Related articles

ट्रैकिंग शूज के प्रकार जिनके बारे में आपको जानना चाहिये ।

Source www.amazon.in

हाईकिंग शूज़ ।

Source coolmenstyle.com

महिलाओं के लिए बाज़ार में उपलब्ध सबसे अच्छे ट्रैकिंग शूज़ कौन से हैं ये जानने से पहले आवश्यक है की ट्रैकिंग शूज़ के प्रकार के बारे में जान लें :- पहला है हाईकिंग शूज़| ये शूज़ काफी हलके और इनका सोल बहुत लचीला होता है| अगर आपको ट्रैकिंग के दौरान दौड़ने की भी ज़रूरत पड़ती है तो ये काफी अच्छे रहते हैं| छोटी ट्रैकिंग के लिए तो ये बिलकुल ठीक हैं पर इन्हें पहनकर आप ज्यादा वज़न का सामान लेकर नहीं चल सकते| आप इनका इस्तेमाल ऐसी स्थानों पर ट्रैकिंग करने के लिए कर सकते हैं जो सूखी हों क्यूंकि ये जल प्रतिरोधक भी नहीं होते|

एक्सपीडिशन बूट्स ।

Source doublered.is

दूसरा प्रकार है एक्सपीडिशन बूट्स जो की मुश्किल ट्रैकिंग के लिए उपयुक्त होते हैं :- इनका डिजाईन अलग अलग तरह के रास्तों जैसे पास क्रासिंग, ग्लेशियर इत्यादि के मुताबिक बना है| हाईकिंग शूज़ के विपरीत ये बूट्स ज्यादा मुश्किल और लम्बे रास्तों पर ट्रैकिंग करने के लिए ख़ास बने हैं| इनमे कुछ मोटे और बाहर निकले हुए सोल होते हैं पर वो ज्यादा लचीले नहीं होते|

वैसे तो ये बूट्स काफी आरामदेह होते हैं पर महंगे भी होते हैं :- लेकिन अगर आप ज्यादा मुश्किल रास्तों पर ट्रैकिंग करने के शौक़ीन हैं तो आप ये बूट्स ले सकते हैं|

ट्रेक बूट्स ।

Source www.outtherecolorado.com

अंत में तीसरा प्रकार जो है ट्रेक बूट्स :- आप इन्हें हाईकिंग शूज़ का बेहतर वर्ज़न भी कह सकते हैं| इन बूट्स को पहनने से आपकी एड़ियों को अतिरिक्त सपोर्ट मिलता है पर इन बूट्स की बहरी सतह काफी सख्त होती है| ट्रेक बूट्स ज्यादा लम्बे रास्तों पर ट्रैकिंग के लिए सही रहते हैं ।

पर ज्यादा मुश्किल रास्तों के लिए नहीं :- अगर आपके साथ चलते वक्त फिसलने या पैर मुड़ जाने की समस्या हो जाती है तो आप इन बूट्स को आजमा कर देखिये| इनसे आपके पैर ज्यादा सुरक्षित रहंगे|

महिलाओं के लिए ट्रैकिंग शूज़ ।

Source www.pinterest.co.uk

क्वेचुआ ट्रैकिंग शूज़ ।

Source www.decathlon.in

अगर आप महिलाओं के लिए ट्रैकिंग शूज़ देख रहे हैं जिनमे जल प्रतिरोधक क्षमता भी हो तो :- आप कुएचुआ ट्रैकिंग शूज़ ले सकते हैं| ये ग्रे रंग में आते हैं जिसके ऊपर लाल रंग के शेड्स होते हैं| वास्तव में ये महिलाओं के लिए बिलकुल उपयुक्त शूज़ हैं| ये काफी हलके और आरामदायक होते हैं और इनका डिजाईन इस प्रकार का है किये ये आपके पैरों को पूरा सपोर्ट देते हैं और आराम से चल पाने में सहायक होते हैं| आप इन शूज़ को लम्बे रास्तों पर ट्रैकिंग के लिए ले सकती हैं पर रास्ते अगर ज्यादा मुश्किल हों तो इन शूज़ पर भी बुरा असर पड़ सकता है|

ये जल प्रतिरोधक तो होते ही हैं और इनके भीतर हवा का आवागमन हो सकता है :- जिससे चलते वक्त आप काफी आराम महसूस करते हैं| इनका सोल क्रॉस कनेक्ट प्रकार का होता है जिसकी वजह से टेढ़े मेढ़े या फिर गीले रास्तों पर आपके पैरों की पकड़ ठीक तरह से बनी रहती है| अच्छे क्वालिटी का मटेरियल होने की वजह से इनकी उम्र भी ज्यादा होती है और आप इन्हें 1,999 रूपए में डेकाथलॉन.इन खरीद सकती हैं|

डनलप मिड टॉप ट्रैकिंग शूज़ ।

Source www.myntra.com

अगर आप स्टाइल के साथ कम्फर्ट की भी इच्छुक हैं तो आपको डनलप के काले और गुलाबी रंग के मिड टॉप ट्रैकिंग शूज़ लेने चाहिए :- बाकि शूज़ से अलग इन शूज़ का आगे का हिस्सा नुकीला होने के बजाय गोल होता है जिससे आपके पैरों की उँगलियों के लिए काफी जगह बनी रहती है| आपको इनमे फ्रंट लेस अप और मिड टॉप स्टाइल मिल सकती है| इनकी ऊपरी सतह सिंथेटिक की और अन्दर का तलवा कुशन का बना होता है जिससे आप लम्बे समय तक इन्हें पहन कर भी आराम महसूस कर सकती हैं|

इन सबके अलावा इन शूज़ के सोल की बनावट भी काफी स्टाइलिश होती है :- इन पर 6 महीने की वारंटी भी मिलती है| सबसे अच्छी बात तो ये है की आप इन्हें सिर्फ ट्रैकिंग के लिए नहीं बल्कि आमतौर पर भी पहन सकती हैं| मिंत्रा.कॉम पर ये शूज़ 6,602 रूपए में उपलब्ध हैं|

एक्शन ESL 602 ट्रैकिंग शूज़ ।

Source www.amazon.in

हम ये समझ सकते हैं कुछ लोगों को जूतों में लेस बंधने का झंझट पसंद नहीं होता :- इसलिए हम खोजकर ये एक्शन ESL 602 शूज़ लाये हैं जो की नेवी और आसमानी नीले रंग में आते हैं| इनमे लेस के बजाय स्लिप और दो स्ट्राइप्स दी गयी हैं जिन्हें शूज़ पहनकर आप अपनी ज़रूरत की हिसाब से कस सकते हैं| इनमे हील्स नहीं होती और इनमे अगला हिस्सा नुकीला न होक गोल होता है| ये शूज़ उतने ज्यादा स्पोर्टी भी नहीं लगते इसलिए आप इन्हें आमतौर पर भी पहन सकती हैं|

इनकी खुबसूरत डिजाईन और फिटिंग आपको इन्हें पसंद करने का एक कारण ज़रूर बन सकती है :- ट्रैकिंग के दौरान ये काफी आरामदायक भी होते हैं| पर हाँ ज्यादा लम्बे रास्तों की ट्रैकिंग के लिए ये उतने उपयुक्त नहीं हैं| अमेज़न.इन पर आप इन्हें 599 रूपए में ले सकती हैं|

वाइल्डक्राफ्ट हाईपाग्रिप ट्रैकिंग शूज़।

Source wildcraft.com

सूचि में अगले हैं वाइल्डक्राफ्ट हाईपाग्रिप ट्रैकिंग शूज़ जो ट्रैकिंग के वक्त आपको फैशनेबुल भी दर्शाते हैं :- ना सिर्फ ये आपके पैरों को पूरी तरह सुरक्षा देते हैं बल्कि काफी शानदार भी लगते हैं| इन शूज़ को आंशिक रूप से बूट्स भी कहा जा सकता है क्यूंकि इनका लुक और खूबियाँ किसी भी तरह बूट्स से कम नहीं| इनका रबर का सोल फिसलन वाली जगह पर भी अच्छी पकड़ बनाये रखता है| ये जल प्रतिरोधक होते हैं और एंटी – माइक्रोबियल भी होते हैं|

इन पर आगे के हिस्से पर अतिरिक्त सुरक्षात्मक सतह होती है :- जो आपके पैरों को ज्यादा जटिल रास्तों पर भी सुरक्षा देती है| इनके भीतर का डिजाईन भी ऐसा होता है की ये पैरों की एडियों से उँगलियों तक हर कोण से पैरों को सुरक्षित और आरामदायक रखते हैं| वाइल्डक्राफ्ट.कॉम पर ये शूज़ 5,995 रूपए पर ख़रीदे जा सकते हैं|

361 डिग्री ट्रैकिंग शूज।

Source www.flipkart.com

वो महिलाऐं जिन्हें हाईकिंग और ट्रैकिंग बहुत ज्यादा पसंद है उनके लिए ये परफेक्ट शूज़ हैं :- 361 डिग्री कंपनी के ये शूज़ ग्रे और नीले रंग में आते हैं और बहुत खुबसूरत लगते हैं| सिंथेटिक मटेरियल के बने ये शूज़ बहुत स्पोर्टी लगते हैं और इनका फ्रंट लेस अप और मिड टॉप स्टाइलिंग किसी भी एथेलेटिक प्रवृत्ति वाली महिला के लिए बिलकुल उपयुक्त होता है| इनके भीतर तलवों का हिस्सा आरामदायक कुशन का होता है और बाहर की बनावट भी सटीक होती है|

इन्हें आप ट्रैकिंग के लिए, फिटनेस क्लब के लिए या फिर जिम जाने के लिए भी पहन सकती हैं :- हालांकि इनका रंग कुछ चमकीला होने के कारण शायद कुछ महिलाऐं इन्हें पसंद ना करें पर जिन्हें ये पसंद हो वो फ्लिपकार्ट.कॉम पर 1,439 रूपए में खरीद सकती हैं|

कोलंबिया वेफाइंडर मिड एंकल आउट ड्राई शूज़।

Source www.columbiasportswear.co.in

कुछ महिलाऐं ऐसी होती हैं जिन्हें सबसे उम्दा ट्रैकिंग शू ही चाहिये फिर चाहें कीमत जो भी हो तो :- उनके लिए ख़ास तौर पर बनाये गए हैं ये शूज़| ये बहुत शानदार दिखने वाले स्पोर्टी और आरामदायक शूज़ होते हैं और इस सूचि में ही नहीं बल्कि वैसे भी सबसे बेहतर शूज़ में से एक हैं| चाहें हाईकिंग हो या ट्रेल रनिंग या कुछ और आप इन शूज़ पर पूरी तरह भरोसा कर सकती हैं| किसी भी प्रकार की ट्रैकिंग के लिए आप इन्हें पहन सकती हैं| इन शूज की ऊपरी सतह एक जालनुमा बनावट की होती है जो इनमे हवा के आवागमन को सुनिश्चित करती है और येही सतह आउट ड्राई तकनीक से बनी होने के कारण इन्हें जल प्रतिरोधक भी बनाती है|

इन पर सुरक्षा के लिए हील पर और अगले हिस्से पर अतिरिक्त कवच नुमा डिजाईन बना होता है :- जिससे ज्यादा सपोर्ट और सुरक्षा आपके पैरों को मिलती है| इन शूज़ की इन सभी खूबियों की वजह से इन्हें इन्हें किसी भी तरह की ट्रैकिंग में इस्तेमाल किया जा सकता है| कोलंबियास्पोर्ट्सवियर.सीओ.इन पर ये शूज़ 10,999 रूपए में उपलब्ध हैं|

एडीडेस आउट डोर तेर्रेक्स ट्रेसरॉकर शूज़।

Source shop.adidas.co.in

एडीडेस कंपनी एक ऐसी कंपनी है जो पुरुष और महिलाओं के लिए बेहतर से बेहतर सपोर्ट और ट्रैकिंग शूज़ लाती रहती है :- उन्ही में से एक है ये जो आपको बिलकुल भी निराश नहीं करेगा| ये शूज़ तीन अलग अलग रंगों (नीले, आसमानी नीले और काले) में आते हैं पर हम इनमे काले रंग के शूज़ लेने की सलाह देंगे क्यूंकि ये किसी भी रंग के कपड़ों के साथ ठीक लगते हैं| स्टाइल और फैशन के मामले में ये भले ही उतने ज्यादा न हों पर जिस काम के लिए ये बनाये गए उसे बखूबी निभाते हैं|

ये काफी हलके और मज़बूत होते हैं इसलिए ज्यादा समय तक चलते हैं :- इन्हें पहनकर ट्रेल रनिंग का तो लुत्फ़ आप उठा सकती हैं और अगर ट्रैकिंग के लिए इस्तेमाल करना हो तो ज्यादा लम्बे रास्तों वाली ट्रैकिंग पर न पहने| शॉप.एडिडास.सीओ.इन पर इन शूज़ को 2,999 रूपए में ख़रीदा जा सकता है|

कोस्टर्स यूनीसेक्स सिंथेटिक ट्रैकिंग शूज़ ।

Source www.amazon.in

अगर आप और आपके पार्टनर के पैरों का साइज़ एक ही हो तो आपके लिए ये शूज़ किसी खुश खबरी से कम नहीं :- सिंथेटिक से बने ये यूनी सेक्स ट्रैकिंग और हाईकिंग शूज़ आपके और आपके पार्टनर के लिए बिलकुल परफेक्ट रहंगे| इनकी डिजाईन बहुत अच्छी है और ये पुरुष और महिलाओं दोनों के लिए उपयुक्त हैं| इनमे बाहर और अन्दर दोनों तरफ सिंथेटिक मटेरियल इस्तेमाल होता है और ये ऑलिव ग्रीन रंग में आते हैं| इनका सोल क्रेप मटेरियल का होता है जो की काफी यूनिक वस्तु है|

इसका अगला हिस्सा क्लोज टो डिजाईन का होता है और फ्रंट लेस अप और मिड टॉप पैटर्न होता है :- ऊपरी सतह कुछ जाल नुमा बारीकी वाली होती है जो की इसमें हवा प्रवाहित होते रहने में मदद करती है जिससे ज्यादा लम्बे रास्तों पर आपके पैरों में ज्यादा पसीना नहीं आता| अमेज़न.इन पर 1,200 रूपए में इन शूज़ को ख़रीदा जा सकता है|

वाइल्ड क्राफ्ट पिंक टेराफिन गेट ट्रैकिंग शूज़ ।

Source www.myntra.com

वाइल्ड क्राफ्ट कंपनी के इन आकर्षक और बहुत ज्यादा पसंद किये जाने वाले शूज़ के बारे में ज़िक्र करने से हम अपने आपको रोक ही नहीं सकते :- क्यूंकि इनका रंग, डिजाईन और बनावट बहुत ही उम्दा होती है| गुलाबी रंग के ये शूज़ बेहद हल्के होते हैं और इनमे फ्रंट लेस अप डिजाईन के साथ अगला हिस्सा गोल होता है| इनकी ऊपरी सतह पूरी तरह से जालनुमा होती है जिससे इनके भीतर हवा आने का एहसास बना रहता है| इनका भीतर का तलवा कुशन का होता है और इनके सोल की बनावट बहुत स्टाइलिश होती है|

इन्हें साफ़ करने के लिए बस गीले कपडे से साफ़ कर देना ही काफी होता है :- काफी मुश्किल हाईकिंग वगैरा के लिए ये ज्यादा उचित नहीं होते| मिंत्रा.कॉम पर आप इन शूज़ जो 2,495 रूपए में खरीद सकती हैं|

क्वेचुआ ट्रेक 100 ट्रैकिंग शूज़ ।

Source www.decathlon.in

और अब अंत में इस सूचि में बताये जाने वाले ये आखिरी शूज़ यानी की क्वेचुआ ट्रेक 100 ट्रैकिंग शूज़ :- ये शूज़ दो रंगों में आते हैं ग्रे और ऑलिव ग्रीन और दोनों ही रंगों में ये उतने ही आकर्षक लगते हैं| ख़ास बात ये है की इन शूज़ का डिजाईन महिलाओं के एक ऐसे ग्रुप ने किया जो खुद ट्रैकिंग और हाईकिंग जैसी गतिविधियों में रूचि रखती हैं इसलिए इन शूज़ वो उनके अनुभव की सारी खूबियाँ देखने को मिलती हैं|

इन शूज़ को पहनकर आप लम्बी दूरियां पैदल चलकर आराम से तय कर सकती हैं वो भी किसी उलझन के बगैर :- इसके अलावा आप इन्हें मुश्किल रास्तों पर भी बेझिझक इस्तेमाल कर सकती हैं| इनमे जल प्रतिरोधकता की खूबी होती है तो आपको ऐसी जगहों पर भी फिकर करने की ज़रूरत नहीं| आप इन्हें डेकाथलॉन.इन पर 5,499 रूपए में खरीद सकती हैं|

ट्रैकिंग के लिए अन्य आवश्यक वस्तुएं ।

Source in.pinterest.com

अगर आप ट्रैकिंग पर जाना चाहती हैं तो :- सिर्फ अच्छे शूज़ ही काफी नहीं होते बल्कि इसके साथ कुछ और सामान भी आवश्यक होता है जो आपके पास होना ही चाहिए जिससे आपकी ट्रैकिंग का अनुभव आरामदायक, सफल और सुरक्षित रहे| हमने ऐसी वस्तुओं की एक सूचि बनाई है जिसपर आप गौर कर सकती हैं|

धुप के चश्मे (सनग्लास) ।

Source www.decathlon.in

धुप मे पहनने वाले चश्मे ट्रैकिंग के लिए बहुत ही ज़रूरी होते हैं और आपको भी इनको खास अहमियत देनी चाहिए :- क्वेचुआ के सन ग्लास जो की काले रंग के पोलारोइड लेंस के साथ आते हैं महिलाओं के लिए ट्रैकिंग के दौरान इस्तेमाल किये जाने से आँखों को बहुत आराम पहुंचाते हैं|

इनसे दृश्य काफी साफ़ नज़र आते हैं :- ये हानिकारक UV किरणों से भी आपकी आँखों की सुरक्षा करते हैं| 1,499 रूपए में डेकाथलॉन.इन पर ये सन ग्लास उपलब्ध हैं |

बैकपैक ।

Source www.amazon.in

जब आप ट्रैकिंग पर जा रहीं हों तो आपको ऐसा बैक पैक भी रखना पड़ेगा जिसमे आप अपनी ज़रूरत का सामान रख सकें :- इसके लिए हमने आपके लिए फ़ास्ट ट्रैक का ये बैकपैक चुना है जिसकी भीतरी जगह 45 लीटर की होती है और ये हरे और ग्रे रंग में आता है| पॉलिएस्टर के बने इस रकसैक में अन्दर अलग अलग खाने बने होते हैं और ये 1 साल की वारंटी के साथ आता है| आप इस रकसैक को अमेज़न.इन से 1,566 रूपए में खरीद सकती हैं|

पानी की बोतल ।

Source www.decathlon.in

पानी के बिना तो जीवन ही मुमकिन नहीं फिर चाहे जितने अच्छे ट्रैकिंग शूज़ पहन लिए जाएँ :- इसलिए पानी की बोतल तो आपके पास होनी ही चाहिए| इसके लिए एल्युमीनियम की बनी ये बोतल काफी होगी जिसे आप अपने रकसैक में भी लगा के रख सकती हैं| इसमें 0.75 लीटर पानी रखा जा सकता है और ये काफी मज़बूत भी होती है| डेकाथलॉन.इन पर ये बोतल 399 रूपए में उपलब्ध है|

स्लीपिंग बैग ।

Source www.flipkart.com

एक टेंट के लिए पूरा सामान ढोने की ज़रूरत नहीं जब की आप सिर्फ एक स्लीपिंग बैग साथ लेकर कम चला सकती हैं :- स्लीपिंग बैग के इस्तेमाल से आप खुद को सर्द मौसम से और कीड़े मकोड़ों से बचा सकती हैं| इस हल्के स्लीपिंग बैग में पॉलिएस्टर फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है| इसके भीतर कॉटन की अस्तर होती है और ये नीले रंग में आता है| फ्लिपकार्ट.कॉम पर ये बैग 999 रूपए में उपलब्ध है|

Related articles

From our editorial team

निष्कर्ष

लंबी पैदल यात्रा के लिए कपडे और जूते आपकी यात्रा को आरामदायक बना देगा। तो अगर आप बाहर के मासूम का आनंद लेना चाहते है तो अपनी तैयारी मासूम को ध्यान में रख के करे और उसी हिसाब से अपने लिए सामान पैक करे ।