- Still, Wondering How to Pull Off the Perfect Kurta? Fret Not! Make the Right Choice to Look Distinguished at Special Occasions: 10 Best Kurta Designs for Men That will Give Sophisticated Statement (2020)
- Looking Snazzy is Not Hard with the Right Outfit: Boys' Kurta Designs Perfect for Turning Out in Style in 2020
- Hola Boys! Be the Best Dressed This Season with the Top 10 Kurti Trends for Men in 2019 and Break Some Hearts with Your Killer Ethnic Look!
विवाह के वस्त्र को भाड़े में लेने के फायदे
आप बहुत बेशब्री से अपने मित्र या हो सकता है किस करीबी रिश्तेदार के विवाह का इंतजार कर रहे है और उस दिन आप अपने सबसे अच्छे रूप में दिखना चाहते है, लेकिन साथ ही आप एक डिज़ाइनर सूट या शेरवानी में बहुत ज्यादा खर्चा भी नहीं करना चाहते है। अब, आप थोड़ा आराम कर सकते है क्योकि अब विभिन्न वेडिंग सूट रेंटल सर्विस के साथ सहायता आपके हाथो में ही है जो की देश के विभिन्न शहरो में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है और प्रीमियम कीमतों के विपरीत आपको आपके पसंदीदा सूट भाड़े पर देकर आपकी सहायता करेंगे ।
इससे पहले कि आप अपने पसंदीदा सूट पर एक बड़ी कीमत खर्च करे जिसे आप विवाह पर पहनने के बारे में सोच रहे है, जरा सोचिये कि आप कितना ज्यादा उस सूट को पहनने वाले है ? यदि आप उस सूट को वर्ष में मुश्किल से एक या दो बार पहनने वाले है तोह इस सूट पर 10000 से 15000 रुपए खर्च करने के बजाये बेहतर यह होगा कि आप इसे 1500 से 2000 रुपए देकर इसे भाड़े पर ले ले। इस प्रकार के सूट पर बचाये गए पैसो को आप किसी बेहतर जगह पर निवेश कर सकते है और जो आपको कुछ समय के बाद अच्छा लाभ भी प्रदान करेगा; जबकि सूट में खर्च किया गया पैसा आपको लाभ प्रदान नहीं करेगा । इसके विपरीत सूट कुछ वर्षो में फैशन जगत के लिए पुराण हो जायेगा ।
विवाह के सूट को भाड़े पर लेने का एक अन्य फायदा यह है कि यह आपको नवीनतम संग्रह से चुनने का विकल्प और सुविधा प्रदान करता है, आप इसे अपनी पसंद के अनुसार बदल बदलकर भी पहन सकते है और इसे आप तक विवाह से १५ दिन पहले ही पहुंचा दिया जाता है ताकि आपकी अंतिम क्षणों में किसी तरह की समस्या न हो। यदि आपको एक महीने में 5 विवाह समारोह में शामिल होना है तो विवाह और अन्य समारोह जैसे तिलक, हल्दी इत्यादि के लिए सूट भाड़े पर लेकर लाखो रुपयों की बचत कर सकते है और साथ ही एक सूट को बार बार न पहनकर अपना जलवा दिखा सकते है। यह कम्पनिया आपको एक व्यक्तिगत स्टाइलिस्ट प्रदान करती है जो आपको पके व्यक्तित्व के आधार पर सूट का सुझाव देते है और आप अंतिम आर्डर देने से पहले एक बार सूट का परीक्षण भी कर सकते है। कुछ वेडिंग सूट रेंटल सर्विस प्रोवाइडरो के पास इमीटेशन जेवेलरी, पगड़ी, स्टॉले, जुटे, टाई, कफलिंक और ब्रोच इत्यादि जैसे सामने का संग्रह भी होता है।
महत्वपूर्ण बातें जिनका आपको विवाह के सूट भाड़े पर लेते हुए ध्यान रखना है
हालाकि, पैसे बचाना विवाह के सूट भाड़े पर लेने का सबसे अच्छा लाभ है; आपको यहज ध्यान रखना चाहिए कि कुछ सीमाएं और एहतियात है जिनका एक व्यक्ति को ववाह समारोह के लिए सूट भाड़े पर लेते हुए ध्यान में रखना जरूरी है। यदि आप एक पूर्णतावादी है, तो आप वेडिंग सूट रेंटल सर्विस प्रोवाइडरो द्वारा कि गयी बदलावों से थोड़ा निरष हो सकते है क्योकि इनके द्वारा सूट में किये गए बदलाव थोड़ा समान्य होता है और यह सदैव एक दर्जी द्वारा आपके मापो के अनुसार सिलाये गए सुइटो के समान नहीं हो सकते है। दूसरी चीज यह
कि आपको इस बात का पूरा ध्यान रखना होगा कि कपडे को किसी भी तरह का नुकसान न हो , अन्यथा आपको कपडे की पुरे कीमत की राशि का भुगतान करना पड़ेगा ।
विवाह के लिए सूट भाड़े पर लेने से पहले कंपनी के विषय में अच्छे से शोध कर ले क्योकि प्रत्येक कंपनी शायद आपको एक अच्छी गुणवत्ता और सेवा प्रदान न करे । कुछ सर्विस प्रोवाइडर समय सीमा के साथ सेवा प्रदान करते है और वे आपको दो या तीन दिन से अधिक के लिए सूट भाड़े पर प्रदान नहीं करेंगे, इसीलिए सूट भाड़े पर लेने से पहले कमपनी के नियमो और शर्तो को अच्छे से पढ़े और समझ ले । साथ ही, यह सुनिश्चित कर ले कि क्या वे सूट को घर तक पहुंचते और वापिस ले जाते है या नहीं क्योकि शायद आपको एक सूट के लिए दुकान पर बार बार जाना आना पसंद न आये । और अंतिम में, सूट को कम से कम समारोह से एक सप्ताह पहले मंगवा ले ताकि आपके पास छोटी मोटी तब्दीलियों के लिए हाथ में समय हो ।
वेडिंग सूट रेंटल
हमने भारत के सबसे अच्छे वेडिंग सूट रेंटल सर्विस प्रोवाइडरो के बारे में शोध किया है। ये कम्पनिया कुछ निर्दिष्ट क्षेत्रों में ही सेवाएं प्रदान करती है, लेकिन कुछ कम्पनिया है जो सम्पूर्ण देश में पिक एंड ड्राप सेवा के साथ अपनी सेवाएं प्रदान करती है। इन वेडिंग सूट रेंटल कंपनियों को एक बार अवश्य देखिये यदि आप अगले विवाह समारोह के लिए एक सूट भाड़े पर लेने के बारे में सोच रहे है और साथ साथ पैसे भी बचाइए।
कैंडिड नोट्स
कैंडिड नोट्स पुरुषो को विभिन्न अवसरों के लिए बैंगलोर के आस पास कपडे भाड़े और सेल पर प्रदान करती है। इनके पास विवाह के पहले के फोटो शूट के लिए और विवाह समारोह के लिए पोशाकों की एक अच्छी श्रृंखला है जिसमे सूट और टुक्सेडो, ब्लेजर, कुरता पायजामा और बंदगला, शेरवानी और जोधपुरी जैकेट इत्यादि शामिल है। ये आपको कपडे तीन दिन के लिए भाड़े पर देते है जिसमे डिलीवरी का दिन और पिकउप का दिन भी शामिल होता है, एक भी अतिरिक्त दिन के लिए आपको अतिरिक्त भुगतान करना पड़ता है। अधिक जानकारी के लिए आप इनकी वेबसाइट कैंडिडनोट्स.कॉम पर जा सकते है ।
स्टेज 3
इनके पास डिज़ाइनरो जैसे सब्यसाची, मनीष अरोड़ा, मसाबा गुप्ता अनामिका खन्ना, निधि मेहरा, गौरी और नैनिका, पायल सिंघल, अनीता डोंगरे, अंजू मोदी, गौरव गुप्ता, शांतनु और निखिल और भी कई डिज़ाइनरो के प्रीमियम वस्त्रो का संग्रह है। इनके नई दिल्ली में दो स्टोर है और फ़िलहाल ये अपनी सेवाएं दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, बैंगलोर, चंडीगढ़, लखनऊ, हैदराबाद, कोलकाता, जयपुर, नागपुर, लुधियाना और अहमदाबाद में प्रदान कर रहे है, लेकिन मांग होने पर ये अन्य शहरो में भी अपनी सेवाएं पहुंचा सकते है। इनके पास पुरुषो के लिए विवाह और इससे सम्बन्धित पुरुषो के वस्त्रो का एक आकर्षक संग्रह है और इनके भाड़े की कीमत 999 रुपए से शुरू होती है। अधिक जानकारी के लिउए स्टेज3.को पर विजिट कीजिये।
रेंट इट बै
रेंट इट बै में प्रसिद्ध डिज़ाइनरो के संग्रह है जिसमे आंचल कायनात, आंचल साहनी, आभा टोटिया, अदिति शर्मा, अजय खरबंदा, अंशुल माथुर, अवनी गुजराल, डिंपल कपूर, एकता और सोनल, हिमानी बत्रा, हरनीत कौर, हरीश चावला, इशिका चंडोक, कनुप्रिया, नवीन नय्यर, रोहित लाम्बा और भी कर प्रसिद्ध डिज़ाइनर शामिल है। इनके मुख्य संग्रह में टू पीस सूट, शेरवानी, बंधगला, इंडोवेस्टर्न सूट और टुक्सेडो और समग्रिया जैसे माला, साफा और ब्रोच इत्यादि शामिल है। भाड़े की कीमत सबसे कम कीमत 499 रुपए से शुरू होती है और ये अपने सेवाएं दिल्ली - एनसीआर, चंडीगढ़, लुधियाना, जयपुर, इंदौर, पुणे, मुंबई, हैदराबाद, अहमदाबाद, बेंगलुरु, आगरा और जयपुर में प्रदान करते है, अधिक जानकारी के लिए रेंटइटबै.कॉम पर विजिट करे।
दी क्लोथिंग रेंटल
दी क्लोथिंग रेंटल के पास पुरुषो के लिए भाड़े पर व्यवह के वस्त्रो का एक बड़ा और रंगीन संग्रह है जैसे कि सूट, टक्सडोस, वेस्ट कोट, जैकेट, शर्ट्स, शेरवानी, बांधगला, कुर्ता, ट्रेंचकोट और नेहरू जैकेट इत्यादि। साथ ही इनके पास एक्सेसरीजो का भी एक अद्भुत संग्रह है जिसमे बाउ टाई, कफलिंक के साथ बाउ टाई, और विभिन्न रंगो के लपेल पिन शामिल है। इनका दो स्टूडियो मुंबई में, एक बांद्रा में और अन्य एक वर्सोवा में है, लेकिन ये अपनी सेवाएं पुरे देश में प्रदान करते है। इनके संग्रह में सरब खानिजौ, मान्यावर और ह्यूगो बॉस आदि के पोशाक शामिल है और अधिक जानकारी के लिए आप इनकी वेबसाइट दीक्लोथिंगरेंटल.कॉम पर जा सकते है।
दी स्टाइल एस
दी स्टाइलएस में पुरुषो के लिए विवाह के वस्त्र और एक्सेसरीजो की एक अद्भुत प्रसंशनीय विविधता है, जिसमे विवाह और विवाह से सम्बंधित अन्य समारोह जैसे मेहंदी, संगीत, सगाई, कॉकटेल और रिसेप्शन आदि के लिए बंदगला, कुर्ता और शेरवानी, सूट, शर्ट, कफ़लिंक, लैपल पिन, टाई और बाउ टाई और माला इत्यादि शामिल है। ये अपना व्यवसाय साकी नाका, मुंबई से चलाते है और यदि आप मुंबई में या मुंबई के आस पास रहते है तो स्वयं इनके स्टोर पर जाकर पोशाको को पहन कर भी देख सकते है, अन्यथा ये माल का पैन इंडिया डिलीवरी भी प्रदान करते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृप्या इनकी वेबसाइट दीस्टाइलएस.कॉम पर जाये ।
पोपीन डिज़ाइनर
पोपीन डिज़ाइनर के मुंबई में कई स्टोर है जिनमे कांदिवली (पश्चिम), घाटकोपर (पश्चिम), अहमदाबाद, वापी, मुलुंड (पश्चिम), गोरेगांव (पश्चिम), अंधेरी (पश्चिम), वसई (पश्चिम) और वाशी नवी मुंबई है और पुणे में इसके दो स्टोर है जिनमे एक कैंप इलाके और एक लक्ष्मी रोड पर स्थित है। इनके पास इंडो वेस्टर्न, जोधपुरी, डिज़ाइनर सूट, शेरवानी, ब्लेज़र, टक्सेडो, कुर्ता और जैकेट, पठानी सूट और 'दी रॉयल दुल्हा' संग्रह का चौका देने वाला संग्रह है। पोशाकों के आलावा, इनके पास एक्सेसरीजो का भी एक उत्तम संग्रह है। अधिक जानकारी पाने के लिए आप इनकी वेबसाइट पोपीनडिज़ाइनर.कॉम पर भी जा सकते है।
जोडिएक टेलर्स
इसकी स्थापना चेन्नई में सन 1,990 में हुयी थी, व्यवह और डिज़ाइनर सूट बनाना इनकी विशेषता है और इनके बहुत अच्छे ग्राहक सम्बन्ध है जिनमे जिसमें जया टीवी, राज टीवी न्यूज़ चैनल, होटल, क्लब और रिसॉर्ट और कॉर्पोरेट्स आदि शामिल है। जोडिएक टेलर्स चेन्नई में स्थित है और इनके शहर में दो दफ्तर है। ये चेन्नई और चेन्नई के आस पास वेडिंग सूट, शेरवानी, ब्लेज़र, डिज़ाइनर सूट, इंडो वेस्टर्न सूट, टक्सेडो और जोधपुरी सूट की सेवा प्रदान करते है। आप अपनी आवश्यकता और पसंद के अनुसार जोडिएकटेलर्स.कॉम पर जाकर अलग अलग सूटो के भाड़े के बारे में जानकारी ले सकते है ।
एजीओ डिज़ाइन
एजीओ डिज़ाइन की स्थापना नई दिल्ली में सन 2011 में हुयी थी और तब से यह सफलतापूर्वक पुरुषो के लिए ब्रांडेड शेरवानी, सूट, ब्लेज़र और बंधगला इत्यादि की सेवाएं प्रदान कर रहा है। इनके पास स्वयं कुछ फैशन डिज़ाइनर है जिहोने निफ्ट और आईएनआईएफडी आदि जैसे सर्वोच्च फैशन संस्थानो से स्नातक प्राप्त की है। और ये सदैव एक उत्तम गुणवत्ता वाले कपडे के साथ नवीनतम फैशन प्रदान करने की चेष्ठा में लगे रहते है। फ़िलहाल ये शेरवानिया भाड़े पर प्रदान कर रहे है और ये सम्पूर्ण भारत में अपने सेवाएं प्रदान करते है। शेरवानी का किराया 4,000 रुपये से शुरू होता है। यदि आप दिल्ली एनसीआर में रहते है तो आप स्वयं इनके स्टूडियो पर जाकर डिज़ाइनो को देख सकते है। अधिक जानकारी पाने के लिए आप इनकी वेबसाइट एजीओडिज़ाइन.कॉम पर जा सकते है ।
वेडिंग क्लब कोच्ची
विवाह समारोह के लिए सूट किराये पर लेने के लिए वेडिंग क्लब कोच्ची एक प्रीमियम वेडिंग क्लब है और ये 2015 से कोच्ची के दूल्हों और पुरुषो को अपनी सेवाएं प्रदान करते आ रहे है। इनके पास डिजाइनर सूट, मोदी जैकेट, फॉर्मल वेडिंग टक्सैडो, जोधपुर सूट, क्लासिक ब्लेज़र और पार्टी वियर टक्सेडो का उत्तम और आकर्षक संग्रह है। ये पल्लीमुक्कु, कोच्चि में स्थित हैं और ये रविवार छोड़कर सुबह 10:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक खुले रहते है और आप इन तक इनकी वेबसाइट वेडिंगक्लबकोच्ची.इन के अम्ध्यम से भी पहुंच सकते है।
दी ड्रेस बैंक
बैंगलोर की एक ओर अन्य वेडिंग सूट रेंटल सर्विस केंद्र, दी ड्रेस बैंक कोरमंगला क्षेत्र से बाहर स्थित है, और इनके पास किराये पर वेडिंग सूटो की एक बड़ी विविधता के साथ और स्टाइलिश संग्रह है जिसमे शेरवानीया, इंडो वेस्टर्न सूट, सूट और टुक्सेडो, कुरता पायजामा और ब्लेजर और एक्सेसरीज है जिनमे टाई और बाउ टाई इत्यादि शामिल है, किराये की सुविधा 40 रुपए की कम राशि के साथ शुरू होती है और आप इनके संग्रह, गैलरी और कांटेक्ट की जानकारिया इनकी वेबसाइट दीड्रेसबैंक.कॉम से प्राप्त कर सकते है ।
ड्रेस रेंट
ये पुरे भारत में पुरुषो के लिए पोशाके और सूट किराये पर उपलब्ध कराते है और इनके पास दूल्हों के लिए पोशाकों का एक आकर्षक संग्रह है जिसमे बाउ टाई के साथ ब्लेजर, बाउ टाई के साथ टक्सेडो, बाउ टाई के साथ टुक्सेडो और ट्रॉउज़र सेट, जैकेट के साथ कुरता पजामा, बंदगला, जोधपुरी सूट, धोती कुरता, इंडो वेस्टर्न सूट और इंडो वेस्टर्न शेरवानी सम्मलित है। यदि आप दिल्ली, नॉएडा, फरीदाबाद या ग़ज़िआबाद में रहते है तो, आपको मुफ्त डिलीवरी और करीबी मेट्रो स्टेशन से इसे लौटने की सुविधा भी मिलती है। अन्य शहरो के लिए, यदि आर्डर की कीमत 1000 रुपए से कम होती है तो ग्राहक को दोनों ओर के कूरियर की राशि का भुगतान करना पड़ता है, और यदि आर्डर की कीमत 1000 रुपए से अधिक होती है तो एक तरफा कूरियर की राशि कंपनी चुकाती है। आप स्टोर पर कैश, या किसी भी डिजिटल वॉलेट, पेटीएम, गूगल पे या बैंक ट्रांसफर के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं, अधिक जानकारी के लिए इनकी वेबसाइट ड्रेसरेंट.इन पर जाये।
ग्रूम्स वेडिंग हब
ग्रूम्स वेडिंग हब पेरुम्बवूर, केरल में स्थित है और ये सोमवार से शनिवार (सुबह 8:30 बजे से रात 8:30 बजे तक) और रविवार को (सुबह 10:00 बजे से रात 8:30 बजे तक) खुले रहते है। ये ब्लेजर किराये पर (1,500 या अधिक), सूट किराये पर (1,999 या अधिक), वेडिंग सूट किराये पर (2,499 या अधिक), शेरवानी किराये पर (2,999 या अधिक), इंडो वेस्टर्न किराये पर (2,999 या अधिक) और जोधपुरी किराये पर (2,499 या अधिक) पर प्रदान करते है। ये केरल में वेडिंग सूट किराये पर उपलब्ध कराते है और आप इनके स्टोर पर जाकर या इनकी वेबसाइट ग्रूम्स-वेडिंग-हब.बिज़नेस.साइट के माध्यम से इनके संग्रह को देखकर इनसे सम्पर्क कर सकते है।
डब्ल्यूटीएफ क्लोथिंग रेंटल्स
गुड़गांव में खूबसूरती से सुसज्जित और सौंदर्य से भरपूर स्टूडियो, डब्ल्यूटीएफ क्लोथिंग रेंटल्स में प्रीमियम कपड़ों के साथ स्टाइल और फैशन का भरपूर मिश्रण है और इनके पास शेरवानी, सूट, टक्सडोस, ब्लेज़र, लेदर जैकेट, जूते और सामान इत्यादि का एक प्रसंशनीय संग्रह है। विवाह समारोह और पार्टियों में पहनने के लिए इनके पास प्रीमियम और उत्तम दर्जे की पोशाकों की एक शानदार विविधता है। इनके उत्तम संग्रह की कुछ तस्वीरों और अधिक जानकारी के लिए इनकी वेबसाइट डब्ल्यूटीएफक्लोथिंगरेंटल्स.कॉम पर जाये।
अवसर क्रिएशन्स
अवसर क्रिएशन्स का एक शाही और शानदार संग्रह आपके लिए मणिनगर, अहमदाबाद में इंतजार कर रहा है; जहा आप विभिन्न प्रकार के डिजाइनर शेरवानी, इंडो वेस्टर्न शेरवानी, विभिन्न प्रकार के जोधपुरियों को आज़मा कर देख सकते हैं जो आपके व्यक्तित्व को एक शाही स्पर्श प्रदान करेंगे, साथ ही शादी से पहले के समारोह जैसे हल्दी और गोद भराई इत्यादि के लिए पठानी सूट, कुर्ता पायजामा आदि और डिज़ाइनर सुटो का का चयन भी कर सकते है जो आपको विवाह और रिसेप्शन पार्टियों में भीड़ से सबसे अलग बना देगा।
अवसर क्रिएशन्स’ की स्थापना लोगो के स्वप्नों को साकार करने और उनके विशेष अवसरों को उनके बजट में समायोजित करने के इरादे के साथ सन 2007 में इसकी स्थापना हुयी थी। इनके पास 1000 से अधिक पोशाकों का संग्रह है और 200 से अधिक विभिन्न अवसरों के लिए पोशाकों को 11,000 से अधिक ग्राहकों तक पहुंचाया गया है। इन्होने लोकप्रिय पैटर्न, चमकदार डिजाइन, तेजस्वी और मंत्रमुग्ध कर देने वाली किस्में और उत्तम गुणवत्ता के साथ बड़े संग्रह पेश किए हैं, जिसके चलते ये ग्राहकों की पहली पसंद बन गए। आप अवसर क्रिएशन्स की अधिक जानकारी अवसरक्रिएशन.कॉम से पा सकते है।
- 15 Best Lehengas for Every Bride that are Worth Every Bit of Your Time and Money(2022).
- 12 Handpicked Sarees for Weddings to Look Your Best, Plus Get the Lowdown on Trending Blouse Designs in 2019
- The Swish of a Gorgeous Lehenga and a Breathtaking Dupatta is All It Takes to Stand Out in a Crowd(2022)! 10 Best Lehenga Dress to Steal the Show at Any Occasion and Look Like a Showstopper
- Get ReadyTo Grab Eyeballs Wherever You Go: 10 Lehenga Ki Designs That'll Make Temperatures Soar And Turn Your Into A Star!
- Check Out the Best Lehengas on Flipkart and Become a Fashion Diva in No Time. Also Why Flipkart is a Great Place to Buy the Latest Designs (2019)
यह भी पढ़ें
हम आशा करते हैं कि आपने पूरा लेख पढ़ा होगा और हमारे लेख से संतुष्ट होंगे। गहरे रंगों के साथ शादी के सूट को किराए पर लेने की कोशिश करें क्योंकि हल्के रंग आसानी से गंदे हो सकते हैं और इन धब्बों को हल्के रंगों पर साफ करना अधिक कठिन हो सकता है