्नान उत्पाद एक नई दुल्हन के लिए शानदार उपहार हो सकता है। यकीनन वह खुद ऐसे उत्पादों को खरीदने के बारे में सोच रही होगी | आप ये उसके लिए खरीद सकते हैं, या एक शानदार सेट के साथ उसे आश्चर्यचकित भी कर सकते हैं।हम फारेस्ट एसेंसिअल नूर प्योर इंडल्जेंस गिफ्ट बॉक्स खरीदने की सलाह देते हैं। यह ब्रांड अपने प्राकृतिक उत्पादों के लिए जाना जाता है और इस सेट को अमेजन पर 4.7 स्टार रेट किया गया है। इसमें मशोबरा शहद, नींबू और गुलाबजल युक्त कोमल फेस क्लेंसेर की एक बोतल, शुद्ध गुलाब जल से बना फेशियल मिस्ट टॉनिक, एलोवेरा और चंदन से युक्त सनस्क्रीन लोशन, चंदन और केसर युक्त एक फेस नौरिशिंग क्रीम, एक आर्गेनिक फ्रूट स्क्रब और एक नारंगी रस युक्त लिप बाम है। इस सेट को अमेजन पर रु० 2,475 में खरीदें और गिफ्ट कर उसे आश्चर्यचकित कर दे ।

चीजे जो वह शादी में इस्तेमाल कर सकती है

दुल्हन के बाल सजाने से सम्बंधित सामान (ब्राइडल हेयर एक्सेसरीज )

Source www.mirraw.com

भारतीय शादियों में कई छोटे बड़े कार्यक्रम होते है जहा दुल्हन को अच्छे कपड़ो और गहनों में सज कर जाना होता है | दुल्हन के सजने का सामान या ब्राइडल एक्सेसरीज शादी में एक महत्वपूर्ण वस्तु है जिसके लिए खुद दुल्हन को अलग अलग कपड़ो के साथ मैचिंग एक्सेसरीज ढूढने के लिए काफी समय निकालन पड़ता है | तो क्यों न आप इसमें उसकी मदद करे और खुद कुछ अछि एक्सेसरीज उसे गिफ्ट करे | हेयर एक्सेसरीज या बाल सजाने से सम्बंधित सामान अलग अलग मूल्य, स्टाइल और डिजाईन में उपलब्ध है और अगर आपको पहले से पता हो की दुल्हन शादी के अलग अलग कार्यक्रमों में कौन कौन सी ड्रेस पहनने वाली है तो आप उसके लिए खुबसूरत मैचिंग हेयर एक्सेसरीज खरीद सकते है | आप ये ध्यान दे की आप ऐसे हेयर एक्सेसरीज ख़रीदे जिसे वह अलग अलग ड्रेस के साथ भी पहन सके और शादी के बाद दुसरो की शादी या अन्य समारोह में भी पहन कर जा सके |जैसे कि यह मोर डिजाईन वाला शाही लाल हरे मोती युक्त हेयर पिन । इसपर 18 कैरट सोने की परत चढ़ाई जाती है जिससे यह कभी पुराना नहीं लगता । यह पारंपरिक कपड़ो के साथ भी पहना जा सकता है। इसे आप मीरा डॉट कॉम पर रु० 1,444 में खरीद सकते हैं ।

गहने

Source www.caratlane.com

सोने और चांदी से बने गहने, भारतीय शादियों में एक विशेष स्थान रखते है और यह आम परंपरा है कि दुल्हन को शादी के गिफ्ट के तौर पे गहने दिए जाए। गहने इसलिए भी सबका पसंदीदा उपहार होता है क्यूंकि यह जीवन भर चलता है और वह जब चाहे इसे बदलकर कोई समान मूल्य का नया गहना खरीद सकती हैं।हालाँकि आप उसे कैसा गहना गिफ्ट करते है यह पूरी तरह आपके बजट पर निर्भर करता हैं। परिवार के सदस्य हार, झुमके और अंगूठियां देकर अपनी तरफ से उसके दहेज़ में योगदान करते हैं। यदि आप सोने के गहनों को अपने बजट में उपयुक्त नहीं पाते हैं, तो आप चांदी या कम कीमती स्टोन या मोती पर भी विचार कर सकते है । यदि आपको कोई बढ़िया स्टेटमेंट ज्वेलरी मिलता है, जो किसी कीमती धातु से नहीं बना है, तो वह भी चलेगा, लेकिन गिफ्ट के तौर पे ट्रिंकेट को नजरंदाज करे। जयपुर कलेक्शन का सिंगल सिंथेटिक पिंक रूबी से जड़ा यह 18 कैरट येलो गोल्ड युक्त आमेर फाउंटेन पेंडेंट एक अच्छा विकल्प हो सकता है । इसे कैरटलेन पर रु० 11,664 में खरीद सकते है |

मेकअप सेट

Source www.amazon.in

लडकिया मेकअप पसंद करती है चाहे उनकी शादी हो रही हो या नहीं। अपनी शादी पर सबसे खुबसूरत दिखने के लिए लडकिया स्टाइलिस्ट और मेकअप आर्टिस्ट की बुकिंग जरूर करवाती हैं | लेकिन शादी वाले दिन के अलावा शादी के पहले और बाद के दिनों का क्या ? दुल्हन का शादी तक और उसके बाद भी, खुबसूरत और सजा धजा दिखना जरूरी है, क्यूंकि दोस्त और परिवार नई दुल्हन के साथ समय बिताने के लिए मौजूद रहते हैं | ऐसे में एक अच्छा मेकअप सेट उसके लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण गिफ्ट होगा ।

गिफ्ट के तौर पे बहुत सारे विकल्प और पैलेट वाले मेकअप सेट हमेशा सिंगल ऑप्शन वाले मेकअप सेट से बेहतर होते हैं। जैसे एम.ए.सी नटक्रैकर स्वीट न्यूड मिनी लिपस्टिक किट, जिसमे 5 अलग अलग शेड्स की लिपस्टिक होती हैं । इसके छोटे सेट में लश टॉफी ब्राउन शेड्स शामिल होते हैं, जिसे बड़े करीने से एक स्टाइलिश छोटे बॉक्स में रखे होते हैं, ये कही आने जाने के लिए एकदम सही होते हैं| टच अप के लिए ये बिलकुल सही होते है क्यूंकि यह आपके पर्स में भी फिट हो जाते है। इसमें व्हर्ल, मैट फिनिश के साथ डर्टी रोज शेड, नौवेल्ल वोग - मैट फिनिश के साथ सॉफ्ट ब्लू पिंक, काइंडा सेक्सी - मैट न्यूट्रल पिंक रोज और क्रेमे कप - क्रीमीसिन फिनिश के साथ हल्का नीला गुलाबी वैराइटी उपलब्ध है । अमेजन पर आप इस सेट को रु० 2,200 में खरीद सकते है।

पर्सनलाइज्ड गिफ्ट

चॉकलेट हैंपर

Source www.giftease.com

शादी किसी लड़की के जीवन के सबसे मधुर क्षणों में से एक होता है शायद इसीलिए परंपरा है ऐसे मौको पे मिठाई उपहार करने का । वैसे भी भारत में मिठाई किसी भी शादी का अटूट हिस्सा है, इसलिए उसे मिठाइयों का एक बॉक्स गिफ्ट करना बिलकुल गलत नहीं होगा, लेकिन वह पहले से ही बहुत सारी मिठाइयों से घिरी होगी। चॉकलेट्स एक बेहतर विकल्प हैं क्योंकि वे लंबे समय तक टिकते हैं और वह सारे आयोजन समाप्त हो जाने के बाद शांति से उनका आनंद ले सकती हैं ।पर हमेशा ये ध्यान दे की शादी के लिए चॉकलेट गिफ्ट करते समय सिर्फ प्रीमियम ब्रांड ही चुनें जो किसी अच्छे दिखने वाले गिफ्ट बॉक्स में आते हैं, जैसे की जोरोय प्योर टीकवुड फिनिश बॉक्स | इसमें 16 प्रीमियम बेल्जियम चॉकलेट होते है जिनका वजन लगभग 200 ग्राम होता है, एक शानदार बॉक्स में पैक यह एक अच्छा शादी का उपहार हैं। आप इसे गिफ्टइज डॉट कॉम से रु० 2,099 में ऑर्डर कर सकते हैं |

फोटो एल्बम

Source www.amazon.in

शादी के बाद एक नई दुल्हन के रूप में वह एक नए जीवन की शुरुआत करेगी और आने वाले दिनों में कई खुबसूरत यादे संजोएगी, पर उसके साथ उसके बीते जीवन की यादे जो उसने अबतक जिया है जुडी रहे, ऐसा कुछ गिफ्ट करना हमेशा भावनात्मक होता है । हम शादी के फोटो से भरे किसी फोटो एल्बम के बारे में बात नहीं कर रहे हैं, हम बात कर रहे है उसके बीते जीवन की खुबसूरत तस्वीरों से भरे एक स्क्रैपबुक की ।यह परिवार के किसी भी सदस्य या उसके दोस्तों द्वारा उसके लिए एक खुबसूरत गिफ्ट होगा, जिसमे वे उसके साथ बिताये अपनी सभी खुबसूरत यादों को इकट्ठा करें और उन्हें एक एल्बम में डाल दें ताकि जब भी वो आपको मिस करे वह इस एल्बम को देख कर आपको याद कर सके । यह गिफ्ट विशेष रूप से उन लडकियों के लिए मूल्यवान है जो शादी के बाद घर से बहुत दूर जा रही है। आजकल अपनों के साथ जुड़ने के लिए बहुत सारे तरीके हैं, लेकिन कुछ भी तस्वीरों की बराबरी नहीं कर सकता | आप शेहनाज आर्टवर्क आवर मेमोरीज एल्बम जैसा कुछ ले सकते है जिसपर आप उसे देने से पहले चुने हुए फोटो चिपका सकते है | इसके एक पेज पर 4 "x 6" साइज़ वाली 2 तस्वीरे आ सकती है और इस एल्बम में ऐसे कुल 30 उच्च गुणवत्ता वाले काले कार्ड पेज हैं। अमेजन पर आप इसे रु० 469 में खरीद सकते है |

उसे एक बैचेलोरेट पार्टी दे सकते है

Source www.google.com

एक दोस्त या बहन की शादी का जश्न मनाने का सबसे अच्छा तरीका है कि शादी के मुख्य समारोह शुरू होने से पहले उसे एक शानदार बैचेलोरेट पार्टी दिया जाए। यह शादी की तैयारियो से ब्रेक लेने और एक जिम्मेदारी भरे नए जीवन में प्रवेश करने से पहले कुछ समय रिलैक्स करने उन्मुक्त होकर ख़ुशी मानाने और अपनी निकटतम लड़कियों के साथ एन्जॉय करने का बहुत ही अच्छा तरीका है | एक सरप्राइज बैचेलोरेट पार्टी उतनी ही जबरदस्त हो सकती है जितनी उससे पूछ कर प्लान की गई पार्टी, बशर्ते आप उसे और उसकी पसंद को अच्छी तरह से जानते हों ।एक बढ़िया थीम चुने जो उसे भी पसंद हो, यहाँ रेस्टोरेंट में दोस्तों के साथ डिनर से लेकर जंगल में कैंप और पार्टी जैसे असंख्य विकल्प हैं | लोगों के लिए मजा का अलग अलग मतलब होता है, पर यहाँ ध्यान देना चाहिए की ये पार्टी होने वाली दुल्हन के लिए है इसलिए थीम में कुछ ऐसी चीजे जरूर होनी चाहिए जो दुल्हन को सबसे अच्छी लगती हैं और जहां हर कोई उसके साथ होगा। अतिथि सूची तैयार करें और आमंत्रण भेजें - इसे जितनी जल्दी हो सके कर लेना चाहिए ताकि सभी लोग समय से उपस्थित हो सके | खासकर अगर इस पार्टी में शहर से बाहर या किसी दुसरे देश की यात्रा शामिल हो तो इसकी तैयारी एडवांस में कर लेनी चाहिए । एडवांस बुकिंग से आप काफी पैसे भी बचा सकते है।

वैसे तो बैचलर या बैचेलोरेट पार्टी शब्द सुनते ही हमारे दिमाग में शराब और डिस्को की छविया ही दिमाग में बनती है, पर ये ऐसा नहीं होता, जबतक आप इसे ऐसा बनाना नहीं चाहते | बैचेलोरेट पार्टी के लिए बहुत सारे अच्छे आईडिया भी हो सकते है बस जरूरत है आपके कल्पना शक्ति की। इस तरह की पार्टियो में दुल्हन को उसकी शादी के उपहार भी दे सकते है या अगर उसके नजदीकी दोस्त उसे कोई शरारती उपहार देना चाहते हो तो उसे देने के लिए भी ये पार्टिया अछि जगह होती है ।

बोनस : अच्छी सलाह का तोहफ़ा

Source www.google.com

शादी एक नया अनुभव होता है, जो उसके अब तक के किसी भी अन्य रिश्ते से बिलकुल अलग होता है। उसकी शादी पर उसके नए जीवन के लिए कुछ अच्छी सलाह शायद सबसे अच्छा गिफ्ट हो सकता है। उसके परिवार के सदस्य और दोस्त, जो शादीशुदा हैं, उसे इस बात के लिए तैयार होने में मदद कर सकते हैं कि शादी के बाद उसे किन संभावित चीजों की उम्मीद करनी चाहिए | अपने ससुराल वालों के साथ अच्छे संबंध कैसे बनाए रखें, अगर वह अपने पति और परिवार के साथ रहेगी, तो कैसी मुश्किल परिस्थितिया आ सकती है और उनसे कैसे निपटना चाहिए, और ऐसी ही शादी को सफल बनाने की अन्य टिप्स उसके लिए बहुमूल्य उपहार होंगी ।

किसी के साथ डेटिंग करना और उसके साथ घर बसाने में बहुत अंतर होता है | वहाँ एक नया वातावरण होगा और चीजे उसके पिछले घर से अलग तरीके से की जाति होंगी । इन नई चीजों के साथ तालमेल बिठाना काफी मुश्किल काम होता है। पर एक मजबूत, प्रतिबद्ध और प्यार भरे रिश्ते के निर्माण के लिए ये पहले कदम ही महत्वपूर्ण हैं और जो लोग इन परिस्थितिओं से गुजर चुके हैं, वे उनके साथ अपना अनुभव साझा कर सकते हैं। यदि वह एक होम मेकर बनने जा रही है, तो उसे खाना पकाने की क्लास के लिए साइन करा सकते हैं ताकि वह अपनी नई भूमिका को पूरा करने के लिए बेहतर तरीके से तैयार हो सके।

ये बहुत ही जरूरी है की वो अपने नए जीवन में खुली आंखों के साथ प्रवेश करे और इस सपने से बाहर निकले कि, शादी एक गुलाबो का बिस्तर है, जैसा रोमांटिक फिल्मों और उपन्यासों में दिखाया गया है। उसे यह समझाना जरूरी है कि अपने साथी को मूल्यवान समझे, सबसे व्यस्त समय के दौरान भी एक-दूसरे के लिए समय निकालें, एक-दूसरे के साथ ईमानदार रहें, ऐसे ही कई बहुमूल्य अनुभव और ज्ञान उसके करीबी लोग उसके साथ साझा कर सकते है ।

Related articles

From our editorial team

निष्कर्ष

हम आशा करते हैं कि आपको आपकी जल्द दुल्हन बनने जा रही दोस्त की शादी पर उसे देने के लिए एक बढ़िया उपहार मिल गया होगा। और आप आपको जब एक सही उपहार मिल ही गया है, तो उसे जल्द से जल्द ऑर्डर कर दे ताकि वह समय पर आपके पास पहुंच जाए। अनुच्छेद पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।